Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 856

मिठाई बनी जानलेवा! रसमलाई खाने से एक का गई, परिवार के 8 लोग भर्ती

0

लखनऊ: त्यौहारों के आते ही मिठाईयों की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में ज्यादा लाभ के लिए मिलावट का भी काम जोरों पर रहता है, लेकिन कभी कभी चंद फायदे के लिए की गई मिलावट कई बार जानलेवा साबित हो जाती है।

ताजा मामला राजधानी लखनऊ से है। जहां मिलावटी मिठाई खाने से एक की मौत हो गई। एक ही परिवार के 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 2 की हालत नाजुक है। जहरीली मिठाई खाने से मौत होने की खबर मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम आलमबाग में उस मिठाई की दुकान पर पहुंची। दुकान पर जाकर खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई और खाद्य पदार्थ के सैंपल कलेक्ट किए।

दरअसल, अयोध्या की रहने वाली रीता गौड़ रक्षाबंधन से पहले अपने मायके कृष्णानगर आई थीं। रक्षाबंधन के दिन वह अपने चचेरे भाई अमित और सुमित को राखी बांधने पारा स्थित चंद्रोदय नगर गई थीं। रीता ने आलमबाग के संजय स्वीट शॉप से मिठाई खरीदी थी और चचेरे भाइयों को राखी बांधकर वह अपने मायके लौट आई। जो मिठाई रीता लेकर गई थी उसे घर में चाचा राकेश, चाची रूपरानी, पिता राजकुमार, मां ज्ञानवती, भाई अमन ने खाई। रीता राखी बांधकर लालकुआं में मामा छोटेलाल के घर भी बची मिठाई लेकर गई। मिठाई खाने के बाद पिता राजकुमार गौड़, मां ज्ञानवती, चाचा राकेश कुमार गौड़, चाची रूपरानी, चचेरे भाई अमित और सुमित, मामा छोटेलाल की हालत बिगड़ गई।

राजकुमार, ज्ञानवती, राकेश को बलरामपुर अस्पताल और रूपरानी, अमित, सुमित और छोटेलाल को आलमबाग स्थित अजंता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह चाचा राकेश कुमार गौड़ की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई सुमित और मामा छोटेलाल अब भी अजंता हॉस्पिटल में एडमिट हैं। प्रभारी निरीक्षक पारा थाना दधिबल तिवारी ने बताया कि अमन कुमार गौड़ की शिकायत पर मिठाई दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एफएसडीए, सहायक आयुक्त, डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आलमबाग स्थित संजय स्वीट हाउस पर छापा मारा गया। यहां कई दिन पुरानी मिठाई पाई गई। उसका स्वाद और सुगंध दोनों बिगड़ गए थे। सैंपल लिए गए हैं। मृतक के और मृतक के घर से रसमलाई के नमूने लिए गए हैं। ढाई कुंतल मिठाई नष्ट कराई गई।

हिमालयन महिला विकास संस्था ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, कई लोगों को किया सम्मानित

0

(नारायण सिंह रावत)

उधमसिंहनगर (सितारगंज) हिमालयन महिला विकास संस्था के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उधम सिंह नगर को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उधम सिंह नगर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत ने हिमालयन महिला विकास संस्था के तत्वाधान में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति विनय मित्तल एवं उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष तिलक राज गंभीर का महिला समूह के कार्यकत्रियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान अपने संबोधन में डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिला समूह के माध्यम से आज पूरे प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वयं उनका एवं उधम सिंह नगर को.आपरेटिव बैंक का उद्देश्य है कि प्रदेश में प्रत्येक महिला, समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि नामी.गिरामी लिज्जत पापड़ संस्था का भी प्रारंभिक काल में महिला समूह के माध्यम से ही आरंभ हुआ था। आज लिज्जत पापड़ देश ही नहीं अपितु विश्व पटल में एक जाना पहचाना नाम है।

हिमालयन महिला विकास संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनीता राणा जोशी व डॉ. मीरा रावत ने कहा कि देश भर में आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। महिला समूह के माध्यम से ही आज पूरे उत्तराखंड में महिला स्वरोजगार की ओर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने उधम सिंह नगर को.आपरेटिव बैंक का आभार जताया।

इस दौरान मां सूर्या देवी महिला स्वयं सहायता समूह, चेतना महिला स्वयं सहायता समूह एवं हिमालयन महिला विकास संस्था के विशन दत्त जोशी द्वारा भी, मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजेश ढल ने किया।इस दौरान दीपा रावत, प्रेमवती, नेहा सतवाल, वीना सतवाल, दर्शन देवी, शोभा जोशी, पुष्पा बहुगुणा, आदिति बहुगुणा, तनुजा बहुगुणा, साक्षी सैलोनी, गुरमीत कौर, नेहा जोशी, निधी जोशी, नेहा पाल, पूनम राणा, मंजू मटियाली, ममता मटियाली, नीलम नेगी, सोमवती, आशा, विनीता, उषा देवी, सुमित्रा, मधु राणा, लडेती देवी, कोमल पाल, राधा, श्याम सुंदर गोगना, शंकर सिंह रावत, अंकित जोशी, निशु जोशी, जीएस बेदी, भूपेंद्र मटियाली, रामपाल, तेज सिंह नेगी, डूंगर सिंह, सतेंद्र कुमार, सचिन, नरेश शर्मा, अवतार सिंह, अशोक राणा आदि उपस्थित रहे।

 

उत्कृष्ट सेवा करने वालों को किया सम्मानित
हिमालयन महिला विकास संस्था द्वारा, क्षेत्र व समाज में उत्कृष्ट सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्यतः आधुनिक एवं प्रगतिशील कृषक अनिल दीप सिंह महल, अल्ट्रा रनर विनोद मठपाल, कांस्टेबल जगदीश लोहनी, नरेंद्र यादव, डायल 112 एवं चीता मोबाइल के कांस्टेबल चंद्र प्रकाश (सीपी) को सम्मानित किया गया।
संस्था ने बच्चों को भी किया प्रोत्साहित

 

आजादी का अमृत महोत्सव केे अवसर पर हिमालयन महिला विकास संस्था द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने बच्चों को भी प्रोत्साहित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली अदिति, कोमल पाल, किरण, वामिका रावत (मिशा), नेहा, साक्षी सैलोनी (मिनी), कशिश राव, क्विज प्रतियोगिता के विजयी मनस्वी जोशी, कोमल पाल एवं हर्षवर्धन अग्रवाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विशेष सहयोग के लिए किया सम्मानित
हिमालयन महिला विकास संस्था को विशेष सहयोग करने के लिए वार्ड नं0.1 चिंत्ती मझरा निवासी जगदीश सिंह राणा, कारगिल योद्धा, कुँवर सिंह राणा एवं मंच संचालनकर्ता राजेश ढल को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। सम्मानित सभी लोग ने संस्था का आभार जताया।

खास खबर : बिहार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस में आई दरार, कार्यकर्ताओं ने की 5 मंत्री पद की मांग

0

पटना, बिहार मंत्रिमंडल विस्तार से एक दिन पहले, कांग्रेस में दरार आ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए 5 मंत्री पद की मांग की है। बता दें कि 242 सदस्यीय बिहार विधानसभा में पार्टी के केवल 19 विधायक हैं। इस बीच पटना के सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई के प्रमुख मदन मोहन झा और एआईसीसी प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, झा और दास जैसे नेता पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाएंगे।

नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को एक बार फिर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिला लिया। उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया और 164 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान विपक्ष में केवल भाजपा और एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक अब बिहार में मौजूद हैं। नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को राजभवन में सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।

नीतिश कुमार का मुख्यमंत्री के रूप में यह 8वां कार्यकाल है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार 16 अगस्त की सुबह 11.30 बजे कैबिनेट विस्तार होगा। राजद के कुछ संभावित मंत्रियों में तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, अनीता देवी, अनिल कुमार साहनी, भाई वीरेंद्र और वीना सिंह शामिल हैं। वहीं, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और कांग्रेस के राजेश कुमार राम मंत्री बनने के मुख्य दावेदार हैं।

HAM(S) के प्रमुख जीतन राम मांझी के एमएलसी बेटे संतोष कुमार सुमन को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जदयू के 13 की तुलना में कुल मिलाकर 16 राजद मंत्रियों ने शपथ ली। वर्तमान में, महागठबंधन सरकार के पास 79 राजद विधायक, 45 जदयू विधायक, 19 कांग्रेस विधायक, वाम दलों के 16 विधायक, हम (एस) के 4 विधायक और एक निर्दलीय सहित 164 विधायकों का समर्थन है।

