Friday, April 19, 2024
HomeUncategorizedराज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी...

राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है : मुख्यमंत्री

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेशक हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है। पहाड़ में छोटे उद्योगों को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित उत्तराखण्ड निवेशक सम्मान समारोह में राज्य के 68 निवेशकों को सम्मानित किया। इन उद्यमियों ने कोविड काल के दौरान राज्य में उद्योगों की स्थापना की जिससे राज्य में बड़े स्तर पर निवेश के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए जैसा वातावरण उत्तराखण्ड में है, यह निवेशकों को राज्य की ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2020 से अब तक राज्य में 15 हजार करोड़ की परियोजनाओं ने उत्पादन शुरू किया है।

जबकि इन्वेंस्टर्स समिट के बाद अभी तक 35 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुके हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को एक नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी का राज्य से विशेष लगाव है जिसका परिणाम सभी को दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कोविड जैसे मुश्किल समय में राज्य के युवाओं की क्षमता, समर्पण, कड़ी मेहनत और विश्वास के लिए उनका आभार जताया। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण, सचिव उद्योग डॉ पंकज कुमार पांडे, आयुक्त रोहित मीणा, निदेशक उद्योग एस सी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

 

कांग्रेस नेता हरपाल साथी सौ से अधिक लोगों के साथ हुए बीजेपी में शामिल

May be an image of 5 people, people standing and flower
हरिद्वार, कांग्रेस वरिष्ठ नेता हरपाल साथी ने भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक ने पटका पहना कर भाजपा की सदस्यता दिलाई। हरपाल साथी के साथ सौ से अधिक लोग भी भाजपा में शामिल हुए। इसे हरिद्वार पंचायत चुनाव के समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीं हरिद्वार त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस दिन-रात एक कर रही है। साथ ही गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की बैठक भी ले रही है। संदेश दिया जा रहा है कि मतदान को लेकर किसी प्रलोभन में न आएं, निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करें। पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में चहल-पहल बढ़ गई है। ग्रामीण अलग-अलग खेमों में बंटे दिखाई दे रहे हैं। गांवों में आपसी विवाद चुनाव में संघर्ष का रूप न ले ले, इसे लेकर पुलिस ग्रामीणों की बैठकें ले रही है। वहीं रुड़की कोतवाली में 87 लाइसेंसधारियों ने शस्त्र जमा कराए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments