Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 799

ब्रैकिंग : शुरू हुआ…! हाकम के सांकरी स्थित अवैध आलीशान रिसोर्ट को ध्वस्त करने का काम

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के पेपर लीक मामले आज सरकार ने बड़ा कदम उठाया, यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के मास्टरमाइंड हाकम सिंह के सांकरी स्थित अवैध रिसोर्ट को आज आखिरकार ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले बुलडोजर और फिर प्रशासन ने ग्रामीणों कि मदद से इस आलीशान रिसोर्ट को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। देर शाम तक रिसोर्ट के काफी हिस्से को हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है,

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर पिछले दिनों कुछ युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी। युवाओं की शिकायतों को बेहद गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के आदेश दिए। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों ओर अगले ही दिन इस मामले में देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान एक के बाद एक बड़े खुलासे होते चले गए। सबसे बड़ा नाम उत्तरकाशी के नेता हाकम सिंह को लेकर हुआ। सीएम ने कार्रवाई से गुरेज नहीं किया और इसी का नतीजा रहा कि हाकम सिंह को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं लगाई गई। इस मामले में एसटीएफ अब तक 40 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी है। जबकि हाकम सिंह की संपत्तियों की जब जांच हुई तो उसकी अकूत दौलत और तमाम रिसोर्ट आदि के बारे में पता चला।

ऎसा ही एक रिसोर्ट हाकम का मोरी सांकरी में भी होना प्रकाश में आया। सुदूरवर्ती क्षेत्र में होने के बावजूद यहां आलीशान रिसोर्ट काली कमाई से बनाया गया। प्रशासन की जांच में हालांकि इसके सरकारी भूमि पर बने होने की पुष्टि हुई।
राजस्व विभाग व गोविंद वन्य जीव विहार द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण को लेकर नाप -जोख की गई थी। नाप जोख में वन विभाग की मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए। संयुक्त टीम द्वारा वन एवं राजस्व की अतिक्रमण भूमि की नाप-जोख कर चिन्हित किया गया। वन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मुनारों की पुनः मरम्मत का कार्य भी किया गया और वन भूमि के अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए। साथ ही अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया था।
इसी क्रम में रिसोर्ट के अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण का निर्णय लिया गया और आज इसी क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

आज तहसील मोरी के सांकरी में स्थित रिजॉर्ट के वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर वन विभाग,राजस्व व पुलिस प्रशासन टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की। पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण में बने रिजॉर्ट का ध्वस्तीकरण का कार्य गतिमान है, वहीं ग्रामीणों द्वारा भी इस कार्य में प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है।

वन्य भूमि पर था रिजाॕर्ट :

नकल माफिया हाकम सिंह का सांकरी में देवदार की लकड़ी से बना आलीशान रिजॉर्ट गोविंद वन्य जीव विहार की भूमि पर है। रिजॉर्ट का संचालन भी अवैध तरीके से किया जा रहा था। इसके अलावा हाकम सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर सेब के दो बगीचे भी बनाए हैं। इन सभी बातों की पुष्टि एसटीएफ और राजस्व पुलिस की संयुक्त जांच में हुई थी।

कुछ समय पहले राजस्व विभाग व गोविंद वन्य जीव विहार द्वारा संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण को लेकर नाप जोख की गई थी। नाप जोख में वन विभाग के मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए। वन विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त मुनारों की दोबारा मरम्मत कार्य किया गया। वन भूमि के अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड लगाए गए और अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया था।

पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों ने की मुख्यमंत्री से भेंट, सीएम ने स्वागत कर सभी को दी शुभकामनायें

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में हरिद्वार पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में हम सबको सहयोगी बनना होगा। हमें जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर है। हमें बातें कम काम ज्यादा के मंत्र पर ध्यान देना हागा। प्रधानमंत्री मोदी जी का देश के प्रति प्रेम और देश के नागरिकों को अपना परिवार मानने की सोच के चलते उनकी लोकप्रियता आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। हम सब एक परिवार की तरह हैं तथा सभी को मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने में मददगार बनना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों की रहती है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, मती कल्पना सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : हाकम सिंह के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर चलेगा बुल्डोजर

0

उत्तरकाशी, प्रदेश में यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में अहम किरदार निभाने वाले हाकम सिंह की मुश्किलें में अब बढ़ गयी, सरकार आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर मंगलवार (आज) को बुल्डोजर चलायेगी। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कोर्ट ने पुन: हाकम सिंह रावत के सांकरी रिसॉर्ट की नाप-छाप के निर्देश दिए थे। आठ सदस्यीय टीम ने नाप-छाप किया और अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी। जिसके बाद अवैध रिसॉर्ट को ध्वस्त करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने इसकी पुष्टि की है।

पूर्व भाजपा नेता हाकम सिंह रावत के आलीशान रिसॉर्ट सहित तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गए हैं। जबकि दो भवन और 130 पेड़ों का सेब का बागीचा गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय उद्यान की भूमि पर चिन्हित किया गया है।
राजस्व विभाग की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर हाकम सिंह रावत ने भव्‍य रिसॉर्ट बनाया है। जो सबसे अधिक चर्चाओं में भी रहा है। इसके अलावा राजस्व भूमि पर हाकम सिंह रावत के दो अन्य भवन भी मिले हैं। पार्क की 0.907 हेक्टेयर भूमि पर सेब का एक बड़ा बागीचा और दो भवन भी मिले।

RSS इतिहास बदलने की तैयारी में, 100 वर्ष में पहली बार महिलाएं संघटन के इन शीर्ष पदों पर आ सकती हैं नज़र

0

देहरादून, संघ के आलोचक लगातार यह प्रश्न उठाते है कि संगठन के ढांचे में शीर्ष स्थानों पर महिलाएं क्यों नही होती हैं। लिहाजा सूत्रों के अनुशार संघ 2025 में 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी के सवाल पर इतिहास बदलने जा रही है । शीर्षस्थ पदाधिकारियों में सहमति बनी है कि सह कार्यवाह और सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी महिलाओं को दिया जाना चाहिए। जिसमे सबसे पहले राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी स्वयं सेविकाओं को संघ में बड़े पदों पर आने का मौका मिलेगा।

महिलाओं की भागीदारी को लेकर यूँ तो लंबे समय से उसके आलोचक निशाना साधते रहे है । लेकिन हाल में सबसे अधिक चर्चा हुई तब जब पिछले साल दिल्ली में विदेशी प्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान संघ प्रमुख भागवत से इस संबंध में कई सवाल किए थे। महिला स्वयंसेविकाओं को जिम्मेदारी देने को लेकर गंभीरता से मंथन उसके बाद ही शुरू हुआ था । इसी तरह जब संघ के सदस्य जब दशहरा कार्यक्रम के लिए संतोष यादव को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के लिए गए तो वहां भी महिलाओं को लेकर संघ की सोच पर बात हुई थी।

हालांकि संघ में महिलाओं को नजरअंदाज करने का आरोप सही नही है । क्यूंकि संघ की स्थापना के 11 साल बाद 1936 से संघ में महिलाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। संघ में महिलाओं के लिए बाल शाखा, तरुण शाखा और राष्ट्र सेविका समिति है, जिसमे राष्ट्र सेविका समिति की देशभर में 3500 से अधिक शाखाएं हैं।

अंदरूनी सूत्रों के अनुशार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में जल्द ही सह-कार्यवाह और सह-सरकार्यवाह पद की जिम्मेदारी महिलाओं को मिल सकती है। हालांकि संघ के 97 साल के इतिहास में अब तक कोई भी महिला इस पद पर नहीं रही है। महिलाओं को प्रमुख पदों की नियुक्ति देने पर संघ में सहमति का ही परिणाम है पहली बार नागपुर में संघ के दशहरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्वातारोही संतोष यादव को आमंत्रित करना। वह एकमात्र महिला होंगी, जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

सावधान! घर पर चार्ज हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर में धमाका, 7 साल के बच्चे की मौत

0

इलेक्ट्रिक स्टूकर की बैटरी में धमाका होने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के वसई इलाके की है। धमाके की चपेट में आने से बच्चे का शरीर 70 फीसदी तक जल गया था।

स्टूकर में ब्लास्ट की यह घटना 23 सितंबर की रात की है।

राम दास नगर में स्थित अपने घर में सब्बीर अंसारी अपनी दादी के साथ हॉल में सो रहा था। बताया जा रहा है कि अंसारी के पिता ने सोने से पहले इलेक्ट्रिक स्टूकर को चार्जिंग के लिए लगाया था। तड़के 4:30 और 5:00 के बीच अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे बच्चे के पेरेंट्स की नींद खुल गई।

दादी को हादसे में आईं हल्की चोटें
ब्लास्ट की चपेट में आने से अंसारी जल गया, उसे जल्दी से अस्पताल ले जाया गया। कई दिनों तक चले इलाज के बाद आखिरकार बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं, उसकी दादी को इस हादसे में हल्की चोटें आई हैं। स्कूटर की बैटरी को चार्ज में कब लगाया गया था, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। पीड़ित के परिवार वालों का दावा है कि तड़के 2:30 बजे चार्जिंग के लिए लगाया था।

पीड़ित के घरवाले स्कूटर निर्माता को ठहरा रहे दोषी
मानिकपुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संपत पाटिल ने कहा, ‘हमने दुर्घटना के तहत मौत का मामला दर्ज किया है। अभी तक हमें पीड़ित के परिवार वालों से कोई शिकायत नहीं मिली है। स्कूटर 2021 मॉडल का है। इस मामले की जांच जारी है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि ओवर-हीटिंग के चलते यह हादसा हुआ होगा। अंसारी के घरवाले स्कूटर के निर्माता को दोषी ठहरा रहे हैं।’

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में दादा-दादी, नाना-नानी दिवस की धूम

0

देहरादून, केंद्रीय विधायक बीरपुर में दादा-दादी एवं नाना- नानी दिवस धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय में आयोजित इस दिवस के तहत सभी दादा-दादी और नाना-नानी का तिलक लगाकर व गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया गया !
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या बसंती खंपा एवं मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल द्वारा दादा-दादी,नाना- नानी के सहयोग से दीप प्रज्वलन करके किया गया !
प्राचार्या बसंती खम्पा ने बच्चों को अपने बड़े बुजर्गों की देखभाल एवं उनका सम्मान करने की सीख बच्चों को दी उन्होंने कहा बड़े बुज़र्ग हमारी शान है! इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बेहद ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम दादा-दादी एवं नाना- नानी के सामने प्रस्तुत किये गए, जिनका संदेश बच्चों के जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी के महत्व और उनके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यकता से सम्बंधित था !
कार्यक्रम में दादा-दादी और नाना-नानी के मनोरंजन हेतु खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़ -चढ़कर भाग लिया l तत्पश्चात इन खेलों में विजेता रहे दादा- दादी व नाना- नानी को पुरस्कृत किया गया !
कार्यक्रम के दौरान दादा -दादी /नाना -नानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए
व सभी को मंच से शुभ आशीष प्रदान किया l
अंत में कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल द्वारा सभी को धन्यवाद दिया ,सभी दादा -दादी व नाना -नानी एक सुखद अनुभूति के साथ विद्यालय से अपने घरों को विदा हुए !
इस अवसर पर विनीता कोठारी , सरिता बिष्ट, चंदन सिंह , रमेश कुमार, प्रदीप सिंह , पूनम शर्मा, वर्षा खत्री एवं मंजू शर्मा आदि शिक्षक उपस्थिति थे

स्तन कैंसर का जल्दी निदान के लिए स्क्रीनिंग करवाए महिलाएं : डॉ. सुमिता प्रभाकर

0

देहरादून, आंकड़ों के मुताबिक, भारत में साल 2020 में 2 लाख महिलाओं को स्तन कैंसर हुआ । इनमे में 76000 महिलाओं की मृत्यु हो गई । उत्तराखंड में साल दर साल स्तन कैंसर में मामलो में बढ़ोतरी हो रही है ।

स्तन कैंसर जागरूकता माह अक्टूबर में देहरादून की महिला स्वास्थ संस्था कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं सी एम आई अस्पताल की महिला रोग विशेषज्ञा डॉ सुमिता प्रभाकर का कहना है कि स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे है लेकिन यदि इन मामलो का निदान जल्दी किया जाए तो स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है ।

निःशुल्क स्तन जांच शिविर :

इसी क्रम में कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन अक्टूबर के पूरे माह निःशुल्क स्तन जांच शिविर का आयोजन सी एम आई अस्पताल में कर रहा है । इस शिविर में महिलाओं को स्तन कैंसर एवं कैनऐप की जानकारी दी जा रही है साथ ही उनकी निःशुल्क स्तन जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की जा रही है ।

क्या होती है स्क्रीनिंग :

डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन निःशुल्क जांच जिसे स्क्रीनिंग कहते है के लिए सभी स्वस्थ महिलाओं को आमंत्रित करता है । उन्होंने बताया की स्क्रीनिंग जांच में स्वस्थ महिलाएं को साल में एकबार यह जांच करवानी चाहिए, इससे स्तन कैंसर का पता लक्षण दिखने से पहले लग सकता है, जिससे इसका सफल इलाज संभव हो सकता है ।

कैनऐप की जानकारी दी :

इस अवसर पर स्तन जांच के दूसरे दिन 17 महिलाओं की जांच की गई और डॉ सुमिता प्रभाकर द्वारा उन्हें कैनऐप की जानकारी भी दी गई । यह दुनिया की पहली ऐसे कैंसर जागरूकता ऐप है जिसके द्वारा महिलाएं घर बैठे ही स्तन कैंसर की जानकारी और स्वयं स्तन परिक्षण की विधि सीख सकती है । स्तन कैंसर रोकथाम और जल्दी निदान के लिए स्वयं स्तन परिक्षण एक बहुत जरूरी परिक्षण है जिसे सभी महिलाओं को माह में एक बार अवश्य करना चाहिए । इस परिक्षण से वह अपने स्तनों में होने वाले किसी भी समय लक्षण का पता लगा सकती है । सभी असमानय लक्षण स्तन कैंसर नहीं होते लेकिन इनके बारे में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना चाहिए । डॉ सुमिता ने बताया कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का स्तन जांच शिविर 31 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सी एम आई अस्पताल में लगाया जा रहा है । जांच के लिए अपॉइंटमेंट लेना जरूरी है । जिसकी पूरी जानकारी संस्था की वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

 

राघव विहार कल्याण समिति ने रैली निकाल कर अंकिता भण्डारी को न्याय दिलाने की मांग की

देहरादून, राघव विहार कल्याण समिति, प्रेमनगर के बैनर तले स्वर्गीय अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राघव विहार मंदिर से शुरू होकर मोहनपुर होते हुए प्रेमनगर तक एक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में राघव विहार के तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए महिलाएं, युवक तथा अभिभावक शामिल हुए । तत्पश्चात रैली शहीद स्मारक पार्क पहुंची वहां पर सबने शहीदों को नमन किया उसके पश्चात वहां से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए आंदोलनकारियों के साथ मिलकर नारेबाजी करती हुई गांधी पार्क पहुंची तथा एक सभा में तब्दील हो गई|
रैली का आयोजन श्री प्रताप सिंह रावत द्वारा किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय अंकिता भंडारी के हत्यारे को फांसी की सजा, प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों में वर्ष 2002 के बाद प्रदेश में हुए भर्ती महाघोटाले की सीबीआई जांच, प्रदेश में लोकपाल विधेयक, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून तथा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण की सुविधा बहाल करना आदि था।

रैली में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच की महिला सदस्या श्रीमती सुलोचना देवी भट्ट श्रीमती तारा कबटियाल, श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती निर्मला रावत, श्रीमती द्रोप्ती देवी, पूनम रतूड़ी, श्रीमती अर्चना भाटी, श्रीमती बीना भंडारी, देवेश्वरी डंगवाल, पुष्पा रोथान, मीना नेगी, विमला राणा श्रीमती भारती बिष्ट, श्री कुनियाल जी , श्री लेखपाल सिंह बिष्ट, श्री जसवंत सिंह, श्री बहादुर सिंह नेगी जी आदि शामिल थे।

 

एडीजी वी मुरुगेशन क़ो पुलिस मुख्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

देह्णरादून, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन क़ो उत्तराखण्ड को पदेन मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही श्री मुरुगेशन भविष्य में भी अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड पदेन इस दायित्व का निर्वहन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी गरीबों को घर का सपना हो रहा साकार : सीएम

0

‘पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 547 करोड़ रुपए लागत की 9 योजनाओं का किया शिलान्यास
इन 9 योजनाओं में 7776 मकान बनाए जाएंगे’

नैनीताल/उधम सिंह नगर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रेक्षागृह प्रांगण उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 547 करोड़ रुपए लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें से 8 योजनाएं उधम सिंह नगर की व 1 योजना नैनीताल जिले के रामनगर की है। उन्होंने स्पष्ट कहा की योजना निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो और निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में लेटलतीफी एवं हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

मुख्यमंत्री ने 6499.53 लाख रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना मटकोटा, रुद्रपुर, 6681.26 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना भयामनगर, गदरपुर, 6625.96 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना उकरौली, सितारगंज, 8946.21 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना शिमला पिस्तौर, रुद्रपुर, 4345.06 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना गंगापुर गोसाई, काशीपुर, 8418.83 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना, जसपुर, 3560.40 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना मानपुर, काशीपुर, 3793.16 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना उमेधपुर, रामनगर, नैनीताल एवं 5833.85 लाख की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना महुआखेड़ागंज, काशीपुर की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 9 आवासीय परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि आज ऐसे पावन दिवस पर ये पुण्य कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्वास है कि सितंबर 2024 तक यह सभी योजनाएं अपने तय समय पर पूरी होंगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनको भी प्रधानमंत्री की इस योजना का लाभ मिला है उन सभी लाभार्थियों को उनके सपनों का घर मिलेगा, उनके सपनों का आशियाना मिलेगा, आज इन परियोजनाओं की नींव नहीं रखी जा रही है बल्कि उस स्वर्णिम काल की भी नींव रखी जा रही है जिसकी परिकल्पना बरसों से की जा रही थी। बरसों से एक सपना था कि सभी गरीबों को घर मिलना चाहिए, सबके सर के ऊपर छत होनी चाहिए । आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह सपना आज पूरा हो रहा है हम उसके साथ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने के मार्ग पर अग्रसर हैं और सभी परियोजनाएं इस मार्ग पर मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा कि ईंट-पत्थर जोड़कर इमारत तो बन सकती है लेकिन उसे घर नहीं कह सकते, वह घर तब बनता है जब उसमें परिवार के हर सदस्य का सपना जुड़ा हो, अपना व परिवार के सदस्य एक लक्ष्य के लिए -जान जुड़े हों, तब एक इमारत घर बन जाती है।

 

उन्होंने कहा कि हमारे बीच आज अनेकों ऐसे परिवार है जिनके लिए अपना घर किसी सपने से कम नहीं है और वह बरसों की मेहनत के बाद भी अपने इस सपने को साकार नहीं कर पा रहे हैं । जब एक गरीब को घर मिलता है तो उसके वन में स्थिरता आती है, वह नई उम्मीद और आशाओं के साथ अपने वन में आगे बढ़ता है। इसलिए गरीबों को पक्का घर देने का यह अभियान सिर्फ सरकारी योजना मात्र नहीं है, प्रधानमंत्री का यह अभियान एक सरकारी योजना मात्र नहीं है,प्रदेश के एक-एक वंचित को इस बात का विश्वास देने की भी प्रतिबद्धता है एवं संकल्प है कि सरकार उनके सशक्तिकरण, आगे बढ़ाने के लिए, समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जिसके पास कोई सुविधा नहीं है, कोई साधन नहीं है, कोई सोच नहीं है, उसको भी आगे बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

उन्होंने कहा कि आज जिन 9 परियोजना का शिलान्यास किया गया है जिनके जरिए 7776 मकान बनाए जाएंगे यह संख्या कोई छोटी संख्या नहीं है। इन 7776 परिवारों में समृद्धि के नए युग की शुरुआत होगी, एक नया दौर उनके लिए प्रारम्भ होगा, एक नया अवसर उनके पास आएगा। इतना ही नहीं इस योजना से हमारी महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक बहुत ही निर्णायक पहल शुरू हुई है। आज देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से भी अधिक मकान बनाए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्तमान सरकार और पूर्ववर्ती सरकारों ने किस प्रकार कार्य किया है, इसका तुलनात्मक विवरण भी हमें देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि गरीबों एवं जरूरतमंदों को जो सुविधाएं बहुत पहले ही मिल जानी चाहिए थी, वे सभी सुविधाएं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के केवल श्रम योगी ही नहीं भविष्य दृष्टा भी है जो भविष्य को भी देख रहे हैं कि कैसे एक सशक्त भारत बनेगा, कैसे एक श्रेष्ठ भारत बनेगा।

उन्होंने कहा कि शोषित वंचित एवं निर्बलों का सशक्तिकरण हो रहा है, ऐसा सशक्तिकरण देश में पहले कभी नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री का उत्तराखंड की धरती से विशेष लगाव है, उन्होंने कई बार कहा है कि उनका उत्तराखंड की धरती से कर्म और मर्म का रिश्ता है। किच्छा में एम्स के लिए भी जमीन स्वीकृत हो गई है, आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आसपास ही मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास के नए युग की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के क्षेत्र में ते से काम हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे शहर ते से आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए हम निरंतर अपने शहर को कल के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने यह भी संकल्प लिया है कि अगले 5 वर्षों के अंदर हम उत्तराखंड के अंदर 5 नए शहर बनाने का भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक गतिविधियों को ते से बढ़ाने की दिशा में भी ते से काम चल रहा है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि तीसरे दशक उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तोड़ मेहनत करनी होगी, अपने-अपने क्षेत्रों में परिश्रम करना होगा, जिसको जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसको पूरे सामर्थ्य, कर्मठता एवं तन्मयता से निभाना होगा और प्रधानमंत्री के कथन को सिद्ध करके दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि कर्म पथ पर चलते हुए अगर आप बैठ जाएंगे तो आपकी सफलता भी रुक जाएगी, अगर आप खड़े होंगे तो सफलता भी उठ खड़ी होगी, अगर आप आगे बढ़ते हैं तो सफलता भी वैसे ही आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंड जो कि हमारा विकल्प रहित संकल्प है, इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए सभी को एकजुट होकर अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब हम सब मिलकर एकजुट होकर एक दिशा में आगे बढ़ेंगे तो कोई भी ऐसी ताकत नहीं होगी जो हमें भारत के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होने से रोक सकें, श्रेष्ठ बनने से रोक सके।

उन्होंने कहा कि रामनगर रोड से सेठी पेट्रोल पंप तक सुधारीकरण का काम किया जाएगा। काशीपुर में बरसात के समय में ड्रेनेज की समस्या से निजात हेतु ठीक करने की योजना बनाई जाएगी, गिरीताल का भी विकास का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां भगवती से सभी पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की कामना की।

इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री वन विकास निगम कैलाश गहतोड़ी, मेयर उषा चौधरी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, शिव अरोरा, दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग मुकेश कुमार,उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सायरा बानो, जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, राम मेहरोत्रा, सीमा चौहान, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एसएसपी मंजूनाथ टीसी मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा सचिव आवास एसएन पाण्डे,अपर आवास आयुक्त पीसी दुमका, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

दून में 8 और 9 अक्टूबर को होगा संजीवनी दीपावली मेले का आयोजन

0

“मेले में ऐपण की साड़ियाँ, मिट्टी के बर्तन, रिंगाल के उत्पादों समेत उत्तराखंडी उत्पादों की दिखेगी झलक”

देहरादून, जनपद में पिछले सालों की भाँति इस बार भी संजीवनी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन ओल्ड मसूरी रोड स्थित सिविल सेवा अकादमी में आगामी 8 और 9 अक्टूबर को किया जा रहा है। संजीवनी संस्था द्वारा लगातार पिछले 3 सालों से यह मेला आयोजित किया जा रहा है।

संस्था की अध्यक्ष डॉ. हरलीन कौर संधु ने बताया कि इस मेले में उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल आदि लगाये जाएँगे, संजीवनी द्वारा आयोजित इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के शिल्पकार, काश्तकार, कारीगरों, एवं लघु उद्यमियों मंच प्रदान करना है, ताकि उनकी बनी हुई वस्तुओं एवं कलाकृतियों को एक बाजार उपलब्ध हो सके।

संजीवनी संस्था की सचिव रश्मि बर्द्धन ने बताया इस मेले में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में पाए जाने वाले जैविक उत्पाद, स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित पारम्परिक वस्तुकला पर आधारित उत्पाद, हस्तशिल्प एवं हथकरघा उत्पाद मुख्य आकर्षण रहेंगे।

संजीवनी संस्था की उपाध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक ने बताया कि इस दो दिन तक चलने वाले दीपावली मेले में उत्तराखण्ड के पारम्परिक व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएँगे। साथ ही प्रदेश के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ भी देंगे।

संजीवनी संस्था की कोषाध्यक्ष अंजलि सिन्हा ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं इस बार मेले में ऐपण साड़ियाँ, अल्मोड़ा-बागेश्वर में तांबे के बर्तन, जोशीमठ की राजमा, पहाड़ी अंजीर के उत्पाद, रिंगाल के उत्पाद, हाथ से बनी मोमबत्ती, मिट्टी के बर्तन, दिए, गाय के गोबर से बने उत्पाद, खुर्जा आदि के विशेष उत्पादों को जगह दी गई है।

गौरतलब है “संजीवनी” उत्तराखंड के सिविल सेवा अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित एक संस्था है। संस्था द्वारा समय समय पर उत्तराखण्ड राज्य के सामाजिक उत्थान की दिशा में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा जाते रहे हैं।

अब साल में सिर्फ 15 गैस सिलेंडर ही ले सकेंगे ग्राहक, महीने का कोटा भी तय

0

नई दिल्ली, अब घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की संख्या ग्राहकों के लिए फिक्स हो गई है। नए नियम के मुताबिक, अब ग्राहक एक साल में सिर्फ 15 सिलेंडर ही खरीद सकेंगे। एक साल में किसी भी ग्राहक को 15 सिलेंडर से ज्यादा नहीं दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राहक सिर्फ महीने में दो सिलेंडर ही ले सकेंगे। ग्राहकों को 2 से ज्यादा सिलेंडर नहीं मिलेंगे। अभी तक सिलेंडर पाने के लिए महीने या साल का कोई कोटा तय नहीं था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए नियम के हिसाब से अब साल में सब्सिडी वाले 12 सिलेंडरों की संख्या 12 होगी। इसके ज्यादा अगर आप सिलेंडर खरीदते हैं तो उस पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। बाकी के सिलेंडर ग्राहकों को बिना सब्सिडी के ही खरीदने होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, राशनिंग के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया है। ये नियम लागू किए जा चुके हैं। खास बात यह है यह नए नियम इसलिए लागू किए गए हैं, क्योंकि काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि घरेलू गैर सब्सिडी की रीफिल कॉमर्शियल से सस्ती होने की वजह से वहां इसका इस्तेमाल ज्यादा होने लगा था। जिसके कारण सिलेंडर पर राशनिंग की गई है।