रुड़की, हरिद्वार जनपद के रुड़की में स्पा सेंटर और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है, यहां सिविल लाइन में स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा है। सेंटर से 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनमें 6 युवतियां भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कोतवाली रुड़की के सिविल लाइंस में प्रेम मंदिर के पास एक स्पा सेंटर चल रहा था। रोजाना होने वाली हरकतों से आस पड़ोस के लोग तंग हो गए थे पुलिस तक लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद कोतवाली रुड़की वरिष्ठ उप निरीक्षक केदार सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार की शाम को स्पा सेंटर पर छापा मारा> पुलिस टीम में महिला दारोगा और महिला कांस्टेबल भी थी।
मौके से कुल मिलाकर 11 लोग हिरासत में लिए गए हैं। जिनमें 6 युवतियां भी शामिल हैं। स्पा सेंटर का कोई लाइसेंस है या नहीं इस बारे में भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है |
स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा, 11लोग हिरासत में, जिनमें 6 युवतियां भी शामिलयों की सीबीआई जांच की मांग उठाई
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा : डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल
चिन्यालीसौड़, कैबिनेट व उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की।
शुक्रवार को आयोजित संकल्प दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा। इस मौके पर एक दूसरे को बधाई दी गई। मंत्री डॉ. अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति आई है। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचे ऐसी योजनाओं का संचालन पूरे पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।
डॉ. अग्रवाल जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन कर दिया है। समिति के फाइनल ड्राफ्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा। सरकार अपने वादों के अनुसार गरीब परिवारों को तीन सिलेण्डर मुफ्त उपलब्ध करवाने जा रही है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने हेतु राज्य में 1064 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। सरकार आमजन के सुझाव पर कार्य कर विकास को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।
मंत्री डा. अग्रवाल जी ने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुंष्कर सिंह धामी जी ने संकल्प लिया है, जिसके तहत वर्ष 2025 में हम उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की रजत जयंती मनायेंगे। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हो। मुख्यमंत्री के विकल्प रहित संकल्प उद्देश्य को देखते हुए उनके जन्मदिन को प्रदेशभर में ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी, मंडल अध्यक्ष देशराज बिष्ट, मण्डल उपाध्यक्ष संजय कंडियाल सहित भारी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कैलाश 24वें यात्री दल का प्रबंधक गुरुरानी के नेतृत्व में किया गया भव्य स्वागत
पिथौरागढ़, पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में 24 वे यात्री दल का भव्य स्वागत किया गया। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में आज आदि कैलाश यात्रियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर मानसरोवर यात्री वाटिका में बृहद स्तर पर पौधारोपण किया। और उनको जन्मदिन की बधाई दी।
यात्री दल खराब मौसम के कारण आज भी पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में रुका हुआ है। यात्री दल का स्वागत करने वालों में पदम सिंह वेद प्रकाश शेर सिंह हर सिंह नरेंद्र थापा गोपाल बिष्ट महेश कुमार संदीप रावल दीपक बिष्ट थे ।वही दल के कोऑर्डिनेटर नरेश वारियाल नवीशेक भट्ट हैं।
सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री जोशी ने NIVH में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्म दिवस
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित एनआईवीएच में संकल्प दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ दिव्यांग बच्चों से भेंट की। इस दौरान पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीएम के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी के साथ केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाएं के साथ उनके लंबी उम्र की कामना की।
मंत्री जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले दिव्यांगो को विकलांग कहा जाता था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नाम दिया और कहा कि ये भगवान के दिव्यअंग है। जिसके मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि आज प्रदेश में धामी सरकार के लगातार राज्य के चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो कृषि पर्यटन हर क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि जो मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि अगले 5 सालों में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना है उस दिशा में निश्चित रूप से लागतार सरकार जुटी हुई है। और आने वाले 5 साल में राज्य निश्चित है देश के अग्रणी राज्य में शामिल होगा इस दिशा में राज्य सरकार पुष्कर सिंह धामी ने नेतृव में आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर,वरिष्ठ नेता कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंजीत रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लखीमपुर खीरी कांड : फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का भरोसा, घर और 16 लाख की मदद के वादे के बाद दोनों लड़कियों का हुआ अंतिम संस्कार
