नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में छात्र/छात्राओं ने वन विभाग मुनि की रेती के सहयोग से महाविYaलय के मुख्य द्वार धोलापानी नेशनल हाईवे के आस-पास वृहद वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ-सफाई का अभियान चलायाI कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविYaलय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान और प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट नरेन्द्र नगर ने संयुक्त रूप से किया I प्रोo उभान ने कहा पेड़ पौधे हवा,भोजन के साथ-साथ हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाले अन्य दैनिक उत्पादों के आवश्यक स्रोत हैंI फारेस्ट कंजर्वेशन का उद्देश्य यही है कि हम अधिक से अधिक पेड़ –पौधे लगाये और मौजूदा पेड़ पौधों को नष्ट होने से बचाएंI साथ ही कहा कि पानी की समस्या से पूरा विश्व विकट परिस्थितियों से जुझ रहा हैं, अगर पानी को संरक्षित न किया गया तो भविष्य कष्टकारी होगा, पानी को बचाना समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है, विकास की दौड़ में प्राकृतिक जल स्रोत विलुप्त की कगार में है, जो बचे भी है तो केवल मवेशियों के लिए चारागाह ही बन कर रह गए हैंI इस संकट से निपटने के लिए सरकार और समाज को मिलकर कोई कारगर नीति बनानी होगी।
इस मौके पर बोलते हुए मनमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि परिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों को कैसे रिचार्ज/पुनर्जीवित किया जाय जिससे भविष्य में सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो और आने वाली पीढ़ियों का जीवन बचाया जा सकें I उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब उसका पूजन करने के समान होता हैंI हमारे देश में पर्वत,नदी,वायु,पेड़-पौधे सभी मानव जाति के साथ जुड़े हुए है। लेकिन बढ़ते विकास के कारण इसे लगातार नुकसान पहुँच रहा है जिसके लिए जन जागरूकता फैलाना आवश्यक हो गया हैं, तभी हम अपने पर्यावरण को संरक्षित करने में कामयाब हो सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने कियाI डॉo संजय कुमार ने प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट मुनि की रेती को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा पीपल, गुलमुहर, आखरोट, आंवला, नीम, मौरपंखी, एलोविरा,लेमन टी ग्रास गुडहल आदि फूल, फलदार एवं जड़ी बूटी वाले पौधे उपलब्ध कराए गए है, जिनको कॉलेज के मुख्य द्वार धौलापनी नेशनल हाईवे के आस-पास और माँ कुंजापुरी पैदल मार्ग पर रोपित किया गया साथ ही बताया कि यहाँ पर जो प्राकृतिक जल स्रोत है उनकी साफ-सफाई का अभियान भी छात्र/छात्राओं ने चलाया जिससे उनकों संरक्षित किया जा सकेंI कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण के साथ सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें। सभी छात्र/छात्राओं को सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में छात्र/छात्राओं ने चलाया पर्यावरण संरक्षण अभियान
कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के अपर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरूवार को अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने सड़कों को बार-बार खोदे जाने के कारण जनता को आ रही परेशानी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका को निर्देश दिये कि सड़क खोदकर छोड़ने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण स्थलों से गड्ढों, मलबा, मटेरियल इत्यादि का भी तत्काल रूप से निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सड़क पर मलबा, मटेरियल, गड्ढे इत्यादि के पाये जाने पर अपर मुख्य सचिव ने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आम जन को होने वाली परेशानियों को कम से कम किए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिये।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सीईओ स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं को सभी स्टेक होल्डर्स, सर्विस प्रोवाईडर्स के साथ समन्वय के साथ कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव ने पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या पर ट्रैफिक प्लान को प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक बनाये जाने के साथ ही होटल, प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में लगी सभी एजेंसियों के माध्यम से कार्य में और तेजी लाई जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने शासन स्तर पर पूर्ण सहयोग दिये जाने की भी बात कही।
बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सूबे में 17 सितम्बर से शुरू होगा रक्तदान अमृत महोत्सव, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री देहरादून से करेंगे शुभारम्भ
देहरादून, प्रदेशभर के रक्तकोषों में ब्ल्ड की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे तथा किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर आसानी ब्ल्ड मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार के अह्वान पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत देहरादून स्थित पुलिस लाइन से करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितम्बर को प्रातः 09 बजे पुलिस लाइन देहरादून में रक्तदान महा-अभियान का मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी के द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया प्रदेशभर में रक्तदान के लिये इच्छुक व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा संचालित ई-रक्तकोष पोर्टल एवं आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करना होगा। पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में भी रक्तदाता पंजीकरण एवं रक्तदान के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि रक्तदाता मौके पर ही अपना पंजीकरण कराने के साथ-साथ रक्तदान भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी महोत्सव के आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी, बालाजी सेवा संस्थान, एग्नस कुंज सोसाइटी, रूद्रा हिमलया जन जागृति समिति के पदाधिकारी एवं निदेशक आयुर्वेदिक तथा होमोपैथिक विभाग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगी।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ0 आर0 राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, निदेशक एनएचएम राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ0 सरोज नैथानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल करेंगे टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान का शुभारम्भ,17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलेगा अभियान
‘टीबी रोगियों की देखभाल एवं उपचार को नि-क्षय मित्र बनेंगे महानुभाव’
देहरादून, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह आगामी 17 सितम्बर को राजभवन से टीबी मुक्त उत्तराखंड का शुभारम्भ करेंगे। अभियान के तहत कार्यक्रम में मौजूद महानुभाव भी टीबी रोगियों की देखभाल एवं उपचार के लिये जन सहभागिता के तहत नि-क्षय पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा कर नि-क्षय मित्र बनेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल सहित कार्यक्रम में मौजूद अन्य महानुभाव स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित एक-एक टीबी मरीजों की जिम्मेदारी भी लेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कार्यक्रम की जानकारी लेते हुये बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देशभर में 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राजभवन देहरादून में अपराह्न 12ः30 बजे टीबी मुक्त उत्तराखंड का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सांसद टिहरी, मेयर देहरादून, जनपद के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक व जनपद के अन्य विधायकगण मौजूद रहेंगे। डॉ0 रावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रदेशभर में टीबी उन्मूलन के लिये जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, सहकारी समितियां, कार्पोरेट्स, संस्थान, एनजीओ तथा व्यक्तिगत रूप से नागरिक नि-क्षय मित्र के रूप में अपनी भूमिका निभायेंगे। इस अभियान के तहत उपरोक्त सभी संगठन एवं व्यक्ति प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित टीबी मरीजों में से स्वैच्छा से एक या अधिक मरीजों को एक से लेकर तीन वर्ष तक के लिये गोद ले सकते हैं। इस दौरान संबंधित संगठन या व्यक्ति को गोद लिये गये टीबी मरीज की समय-समय पर देखभाल के साथ ही पौष्टिक आहार के रूप में प्रतिमाह फूड बास्केट पर आने वाले लगभग रूपये 1000 का भुगतान करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक प्रदेशभर में लगभग 15 हजार 500 टीबी मरीज चिन्हित किये गये हैं। जिनमें से लगभग 82 फीसदी टीबी मरीजों ने अपनी देखभाल एवं उपचार के लिये सहमति दे दी है। जिसके क्रम में सैकड़ो लोगों ने नि-क्षय मित्र बनने के लिये अपना पंजीकरण कर लिया है। इसी प्रकार जो व्यक्ति या संगठन टीबी रोगियों को गोद लेना चाहते हैं उनको नि-क्षय पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है।
अनोखे अंदाज में ट्रैफिक कंट्रोल : होमगार्ड के जवान का वीडियो हो रहा वायरल
देहरादून, होमगार्ड का एक जवान जिसकी कार्य करने की शैली ने उसे इंटरनेट मीडिया का हीरो बना दिया । जोगेंद्र कुमार नाम के इस ट्रैफिक जवान का वीडियो जिसमें वह अनोखे अंदाज से वह ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए दिख रहे हैं इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वह देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनात हैं और डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं। उनके इस तरह ट्रैफिक कंट्रोल पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी सराहना की है |
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी जोगेंद्र कुमार की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अरस्तू ने कहा था कि ‘जाब में खुश रहने से ही आपके काम में पूर्णता आती है। उत्तराखंड के होमगार्ड जवान जोगेंद्र ने देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए इसका बखूबी प्रदर्शन किया। उनके जोश से भरे जज्बे को सलाम।
#WATCH | Uttarakhand: Jogendra Kumar, a Home Guard deployed as a Traffic Police personnel near City Heart Hospital in Dehradun, controls the vehicular movement of traffic in a unique way. pic.twitter.com/zy2yyrhMio
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
16वां सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का सीएम ने किया उद्घाटन
चमोली, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को पोखरी में आयोजित सात दिवसीय 16वां हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोखरी नगर में सीसी व टाइल्स मार्गो के निर्माण, पोखरी नगर में नालों का निर्माण, नगर पंचायत पोखरी में सोलर लाइट स्थापित करने, पोखरी में मिनि स्टेडियम के अवशेष निर्माण कार्य हेतु धनराशि की स्वीकृति, पुष्करेश्वर महादेव मंदिर पोखरी गांव तक सिंचाई सिंचाई विभाग के नाला निर्माण कार्य और राजकीय पोखरी मेले को 5 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रख्यात कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल ने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्व खजाना दे दिया था। उनकी कविताओं में अटूट प्रकृति प्रेम झलकता है। जीवन के इस छोटे सफर में उन्होंने सात सौ से भी अधिक कविताएं, गीत, मुक्तक, निबंध आदि लिखकर एक इतिहास रचा है। हिमपण्डित शैल शिखर, सदानीरा कल कल करती नदियां, लंबे चौडे लहलहाते चारागाह, दूर दूर तक फैले चीड़, बांज, बुरांश, देवदार के घने जंगल, रंग बिरंगे फूलों से लदालद भरी घाटियां, पशु पक्षी, ऋतुओं का पट-परिवर्तन, घन गर्जन सभी का चमत्कारिक चित्रण उनकी कविताओं में मिलता है।
मुख्यंमत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और हर क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्व है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी संकल्प लिए है उनको पूरा किया जा रहा है। हमारे संकल्प, विकल्प रहित हैं और हम हर संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का काम कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामोदय से भारत उदय मिशन के साथ लगातार काम कर रही है। केन्द्र और राज्य सरकार के माध्यम से गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे राज्य के साथ ही पूरे देश में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दुनिया को संदेश दिया कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। राज्य जब 25वॉ स्थापना दिवस मना रहा होगा, तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का अग्रणी एवं आदर्श राज्य होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नंबर वन बनेगा। कहा हमारी सरकार हर समय जनता की सेवा में समर्पित है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषी और भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा दी जाएगी। युवाओं का समय खराब न हो इसके लिए लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र अतिशीघ्र सात हजार पदों की परीक्षाएं संपन्न करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही सरकार 12 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भी विज्ञप्ति जारी करने जा रही है।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए शॉल, मोमेंटों एवं चन्द्र कुंवर बर्त्वाल का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला तिवारी, कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी हिमांशु खुरान, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, एडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी, मेलाधिकारी/एसडीएम कमलेश मेहता, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
गैर सरकारी संगठनों ने आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामाग्री कलेक्शन सेंटर किया शुरू
पिथौरागढ़, उत्तराखंड के गैर सरकारी संगठनों के मंच की जिला ईकाई द्वारा आज से गांधी चौक में आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामाग्री कलेक्शन सेंटर शुरू कर दिया गया है। पहले दिन नगर के दानदाताओं ने दैनिक उपयोग का सामान सेंटर में जमा किया।
गांधी चौक में नगर के स्वयं सेवकों की मदद से क्लेक्शन सेंटर को आज से प्रारंभ कर दिया गया है। गांधी चौक में शुरू हुए सेंटर में आपदा प्रभावितों के लिए राशन, कपड़े, कंबल, गद्दे ,चादर ,वर्तन ,जूते चप्पल आदि सामान जमा किया जा रहा है। सेंटर से यह अपील की गयी है कि पुराने कपड़े किसी भी दशा में न दिया जाए। बच्चों को पठन पाठन की सामाग्री भी दी जा सकती है।
मंच के जिला संयोजक डा. किशोर पंत ने बताया कि गांधी चौक के अलावा अभिलाषा समिति नियर सनवाल नर्सिंग होम रई, लक्ष्य फाउंडेशन नियर सिटी मार्ट लिंक रोड़, वात्सल्यम् समिति निकट बटर प्लाई पब्लिक स्कूल नियर टकाना में भी सामाग्री जमा की जा सकती है।
मंच के राज्य कोंसिल सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि कोई भी दानदाता इन सेंटरों पर नकद धनराशि ना दे। अपनी क्षमता के अनुसार कुछ सामान खरीद कर दे सकते है।
उन्होंने विपदाकाल में जिले के सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक तथा कर्मचारी संगठनों से सहयोग की अपील की, सेंटर के संचालन में हिमालय फाउंडेशन के अध्यक्ष बंसत बल्लभ भट्ट, वात्सल्यम समिति के अध्यक्ष विपल्व भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मोहित बिष्ट, शुभम नाथ, मोहित उप्रेती, तमन्ना कोठारी, पूर्णिमा थापा, दिशा नाथ, मुकेश लोहिया, खुशमान पार्की, अंकित ज्याला, निशा, निशा नाथ, रंजीत ने किया।
अभियान के संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मोहित बिष्ट कर रहे है।
सगी बहनों को बहला फुसला कर ले गए और खेत में रेप-हत्या करके पेड़ से लटका दिया, 6 गिरफ्तार
लखीमपुर, यूपी के लखीमपुर में बुधवार को नाबालिग दलित बहनों की हत्या मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। जहां मां का आरोप था कि बाइक पर युवक आए और जबरदस्ती बच्चियों को अगवा कर ले गए। इसके बाद खेत में रेप किया और फिर हत्या कर डाली। वहीं लखीमपुर पुलिस ने गुरुवार सुबह सवा नौ बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
एसपी संजीव सुमन ने कहा कि निघासन में हुई इस घटना में हमने अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक हिंदू और बाकी युवक मुस्लिम हैं। एसपी ने कहा कि जबरदस्ती अगवा करने जैसा मामला नहीं है। लड़कियों को बहला.फुसलाकर ले जाया गया था। वहां उनके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए। इसके बाद उनकी हत्या करके शव फंदे पर लटका दिया गया।
एसपी ने कहा ’पीड़ित परिवार ने तहरीर में छोटू नामक युवक का नाम जाहिर किया था ये आरोपी मृतका के पड़ोस में ही रहता था। इसके साथ तीन अज्ञात लोगों के नाम दिए। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इसमें तीन लोगों के नाम सामने आए। इनके नाम जुनैद, और हफीजुल रहमान हैं। इसमें से देर रात पुलिस ने सोहेल और हफीजुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। जुनैद की गिरफ्तारी आज हुई है।
एक एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है।छोटू ने इन तीनों की दोस्ती दो बहनों से कराई थी। कुछ दिन से ये मामला इनके बीच चल रहा था। कल दोपहर बाइक से तीनों लड़के गांव आए थे। इसके बाद लड़कियों को बहलाकर ले गए। जहां खेत में इनके साथ रेप किया। इसके बाद चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।
इन लड़कों ने इसके बाद दो और लड़को को फोन करके बुलाया। इनके नाम हैं. करीमुद्दीन उर्फ डीडी और आरिफ। पहले तीन लड़के थे। इन दो के आने के बाद पांच हो गए। इसके बाद इन पांचों ने दोनों लड़कियों को पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया।’
इसमें अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम छोटू गौतम, जुनैद, सुहैल, करीमुद्दीन, आरिफ, हफीजुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। यहां पर परिजन मौजूद रहेंगे। रिपोर्ट आ जाने के बाद इसका खुलासा किया जाएगा।
न्यूज अपडेट : दो बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट : गला घोटकर हुई थी हत्या, गैंगरेप की पुष्टि
लखीमपुर, यूपी के निघासन क्षेत्र में बुधवार की देर शाम पेड़ से लटकी मिली दो सगी बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पीएम रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों लडकियों की हत्या गले में रस्सी काफंदा लगाए जाने से ुई है। हत्या से पहले दोनों के साथ सामुहिक बलात्कार भी किया गया था।
जिला मुख्यालय पर डा. राजेंद्र, डा. ओवैस अहमद और डा. अर्चना के पैनल ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम किए। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। एसपी संजीव सुमन और एडिशनल एसपी अरुण कुमार समेत कई सीओ और इंस्पेक्टर पूरे समय मौजद रहे |
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता भी पोस्टमार्टम हाउस पर डटे रहे। करीब साढ़े 11 बजे पूर्वाहन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से निघासन भेज दिया गया।
बुधवार को दोपहर में दो सगी बहनों का बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उनकी हत्या कर शव को एक पेड़ से लटका दिया था। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण के घर के आसपास गन्ने के खेत हैं। गांव की बाकी बस्ती थोड़ी दूरी पर है। बुधवार शाम करीब पांच बजे ग्रामीण धान काटने गया था। उसकी बीमार पत्नी घर पर थी।
ग्रामीण की पत्नी ने बताया कि उसकी दो बेटियां घर के बाहर लगी चारा मशीन पर जानवरों के लिए चारा काटने जा रही थी। तभी सफेद बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे। इनमें से दो ने दोनों बेटियों को दबोच लिया और गन्ने के खेत में खींचकर ले जाने लगे। उनका तीसरा साथी बाइक लेकर रास्ते पर चला गया।
ग्रामीण की पत्नी ने शोर मचाते हुए उनका पीछा किया तो एक ने उसे लात मारकर गिरा दिया।
इसके बाद वे दोनों लड़कियों को लेकर वहां से खेत में होकर भाग गए। ग्रामीण की पत्नी के शोर मचाने पर गांव से तमाम लोग उसके घर पहुंचे और गन्ने के खेतों में लड़कियों की तलाश शुरू की। करीब 40 मिनट बाद गांव से करीब पौन किमी दूर एक ग्रामीण के गन्ने के खेत में लगे खैर के एक छोटे पेड़ में दोनों लड़कियों के शव उनके दुपट्टे से लटकते मिले।
ब्रैकिंग : सीबीआई ने कैंट बोर्ड के दो क्लर्क किये गिरफ्तार, दाखिल खारिज कराने के नाम ले रहे थे रिश्वत
देहरादून, दून के कैंट से बड़ी खबर है, यहां सीबीआई ने दो सरकारी मुलाजिमों को रिश्वत लेते पकड़ लिया, मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मकान का दाखिल खारिज कराने के नाम पर व्यक्ति से रिश्वत लेते कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक (बड़े बाबू) और टैक्स क्लर्क (बाबू) को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक को 25 हजार की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा जबकि दूसरे को पूछताछ के बाद सीबीआई अपने साथ ले गई। दोनों के घरों पर भी छापे मारकर सीबीआई ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
सीबीआई के जनसंपर्क अधिकारी आरके गौड़ ने कार्रवाई की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर निवासी वेदप्रकाश गुप्ता ने वर्ष 1998 में पुराना बाजार, प्रेमनगर में मकान खरीदा था। मगर, अब तक मकान उनके नाम पर नहीं हो पाया। इसके लिए उन्होंने कैंट बोर्ड के सीईओ के नाम 30 दिसंबर 2019 को एक आवेदन पत्र कैंट बोर्ड कार्यालय में दिया। वह लगातार इसके बारे में पता करते रहे। पिछले सोमवार को वह कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा के पास गए। आरोप है कि शर्मा ने उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
बुधवार को वह फिर वहां गए। उनके साथ टेप रिकॉर्डर भी था ताकि शिकायत के लिए अपनी बात को पुष्ट कर सकें। उन्होंने सारी बातें रिकॉर्ड कर लीं। बृहस्पतिवार को वह फिर से कार्यालय गए तो शैलेंद्र ने उन्हें रमन अग्रवाल के पास भेज दिया। रमन ने कहा कि इस फाइल में डेथ सर्टिफिकेट लगा हुआ है। ऐसे में मकान अभी उनके नाम पर नहीं हो सकता है। शैलेंद्र को यह बात बताई तो उन्होंने रमन को बुलाया। दोनों ने आपस में बात की और फिर 50 हजार रुपये की मांग की। वेदप्रकाश ने कम करने को कहा तो वे 25 हजार रुपये पर राजी हो गए।वहीं, इससे पहले ही वह सीबीआई से शिकायत कर चुके थे। बृहस्पतिवार को जब उन्होंने कार्यालय पहुंचकर रमन को रिश्वत दी तो सीबीआई के अधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने रमन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा को भी दबोच लिया। दोनों से घंटों पूछताछ की गई। सीबीआई दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करेगी। उधर, सीबीआई ने रमन अग्रवाल के झंडा मोहल्ला स्थित घर पर भी छापा मारा। इसके अलावा शैलेंद्र शर्मा के प्रेमनगर स्थित घर पर भी सीबीआई ने पड़ताल की। यहां से बहुत से दस्तावेज सीबीआई ने अपने कब्जे मेें लिए हैं। सीबीआई ने दोनों आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल जुटानी शुरू कर दी है। इनकी संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि रमन अपने पिता के स्थान पर नौकरी पर लगा था। शैलेंद्र शर्मा अगले साल जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाला है।
सरकार द्वारा सौंपी गई समूह ‘ग’ की परीक्षाओं के लिये उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग तैयारियों में जुटा
अगले माह अक्तूबर में रिक्तियों का विज्ञापन प्रस्तावित
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई विभिन्न समूह ‘ग’ की परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द कराने के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। डॉ राकेश कुमार ने बताया कि आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में चयन प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक / लेखपाल, वन आरक्षी एवं सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक आदि विभिन्न पदों के लिये विस्तृत रिक्ति विज्ञापन माह अक्टूबर 2022 में साप्ताहिक आधार पर जारी किया जाना प्रस्तावित हैं।
परीक्षाओं का आयोजन माह दिसम्बर 2022, जनवरी फरवरी तथा मार्च, 2023 में प्रस्तावित
अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनको परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए उक्त पदों हेतु परीक्षा का आयोजन माह दिसम्बर 2022, जनवरी फरवरी तथा मार्च, 2023 में किया जा सकता है। इसकी सूचना, यथासमय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में अलग से विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।
परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए अलग अनुभाग का गठन, कार्मिकों की तैनाती
डाॅ राकेश कुमार ने बताया कि समूह ग के इन पदों की चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द सुचारू ढंग से संचालित किये जाने के लिए एक अलग अनुभाग का गठन करते हुए 06 कार्मिकों की तैनाती की गयी है।
आयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना
आयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ (Candidate Grievance Redressal Cell (CGRC) स्थापित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो यहाँ से ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन जानकारी ली जा सकती है। इसके लिये आयोग में स्थापित टोल फ्री नम्बर 07060002410 या दूरभाष 01334-244143 आयोग की email ID [email protected], Website link psc.uk.gov.in/ commission/suggestions अथवा Twitter Handle @ukpscofficial का उपयोग किया जा सकेगा। विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर देखा जा सकता है।
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला विंग की कार्यकारिणी ने ली शपथ
हरिद्वार(कुलभूषण)। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की महिला विंग की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आर्यनगर स्थित होटल में आयोजित किया गया। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कमलेश सिंघल, महिला विंग की संरक्षक नरेश रानी गर्ग, अरूण बंसल, वंदना गुप्ता, मीरा जैन ने नवगठित कार्यकारिणी को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नरेश रानी गर्ग व अरूणा बंसल ने महिला विंग की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि महिला हितों में मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। संगठित होकर संगठन को और मजबूती प्रदान करें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैश्य बंधु समाज महिला विंग अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देता चला आ रहा है। नवगठित कार्यकारिणी महिला विंग को ऊंचाईयों पर ले जाने में योगदान करे। अध्यक्ष निधि बंसल, महामंत्री प्रीति अग्रवाल एवं कोषाध्क्ष कृतिका बंसल ने समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि महिला विंग की पदाधिकारी सामाजिक सरोकारों में अपना योगदान दें। धर्मनगरी में समय समय पर चिकित्सा शिविर, पाॅलीथीन उन्मूलन, गंगा प्रदूषण आदि अभियान चलाएं। निम्न वर्गो के उत्थान में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए। महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर अपना संज्ञान लेकर उन्हें भी न्याय दिलाने का प्रयास करें। अध्यक्ष विशाल गर्ग एवं महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्य कर देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। वैश्य बंधु समाज महिला विंग की नवगठित कार्यकारिणी महिला हितों के संरक्षण में अपना योगदान करेंगी। मेधावी बालिकाओं के उत्थान तथा महिलाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने में भी महिला विंग अपना सहयोग करेगी। शपथ लेने वालों में निधि बंसल, उपाध्यक्ष अलका अग्रवाल एवं प्रीति गुप्ता, महामंत्री प्रीति गुप्ता, कोषाध्यक्ष ऋतिका बंसल, उपाध्यक्ष वर्षा गुप्ता, मीडिया प्रभारी रूचि ट्रोलिया, प्रचार मंत्री पूर्णिमा अग्रवाल, संगठन मंत्री मोनिका अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य जली अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, गौरी गर्ग शामिल रही।
हडको में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ, राजभाषा के प्रचार प्रसार की आयोजित की जायेगी विभिन्न प्रतियोगितायें
देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा पखवाड़े का शुभारंभ हुआ, क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा अवगत कराया की आगामी 15 दिनों में राजभाषा के प्रचार प्रसार एवं विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी । आज हडको द्वारा गुजरात में सूरत में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन हडको द्वारा प्रतिभिता कर रहे श्री एम नागराज, निदेशक कॉरपोरेट प्लानिंग द्वारा हिंदी राजभाषा पखवाडा का ऑन लाइन शुभारंभ किया।
हडको देहरादून द्वारा इस पखवाड़े में अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी में कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर हडको देहरादून में आयोजित भाषा विज्ञान पर कार्यशाला में हिंदी एवं भाषा विज्ञान पर वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ० कमला पंत को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उनके द्वारा भाषा विज्ञान की बारीकियों एवं राजभाषा हिंदी के एतिहासिक परिपेक्ष्य में अपना व्याख्यान दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजीत गैरोला एवम क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मियों द्वारा आज के सत्र की सराहना की गई । जिससे भाषा संबंधी ज्ञान को समझने, लिखने एवं बोलने की कला को और प्रभावी रूप से समझाया गया। इस बैठक में हडको देहरादून से श्री अशोक लालवानी, बलराम चौहान, विवेक प्रधान, जगदीश पाठक, लक्ष, वैशाली, प्रताप, धर्मानंद भट्ट , रविंद्र आदि ने प्रतिभागिता की साथ ही इस अवसर पर “राष्टीय एकता एवं देश के विकास पर” स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।