Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, बस में...

ब्रैकिंग : बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, बस में सवार थे 40 लोग

पौड़ी, जनपद में एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है । मिली जानकारी के मुताबिक लालढांग से काड़ा तल्ला जा रहीं बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई है। बस में करीब 40 लोग सवार बताएं जा रहे थे। मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया है। 6 शव बरामद किए गए है। अंधेरे के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है, मिल रही सूचना के अनुसार हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर प्रखंड बिरोंखाल के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही एक बस ग्राम सिमड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार 8-10 अन्य लोग किसी तरह खड्डे से बाहर निकल कर आए। मोबाइल फोन से अपने परिचितों को घटना की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि मौके से 6 बारातियों के शव खाई से निकाले गए है। ग्रामीण और प्रशासन खाई में और शवों को तलाशने का काम कर रहें है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। माना जा रही है कि मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण। -  news1today.in

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम

देहरादून, पौड़ी जनपद में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की।
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments