Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandआवासीय कॉलोनी क्षेत्र में जंगली हाथी के आने से लोगों में असुरक्षा...

आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में जंगली हाथी के आने से लोगों में असुरक्षा का माहौल

हरिद्वार 23 जुलाई (कुलभूषण)  दिन ढलते ही क्षेत्र में जंगली हाथी के आने के चलते बिल्वकेष्वर कालोनी निवासीयो में भय का महौल बना हुआ है विगत तीन चार दिनो से एक टस्कर हाथी जिसके काफी बडे दात है लगातार दिन ढलते ही कालोनी परिसर में घुम रहा है जिसके चलते कालोनी निवासीयो में भय का वातावरण है जिसे लेकर कालोनीवासियो ने वन विभाग के अधिकारियो से क्षेत्र में गष्त बढाकर हाथी को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है। जिससे की क्षेत्र में किसी प्रकार की होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके
विदित हो की दो दिन पूर्व इस जंगली हाथी ने कालोनी के एक मकान की बाऊड्री वाल व जाल को तोडकर परिसर में घुस जमकर पेड के पत्तो को तोडा तथा फिर वहा से निकल गया उसके बाद दो दिन से लगातार कालोनी में हाथी का आना जारी है।
विदित हो की वन विभाग कार्यालय के पास स्थित कालोनी में पूर्व में भी कई बार हाथीयो व अन्य जंगली जानवारो की आवाजाही लगी रहती है राजाजी पार्क सीमा क्षेत्र से सटी होने के चलते क्षेत्र में प्राय जानवारो की आवाजाही को देखते हुए कालोनीवासियो ने वन विभाग व राजाजी पार्क के अधिकारियो से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने की मांग की है विदित हो की पूर्व में भी कालोनी में जंगली हाथी द्वारा लोगो ककी गाडियो को नुकसान पहुचाया जा चुका है हाथी की आवाजाही को देखते हुए कालोनीवासियो विषेशकर छोटे बच्चो व बुर्जुगो से स्थानिय निवासियो ने दिन ढलने के बाद अकेले घर से नही निकलने का अनुरोध किया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments