Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 854

अग्निपथ योजना देश हित में, युवाओं का योजना के प्रति उत्साह: सीएम पुष्कर सिंह धामी

0

पौड़ी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के साथ कोटद्वार में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरो के भर्ती कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह रावत का प्रतीक चिन्ह एवं खुंखरी भेंट की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रासटनगंज हेलीपैड पर भारतीय युवा मोर्चा द्वारा चलाई जाने वाली मोदी रसोई का भी उद्घाटन किया। मोदी रसोई अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रसोई का कार्य करेगी। इससे भर्ती में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को भोजन और आवास की समस्या से नही गुजरना पडेगा। उन्होंने भारतीय युवा मोर्चा की इस पहल की सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीर भूमि के रूप में है उन्होंने कहा कि इस अग्निपथ योजना से देश को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनुशासित युवा मिलेंगे। ऐसे ही युवा नए भारत की नींव रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। कहा कि सरकार ने तय किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा देने वाले युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि अग्निवीर योजना से लगभग 10 लाख युवाओं को सेना में कार्य करने का अवसर और अनुभव मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती में हुए पेपर लीक के मामले में 18 गिरफ्तारियां हो चुकी है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी तथा इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नही जायेगा और परीक्षार्थियों का कोई अहित नही होने दिया जायेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटद्वार विधानसभा से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण घोषणाएं की।
1 कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत जी की प्रतिमा (स्वमेव मृगेंद्रता) व कण्वाश्रम का सौन्दर्यकरण।
2 कोटद्वार विधानसभा में प्रवेश द्वार का निर्माण।
3 अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैंटीन परिसर का निर्माण।
4 शहीद स्थल का निर्माण।
5 वन विभाग द्वारा मिनी जू का निर्माण।
6 सड़कों का विवरण मरम्मत एवं डामरी करण हेतुः-
(क) चिल्लखाल-सिगड्डी-कोटद्वार पाखरों मोटर मार्ग- 12 किमी।
(ख) कलालघाटी-मवाकोट मार्ग पर पुल- 300 मीटर।
(ग) कोटद्वार कालागढ़ मोटर मार्ग के समीप कोल्हूचौड़ नदी पर पुल- 100 मीटर।
(घ) लालपानी-सनेह मोटर मार्ग पर पुलिया निर्माण- 04 पुलिया।
(न) तेली स्त्रोत नाले पर स्पान बाक्स कनवर्ट निर्माण- 30 मीटर।
7 कोटद्वार विधानसभा के आन्तरिक रोड़ के सुधारीकरण के लिए 10 करोड़ रूपये।
8 नलकूप:-
(क) कोटद्वार क्षेत्र में बायीं खो नहर के पुनरुद्धार की योजना।
(ख) कोटद्वार क्षेत्र में सिगड्डी नहर की मरम्मत कार्य की योजना।
(ग) कोटद्वार क्षेत्र में मालन नदी पर बने बांयी मालन नहर के साईफन एवं सिल्ट ईजेक्टर की बाढ़ से सुरक्षा कार्य की योजना।
9 कोटद्वार विधानसभा में प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट की स्वीकृति।
10 कालागढ़ ़क्षेत्र में सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित कार्य।
11 कालागढ़ रामगंगा नदी के पावन तट पर मुक्तिधाम व स्नान घाट का निर्माण।
12 कोटद्वार विधानसभा में सुरक्षा हेतु सी.सी.टी.वी. कैमरों की आवश्यकता।
13 कोेटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग को चार धाम यात्रा मार्ग मे सम्मिलित करने हेतु।
14 चारधाम यात्रा के लिए हैली सेवा की सुविधा।
15 कोटद्वार विधानसभा के लिए इंडोर स्टेडियम।
16 कालागढ में चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलेंस।
17 सिडकुल का विस्तारीकरण।
18 गंवई स्त्रोत मे जी.एम.ओ.यू. बस अड्डा के लिए वन विभाग द्वारा जमीन हस्तान्तरण हेतु स्वीकृति।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के उन युवाओं का सपना पूरा होगा जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं। कहा कि यूएसए, यूनाइटेड किंगडम, रूस, इजराइल, चीन व फ्रांस जैसे देशों में भी युवा इस तरह की योजना से जुड़कर देशसेवा कर रहे है तथा भारत में भी युवा सैनिक योगदान देने के पश्चात राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होंगे तथा प्रशिक्षण से बेहतर अनुभव प्राप्त करने के पश्चात समाज में अपना बहुविध योगदान प्रदान करेंगे।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमें अपने युवाओं को सही दिशा दिखाने की जरूरत है। उन्हें भ्रमित होने से बचाने के लिए उन्हें अग्निपथ योजना की सही जानकारी देनी होगी। कहा कि अग्निपथ योजना देश हित की योजना है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। अग्निपथ वह पथ है जहां पहुंचकर युवाओं को सुनहरे भविष्य के अवसरों के अनेकानेक मार्ग खुलेंगें।

आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजन जिन्हे सम्मानित किया गया-’
1 एलओसी पर उरी सेक्टर में शहीद हुए कुंभीचौड निवासी शहीद हवलदार नरेंद्र सिंह की मां बचूली देवी।
2 कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए 17 गढ़वाल राइफल के शिवराजपुर निवासी शहीद हवलदार मदन सिंह की पत्नी जीना देवी।
3 जम्मू कश्मीर बांदीपुर गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 15 गढ़वाल राइफल के शिवपुर निवासी शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह की मां सुमन देवी।
4 आतंकवादियों से लड़ते शहीद हुए कालाबड निवासी शहीद नायब सूबेदार प्रेम सिंह बिष्ट की पत्नी सावित्री देवी
5 पंजाब के बाटाला सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल घमंडपुर निवासी शहीद भरोसे लाल की पत्नी सावित्री देवी
6 जम्मू-कश्मीर के बादीपुर में गोलाबारी में शहीद हुए लालपानी निवासी शहीद राइफलमैन रणवीर सिंह के पिता प्रेम सिंह।
इसके अतिरिक्त 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत तथा राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सशस्त्र सीमा बल से सेवानिवृत्ति ऊषा सजवान को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत पौड़ी शांति देवी, विधायक लैंसडोन दिलीप महंत, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, विधायक यमकेश्वर रेनु बिष्ट, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अध्यक्ष गौ सेवा आयोग राजेन्द्र अंथवाल, अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील गोयल, स्वंतत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत सहित विभागीय अधिकारी-कार्मिक, पार्टी पदाधिकारी तथा सम्मानित जनमानस उपस्थित थे।

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आखिर क्यों बना बवाल सिंह चड्ढा

0

मुम्बई, फिल्म लाल सिंह चड्ढा से एकबार फिर से आमिर खान विवादों में घिर गये, अभिनेता आमिर खान ने 2015 में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद कई मौकों पर आमिर खान को यह सफाई देना पड़ा था कि हमारे बयान का मतलब गलत निकाला गया है। हालांकि इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर आमिर खान को देश विरोधी लिखकर ट्रोल किया गया।

ये आग शांत हुआ ही था, तभी आमिर ने एक सोशल मीडिया पर तुर्की के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ फोटो शेयर कर दिया, जिसके बाद से भारत में काफी अमीर खान की आलोचना हुई। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि तुर्की के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ फोटो शेयर करने के कारण उनकी आलोचना क्यों हुई? आपको बता दें कि तुर्की एक इस्लामिक देश है। तुर्की हमेशा भारत के खिलाफ बयान देते आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार कश्मीर के मुद्दे को लेकर बयानबाजी की है। साथ ही साथ पाकिस्तान का समर्थन करते आया है। जाहिर सी बात है कि जो देश भारत के खिलाफ बयान दे रहा है उस देश के प्रेसिडेंट की पत्नी के साथ आप मिल रहे हैं, ऐसे में भारत के लोगों को बिल्कुल रास नहीं आएगा।

वहीं पीकेमूवी में कई सीन ऐसे थे जो हिंदुओं के भावनाओं को आहत पहुंचाया। आमिर खान के ऊपर लव जिहाद का भी आरोप सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि एक हिंदू लड़की से शादी करने के बाद उसे छोड़ दिया। ये एक लव जिहाद ही है। आपको बता दें कि आमिर खान किरण राव से अब तलाक ले चुके हैं दोनों अलग-अलग रहते हैं।
एक मीडिया इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि “इस तरह ट्रोल काफी निराशाजनक होते हैं। जैसा लोग महसूस करते हैं वो सब झूठ है। मेरी सभी लोगों से आग्रह है कि मेरी फिल्म को बहिष्कार ना करें और फिल्म देखने जाए”।

 

करीना से पहले मानुषी छिल्लर को मिली थी लाल सिंह चड्ढा, यशराज फिल्म्स के लिए ठुकराई फिल्मकरीना से पहले मानुषी छिल्लर को मिली थी लाल सिंह चड्ढा, यशराज फिल्म्स के लिए  ठुकराई फिल्म - loksanhita

मुम्बई, इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा चर्चा में है। गुरुवार को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। जहां आमिर के प्रशंसक फिल्म को पसंद कर रहे हैं, वहीं फिल्म का विरोध भी हो रहा है। फिल्म में आमिर के अपोजिट करीना कपूर नजर आ रही हैं। अब फिल्म को लेकर एक दिलचस्प बात सामने आई है। खबरों के अनुसार करीना से पहले यह फिल्म मानुषी छिल्लर को ऑफर की गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार लाल सिंह चड्ढा में फीमेल लीड के लिए पहली पसंद 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी थीं। हालांकि, जब मानुषी को यह फिल्म ऑफर हुई तब उन्हें सम्राट पृथ्वीराज मिल चुकी थी। किसी भी न्यूकमर के लिए यशराज फिल्म्स के साथ बॉलीवुड में शुरुआत करना बड़ी बात है। मानुषी भी ऐसा ही करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने एलएससी के लिए मना कर दिया। हालांकि, मानुषी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।

मानुषी ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभाई थी। फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आई थीं। अक्षय इसमें पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म 3 जून को रिलीज हुई थी। बड़े पैमाने पर प्रचार किये जाने के बावजूद फिल्म दर्शक जुटाने में कामयाब नहीं हुई थी। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।
सम्राट पृथ्वीराज के बाद मानुषी अब फिल्म तेहरान में नजर आएंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी।

लाल सिंह चड्ढा में आमिर के साथ करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने लाल सिंह की प्रेमिका और पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद करीना ने बताया था कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उनके बेटे जेह गर्भ में थे। दर्शक नेपोटिज्म पर करीना के एक पुराने बयान को लेकर उनकी इस फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे थे। आमिर के पुराने बयानों की वजह से भी फिल्म का विरोध हो
यशराज फिल्म्स मानुषी से पहले भी कई कलाकारों को लॉन्च कर चुका है। इनमें से किसी की पहली फिल्म सुपरहिट हुई तो किसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रह गई। अनुष्का शर्मा ने यशराज की रब ने बना दी जोड़ी से पर्दे पर कदम रखा था। भूमि पेडनेकर की भी पहली फिल्म यशराज की दम लगाके हइशा थी।

जम्मू में एक घर से 6 लोग मृत मिले, जांच में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका

0

जम्मू, जम्मू के तवी विहार सिद्धड़ा में आज सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ही घर में तीन महिलाओं समेत मिले छह लोगों के शवों ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है। एक ही घर में रह रहे इन दो परिवारों के सभी सदस्यों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस विभाग ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है। सभी शवों को जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही वह इस संबंध में बयानबाजी कर पाएंगे। वहीं पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल भी उठाएं हैं। प्राथमिक जांच में यह जहरीला पदार्थ निगलने का मामला बताया जा रहा है। मारे गए लोगों में सकीना बेगम पत्नी स्वर्गीय गुलाम हसन, उसका बेटा जफर सलीम और दो बेटियां रुबीना बानो, नसीमा अख्तर के अलावा नूर-उल-हबीब पुत्र हबीब उल्लाह, सज्जाद अहमद पुत्र फारूक अहमद मागरे शामिल हैं। पड़ोसियों का कहना है कि ये मकान नूर उल हबीब का है जबकि सकीना व उसका परिवार घर की देखरेख करता था। ये परिवार डोडा का रहने वाला है जबकि नूर उल हबीब श्रीनगर का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूर मुख्य मकान जबकि सकीना व उसका परिवार पीछे के कमरों में रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य तीन चार दिन से नहीं दिख रहे थे। आज सुबह अचानक उन्हें बदबू आना शुरू हुई। जांचने पर पता चला कि यह बदबू उसी घर से आ रही है, जहां ये परिवार रह रहा था। पड़ोसी जब घर के पास गए तो बदबू तेज हो गई। उन्हें शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंच जब मकान का दरवाजा खोला तो वे स्तब्ध रह गए। दोनों परिवारों के सभी सदस्य जिनमें तीन महिलाएं व तीन पुरुष शामिल थे, के विघटित शव अलग-अलग कमरों में पड़े हुए थे। मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई। घटनास्थल से सैंपल उठाने के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी शव पूरी तरह से सड़गल चुके हैं, इसीलिए वह अभी कुछ नहीं कह सकते। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस संबंध में कुछ स्पष्ट कह पाएंगे।

बिलासपुर से जोधपुर आ रही ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, देर रात 2.30 बजे हुआ हादसा

0

जयपुर, बिलासपुर से जोधपुर के भगत की कोठी आ रही ट्रेन देर रात करीब 2.30 बजे हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 2 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। गनीमत है कि हादसे में बोगी नहीं पलटी। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यह हादसा देर रात महाराष्ट्र के गोंदिया में हुआ है। बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन की गोंदिया के पास मालगाड़ी से टक्कर हुई, जिसके बाद ट्रेन की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया। इधर, हादसे के बाद रेलवे ने दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर भेजी। साथ ही उच्च अधिकारी भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचें। इसके बाद सुबह 5.45 बजे परिवहन को रिस्टोर किया गया।जानकारी के अनुसार ये दोनों ही ट्रेन एक ही दिशा में नागपुर की ओर जा रही थी। इसमें भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आगे की ओर जा रही थी। लेकिन, गोंदिया से पहले मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी। इस कारण भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया।
घायल यात्री में एक जयपुर तो दूसरा जा रहा था भोपाल
इधर, हादसे में घायलों का गोंदिया के अस्पताल में इलाज कराया गया। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि बिलासपुर-भगत की कोठी ट्रेन हादसे में बिलासपुर से जयपुर आ रहा यात्री घायल हुआ है। यह यात्री ट्रेन के एस-7 कोच की 31 नम्बर बर्थ पर सफर कर रहा था। घायल यात्री का नाम अंशु है। यह यात्री बिलासपुर स्टेशन से ट्रेन में बैठा था। वहीं, दूसरा यात्री राजेश दुर्ग से भोपाल जा रहा था। इनके अलावा कोई घायल नहीं है। हेल्पलाइन नम्बर जारी
इधर, रेलवे की ओर से हादसे को लेकर कंट्रोल रूम के नम्बर जारी किए गए है। रायपुर का कंट्रोल रूम नम्बर 9752877998 है। जबकि गोंदिया में 8390385276 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही यात्री या उनके परिजन कॉमर्शियल कंट्रोल एनजीपी नम्बर 07122540243 के साथ ही नागपुर आपदा प्रबंधन मैनेजमेंट सेल के नम्बर 1072 और 10721 पर भी कॉल कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती प्रमाण पत्रों के लिये तहसील में  युवाओं का हंगामा, तहसील प्रशासन पर उठाये सवाल

0
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अग्निबीर भर्ती के लिये आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिये तहसील रुद्रप्रयाग में आज युवाओं का हूजूम उमड़ पड़ा एक साथ अत्यधिक भीड़ होने के कारण तहसील में अब्यवस्था का माहौल बना रहा। समय पर प्रमाण पत्र न मिलने से आक्रोशित युवाओं ने तहसील में हंगामा कर तहसील प्रशासन पर समय रहते कार्य न करने
का आरोप लगाया। उप जिलाधिकारी द्वारा युवाओं को समझाने की कोशिश की गई लेकिन युवाओं का आक्रोश कम नहीं हुआ।
बता दें कि आगामी  22 जुलाई को जनपद रुद्रप्रयाग के युवाओं हेतु अग्निवीर भर्ती होनी है। जिसे देखते हुये सेना में भर्ती होने का सपना संजोये हजारों की संख्या में युवा तैयारियों में जुटे है जनपद के दूर दराज से तहसील पहुंचे युवाओं का कहना है कि वे अग्निवीर भर्ती के लिये आवश्यक प्रमाण पत्रों के लिये उनके द्वारा आवेदन किया गया लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा उन्हें प्रमाण पत्रों के लिये 16 जुलाई को आने को कहा गया आज जब वे तहसील में पहुंचे तो यहाँ अचानक उमड़ी भीड़ में उन्हे घण्टों मशक्कत करने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे है। उनके प्रमाण पत्र अभी बने भी हैं कि नहीं इसका भी पता नहीं चल पा रहा है। जबकि भर्ती के लिये महज चार दिन बाकी है। स्थिति स्पष्ट न होने से अपनी बारी का
इंतज़ार कर रहे युवाओं ने तहसील प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए  हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल ने युवाओं को समझाने का काफी प्रयास किया, बाद में कुछ वरिष्ठ लोगों के समझाने व युवाओं को देर शायं तक उनके प्रमाण पत्र देने के आश्वासन के बाद युवाओं का आक्रोश कम हुआ। इस सबके बीच सवाल यह उठता है कि आखिर तहसील प्रशासन आज तक कहाँ सोया था एक साथ युवाओं को क्यों तहसील में बुलाया गया व समय रहते इन्हें प्रमाण पत्र क्यों निर्गत नहीं किये गये।
काग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिहं रावत, का कहना है कि समय रहते तहसील प्रशासन को इन युवाओं के प्रमाण पत्र निर्गत कर देने चाहिए था इन्हे एक साथ यहां बुलाकर तहसील प्रशासन ने अपनी कार्य प्रणाली को उजागर किया उन्होंने युवाओं के प्रमाण पत्र समय रहते उन्हें निर्गत करने की मॉग की है व युवाओं को हो रही परेशानियों को देखते हुये तहसील प्रशासन से उचित ब्यवस्था बनाने की मॉग की है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

0

ऋषिकेश, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया | सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन श्री राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे |

 

सुरक्षा पार्क और प्रशिक्षण केंद्र के विकास का मुख्य उद्देश्य परियोजना स्थलों और इकाई कार्यालयों में ‘शून्य दुर्घटना’ है। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से निगम के सभी कार्यपालकों, पर्यवेक्षकों और कामगारों को सुरक्षा उपायों और सुरक्षा उपकरणों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा | इसके साथ ही सभी परियोजनाओं में निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों से संबंधित श्रमिकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा |

उपरोक्त सुरक्षा पार्क में, कर्मचारियों को सुरक्षा गियर और उपकरणों के साथ जागरूक और परिचित करने के लिए सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण प्रदर्शित करने के लिए एक डिस्प्ले हॉल स्थापित किया गया है।

प्रशिक्षण केंद्र में कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा काउन्सिल, नैनीताल, सेफ्टी सर्कल, चंडीगढ़, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स सेफ्टी सर्कल, कलकत्ता आदि विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं.), श्री. अतुल जैन, मुख्य महाप्रबंधक (डिजाइन), श्री वीरेंद्र सिंह, महाप्रबंधक (ओएमएस), श्री संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (सर्विसेज़), श्री एस. के. सक्सेना, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) सहित अन्य अधिकारी उपथित रहे |

यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला : हाकम सिंह के बाद एक अब विधायक और उसके भाई का नाम भी आ रहा सामने

0

देहरादून, उत्तराखंड़ यूकेएसएस एससी पेपर लीक मामले में कई और लोगों के शामिल होने के सबूत धीरे धीरे एसटीएफ को मिल रहे हैं, वहीं पेपर लीक मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी है। अभी बीते दिन एसटीएफ की टीम ने जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को हिमाचल बॉर्डर से गिरफ्तार किया है जो की बैंकॉक गया हुआ था, इसके साथ हाकम सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब जनपद उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक और उनके भाई का नाम भी बताया जा रहा है. इससे फिर से शासन में हड़कंप मच गया।

विधायक के भाई के छह करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड भाजपा नेता औऱ मोरी के जखोल निवासी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीते दिन गिरफ्तार किया।
हाकम सिंह आलीशान जिंदगी जीता है. वो जांच से पहले पांच बार थाईलैंड जा चुका है। खबर है कि उसके वहां होटल भी हैं और चार पांच बैंक खाते हैं.हाकम ने पूछताछ में बड़े खुलासे किए हैं. हाकम सिंह ने देहरादून और यूपी धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस मामले में एसटीएफ अब तक 18 आरोपियों को गिरफ्तार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के परिचित उत्तराखंड और यूपी के कुछ अन्य सफेदपोशों के शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है. पुख्ता सुबूत मिलने के बाद उन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हाकम सिंह के लेन-देन का हिसाब उत्तरकाशी के राजकीय इंटर कालेज (मोरी) में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा रखता था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती घोटाले में किसी क़ो भी ना छोड़ने की घोषणा कर दी है और आने वाले दिनों में कई और सफेदपोश इसमें फसेंगे ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने साफ कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि इस मामले की तह तक पहुंचा जाए वैसा ही हो रहा है उनके अनुसार जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया बीजेपी ने एक मिनट नहीं लगाया उसे निकलने में वही कांग्रेस द्वारा सीबीआई से जाँच कराने की मांग क़ो भट्ट ने हास्यास्पद करार दिया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 रावत ने दिये उच्चाधिकारियों को निर्देश, तीनों परिसरों में इसी सत्र से प्रारम्भ की जाय कक्षाएं

0

देहरादून, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तीनों परिसरों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ की शीघ्र तैनाती के निर्देश उच्चाधिकारियों को दे दिये गये हैं। विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में इसी सत्र से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने एवं विधिवत् कक्षाएं संचालित करने को कहा गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभागार में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों की शीघ्र तैनाती करने के निर्देश विश्वविद्यालय एवं उच्च श्ज्ञिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0एस0 भण्डारी ने बताया कि पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर परिसरों में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों की तैनाती के लिये सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई है। जिसके तहत शैक्षणिक पदों के लिये कमेटी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। इसी प्रकार शिक्षणेत्तर पदों के लिये कार्मिकों से विकल्प मांग कर सूची तैयार कर ली गई है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही कर दो सप्ताह के भीतर कार्मिकों की सूची जारी कर दी जायेगी। कुलपति ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में पूर्व की भांति सभी संकायों में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाय।

बैठक में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रो0 एन0एस0 भण्डारी, कुलपति कुमांऊ विवि प्रो0 एन0के0 जोशी, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो0 एस0के0 शर्मा, सलाहकार रूसा प्रो0 एम0एस0एम0 रावत, प्रो0 के0डी0 पुरोहित, अपर सचिव एम0एम0 सेमवाल, संयुक्त निदेशक एवं नोडल रूसा डॉ0 ए0एस0 उनियाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में खुलेंगे दो अन्य विषय

जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषय को मिलेगी स्वीकृति

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने शिक्षकों के तैनाती, भवन निर्माण, प्रवेश प्रक्रिया की प्रगति, पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सहित तमाम विषयों पर विस्तार से चर्चा की। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में शीघ्र जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विषयों में स्वीकृति प्रदान करने एवं शिक्षकों की तैनाती करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों में निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाय तथा जिन महाविद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं वहां पर शिक्षकों शीघ्र तैनाती की जाय। महाविद्यालयों में सफाई व्यवस्था के लिये आउट सोर्स एजेंसी अथवा आउट सोर्स कार्मिकों की तैनाती के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।

बैठक में प्राचार्य थलीसैण महाविद्यालय प्रो0 रेनु रानी बंसल, प्राचार्य मजरा महादेव प्रो0 के0सी0 दुदपुडी, प्रभारी प्राचार्य खिर्सू महाविद्यालय प्रो0 डी0एस0 नेगी, डॉ0 कुलदीप सिंह रावत, डॉ0 आलोक कंडारी, डॉ0 रजनी बाला, डॉ0 विकास राणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भाजपा घोटाले और दलाल संस्कृति का देवभूमि से करेगी सफाया : महेंद्र भट्ट

