Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 885

पूर्व ब्लॉक प्रमुख का पुत्र अपने तीन साथियों सहित एक करोड़ के लीसे व ढाई लाख नकदी के साथ पुलिस हिरासत में

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पौड़ी पुलिस ने पौड़ी बुआखाल मार्ग से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र मेर के पुत्र देवेंद्र मेर एवं अन्य तीन साथियों के साथ लीसा तस्करी में गिरफ्तार किया | जानकारी के मुताबिक तीन ट्रकों में भारी मात्रा से लीसा ले जाया जा रहा था, तलाशी में एक ट्रक में ( 702 ) दूसरे ट्रक से ( 641) तथा तीसरे ट्रक से ( 660 ) कनस्तर अवैध लीसा बरामद किया गया ,वही बताया जा रहा है कि ट्रकों के साथ दो कारों को भी सीज़ किया गया है ,वही बताया जा रहा है कि रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक मौके से हुए फरार पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि पकडे गए लीसे की कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ की बताई जा रही है , वहीं दूसरी ओर पौड़ी एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस टीम को ₹5000 हज़ार रूपये इनाम देने की घोषणा की है |

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला के द्वारा बताया गया है कि पकड़े गए आरोपियों से ढाई लाख की नकदी धनराशि बरामद की गई है ,आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी लीसा तस्करी के काम को रात के अंधेरे में अंजाम देते थे ,पुलिस पर नजर रखने के लिए निजी कारों का सहारा लिया जाता था अवैध रूप से लीसे का परिवहन करने के आरोप में देवेंद्र सिंह मेर एवं महेंद्र सिंह मेर निवासी ग्राम मोरनौला सुर्खाल अल्मोड़ा – हाल निवासी शीशमहल काठगोदाम नैनीताल – युसूफ अली निवासी भटपुरा थाना कैमरी जिला रामपुर यूपी – रविंद्र चौधरी ग्राम खटगोली, पोस्ट खिरखेत थाना रानीखेत अल्मोड़ा – एवं प्रमोद सिंह रावत ग्राम देवलतल्ला कुंवरपुर हल्द्वानी नैनीताल ,को हिरासत में लिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया है कि फरार दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है अवैध लीसा ले जाने के मामले में पुलिस ने तीनों ट्रकों एवं साथ चल रही दो निजी कार ब्रेजा व सियाज को भी सीज़ कर दिया गया है तलाशी में महेंद्र सिंह मेर से डेढ़ लाख एवं देवेंद्र मेरे से ₹ एक लाख भी बरामद किए गए हैं

 

सारथी फाउंडेशन समिति ने पर्यावरण जन जागरूकता एवं पॉलीथिन के खिलाफ चलाया अभियान

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, पर्यावरण जन जागरूकता मुहिम के तहत पॉलिथिन के प्रयोग को ना करने को लेकर रविवार को सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा एक जन जागरूकता अभियान एम बी इंटर कॉलेज के मैदान से प्रारंभ किया गया। जिसमें भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी श्री प्रकाश पोखरियाल जी की गरिमामय उपस्थित रही।
सारथी फाउंडेशन समिति के द्वारा अपने प्रमुख कार्यक्रमों में एक पर्यावरण को बचाने की मुहिम के अंतर्गत पालीथीन बैग को अपने जीवन से दूर करने के लिए और कपड़े या जूट बैग का प्रयोग करने और करवाने के लिए एक जन जागरण अभियान की आज से शुरुआत की गई जिसमें सारथी परिवार के सदस्यों के अलावा अनेकों लोगों ने हाथों में अनेकों स्लोगन की तख्तियों को लेकर( पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ,हरियाली को बढ़ाना है पॉलिथीन को हटाना है,कपड़े और जूट के बैग को अपनाना है पॉलिथीन को हटाना है,पॉलिथीन है धीमा जहर प्रतिदिन पृथ्वी को मार रहा यह,कदम कदम से पॉलिथीन हटाए जा धरती को स्वर्ग बनाए जा ) इस अभियान में बड़ चढ़ कर हिस्सेदारी करी और यह शपथ भी ली कि घर घर जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
आज के इस अभियान में बोलते हुए सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि पॉलिथीन के कारण ही आज शहर में नालियां चोक हो रही है और उनका पानी रोड़ों मैं बह रहा है जिससे कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
अपने संबोधन में नवीन पंत ने कहा कि आज जिस तरीके से लगातार पॉलिथिन का प्रयोग हमारे घरों में हो रहा है यह हमारे जीवन को कष्टकारी बना रहा है और हम अपने बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल रहे है।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र जोशी ने कहा कि आज पॉलिथीन के अनाप शनाप प्रयोग के कारण ग्रीन हाउस गैसों के बाद पॉलिथीन के धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है जिससे जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है और हम आज इसके लिए जाग्रत नही हुए तो जल्द ही जिस तरह इस साल अत्यधिक गर्मी से सभी बेहाल रहे उसी तरह आने वाले सालों में ग्लेशियर भी पिघल भी सकते है और हमें और मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
आज के अभियान में सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,मदन मोहन जोशी, गिरिश लोहनी,दिशांत टंडन,दीप्ति चुफाल,नीलू नेगी,प्रेमलता पाठक,रश्मि पांडे,राधा चौधरी,आनंद आर्य, बी डी शर्मा,जाकिर हुसैन,प्रदीप सबरवाल,राजेश पंत,अलका सक्सेना,पूजा पंत,विवेक,हंसी पंत,राकेश प्रसाद, मनी आदि उपस्थित रहे।

त्योहारों से भरा है महीना अगस्त : रहेंगी छुट्टियां, जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

0

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने (दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोडक़र) कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस , रक्षाबंधन , जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक संबंधित कोई काम है तो आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।
सभी राज्यों के लिए नियम अलग-अलग
बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

आम आदमी को बड़ी राहत : पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी

0

नई दिल्ली, तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। ऑयल कंपनियों की तरफ से आज एक बार फिर आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है। तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल कीमतें अपने पुराने स्तर पर बरकरार हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो वहां पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के लिए लोगों को 89.62 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं अन्य शहरों में क्या है ताजा रेट्स-
महानगरों में क्या है रेट
दिल्ली
पेट्रोल – 96.72 रुपये
डीजल – 89.62 रुपये
मुंबई
पेट्रोल – 106.31 रुपये
डीजल – 94.27 रुपये
चेन्नई
पेट्रोल – 102.63 रुपये
डीजल – 94.24 रुपये
कोलकाता
पेट्रोल – 106.03 रुपये
डीजल – 92.76 रुपये
अलग-अलग प्रदेश की राजधानी में क्या है रेट
लखनऊ
पेट्रोल- 96.57 रुपये
डीजल- 89.76 रुपये
पटना
पेट्रोल- 107.24 रुपये
डीजल- 94.02 रुपये
भोपाल
पेट्रोल- 108.65 रुपये
डीजल- 93.90 रुपये
रांची
पेट्रोल- 99.84 रुपये
डीजल- 94.65 रुपये
जयपुर
पेट्रोल- 108.48 रुपये
डीजल- 93.72 रुपये

खास खबर : रेल यात्री ध्यान दें ! आज रेलवे ने 221 ट्रेनों को किया रद्द, चेक करें ट्रेन नंबर और स्टेटस

0

नई दिल्ली, अगर आप यात्रा करने वाले हैं और आज आपकी ट्रेन है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने रविवार 24 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को कुल 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में देश भर के कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची देख सकते हैं।

क्या है वजह :
इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं। इनमें खासकर मेन्टेंस और खराब मौसम प्रमुख वजह है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है।
24 जुलाई रविवार को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
00913 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03035 , 03036 , 03058 , 03083 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03095 , 03096 , 03097 , 03098 , 03502 , 03549 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04183 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04883 , 05137 , 05169 , 05170 , 05334 , 05366 , 05445 , 05446 , 06429 , 06430 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09071 , 09072 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 09501 , 09502 , 10101 , 10102 , 11027 , 11421 , 11422 , 12824 , 12929 , 12930 , 13033 , 14235 , 14893 , 15232 , 17267 , 17268 , 18109 , 18202 , 18258 , 19035 , 19036 , 19426 , 20972 , 22167 , 22620 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47220, 66002, 66004, 66015, 66016, 66016, 93002.

कांवड़ शिविर में घुसे चोर से पुलिस ने मोबाइल बरामद कर कांवड़िये को लौटाया

0

(अर्जुन सिंह भंड़ारी)

देहरादून, आज राजधानी देहरादून के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित कांवड़ शिविर केंद्र में एक चोर द्वारा एक कांवड़िये का मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया था। जिसके बाद सुरक्षा इंतज़ामात संभाल रहे कांस्टेबल विपिन सेमवाल व सागर राय द्वारा तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाते हुए कांवड़िये का मोबाइल ढूंढ उसे वापिस लौटाया गया।

शिविर के कांवड़ियों द्वारा दोनों पुलिस कांस्टेबल का धन्यवाद करते हुए उत्तराखंड पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए।

 

कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज मिले कोरोना के 142 नए मरीज, दून में 94 संक्रमित मिले

0

देहरादून, कोरोना संक्रमण के प्रदेश में आज रविवार को 142 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि राहत की बात यह है कि कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। जबकि 38 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1140 हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 94 ,हरिद्वार से 06, नैनीताल जिले में 15, उधमसिंह नगर से 03, पौडी से 02, टिहरी से 07 , चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 02, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जिलाधिकारी की सख्ती : जिला प्रशासन और एमडीडीए ने की अवैध पप्लाटिंग ध्वस्त, चार को किया निलंबित

0

देहरादून, दून के राजपुर रोड में अवैध प्लाटिंग एवं भूमि कटान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने मौके पर जाकर स्थली निरीक्षण कर, तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारी/ कर्मचारियों को निलंबन कर दिया है। यह तब हुआ जब जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने संबंधित स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने तत्काल निर्माण कार्यों को ध्वस्तिकरण कराते हुए, प्रथम दृष्टया में लापरवाह अधिकारियों को निलंबन करने के निर्देश दिए। जिनमें जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, भू गर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार तथा प्राधिकरण के दो सुपरवाइजरों प्यारे लाल एवं महावीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इधर खनिज मोहिरर भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, कुंदन सलाल के द्वारा अनुज्ञाधारक के विरुद्ध थाना डालनवाला में एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है।
जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिए कि जनपद में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग एवं अवैध खनन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग एवं अवैध खनन पर गंभीरता से निगरानी रखेंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस के बनरवाल, जिला खनन अधिकारी विजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
क्या था मामला :
सहारनपुर के 69 मिशन कंपाउंड निवासी अनिल कुमार गुप्ता की ओर से कैनाल रोड पर पहाड़ काटकर 14,175 वर्ग मीटर भूमि पर समतलीकरण और पुश्ता निर्माण कराया जा रहा था। स्थलीय निरीक्षण और दस्तावेज देखने पर पता लगा कि पूर्व में ली गई समतलीकरण की अवधि समाप्त हो चुकी थी। एमडीडीए की ओर से अवैध भूमि विकास एवं प्लाटिंग का कार्य करने के दृष्टिगत संबंधितों के विरुद्ध उत्तराखंड नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत 19 जुलाई को कारण बताओ और कार्य रोकने के नोटिस भी भेेजे गए थे।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने डीएम सोनिका, सचिव प्राधिकरण एमएस बर्निया, निदेशक खनन पैट्रिक, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया कि अवैध कार्य को तुरंत प्रभाव से ध्वस्त कर दिया जाए। खान अधिकारी को निलंबित किया जाए। भूगर्भ वैज्ञानिक को भी गलत तथ्य पेश कर पहाड़ कटान की स्वीकृति देने पर निलंबित कर दिया जाए। प्राधिकरण के दो सुपरवाइजरों को भी जानकारी न देने के चलते निलंबित किया जाए। भविष्य में इस तरह की प्रकृति वाले स्थलों पर जहां पर्वतों का कटान किया जाना हो, किसी भी प्रकार के विकास कार्य की अनुमति न देने का भी निर्णय लिया गया

कांवड़ियों के साथ 12 किमी पैदल चले जिलाधिकारी, लिया व्यवस्थाओं का जायजाMay be an image of 3 people, people standing and outdoors

पौड़ी, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज यमकेश्वर तहसील के अन्तर्गत नीलकंठ मार्ग पर कांवड़ यात्रा का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने कांवड़ियों के साथ 12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तत्पश्चात नीलकंठ महादेव पहुंचकर जलाभिषेक कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी को अपने मध्य पाकर कांवड़िये व स्थानीय निवासी उत्साहित नजर आये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ तीर्थ यात्रा पर आए दिल्ली के राहुल व अन्य कांवड़ियों से बात कर सुविधाओ को लेकर फीडबैक लिया। जिस पर यात्रियों द्वारा संतोष व खुशी जाहिर की गई। जिलाधिकारी ने एक दुकान पर पसरे कूड़े को देखकर दुकानदार को फटकार लगाते हुए मौके पर ही कूड़े को उठाने को कहा। उन्होंने कहा यात्रा मार्ग को साफ रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, अगर इस तरह से कूड़ा फैलाया जायेगा तो यात्रियों की नजरों मेे नीलकंठ क्षेत्र व उत्तराखण्ड की खराब छवि प्रस्तुत होगी।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य शिविर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी यमकेश्वर को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर सफाई कर्मियों की सुबह व शाम दो शिफ्टों में ड्यूटी पर लगायें जिससे बेहतर सफाई हो सकेगी। जिलाधिकारी ने कावड़ियों हेतु रास्तों में समुचित मूलभूत व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कांवड़ मेला कन्ट्रोंल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कांवड़ियों के आने-जाने के लिए अलग-अलग लाइने बनाये जिससे मार्ग को सुगम बनाये जा सके।
जिलाधिकारी ने पैदल निरीक्षण के दौरान कांवडियों से वार्तालाप कर उनका हालचाल जाना तथा ढ़ाबों से ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता व दरों की जानकारी ली, इस दौरान कांवडियों ने अवगत कराया कि प्रशासन ने कंावड़ यात्रा को देखते हुए मार्गों पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था की है साथ ही ढाबा संचालक भी तय दर पर ही सामान दे रहे है। जिलाधिकारी ने नीलकंठ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर समिति के सदस्यों से वार्ता कर निर्देशित किया कि पेयजल, शौचालय व समस्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखें। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि नीलकंठ मार्ग पर कूड़े को एकत्र करने के लिए दुकानदारों को प्रेरित करें। उन्होंने नीलकंठ पैदल मार्ग की रैलिंग का प्रपोसल व ज्यादा चढ़ाई वाली जगहों पर सीढ़ी/स्टेप बनाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनजीत सिंह, सीओ दिनेश मनराल, अध्यक्ष मन्दिर समीति धन सिंह राणा, उप निरीक्षक राजस्व बृजभूषण सहित संबधिंत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का किया अनावरणMay be an image of 5 people, people standing, tree and outdoors

