Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 800

जिलाधिकारी ने आयोजित किया जनसुनवाई कार्यक्रम : 65 शिकायतें हुई प्राप्त, अधिकतर शिकायतें भूमि से सम्बंधित

0

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 65 शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें भूमि से संबंधित प्राप्त हुई जिनमें अवैध अतिक्रमण, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, नदी-नालों पर अतिक्रमण हटाने, संपत्ति विवाद की प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त शस्त्र लाईसेंस, पेयजल कनेक्शन, ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त करने, भूमि के अभिलेख दुरूस्तीकरण, सौन्र्दयकरण, दैवीय आपदा, पीठ बाजार, कोविड काल में ड्यूटी पर कार्यरत रहे उपनल कर्मियों का वेतन भुगतान संबंधी, विधवा पेशन, वित्तीय धोखाधड़ी आदि शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त ऐसी शिकायतें जिनका निस्तारण 2 या उससे अधिक विभागों से संबंधित है ऐसी शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय करते हुए शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चत करें। साथ ही उन्होंने शिकायत पटल कलेक्ट्रेट को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतें जो अभी तक निस्तारण हेतु लंबित है ऐसी शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को अनुस्मारक पत्र प्रेषित करते हुए शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण कर कृत कार्यवाही से अवगत कराए।
जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों में अम्बीवाला ईस्टहोपटाउन में लम्पी बीमारी से मृत हुए पशुओं के शव निस्तारण हेतु संबंधित ठेकेदार द्वारा अधिक धनराशि लिए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को आवश्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता दिनेश द्वारा जनपद में संचालित चाणक्य डिफेंस अकेडमी सहस्त्रधारा रोड़ में अपने बेटे के एडमिशन हेतु धनराशि जमा कराई गई किन्तु एकेडमी द्वारा वह कोर्स संचालित न होने पर फीस वापसी मांगने पर संस्थान के संचालकों के द्वारा फीस वापसी नहीं कर रहे है बल्कि टाला जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील चकराता, विकासनगर एवं डोईवाला से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु वर्चुअल माध्यम से जुड़े उप जिलाधिकारियों निर्देश दिए साथ ही दूरभाष वार्ता कर शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही विभाग अपने कार्यालयों में प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण एंव समीक्षा भी करें ताकि शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु भटकना न पड़े। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमडीडीए से संबंधित प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करें तथा एमडीडीए के वाट्सएप्प गु्रप में भी डालें तथा शिकायतों की नियमित समीक्षा करें।
जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज उप्रेती, जिला पंचायतीराज अधिकारी एमएम खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, अधि0अभि0 डी.सी नौटियाल, अधि0अभि0 एमडीडीए अतुल कुमार गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सिंचाई, विद्युत, नगर निगम, शिक्षा, समाज कल्याण सहित संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

महिलाओं के आर्थिक स्तर को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता- राज्यपाल

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज जनपद रुद्रप्रयाग का एक दिवसीय दौरा कर केदारनाथ निर्माण सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान वे स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की मेहनत से काफी संतुष्ट दिखे व उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं शक्तिशाली के साथ ही मेहनती करार देते हुये उनकी खूब प्रशंसा की । उन्होंने महिलाओं की आर्थिक स्थिति को ओर अधिक मजबूत बनाने की आवश्यक्ता को प्राथमिकता देते हुये सरकार से वार्ता करने की बात कही।
आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय मैदान में प्रेस वार्ता के दौरान राज्यपाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह में जिस तरह महिलाएं काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने रुद्रप्रयाग में कार्य कर रहे महिला समूहो की सराहना करते हुये कहा कि रुद्रप्रयाग मे महिलाएं समूहों से जुड़कर ऐतिहासिक कार्य कर रही है उनके प्रोडक्ट्स को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए सरकार से वार्ता की जाएगी।
राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश सबसे बड़ा बदलाव माइक्रो फाइनेंस स्कीम, डारेक्ट बैंक, स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में हुआ है। उन्होंने कहा कि जब मैने स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं से पूछा कि आप महीने में कितना का बिजनेस करती हैं, तो महिलाएं के 10 से 15 हजार प्रति माह कहने पर काफी कष्ट हुआ। उन्होंने माना कि जो मेहनत महिलाओं द्वारा की जा रही है उसे देखते हुये उन्हें 50 हजार से 1 लाख महीने कमाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सरकार से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की लीडरशिप के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि किस प्रकार हम उत्तराखंड के लोकल प्रोडेक्ट का स्टोरेज, मार्किट, विक्रय की बेहतर व्यवस्था करे।
उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल ने अब तक सम्पन्न केदारनाथ यात्रा पर खुशी जताई उन्होंने कहा कि अब तक केदारनाथ में 13 लाख यात्री पहुंच गए हैं कपाट बंद होने तक 15 लाख यात्री आने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने का हमारे पास एक अवसर है। महामहिम राज्यपाल ने 11 मराठा लाईट इनफेन्ट्री के सभागार मे विकास विभाग , राजस्व, स्वास्थ्य,पुलिस बन विभाग सहित विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा की।

अंकिता हत्याकांड में प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली पर आप पार्टी ने उठाये सवाल

0

हरिद्वार 3 सितम्बर (कुलभूषण्) आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अंकिता हत्याकांण्ड मामले में प्रदेष की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा इसक देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर कलंक बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यहां कानून व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह विफल हो गई है उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए सोमवार को मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की पोल खोल दी है मोहनिया ने कहा कि इस मामले में सरकार की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रात के अंधेरे में हत्या के आरोपी भाजपा नेता के पुत्र के रिसोर्ट पर आखिर बुलडोजर किसने चलाया यह साफ है कि हत्याकांड के सबूत मिटाने के लिए यह काम किया गया उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कौन है जो सबूत मिटा कर अंकिता के हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहा है प्रशासन ने अभी तक इस मामले की जांच भी नहीं कराई जो पूरे प्रकरण में संदेह पैदा करता है उन्होंने अंकिता हत्याकांड की तत्काल सीबीआई जांच कराने और उस रिसोर्ट में कौन.कौन वीआईपी और खास लोग आया करते थे उन सब की जांच कराकर उसे सार्वजनिक करने की मांग की उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी तथा अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने भी अंकिता क्या कांड को बेहद दुखद बताया साथ ही उन्होंने हरिद्वार में संपन्न हुए जिला पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर सरकार के प्रभाव का दुरुपयोग करने और धनबल का प्रयोग करने का आरोप लगाया प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि निकिता हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी रखेगी इस दौरान आम आदमी पार्टी के आर पी रतूड़ी अनिल सती सजूँ नारंग रेखा डैवी आकाश चौहान सूफ़ियान सचिन बेदी कई अन्य नेता भी मौजूद रहे

बीएचईएल इंटरनेशनल क्लब द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन

0

हरिद्वार  ( कुलभूषण) एचईएल स्थित इंटरनेशनल क्लब द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका सुलेखा झा ने आयोजन में प्रतिभाग कर सभी का उत्साहवर्धन किया ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रवीण चन्द्र झा ने डांडिया नाइट के आयोजन के लिए इंटरनेशनल क्लब की प्रशंसा करते हुए सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि नवरात्रि शक्ति का पर्व है और इससे मिलने वाली अध्यात्मिक ऊर्जा हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा प्रदान करती है । इससे पहले क्लब के अध्यक्ष नवीन कौल उपाध्यक्ष तरूण वैद सचिव अखिलेश कुमार पाण्डेय तथा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत किया ।

डांडिया नाइट कार्यक्रम में लगभग 900 लोगों ने प्रतिभागिता की तथा कार्यक्रम का आनंद लिया । इस अवसर पर बीएचईएल के अनेक महाप्रबंधकगण वरिष्ठ अधिकारी तथा उनके परिजन आदि उपस्थित थे ।

 

अष्टमी पर्व पर लोगों ने किया कन्या पूजनMay be an image of 7 people, people sitting and indoor

हरिद्वार 3 सितम्बर( कुलभूषण ) तीर्थ नगरी हरिद्वार में नवरात्रे पर्व के चलते सोमवार को नगर में अश्टमी पर्व के दिन लोगो में घरो में मां भगवती का पूजन कर कन्याओ का पूजन किया तथा उन्हे जिमाया तथा उनका आर्षीवाद प्राप्त कर अपने व्रत खोले
इस मौके पर नगर विभिन्न सिद्वपीठो में भक्तो की भारी भीड रहे जहा श्रृद्वालुओ ने मां भगवती का पूजन का आर्षीवाद ले विषेश पूजा में प्रतिभाग किया
नगर में नगर की अधिश्ठात्री देवी मां मायादेवी मन्दिर मकर वाहिनी गंगा मन्दिर मनसा देवी मन्दिर चण्डी देवी मन्दिर सुरेष्वरी देवी मन्दिर काली मन्दिर सुरेष्वरी देवी मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरों में लोगो ने पूजन कर कन्याओ का पूजन किया नवरात्रे पर्व के चलते मन्दिरो को विषेश रूपसे सजाया गया है।

 

राष्ट्रीय खेलों में योगासन हेतु पतंजलि विश्वविद्यालय के छात्र.छात्राओं का चयनMay be an image of 11 people and people standing

हरिद्वार 3 सितम्बर (कुलभूषण ) 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक अहमदाबाद गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन प्रारम्भ हो चुका है जिसमें योगासन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की टीम में पंतजलि विश्वविद्यालय से 6 छात्र तथा 6 छात्राओं का चयन किया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव तथा कुलसचिव डॉ प्रवीण पुनिया जी ने आशीर्वाद प्रदान कर छात्र.छात्राओं को अहमदाबाद के लिए रवाना किया।
कार्यक्रम में कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव ने कहा कि स्वामी रामदेव महाराज आचार्य बालकृश्ण व साध्वी देवप्रिया के मार्गदर्शन में पतंजलि विश्वविद्यालय से आपने बहुत कुछ सीखा है आज उसे प्रदर्शित करने की बारी है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में प्रमाद को आश्रय न दें। आप मात्र खिलाड़ी नहीं अपितु पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि बनकर जा रहे हैं। अतः पूर्ण अनुशासन में रहें। कोई भी तकनीकी परेशानी आने पर अपने गुरुजनों व प्रशिक्षकों से वार्ता करें।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रवीण पुनिया ने कहा कि जिस प्रकार योग के क्षेत्र में महर्षि पतंजलि तथा वर्तमान में उनके प्रतिरूप परम पूज्य स्वामी जी महाराज व पूज्य आचार्य जी महाराज पूरी दुनिया में विख्यात हैं उसी प्रकार आप भी देश व दुनिया में पतंजलि विश्वविद्यालय का नाम उज्जवल करें। आपका प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि लगे सब कुछ पतंजलि ने ले लिया हैए अब कुछ शेष है ही नहीं।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका बहन आरती पाल ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज परम पूज्य स्वामी जी व पतंजलि के प्रयासों से ही योगासन राष्ट्रीय खेलों का अंग बना है। इसमें पूज्य स्वामी जी महाराज का अखण्ड पुरुषार्थ निहित है। आप सभी परम पूज्य स्वामी जी व पूज्य आचार्य जी के आशीर्वाद को मन में रखकर अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिएए आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम में खेल अधिकारी कपिल शास्त्री के साथ सभी प्रतिभागियों अरविंद सिंह रावत ;पूर्व छात्रद्ध अजय वर्मा मोहित पाल अनुराग आर्य तुषार अत्रि दुर्गेश आकांक्षा कृतिका शर्मा आकृति गायत्री शहनाजी तथा प्राची ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इनमें से तुषार अत्रि ;एथलेटिक्सद्ध तथा शहनाजी ;कराटे में गोल्ड मेडलिस्टद्ध अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर चुके हैं।

‘नन्दा तू राजी खुशी रेंया’ एक अभियान : आस ने किया टीबी से मुक्ति की ओर, पोषाहार वितरण के ग्यारहवां बैच का शुभारंभ

0

देहरादून, आस द्वारा संचालित ‘नन्दा तू राजी खुशी रेंया’ एक अभियान टीबी से मुक्ति की ओर पोषाहार वितरण का ग्यारहवां बैच का शुभारंभ नगर निगम सभागार ऋषिकेश में प्रातः साढे ग्यारह बजे मुख्य अतिथि दीपक जोशी अध्यक्ष सचिवालय संघ उत्तराखण्ड, अनिल सती आई ई सी उत्तराखण्ड, श्री डॉ मनोज वर्मा जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी देहरादून और नन्ही नन्दा मिष्टी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम 40 छह वर्ष से 22वर्ष के बेटियों और बेटों को छः माह के पोशाहार हेतु चयनित किया गया। दीप प्रज्वजलन के उपरन्त नन्दाओं को तिलक कर , फूल मालाओं से स्वागत कर, सभी 40 रोगीजन को पोशाहार वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक जोशी जी ने अपनी बात रखते हुए आस द्वारा टी बी मुक्त अभियान की सराहना की गई और निस्वार्थ सेवा हेतु आस को साधुवाद दिया। साथ ही सहयोग देने का आस्वासन भी दिया। श्री अनिल सती ने कार्यक्रम के विषय में बताते हुए आस की सचिव हेमलता बहन के द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवा और पोषाहार की पहल हेतु धन्यवाद किया गया, डॉ मनोज वर्मा जी ने निश्चय पोषण मित्र बनने पर जोर दिया। कार्यक्रम को श्री तीरथ सिंह राही, श्री भूपत बिष्ट जी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में पोषाहार हेतु सहयोग विहान नन्दा तोमर, देहरादून श्रीमती अलका शर्मा दिल्ली,श्री भूपत बिष्ट देहरादून,एक अनाम सज्जन मंसूरी ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन हेमलता बहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री मुकेश रावत,श्री संजय बुडाकोटी,श्री लंकेश भट्ट, वोलिटियर पारुल, रितिका नेगी, संजोगिता, हिमांशु एवं मिष्ठी,अंशी ,आदि चालीस लाभार्थियों ने भाग लिया।

मौसम विभाग ने फिर रेड और आरेंज अलर्ट किया जारी, प्रदेश में भारी बारिश के आसार

0

देेहरादून, एकबार फिर प्रदेश में मानसून अपना रूख बदलने वाला है और भारी वर्षा के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क है, लेकिन इसके बाद फिर मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। मानसून की विदाई से पहले प्रदेश में भारी वर्षा के एक-दो दौर हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पांच छह और सात अक्टूबर को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसे लेकर रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में अभी-अभी मौसम विभाग ने 7 अक्टूबर तक मौसम की चेतावनी का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 6 अक्टूबर को ऑरेंज तो 7 अक्टूबर को रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी मानसून सीजन समाप्त होने से पहले भारी बरसात का सामना करना होगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 7 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के जनपदों में तथा उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है।

इसके अलावा गढ़वाल मण्डल के रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन व चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है।

उत्तराखंडी मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन उत्तराखंड को थाईलैंड नहीं बनने देंगे : धीरेंद्र प्रताप

0

देहरादून, दिल्ली में अंकिता हत्याकांड़ और अपराधियों को कठोर सजा की मांग को लेकर सैकड़ों उत्तराखंडी सड़कों पर उतरे, चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आयोजित उत्तराखंड बंद को सफल बनाए जाने पर‌ बधाई दी है । धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली के जंतर मंतर पर उत्तराखंड बंद के अवसर पर आयोजित काला दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
धीरेंद्र प्रताप ने‌ इस मौके पर साफ कहा “उत्तराखंडी मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन उत्तराखंड को थाईलैंड नहीं बनने देंगे ।” उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की और मुजफ्फरनगर कांड के 28 साल बाद भी दोषियों को सजा ना मिलने के लिए राज्य के राजनीतिक दलों को दोषी ठहराया ।उन्होंने कहा राजनीतिक नेताओं की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण और देश की लचर कानून व्यवस्था के कारण 28 साल बाद भी मुजफ्फरनगर कांड के दोषी छुट्टा घूम रहे हैं ।उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार के कार्यकाल में नैतिकता के आधार पर संस्कृति विकसित ना‌ किए जाने के स्थान पर “मसाज कल्चर ” को बढ़ावा दिए जाने का भाजपा पर आरोप लगाया ।
उन्होंने कहा उत्तराखंड देवभूमि रहा है लेकिन आज माताओं के साथ जो व्यवहार हो रहा है उसे यह “राक्षस भूमि” बनता जा रहा है ।उन्होंने उत्तराखंडियो का आह्वान किया अच्छे चरित्र वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आगे लाएं और टिकट खरीदकर जो लोग चुनाव लड़ते हैं। उनका बहिष्कार करें। जो लोग दो दो करोड रुपए लेकर टिकट खरीदते है वे कल ₹200000000 कमाने के लिए गंदे से गंदा गंदा काम करके अपना पैसा वसूलना चाहेंगे,इसमें क्या कोई शक है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में लिप्त राजनेताओं का पर्दाफाश किए जाने की मांग की और उन्हें दंडित किए जाने की मांग की ।
राज्य आंदोलनकारी खुशहाल सिंह बिष्ट के संचालन में हुई जंतर मंतर की सभा को हरिपाल रावत, प्रताप शाही ,रामप्रसाद भदूला ,रोशनी चमोली, प्रेमा धोनी, दीपिका नयाल, बिट्टू उपरेती ,दाताराम चमोली प्रताप थलवाल, हरीश अवस्थी, मनमोहन शाह, सत्येंद्र रावत, कुशाल जीना, हीरो बिष्ट, नारायण सिंह गुसाईं, व्योमेश जुगरान, डॉक्टर एसएन बसलियाल, किशोर रावत, बृज मोहन सेमवाल दिनकर फर्त्याल समेत अनेक राज्य आंदोलनकारियों ने इस मौके पर भाजपा सरकार में हो रहे भर्ती घोटाला महंगाई बेरोजगारी और कानून व्यवस्था को निशाना बनाते हुए सरकार की विफलता का जिक्र किया और अंकिता अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को 28 साल बाद भी सजा ना मिलने पर रोष जताया और उत्तराखंड बंद को राज्य की एक करोड़ जनता की अभिव्यक्ति की आवाज बताया। उन्होंने इस मौके पर सरकार विरोधी नारे लगाए।

पहला ओटीटी प्लेटफार्म हुआ लांच : ओटीटी प्लेटफार्म के लिए पॉलिसी बनाएगी उत्तराखंड़ सरकार : सतपाल महाराज

0

देहरादून, सोमवार को उत्तराखंड के पहले वीडियो ओटीटी प्लेटफार्म अम्बे सिने का शुभारम्भ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म के लिए सरकार पालिसी बनाएगी। उन्होंने अपनी बोली-भाषा को बढ़ावा देने के लिए एप के लॉन्चिंग अवसर पर अम्बे सिने हाउस को बधाई दी।

सोमवार को रिंग रोड स्थित एक होटल में अम्बे सिने हाउस के शुभारम्भ अवसर पर सतपाल महाराज ने कहा कि कोरोना काल मे पर्यटन से जुड़े लोगों को जो नुकसान हुआ है, उसकी सरकार भरपाई करने की पूरी कोशिश कर रही है। विशिष्ट अतिथि गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में इस एप का आगमन उत्तराखंडी सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और गढ़वाली कुमाँऊनी भाषाओँ के प्रसार में सहयोग करेगा। हास्य कलाकार घनानन्द ने कहा कि ये सराहनीय पहल है।
एप के संस्थापक सदस्य और फ़िल्म निर्देशक अनुज जोशी ने कहा कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम जैसे गढ़वाली कुमाँऊनी फिल्म्स, वेब सीरीज, डाक्यूमेंट्री आदि का निर्माण कर लोगों के सामने लाया जाएगा।
इसलिए ये एप उत्तरखंड के गढ़वाली कुमाँऊनी सिनेमा के लिए संजीवनी का काम करेगा।
कुमाऊं साहित्यकार व समाजसेवी चारु तिवारी ने कहा कि एक एप से उत्तराखंड की दोनों प्रमुख लोकभाषाओ कुमाँऊनी व गढ़वाली की समृद्धि बढ़ेगी।
अभिनेता व इस एप के संस्थापक सदस्य राकेश गौड़ ने कहा कि इस ऐप में आने वाली गढ़वाली कुमाँऊनी फिल्मे व वेब सीरीज बेहतर तकनीकी रूप में बनाई गई है।
एप के संस्थापक व उत्तराखंड मूल के उद्योगपति हर्षपाल सिंह चौधरी ने कहा कि इस ऐप से वे केवल अपनी लोकसंस्कृति व लोकभाषाओं का का ऋण उतरना चाहते हैं।
इस मौके पर लोकगायिका मीना राणा, रमिन्द्री मंद्रवाल, गीता गैरोला, संगीतकार संजय कुमोला, लोकगायक जीतेन्द्र पंवार, अभिनय गुरु दीपक रावत, समाजसेवी विनोद खंडूरी, रंगकर्मी अभिषेक मेंदोला, अभिनेता गोकुल पंवार, शिवेंद्र रावत, गिरीश सनवाल, साहित्यकार डॉक्टर सतीश कलेश्वरी, अब्बू रावत, सोहन चौहान आदि उपस्थित थे।

महिला उत्तरजन ने की पुरजोर मांग : अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा दी जाय

0

देहरादून, महिला उत्तरजन का अंकिता भण्डारी हत्याकांड के विरोध में आयोजित धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा। महिला उत्तरजन ने फिर पुरजोर मांग की कि हत्याकांड के दोषियों को सख्त सजा दी जाय और राजनेता – माफिया गठजोड़ को ध्वस्त किया जाय और पुलिस की बेहद लापरवाहियों के कारण अंकिता भंडारी मामले की न्यायिक जांच हो।
महिला उत्तरजन ने यह भी कहा कि विशेष रूप से सीमांत क्षेत्रों की महिलाएं या कहें कि दूरस्थ अंचलों की बेटियां सरल- सहज हैं और उनका एक्सपोज़र अधिक नही होता। इस वजह वे ऐसे लोगों के चंगुल में फंस जाती हैं। उत्तराखंड में ऐसी बहुत सी घटनायें होती आ रही हैं लेकिन प्रकाश में बहुत कम आ पाती हैं। अतः सरकार को इसके रूट कॉज़ तक पहुँचना चाहिये।
आज के धरना कार्यक्रम में अनेक प्रबुद्धजन और महिलाएं शामिल रहे। लोगों ने जबरदस्त आक्रोश प्रकट किया और नारे लगाए। उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने और हत्यारों के कठोर सजा की मांग की।
धरना स्थल पर अनेक संस्था के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। आज के बंद के उपरांत धरना पर बंद समर्थक आंदोलनकारी भी धरना मे सम्मिलित हुए। धरने में *महिला उत्तरजन की अध्यक्ष, श्रीमती बिमला रावत, उपासना भट्ट श्रीनगर, उत्तमसिंह रावत , आकाश उप्रेती, कर्नल आनंद थपलियाल (से. नि.), प्रोफेसर विनय आनन्द बौड़ाई, प्रोफेसर हिमांशु बौड़ाई, कैप्टन सुधांशु धूलिया, अरुण शेखर बहुगुणा, प्रोफसर विनय आनंद बौड़ाई , नरेश बहुगुणा, लोकेश नवानी, एन.एस. अधिकारी, लायन वी के बहुगुणा, शुभम कण्डारी, ठाकुर सिंह नेगी,आभा बौड़ाई , सुशीला सेमवाल , विमला कठैत, उषा रावत, सरिता नेगी , सुशीला सेमवाल, सीमा बहुगुणा, प्रिया देवली, रीना पटवाल, शीला सिंह, सविता नौटियाल, विमला नौटियाल, लेखिका सुनीता चौहान, सुप्रिया सकलानी , कमला डिमरी, पंकज नवानी, डॉ विमल नौटियाल, सीमा थापा, ‘सैनिक शिरोमणि’ मनोज ध्यानी, डॉक्टर योगेश भट्ट, पंकज क्षेत्री, प्रदीप कुकरेती, स्वाति डोभाल, दिनेश उणियाल, ज्योत्सना कुकरेती, सरोजनी नौटियाल, कान्ता घिल्डियाल, राजेश्वरी परमार, आशा नौटियाल, विजय जुयाल, दिनेश बौड़ाई, त्रिलोचन भट्ट, मोहन खत्री आदि अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। धरने के दूसरे दिन शाम तक धरने में शामिल होने वालों की संख्या 100 से अधिक हो चुकी थी।

हरिद्वार पंचायत के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका : विधायक ममता राकेश के बेटा और बेटी बीजेपी में शामिल

0

हरिद्वार, प्रदेश कांग्रेस को लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं, हरिद्वार में संपन्न हुये पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटा और बेटी भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक नेताओं के चल रहे दल बदल अभियान में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है।

भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश भाजपा में शामिल हो गए हैं। लक्सर रोड स्थित जगजीतपुर में भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटें जीतने के बाद जोड़ तोड़ में जुटी भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। परिणाम आने के बाद से अभी तक 14 नव निर्वाचित सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी सदस्य बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।