देहरादून, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में भ्र्ष्टाचार, घोटाला व दलाल संस्कृति का प्रदेश से सफ़ाये के लिए प्रतिबद्ध है।
भट्ट ने कहा कि प्रदेश के युवा व जुझारू ईमानदार मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी लगातार भ्र्ष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की शिकायत का संज्ञान लेकर सीएम ने बिना देर किये कार्यवाही के निर्देश दिये और नतीजा सबके सामने है। जांच एजेंसी बिना दबाव के कार्य कर रही है और अब तक हुई कार्यवाही से यह साबित भी हो चुका है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र मे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति और पारदर्शी शासन की बात कही थी और इसी के तहत लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास और सेवा कार्यो को आगे बढ़ा रहे है।
श्री भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार मे कितना भी पॉवरफूल व्यक्ति क्यो न हो उसे कानून के दायरे मे लाया जाएगा। राज्य के युवाओ के हक पर डाका डालने वालो को सलाखों के पीछे डालकर मुख्यमंत्री धामी घोटालेबाजों को साफ सन्देश दे दिया है। भाजपा सरकार इस मामले में लिप्त हर व्यक्ति को सजा दिलाएगी चाहे वो किसी भी पद पर हो। सीएम धामी व भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है। इसका उदाहरण भी भाजपा सरकार प्रस्तुत कर आरोपियों को जेल में डाल दिया।
उन्होंने कहा की स्वच्छ प्रशासन का नतीजा है कि अब भ्रष्टाचारी जेल के भीतर पहुँच रहे है और इसका श्रेय पूरी तरह से भाजपा की नीतियों और सीएम की दृढ़ इच्छा शक्ति को जाता है। सीएम पहले भी ऐसे कई मामलो मे कार्यवाही कर चुके है। अवैध खनन और शराब के खिलाफ कार्यवाही की विपक्ष भी तारीफ कर रहा है। वही जनता दरवार के अलावा सीएम पोर्टल पर जन शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। सीएम आम जन के लिए उपलब्ध है और अब बिचौलियो के लिए कोई रास्ता नही है। उन्होंने कहा कि घपले घोटालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही मे श्रेय लेने के लिए कोई स्थान नही है, क्योकि सीएम बिना देर किये विवेक से जनता के हित मे फ़ैसले ले रहे है। उन्होंने कहा की कुछ लोग सीएम के इस अति सराहनीय प्रयास की प्रशंसा के बजाय श्रेय लेने की राजनीति मे भी लगे है और उन्हे बेहतर कार्यो मे भी राजनिति से बाज आना चाहिए, सीएम द्वारा बेहतर कार्य करने वालों की पीठ भी थपथपाई जा रही है। इस भर्ती घोटाले में बेहतर काम करने वाले STF अधिकारी व कर्मियों को सम्मानित किया गया है। धामी सरकार भ्र्ष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही |

द पॉली किड्स ने सभी 25 शाखाओं में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया

0

देहरादून- द पॉली किड्स ने धूमधाम से मनाया अपना स्वतंत्रता दिवस समारोह और इन्वेस्टीचर सेरेमनी मनाया। स्वतंत्रता दिवस के थीम के अनुसार सभी स्कूलों एवं मुख्य शाखा डालनवाला शाखा को सजाया गया। सभी बच्चों व कर्मचारियों ने तिरंगे की पोशाक पहन स्कूल को तीनों रंगों से जगमगा रहे थे।

इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू एवं मुख्य अतिथि कर्नल प्रह्लाद सेठी और श्रीमती सरोज सेठी ने ध्वजारोहण कर सलामी दी । इसके बाद बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने नृत्य किया एवं छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए। बच्चों ने अंग्रेजी और हिंदी में भाषण, भारत की बेटी, देश सलोना, आवर वाइब्रेंट इंडिया एवं डांस मेडले पर नृत्य प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ बच्चों और शिक्षकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रैली भी निकाली।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रर्म के साथ-साथ इन्वेस्टीचर सेरेमनी का भी आयोजन किया गया। हेड गर्ल, हेड बॉय, कैप्टन और वाइस कैप्टन को बैज और सैश दिए गए। इन्वेस्टीचर सेरेमनी के कार्यक्रम में चार होउसेस ने प्रतिभाग लिया जिसमें अग्नि हाउस, जल हाउस, पृथ्वी हाउस, वायु हाउस शामिल थे। स्कूल के कप्तान -हेड गर्ल-संस्कृति मिश्रा, हेड बॉय- चित्रांश सिंह, जल हाउस कैप्टन – वेदांश तिवारी, वाइस कैप्टन – आराध्या पोखरियाल, वायु हाउस कैप्टन – अर्चित पंवार, वाइस कैप्टन – तनिष्का असवाल, पृथ्वी हाउस कैप्टन – अभय सिंह चौहान, वाइस कैप्टन – कृतिका सती, अग्नि हाउस कैप्टन – शिवांशी रावत, वाइस कैप्टन – वासु वेदांत सिंह।

कर्यक्रम में राखी मेकिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार भी बांटे गए और विजेता रहे- पृथ्वी हाउस – प्रथम – अनिका रावत, द्वितीय – सोमाग्या बडोनी, तृतीय – अथर्व डोभाल। वायु सदन – प्रथम – विभूति भट्ट, द्वितीय – यशवर्धन, तृतीय – अक्षित प्रताप सिंह। जल सदन – प्रथम – हर्षिता जोशी, द्वितीय – वेदांश तिवारी, तृतीय – आकृति गुसाईं। अग्नि हाउस – आहिल अब्राहिम, दूसरा – मोहम्मद हुज़ेफ़ा, तीसरा – ध्रुव बदली। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
स्वतंत्रता का अर्थ और महत्व क्या है, इस पर कैप्टन महेंद्रू ने भाषण दिया एवं समारोह के एवज में मौजूद सभी लोगों को मिठाइयां बांटी गईं। कार्यक्रम के लिए अभिभावकों को भी बुलाया गया। इस अवसर पर उपस्थित थेः चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, कार्यक्रम प्रबंधक – श्रीमती दीप्ति सेठी, हेड मिस्ट्रेस-श्रीमती मीनाक्षी धवन, एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर-श्रीमती विनीता गेरा, और द पॉली किड्स की पूरी टीम।

सावधान! अगर आपका बच्चा भी चला रहा हैं इंस्‍टाग्राम तो रखें नजर

0

लुधियाना। सोशल मीडिया आए दोस्ती के जाल में फंस कर युवतियां धोखे का शिकार हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना से सामने आया है। जानकारी के अनुसार लड़की की एक लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती गहरी हो गई कि लड़के ने पीड़ित लड़कों को उसके जन्मदिन पर अमृतसर श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बहाने ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी लड़के की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी छपार, गांव जोधा के रूप में हुई है। लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उसने बताया कि आरोपी कुलविंदर ने उसे इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी थी जिसके दोनों में धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। शिकायत में बताया गया कि 22 अप्रैल को लड़की का जन्मदिन था और कुलविंदर ने उसे अमृतसर श्री दरबार में जाने की योजना बनाई।
पीड़ित लड़की ने आगे बताया कि वह कुलविंदर के साथ अमृतसर चली गई। इस समय लड़के के साथ ममेरा भाई और एक दोस्त भी था। माथा टेकने के बाद उन्होंने रात अमृतसर में भी रुकने का फैसला किया। लड़के ने 2 कमरे किराए पर लिए और खाना के बाद वह अपने अपने कमरे चले गए। इसके बाद आधी रात को कुलविंद किसी बहाने से उसके कमरे में आया और उसके साथ जबरदस्ती की। यही नहीं कुलविंदर उससे मारपीट भी की और उसकी तस्वीरें खींची। लड़की ने बताया कि उसकी शिकायत के 3 महीने बात जांच चली है। पुलिस ने आरोपी कुलविंदर के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसके पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है।