देहरादून, रविवार को प्रदेश के कृषि एवम सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गढ़ी कैंट में छावनी परिषद देहरादून एवम् वाल्मीकि मंदिर टपकेश्वर समिति गढ़ी कैंट द्वारा निर्मित भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया।
इस अवसर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर एक महान विचारक थे, उन्होंने समाज में सबको समान अधिकार दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव को दूर करने और समानता का सिद्धांत लागू करने के लिए भारतीय संविधान का मार्ग चुना। डॉ. अंबेडकर ने समाज से अश्पृश्यता एवं कुप्रथाओं को मिटाने, समरसता स्थापित करने और पिछड़े तबके को मुख्यधारा में लाने में अहम भूमिका निभाई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि डॉ.भीम राव अंबेडकर ने अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया, डॉ. अंबेडकर का महिला सशक्तिकरण पर अतुलनीय योगदान रहा है, उनकी सभी उपलब्धियाँ, समाज उत्थान के सभी कार्यों के पीछे उनकी सकारात्मकता है।
इस अवसर पर कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव कुमार, नामित सभासद बिनोद पंवार, पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, मेघा भट्ट, वाल्मीकि समाज से रामकुमार आदि उपस्थित रहे।

 

नयार घाटी ठेकेदार संगठन की बैठक, रॉयल्टी नियमों को लेकर उठा आक्रोशMay be an image of 11 people, people sitting and people standing

कोटद्वार (सतपुली), नयार घाटी ठेकेदार संगठन ने एक बैठक में वर्तमान में सरकार द्वारा जारी रॉयल्टी नियमों जिसके अंतर्गत वर्तमान में बिलों से भुगतान में रॉयल्टी की 5 गुना राशि अर्थदंड के रूप में वसूल करने का आदेश पर आक्रोश व्यक्त किया गया,
बैठक में ठेकेदार संगठन ने कहा कि इस नीति से बड़ी संख्या में विकास कार्य प्रभावित होंगे, संगठन ने ठेकेदारों को आर्थिक संकट का सामना करने ठेकेदारों को अनुबंधित कार्यों के लिए खनन नियमावली 2000 का पालन करने हेतु उप खनिज खनन भंडारण परिवहन आदि के लिए अनिवार्य किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है और कहां गया है कि पूर्व में जो भी कार्य ठेकेदारों द्वारा किया गया है उस पर होने वाले भुगतान में वर्तमान में लागू रॉयल्टी दर की 5 गुना रॉयल्टी की कटौती अर्थदंड के रूप में काटी जा रही है जिसके चलते ठेकेदारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है l

बैठक में नयार घाटी ठेकेदार संगठन के द्वारा आंदोलनरत पर्वतीय ठेकेदार संघ का समर्थन किया गया तथा बैठक में निर्णय लिया गया कि इस आदेश के निरस्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले समय में आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा l

बैठक में विनोद नेगी, कैलाश चंद सकलानी, संतोष पुंडीर, दीपक सिंह, ज्ञान सिंह रौतेला, मनोज कुमार, विजय डोभाल, धनवान सिंह, गणेश सिंह, उपेंद्र सिंह नेगी सहित अनेक ठेकेदार उपस्थित थे l

खास खबर : पर्चा लीक कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ ने 6 किए गिरफ्तार, लाखों रुपये भी बरामद

देहरादून, उत्तराखंड एसटीएफ ने राज्य में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षाओं का पर्चा(पेपर) लीक कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने आयोग के पूर्व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास करीब 37 लाख की नगदी बरामद हुई है। इसके अलावा पर्चा लीक कराने वाले कोचिंग सेंटर के संचालक भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार यूकेएसएससी ने पिछले साल स्नातक स्तर की परीक्षा आयोजित की थी । परीक्षा में राज्य के करीब 1.60 लाख युवाओं द्वारा बढ चढ कर भाग लिया गया था
परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र संगठनों द्वारा उक्त परीक्षा के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष परीक्षा में गड़बड़ी की आसंका को लेकर मुलाकात की और ज्ञापन प्रेषित किया गया था।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित निर्णय लेते हुए उक्त परीक्षा की अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए जिसपर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 289/2022 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशानुसार थाना रायपुर से उक्त विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड पुलिस को त्वरित कार्यवाही हेतू स्थानान्तरित की हुई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ के मार्गदर्शन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर परीक्षा अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में गोपनीय जानकारी कर गिरफ्तारी हेतु बताया गया जिस पर टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वर्ष 2021 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित की गई परीक्षा में अनियमित्ताओं के सम्बन्ध में जांच कर साक्ष्य संकलन करते हुए अभी तक कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

गहनतापूर्वक पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मनोज जोशी पुत्र बालकिशन जोशी निवासी ग्राम मयोली, थाना दनिया, जिला अल्मोडा वर्ष 2014-2015 से वर्ष 2018 तक रायपुर स्थित अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी(पीआरडी) के रूप में तैनात था । वर्ष 2018 में विभागीय शिकायत पर उक्त कर्मचारी को आयोग से हटा दिया गया । इससे पूर्व यह कर्मचारी 12 वर्ष तक लखनऊ सूर्या प्रिंटिंग प्रेस में कार्य कर चुका था।

जयजीत दास पुत्र विमल दास निवासी पण्डितवाडी, थाना कैण्ट, देहरादून आउटसोर्स कम्पनी आर0एम0एस0 टेक्नोसोल्यूसन इण्डिया प्रा0लि0 के माध्यम से कम्पयूटर प्रोग्रामर के रूप में वर्ष 2015 से कार्यरत् था तथा उक्त कम्पनी द्वारा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के गोपनीय कार्य किये जाते थे जिस कारण जयजीत दास की जान पहचान मनोज जोशी उपरोक्त से हुई थी उक्त एसएससी आयोग कार्यालय में मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी ग्राम पाटी, जिला चम्पावत का भी परीक्षाओं के कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी हेतु आना जाना लगा रहता था जिस कारण उक्त की पहचान मनोज जोशी पुत्र बालकृष्ण जोशी उपरोक्त से हो गई थी। मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी के द्वारा भी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी की जा रही थी जिस कारण उसका अभियुक्त कुलवीर सिंह चैहान पुत्र सुखवीर सिंह निवासी चांदपुर बिजनौर उ0प्र0 द्वारा करनपुर डालनवाला में संचालित डेल्टा डिफेन्स कोचिंग इन्स्टीटयूट/एकेडमी सेन्टर में कोंचिग ली जा रही थी और बाद में वहा पढ़ाने का कार्य भी किया गया था।डेल्टा डिफेन्स कोचिंग इन्स्टीटयूट/एकेडमी सेन्टर में कुलबीर डायरेक्टर के पद पर था। डायरेक्टर कुलवीर के माध्यम से शूरवीर सिंह चैहान पुत्र अतर सिंह चैहान नि0 कालसी, देहरादून की पहचान मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी से हुई। सितारगंज में गौरव नेगी पुत्र गोपाल सिंह निवासी नजीमाबाद किच्छा, ऊधमसिंह नगर की मुलाकात मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी से हुई थी जो कि किच्छा में ही प्राईवेट स्कूल में शिक्षक था तथा ग्रुप सी में स्नातक स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था शूरवीर व कुलवीर द्वारा अपने जान पहचान के परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी को बताया था जिसपर मनोज जोशी उपरोक्त द्वारा मनोज जोशी पुत्र बालकिशन जोशी के साथ मिलकर कम्पयूटर प्रोग्रामर जयजीत दास उपरोक्त से पेपर लीक कराने के सम्बन्ध में बताकर जयजीत दास को मनोज के माध्यम से 60 लाख रूपये दिये थे। जयजीत दास द्वारा यूकेएसएससी में जाकर पेपरों की सेटिंग और अन्य तकनीकी कार्यों के कारण परीक्षा के प्रश्न एक्सट्रैक्ट कर लेता था फिर उन प्रश्नों को मनोज जोशी पुत्र बालकिशन उपरोक्त के माध्यम से मनोज जोशी पुत्र रमेश जोशी, कोचिंग डायरेक्टर कुलवीर सिंह चैहान, शूरवीर सिंह चैहान, गौरव आदि के माध्यम से परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को परीक्षा की तिथि से 01 दिन पहले रामनगर स्थित एक रिसोर्ट में मनोज के नाम से 03 कमरे बुक कराकर उक्त रिसोर्ट में उक्त लीक प्रश्नों को याद कराकर छात्रों को अगली सुबह एग्जाम सेंटर तक छोड़ दिया जाता था। अभियुक्त जयदीप की निशानदेही पर उनके कब्जे से लगभग 37.10 लाख रूपये कैश बरामद हुआ जो उनके द्वारा विभिन्न छात्रों से लिया गया था।

 

प्रधानमंत्री के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए राज्य  सरकार प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये “विकल्प रहित संकल्प” का मंत्र लेकर निरन्तर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के विकास में  प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 21 वी सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक होने के सपने को साकार करने हेतु उत्तराखण्ड @2025 एवं @2030 का दृष्टिपत्र तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विजन प्लान के अन्तर्गत राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि दर के माध्यम से आगामी 05 वर्षो में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मेलन में राज्य में किये गये विकास कार्यों व आगे के विजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी

उत्तराखण्ड राज्य के विजन प्लान को साकार करने हेतु इस वित्तीय वर्ष में पूंजीगत व्यय को विगत वर्ष के बजट के सापेक्ष 13 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वृद्धि के परिणाम स्वरूप राज्य ने भारत सरकार द्वारा अपेक्षित पूंजीगत व्यय को राज्य की राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 4 प्रतिशत करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। इसी श्रृंखला में राज्य की आर्थिक गति को शक्ति देने हेतु आगामी 05 वर्षों में बाह्य सहायता के माध्यम से लगभग रू0 25000 करोड़ की आधारभूत संरचनायें विकसित की जायेंगी।

विभागों के मध्य बेहतर सामंजस्य सुनिश्चित करने एवं पूंजीगत परियोजनाओं के सटीक नियोजन हेतु “पी०एम० गति शक्ति योजना” की तर्ज पर राज्य गति शक्ति मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। राज्य द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना को अगले 6 माह में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

थ्रस्ट सेक्टर्स जैसे (पर्यटन, परिवहन, सेवा क्षेत्र, कृषि एवं उद्यान, फार्मा) आदि के माध्यम से विजन प्लान के महत्वाकांक्षी आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त किया जायेगा । प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग व टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण के लिये सिंगल विंडो पोर्टल के माध्यम से उद्योगों को विभिन्न विभागों की अनुमतियां तेज गति से दी जा रही है।
भारत सरकार द्वारा राज्य को इज ऑफ डूईंग बिजनेस रैंकिंग में एचीवर्स की श्रेणी में चयनित किया गया है।

राज्य में रोजगार उन्मुखी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री नैनो योजना के माध्यम से अब तक रू0 600 करोड़ से अधिक का निजी निवेश आकर्षित कर एक लाख से अधिक नवीन रोजगार के अवसर सृजित किये गये हैं ।उत्तराखण्ड राज्य प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत देश के अग्रणी राज्यों में निरन्तर सम्मिलित है। इसी क्रम में एक जिला- एक उत्पाद, महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना, स्टार्ट-अप पॉलिसी जैसी योजनाओं के सृजन एवं कुशल प्रबन्धन से उत्तराखण्ड राज्य देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित है।देश के कुल स्टार्टअप का 10% भाग यहां स्थित है।

राज्य में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए राज्य द्वारा भारत सरकार के सहयोग से पर्वतमाला रोप-वे श्रृंखला एवं टनल पार्किंग सुदृढ़ कर होम स्टे के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। चारधाम की तर्ज पर कुमाऊँ मण्डल में मानस खण्ड मन्दिर माला एवं 13- जनपद 13- गन्तव्य जैसी नवीन योजनाओं के माध्यम से उत्तराखण्ड को देश का शीर्ष पर्यटन केन्द्र बनाने के सशक्त प्रयास किये जा रहे हैं।
मानसखण्ड मंदिर माला के तहत कुमाऊं के प्रमुख मंदिरों को बेहतर सड़कों से कनेक्ट किया जाएगा। गढ़वाल और कुमाऊं के बीच रोड कनेक्टिविटी भी सुधारी जाएगी। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से तत्काल उनके जनपदों के प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों की रिपोर्ट मांगी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड ने अपने सीमित संसाधनों के बावजूद विगत वर्ष में निर्यात पर फोकस कर लगभग रू0 17000 करोड़ का निर्यात किया है जिसमें फार्मा सेक्टर का विशेष योगदान है। राज्य द्वारा रूस- यूक्रेन युद्ध के दौरान यूरोप को उत्तराखण्ड के परम्परागत खाद्यान्न जैसे मडुवा, झिंगोरा का निर्यात किया गया। निर्यात को बढ़ावा देने हेतु एक जिला एक उत्पाद योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्पाद का चयन कर जिला स्तरीय एक्सपोर्ट प्लान तैयार कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से “अमृत सरोवर’ योजना के द्वारा जलप्रबन्धन एवं मत्स्य उत्पादन में राज्य निरन्तर प्रगति कर रहा है।अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 13 जनपदों में 1240 अमृत सरोवर बनाने का निश्चय किया गया है। जिनमें से 939 अमृत सरोवरों में कार्य प्रारम्भ हो गया 2022 तक 375 अमृत सरोवरों में कार्य पूर्ण हो जाएगा।

रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर और ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से 106 काॅमन फेसिलिटी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता बढ़ाकर लगभग तीस हजार से अधिक किसानों एवं शिल्पकारों (श्री केदारनाथ एवं श्री बदरीनाथ शिल्प केन्द्र) की आय में वृद्धि की जा रही है।

प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राज्य द्वारा पीएम किसान निधि, साॅयल हेल्थ कार्ड एवं आयुष्मान भारत योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में राज्य द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण, जलजीवन मिशन, पीएमजीएसवाई, और स्वामित्व योजना में समस्त लाभार्थियों एवं लक्ष्य को प्राप्त किया जायेगा ।
शेष सभी फ्लैगशिप योजनाओं को सितम्बर- 2024 तक प्राप्त करने हेतु मासिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रभावी निगरानी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वात्सल्य योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ऐसे बच्चों के संरक्षण का दायित्व लेती है, जिनके अभिभावकों का निधन कोरोना के कारण हुआ है।
उत्तराखण्ड राज्य आयुष्मान योजना में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। अब तक राज्य में 47 लाख कार्ड बनाये जा चुके हैं जो राष्ट्रीय औसत का 2.5 गुना है। शत प्रतिशत पात्र परिवारों के कम से कम एक सदस्य का कार्ड बनाया जा चुका है। उत्तराखण्ड में एक राष्ट्र- एक राशन कार्ड योजनान्तर्गत आतिथि 58000 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा के बाद उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां समान नागरिक आचार संहिता को लागू करने के उद्देश्य हेतु तीव्र गति से कार्य किया है। इस विषय पर राज्य सरकार द्वारा 27 मई 2022 को पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया जा चुका है। कमेटी अभी तक दो बैठकें कर चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन एवं प्रोजेक्टों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने तथा नियमित अनुश्रवण हेतु प्रत्येक विभाग का वार्षिक कार्य कलैण्डर तैयार किया गया है जिसकी समीक्षा उच्च स्तर पर प्रतिमाह की जा रही है।

राज्य द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत 4457 ऑगनबाड़ी केन्द्र जो प्राथमिक विद्यालय परिसर में ही स्थापित थे उनमें माह जुलाई 2022 में बाल वाटिका की स्थापना की जा चुकी है।

राज्य द्वारा प्रौद्योगिकी का उपयोग कर जीएसटी संग्रहण में वृद्धि के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी परिप्रेक्ष्य में टैक्स चोरी को रोकने हेतु एवं ई-वे बिल प्रणाली को प्रभावी बनाये जाने हेतु आटोमेटेड नम्बर प्लेट रिकागनेशन सिस्टम के माध्यम से वीडियो एनालिटिक्स एवं इमेज प्रोसेसिंग की कार्य योजना गतिमान है। राज्य के जी०एस०टी० की गहन मॉनिटरिंगं हेतु आर्टफिशियल इटॅलिजेंस का उपयोग किया जा रहा है।

राष्ट्रीय ड्रोन नीति के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य में ड्रोन रिसर्च सेंटर की स्थापना की जा चुकी है।
प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ड्रोन प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना का कार्य गतिमान है। राज्य द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल आपदा प्रबन्धन में “नभनेत्र” प्लेटफार्म के माध्यम से किया जा रहा है। प्राईवेट इन्वेस्टर द्वारा रूड़की में देश की सबसे बड़ी ड्रोन फैक्ट्री स्थापित की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य द्वारा ट्रांसपेरेंट फंड फ्लो सुनिश्चित करने हेतु डीबीटी का उपयोग 215 लाभार्थीपरक योजनाओं में किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड देश के प्रथम तीन राज्यों में है, जहाँ मनरेगा के सभी लाभार्थियों के बैंक एकाउंट आधार सीडेड हैं।
राज्य में सरकारी खरीद को पारदर्शी बनाने हेतु जेम पोर्टल को जरूरी कर दिया गया है।

उत्तराखण्ड राज्य की सीमायें संवेदनशील हैं। ऐसे में राज्य के सीमान्त जनपदों में एनसीसी का विस्तार योजनाबद्ध तरीके से कर राज्य की 35951 नियमित सीटों के अतिरिक्त 4007 सीटें उपलब्ध करायी गयी। उत्तरकाशी एवं चमोली जैसे सीमान्त जनपदों में पूर्व से स्थापित एनसीसी कम्पनी को अपग्रेड कर बटालियन की स्थापना की गयी। राज्यपाल महोदय द्वारा भी सीमान्त जनपदों के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र जैसे गुंजी, धारचूला आदि का भ्रमण कर अग्रिम चौकियों में तैनात सैन्य एवं अर्द्धसैनिक बलों के साथ सीधा सवाद किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कि इस बार करीब 28 लाख लोगों ने चारधाम यात्रा में प्रतिभाग लिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व निर्देशन में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का पुर्ननिर्माण व सौन्दर्यीकरण के लिए देवभूमि की सवा करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।

कांवड़ यात्रियों की एक दर्जन बाइकों में लगी आग, आग से मची अफरा तफरी

0

हरिद्वार, ओम पुल के पास रविवार को कावड़ यात्रियों की करीब एक दर्जन बाइकों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 10 से 12 बाइक जल कर क्षतिग्रस्त हो गई है, गनीमत रही कि कोई कावड़ यात्री आग की चपेट में नहीं आया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि तेज धूप और गर्मी के कारण एक बाइक में आग लगी होगी, जिसके बाद अगल-बगल की अन्य बाइकें भी धू-धू कर जलने लगीं, इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। हरिद्वार चंडी घाट पुल से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश आ रही कावड़ यात्री की एक बाइक में गंगा भोगपुर के पास अचानक आग लग गई। कांवड़ यात्री ने किसी तरह बाइक से कूद कर अपनी जान बचाई। बाइक में आग लगने के बाद कांवड़ यात्री फिलहाल नीलकंठ महादेव के दर्शनों के लिए रवाना हो गया है। बाइक में आग लगने की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए कुछ कांवड़ यात्री का दल हरिद्वार चंडी घाट से चीला शक्ति नहर होते हुए ऋषिकेश के लिए निकला। गंगा भोगपुर के पास अचानक कांवड़ यात्री की एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक से धुआं उठा तो कांवड़ यात्रीने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई।

देखते ही देखते बाइक में आग धू धू कर जलने लगी। लपटें उठी तो हर कोई भयभीत होता हुआ भी नजर आया। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद कांवड़ यात्री अपने साथियों के साथ नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए चला गया। फिलहाल जलती हुई बाइक गंगा भोगपुर में चीला शक्ति नहर के किनारे खड़ी है |

केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज दून में

0

देहरादून 24 जुलाई, केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार से देहरादून में आगाज होगा !
दो वर्गों मे अयोजित इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 टीम शिरकत कर रही है !
14 वर्षीय बालिका फुटबाल चेम्पियनशिप का आयोजन केंद्रीय विद्यालय आईएमए में किया जाएगा जिसमें बैंगलोर, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, जयपुर, मुम्बई, पटना, तीनसुखिया एवं गुरुग्राम की टीम शिरकत कर रही है , वहीं दूसरी ओर 17 वर्षीय बालिका में देश के विभिन्न संभागों में से आगरा,बेंगलुरु, भोपाल,चेन्नई, देहरादून, दिल्ली,एर्नाकुलम, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई,पटना, सिल्चर, तीनसुखिया एवं गुरुग्राम सहित 15 टीम भाग ले रही है , 17 वर्षीय मुकाबलों का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के द्वारा किया जाएगा !
25 से 29 तक चलने वाली इस पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये आज उपायुक्त मीनाक्षी जैन की अध्यक्षता में ड्रा निकाले गये और प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी टीम प्रबंधक को दी गई!
14 वर्षीय बालिका टीम के मुकाबले दो ग्रुप में खेले जायेगें वहीं 17 वर्षीय मुकाबलों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है , प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी !
प्रतियोगिता के सम्बंध में आज सम्पन्न हुई बैठक में उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त एवं खेल प्रभारी सुकृती रेवानी, सहायक आयुक्त माला तिवारी, केंद्रीय विद्यालय के पर्यवेक्षक बीनू अशोकन, प्राचार्य आईएमए मामचंद, प्राचार्य ओएनजीसी अंशुम शर्मा कलसी, क्षेत्रीय खेलकूद समिति सदस्य डी एम लखेड़ा, संजीव गुप्ता , पारितोष वैध , जय कंवर, उदय चौधरी एवं रेफरी प्रतिनिधि कैलाश जोशी उपस्थित थे !