Friday, April 19, 2024
HomeNationalत्योहारों से भरा है महीना अगस्त : रहेंगी छुट्टियां, जानें कितने दिन...

त्योहारों से भरा है महीना अगस्त : रहेंगी छुट्टियां, जानें कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने (दूसरे/चौथे शनिवार और रविवार को छोडक़र) कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस , रक्षाबंधन , जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक संबंधित कोई काम है तो आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।
सभी राज्यों के लिए नियम अलग-अलग
बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी त्योहार (सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।)
7 अगस्त: 2022-पहला रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
8 अगस्त: मुहर्रम
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद रहेंगे।)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (पूरे देश में छुट्टी)
13 अगस्त:-दूसरा शनिवार (साप्ताहिक छुट्टी)
14 अगस्त:-रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई और नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (पूरे देश में छुट्टी)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments