साइबर ठगी का मामला : गूगल पे नम्बर क्या दिया, मां बेटी दोनों को एक साथ लग गया 55 हजार से अधिक का चूना
आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में जंगली हाथी के आने से लोगों में असुरक्षा का माहौल
हरिद्वार 23 जुलाई (कुलभूषण) दिन ढलते ही क्षेत्र में जंगली हाथी के आने के चलते बिल्वकेष्वर कालोनी निवासीयो में भय का महौल बना हुआ है विगत तीन चार दिनो से एक टस्कर हाथी जिसके काफी बडे दात है लगातार दिन ढलते ही कालोनी परिसर में घुम रहा है जिसके चलते कालोनी निवासीयो में भय का वातावरण है जिसे लेकर कालोनीवासियो ने वन विभाग के अधिकारियो से क्षेत्र में गष्त बढाकर हाथी को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है। जिससे की क्षेत्र में किसी प्रकार की होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके
विदित हो की दो दिन पूर्व इस जंगली हाथी ने कालोनी के एक मकान की बाऊड्री वाल व जाल को तोडकर परिसर में घुस जमकर पेड के पत्तो को तोडा तथा फिर वहा से निकल गया उसके बाद दो दिन से लगातार कालोनी में हाथी का आना जारी है।
विदित हो की वन विभाग कार्यालय के पास स्थित कालोनी में पूर्व में भी कई बार हाथीयो व अन्य जंगली जानवारो की आवाजाही लगी रहती है राजाजी पार्क सीमा क्षेत्र से सटी होने के चलते क्षेत्र में प्राय जानवारो की आवाजाही को देखते हुए कालोनीवासियो ने वन विभाग व राजाजी पार्क के अधिकारियो से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग की है विदित हो की पूर्व में भी कालोनी में जंगली हाथी द्वारा लोगो ककी गाडियो को नुकसान पहुचाया जा चुका है हाथी की आवाजाही को देखते हुए कालोनीवासियो विषेशकर छोटे बच्चो व बुर्जुगो से स्थानिय निवासियो ने दिन ढलने के बाद अकेले घर से नही निकलने का अनुरोध किया है
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ टीम की सराहना के साथ की 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा
देहरादून, एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा फर्जी कॉल सेंटर मामले में की गई बड़ी कार्यवाही पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ उत्तराखण्ड की पीठ थपथपाई।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ टीम की सराहना करते हुए 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा फर्जी कॉल सेंटर पर की गई करवाई में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी /कर्मचारियों को मेडल देने पर भी विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने विशेष रूप से ऐसे युवाओं से अपील की जो पहले कॉल सेंटर में जॉब करते हैं,लेकिन बाद में उन्हे अगर कॉल सेंटर में कुछ भी गड़बड़ी/फर्जीवाड़ा होने की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल सीधे पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9411112780 पर सूचना दें। ताकि भविष्य में ऐसे गलत धंधों पर नकेल कसी जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले युवाओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ब्रैकिंग : रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सर्वे कानूनगो बंदोबस्त अशरफ अली
जिलाधिकारी ने किया केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनी का निरीक्षण, पठन-पाठन व ब्यवस्थाओं का लिया जायजा
रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि का निरीक्षण कर पठन-पाठन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सभी कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों से संवाद किया। खास बात यह रही कि इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर गणित की कक्षा ली एवं उनका फीडबैक भी लिया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि पहुंचकर छात्रों के बीच समय बिताया। विद्यालय पहुंचने पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी को तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने गणित की कक्षाओं में छात्रों के साथ बैठकर गणित के सवाल भी हल किए। जिलाधिकारी ने बच्चों से गणित एवं विज्ञान के प्रश्न भी पूछे उन्होंने छात्र-छात्राओं को अभी से अपना लक्ष्य तय करने एवं शिक्षकों की मदद से लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति तैयार करने की सलाह दी। कहा कि भविष्य में बड़ी सफलता हासिल करने के लिए अभी से रोडमैप तैयार करना होगा। उन्होंने शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को समय-समय पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग करने एवं करियर गाइडेंस देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को छात्र-छात्राओं की शिक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी है, कहा कि पढ़ाई में आ रही किसी भी बाधा को बिना देरी के दूर करने के लिए अनिवार्य कदम उठाए जाने चाहिए। कहा कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें पुस्तकालय में रखी जाएं। उन्होंने विद्यालय में निर्माणाधीन भवन समेत अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कोई व्यवधान न हो इसके लिए किसी भी सामग्री एवं उपकरण की आवश्यकता पड़ने पर प्रस्ताव तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराया जाए ताकि इस दिशा में तत्परता से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा सकें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय नैथानी खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सनसनीखेज- जनाबालिग ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनो की मौत
रुद्रप्रयाग- यहाँ जिला अस्पताल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है । पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती एक 17 वर्षीय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया नाबालिग अपनी मॉ के साथ अस्पताल आई थी। व पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती थी।
रुद्रप्रयाग के एक निकटवर्ती गॉव की एक नाबालिग के पेट दर्द की शिकायत पर उसकी मॉ द्वारा अस्पताल मे भर्ती किया गया लेकिन नाबालिक की मां ने प्रेग्नेंसी की बात डॉक्टरों से भी छुपा कर रखी। बताया जा रहा है कि रात को ज्यादा दर्द होने पर नाबालिग की मॉ उसे शौचालय में ले गई जहां काफी देर तक नाबालिग को रखा गया नाबालिग ने वहीं पर नवजात को जन्म दिया। सुबह जब सफाई कर्मियों ने शौचालय में मृत नवजात को सकते मे आ गये। घटना से अस्पताल प्रशासन भी सकते में है।
नाम बदलकर पूर्व NSUI छात्र नेता फ़साता था लड़कियां, पहुचाँ सलाखों के पीछे
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, विश्वशनीय सूत्रों से राजस्थान के भीलवाड़ा से ब्लैकमेल एक बड़ी खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक राजस्थान के भीलवाड़ा में एक लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा गया शाहिद खान गोरी कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई का सदस्य रहा है।
उसने कॉलेज में चुनाव भी जीता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि उसने अपनी पहचान छिपाकर कई अन्य लड़कियों को भी शिकार बनाया है।
मनीष सेन बनकर लिया था किराए पर कमरा
शाहिद खान गोरी को बीते 18 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस ने फर्जी कागजात और आधार कार्ड बरामद किया है। शाहिद पाली जिले के बादशाह झंडा का रहने वाला है। भीलवाड़ा के पंचवटी इलाके में उसने अपना नाम मनीष सेन बताकर किराए पर कमरा लिया था।
यही नहीं, पहचान छिपाने के लिए उसने खुद ही आधार कार्ड भी एडिट कर लिया था। शाहिद भीलवाड़ा की एक मोबाइल कंपनी में काम कर रहा था। माना जा रहा है कि बीते 10 साल से वह पाली और भीलवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से रहा है। साल 2014-15 में उसने बांगड़ कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में संयुक्त महासचिव के पद पर जीत दर्ज की थी।
एनएसयूआई का सक्रिय कार्यकर्ता था शाहिद खान गोरी
शाहिद खान गोरी पाली में एनएसयूआई का सक्रिय कार्यकर्ता था। पुलिस को शाहिद खान गोरी के मोबाइल की जांच में पीड़िता के कई फोटो मिले हैं। पुलिस यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि कहीं उसने सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से कुछ और लड़कियों को भी तो शिकार नहीं बनाया है।
यह है पूरा मामला :
जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा ने मनीष सेन बने शाहिद खान गोरी के खिलाफ ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित छात्रा का कहना था कि शाहिद के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें है। इसी वजह से शाहिद उसे धमकाकर अपने कमरे में ले गया था और फिर बलात्कार का प्रयास किया। हालांकि, लड़की के शोर मचाने की वजह से वह सफल नहीं हो सका। बाद में पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी। पुलिस के आगे शाहिद ने मनीष सेन के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाने की बात कबूली थी।
जिला मुख्यालय के पास मिला महिला का अधजला शव
(त्रिभुवन जोशी)
पिथौरागढ़, जिला मुख्यालय के पास सेंसर नामक गांव मैं एक महिला का अध जला शव मिला इतने में कुछ लोगों ने जब आधा जले शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी गई ऐसे में पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं उक्त महिला की शिनाख्त आनंदी देवी उम्र 22 वर्ष पत्नी किशन कुमार निवासी छेड़ा हाल निवासी बिण पिथौरागढ़ के रूप में हुई मृतका की मां श्रीमती सुनीता देवी पत्नी श्री नरेंद्र कुमार निवासी मल्ला रियांशी पोस्ट वड्डा पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई उनकी पुत्री मृतिका आनंदी देवी का विवाह 5 वर्ष पूर्व किशन कुमार के साथ हुआ था उनकी पुत्री विगत 3 माह से उनके साथ मायके में रह रही थी दिनांक 20 साथ 2022 को किशन कुमार उनके घर प्रियांशी गांव में आया था तथा मृतक आनंदी देवी वह उसकी पुत्री आरती को जबरदस्ती अपने साथ ले गया लगभग 2:30 बजे किशन कुमार ने वादिनी सुनीता देवी के पुत्र को फोन करके बोला कि वह शाम तक आनंदी देवी को घर भेज देगा परंतु वह कह नहीं आई वादिनी द्वारा बताया गया कि मृतका आनंदी देवी का पति किशन कुमार पूर्व में भी कई बार धमकियां दे चुका है इस आधार पर पुलिस में उसके पति से पूछताछ कर इसके पति को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है
केंद्रीय कर्मचारियों के DA में होगी 4% बढ़ोतरी, जानिए अब कितना मिलेगा वेतन
पटनाः 7th Pay Commission: सरकार केंद्र कर्मचारियों के डीए में 4% बढ़ोतरी का जल्द एलान कर सकती है. हालांकि जून महीने के उपभोक्ता मुद्रास्फीति के आंकड़े अभी आने बाकी हैं.
