Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 856

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

0

ऋषिकेश, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया | सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन श्री राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे |

 

सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र के विकास का मुख्य उद्देश्य परियोजना स्थलों और इकाई कार्यालयों में ‘शून्य दुर्घटना’ है। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से निगम के सभी कार्यपालकों, पर्यवेक्षकों और कामगारों को सुरक्षा उपायों और सुरक्षा उपकरणों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इसके साथ ही सभी परियोजनाओं में निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों से संबंधित श्रमिकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा |

उपरोक्त सुरक्षा पार्क में, कर्मचारियों को सुरक्षा गियर और उपकरणों के साथ जागरूक और परिचित करने के लिए सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण प्रदर्शित करने के लिए एक डिस्प्ले हॉल स्थापित किया गया है।

प्रशिक्षण केंद्र में कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा काउन्सिल, नैनीताल, सेफ्टी सर्कल, चंडीगढ़, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स सेफ्टी सर्कल, कलकत्ता आदि विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं.), श्री. अतुल जैन, मुख्य महाप्रबंधक (डिजाइन), श्री वीरेंद्र सिंह, महाप्रबंधक (ओएमएस), श्री संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (सर्विसेज़), श्री एस. के. सक्सेना, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) सहित अन्य अधिकारी उपथित रहे |

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला : हाकम सिंह के बाद एक अब विधायक और उसके भाई का नाम भी आ रहा सामने

0

देहरादून, उत्तराखंड़ यूकेएसएस एससी पेपर लीक मामले में कई और लोगों के शामिल होने के सबूत धीरे धीरे एसटीएफ को मिल रहे हैं, वहीं पेपर लीक मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी है। अभी बीते दिन एसटीएफ की टीम ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को हिमाचल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है जो की बैंकॉक गया हुआ था, इसके साथ हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जनपद उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है. इससे फिर से शासन में हड़कंप मच गया।

विधायक के भाई के छह करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड भाजपा नेता औऱ मोरी के जखोल निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीते दिन गिरफ्तार किया।
हाकम सिंह आलीशान जिंदगी जीता है. वो जांच से पहले पांच बार थाईलैंड जा चुका है। खबर है कि उसके वहां होटल भी हैं और चार पांच बैंक खाते हैं.हाकम ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. हाकम सिंह ने देहरादून और यूपी धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस मामले में एसटीएफ अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के परिचित उत्तराखंड और यूपी के कुछ अन्य सफेदपोशों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. पुख्ता सुबूत मिलने के बाद उन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के लेन-देन का हिसाब उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज (मोरी) में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा रखता था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती घोटाले में किसी क़ो भी ना छोड़ने की घोषणा कर दी है और आने वाले दिनों में कई और सफेदपोश इसमें फसेंगे ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाए वैसा ही हो रहा है उनके अनुसार जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया बीजेपी ने एक मिनट नहीं लगाया उसे निकलने में वही कांग्रेस द्वारा सीबीआई से जाँच कराने की मांग क़ो भट्ट ने हास्यास्पद करार दिया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 रावत ने दिये उच्चाधिकारियों को निर्देश, तीनों परिसरों में इसी सत्र से प्रारम्भ की जाय कक्षाएं

0

देहरादून, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तीनों परिसरों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ की शीघ्र तैनाती के निर्देश उच्चाधिकारियों को दे दिये गये हैं। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में इसी सत्र से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने एवं विधिवत् कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों की शीघ्र तैनाती करने के निर्देश विश्वविद्यालय एवं उच्च श्ज्ञिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0एस0 भण्डारी ने बताया कि पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर परिसरों में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों की तैनाती के लिये सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई है। जिसके तहत शैक्षणिक पदों के लिये कमेटी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। इसी प्रकार शिक्षणेत्तर पदों के लिये कार्मिकों से विकल्प मांग कर सूची तैयार कर ली गई है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही कर दो सप्ताह के भीतर कार्मिकों की सूची जारी कर दी जायेगी। कुलपति ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में पूर्व की भांति सभी संकायों में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाय।

बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रो0 एन0एस0 भण्डारी, कुलपति कुमांऊ विवि प्रो0 एन0के0 जोशी, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 एस0के0 शर्मा, सलाहकार रूसा प्रो0 एम0एस0एम0 रावत, प्रो0 के0डी0 पुरोहित, अपर सचिव एम0एम0 सेमवाल, संयुक्त निदेशक एवं नोडल रूसा डॉ0 ए0एस0 उनियाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में खुलेंगे दो अन्य विषय

जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषय को मिलेगी स्वीकृति

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने शिक्षकों के तैनाती, भवन निर्माण, प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सहित तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में शीघ्र जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषयों में स्वीकृति प्रदान करने एवं शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों में निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाय तथा जिन महाविद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं वहां पर शिक्षकों शीघ्र तैनाती की जाय। महाविद्यालयों में सफाई व्यवस्था के लिये आउट सोर्स एजेंसी अथवा आउट सोर्स कार्मिकों की तैनाती के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।

बैठक में प्राचार्य थलीसैण महाविद्यालय प्रो0 रेनु रानी बंसल, प्राचार्य मजरा महादेव प्रो0 के0सी0 दुदपुडी, प्रभारी प्राचार्य खिर्सू महाविद्यालय प्रो0 डी0एस0 नेगी, डॉ0 कुलदीप सिंह रावत, डॉ0 आलोक कंडारी, डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 विकास राणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भाजपा घोटाले और दलाल संस्कृति का देवभूमि से करेगी सफाया : महेंद्र भट्ट

देहरादून, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में भ्र्ष्टाचार, घोटाला व दलाल संस्कृति का प्रदेश से सफ़ाये के लिए प्रतिबद्ध है।
भट्ट ने कहा कि प्रदेश के युवा व जुझारू ईमानदार मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्र्ष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की शिकायत का संज्ञान लेकर सीएम ने बिना देर किये कार्यवाही के निर्देश दिये और नतीजा सबके सामने है। जांच एजेंसी बिना दबाव के कार्य कर रही है और अब तक हुई कार्यवाही से यह साबित भी हो चुका है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और पारदर्शी शासन की बात कही थी और इसी के तहत लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास और सेवा कार्यो को आगे बढ़ा रहे है।
श्री भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार मे कितना भी पॉवरफूल व्यक्ति क्यो न हो उसे कानून के दायरे मे लाया जाएगा। राज्य के युवाओ के हक पर डाका डालने वालो को सलाखों के पीछे डालकर मुख्यमंत्री धामी घोटालेबाजों को साफ सन्देश दे दिया है। भाजपा सरकार इस मामले में लिप्त हर व्यक्ति को सजा दिलाएगी चाहे वो किसी भी पद पर हो। सीएम धामी व भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है। इसका उदाहरण भी भाजपा सरकार प्रस्तुत कर आरोपियों को जेल में डाल दिया।
उन्होंने कहा की स्वच्छ प्रशासन का नतीजा है कि अब भ्रष्टाचारी जेल के भीतर पहुँच रहे है और इसका श्रेय पूरी तरह से भाजपा की नीतियों और सीएम की दृढ़ इच्छा शक्ति को जाता है। सीएम पहले भी ऐसे कई मामलो मे कार्यवाही कर चुके है। अवैध खनन और शराब के खिलाफ कार्यवाही की विपक्ष भी तारीफ कर रहा है। वही जनता दरवार के अलावा सीएम पोर्टल पर जन शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सीएम आम जन के लिए उपलब्ध है और अब बिचौलियो के लिए कोई रास्ता नही है। उन्होंने कहा कि घपले घोटालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही मे श्रेय लेने के लिए कोई स्थान नही है, क्योकि सीएम बिना देर किये विवेक से जनता के हित मे फ़ैसले ले रहे है। उन्होंने कहा की कुछ लोग सीएम के इस अति सराहनीय प्रयास की प्रशंसा के बजाय श्रेय लेने की राजनीति मे भी लगे है और उन्हे बेहतर कार्यो मे भी राजनिति से बाज आना चाहिए, सीएम द्वारा बेहतर कार्य करने वालों की पीठ भी थपथपाई जा रही है। इस भर्ती घोटाले में बेहतर काम करने वाले STF अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया है। धामी सरकार भ्र्ष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही |

द पॉली किड्स ने सभी 25 शाखाओं में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया

0

देहरादून- द पॉली किड्स ने धूमधाम से मनाया अपना स्वतंत्रता दिवस समारोह और इन्वेस्टीचर सेरेमनी मनाया। स्वतंत्रता दिवस के थीम के अनुसार सभी स्कूलों एवं मुख्य शाखा डालनवाला शाखा को सजाया गया। सभी बच्चों व कर्मचारियों ने तिरंगे की पोशाक पहन स्कूल को तीनों रंगों से जगमगा रहे थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू एवं मुख्य अतिथि कर्नल प्रह्लाद सेठी और श्रीमती सरोज सेठी ने ध्वजारोहण कर सलामी दी । इसके बाद बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने नृत्य किया एवं छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में भाषण, भारत की बेटी, देश सलोना, आवर वाइब्रेंट इंडिया एवं डांस मेडले पर नृत्य प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ बच्चों और शिक्षकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रैली भी निकाली।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रर्म के साथ-साथ इन्वेस्टीचर सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। हेड गर्ल, हेड बॉय, कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैज और सैश दिए गए। इन्वेस्टीचर सेरेमनी के कार्यक्रम में चार होउसेस ने प्रतिभाग लिया जिसमें अग्नि हाउस, जल हाउस, पृथ्वी हाउस, वायु हाउस शामिल थे। स्कूल के कप्तान -हेड गर्ल-संस्कृति मिश्रा, हेड बॉय- चित्रांश सिंह, जल हाउस कैप्टन – वेदांश तिवारी, वाइस कैप्टन – आराध्या पोखरियाल, वायु हाउस कैप्टन – अर्चित पंवार, वाइस कैप्टन – तनिष्का असवाल, पृथ्वी हाउस कैप्टन – अभय सिंह चौहान, वाइस कैप्टन – कृतिका सती, अग्नि हाउस कैप्टन – शिवांशी रावत, वाइस कैप्टन – वासु वेदांत सिंह।

कर्यक्रम में राखी मेकिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार भी बांटे गए और विजेता रहे- पृथ्वी हाउस – प्रथम – अनिका रावत, द्वितीय – सोमाग्या बडोनी, तृतीय – अथर्व डोभाल। वायु सदन – प्रथम – विभूति भट्ट, द्वितीय – यशवर्धन, तृतीय – अक्षित प्रताप सिंह। जल सदन – प्रथम – हर्षिता जोशी, द्वितीय – वेदांश तिवारी, तृतीय – आकृति गुसाईं। अग्नि हाउस – आहिल अब्राहिम, दूसरा – मोहम्मद हुज़ेफ़ा, तीसरा – ध्रुव बदली। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
स्वतंत्रता का अर्थ और महत्व क्या है, इस पर कैप्टन महेंद्रू ने भाषण दिया एवं समारोह के एवज में मौजूद सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गईं। कार्यक्रम के लिए अभिभावकों को भी बुलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित थेः चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, कार्यक्रम प्रबंधक – श्रीमती दीप्ति सेठी, हेड मिस्ट्रेस-श्रीमती मीनाक्षी धवन, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती विनीता गेरा, और द पॉली किड्स की पूरी टीम।

सावधान! अगर आपका बच्चा भी चला रहा हैं इंस्‍टाग्राम तो रखें नजर

0

लुधियाना। सोशल मीडिया आए दोस्ती के जाल में फंस कर युवतियां धोखे का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है। जानकारी के अनुसार लड़की की एक लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हो गई कि लड़के ने पीड़ित लड़कों को उसके जन्मदिन पर अमृतसर श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बहाने ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी लड़के की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी छपार, गांव जोधा के रूप में हुई है। लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उसने बताया कि आरोपी कुलविंदर ने उसे इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी थी जिसके दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। शिकायत में बताया गया कि 22 अप्रैल को लड़की का जन्मदिन था और कुलविंदर ने उसे अमृतसर श्री दरबार में जाने की योजना बनाई।
पीड़ित लड़की ने आगे बताया कि वह कुलविंदर के साथ अमृतसर चली गई। इस समय लड़के के साथ ममेरा भाई और एक दोस्त भी था। माथा टेकने के बाद उन्होंने रात अमृतसर में भी रुकने का फैसला किया। लड़के ने 2 कमरे किराए पर लिए और खाना के बाद वह अपने अपने कमरे चले गए। इसके बाद आधी रात को कुलविंद किसी बहाने से उसके कमरे में आया और उसके साथ जबरदस्ती की। यही नहीं कुलविंदर उससे मारपीट भी की और उसकी तस्वीरें खींची। लड़की ने बताया कि उसकी शिकायत के 3 महीने बात जांच चली है। पुलिस ने आरोपी कुलविंदर के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसके पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है।

अमूल-मदर डेयरी ने दिया आम आदमी झटका, फिर बढ़ाए दूध के दाम, चेक करें ताजा रेट्स

0

देश वासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल मदर डेयरी और अमूल दोनो ने ही दूध के दामों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. 6 महीने के अंदर ये दूध की कीमतों में लगातर दूसरी बढ़त है.

इससे पहले 6 मार्च को ही मदर डेयरी, अमूल और पराग मिल्क ने भी अपने अपने दूध उत्पादों की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था. यानि 6 महीने के अंदर पराग और मदर डेयरी के उत्पाद 4 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं. वहीं एक साल से कुछ ज्यादा वक्त यानि 13 महीने में कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं. पिछले साल पहली जुलाई से अब तक 3 बार में 2-2 रुपये दूध महंगा हो चुका है. अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ती लागत को कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बताया है.

मार्च में बढ़े थे दूध के दाम

इससे पहले मार्च को ही अमूल, पराग डेयरी, मदर डेयरी आदि ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस वक्त मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि किसानों की बढ़ती लागत, ईंधन की कीमत और पैकेजिंग मैटिरियल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दूध की कीमतें में वृद्धि की जा रही है. इस बढ़त से पहले यानि मार्च से पहले दिल्ली एनसीआर में एक किलो टोकन मिल्क की कीमत 44 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं एक किलो फुल क्रीम दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर , टोंड मिल्क की कीमत 47 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर थी. गाय का दूध इस बढ़त से पहले 49 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा था. 6 महीने के बाद टोकन मिल्क 48 रुपये, फुल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर होगी वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

13 महीने में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़े भाव

साल 2021 में जुलाई के महीने के दौरान अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल ने पहली जुलाई को कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 को कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. जुलाई की बढ़ोतरी से पहले अमूल गोल्ड 55 रुपये, अमूल ताजा 50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं गाय की दूध 47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. यानि जुलाई 2021 से लेकर अगस्त 2022 के बीच तक देश में दूध की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर तक महंगी हो चुकी हैं.

भारतीय डाक विभाग में बंपर वैकेंसी : 1 लाख पदों पर आवेदन का मौका, देखें डिटेल और जानें कैसे करें अप्लाई

0

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग में एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती (India Post Recruitment 2022) की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। ये भर्तियां देशभर में 23 सर्कल में खाली पदों पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
पोस्टमैन- 59,099 पद
मेल गार्ड- 1,445 पद
मल्टी टास्किंग- 37,539 पद

सर्कल वाइज वैकेंसी डिटेल्स
आंध्र प्रदेश सर्कल- 2,289 पोस्टमैन, 108 मेल गार्ड, 1,166 MTS
तेलंगाना सर्कल- 1,553 पोस्टमैन, 82 मेल गार्ड, 878 MTS

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं भी मांगा गया है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर का नॉलेज अनिवार्य रुप से होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

How To Apply For India Post Recruitment 2022

सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
अब होमपेज पर ‘India Post Recruitment 2022’ लिंक पर क्लिक करें
उस पद का चयन करें, जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं
अपना क्रेंडेशियल भरें और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी ले लें

शिव शक्ति सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर बांटे गरीब बच्चों को उपहार, किया भंडारे का आयोजन

0

हरिद्वार( कुलभूषण), पिछले कई वर्षो से समाजमकी सेवा में निरंतर कार्यरत संस्था ‘शिव शक्ति सेवा समिति’ द्वारा चंडीघाट व बजरीवाला स्लम में स्थापित अपने शिक्षा केन्द्रों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। संस्था ने गरीब और निर्धन बच्चों को उपहार बांटने के साथ साथ एक भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य बाबा हठयोगी व महेंद्र आहूजा द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति पिछले 8 वर्षो से समाज के स्लम बस्तियों में शिक्षा व महिला शक्ति केंद्र चला रही है। ताकि समाज के पिछड़े वर्ग भी राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ा रहे और उसका आत्मविश्वास भी बना रहे।

कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री रंजीत टिबरीवाल, राजेश पवन, श्याम प्रसाद, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, राजेश, देवेंद्र चौधरी व ममता सेंगर आदि उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री से कॉमनवेल्थ गेम में बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन के पिता ने की भेंट

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देर सायं मुख्यमंत्री आवास में कॉमनवेल्थ गेम्स में बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन के पिता श्री डी.के. सेन ने भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को फोन पर स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ने अपनी खेल प्रतिभा से उत्तराखण्ड का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने पिछली बार लक्ष्य से मुलाकात के दौरान उनसे लक्ष्य भेद कर आने को कहा था।

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य से कहा कि उन्हें दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ना है। आसमान छूना है, झुकना नही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी कहते है हमारे खिलाड़ियों को अपना रिकार्ड खुद ही तोड़ना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता की तपस्या का भी प्रतिफल है।

 

स्वतंत्रता दिवस जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहणआजादी का अमृत महोत्सव : डीएम सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण – liveskgnews

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कार्मिकों एवं जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने कर्तव्यो/दायित्वों का पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में तैनात सभी अधिकारियो तथा कार्मिको के कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है जो आम जनमानस को प्रभावित करते हैं, ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए राज्य तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का उत्तराखंड राज्य को अग्रणी राज्य बनाने का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करने हेतु हम सभी को अपना योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी (जिलाधिकारी) बीरेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर अवस्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिक तथा सूचना विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।।

ब्रैकिंग : जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

0

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क चौहानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर २०१७ को तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है।परन्तु प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर ली।कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने चाहिए।

समिति के महेश चन्द्र आर्या ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है इसी कारण पिछले पांच वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लगभग पांच सालों से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरने,प्रदर्शन,ज्ञापन आदि का कार्यक्रम कर रही है जिसे सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरन्त इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए। धरने की अध्यक्षता प्रताप सिंह सत्याल तथा संचालन सभाषद हेम चन्द्र जोशी ने किया।

धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,सभाषद हेम चन्द्र तिवारी, हेम चन्द्र जोशी,प्रताप सिंह सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी,आनन्द सिंह बगडवाल,राजू गिरी,आनन्दी वर्मा,भारतरत्न पाण्डेय,चन्द्र कान्त जोशी,ताराचन्द्र साह,ललित मोहन पन्त,चन्द्र मणि भट्ट, हर्ष कनवाल,महेश चन्द्र आर्या सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

 

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आह्वान पर घर-घर तिरंगा घर-घर पौधा अभियान का विधिवत समापन

अल्मोड़ा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर 9 अगस्त (अगस्त क्रांति) से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक चलाए जा रहे (घर-घर तिरंगा घर-घर पौधा) अभियान का समापन नैनीताल में कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर व देहरादून में गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने पौधा लगाकर किया। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि पिथौरागढ़ में झंडारोहण के बाद कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के कर्मचारियों ने घंटाघर से लंदन फोर्ट तक ऐतिहासिक तिरंगा रैली निकालकर लंदन फोर्ट परिसर में तिरंगे के साथ पौधारोपण कर समापन किया। गुरु रानी ने कहा कि राज्य में चाहे कर्मचारी संगठन हो या अन्य संगठन हो या सरकारी एजेंसी हो जो कार्य उनके संगठन द्वारा किया गया वह किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं व गढ़वाल मंडल विकास के कर्मचारियों ने जहां उच्च हिमालई क्षेत्रों में श्री केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थित 10000 फीट की ऊंचाई पर गुजी व काला पानी, पिंडारी मार्ग स्थित खाती कैंप, मुंसियारी में 10000 फीट के ऊंचाई में स्थित खलिया टॉप मैं भी तिरंगे के साथ पौधारोपण किया गया। इसके अलावा निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारियों ने पौधारोपण किया स्वच्छता अभियान भी चलाया रैली निकाली। उन्होंने कहा एक सप्ताह तक चले अभियान में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे निगम कर्मचारियों द्वारा रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी इन पौधों का संरक्षण करेंगे ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए आंदोलन के साथ पौधारोपण किए जाते रहे हैं। गुरुरानी ने दोनों निगमों के सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए पिथौरागढ़ के कर्मचारियों द्वारा जो ऐतिहासिक रैली निकाली उसके लिए भी सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती उषा राणा मंजू बिष्ट अंजना मेहता पुष्पा धामी, सरोज, रजनी थापा, तुलसी देवी, हंशी, रचना, आनंद पाठक, त्रिभुवन पुनेठा, जीवन पुनेठा ,नरेंद्र थापा, कौशल, भूपेश मनोला ,दयाल सिंह , हर सिंह, शेर सिंह, पदम सिंह, राजेंद्र सिंह, हिमांशु, नीरज ,पवन, गोपाल बिष्ट , सहित निगम कर्मी उपस्थित थे।