लखीमपुर, यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में दो नाबालिग दलित बहनों के एक पेड़ से लटके पाए जाने के एक दिन बाद, पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्हें फांसी देने से पहले कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उनका गला घोंट दिया गया था। पुलिस ने कहा कि छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) 2012 की धाराओं के तहत आरोप लगाया गया। एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। घटना के बाद आक्रोशित पीड़ित परिवार ने दोनों नाबालिगों के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था। हालांकि प्रशासन ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की। इस दौरान प्रशासन की तरफ से कई वादें किए गए। जिसके बाद दोनों लड़कियों की अंत्येष्टि कर दी गई।
प्रशासन की तरफ से किए गए वादें के मुताबिक एससी/एसटी एक्ट के तहत दोनों मृत लड़कियों की मां को 8-8 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़ित परिवार को घर दिया जाएगा। नौकरी और ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। आरोपी को जल्द से जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में पैरवी की जाएगी।
हत्या से पहले लड़कियों के साथ रेप :
पुलिस ने छह आरोपियों की पहचान छोटू, जुनैद, सुहैल, हाफिजुल रहमान, करीमुद्दीन और आरिफ के रूप में की है। “सभी आरोपी और लड़कियां एक ही गांव की हैं। लखीमपुर खीरी के एसपी संजय कुमार ने कहा कि चेतराम का बेटा छोटू पहले से लड़कियों को जानता था और उसने ही तीनों आरोपियों से लड़कियों का परिचय कराया था। बाद में, जब लड़कियों ने उन्हें शादी के लिए मजबूर करना शुरू किया, तो आरोपियों ने गला घोंटकर उन्हें फांसी पर लटका दिया। पुलिस ने कहा कि हत्या से पहले दोनों लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया था, पीड़िता की मां ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे जब वह नहा रही थी तो उसने छोटू को अपनी बेटियों को बुलाते हुए सुना, जो अक्सर उनके घर आया जाया करता था। जल्द ही, तीन लड़के आए और उसकी बेटियों को घसीट कर ले जाने लगे। पीड़िता की मां ने कहा कि मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनके पीछे भागी। लेकिन उन्होंने मुझे पीटा और भाग निकले। लड़कियों के परिवार वालों ने भविष्य में इस तरह के अपराधों को रोकने की उम्मीद में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है। पीड़ितों के भाई ने कहा, “हम केवल आरोपी के लिए फांसी (मृत्युदंड) चाहते हैं। पीड़िता की मां ने कहा, ‘जिस तरह से मेरी बेटियों को फांसी पर लटकाया है। उसी तरह से आरोपियों को भी फांसी पर लटकाया जाए।
गोमांस के साथ पुलिस महिला को दबोचा, महिला का पति समेत 6 लोग मौके पर अपनी कार छोड़ हुये फरार
यूएस नगर, जनपद के किच्छा अलीनगर शहदौरा से गोमांस तस्करी की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और इसके बाद जब छापा मारा गया तो एक महिला को 24 किलो गोमांस के साथ दबोच लिया गया। मौके से महिला का पति समेत 6 लोग अपनी कार छोड़ कर फरार हो गए। इससे पहले गो तस्करी की सूचना पर एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के निर्देश पर टीम ने अलीनगर शहदौरा में दबिश दी। इस दौरान कार की आड़ में गोमांस बेचा जा रहा था।
उन्होंने पुलिस को देखा तो फरार हो गए। मौके से पुलिस ने गोमांस बेच रही महिला को पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम साकीरा पत्नी नसीम खान बताया। पुलिस ने वहां खड़े वाहन यूपी 25 डीसी 7087 की तलाशी ली तो कांटा, बाट, छूरा, प्लास्टिक के कट्टे में 22 किलो गौ मांस और दूसरे प्लास्टिक के कट्टे में दो किलो गौ मांस बरामद कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया उसका पति नसीम खान, सरवर, सबदर, इरशाद, अब्बासमौके से फरार हैं। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सा अधिकारी बरा मृगाश्री यादव ने मौके पर पहुंच कर बरामद गोमांस का सैंपल भर कर जांच के लिए भेज दिया। पुलिस ने शकीरा उसके पति नसीम, सरवर, सबदर, इरशाद, अब्बास खान के विरुद्ध उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने बताया फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण समिति का गठन
हरिद्वार 16 सितम्बर (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण समिति का गठन किया गया। समिति में डा मन मोहन गुप्ता डा तेजवीर सिंह तोमर डा जगदीश चन्द्र आर्य डा नलिनी जैन विनय थपलियाल डा सुषमा नयाल डा मनोज कुमार सोही डा शिव कुमार चौहान डा विजय शर्मा डा प्रज्ञा जोशी डा लता शर्मा डा मोना शर्मा मोहन चन्द्र पाण्डेय कुण्अमूल्य सक्सेना कु अंशिका सत्यम जोशी को शामिल किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष कालेज प्रबन्ध समिति व माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण समिति के संरक्षक रहेंगे। साथ ही समिति से अपेक्षा है कि कालेज परिसर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का प्रयोग पूर्ण रूपेण प्रतिबन्धित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जायें
डा संजय कुमार माहेश्वरी समन्वयक आईक्यूएसी ने बताया कि कालेज में कूडे को प्रत्येक विभाग संकाय से उठाकर नियत स्थान पर एकत्र किया जायेगा तथा सम्बन्धित निकाय से सम्पर्क स्थापित कर कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि कालेज में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा जिसके लिए छात्र छात्राओं को कक्षाओं में अथवा सूचना के माध्यम से जागरूक भी किया जायेगा।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब
हरिद्वार 16 सितम्बर (कुलभूषण)मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन पर चलाये जा रहे नशे के विरूद्व अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत अलग.अलग जगहों पर अवैध देशीध्अंग्रेजी शराब की धर पकड़ हेतु लगातार की जा रही छापेमारी के दौरान शुक्रवार को चैकिंग पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उ0प्र0 हरियाणा की तरफ से दो व्यक्ति एक स्वीफ्ट कार में आ रहे हैं जिनके वाहन में भारी मात्रा में अवैध हरियाणाएब्रांड की शराब रखी है। सूचना पर पुलिस टीम ने माहड़ी चौक पर गहनता से आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर बाद मण्डावर की तरफ एक स्वीफ्ट कार को रोककर चैक किया जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 तथा कंडक्टर साइड पर बैठा हुआ व्यक्ति द्वारा अपना नाम रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा स्वीफ्ट कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब स्वीकार की गुई। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उ0प्र0 रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड नाईट ब्लयू कुल 735 पव्वे व 36 बोतल अंग्रेजी व्हीस्की व एक लाख रुपये नगद स्वीफ्ट कार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर उ0नि0 शैलेन्द्र ममगांई थाना भगवानपुर का0 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर का0 प्रवीण कुमार थाना भगवानपुर का0 सचिन कुमार थाना भगवानपुर का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर का0 1407 दिनेश कुमार थाना भगवानपुर शामिल रहे।
इस अवसर पर थाना भ्रमण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट भगवान पुर डॉ सुनील कुमार बत्रा ने प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिहं एवं उनकी सम्पूर्ण पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि टीम की सजगता के कारण शराब का इतना बड़ा जखीरा पकड़ा जाना निष्पक्ष नशा मुक्त चुनाव क्रियान्वयन की दिशा में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है
पुलिस द्वारा अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी : 113 पेटी अवैध शराब की बरामदगी
देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर समस्त चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक को अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त के क्रम में चौकी प्रभारी जोगीवाला उपनिरीक्षक पंकज तिवारी व सहयोगी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए ग्राम हरीपुर नवादा में एक बंद घर में दबिश देते हुए 113 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है।
उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरिपुर में एक घर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई है जिस पर उपनिरीक्षक पंकज तिवारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए हमराही पुलिस बल के साथ हरिपुर नवादा में एक घर पर दबिश दी गई तो उक्त आवास बंद मिला व घर के अंदर की लाइट जली हुई मिली जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर भवन का मुख्य गेट का ताला तोड़ा गया व घर के अंदर जाकर चेक किया गया तो उक्त आवास में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी मिली। जिस पर उक्त शराब को कब्जे पुलिस लेकर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है चेकिंग के दौरान उक्त घर पर भारी मात्रा में विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांडों के रैपर भी बरामद हुए हैं। भवन स्वामी के संबंध में जानकारी की जा रही है। शीघ्र ही उक्त अवैध शराब के स्वामी व परिवहनकर्ता को गिरफ्तार किया जाएगा।
बरामदगी का विवरण:
48 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब
48 बोतल मैक डोवेल अंग्रेजी शराब
384 बोतल ओल्ड स्मगलर अंग्रेजी शराब
876 बोतल 999 पावर स्टार अंग्रेजी शराब
(कुल 1356 बोतल अंग्रेजी शराब)
अपराध करने का तरीका :
प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी श्री मुकेश त्यागी द्वारा बताया गया कि घटनास्थल को देखने पर उक्त स्थान पर भारी मात्रा में शराब के रैपर प्राप्त हुए जिस पर फोर सेल इन सीएसडी ओनली अंकित था जिसके आधार पर प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा शराब को हरियाणा से अवैध रूप से आयात कर उसके रैपर को निकाल कर पुनः उत्तराखंड आबकारी का या फॉर सेल इन सीएसडी ओनली का रैपर पुनः स्थापित कर शराब को भारी कीमतों पर फुटकर में बेचा जाता था उनके द्वारा बताया गया कि इस संबंध में भी गहन जांच की जाएगी व नशे में संलिप्त समस्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम :
प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी
उपनिरीक्षक पंकज तिवारी
उप निरीक्षक अमित ममगांई
काॕ. सोबन
काॕ. कमलेश
काॕ.सुधांशू
काॕ.जयदेव एवं काॕ. चालक सुशील कुमार
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में छात्र/छात्राओं ने चलाया पर्यावरण संरक्षण अभियान
नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में छात्र/छात्राओं ने वन विभाग मुनि की रेती के सहयोग से महाविYaलय के मुख्य द्वार धोलापानी नेशनल हाईवे के आस-पास वृहद वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ-सफाई का अभियान चलायाI कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविYaलय के प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभान और प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट नरेन्द्र नगर ने संयुक्त रूप से किया I प्रोo उभान ने कहा पेड़ पौधे हवा,भोजन के साथ-साथ हमारे द्वारा उपयोग किये जाने वाले अन्य दैनिक उत्पादों के आवश्यक स्रोत हैंI फारेस्ट कंजर्वेशन का उद्देश्य यही है कि हम अधिक से अधिक पेड़ –पौधे लगाये और मौजूदा पेड़ पौधों को नष्ट होने से बचाएंI साथ ही कहा कि पानी की समस्या से पूरा विश्व विकट परिस्थितियों से जुझ रहा हैं, अगर पानी को संरक्षित न किया गया तो भविष्य कष्टकारी होगा, पानी को बचाना समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है, विकास की दौड़ में प्राकृतिक जल स्रोत विलुप्त की कगार में है, जो बचे भी है तो केवल मवेशियों के लिए चारागाह ही बन कर रह गए हैंI इस संकट से निपटने के लिए सरकार और समाज को मिलकर कोई कारगर नीति बनानी होगी।
इस मौके पर बोलते हुए मनमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि परिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों को कैसे रिचार्ज/पुनर्जीवित किया जाय जिससे भविष्य में सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो और आने वाली पीढ़ियों का जीवन बचाया जा सकें I उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब उसका पूजन करने के समान होता हैंI हमारे देश में पर्वत,नदी,वायु,पेड़-पौधे सभी मानव जाति के साथ जुड़े हुए है। लेकिन बढ़ते विकास के कारण इसे लगातार नुकसान पहुँच रहा है जिसके लिए जन जागरूकता फैलाना आवश्यक हो गया हैं, तभी हम अपने पर्यावरण को संरक्षित करने में कामयाब हो सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संजय कुमार ने कियाI डॉo संजय कुमार ने प्रभागीय वन अधिकारी मनमोहन सिंह बिष्ट मुनि की रेती को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा पीपल, गुलमुहर, आखरोट, आंवला, नीम, मौरपंखी, एलोविरा,लेमन टी ग्रास गुडहल आदि फूल, फलदार एवं जड़ी बूटी वाले पौधे उपलब्ध कराए गए है, जिनको कॉलेज के मुख्य द्वार धौलापनी नेशनल हाईवे के आस-पास और माँ कुंजापुरी पैदल मार्ग पर रोपित किया गया साथ ही बताया कि यहाँ पर जो प्राकृतिक जल स्रोत है उनकी साफ-सफाई का अभियान भी छात्र/छात्राओं ने चलाया जिससे उनकों संरक्षित किया जा सकेंI कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण के साथ सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें। सभी छात्र/छात्राओं को सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के अपर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरूवार को अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।
अपर मुख्य सचिव ने सड़कों को बार-बार खोदे जाने के कारण जनता को आ रही परेशानी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका को निर्देश दिये कि सड़क खोदकर छोड़ने पर संबंधित कार्यदायी संस्था पर एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा निर्माण स्थलों से गड्ढों, मलबा, मटेरियल इत्यादि का भी तत्काल रूप से निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सड़क पर मलबा, मटेरियल, गड्ढे इत्यादि के पाये जाने पर अपर मुख्य सचिव ने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून को तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आम जन को होने वाली परेशानियों को कम से कम किए जाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिये।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सीईओ स्मार्ट सिटी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य कर रही कार्यदायी संस्थाओं को सभी स्टेक होल्डर्स, सर्विस प्रोवाईडर्स के साथ समन्वय के साथ कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव ने पार्किंग व ट्रैफिक जाम की समस्या पर ट्रैफिक प्लान को प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक बनाये जाने के साथ ही होटल, प्रतिष्ठानों में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में लगी सभी एजेंसियों के माध्यम से कार्य में और तेजी लाई जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने शासन स्तर पर पूर्ण सहयोग दिये जाने की भी बात कही।
बैठक में सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
सूबे में 17 सितम्बर से शुरू होगा रक्तदान अमृत महोत्सव, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री देहरादून से करेंगे शुभारम्भ
देहरादून, प्रदेशभर के रक्तकोषों में ब्ल्ड की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे तथा किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर आसानी ब्ल्ड मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर भारत सरकार के अह्वान पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत देहरादून स्थित पुलिस लाइन से करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज अपने शासकीय आवास में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि आगामी 17 सितम्बर को प्रातः 09 बजे पुलिस लाइन देहरादून में रक्तदान महा-अभियान का मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी के द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया प्रदेशभर में रक्तदान के लिये इच्छुक व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा संचालित ई-रक्तकोष पोर्टल एवं आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करना होगा। पुलिस लाइन में आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में भी रक्तदाता पंजीकरण एवं रक्तदान के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि रक्तदाता मौके पर ही अपना पंजीकरण कराने के साथ-साथ रक्तदान भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारी महोत्सव के आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी, बालाजी सेवा संस्थान, एग्नस कुंज सोसाइटी, रूद्रा हिमलया जन जागृति समिति के पदाधिकारी एवं निदेशक आयुर्वेदिक तथा होमोपैथिक विभाग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगी।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ0 आर0 राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, निदेशक एनएचएम राष्ट्रीय कार्यक्रम डॉ0 सरोज नैथानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यपाल करेंगे टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान का शुभारम्भ,17 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक प्रदेशभर में चलेगा अभियान
‘टीबी रोगियों की देखभाल एवं उपचार को नि-क्षय मित्र बनेंगे महानुभाव’
देहरादून, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह आगामी 17 सितम्बर को राजभवन से टीबी मुक्त उत्तराखंड का शुभारम्भ करेंगे। अभियान के तहत कार्यक्रम में मौजूद महानुभाव भी टीबी रोगियों की देखभाल एवं उपचार के लिये जन सहभागिता के तहत नि-क्षय पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा कर नि-क्षय मित्र बनेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल सहित कार्यक्रम में मौजूद अन्य महानुभाव स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित एक-एक टीबी मरीजों की जिम्मेदारी भी लेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कार्यक्रम की जानकारी लेते हुये बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देशभर में 17 सितम्बर से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राजभवन देहरादून में अपराह्न 12ः30 बजे टीबी मुक्त उत्तराखंड का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ राज्यपाल ले0ज0 (से0नि0) गुरमीत सिंह करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा सांसद टिहरी, मेयर देहरादून, जनपद के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक व जनपद के अन्य विधायकगण मौजूद रहेंगे। डॉ0 रावत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रदेशभर में टीबी उन्मूलन के लिये जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, सहकारी समितियां, कार्पोरेट्स, संस्थान, एनजीओ तथा व्यक्तिगत रूप से नागरिक नि-क्षय मित्र के रूप में अपनी भूमिका निभायेंगे। इस अभियान के तहत उपरोक्त सभी संगठन एवं व्यक्ति प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित टीबी मरीजों में से स्वैच्छा से एक या अधिक मरीजों को एक से लेकर तीन वर्ष तक के लिये गोद ले सकते हैं। इस दौरान संबंधित संगठन या व्यक्ति को गोद लिये गये टीबी मरीज की समय-समय पर देखभाल के साथ ही पौष्टिक आहार के रूप में प्रतिमाह फूड बास्केट पर आने वाले लगभग रूपये 1000 का भुगतान करना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक प्रदेशभर में लगभग 15 हजार 500 टीबी मरीज चिन्हित किये गये हैं। जिनमें से लगभग 82 फीसदी टीबी मरीजों ने अपनी देखभाल एवं उपचार के लिये सहमति दे दी है। जिसके क्रम में सैकड़ो लोगों ने नि-क्षय मित्र बनने के लिये अपना पंजीकरण कर लिया है। इसी प्रकार जो व्यक्ति या संगठन टीबी रोगियों को गोद लेना चाहते हैं उनको नि-क्षय पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है।