Wednesday, April 17, 2024
HomeTrending Nowशहीद प्रवीण के घर पहुंचे सीएम, परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव...

शहीद प्रवीण के घर पहुंचे सीएम, परिजनों को दी सांत्वना, हर संभव मदद का दिया भरोसा

(राजेन्द्र चौहान)

टिहरी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल तहसील घनसाली के जाख नैलचामी पहुंचे। उन्होंने अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास ग्राम पुंडोली (हडियाणा) टिहरी गढ़वाल पहुँचकर शहीद के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पिताजी प्रताप सिंह गुसाईं एवं माताजी दीपा देवी को धैर्य बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कहा कि वीर सैनिक प्रवीण सिंह देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल से शहीद प्रवीण सिंह के सर्विस देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने उ.प्र.विद्यालय पुंडोली का उच्चीकरण करने, खेल मैदान एवं अस्पताल का सौदर्यकरण शहीद के नाम से करने की अपेक्षा की गई।
अवगत है कि 02 जून, 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पतिलुहलान और छोटीपुरा के बीच सेंधाऊ बाजार में आतंकियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 15वीं गढ़वाल राइफल के वीर सैनिक प्रवीण सिंह शहीद हुए थे।
इस मौके पर मा. वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट प्रतापनगर प्रेम लाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल ले.क. जीएस चन्द (अ.प्रा.), ग्राम प्रधान किशन वेदपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments