Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 855

अमूल-मदर डेयरी ने दिया आम आदमी झटका, फिर बढ़ाए दूध के दाम, चेक करें ताजा रेट्स

0

देश वासियों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल मदर डेयरी और अमूल दोनो ने ही दूध के दामों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. 6 महीने के अंदर ये दूध की कीमतों में लगातर दूसरी बढ़त है.

इससे पहले 6 मार्च को ही मदर डेयरी, अमूल और पराग मिल्क ने भी अपने अपने दूध उत्पादों की कीमतों को 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था. यानि 6 महीने के अंदर पराग और मदर डेयरी के उत्पाद 4 रुपये प्रति लीटर महंगे हो चुके हैं. वहीं एक साल से कुछ ज्यादा वक्त यानि 13 महीने में कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं. पिछले साल पहली जुलाई से अब तक 3 बार में 2-2 रुपये दूध महंगा हो चुका है. अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ती लागत को कीमतों में बढ़ोतरी की वजह बताया है.

मार्च में बढ़े थे दूध के दाम

इससे पहले मार्च को ही अमूल, पराग डेयरी, मदर डेयरी आदि ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस वक्त मदर डेयरी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि किसानों की बढ़ती लागत, ईंधन की कीमत और पैकेजिंग मैटिरियल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से दूध की कीमतें में वृद्धि की जा रही है. इस बढ़त से पहले यानि मार्च से पहले दिल्ली एनसीआर में एक किलो टोकन मिल्क की कीमत 44 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं एक किलो फुल क्रीम दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर , टोंड मिल्क की कीमत 47 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड की कीमत 41 रुपये प्रति लीटर थी. गाय का दूध इस बढ़त से पहले 49 रुपये प्रति लीटर का मिल रहा था. 6 महीने के बाद टोकन मिल्क 48 रुपये, फुल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर होगी वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

13 महीने में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़े भाव

साल 2021 में जुलाई के महीने के दौरान अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल ने पहली जुलाई को कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं मदर डेयरी ने 11 जुलाई 2021 को कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. जुलाई की बढ़ोतरी से पहले अमूल गोल्ड 55 रुपये, अमूल ताजा 50 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं गाय की दूध 47 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. यानि जुलाई 2021 से लेकर अगस्त 2022 के बीच तक देश में दूध की कीमतें 6 रुपये प्रति लीटर तक महंगी हो चुकी हैं.

भारतीय डाक विभाग में बंपर वैकेंसी : 1 लाख पदों पर आवेदन का मौका, देखें डिटेल और जानें कैसे करें अप्लाई

0

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग में एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती (India Post Recruitment 2022) की केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। ये भर्तियां देशभर में 23 सर्कल में खाली पदों पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इंडियन पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
पोस्टमैन- 59,099 पद
मेल गार्ड- 1,445 पद
मल्टी टास्किंग- 37,539 पद

सर्कल वाइज वैकेंसी डिटेल्स
आंध्र प्रदेश सर्कल- 2,289 पोस्टमैन, 108 मेल गार्ड, 1,166 MTS
तेलंगाना सर्कल- 1,553 पोस्टमैन, 82 मेल गार्ड, 878 MTS

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं भी मांगा गया है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को कंप्यूटर का नॉलेज अनिवार्य रुप से होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

How To Apply For India Post Recruitment 2022

सबसे पहले भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं
अब होमपेज पर ‘India Post Recruitment 2022’ लिंक पर क्लिक करें
उस पद का चयन करें, जिसके लिए आवेदन करना चाहते हैं
अपना क्रेंडेशियल भरें और रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स को भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी ले लें

शिव शक्ति सेवा समिति स्वतंत्रता दिवस पर बांटे गरीब बच्चों को उपहार, किया भंडारे का आयोजन

0

हरिद्वार( कुलभूषण), पिछले कई वर्षो से समाजमकी सेवा में निरंतर कार्यरत संस्था ‘शिव शक्ति सेवा समिति’ द्वारा चंडीघाट व बजरीवाला स्लम में स्थापित अपने शिक्षा केन्द्रों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। संस्था ने गरीब और निर्धन बच्चों को उपहार बांटने के साथ साथ एक भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य बाबा हठयोगी व महेंद्र आहूजा द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि समिति पिछले 8 वर्षो से समाज के स्लम बस्तियों में शिक्षा व महिला शक्ति केंद्र चला रही है। ताकि समाज के पिछड़े वर्ग भी राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ा रहे और उसका आत्मविश्वास भी बना रहे।

कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री रंजीत टिबरीवाल, राजेश पवन, श्याम प्रसाद, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, राजेश, देवेंद्र चौधरी व ममता सेंगर आदि उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री से कॉमनवेल्थ गेम में बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन के पिता ने की भेंट

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देर सायं मुख्यमंत्री आवास में कॉमनवेल्थ गेम्स में बेडमिंटन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन के पिता श्री डी.के. सेन ने भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को फोन पर स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य ने अपनी खेल प्रतिभा से उत्तराखण्ड का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने पिछली बार लक्ष्य से मुलाकात के दौरान उनसे लक्ष्य भेद कर आने को कहा था।

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य से कहा कि उन्हें दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ना है। आसमान छूना है, झुकना नही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी कहते है हमारे खिलाड़ियों को अपना रिकार्ड खुद ही तोड़ना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता की तपस्या का भी प्रतिफल है।

 

स्वतंत्रता दिवस जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहणआजादी का अमृत महोत्सव : डीएम सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण – liveskgnews

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कार्मिकों एवं जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने कर्तव्यो/दायित्वों का पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में तैनात सभी अधिकारियो तथा कार्मिको के कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है जो आम जनमानस को प्रभावित करते हैं, ऐसे में सभी का दायित्व बनता है कि अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए राज्य तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का उत्तराखंड राज्य को अग्रणी राज्य बनाने का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करने हेतु हम सभी को अपना योगदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, मुख्य व्यैक्तिक अधिकारी (जिलाधिकारी) बीरेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिसर अवस्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कार्मिक तथा सूचना विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।।

ब्रैकिंग : जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना

0

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क चौहानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि बिना पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को समझे प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर २०१७ को तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका स्थानीय जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार विरोध कर रही है।परन्तु प्रदेश सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण स्थगन की घोषणा मात्र कर इतिश्री कर ली।कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनता की भावनाओं को समझना चाहिए एवं स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित समस्त अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिकाओं को देने चाहिए।

समिति के महेश चन्द्र आर्या ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है इसी कारण पिछले पांच वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लगभग पांच सालों से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरने,प्रदर्शन,ज्ञापन आदि का कार्यक्रम कर रही है जिसे सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरन्त इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए। धरने की अध्यक्षता प्रताप सिंह सत्याल तथा संचालन सभाषद हेम चन्द्र जोशी ने किया।

धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,सभाषद हेम चन्द्र तिवारी, हेम चन्द्र जोशी,प्रताप सिंह सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी,आनन्द सिंह बगडवाल,राजू गिरी,आनन्दी वर्मा,भारतरत्न पाण्डेय,चन्द्र कान्त जोशी,ताराचन्द्र साह,ललित मोहन पन्त,चन्द्र मणि भट्ट, हर्ष कनवाल,महेश चन्द्र आर्या सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

 

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आह्वान पर घर-घर तिरंगा घर-घर पौधा अभियान का विधिवत समापन

अल्मोड़ा, संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर 9 अगस्त (अगस्त क्रांति) से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक चलाए जा रहे (घर-घर तिरंगा घर-घर पौधा) अभियान का समापन नैनीताल में कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर व देहरादून में गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक बंशीधर तिवारी ने पौधा लगाकर किया। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि पिथौरागढ़ में झंडारोहण के बाद कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पिथौरागढ़ जनपद मुख्यालय के कर्मचारियों ने घंटाघर से लंदन फोर्ट तक ऐतिहासिक तिरंगा रैली निकालकर लंदन फोर्ट परिसर में तिरंगे के साथ पौधारोपण कर समापन किया। गुरु रानी ने कहा कि राज्य में चाहे कर्मचारी संगठन हो या अन्य संगठन हो या सरकारी एजेंसी हो जो कार्य उनके संगठन द्वारा किया गया वह किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं व गढ़वाल मंडल विकास के कर्मचारियों ने जहां उच्च हिमालई क्षेत्रों में श्री केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थित 10000 फीट की ऊंचाई पर गुजी व काला पानी, पिंडारी मार्ग स्थित खाती कैंप, मुंसियारी में 10000 फीट के ऊंचाई में स्थित खलिया टॉप मैं भी तिरंगे के साथ पौधारोपण किया गया। इसके अलावा निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारियों ने पौधारोपण किया स्वच्छता अभियान भी चलाया रैली निकाली। उन्होंने कहा एक सप्ताह तक चले अभियान में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ों पौधे निगम कर्मचारियों द्वारा रोपित किए गए। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारी इन पौधों का संरक्षण करेंगे ।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए आंदोलन के साथ पौधारोपण किए जाते रहे हैं। गुरुरानी ने दोनों निगमों के सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए पिथौरागढ़ के कर्मचारियों द्वारा जो ऐतिहासिक रैली निकाली उसके लिए भी सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया है ।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती उषा राणा मंजू बिष्ट अंजना मेहता पुष्पा धामी, सरोज, रजनी थापा, तुलसी देवी, हंशी, रचना, आनंद पाठक, त्रिभुवन पुनेठा, जीवन पुनेठा ,नरेंद्र थापा, कौशल, भूपेश मनोला ,दयाल सिंह , हर सिंह, शेर सिंह, पदम सिंह, राजेंद्र सिंह, हिमांशु, नीरज ,पवन, गोपाल बिष्ट , सहित निगम कर्मी उपस्थित थे।

डैटोल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम प्रदेश के 13 हजार प्राथमिक स्कूलों में चलाया जायेगा, आज सीएम धामी ने किया शुभारंभ

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में डैटोल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्तराखण्ड का शुभारंभ किया। डैटोल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों के 13 हजार प्राथमिक स्कूलों में चलाया जायेगा। इसके लिए शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी एवं डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स एवं पार्टनरशिप, एसओए, रेकिट श्री रवि भटनागर के मध्य एमओयू भी हस्ताक्षरित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि डैटोल स्कूल हाईजीन एजुकेशन प्रोग्राम से बच्चों में स्वच्छता के प्रति एवं दैनिक व्यवहार में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में व्यक्तिगत, स्कूलों, घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जन्म से 06 वर्ष की आयु तक बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास सबसे तेज होता है। जीवन के शुरूआती चरण में बच्चों को जो अनुशासन मिलता है, उसी का अनुसरण कर बच्चे आगे बढ़ते हैं। आने वाले 25 साल देश का अमृतकाल के होंगे, आज के ये बच्चे 25 साल बाद देश के कर्णधार होंगे। इनको सही दिशा देना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिये राज्य में 4457 को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकायें प्रारम्भ हो चुकी हैं। ‘प्रवेशोत्सव’, ‘आरोही’, ‘कौशलम’, ‘आनन्दम’, ‘विद्या सेतु’ जैसे नए कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय स्टूडियो तथा राज्य के समस्त 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं की स्थापना की जा चुकी है। उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति व इंडियन नॉलेज सिस्टम से परिचित कराने के उद्देश्य से वैदिक विज्ञान, वैदिक गणित व भगवत गीता से प्रबन्धन परिचय जैसे विषयों को सह-पाठ्यक्रम के रूप में लागू किया गया है। उच्च शिक्षण संस्थानों में रिसर्च और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप पॉलिसी लागू की गयी है।

इस अवसर पर सचिव शिक्षा श्री रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी, डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स एवं पार्टनरशिप, एसओए, रेकिट श्री रवि भटनागर, एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर प्लान इण्डिया मोहम्मद आशिफ उपस्थित थे।

ये राज्य हो जाएं सावधान! आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

0

देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) इस बार कुछ ज्यादा ही मेहरबान है. वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), कर्नाटक (Karnataka), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़, बिहार (Bihar), झारखंड समेत देश के दूसरे राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है.

इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने 15 अगस्त को देश के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है.

15 अगस्त को ये अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू (Jammu) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट. इसी के साथ पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी राजस्थान में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

बंगाल में रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में रविवार को बने दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने बताया कि दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और इसका असर सोमवार सुबह तक ऐसे ही रहने का अनुमान है.

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में बने दबाव के क्षेत्र से राज्य के पूर्वी मिदनापुर और पश्चिमी मिदनापुर जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, इस दबाव के क्षेत्र के कारण झारग्राम, उत्तरी 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्वी बर्द्धमान और पश्चिमी बर्द्धमान जिलों में सोमवार सुबह तक भारी बारिश की संभावना है.

 

दिल्ली में आज होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह हल्की बारिश (Rain) की संभावना है. इसके साथ ही आज दिल्ली के आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. वहीं देर शाम तक 20 से 30 km प्रति घंटे कि रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा.

आज दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है येलो अलर्ट. दिल्ली समेत भारत के कई हिस्सों में लगातार दो दिनों तक थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है.

मानसून प्रोगेस रिपोर्ट

मौसम विभाग द्वारा रविवार को जारी मानसून की प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बारिश यानी लार्ज एक्सेस रेन की बात करें तो नंबर एक पर तमिलनाडु, दूसरे नंबर पर तेलंगाना, तीसरे पर कर्नाटक, चौथे स्थान पर राजस्थान और पांचवे स्थान पर मध्य प्रदेश रहा है. इस रिपोर्ट में अलग-अलग प्रदेशों की डिस्ट्रिक्ट वाइस रेनफॉल अलग-अलग कैटेगरी में दर्शाया गया है.

पूरे झारखंड में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. रांची में रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अगस्त को रांची में थोड़ा मौसम में सुधार होगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. आगे 17 अगस्त से फिर लगातार बारिश होने की संभावना है. तेज हवा चलने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

 

मिठाई बनी जानलेवा! रसमलाई खाने से एक का गई, परिवार के 8 लोग भर्ती

0

लखनऊ: त्यौहारों के आते ही मिठाईयों की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में ज्यादा लाभ के लिए मिलावट का भी काम जोरों पर रहता है, लेकिन कभी कभी चंद फायदे के लिए की गई मिलावट कई बार जानलेवा साबित हो जाती है।

ताजा मामला राजधानी लखनऊ से है। जहां मिलावटी मिठाई खाने से एक की मौत हो गई। एक ही परिवार के 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें 2 की हालत नाजुक है। जहरीली मिठाई खाने से मौत होने की खबर मिलने के बाद खाद्य विभाग की टीम आलमबाग में उस मिठाई की दुकान पर पहुंची। दुकान पर जाकर खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई और खाद्य पदार्थ के सैंपल कलेक्ट किए।

दरअसल, अयोध्या की रहने वाली रीता गौड़ रक्षाबंधन से पहले अपने मायके कृष्णानगर आई थीं। रक्षाबंधन के दिन वह अपने चचेरे भाई अमित और सुमित को राखी बांधने पारा स्थित चंद्रोदय नगर गई थीं। रीता ने आलमबाग के संजय स्वीट शॉप से मिठाई खरीदी थी और चचेरे भाइयों को राखी बांधकर वह अपने मायके लौट आई। जो मिठाई रीता लेकर गई थी उसे घर में चाचा राकेश, चाची रूपरानी, पिता राजकुमार, मां ज्ञानवती, भाई अमन ने खाई। रीता राखी बांधकर लालकुआं में मामा छोटेलाल के घर भी बची मिठाई लेकर गई। मिठाई खाने के बाद पिता राजकुमार गौड़, मां ज्ञानवती, चाचा राकेश कुमार गौड़, चाची रूपरानी, चचेरे भाई अमित और सुमित, मामा छोटेलाल की हालत बिगड़ गई।

राजकुमार, ज्ञानवती, राकेश को बलरामपुर अस्पताल और रूपरानी, अमित, सुमित और छोटेलाल को आलमबाग स्थित अजंता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह चाचा राकेश कुमार गौड़ की मौत हो गई, जबकि चचेरा भाई सुमित और मामा छोटेलाल अब भी अजंता हॉस्पिटल में एडमिट हैं। प्रभारी निरीक्षक पारा थाना दधिबल तिवारी ने बताया कि अमन कुमार गौड़ की शिकायत पर मिठाई दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एफएसडीए, सहायक आयुक्त, डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आलमबाग स्थित संजय स्वीट हाउस पर छापा मारा गया। यहां कई दिन पुरानी मिठाई पाई गई। उसका स्वाद और सुगंध दोनों बिगड़ गए थे। सैंपल लिए गए हैं। मृतक के और मृतक के घर से रसमलाई के नमूने लिए गए हैं। ढाई कुंतल मिठाई नष्ट कराई गई।

हिमालयन महिला विकास संस्था ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, कई लोगों को किया सम्मानित

0

(नारायण सिंह रावत)

उधमसिंहनगर (सितारगंज) हिमालयन महिला विकास संस्था के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उधम सिंह नगर को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उधम सिंह नगर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत ने हिमालयन महिला विकास संस्था के तत्वाधान में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं विभिन्न सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति विनय मित्तल एवं उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के अध्यक्ष तिलक राज गंभीर का महिला समूह के कार्यकत्रियों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान अपने संबोधन में डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महिला समूह के माध्यम से आज पूरे प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। स्वयं उनका एवं उधम सिंह नगर को.आपरेटिव बैंक का उद्देश्य है कि प्रदेश में प्रत्येक महिला, समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि नामी.गिरामी लिज्जत पापड़ संस्था का भी प्रारंभिक काल में महिला समूह के माध्यम से ही आरंभ हुआ था। आज लिज्जत पापड़ देश ही नहीं अपितु विश्व पटल में एक जाना पहचाना नाम है।

हिमालयन महिला विकास संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सुनीता राणा जोशी व डॉ. मीरा रावत ने कहा कि देश भर में आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। महिला समूह के माध्यम से ही आज पूरे उत्तराखंड में महिला स्वरोजगार की ओर अग्रसर है। इसके लिए उन्होंने उधम सिंह नगर को.आपरेटिव बैंक का आभार जताया।

इस दौरान मां सूर्या देवी महिला स्वयं सहायता समूह, चेतना महिला स्वयं सहायता समूह एवं हिमालयन महिला विकास संस्था के विशन दत्त जोशी द्वारा भी, मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजेश ढल ने किया।इस दौरान दीपा रावत, प्रेमवती, नेहा सतवाल, वीना सतवाल, दर्शन देवी, शोभा जोशी, पुष्पा बहुगुणा, आदिति बहुगुणा, तनुजा बहुगुणा, साक्षी सैलोनी, गुरमीत कौर, नेहा जोशी, निधी जोशी, नेहा पाल, पूनम राणा, मंजू मटियाली, ममता मटियाली, नीलम नेगी, सोमवती, आशा, विनीता, उषा देवी, सुमित्रा, मधु राणा, लडेती देवी, कोमल पाल, राधा, श्याम सुंदर गोगना, शंकर सिंह रावत, अंकित जोशी, निशु जोशी, जीएस बेदी, भूपेंद्र मटियाली, रामपाल, तेज सिंह नेगी, डूंगर सिंह, सतेंद्र कुमार, सचिन, नरेश शर्मा, अवतार सिंह, अशोक राणा आदि उपस्थित रहे।

 

उत्कृष्ट सेवा करने वालों को किया सम्मानित
हिमालयन महिला विकास संस्था द्वारा, क्षेत्र व समाज में उत्कृष्ट सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्यतः आधुनिक एवं प्रगतिशील कृषक अनिल दीप सिंह महल, अल्ट्रा रनर विनोद मठपाल, कांस्टेबल जगदीश लोहनी, नरेंद्र यादव, डायल 112 एवं चीता मोबाइल के कांस्टेबल चंद्र प्रकाश (सीपी) को सम्मानित किया गया।
संस्था ने बच्चों को भी किया प्रोत्साहित

 

आजादी का अमृत महोत्सव केे अवसर पर हिमालयन महिला विकास संस्था द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने बच्चों को भी प्रोत्साहित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली अदिति, कोमल पाल, किरण, वामिका रावत (मिशा), नेहा, साक्षी सैलोनी (मिनी), कशिश राव, क्विज प्रतियोगिता के विजयी मनस्वी जोशी, कोमल पाल एवं हर्षवर्धन अग्रवाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विशेष सहयोग के लिए किया सम्मानित
हिमालयन महिला विकास संस्था को विशेष सहयोग करने के लिए वार्ड नं0.1 चिंत्ती मझरा निवासी जगदीश सिंह राणा, कारगिल योद्धा, कुँवर सिंह राणा एवं मंच संचालनकर्ता राजेश ढल को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। सम्मानित सभी लोग ने संस्था का आभार जताया।

खास खबर : बिहार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस में आई दरार, कार्यकर्ताओं ने की 5 मंत्री पद की मांग

0

पटना, बिहार मंत्रिमंडल विस्तार से एक दिन पहले, कांग्रेस में दरार आ गई है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी के लिए 5 मंत्री पद की मांग की है। बता दें कि 242 सदस्यीय बिहार विधानसभा में पार्टी के केवल 19 विधायक हैं। इस बीच पटना के सदाकत आश्रम स्थित बिहार कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य इकाई के प्रमुख मदन मोहन झा और एआईसीसी प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, झा और दास जैसे नेता पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाएंगे।

नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को एक बार फिर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिला लिया। उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया और 164 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान विपक्ष में केवल भाजपा और एआईएमआईएम के एकमात्र विधायक अब बिहार में मौजूद हैं। नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को राजभवन में सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली।

नीतिश कुमार का मुख्यमंत्री के रूप में यह 8वां कार्यकाल है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार 16 अगस्त की सुबह 11.30 बजे कैबिनेट विस्तार होगा। राजद के कुछ संभावित मंत्रियों में तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव, अनीता देवी, अनिल कुमार साहनी, भाई वीरेंद्र और वीना सिंह शामिल हैं। वहीं, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और कांग्रेस के राजेश कुमार राम मंत्री बनने के मुख्य दावेदार हैं।

HAM(S) के प्रमुख जीतन राम मांझी के एमएलसी बेटे संतोष कुमार सुमन को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जदयू के 13 की तुलना में कुल मिलाकर 16 राजद मंत्रियों ने शपथ ली। वर्तमान में, महागठबंधन सरकार के पास 79 राजद विधायक, 45 जदयू विधायक, 19 कांग्रेस विधायक, वाम दलों के 16 विधायक, हम (एस) के 4 विधायक और एक निर्दलीय सहित 164 विधायकों का समर्थन है।