Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 841

फूटा गुस्सा : भर्तियों में हुई धांधली के खिलाफ बेरोजगार संघ का प्रदर्शन, किया सचिवालय कूच, सीबीआई से जांच कराने की रखी मांग

0

देहरादून, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक एवं अन्य भर्तियों में हुई धांधली के खिलाफ बेरोजगार आंदोलित हो गये आज बड़ी संख्या में बेरोजगार संघ द्वारा सचिवालय कूच का आह्वान किया और हजारों की तादात में बेरोजगार युवा राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। उत्तराखण्ड की सरकारी नौकरियों में निकल रहे एक के बाद एक घोटाले से नाराज प्रदेश के युवाओं ने सड़कों पर आंदोलन शुरू कर दिया है। आज इस क्रम में प्रदेशभर के युवाओं ने राजधानी देहरादून में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक जुलूस निकाला और सरकार से मांग की कि सरकार भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराये और जिन भी भर्तियों में घोटाला के खुलासा हुआ उन्हें रद्द किया जाए।
गौरतलब हो कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के बाद विधानसभा में फर्जी नियुक्तियां, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक दल, पुलिस दरोगा भर्ती, एलटी समेत कई भर्तियों में घोटाला पकड़ में आ चुका है। इसके बाद सरकार ने जहां यूकेएसएसएससी, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक दल भर्ती की जांच एसटीएफ से करवाई है वहीं विधानसभा की भर्तियों पर भी जांच बिठाई गई है। परंतु राज्य के बेरोजगार युवा इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं वो इन सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाए जाने और सभी भर्तियों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान युवाओं ने ये जरूर कहा कि जिन युवाओं ने अपनी मेहनत के दम पर परीक्षाओं को पास किया है उनको न्याय मिलना चाहिए सरकार को उनको नियुक्ति देनी चाहिए। लेकिन जिन्होंने भर्ती घोटाला किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

बुधवार की सुबह उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के बैनर तले राज्यभर से विभिन्न संगठनों से जुड़े बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी यहां से हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर कान्‍वेंट चौक, तिब्बती मार्केट, लैंसडोन चौक, कनक चौक से शिवालय के लिए रैली के रूप में निकले। इस दौरान युवाओं में आक्रोश दिखा उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुर्दाबाद के भी नारे लगे।

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। अब तक विभिन्न विभागों में भर्ती घोटाले हुए जिसमें कई पार्टी से जुड़े नेता शामिल हैं। लेकिन जांच के नाम पर भी बेरोजगारों के साथ धोखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा की अब तक हुई भर्तियों की जांच और घोटाले में लिप्त आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाए। बेरोजगारों की रैली को कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, भारतीय संवैधानिक अधिकार मंच ने समर्थन दिया।

बेरोजगार संगठन की रैली में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। युवाओं की भीड़ इस कदर थी कि सचिवालय कूच से युवाओं को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिस प्रकार आज युवाओं ने अपने अधिकारों के प्रति एकता और जागरूकता दिखाई है उससे देखकर लगता है कि भ्रष्टाचारियों की नींद अब जरुर उड़ेगी।

 

ब्रैकिंग : विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप में एआरटीओ जायसवाल को किया गिरफ्तार

देहरादून, फिर एक और अधिकारी को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया, मामला चालान के जुर्माने को अधिक वसूलने व दस्तावेजों के साथ छेड़खानी करने के का था जिसमें विजिलेंस ने एआरटीओ आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एआरटीओ आनंद जायसवाल 2009 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। ऋषिकेश में तैनाती के दौरान आनंद जायसवाल पर चालान की राशि राजस्व कोष में जमा न कराने और दस्तावेजों में छेड़छाड़ के आरोप हैं। भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर 2017 में विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था।

आज विजिलेंस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और साक्ष्यों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने 420, 467, 468, 471, 409 आईपीसी एवं 13 ( 1) 13 (2) PC एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आनंद जायसवाल वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात थे।

शादाब शम्स बने उत्तराखंड़ वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष

0

देहरादून, वरिष्ठ भाजपा नेता शादाब शम्स उत्तराखंड़ वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष बने हैं। उनका चुनाव निर्विरोध हुआ। शादाब शम्स भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं। वर्ष 2021 में भाजपा ने भी शादाब शम्स को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया था। शादाब शम्स 15 सूत्रीय कार्यक्रम कियान्‍वयन समिति के उपाध्‍यक्ष भी रहे हैं।

वक्फ बोर्ड :
वक्फ बोर्ड इस्लामिक इमारतों, संस्थान और जमीनों के सही रख-रखाव के साथ ही इनके इस्तेमाल की व्‍यवस्‍था देखता है। वक्फ बोर्ड न्यायिक व्यवस्था के तहत गठित कानूनी बोर्ड है। वक्फ बोर्ड अपनी संपत्ति का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन इसके लिए उसे बोर्ड के सदस्यों की मंजूरी लेनी जरूरी होती है।Uttarakhand Politics BJP Leader Shadab Shams Became New President Of Uttarakhand Waqf Board - भाजपा नेता शादाब शम्स बने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चुनाव

लोकसेवा आयोग से होंगी समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती, कैबिनेेट बैठक में लग सकती है इस फैसले पर मुहर

0

देहरादून, धामी सरकार समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती का अधिकार लोक सेवा आयोग को देने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में नौ सितंबर को होने वाली कैबिनेेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लग सकती है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में घपलों के बाद सरकार यह फैसला लेने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी सरकार यूकेएसएसएससी परीक्षाओं के घपले की जांच पूरा होने का इंतजार किए बिना बेरोजगारों के हित में यह कदम उठा सकती है। ऐसे में आयोग की लंबित भर्तियां प्रभावित न हों, इसके लिए सरकार लोक सेवा आयोग को समूह ‘ग’ की भर्ती की जिम्मेदारी देने की तैयारी है। लोकसेवा आयोग अभी तक समूह ‘क’ और ‘ख’ के पदों पर भर्ती करता है।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कार्मिक विभाग को यह प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक विभाग ने विधिक राय लेने के बाद संबंधित प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नौ सितंबर को अपराह्न मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलना तय है। सरकार आठ से दस हजार रिक्त पदों पर इस आयोग से भर्ती करा सकती है। बेरोजगारों के सामने फिलहाल रोजगार का कोई संकट न खड़ा हो, इसके मद्देनजर सरकार यह कदम उठाने जा रही है।
भर्ती के ये प्रस्ताव हैं लंबित यूकेएसएसएससी में विभिन्न विभागों के भर्ती के प्रस्ताव लंबित हैं। इनमें पुलिस कांस्टेबल, दारोगा, फॉरेस्ट गार्ड और राजस्व उपनिरीक्षक भर्ती शामिल हैं। ये लगभग तीन हजार पद हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के स्नातक स्तर और लेखाकार के पदों की भर्ती का प्रस्ताव भी आयोग को पहुंच चुके हैं।
आयोग के परीक्षा पैटर्न के बारे में जाना उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अफसरों ने हरिद्वार स्थित लोक सेवा आयोग पहुंचकर परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी हासिल की है। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी और सचिव सुरेंद्र रावत ने आयोग के अफसरों से इस बाबत चर्चा की। अभी तक लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में नकल माफिया की सेंधमारी का मामला सामने नहीं आया है।

उत्तराखण्ड में यूकेएसएसएससी की भर्ती में कथित धांधली की जाँच जारी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती हेतु लोक सेवा आयोग को अधिकृत करने का रही है। सरकार के उच्च पदस्त सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आगामी 9 सितंबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे को मंत्रिमंडल के सामने रख सकते हैं। लोकसेवा आयोग अभी तक समूह ‘क’ और ‘ख’ के पदों पर भर्ती करता है।

मुख्यमंत्री लगातार इस बात को कह चुके हैं। राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के लेकर गंभीर और यूकेएसएसएससी में फिलहाल जो भर्तियां लंबित हैं, उनकी लिखित परीक्षाएं कराने के लिए समाधान निकाला जा रहा है। लोक सेवा आयोग को नई भर्तियों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, सरकारी महकमों, निगमों व सहायतित संस्थाओं में खाली पड़े पदों पर जल्द चलेगा भर्ती अभियान

0

देहरादून, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सरकार किरकिरी के बीच बेरोजगार युवाओं के लिये एक अच्छी खबर है कि सत्तारूढ़ भाजपा जल्द नौकरियों का पिटारा खोलने जा रही है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द केबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी हो रही है, अब धामी सरकार जल्द ही सरकारी महकमों, निगमों व सहायतित संस्थाओं में खाली पड़े पदों पर भर्ती अभियान चलाने जा रही है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव लाया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हर विभाग से खाली पड़े पदों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाकर डाटा तैयार किया जा रहा है। सरकार भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारर्दशी और मानकों के तहत पूरा करवाने के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई है।

उत्तराखंड में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। राज्य के युवाओं की सरकारी नौकरियों पर लगातार नजर बनी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोकस भी सरकारी महकमों में उन पदों पर भर्ती करने पर है, जिन्हें भरना आवश्यक है। बाकी युवाओं को सरकार स्वरोजगार और आजीविका आधारित योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सरकारी महकमों, निगमों व सहायतित संस्थाओं में विभिन्न श्रेणियों के 1 लाख के लगभग पद खाली हैं। आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही प्रदेश सरकार के लिए इन सभी खाली पदों को भरना संभव नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि सरकार अपने आर्थिक सामर्थ्य के आधार पर खाली पदों पर भर्ती के लिए आयोगों को प्रस्ताव भेज रही है।

वित्त विभाग की रिपोर्ट में सरकारी विभागों, निगमों और सहायतित संस्थाओं में 31 मार्च 2021 तक खाली समूह क, ख, ग और घ श्रेणी के खाली पदों का ब्योरा दिया गया है। इस विवरण के अनुसार, सरकारी विभागों में 59699 राजपत्रित व अराजपत्रित खाली हैं। कुल 254920 स्थायी व अस्थायी पदों में से 195221 पदों पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक समूह ग के 41,842 पद खाली हैं, जबकि समूह घ के 9,591 पद भी रिक्त चल रहे हैं। समूह क और ख श्रेणी के 8266 पद भी खाली हैं। इसी तरह सार्वजनिक संस्थाओं में भी विभिन्न श्रेणियों के कुल 14019 पद खाली चल रहे हैं। कुल 29794 स्थायी व अस्थायी पदों में से 15775 पदों पर ही कर्मचारी तैनात हैं। इनमें सबसे अधिक 9173 पद समूह ग खाली हैं। सहायतित संस्थाओं में भी स्थायी व अस्थायी वर्ग में समूह क, ख, ग व घ श्रेणी के 8798 पद खाली चल रहे हैं।

सरकारी नौकरियों के खुलने की राह देख रहे राज्य के करीब 9 लाख पंजीकृत बेरोजगारों के लिए विभागों, निगमों व सहायतित संस्थाओं में हजारों खाली पदों की खबर खुशी देने वाली हो सकती है, लेकिन प्रदेश सरकार के लिए हजारों सरकारी नौकरियां खोलना आसान नहीं है। सरकार को अंदाजा है कि वित्तीय चुनौतियों के बीच हजारों सरकारी नौकरियां देने से सरकार का खर्च बढ़ जाएगा। हाल ही में जारी बजट में सरकार ने राज्य के स्वयं के राजकोषीय सुधार को लेकर जो संकेतक बनाए हैं, उसके अनुसार, सरकार का वेतन का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। 2019-20 में सरकार ने कर्मचारियों के वेतन पर 13054.48 करोड़ रुपये खर्च किए। 2020-21 में उसने 14951 करोड़ का संशोधित खर्च का अनुमान लगाया। 202-23 में अकेले वेतन पर ही 16572 करोड़ रुपये के खर्च आने की संभावना है। यह खर्च 2023-24 में 18 हजार और 204-25 में 20 हजार करोड़ से अधिक तक पहुंचने के आसार हैं।

भर्ती घपले की हो सीबीआई जांच: भंडारी

0

चमोली। बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा खड़े हो गये हैं। परिश्रम से परीक्षा देने वालों के स्थान पर भ्रष्टाचार, बेईमानी, घपले, धांधली करने वाले नियुक्ति पा रहे हैं। इसके खिलाफ उत्तराखंड का युवा, बेरोजगार, छात्र- छात्राएं उठ खड़े हुए हैं। अब नेता, भ्रष्टाचारी, नकल गिरोह, सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं। जवाब तो देना ही होगा। गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा यूकेएसएसएससी भर्ती, विधानसभा नियुक्ति और अन्य सभी उन परिक्षाओं की जांच जिसमें धांधली हुई है। इन सब पर उच्च न्यायालय के सिटिंग न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए। 2000 से अब तक विधानसभा नियुक्ति समेत आयोगों या किसी भी आउट सोर्सिंग द्वारा की गई परीक्षा नियुक्ति की जांच की जाय। बदरीनाथ के विधायक राजेन्द्र भंडारी ने कहा मुझ पर अपने रिश्तेदारों को नियुक्ति देने का आरोप है। उस मामले की भी जांच होनी चाहिए। कहा बिना तय प्रक्रिया के कैसे नियुक्तियां हुईं। इन सब पर शीघ्र सीबीआई जांच हो। सरकार स्पष्टीकरण की मुद्रा में नहीं एक्शन करने की स्थिति में दिखाई देनी चाहिए। प्रेस वार्ता में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उषा रावत समेत कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

खौफनाक : दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग लडक़ी के मुंह में डाला तेजाब, फिर काट दिया गला

0

अमरावती । आंध्र प्रदेश में दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने नाबालिग लडक़ी के मुंह में तेजाब डाल दिया और उसका गला काट दिया। चौंकाने वाली घटना सोमवार की रात एसपीएसआर नेल्लोर जिले के एक गांव में हुई। बताया जा रहा है कि नौवीं क्लास की 14 वर्षीय छात्रा अपने घर में अकेली थी। उस वक्त आरोपी उसके घर में घुस गया। खुद को बचाने के लिए पीडि़ता वॉशरूम की ओर भागी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
युवक ने दरवाजा तोड़ा और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीडि़ता ने जब इसका विरोध किया, उसने उस पर टॉयलेट साफ करने वाला तेजाब डाल दिया। जब लडक़ी ने शोर मचाने की कोशिश की तो हमलावर ने चाकू से उसका गला काट दिया और फरार हो गया। जब पड़ोसियों ने लडक़ी को खून से लथपथ देखा तो उन्होंने उसके माता-पिता को सूचना दी, जो किसी काम से बाहर गए हुए थे।
पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी नागराजू को गिरफ्तार कर लिया है। वह पीडि़ता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि कुछ अन्य लोगों ने आरोपी की मदद की होगी। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान समारोह में राज्य के 68 निवेशकों को सम्मानित किया। इन उद्यमियों ने कोविड काल के दौरान राज्य में उद्योगों की स्थापना की जिससे राज्य में बड़े स्तर पर निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए जैसा वातावरण उत्तराखण्ड में है, यह निवेशकों को राज्य की ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2020 से अब तक राज्य में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं ने उत्पादन शुरू किया है।

जबकि इन्वेंस्टर्स समिट के बाद अभी तक 35 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी का राज्य से विशेष लगाव है जिसका परिणाम सभी को दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कोविड जैसे मुश्किल समय में राज्य के युवाओं की क्षमता, समर्पण, कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, सचिव उद्योग डॉ पंकज कुमार पांडे, आयुक्त रोहित मीणा, निदेशक उद्योग एस सी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

 

कांग्रेस नेता हरपाल साथी सौ से अधिक लोगों के साथ हुए बीजेपी में शामिल

May be an image of 5 people, people standing and flower
हरिद्वार, कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरपाल साथी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई। हरपाल साथी के साथ सौ से अधिक लोग भी भाजपा में शामिल हुए। इसे हरिद्वार पंचायत चुनाव के समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं हरिद्वार त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस दिन-रात एक कर रही है। साथ ही गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की बैठक भी ले रही है। संदेश दिया जा रहा है कि मतदान को लेकर किसी प्रलोभन में न आएं, निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करें। पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में चहल-पहल बढ़ गई है। ग्रामीण अलग-अलग खेमों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। गांवों में आपसी विवाद चुनाव में संघर्ष का रूप न ले ले, इसे लेकर पुलिस ग्रामीणों की बैठकें ले रही है। वहीं रुड़की कोतवाली में 87 लाइसेंसधारियों ने शस्त्र जमा कराए।

हरिद्वार में पंचायत चुनाव : नामांकन के लिए प्रशासन का होगा सख्त प्लान

0

हरिद्वार, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने नामांकन केंद्रों में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंगलवार को जिलाधकारी ने विकास खंड बहादराबाद और रुड़की में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सफल संपादन करने के लिए ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों की छह से आठ सितंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और नामांकन के लिये स्थापित काउंटरों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी पहले बहादराबाद विकास खंड पहुंचे। इस दौरान जिलाधकारी ने ब्लॉक का भ्रमण किया और नामांकन की चल रही प्रक्रिया को जांचा। मौके पर अधिकारियों को अन्य स्थानों पर बैरिकेटिंग और आवश्यकतानुसार दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। मौके पर यह भी निर्देश दिए की किसी भी दल या व्यक्ति नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के 200 मीटर दायरे में वाहन नहीं लायेगा।
नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में केवल अभ्यर्थी, उसका प्रस्तावक और दो अन्य(कुल चार व्यक्ति) ही प्रवेश करेंगे। जिलाधकारी ने निर्देशो का कड़ाई से पालन करने को कहा। इस दौरान सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएम पीएल शाह, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा, एसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

खाना बनाने से किया मना, पति हुआ आग बबूला, पत्नी की बैट से पीटकर हत्या

0

देहरादून, दून के डालनवाला क्षेत्र के बलबीर रोड पर चाट का ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति ने खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी की बैट से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी कैंसर से पीड़ित है और अपने एक पोते के साथ रहता है।

हत्या की सूचना मिलने पर एसपी सिटी सरिता डोबाल डालनवाला सीओ जूही मनराल डालनवाला इंस्पेक्टर एनके भट्ट आदि मौके पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल के बाद एसपी सिटी ने बताया कि देर रात खाना बनाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था |
आरोपी राम सिंह ने अपनी पत्नी 53 वर्षीय उषा की बल्ले से मारकर उसको गंभीर घायल कर दिया था। 108 से उसे कोरोनेश्न अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : भर्तियों में हुई धांधली के विरोध में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे युवा

0

टिहरी/चमोली, यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा में हुई नियुक्तियों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने टिहरी और चमोली में विरोध-प्रदर्शन किया। नई टिहरी में बौराड़ी से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर युवा ने प्रदर्शन किया। सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। वहीं चमोली में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैक डोर से हुई भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर चमोली मुख्यालय में छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में एक विशाल रैली निकाली।

गोपीनाथ मंदिर परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक बेरोजगार छात्रों ने आक्रोश रैली निकाली। छात्रों ने प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। कहा कि भले ही उत्तराखंड सरकार अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन एसटीएफ उत्तराखंड उन भ्रष्टाचारियों तक नहीं पहुंच पाएगी जो मूल रूप से इस पूरे खेल को खेल रहे हैं। युवाओं ने भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग की। सीबीआई जांच नहीं होने पर प्रदेश भर के युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे।