Wednesday, April 24, 2024
HomeStatesUttarakhandटीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

ऋषिकेश, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया | सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन श्री राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे |

 

सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र के विकास का मुख्य उद्देश्य परियोजना स्थलों और इकाई कार्यालयों में ‘शून्य दुर्घटना’ है। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से निगम के सभी कार्यपालकों, पर्यवेक्षकों और कामगारों को सुरक्षा उपायों और सुरक्षा उपकरणों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इसके साथ ही सभी परियोजनाओं में निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों से संबंधित श्रमिकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा |

उपरोक्त सुरक्षा पार्क में, कर्मचारियों को सुरक्षा गियर और उपकरणों के साथ जागरूक और परिचित करने के लिए सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण प्रदर्शित करने के लिए एक डिस्प्ले हॉल स्थापित किया गया है।

प्रशिक्षण केंद्र में कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा काउन्सिल, नैनीताल, सेफ्टी सर्कल, चंडीगढ़, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स सेफ्टी सर्कल, कलकत्ता आदि विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं.), श्री. अतुल जैन, मुख्य महाप्रबंधक (डिजाइन), श्री वीरेंद्र सिंह, महाप्रबंधक (ओएमएस), श्री संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (सर्विसेज़), श्री एस. के. सक्सेना, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) सहित अन्य अधिकारी उपथित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments