Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 801

3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज

0

Reliance Jio Cheapest Plan : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने किफायती प्लान्स के दम पर टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

हम आपको बताने जा रहे हैं जियो के ऐसे ही सस्ते रीचार्ज प्लान्स के बारे में, जिनमें प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिनों तक की है. यह प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स से काफी सस्ता है.

419 रुपये में 28 दिनों तक 3GB डेली डेटा

रिलायंस जियो के डेली डेटा प्लान्स 1GB, 1.5GB, 2GB और 3GB ऑफर के साथ आते हैं. अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो हम आपको बताते हैं रिलायंस जियो के 3GB डेली डेटा प्लान के बारे में. जियो के 419 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा रोजाना मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान के साथ आप महीने में 84 जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

1199 रुपये में 84 दिनों तक 3GB डेली डेटा

3GB डेली डेटा के फायदे देनेवाला जियो का यह सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है. इस प्लान की कीमत के बारे में बात करें, तो यह 1199 रुपये का प्लान है और इसमें मिलनेवाले बेनिफिट्स का लाभ ग्राहक 84 दिन तक उठा सकते हैं.

जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन

इसके साथ ही, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा, 100 एसएमएस प्रतिदिन करने का ऑफर भी कंपनी देती है. इसके साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

ऐसे आप भी कर सकते हैं रीचार्ज

अगर आप भी जियो यूजर हैं और आपका डेटा यूजेज ज्यादा है, तो आपको बता दें कि जियो के इस रीचार्ज प्लान को रिलायंस जियो (Reliance Jio) कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट (Jio Official Website) और माई जियो मोबाइल ऐप (My Jio App) से सब्सक्राइब करा सकते हैं.

अंकिता हत्या कांड तथा यूकेएसएसएससी भर्ती के दोषियों को बचा रही सरकार : करन माहरा

0

‘विधानसभा में सन् 2000 से की गई नियुक्तियों की हो जांच’

(संजय जोशी)

रानीखेत । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड और यूकेएसएसएससी और विधानसभा की बैकडोर भर्तियों की जांच में सरकार असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते‌ हुए‌ यह बात कही।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूकेएसएस एस सीऔर विधानसभा की बैकडोर भर्तियों की जांच में सरकार असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटालों में जब तक सफेदपोश नेताओं और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक यह जांच अधूरी ही रहेगी।

उहोंने कहा कि यूकेएसएस एससी के पूर्व अध्यक्ष एस.राजू ने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने घपलों की शिकायत की उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। कुछ सफेदपोश और अफसर नहीं चाहते थे कि जांच हो। इस मामले में हाकम सिंह को आगे किया जा रहा है लेकिन सवाल यह है‌ कि हाकम को पैदा करने वाले सफेदपोश लोगों को क्यों छिपाया जा रहा? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब तक इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार सलाखों के पीछे नहीं जाएंगे, तब तक सरकार प्रदेशवासियों का टूटा हुआ विश्वास नहीं लौटा पाएगी।
विधानसभा भर्तियों पर भी माहरा ने कहा कि इस मामले में नौकरी पाए लोग नहीं बल्कि असली गुनहगार वो लोग हैं जिन्होंने नौकरियां लगाई। रिश्तेदारों और नजदीकियों को नौकरियों पर लगाया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी जरूरी है। भले ही वो किसीभी दल के हों। उन्होंने कहा कि हम सन् 2000 से सचिवालय में हुई भर्तियों की जांच की मांग कर रहे हैं। गोविन्द सिंह कुंजवाल अपनी ग़लती स्वीकारते हुए कह चुके कि जनता उन्हें दंडित कर चुकी है लेकिन भाजपा के लोग अब भी सामने‌आकर‌ भर्ती घोटाले में शामिल होने की बात स्वीकार करने का साहस‌ नहीं जुटा पाए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा कि जीरो टॉलरेंस सरकार में यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला,सचिवालय भर्ती घोटाला,दरोगा भर्ती घोटाला, कोआपरेटिव घोटाला होना इनके भ्रष्टाचार में संलिप्तता को उजागर करता‌ है। श्री माहरा ने अंकिता हत्याकांड में सफेदपोश को बचाने के लिए सबूतों को मिटाने उनसे‌ छेड़छाड़ करने का भी आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने बेतहाशा महंगाई के लिए केंद्र सरकार को भी घेरा, कहा कि अब केंद्र सरकार‌ अपने‌ चहेते उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए १०किलो के‌ प्लास्टिक सिलेंडर ला रही है जिसमें उपभोक्ताओं से शुरूआत में तीन हजार सुरक्षित राशि लेकर उसकी जेब काटी जा रही है जबकि कांग्रेस सरकार में १६किलो सिलेंडर पर भी इतनी भारी राशि कभी नहीं ली गई। पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पीसी सी सदस्य कैलाश पांडे, त्रिभुवन शर्मा तथा गोपाल देव मोजूद रहे।

‘‘वेटरन सोल्जर्स सम्मान समारोह‘‘ में मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित।

0

देहरादून ,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को न्यू कैंट रोड में सेवा पखवाडा के तहत सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘‘वेटरन सोल्जर्स सम्मान समारोह‘‘ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के 66 वेटरन सोल्जर्स सम्मानित हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारम्भ होकर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समाप्त हो रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी वीर सैनिकों का सम्मान हम सभी के लिए अत्यन्त गर्व का विषय है, आज ये आपका सम्मान नहीं, अपितु आप वीरों को सम्मानित कर हम सभी स्वंय को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। आप लोगों की वीरता, शौर्य और समर्पण के कारण ही हमारे देश की सीमाएं सदा सुरक्षित रहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास है और उस इतिहास के कुछ स्वर्णिम हस्ताक्षर आज हमारे सम्मुख उपस्थित हैं। हमारे वीर सैनिकों ने हर मोर्चे पर तिरंगे के गौरव और मान को बढ़ाने का कार्य किया है। और यही कारण है कि इस देश का हर नागरिक भारतीय सेना के प्रति सम्मान का एक अति विशिष्ट भाव रखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने लाखों वीर सैनिक इस देश को दिए, जिन्होंने अपनी बहादुरी और साहस से ये दिखलाया कि देवभूमि ना केवल विश्व को शान्ति का मार्ग दिखा सकती है, वरन आवश्यकता पड़ने पर शौर्य और वीरता को भी प्रदर्शित कर सकती है। हमारे उत्तराखंड की तो पहचान ही देवभूमि के बाद वीर भूमि के नाम से है।

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का दूसरा चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बनाया जाना देवभूमि के लिए गौरव का क्षण- मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंडी युवाओं के लिए सेना केवल आजीविका का माध्यम नहीं अपितु मां भारती की सेवा का एक मार्ग है। मैं स्वयं एक सैनिक परिवार से आता हूं और एक सैनिक पुत्र होने के नाते मैंने राष्ट्र सेवा के प्रति उस जज्बे को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने कहा कि एक सैनिक का समर्पण तो किसी से नहीं छिपता लेकिन उसका परिवार जो त्याग करता है, उस त्याग को हृदयंगम करने के अवसर बहुत कम आते हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश में एक ऐसा दौर भी रहा जब हमारे इन वीरों को को बुनियादी सुविधाओं तक के लिए संघर्ष करना पड़ा। रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था, इन अभावों के बावजूद हमारे वीर सैनिकों ने कभी भी तिरंगे की आन पर आंच नहीं आने दी। लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना के सशक्तिकरण का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। आज ना केवल हमारे सैनिक अत्याधुनिक हथियारों और सुविधाओं से लैस हैं बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है। आज सेना दुश्मन को जवाब देने के लिए पहले की तरह इंतजार नहीं करती, बल्कि गोली का जवाब गोले से देती है। सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने का जो कार्य प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा किया गया है वो अभूतपूर्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन जैसे कदमों से शुरू हुई इस सुधारवादी यात्रा में राफेल, डिफेंस कॉरिडोर और सीडीएस के पद का सृजन जैसे कई महत्वपूर्ण पड़ाव आ चुके हैं। हमारी वीरभूमि के लिए ये एक बार फिर से गौरव का क्षण है जब हमारे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी को देश का दूसरा चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी बहुआयामी भर्ती योजना ने सेना हेतु युवाओं को और भी अधिक प्रोत्साहित किया है। वीरता में भारतीय सेना का पहले से कोई सानी नहीं है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अब वो दिन भी दूर नहीं है जब आधुनिकता में भी भारतीय सेना पूरे विश्व में श्रेष्ठ होगी। इसके लिए खाका तैयार हो चुका है और आप जैसे प्रतिभावान पूर्व सैनिकों के मार्गदर्शन में इस अभियान की सफलता भी सुनिश्चित हो रही है।

सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि यह सभी वेटरन सोल्जर वो हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए कई बार युद्ध लड़ा है। हम सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सेवा के अनवरत कार्यो के लिए हमेशा तत्परता से लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि एकमात्र उनके ही विभागों द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत आठ कार्यक्रम करवाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों से लेकर सैनिकों तक सबकी चिंता कर रहे हैं। हमारी सरकार जहां किसानों के हितों को लेकर एवं उनकी आय दोगुनी करने के संकल्प को लेकर कार्य कर रही है, वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमने सम्पूर्ण प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के सभी शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को कलश के माध्यम से सैन्यधाम लाया गया। सैन्यधाम निर्माण का कार्य भी तैजी से चल रहा है। सरकार का संकल्प है कि दिसम्बर 2023 तक सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग द्वारा पिछले दौरान पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए किये गये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक कर्नल बीएस रावत, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीबीएस बिष्ट सहित लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग, लेफ्टिनेंट जनरल राम प्रधान, मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, बिग्रेडियर भगवान सिंह खत्री एवं सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

गांधी शास्त्री जयन्ती : दोनों महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास को गति दें : डीजीपी अशोक कुमार

0

देहरादून, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गाँधीजी व शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

इस दौरान श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने दोनों महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर देश के विकास को गति देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्य-निष्ठा के साथ काम करना और अपने कर्तव्यों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता है। दोनों महापुरुषों के विचार हमारे लिए हमेशा ही मूल्यवान रहेंगे और हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए देश की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, पी एण्ड एम- श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक, कार्मिक- श्री अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी एण्ड एम- श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने दूनवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए फल पौध किए वितरितMay be an image of 10 people and people standing

देहरादून, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा देहरादून शहरी क्षेत्र के निवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए निःशुल्क फल पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम का आयोजन न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में किया गया। जिसमे प्रदेश कृषि व कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून शहरी क्षेत्र के निवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए फल पौध वितरित किए।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बड़ा हर्ष का विषय है कि इस वर्ष प्रथम बार उत्तराखण्ड में शहरी क्षेत्र के निवासियों को रूफ गार्डनिंग के लिए निःशुल्क फल पौध वितरण कार्यक्रम का क्रियान्यवन किया जा रहा है जिससे शहरी क्षेत्र में घरों की छतों, बालकनी आदि में बागवानी को बढ़ावा दिया जा सके जो उज्जवल भविष्य की तरफ कदम बढ़ाने का संकेत हैं। और जल्द ही विभाग द्वारा रूफ गार्डनिंग को प्रोत्साहन देने के।लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । मंत्री जोशी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में घर के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए चारों तरफ हरियाली की आवश्यकता होती है जिसके लिए फल, सब्जी, फूल की विभिन्न प्रजातियों को सुन्दर स्वरूप में सजाया जा सकता है । जिससे घर के वातावरण की शुद्धता के साथ-साथ भरपूर पोषण युक्त जैविक सब्जियाँ एवं फल प्राप्त हो सकें। जिसके लिए घर में ही प्रयोग की जाने वाली वस्तुयें यथा सब्जियों के बचे हुए टुकडे चाय पत्ति अन्य कम्पोष्ट होने वाली सामग्री का प्रयोग कर जैविक खाद को तैयार किया जा सकता है एवं इस खाद का प्रयोग कर वातावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ ताजे फल सब्जियों का लाभ लिया जा सकता है।
राज्य में बढ़ते शहरीकरण को दृष्टिगत रखते हुए छत पर बगीचे व खेती को बढावा दिया जा रहा है इससे शहरी क्षेत्र के लोग अलग-अलग तरह के गमले टोकरीयों आदि का प्रयोग करते हुए स्थान के आभाव में भी विभिन्न तरह के औद्यानिक फसलों यथा फल, (स्टोबेरी, नीबू, सेब, अमरूद, रसभरी, आदि) सब्जी, (टमाटर शिमला मिर्च, तोरी, खीरा, पालक, यूरोपिन सब्जियाँ) मसाला, (मैथी, धनिया, हल्दी, अदरक) पुष्प, शहद, मशरूम आदि का उत्पादन कर अपनी जानकारी को बढाते हुए अपनी आय में वृद्धि के साथ-साथ व्यय में बचत कर सकते हैं।
मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में औद्यानिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की जा रही है। मंत्री जोशी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी औद्यानिकी को बढ़ावा देने के साथ-साथ उच्च गुणवत्तायुक्त पौध रोपण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मंत्री जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में औद्यानिक / कृषि का समग्र विकास करते हुए कास्तकारों की आय में गुणात्मक वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेन्द्र पुण्डीर, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, रेशम बोर्ड अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी, संध्या थापा, वरिष्ठ नेता आरएस परिहार, विष्णु गुप्ता, सत्येन्द्र नाथ सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

गांधी जयन्ती पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन, मौन रखकर अंकिता को दी श्रद्धांजलिMay be an image of 9 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

(डी. पी. उनियाल)

टिहरी, गांधी जयंती के अवसर पर बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के द्वारा पोखरी क्वीली नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में शहीद श्रीमती बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी के समस्त स्टॉफ और छात्र/छात्राओं, व्यापार मंडल पोखरी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की बेटी स्व. कु. अंकिता भंडारी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। स्वच्छता कार्यक्रम में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के संस्थापक जगत सिंह असवाल, अध्यक्ष जोत सिंह असवाल, उपाध्यक्ष दिनेश बिजल्वाण, सचिव डॉ मुकेश थपलियाल,बुद्धिराम बिजल्वाण, कमल सिंह, पूर्व वरिष्ठ प्रमुख ईश्वरी प्रसाद, मुकेश चंद्र, साहब सिंह,प्रधान पलोगी, विजय सिंह, दीपक बिजल्वाण, हरिकृष्ण बिजल्वाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, राजेंद्र सिंह, प्रह्लाद असवाल, बेताल सिंह,संदीप चौहान, जगदम्बा प्रसाद, मदन बिजल्वाण, प्रेम सिंह, दर्शन लाल, मणिराम, जेतार सिंह, नारायण सिंह, देव सिंह, सजवाण, देव सिंह गुसाईं,ज्ञान सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या,आचार्यगण, समस्त स्टॉफ और छात्र छात्राओं तथा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

 

मिलकर करना है शहीदों से सपनों के अनुरूप राज्य का निर्माण : महेन्द्र भट्ट

सीएम धामी के नेतृत्व में 2025 तक उत्तराखण्ड़ होगा, देश का अग्रणी राज्य : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर राज्य निर्माण आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए आह्वान किया कि हम सबको मिलकर शहीदों के सपनो के अनुरूप उत्तराखंड का निर्माण करना है । उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके अंहिसा व सत्य के विचारों का प्रभाव था कि मुज्जफरनगर नरसंहार के बाद भी प्रदेशवासियों ने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाकर उत्तराखंड का निर्माण किया ।
भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने शहीद आंदोलनकारियों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट करते हुए कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन के यज्ञ में उनकी प्राणों की आहुति का ही परिणाम है पृथक उत्तराखंड राज्य। ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि मिलकर राज्य के चहुमुखी विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश अपनी स्थापना के 25वा वर्ष पूर्ण करने की दिशा में बढ़ रहा है तो हमे सरकार व सामाजिक साझेदारी से उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प लेना है। साथ ही श्री भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को 2025 तक देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं ।
महेंद्र भट्ट ने कहा की शांति और अहिंसा के पुजारी गांधी जी के जन्मदिन पर नरसंहार की सर्वाधिक पीड़ा झेलने के बाद भी राज्यवासियों ने उनके विचारों को नही त्यागा, जो साबित करता है कि देवभूमि की महान जनता प्रदेश को विकास के शीर्ष स्तर पर लाने की क्षमता रखती है ।

 

स्वच्छ भारत मिशन अभियान में उत्तराखंड ने किए उत्कृष्ट कार्य, छह श्रेणियों में रहा अपना राज्य नम्बर वन

राष्ट्रपति और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिया उत्तराखंड को सम्मानराष्ट्रपति और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने दिया उत्तराखंड को सम्मान । स्वच्छ भारत मिशन अभियान में उत्तराखंड ने किए उत्कृष्ट कार्य।छह ...

देहरादून, विज्ञान भवन में राष्ट्रपति एवं जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में उनके द्वारा 6 श्रेणियों के पुरस्कार प्रदान किए गए , जिसमें उत्तराखंड राज्य को छह श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुए हैं । इसमें नेशनल फिल्म कंपटीशन हिली एरियाज में पहला स्थान, वॉल पेंटिंग कंपटीशन ओडीएफ प्लस बायोडिग्रेडेबल वेस्ट मैनेजमेंट गोवर्धन में प्रथम स्थान, वॉल पेंटिंग कंपटीशन ऑन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट उत्तराखंड तथा वॉल पेंटिंग ऑन ओडीएफ प्लस ग्रे वाटर मैनेजमेंट वॉल पेंटिंग ऑन मैनेजमेंट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसमें राज्य की ओर से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की मिशन निदेशक इवा आशीष श्रीवास्तव, अपर सचिव नितिका खंडेलवाल तथा जिला विकास अधिकारी सुशील द्वारा केंद्रीय मंत्री के कर कमलों से यह पुरस्कार प्राप्त किए गए। इस मौके पर राज्य की ओर से कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा जिला विकास अधिकारी देहरादून, जिला पंचायत देहरादून, जिला विकास अधिकारी चंपावत, परियोजना अधिकारी अल्मोड़ा, जिला अधिकारी चमोली ,मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल, जिला विकास अधिकारी चंपावत तथा राज्य की ओर से संबंध है वीरेंद्र भट्ट और संजय पांडे द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया।
यह पुरस्कार आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किए गए हैं।

फर्जी साईट तैयार कर की गयी धोखाधड़ी, एसटीएफ ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया संगठित गिरोह

0

देहरादून, जहां एक तरह से साइबर पुलिस प्रतिदिन लोगों का पैसा वापस करा रही है वहीं भारत के अलग-अलग कोने में साइबर अपराधी की धरपकड़ करती हुई।
STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड द्वारा भारत के विभिन्न कोनों में धोखाधडी करने वाले गिरोह के सरगना को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर एक बहुत बड़े संगठित गिरोह को किया ध्वस्त ।
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्ती कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों का एग्जूटिव बताते हुये अन्तरार्ष्टीय करेन्सी में निवेश करने व कई गुना लाभ कमाने का लालच देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है ।

इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता राकेश जैन के साथ अज्ञात अभियुक्तो स्वंय को FOREX LIVE GOBAL नामक कम्पनी का एग्जूटिव बताते हुये कम्पनी द्वारा भारत ही नही बल्कि विदेशों में अन्तराष्ट्रीय करेन्सी में व्यापार करने की बात कहकर शिकायतकर्ता को अन्तराष्ट्रीय मार्केट में करेन्सी में व्यापार करने व निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न बैक खातो में 16,00,000 (सोलह लाख रुपये ) की धनराशि प्राप्त करने सम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 19/22 धारा 420 ,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री महेश्वर पूर्वाल के सुपुर्द की गयी।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता से विदेशी करेन्सी में निवेश करने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधड़ी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से अभियुक्तगणों का राज्य उत्तराखण्ड से काफी दूरस्थ मध्य प्रदेश से सम्बन्ध होना पाया गया जिसमें टीम को मध्य प्रदेश रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातों में प्राप्त की गयी थी उक्त खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में 01 अभियुक्त सुरेन्द्र सिह उर्फ सन्नी पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम बाजखेडी पो0 अरनिया थाना जाबर जिला सिरोह मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन 04 एटीएम कार्ड 01 विभिन्न बैंको की पास बुक व चैक बुक व 01 चार पहिया वाहन BREZZA बरामद किये गये ।

अपराध का तरीकाः-
अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी साईट तैयार कर स्वंय को FOREX LIVE GOBAL का एग्जूटिव बताते हुये वादी मुकदमा को अन्तराष्ट्रीय करेन्सी मार्केट में धनराशि निवेश करने व मोटा मुनाफा कमाने की बात कहते हुये धोखाधडी की गयी तथा धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सुरेन्द्र सिंह उर्फ सन्नी पुत्र राय सिह निवासी ग्राम बाजखेडी पो0 अरनिया, गाँजी थाना जाबर जिला सिहोर मध्य प्रदेश ।
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 04 (घटना में प्रयुक्त)
2- चार पहिया वाहन BREZZA
3- भारी मात्रा में ATM कार्ड
4- विभिन्न बैको की चैक बुक एंव पास बुक ।

पुलिस टीम-
1- निरीक्षक श्री महेश पूर्वाल
2- उ0नि0 हिम्मत सिंह
3- हे0कानि प्रो0 मुकेश पाल
4- कानि नितिन
5- कानि सोहन बडोनी
6- एसटीएफ उत्तराखण्ड

प्रभारी एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन टिकट को बुक कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

गांधी जयंती (स्वच्छ भारत दिवस) एवं वन्यजीव सप्ताह के अवसर में एकत्रित किए गए पांच टन कचरे का प्रबंधन

0

देहरादून, गांधी जयंती के पावन पर्व को सम्पूर्ण देशवासी और सरकार स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मना रहे है। इसी के साथ भारत के वनस्पतियों और जीवों की रक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से 2 से 8 अक्टूबर के बीच पूरे भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह (National Wildlife Week) मनाया जाता है। इसी स्वच्छता के बढ़ते कदम में उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड में स्थित गोविन्द पशु विहार के चार गांव से एकत्रित हुआ 5 टन सूखा कूड़ा पुनर्चक्रण के लिए वन विभाग एवम उत्तराखण्ड प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड की मदद से देहरादून में स्थित हर्रावाला MRF में आज पहुँचाया गया l जहां कचरे की छटनी के उपरांत उसे पुनर्चक्रण की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

वेस्ट वारियर्स संस्था, गोविंदपशु विहार में स्थिति 4 गांव दोणी,सट्टा,नेटवाड,गैच्वाणगाँव तथा नेटवाड मार्केट में जबरदस्त रूप से सक्रिय है। इस कचरे को पिछले 6 महीनों से गांव स्तर पर सफ़ाई साथी की मदद से प्रति घरों से एकत्रित किया जा रहा है l इससे पहले भी संस्था ने फरवरी माह में दो गांवों के पिछले 6 महीने के 1.8 टन कचरे को इसी तरह वन विभाग के मदद से प्रबंधित किया था।

इससे पहले इस कचरे को गांव स्तर में ही जला दिया जाता था या खड़ में फेंक दिया जाता था जिस वजह से गोविंद पशु विहार में प्रकृति,मनुष्य और पशु के मध्य संघर्ष दिन प्रति दिन बढ़ रहा था। इस प्रक्रिया को सफल बनाने में वेस्ट वारियर्स को ग्राम पंचायत द्वारा गांव स्तरीय जागरूकता, सफाई कर्मचारी के रूप में मानव श्रम, तथा सूखा कूड़ा जमा करने हेतु जगह दिलवाने में सहयोग किया गया। संस्था से राज कुमार, सम्राट, अंजली, भावना आदि ने सहयोग किया।

अंकिता हत्याकांड : विरोध में उत्तराखंड बंद का मिला जुला असर, पौड़ी और चमोली जिले में बंद का व्‍यापक असर

0

देहरादून/ पौड़ी रविवार को विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड बंद का ऐलान किया। जिसका मिला जुला असर देखने को मिला। कांग्रेस पार्टी ने भी उत्तराखंड बंद का समर्थन किया। विभिन्न संगठनों दोपहर 12 बजे तक उत्‍तराखंड बंद का मिला-जुला असर रहा। उत्‍तराखंड क्रांति दल, उत्‍तराखंड महिला मंच और कुछ अन्‍य संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्‍याकांड के विरोध में बाजार बंद का आह्वान किया।
पौड़ी और चमोली जिले में बंद का व्‍यापक असर दिखा। गढ़वाल मंडल के अन्‍य जिलों में क्षेत्र विशेष में बंद का कुछ असर दिखा। कई जगह धरना-प्रदर्शन भी किए गए |
वहीं अंकिता हत्याकांड को लेकर कुछ संगठनों की ओर से दी गई देहरादून बंद की कॉल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि बंद के आह्वान को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
आमजन से अपील की कि किसी भी हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो, बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाएं, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए बनाए रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।देहरादून : अंकिता हत्याकांड के खिलाफ प्रदेश भर में सड़कों पर आंदोलनकारियों  का हल्लाबोल - Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्यभर के तमाम जन संगठनों, व्यापार संघों ने रविवार को उत्तराखंड बंद का ऐलान किया। कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड बंद का समर्थन करती है। यह बात महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बयान जारी कर दी।
उन्होंने कहा अंकिता हत्याकांड ने उत्तराखंड के जनमानस के मन में गहरा घाव दिया है। इस राज्य की लड़ाई में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की थी ताकि महिलाओं के विकास का राज्य बने। लेकिन आज अंकिता हत्याकांड ने राज्य की सरकारों को हकीकत जनता के सामने ला दी है। अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्ष दलों व संगठनों ने आज उत्तराखंड बंद काआह्वान किया है। इस दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बाजार बंद रखे गए। वहीं लोग पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और इंसाफ की मांग की। वहीं, उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं ने कई इलाकों में रैली निकाली। जिन जगहों पर बाजार बंद नहीं थे वहां उन्होंने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया है। बंद में केवल बाजारों को शामिल किया गया है। इस दौरान केवल व्यापार या संगठनों के नेता ही नहीं बल्कि छात्र छात्राएं भी सड़कों पर उतरीं।अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बंद का ऐलान -  Sehore Hulchal

इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यर्स द्वारा वैल्यूर्स दिवस का आयोजन

0

देहरादून, इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यर्स कीदेहरादून स्थित उत्तराखंड शाखा द्वारा 2अक्टूबर 2022 को वैल्यूर्स दिवस का आयोजन होटल कमला पैलेस जी एम एस रोड में आयोजित हुआ ।इस अवसर पर महात्मा गांधी एवम लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ ।संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल एवम सचिव गौरव वर्मा द्वारा अवगत कराया गया की यह संस्था भारत सरकार के इंडियन बैंकिंग एंड बैंकरूप्टसी बोर्ड (आई बी बी आई) द्वारा अनुमोदित है साथ ही भारत वर्ष में 30000 से ज्यादा सदस्य एवम 52 शाखाएं हैं उत्तराखंड में 130 सक्रिय सदस्य है ।वेल्यूर्स द्वारा भूमि, भवन,कृषि ,यंत्र संयंत्र ,सोना चांदी के आभूषणों आदि का वैल्यूएशन कर ,संबंधित वित्तीय संस्थानों ,आयकर विभाग, बैंक ,निजी संस्था एवम व्यक्तियों को अभिलेख बनाकर सेवाए प्रदान की जाती है ।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि हडको के क्षेत्रीय प्रमुख आर्किटेक्ट संजय भार्गव द्वारा अपने लंबे वित्तीय संस्थान के अनुभव मूल्यवान विचार रखे साथ ही वैल्यूर्स सेवा को ओर प्रभावी बनाने में पर बल दियाl मुख्य अतिथि द्वारा सुझाव दिया गया की मुलांकन अभिलेख आवश्यक प्रशासनिक एवम वैधानिक तथ्यों का भी उल्लेख किया जाना आवश्यक है ।
यह भी सुझाव दिया गया की वैल्यूर्स की सम्मानित शुल्क आदि निश्चित करने के लिए भारत सरकार एवम प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत संस्था का गठन किया जाना आवश्यक है जिससे वैल्यूर्स के शुल्क निर्धारण की शंका का समाधान हो और अनावश्यक मोलभाव न करना पड़े। अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ ।इस अवसर पर संस्था के निम्न प्रादेशिक अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।पवन गोयल अध्यक्ष, अशोक कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष,रमेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, गौरव वर्मा सचिव, एन के नैयर पूर्व अध्यक्ष ,सुमित अग्रवाल संयुक्त सचिव,अरविंद कनेरी पूर्व मानद सचिव,अवधेश कुमार पूर्व मानद सचिव, जी एस अरोड़ा वरिष्ठ सदस्य,सौरभ सुमन सदस्य हल्द्वानी ,भारत सिंह,अरुण कुमार अग्रवाल कोषध्यक्ष ,राजीव अग्रवाल, आई यू अंसारी ,उमेश कुमार सक्सेना सदस्य आदि उपस्थित रहे ।

 

 

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया महात्मा गांधी एवं शास्त्रीजी का जन्मदिवस, निकाली गयी प्रभात फेरी

0
हरिद्वार, पन्नालाल भल्ला म्युनिस्पल  इंटर कॉलेज हरिद्वार में महात्मा गांधी एवं  लालबहादुर शास्त्री  का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।  प्रातः विद्यालय से प्रभात फेरी प्रधानाचार्य ओ. पी. गौनियाल के संयोजन में समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं अन्य कर्मचारियों तथा एन सी सी कैडेटों व छात्र छात्राओं के द्वारा निकाली गई।
    प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर निगम, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, तुलसी चौक, जल निगम कॉलोनी, देवपुरा होते हुए वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई। उसके पश्चात  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के शिक्षक महेश चंद  के साथ ही प्रधानाचार्य व वरिष्ठ शिक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों एवं छात्राओं द्वारा कविताएं, देशभक्ति गीत तथा भाषण की सुन्दर प्रस्तुति की गई। विद्यालय के शिक्षकों में विशेषकर  वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, त्रिलोक चंद,  सौपाल सिंह, पूनम रानी आदि ने छात्रों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री  के जीवन से जुड़े हुए किस्से सुनाए तथा उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। शिक्षक विकास भारद्वाज  के द्वारा गांधीजी का प्यारा भजन रघुपति राघव राजाराम तथा शिक्षिका श्रीमती इतु भट्टाचार्य ने वैशनव जन को तेने कहिए को गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
   प्रधानाचार्य गौनियाल  के द्वारा छात्र छात्राओं को दोनों महान विभूतियों के आदर्शो एवं उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उनके मुख्य कर्तव्य अच्छी शिक्षा प्राप्त कर विद्यालय का, अपने माता पिता जी का, शहर/प्रदेश व देश का नाम ऊंचा करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभाकर सिंह के द्वारा किया गया।

उक्रांद के बंद को मिला समर्थन, जनपद में रुद्रप्रयाग व केदारनाथ धाम सहित  अधिकांश बाजार रहे बंद

0
रुद्रप्रयाग-  अंकिता भंडारी हत्याकांड व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई धांथली सहित तमाम मुद्दों को लेकर उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रदेश ब्यापी बंद का जनपद रुद्रप्रयाग में ब्यापक असर रहा। जनपद में श्री केदारनाथ धाम सहित, गुप्तकाशी, भीरी, चन्द्रपुरी, अगस्त्यमुनी व जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में बंद का ब्यापक असर देखने को मिला।
जनपद मुख्यालय में सुबह से ही उक्रांद कार्यकर्ता बंद को लेकर सड़कों पर उतरे। उक्रांद के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री देवेंन्द्र चमोली , जिला महामंत्री अशोक घौधरी, चन्द्रमोहन गुंसाई, देवेन्द्र जग्गी के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताओं नै मुख्य बाजार में जलूस निकाला व ब्यापारियों से बंद को सफल बनाने की अपील की।
 यहाँ मुख्य बाजार में हुई जनसभा को संबोधित करते हुये उक्रांद नेताओं ने अंकिता हत्याकांड पर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुये आरोप लगाया कि सरकारी तंत्र का प्रयोग साक्क्षो को मिटाने में किया गया। वक्ताओं ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व विधानसभा सचिवालय में हुई अबैध भर्तियों को लेकर आक्रोश जताया।
 उक्रांद नेता देवेंन्द्र चमोली ने कहा कि आज तक मुजफ्फरनगर कांड के दोशियों को सजा नहीं मिल पाई ऐसे में अकिता को न्याय मिल पायेगा संसय है। उन्होंने उत्तराखंड क्रान्ति दल के इस प्रदेश ब्यापी बंद को सफल बनाने के लिये रुद्रप्रयाग के समस्त  ब्यापारियों व बंद को सफल बनाने में जुटे सभी युवाओं का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर युवा नेता मानवेन्द्र नेगी, व गढ़वाल विश्व विद्यालय छात्र संघ के पूर्व महा सचिव संदीप रावत ने भी अपना समर्थन देकर सभा को संबोधित किया।
प्रदर्शन करने वालों मे कमला रावत, कुलदीप पंवार, बीरेन्द्र सिंह,च मनोज बहुगुणा, संंजीव बुटोला आदि मौजूद थे। सभा का संचालन उक्रांद जिला महामंत्री अशोक चौधरी ने किया।