Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 798

कर्मचारियों के डीए को लेकर तारीख हुई तय! अब इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख रुपए

0

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को जल्‍द ही केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (da for central government employees news latest) को मंजूरी दी थी.

इसमें कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ा दिया गया था. इस फैसले के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि सरकार जल्द ही 18 महीने के एरियर का भी ऐलान कर सकती है. आपको बता दें कि नवंबर के महीने में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ यूनियन की बैठक होने वाली है. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ होने वाली मीटिंग से क्‍या निकल कर आता है?

कैबिनेट से की गई डिमांड

केंद्रीय कर्मचारियों के बकाए पर काफी हलचल मची हुई है. जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ता अभी तक बकाया (DA Arrear) है. कुछ दिनों पहले ही सरकार ने DA का ऐलान किया था, उसके बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की डिमांड कर रही हैं. हाल ही में जेसीएम सचिव ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखा था, जिसमें उनके बकाए के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए समय मांगा था और मांग की थी कि महंगाई भत्ता कर्मचारियों का हक है, इस पर फैसला लिया जाना चाहिए. यूनियन का कहना है कि सरकार के साथ बकाए के एकमुश्त भुगतान पर नेगोशिएटेड सेटलमेंट हो सकता है.

2 लाख से भी ज्‍यादा मिलेगा महंगाई भत्‍ता!

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बकाया है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये बकाया है.

18 नवंबर को होनी है मीटिंग

जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना की वजह से फ्रीज कर दिया गया था. पिछले साल इस पर रोक हटा ली गई थी, तब सरकार ने 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था. लेकिन, सरकार ने 18 महीने का बकाया नहीं दिया. अब 18 महीने के एरियर पर 18 नवंबर को मीटिंग होने की संभावना है. इस बैठक में अगर सहमति बनती है तो एरियर का भुगतान होने की संभावना है.

इतना हुआ डीए

सरकार की ओर से की डीए में की गई बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. इससे पहले सरकार ने मार्च 2022 में जनवरी से डीए (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान क‍िया था. उस समय केंद्रीय कर्मचार‍ियों का डीए 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 प्रत‍िशत क‍िया गया था. अब यह बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. इस ह‍िसाब से कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की सैलरी में दो महीने का एर‍ियर (DA Arrear) म‍िलेगा(साभार -zee News)

ब्रैकिग : एवलांच में फंसे नौ प्रशिक्षकों के शव बरामद, 25 अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी, एसडीआरएफ की पांच टीमें रवाना

0

देहरादून/ उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज एवलांच होने की बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, एवलांच की चपेट में आने से नेहरू पर्वतारोहण संस्थान(निम) के कई प्रशिक्षक वहां फंसे थे। निम कर्नल अजय बिष्ट ने बताया कि इस दौरान नौ पर्वतारोहियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं, 25 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं।

एसडीआरएफ की पांच टीमें रवाना
डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर पूरे क्षेत्र की रेकी करेंगे। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सहस्त्रधारा हेलीपैड से एसडीआरएफ की पांच टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इन टीमों को भी रवाना किया जाएगा।

पिछले माह 22 सितंबर से चल रहा था प्रशिक्षण :

नेहरु पर्वतारोहण संस्थान निम का डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में द्रोपदी डांडा-2 पहाड़ी पर बीते 22 सितंबर से बेसिक/एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था। जिसमें बेसिक प्रशिक्षण 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक व निम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे। जबकि एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी व नौ प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि क्रेवांस में फंसे लोगों को निकालने के लिए निम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घटना स्थल पर निम के पास दो सेटेलाइट फोन मौजूद हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए निम के अधिकारियों के साथ निरन्त समन्वय किया जा रहा है।

सीएम ने रक्षा मंत्री से मांगी मदद
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट पर जानकारी दी कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में बात की है। उन्होंने लिखा कि रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने के लिए अनुरोध किया गया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।

ब्रैकिंग : बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, बस में सवार थे 40 लोग

0

पौड़ी, जनपद में एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है । मिली जानकारी के मुताबिक लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई है। बस में करीब 40 लोग सवार बताएं जा रहे थे। मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है। 6 शव बरामद किए गए है। अंधेरे के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है, मिल रही सूचना के अनुसार हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही एक बस ग्राम सिमड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि मौके से 6 बारातियों के शव खाई से निकाले गए है। ग्रामीण और प्रशासन खाई में और शवों को तलाशने का काम कर रहें है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। माना जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण। -  news1today.in

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम

देहरादून, पौड़ी जनपद में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा, अग्निवीर सेना में भर्ती होने आए केदार सिंह भंडारी के पिता

0
देहरादून। बिपिन नौटियाल। कोटद्वार में अग्निवीर की भर्ती में शामिल होने गया। 19 साल के केदार भंडारी के संदिग्ध हालातों में लापता होने का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया है आरोप लग रहे हैं कि पुलिस कस्टडी से युवक गायब हुआ है वही अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में अब केदार भंडारी का मामला भी तूल पकड़ने लगा है उत्तरकाशी निवासी केदार संघ की हत्या को लेकर उनके पिता लक्ष्मण सिंह भंडारी ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मेरे पुत्र का कहीं कुछ अता पत नहीं चल रहा है वह कहां है
 और पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके साथ क्या किया है मेरे पुत्र को गायब करने की तपोवन पुलिस चौकी होटल दिल्ली जेबी जेजे एसोसिएट तपोवन मुनी की रेती तपोवन पुलिस थाना लक्ष्मण झूला टिहरी गढ़वाल के समस्त स्टाफ लक्ष्मण झूला थाना पुलिस जिम्मेदार ठहराया है केदार के पिता लक्ष्मण भंडारी ने शिकायती पत्र में लिखा है कि लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष ने कॉल करके कहा कि आपका बेटा नदी में कूद गया है ओर गोताखोरों की मदद ली जा रही है लेकिन कुछ पता नहीं चला है. भंडारी ने यह भी आरोप लगाया है कि 21 अगस्त की रात नीलेश नाम का युवक केदार को बाहर ले गया था। उसे भी जांच के दायरे में लाया जाए और कड़ी पूछताछ की जाए।
उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र केदार सिंह भंडारी को किस की शिकायत पर किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया और मुझे तत्काल इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई मुझे अब तक एफ आई आर भी उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसका जवाब मुझे दिया जाए और एफ आई आर मुझे दी जाए। लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि पुलिस हिरासत में मेरे बेटे केदार को कहां रखा गया मुक्त थाने की सीसीटीवी फुटेज भी मुझे दी जाए उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है पुलिस हिरासत के दौरान केदार को गंभीर यात्राएं और छोटे आई जिस कारण उसकी मौत हो सकती है इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए मैंने पुत्र के गायब होने की शिकायत पर बार-बार थाना अध्यक्ष संतोष सिंह कुमार को देने की कोशिश की और उन्होंने यह कह कर मुझे मना कर दिया कि वह अपने खिलाफ अपने ही थाने में कोई तहरीर नहीं ले सकते फिर मैंने डाक के माध्यम से 28 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा परंतु अभी तक किसी का कोई जवाब नहीं आया ना ही किसी ने मेरी मदद की यह पूरा मामला गैरकानूनी पुलिस हिरासत और हिरासत में यातना का मामला है मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए मेरे बेटे केदार सिंह भंडारी और मुझे न्याय मिलना चाहिए यही मेरी सरकार से मांग है वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने पुलिसिया प्रणाली पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता सुजाता पॉल ने कहा कि यह पुलिस की मिलीभगत है और इस मामले में लक्ष्मण झूला थाना पर 302 धारा में मुकदमा दर्ज होना चाहिए. वकील पंकज छेत्री ने कहा कि इस मामले में पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है और सबसे दुखद बात यह है कि अब तक पुलिस ने बच्चे की लाश तक नहीं ढूंढ़ी है. कम से कम उसकी लाश तो परिवार को दे देते। यह तो किसी भी इंसान का हक है। 22 साल के उत्तराखंड में हमारे युवाओं को यह दिन भी देखने पड़ रहे हैं इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। आयोजित पत्रकार वार्ता में पंकज छेत्री एडवोकेट व कांग्रेस नेता सुजाता पोल मौजूद रहे।

घर से भागी युवती वापस लौटी, आरोपी युवक पर दुराचार का केस दर्ज

0

विकासनगर। कुल्हाल पुलिस चौकी क्षेत्र से बिना परिजनों को बताए एक अक्टूबर को घर से फरार हुई युवती सोमवार शाम को खुद ही घर लौट आई है। युवती ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसे हरबर्टपुर बुलाया था। जहां से युवक उसे देहरादून ले गया। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसके साथ दुराचार किया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुल्हाल क्षेत्र के एक गांव की युवती एक अक्टूबर को अचानक घर से लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने दो अक्टूबर को कुल्हाल पुलिस चौकी में दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ढूंढी। जिसमें युवती की लोकेशन देहरादून में मिली। परिजनों ने युवती को फोन पर सूचना दी कि पुलिस उसे तलाश रही है। जिस पर युवती सोमवार रात को घर लौट आई। पुलिस की पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि उसे नहीं पता की आरोपी युवक कहां का रहने वाला है। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उसे हरबर्टपुर बुलाया था। जहां उसने उसे अपने घर गांव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन बताया कि आरोपी का नाम अजय है। बाकि वह उसके बारे में कुछ नहीं जानती। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके साथ देहरादून में शादी का झांसा देकर व बहला फुसलाकर दुराचार किया है। चौकी प्रभारी कुल्हाल दीनदयाल ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी के फोन की लोकेशन पंजाब की आ रही है। बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया कि युवती मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया जा रहा है।

उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के तहत 9 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा

0

देहरादून, उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के तहत उत्तराखंड के बुद्धिजीवी एवं समाज सेवकों के द्वारा नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी श्री जगदीश भट्ट ने की। इस बैठक में उत्तराखंड के वर्तमान हालातों पर चर्चा किया गया एवं उत्तराखंड के बेटी अंकिता भंडारी की हत्या एवं उत्तराखंड सरकार की गैरजिम्मेदार हरकतों के खिलाफ एकजुट होकर उत्तराखंड के लोग आगामी 9 अक्टूबर 2022 को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे का निर्णय लिया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जगदीश भट्ट ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही निंदनीय है कि हमारी एक बेटी की हत्या कर दी जाती है और सरकार दोषियों को सजा देने के बजाय जांच पर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के अंदर अनंत ऐसे घोटाले हैं जो नेताओं और मंत्रियों के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं परंतु सरकार के कानों पर जू तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा हम सभी समाज सेवक मिलकर उत्तराखंड को एक नया विकल्प दे सकते हैं एवं यह पहला विकल्प होगा जहां पर उत्तराखंड के लोग सामाजिक राजनीतिक संगठन के साथ मिलकर जन आंदोलन के तहत उत्तराखंड का नव निर्माण करेंगे। जो एक सुरक्षित, बेहतर और समृद्ध उत्तराखंड के पथ पर अग्रसर होगा।

श्री जगदीश भट्ट ने उत्तराखंड बचाओ आंदोलन को समर्थन दे रहे सभी लोगों से निवेदन किया है कि वे सभी अधिक से अधिक संख्या में 9 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे से लेकर शाम 4ः00 बजे तक जंतर मंतर पर मौजूद रहे एवं इस आंदोलन को समर्थन दें उन्होंने कहा कि मैं तमाम उत्तराखंड वासी जो दिल्ली में रह रहे हैं उनसे भी निवेदन करता हूं कि वे सभी लोग अपना थोड़ा सा वक्त निकाल कर इस आंदोलन में शामिल हो और एक प्रगतिशील उत्तराखंड के निर्माण में अपना सहयोग दें।

बैठक में श्री विजय डोभाल जी (जो राजस्थान से आए थे), जगदीश सिंह बोरा (एडवोकेट), डॉ. तिलोमनी भट्ट जी, दीप पांडे, रवींद्र सिंह रावत एवं भगवान सिंह जी मौजूद रहे।

महात्मा खुशीराम पुस्तकालय का 101वां स्थापना दिवस : महापौर सुनील उनियाल गामा ‘शताब्दी सम्मान’ से हुये सम्मानित

0

देहरादून, महात्मा खुशी राम पुस्तकालय अपनी स्थापना के 101वां दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर जहां शहर के गणमान्य व्यक्तियों पुस्तकालय भवन में परिसर में मौजूद थे वहीं महात्मा गांधी को भी याद करते हुए उनका भजन वैष्णव जन और मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया | इसके उपरांत मार्कण्डेय बहनों की ओर से सितार की जुगलबंदी भी प्रस्तुत की गई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी पुलिस आलोक लाल के साथ जाने माने चित्रकार ज्ञानेन्द्र कुमार मौजूद रहे। इस दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा को ट्रस्ट की ओर से 101 वें स्थापना दिवस पर ‘शताब्दी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।May be an image of 9 people, people sitting, people standing and indoor

मुख्य अतिथि आलोक लाल. पर्यावरणविद जगदीश बावला चित्रकार ज्ञानेन्द्र कुमार के साथ संस्था के अध्यक्ष विजय बंसल द्वारा सुनील उनियाल गामा को शॉल प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महात्मा खुशी राम पुस्तकालय शताब्दी सम्मान का सम्मान पत्र डीएवी पीजी कॉलेज के रीडर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी विमल द्वारा तैयार किया गया, अपने सम्मान में महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि यह सम्मान वाकई अपने आप में अद्भुत और यह मेरे लिए तो गुरुजी का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि यूं तो मेरा बहुत सम्मान हुआ है लेकिन इस तरह का ‘सम्मान पत्र’ में पहली बार प्राप्त कर रहा हूं और मैं अपने आप में गर्व का अनुभव कर रहा हूं | कार्यक्रम में मार्कण्डेय विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा मार्कण्डेय के सानिध्य में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन जाने-माने पर्यावरणविद् जगदीश बावला द्वारा किया गया जो कि पुस्तकालय के ट्रस्टी भी है। शताब्दी समारोह के अन्तर्गत एक और 2 अक्टूबर को चित्रकला की कार्यशाला भी आयोजित की गई थी उस चित्रकला में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था | जिसका प्रदर्शन भी पुस्तकालय में किया गया | छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई चित्र कला को 5 दिन के लिए प्रेक्षागृह में आम जनता के दर्शनार्थ रखा गया है।
इस कार्यक्रम में राजेंद्र रतूड़ी, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे हैं |

कोरोना के बाद परेड ग्राउंड में भव्य तरीके से मनाया जाएगा दशहरा, इस बार 65 फीट ऊंचा होगा रावण का पुतला

0

देहरादून, अबकी बार देहरादून के परेड ग्राउंड पर पांच अक्तूबर को दशहरे का आयोजन भव्य बनाने के लिए दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना के चलते करीब दो साल बाद आयोजित होने वाले 75वें दशहरा महोत्सव में अबकी रावण का पुतला 65 फीट ऊंचा बनाया गया है। इसके अलावा कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भी भव्य रूप प्रदान करने के साथ पिछली बार से कुछ ऊंचा बनाया जा रहा है।

इस बार कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट तो मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 55 फीट होगी। इस बाबत दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के प्रधान संतोख नागपाल ने बताया कि चार अक्तूबर को तीनों (रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण) पुतले मैदान में खड़े कर दिए जाएंगे। बताया कि पुतलों के लिए कपड़े मुंबई से मंगवाए गए हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ से 35 कारीगर पुतले तैयार करने के लिए आए हैं। बताया कि कोरोना काल के दो साल बाद मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के गले में ऐसा कपड़ा लगाया गया है, जो सोने की हार की तरह दिखेगा।

अबकी रावण के 20 हाथ लगाए गए हैं और रंगीन लाइटों से शृंगार किया गया है। पुतले बनाने में बांस और तीन लेयर का इस्तेमाल किया गया है। पांच अक्तूबर को पांच बजे मछली बाजार काली मंदिर से शोभायात्रा परेड ग्राउंड पहुंचेगी। छह बजे लंका दहन किया जाएगा और छह बजकर पांच मिनट पर रावण के पुतले को आग लगाई जाएगी। बताया कि मनीष, शिवा, चिराग, अर्जुन, शिवम, महेश मदद कर रहे है।

दो बजे से देर रात तक रहेगा चारों ओर जीरो जोन दशहरा के आयोजन को लेकर शहर के कई रूट पांच अक्तूबर तक बदले रहेंगे। पांच अक्तूबर को परेड ग्राउंड में बड़ा आयोजन होना है। इसके लिए दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा कई रूट पर शोभायात्राएं भी निकाली जानी हैं। इसके मद्देनजर भी कई मार्ग पर बैरियर और डायवर्जन व्यवस्था को लागू किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनता से भी वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। ताकि, यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।शोभायात्रा का अपने गंतव्य स्थान से दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी।

शोभायात्रा का रूट : कालिका मंदिर, मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउंड में पहुंचेगी, परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।

विक्रम, मैजिक वाहनों के लिए प्लान

रूट नंबर तीन
इस रूट के विक्रम परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। यहां से इन्हें दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ भेजा जाएगा।

रूट पांच और आठ
परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।

रूट नंबर दो
पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे, इस रोड पर विक्रमों को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा।

सिटी बसों के लिए प्लान

परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित होगी, क्लेमेंटटाउन राजपुर रोड, कुठालगेट को चलने वाली सेवा पंत रोड न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड जाएंगी, रायपुर रोड मालदेवता बस सेवा चूना भट्टा रोड से संचालित की जाएगी। सर्वे चौक पर सवारियां उतारकर सभी को वापस किया जाएगा।

यहां बैरियर

बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट रोड, ओरिएंट चौक, सर्वे चौक, होटल पैसिफिक तिराहा, लैंसडाउन चौक, मनोज क्लीनिक।

पार्किंग व्यवस्था

सामान्य पार्किंग : पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज।

वीआईपी के लिए

वीआईपी व अधिकारियों के वाहनों के लिए परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब, डूंगा हाउस।

ये पार्किंग फुल हों तो

निर्धारित पार्किंग भरने के बाद अलग से प्लान तैयार किया गया है। सचिवालय, लॉर्ड वेंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल, मंगला देवी के सामने किशन नगर की ओर से आने वाले लोग अपने वाहों को जनपथ मार्केट में पार्क कर सकेंगे, रिस्पना की ओर से आने वाले लोगों के लिए बन्नू स्कूल को पार्किंग स्थल बनाया गया है, सहस्रधारा क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए महिला पॉलिटेक्निक को पार्किंग स्थल बनाया गया है, प्रिंस चौक की ओर से आने वाले वाहन चकहरी, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच पार्क हो सकेंगे |परेड ग्राउंड पर पांच अक्तूबर को दशहरे का आयोजन भव्य बनाने के लिए दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी ने पूरी ताकत झोंक दी है। कोरोना के चलते करीब दो साल बाद आयोजित होने वाले 75वें दशहरा महोत्सव में अबकी रावण का पुतला 65 फीट ऊंचा बनाया गया है। इसके अलावा कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों को भी भव्य रूप प्रदान करने के साथ पिछली बार से कुछ ऊंचा बनाया जा रहा है।

इस बार कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट तो मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 55 फीट होगी। इस बाबत दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के प्रधान संतोख नागपाल ने बताया कि चार अक्तूबर को तीनों (रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण) पुतले मैदान में खड़े कर दिए जाएंगे। बताया कि पुतलों के लिए कपड़े मुंबई से मंगवाए गए हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ से 35 कारीगर पुतले तैयार करने के लिए आए हैं। बताया कि कोरोना काल के दो साल बाद मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के गले में ऐसा कपड़ा लगाया गया है, जो सोने की हार की तरह दिखेगा।

अबकी रावण के 20 हाथ लगाए गए हैं और रंगीन लाइटों से शृंगार किया गया है। पुतले बनाने में बांस और तीन लेयर का इस्तेमाल किया गया है। पांच अक्तूबर को पांच बजे मछली बाजार काली मंदिर से शोभायात्रा परेड ग्राउंड पहुंचेगी। छह बजे लंका दहन किया जाएगा और छह बजकर पांच मिनट पर रावण के पुतले को आग लगाई जाएगी। बताया कि मनीष, शिवा, चिराग, अर्जुन, शिवम, महेश मदद कर रहे है।

दो बजे से देर रात तक रहेगा चारों ओर जीरो जोन दशहरा के आयोजन को लेकर शहर के कई रूट पांच अक्तूबर तक बदले रहेंगे। पांच अक्तूबर को परेड ग्राउंड में बड़ा आयोजन होना है। इसके लिए दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा कई रूट पर शोभायात्राएं भी निकाली जानी हैं। इसके मद्देनजर भी कई मार्ग पर बैरियर और डायवर्जन व्यवस्था को लागू किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनता से भी वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। ताकि, यातायात और कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।शोभायात्रा का अपने गंतव्य स्थान से दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम चार बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी।

शोभायात्रा का रूट : कालिका मंदिर, मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउंड में पहुंचेगी, परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा।

विक्रम, मैजिक वाहनों के लिए प्लान

रूट नंबर तीन
इस रूट के विक्रम परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। यहां से इन्हें दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ भेजा जाएगा।

रूट पांच और आठ
परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।

रूट नंबर दो
पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे, इस रोड पर विक्रमों को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा।

सिटी बसों के लिए प्लान

परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास से संचालित होगी, क्लेमेंटटाउन राजपुर रोड, कुठालगेट को चलने वाली सेवा पंत रोड न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड जाएंगी, रायपुर रोड मालदेवता बस सेवा चूना भट्टा रोड से संचालित की जाएगी। सर्वे चौक पर सवारियां उतारकर सभी को वापस किया जाएगा।

यहां बैरियर

बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट रोड, ओरिएंट चौक, सर्वे चौक, होटल पैसिफिक तिराहा, लैंसडाउन चौक, मनोज क्लीनिक।

पार्किंग व्यवस्था

सामान्य पार्किंग : पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज।

वीआईपी के लिए

वीआईपी व अधिकारियों के वाहनों के लिए परेड ग्राउंड मंच के पीछे, दून क्लब, डूंगा हाउस।

ये पार्किंग फुल हों तो

निर्धारित पार्किंग भरने के बाद अलग से प्लान तैयार किया गया है। सचिवालय, लॉर्ड वेंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल, मंगला देवी के सामने किशन नगर की ओर से आने वाले लोग अपने वाहों को जनपथ मार्केट में पार्क कर सकेंगे, रिस्पना की ओर से आने वाले लोगों के लिए बन्नू स्कूल को पार्किंग स्थल बनाया गया है, सहस्रधारा क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहनों के लिए महिला पॉलिटेक्निक को पार्किंग स्थल बनाया गया है, प्रिंस चौक की ओर से आने वाले वाहन चकहरी, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच पार्क हो सकेंगे |

सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मनाएंगे दशहरा, देश के अंतिम गावं माणा भी जाएंगे

0

देहरादून, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयादशमी मनाएंगे। इस अवसर पर वह सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उनका बदरीनाथ दर्शन का भी कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजनाथ सिंह के दौरे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया अपने दो दिवसीय दौरे पर राजनाथ मंगलवार को जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। यहां से रक्षा मंत्री देहरादून में सेना से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह गढ़ी कैंट स्थित सेना के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार को वह सुबह बदरीधाम पहुंचेंगे। यहां बदरीनाथ धाम में दर्शन करेंगे। उनका चमोली जिले के माणा से चीन सीमा पर सेना की रताकोण पोस्ट पर सैनिकों के साथ विजयदशमी पर्व मनाने का कार्यक्रम है । वहां से लौटकर वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पांच अक्टूबर को चमोली जिले के माणा और औली में सीमा चौकियों पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे। इसके बाद इसी दिन बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना भी करेंगे। प्रशासन की ओर से रक्षा मंत्री के कार्यक्रम की पुष्टि की है। बताया गया कि रक्षा मंत्री बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे औली पहुंचेंगे। यहां पर सेना के जवानों की ओर से आयोजित दशहरा कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसके बाद माणा रवाना होंगे |
यहां पर वे सेना की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करने के साथ ही सेना के जवानों के दशहरा भी मनाएंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री बदरीनाथ में भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना करेंगे। बदरीनाथ धाम में दर्शन के बाद उसी दिन देहरादून के रवाना हो जाएंगे।

चमोली जनपद की सीमा सर्वाधिक संवेदनशील
बता दें कि उत्तराखंड में चीन से सटी चमोली जनपद की सीमा सर्वाधिक संवेदनशील है। चमोली की मलारी घाटी में स्थित बाड़ाहोती में चीन ने वर्ष 2014 से 2018 तक दस बार घुसपैठ की थी। इन्‍हें आइटीबीपी के जवानों ने नाकाम कर दिया। बाड़ाहोती में सेना और आइटीबीपी हमेश सतर्क रहती है,
भारत का अंतिम गांव माणा चमोली जनपद में बदरीनाथ से तीन किमी दूर 18 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यह अपनी अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है। यहां रडंपा जनजाति के लोग रहते हैं।

इनरव्हील क्लब ने दो लड़कियों को शादी का सामान उपलब्ध करवाया

0

मसूरी। इनर व्हील क्लब मसूरी ने दो गरीब लड़कियों की शादी का सामान एक सादे कार्यक्रम में उपलब्ध कराया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने कहा कि इनरव्हील क्लब का यह सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में गरीब लड़कियों की शादी में मदद की जाती है।
कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित सादे कार्यक्रम में दो लड़कियों को शादी का सामान उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब की पूर्व मंडलाध्यक्ष नीरजा पांधी ने बताया कि इनरव्हील क्लब का यह सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसके तहत जिन जरूरतमंद गरीब लड़कियों की शादी में मदद की मांग की जाती है उनका पूरा सहयोग किया जाता है और जो भी सामान उपलब्ध कराया जाता है वह क्लब की सदस्य अपने अपने स्तर पर सामान देती हैं। उन्होंने कहा कि इस बार दो लड़कियों को सादी में मदद की जा रही है। जिसमें एक लड़की की शादी गांव में होनी है उन्हें 25हजार नकद सहित बर्तन व कपड़ेे, शाल, कंबल, आदि दिए गये व एक लड़की की शादी यहीं पर है तो उन्हें शादी के लिए राशन जिसमें आटा चावल, दालें, चीनी, मसाले, तेल आदि सहित बर्तन डिनर सेट, सजावटी सामान, श्रृगार का सामान, कड़े 11 साड़िंया, शूट, अन्य कपड़े आर्टिफिशल ज्वैलरी, संदूक, बैडशीट, आदि के साथ ही लड़के के लिए पैट कमीज का कपडा आदि दिया गया वहीं उन्हें पंाच हजार एक सौ रूपये का शगुन भी दिया गया। इस मौके पर इरनव्हील अध्यक्ष रश्मि कर्णवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि क्लब लगातार सेवा के कार्य करता रहा है जिसमें शादी में मदद करना विशेष प्रोजेक्ट है। इस मौके पर मनीषी संघल, जैजैवंती कर्णवाल, शशि मित्तल, रीता जैन, रीना माथुर, प्रभा अग्रवाल, अनीता जैन, अंजलि मित्तल, आदि मौजूद रहे।