इसके आंकड़े 31 जुलाई को जारी किए जाएंगे. इसके बाद तय होगा कि महंगाई भत्ते में कुल कितनी बढ़ोतरी होगी.
डीए में 4% बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़ा है. अगर यह आंकड़ा लगातार बढ़ता है तो महंगाई भत्ता भी उसी हिसाब से बढ़ाया जाता है. पहली छमाही में पांच महीने के आंकड़े जारी किए गए हैं. जून के आंकड़े अभी आने बाकी हैं. डीए में 4% बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा.
महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का रास्ता साफ
बता दें कि जून में यह आंकड़ा 130 तक पहुंच जाएगा. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो जाएगा. मई में अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सूचकांक का आंकड़ा 129 अंक रहा. इससे तय है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की दर से इजाफा होगा.
कर्मचारियों का इतना बढ़ेगा डीए
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है तो उनका डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से डीए दिया जाता है.
कुल 6840 रुपये की होगी बढ़ोतरी
7वें वेतन आयोग के तहत न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये पर नजर डालें तो सालाना महंगाई भत्ते में 38 फीसदी की दर से कुल 6840 रुपये की बढ़ोतरी होगी. बता दें कि मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले हर साल महंगाई भत्ते में 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी. कुल मिलाकर 18000 रुपये के मूल वेतन वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 8640 रुपये अधिक महंगाई भत्ता मिलेगा.
ब्रैकिंग : मुख्यमंत्री धामी ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एसटीएफ को सौंपी
देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच अब उत्तराखंड एसटीएफ को सौंप दी गई है। भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर इस मामले की जांच करने की मांग की थी, जिसके बाद डीजीपी उत्तराखंड ने एसटीएफ को ये आदेश जारी किये हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने गड़बड़ी होने का मामला उठाया था। जिसको लेकर देहरादून के रायपुर थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। यही नहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। आज एक बार फिर उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मिलकर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने भी बेरोजगार संघ को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस को देखते हुए मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार से इस मामले में वार्ता कर इसकी एसटीएफ से जांच करवाने के निर्देश दिये। इस निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी पूरे मामले की जांच अब उत्तराखंड एसटीएफ को सौंप दी है। अब उम्मीद की जा रही है जिस तरह से उत्तराखंड एसटीएफ ने समाज कल्याण में छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है ऐसे ही इस मामले में भी कार्रवाई करेगी।
‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों के साथ की बैठक
देहरादून, प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने आज शुक्रवार को सचिवालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।
मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 13, 14 एवं 15 अगस्त, 2022 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रदेश के लोगों को स्व: प्रेरणा से अपने घरों में तिरंगा फहराए जाने हेतु जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं। इसका वीडियो, सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि एक साथ सभी घरों में झंडा फहराए जाने के कारण झंडों की उचित मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों एवं वेंडर्स के द्वारा इसके लिए झंडों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। सभी जिलाधिकारी इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग करें।
मुख्य सचिव ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों को फ्लैग कोड के अनुसार राष्ट्रीय झंडे के सम्मान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में तिरंगे के वितरण एवं उसके बाद वापस कलेक्शन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं इसका प्रचार प्रसार भी किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को इससे अवगत कराया जाए कि किसी भी कीमत में झंडे का अपमान नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के बाद झंडे को अपने सबसे नजदीकी किसी भी सरकारी कार्यालय में जमा कराया जाए, जिसे सम्बन्धित विभागों द्वारा जमा कर उचित देखरेख में फ्लैग कोड के अनुसार डिस्पोज किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम सभी को आजादी के सम्मान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।
बैठक के दौरान सचिव संस्कृति से एच. सी. सेमवाल ने बताया कि हर घर तिरंगा हेतु फ्लैग कोड में थोड़ा परिवर्तन किया गया है, जिसमें खादी के साथ ही टेरीकॉट के कपड़े के उपयोग और साइज में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि बाजार में 9 रुपए से लेकर 31 रुपए तक के तिरंगे उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्द्धन, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव वी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, विनोद कुमार सुमन, एच. सी. सेमवाल और अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी पैर में हुई दिक्कत के चलते मैक्स अस्पताल में भर्ती
देहरादून, आज दोपहर में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी के बाएं पैर में हुई दिक्कत के चलते परम अस्पताल से किया मैक्स अस्पताल रेफर किया गया, परिजनों से जानकारी मिली है कि पैर में क्लॉट आने के कारण चलने में हुई दिक्कत डाक्टर आपरेशन कर सकते हैं, उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला अध्यक्ष ने ईश्वर से उनकी शीघ्र कुशलता की कामना की है।
बायोडीजल के उपयोग से उत्तराखंड़ में लघु उद्योगों को बढ़ाया जा सकता है : डॉ. अंजन रे
देहरादून, बायोडीजल का अधिकाधिक प्रयोग कर उत्तराखंड में लघु उद्योगों को बढ़ाया जा सकता है इसके लिए यहां अपार संभावनाएं हैं।
भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे ने भारत सरकार तथा (उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी) यूकोस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में बायोडीजल की संभावनाओं को उजागर करते हुए कहा कि विकास को सतत प्रगति से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है।
गौरतलब है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष को विज्ञान उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत देशभर में विभिन्न लोकप्रिय व्याख्यानो का आयोजन किया जा रहा है।
वेबीनार में डॉक्टर देवप्रिया दत्ता सलाहकार सीड डिवीजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने जहां एक ओर आत्मनिर्भर भारत में उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डाला वहीं दूसरी ओर यूकोस्ट संयुक्त निदेशक डॉ डीपी उनियाल ने उत्तराखंड में उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किए जाने पर परिषद के प्रयासों से सभी को अवगत कराया।
उत्तराखंड के अग्रणी उद्यमी सीआईआई अध्यक्ष इं. राकेश ओबरॉय ने कहां की स्टार्टअप एवं कौशल विकास से हम आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
उत्तराखंड उद्योग संघ के अध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि संस्थानों को अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में और अधिक आगे आना होगा ताकि उद्योगों के लिए नई नई तकनीक विकसित की जा सके।
वेबीनार का संचालन डॉ अपर्णा शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी यूकास्ट द्वारा किया गया, वेबीनार में डॉ रश्मि शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, साइंस सिटी सलाहकार डॉ जी एस रौतेला, डॉ रोमिला चंद्रा, डॉ आशुतोष मिश्रा, वैज्ञानिक हिमांशु गोयल, जनसंपर्क अधिकारी अमित पोखरियाल, जितेंद्र कुमार, सिद्धांत उनियाल सहित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, उत्तराखंड काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी(यूकोस्ट) एवं विज्ञान विभाग से जुड़े दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
ऋषिकेश, देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया।इस दौरान मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी गयी।
गुरुवार को श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने सबसे कम उम्र में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड बनाया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होने से न केवल आदिवासी, बल्कि देश में सभी को गर्व की अनुभूति हुई है। इस मौके पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा, भूपेंद्र रावत, दीपक जुगरान, पवन पांडेय, सतपाल सैनी, कमला नेगी, लक्ष्मी गुरुंग, शोभा चौहान, बलविंदर, राजवीर सिंह रावत, पद्मा नैथानी, राजेन्द्र थपलियाल, कुसुम जोशी, मनेंद्र रयाल, बबीता कमल कुमार, लक्ष्मी, रविन्द्र रमोला, संजय व्यास, बृज मोहन कंडवाल, गोविंद मेहर सहित भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।