देश के विकास मे विज्ञान प्रौद्योगिकी की भूमिका अहम: प्रो. दुर्गेश पंत

0

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट), देहरादून द्वारा विज्ञान धाम परिसर में परिषद् के कार्मिकों द्वारा धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परिषद् के महानिदेशक, प्रो0 दुर्गेश पंत द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि भविष्य का भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में विकास आधारित होगा जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अह्म भूमिका रहेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। उत्तराखण्ड के परिप्रेक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण के बीच सतत् विकास के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रासंगिक होगी। इस अवसर पर प्रो. दुर्गेश पंत और यूकॉस्ट स्टाफ ने रूद्राक्ष एवं अन्य फलदार पौधे लगाये।

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया ध्वजारोहण

0

उत्तरकाशी (डॉ. उनियाल ), स्वतंत्रता दिवस का पर्व जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने ध्वजारोहण किया। वहीं जनपद के सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रातः 7 बजे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली। खराब मौसम के चलते सभी कार्यक्रम जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए। एमडीएस,आदर्श बालिका इंटर कालेज उत्तरकाशी,गोस्वामी गणेश दत्त विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा देश-प्रेम एवं देशों भक्ति गीतों और भारत की आजादी के संघर्ष और बलिदान पर लघु नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि आज पूरे देश और प्रदेश में राष्ट्रीय पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि देश आज आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि हम जिस स्तर पर भी काम करें उसमें देश के प्रति भावना होनी चाहिए। अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। देश के लिए अपना बलिदान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों की भावना के अनुरूप हम सब मिलकर एक अच्छे राष्ट्र व अच्छे देश की कल्पना को साकार करें।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव मना रहें है। आज हम सभी के लिए विशेष ऐतिहासिक अवसर है जब देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आज आवश्यकता है उन वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने की जिन्होंने देश की आन बान शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर एवं संघर्ष कर देश को स्वतंत्र होने का स्वरूप दिया। हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने के लिए जो सपना देखा था हम उसकी परिकल्पना भी नही कर सकते है। उन्होंने विकट परिस्थितियों में संघर्ष कर समाज में आने वाली पीढ़ी की चिंता की। इस पावन पर्व पर हमें समाज हित में दी गई जिम्मेदारी और कार्यों को ईमानदारी से करने का संकल्प लेना चाहिए। तथा जो हमें मौलिक अधिकार मिले हुए है उन अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग होना चाहिए। हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों को अक्षुण बनाए रखें यही हमारी वास्तविक आजादी होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की शहादत एवं बलिदान को याद किया। तथा जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में विधायक, जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिन्द्रियालाल,अमर शहीद वीर सपूत मोहनलाल की धर्म पत्नी चन्द्रादेवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार,बीडीओ भटवाड़ी अमित ममगांई,पूर्ति निरीक्षक अर्चना भारती, वैयक्तिक सहायक गोपाल राणा, अनुसेवक प्रदीप कुमार,संग्रह अनुसेवक महावीर सिंह रावत, भूलेख कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर दयाल,आबकारी सिपाही अनिरुद्ध शर्मा,मनोहर लाल,उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा अनुराग नौटियाल, ग्राम विकास अधिकारी डुंडा दिनेश मटूड़ा,वरिष्ठ सहायक गोपाल सिंह नाथ,अरविंद चंद रमोला,एएनएम श्रीमती रुचि सेमवाल,आशा श्रीमती सुरजा देवी,15वीं वाहिनी एनडीआरएफ,एसडीआरएफ “सी” कंपनी,अध्यापक गंगेश्वर परमार, वन दरोगा देवराज राणा,वन आरक्षी खेमराज सिंह राणा,राजस्व उपनिरीक्षक दशरथ नौटियाल,नायब नाजिर सुभाष राणा जनाधार केन्द्र कृष्णदत्त नौटियाल,उप नि० ना०पु० गम्भीर तोमर,कानि0 पुलिस रवि चौहान,अजय नेगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विक्रम सिंह रावत, राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्धवान,जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,प्रदेश अध्यक्ष जिला पंचायत संगठन प्रदीप भट्ट,समाज सेवी हरिसिंह राणा,नागेंद्र थपलियाल, प्रताप बिष्ट, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज्येन्द्री राणा,एसपी अपर्ण यदुवंशी,डीएफओ पुनीत तोमर,एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान,डीडीओ केके पंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगांठ पर गाजणा पर्यटन सर्किट में मौजूद विभिन्न बुग्यालों में किया गया झन्डारोहण

उत्तरकाशी, आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘बैक आॕन ट्रेक इन हिमालयाज’, ‘जाड़ी संस्थान’ व समाजिक एकता परिवार के द्वारा भयुडी बुग्याल में देश भक्ति की अलख जगाने व क्षेत्र को पर्यटन के रूप मे पहचान दिलाने के लिये पशुपालकों, भेड़पालकों व पर्यटकों के साथ झन्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक के साथ राष्ट निर्माण को लेकर आम जन के साथ चर्चा की गई। भयुडी बुग्याल में वर्ष 2018 से निरंतर झन्डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भयुडी में झन्डारोहण गाजणा पर्यटन समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री सुन्दर सिंह राणा, प्रदीप राणा, कोमल सिंह डबोला, विक्रम सिंह राणा, महावीर सिंह राणा, माल चंद सिन्ह राणा, त्रिवेंद्र सिन्ह राणा, केशर सिंह रावत ने अपने विचार रखे व समस्त ग्राम वासीयों ने प्रतिभाग किया।

11500 मीटर की ऊँचाई पर बेलक बुग्याल व जोराई बुग्याल में पहली बार फहराया गया तिरंगा

जनपद उतरकाशी के सबसे दूरस्थ बेलक बुग्याल में भी बेलक जोराई छानी एसोसिएशन व ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के द्वारा पशुपालकों व भेड़ पालकों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारी बारिश व कोहरे के बीच तिरंगा फहराय गया । इस अवसर पर लोगों ने जंगलों व बुग्याल की सुरक्षा की शपथ ली। झन्डारोहण पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ठान्ड़ी इन्द्र सिंह रावत व अतर सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिक्रम रावत, अर्जुन रावत, अतर सिंह रावत,गजेंद्र रावत, अतर पंवार, जयपाल बिष्ट, बालम बिष्ट आदि ने भाग लिया।
पशु पालको के द्वारा इस अवसर पर खीर बनाई गई ।

वहीं 11700 मिटर की ऊचाई पर जोराई बुग्याल में गाजणा पर्यटन समिति के द्वारा पहली बार तिरंगा लहराया गया। जोराई बुग्याल व बेलक सहस्रताल ट्रेक के मुख्य पड़ाव है। जोराई बुग्याल मे हज़ारों किस्म के फुल जड़ी बुटी पाई जाती है। ग्राम पंचायत ठान्ड़ी के लोग 6 माह अपने पशुओं के साथ उक्त बुग्याल में रहते है।
वही बेलक में लोग छानी में पशुओं के साथ ट्रेकिंग व केदारनाथ के पैदल तीर्थयात्री के लिये भोजन व रहने की व्यवस्था कर अपने रोजगार के साथ यात्रियों को सुविधाएँ उपलब्ध कराते है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने बुग्याल व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
पर्यटन से जुड़े अर्जुन रावत ने जोराई में झन्डारोहण किया।
इस अवसर पर अतर रावत, जीतराम रावत, महावीर पंवार, मांगसीर डबोला अर्जुन रावत, धन सिंह राणा, वीरेन्द्र सिंह ने भाग लिया।

शहीद की पत्नी ने किया ध्वजारोहण, ग्रामवासियों ने शहीद के परिवार को किया सम्मानित

0

(डी पी उनियाल) । विकासखंड चम्बा की ग्राम पंचायत खडवालगांव ने आजादी के अमृत महोत्सव पर पुंछ सेक्टर में शहीद हुए बिमाणगांव के शहीद के परिवार को सम्मान राजीव पंचायत भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित किया तथा उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती देवी व उनके बेटे प्रियांक तथा पिता साहब सिंह को सम्मान देते हुए पत्नी से ध्वजारोहण करवाया । यह पहल ग्राम पंचायत खडवाल गांव के प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने की , उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को सम्मान दे कर ही आजादी का जश्न मनाया जा सकता है । इस मौके पर सभी लोगों की आंखें नम हो गई । स्मरण रहे कि शहीद विक्रम सिंह नेगी का बेटा प्रियांक अभी छोटा है घर में पत्नी पार्वती देवी के अलावा शहीद सैनिक के वृद्ध माता-पिता हैं इस अवसर पर रिटायर कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, प्रधान सुरेन्द्र सिंह नेगी, रिटायर सूबेदार नैन सिंह, कुन्दन सिंह, मकान सिंह, मुकेश सिंह, त्रिलोक सिंह, गम्भीर सिंह, भरत सिंह, श्रीमति ज्योति देवी, श्रीमति अनिता देवी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे। विक्रम सिंह नेगी गत वर्ष जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए हैं उनका पार्थिव शरीर जिस दिन घर लाया गया था हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी ।

प्रेस क्लब में ध्वजारोहण के बाद निकाली तिरंगा रैली

0

हरिद्वार(कुलभूषण)।आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रेस क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा तथा महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी व अमर शहीदों को नमन किया।ध्वजारोहण के पश्चात तिरंगा रैली भी निकाली गई,जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने शामिल होकर अमर शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाये । प्रेस क्लब से रैली शुरू होकर देवपुरा तिराहा से होकर पंत पार्क से वापस प्रेस क्लब पर आकर देश के समग्र विकास में योगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के संकल्प के साथ संम्पन्न हुई। बाद में क्लब सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में क्लब के वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष प्रो पी एस चौहान जी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विस्तार से बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद इन 75 वर्षों में देश ने बहुत उन्नति की है।हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ा है, लेकिन अभी कई क्षेत्रों में देश को आगे बढ़ाने में मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। उन्होने कहा कि जब हम अमृत महोत्सव पर मंथन करते हैं तो हमें अमृत के साथ निकलने वाली विष के निस्तारण के बारे मे भी चिंतन करना चाहिये। उन्होने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर अगर देखे तो देश में प्रमुख रूप से विभिन्न सरकारोँ द्वारा कई महत्वपूर्ण कार्य हुए, जिससे देश को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली। देश के पहले प्रधानमंत्री से लेकर अब तक के प्रधानमंत्री के कार्यों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। पूर्व अध्यक्ष डॉ रजनीकांत शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत वर्ष की संस्कृति समावेशी है। विविधता में भी एकता इस संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता है। संगोष्ठी में जिला सूचना अधिकारी प्रमोद चन्द्र तिवारी ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के इस अवसर पर सकारात्मक होकर देश के विकास में हर नागरिक को अपने अपने स्तर से योगदान देना होगा। संचालन महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने सभी का आभार जताया।संगोष्ठी में पूर्व अध्यक्ष श्री बृजेंद्र हर्ष,श्री दीपक नौटियाल,श्री राजेश शर्मा, श्री राजेंद्र नाथ गोस्वामी,श्री अविक्षित रमन, श्री गुलशन नैय्यर,पूर्व महासचिव श्री राम चन्द्र कनौजिया श्री ललितेन्द्रनाथ,उपाध्यक्ष श्रीअमित शर्मा श्री राजकुमार श्री धर्मेंद्र चौधरी,श्री महेश पारीक,वरिष्ठ सदस्य श्री त्रिलोक चंद भट्ट, सचिव संदीप शर्मा,श्री तनवीर अली,शिव कुमार शर्मा, श्री परमजीत राणा,श्री काशी राम सैनी,श्री कुलभूषण शर्मा श्री बालकृष्ण शास्त्री श्री शैलेंद्र कुमार सिंह श्री कांशी राम सैनी जितेंद्र चौरसिया श्री मनोज सिंह रावत श्री जयपाल सिंह,श्री गोपाल कृष्ण पटुवर, श्री संदीप रावत श्री राहुल वर्मा श्री सुरेंद्र बोकाडिया श्री सुनील कुमार मिश्रा , प्रेस क्लब सचिव श्री मेहताब आलम ,श्री अभिषेक सक्सेना ,सुश्री राधिका नागरथ,श्री नरेश दीवान शैली,गोस्वामी गगनदीप,ने भी विचार रखे। इस दौरान श्री सुभाष कपिल,उपाध्यक्ष श्री दीपक मिश्रा,नौशाद खान,अम्बरीश कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

शहीदों के सपनों का भारत बनाने का लेना चाहिए प्रण : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार (कुलभूषण)  एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में आज स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, अध्यक्ष, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, माँ मंशा मन्दिर ट्रस्ट, अध्यक्ष,काॅलेज प्रबन्ध समिति, श्रीमहन्त राम रतन गिरि जी महाराज, सचिव काॅलेज प्रबन्ध समिति, एवं प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाया गया तथा काॅलेज में बनायी गयी शौर्य दीवार पर देश के अमर शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित की, इससे पूर्व छात्र छात्राओं प्राध्यापकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन सी सी के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया.
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें भारतवर्ष को आजाद कराने में हुए शहीदों के सपनों का भारत बनाने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति से छात्र छात्राओं को अपने मनोकूल विषय चुनाव की आज़ादी होगी.
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने स्वतंत्रता दिवस की अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि आज हमारी राष्ट्रीय एकता का परिणाम तिरंगा अपने सर्वोच्च स्थान पर गर्व के साथ फहरा रहा है। हमें अपने देश की एकता व अखण्डता पर गर्व करना चाहिए। प्राचार्य डाॅ. बत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से ही हम निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा वर्ग की राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका होती है, अतः इस शक्ति का प्रयोग दायित्वबोध की संस्कृति विकसित करने में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर डाॅ. सुनील बत्रा ने डॉ संदीप कुमार शर्मा, निदेशक, उच्च शिक्षा हल्द्वानी का शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रागंण में देश के स्वतंत्रता आन्दोलन कारी वीर शहीदों की स्मृति में एक पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया. पौधों की एक साल तक देखभाल एवं परवरिश की जिम्मेदारी बिन्दु गिरी पूर्व छात्रा एवं उनकी टीम को दी गई.
इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. आशा शर्मा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डॉ रेणु शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, सुगन्धा वर्मा रिचा मिनोचा, , डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, विनीत सक्सेना, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, प्रिंस श्रेात्रिय, डाॅ. सरोज शर्मा, वैभव बत्रा, मोहन चन्द्र पाण्डेय, सहित एन.सी.सी. कैडेट शुभी कुर्ल सीनियर अंडर आफिसर, ज्योति अंडर ओफिसर, मोहिनी कश्यप , शिवानी त्यागी अर्शिका,विशाल बंसल, गौरव बंसल, सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा शिक्षणेतर कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

राजकीय इंटर कालेज चोपड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सुशीला देवी फेलोशिप सम्मान से नवाजा गया

0
चोपड़ा/रुद्रप्रयाग- आजादी की 75वीं वर्षगॉठ पर राजकीय इंटरमीडिएट कालेज चोपड़ा में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव  छात्र-छात्राओं सहित स्थनीय लोगों ने हर्षोल्लास से मनाया इस दौरान लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र -छात्राओं द्वारा स्थानीय बाजार में प्रभात फेरी निकाली गई।
मुख्य कार्यक्रम राईका चोपड़ा के प्रांगण में हुआ जहाँ प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद सुमन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
व देश की आजादी में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर हुये कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रगांरग प्रस्तुतियां दी। विद्यालय की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने  कार्यक्रम मे समा बांध दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय अभिभावकों व जनता ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।
 इस अवसर परिषदीय परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को   शुशीला देवी फैलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2018 से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिये जाने वाले इस पुरस्कार से 16 मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद सुमन,  ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाध्यापक आदित्य राम पुरोहित व ट्रस्ट से जुड़े पूर्व प्रधानाचार्य शिव प्रसाद पुरोहित द्वारा संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष उमेद सिंह बुटोला,  शिक्षक सुरेन्द्र सिंह जगवाण, हर्षवर्धन पुरोहित, चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, मोहन सिंह बुटोला सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाओ सहित स्थानीय जनता उपस्थित रही।

दून निवासी डीएसपी तेजप्रकाश देवरानी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

0

देहरादून, दून निवासी सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश देवरानी को स्वतंत्रता दिवस पर विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। यह पदक किसी भी पुलिस अधिकारी को राष्ट्र के लिए उसकी सेवा के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। वह देहरादून के निवासी हैम उन्हें स्वतंत्रता दिवस 2016 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2013 और 2018 में उत्कृष्ट जांच के लिए सीबीआई दिवस पुरस्कार, 2019 में दक्षिण सूडान में शांति स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र पुलिस पदक, 08 प्रशंसा पत्र, 60 प्रशस्ति प्रमाण पत्र और 130 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों द्वारा संदर्भित एवं अन्य मामलों की सफलतापूर्वक जांच की है, जिसमें ग्रेटर नोएडा भूमि घोटाला मामले, देहरादून न्यायाधीश क्वार्टर घोटाला, गाजियाबाद पीएफ घोटाला, उत्तर प्रदेश का एनआरएचएम घोटाला और दिल्ली का आयकर रिफंड घोटाला शामिल हैं। तेजप्रकाश देवरानी मूल रूप से ग्राम देवराणा, ब्लॉक यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं और वर्तमान में साकेत कॉलोनी, ब्लॉक-ए, अजबपुर कलां देहरादून में रहते हैं।