Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 792

पीएम मोदी के दौरे से उत्तराखंड को नहीं मिला न्याय – नेगी

0

उत्तराखंड से हिमाचल विधानसभा चुनाव को साधने की कोशिश होगी नाकाम
राज्य में पनप रहे भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अपराधों पर साधे रखी चुप्पी

रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे से राज्य की जनता को निराशा हाथ लगी है पीएम के केदारनाथ धाम आने पर हिमाचली परिधान में हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हो रही फजीहत को कम करने का संदेश दिया है जिसमें नाकामी ही हाथ लगेगी पीएम मोदी ने उत्तराखंड राज्य में पनप रहे भ्रष्टाचार भाई भतीजावाद बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अपराधों पर चुप्पी साधे रखी उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी गव ने बयान जारी करते हुए कहा कि वर्तमान हालात में नैतिकता के आधार पर भाजपा शासन करने का अधिकार खो चुकी है भाजपा सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने पर भी बेशर्म होकर सत्ता में बैठी है भाजपा राज में महिलाओं पर अपराध का ग्राफ भी बड़ा है कानून व्यवस्था प्रदेश में ध्वस्त है भाई भतीजावाद भ्रष्टाचार चरम पर है अगर प्रधानमंत्री बद्री केदार के बड़े भक्त हैं तो बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में हो रहे भ्रष्टाचार को क्यों समाप्त नहीं कर पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि बाबा केदार और बद्री विशाल देख रहे हैं सब कुछ देश व प्रदेश की जनता के साथ जल्द होगा न्याय युवा मजदूर बेरोजगार किसान दलित और शोषित वंचित वर्ग माताओं और बहनों ने पिछले भाजपा शासन से हो रही अव्यवस्थाओं को झेला है उन सव का हिसाब भाजपा को जनता के आक्रोश से चुकाना पड़ेगा भाजपा झूठ का पिटारा है। फिर एक बार बद्री केदार से झूठ का झुनझुना देश को देना चाह रही है जिसे आम जनता बर्दाश्त नहीं करने वाली क्योंकि जनता जान चुकी है उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि खाद्य पदार्थों देशभर के बिस्व विद्यालयों की फीश में 3 गुना वृद्धि साग सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि प्राइवेट सेक्टर को भारी क्षति 18 से 40 वर्ष के नौजवान युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं । और सरकार झूठ का पुलिंदा फेंक कर जनता को गुमराह करने पर लगी है जिससे अब भाजपा को सफलता नहीं मिलने वाली कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सत्ता का रौब दिखाकर अधिकारियों को उल्टे सीधे काम करने पर मजबूर कर रही है जिससे भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद में इजाफा हो गया है उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में शराब माफिया भू माफिया व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर राज्य के संसाधनों पर डाका डाल रही है और नारा देती है जीरो टॉलरेंस का खोखले नारों से राज्य का भला नहीं होने वाला है।

केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री ने दी गौरीकुंड- केदारनाथ रोपवे की सौगात

0

रुद्रप्रयाग- प्रधानमंत्री बनने के बाद 6वीं बार बाबा केदार के धाम पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धाम मे केदार बाबा का रुद्राभिषेक किया व आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर  पहुंचकर दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने गौरीकुंड-केदारनाथ रोप वे का शिलान्यास भी किया।
आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम पहुंच कर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे का शिलान्यास किया। 1267 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 9.7 किमी. के इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी।  गौरीकुंड से श्री केदारनाथ पहुंचने में अभी श्रद्धालुओं को 6 से 7 घंटे लगते हैं, इस रोपवे के बन जाने से यह यात्रा सिर्फ आधा घंटे में पूरी हो जाएगी।बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री ने देशवासियों के मंगल और स्वास्थ्य की कामना की।
प्रधानमंत्री ने मंदिर प्रांगण में पहुचें श्रद्धालुओं का अभिवादन कर जय बाबा केदार का जयकारा लगाया इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ एवं सरस्वती आस्था पथ पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री केदारनाथ में चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों के साथ बैठकर उनसे मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री  प्रेम चंद्र अग्रवाल, विधायक  शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधू, आईजी इंटेलिजेंस एपी अंशुमन, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी  आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण, कुबेर नाथ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

सेवानिवृत सुरक्षाधिकारी को दी विदाई

0

हरिद्वार 21 अक्टूबर( कुलभूषण)  गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त रूपलाल का विदाई समारोह  विष्वविद्यालय   के कुलपति कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोण्रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान रूपलाल ने विष्वविद्यालय    के दूसरे कर्मचारियो के समाने एक आर्दश स्थापित किया है अन्य कर्मचारियो को उनसे प्रेरणा लेकर सेवा कार्य के क्षेत्र में आगे बढना चाहिए। सुरक्षा अधिकारी के रूप में सेवाए देना एक चुनौति पूर्ण कार्य होता है जिसमें समय समय पर विभिन्न परिस्थितियांे में बेहतर समांजस्य स्थापित कर कार्य सम्पादित करने की आवश्यकता होती है जिस पर रूपलाल अपने सेवा काल में हमेशा खरे उतरे।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो प्रभात कुमार ने कहा कि अपने सेवा काल के दौरान रूपलाल ने आर्य सिद्वान्तो का पालन करते हुए विष्वविद्यालय    में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्धो को पुख्ता कर विष्वविद्यालय   परिसर में सुरक्षा के प्रबन्धों को चाक चैबन्द किया । जिसके चलते इनका विष्वविद्यालय    में अपना प्रमुख स्थान रहा अपने सेवा काल के दौरान किये गये व्यवहार के लिए यह हमेशा जाने जायेगे। विश्वविद्यालय के पूर्व संयुक्त कुलसचिव व विधि अधिकारी  डा श्वेतांक आर्य ने कहा सुरक्षाधिकारी रूपलाल अपने सेवा काल के दौरान अपने व्यवहार से सभी कर्मचारियो के बीच अपनी विशेष पहचान स्थापित की है।
इस अवसर पर कुलपति प्रोण् रूपकिशोर शास्त्री ने सुरक्षाधिकारी रूपलाल को शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वर्तमान सुरक्षाधिकारी  मृदुल पाण्डे डा पकंज कौशिक  कुलदीप कुमार कुलभूषण शर्मा अरविन्द शर्मा वीरेन्द्र पटवाल सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

मिशन मोड में काम करें सभी अधिकारी, कर्मचारी: डॉ. आर. राजेश कुमार

0

देहरादून,मिशन मोड में काम करें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एन.एच.एम.) के सभी अधिकारी, कर्मचारी यह बात प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं एन.एच.एम. मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा एन.एच.एम. सभागार, स्वास्थ्य महानिदेशालय में दीपावली पर्व की बधाई देते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही गई।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि, आपके प्रयासों से उत्तराखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्रों से जुड़े कई सूचकों में प्रदेश का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। जिसमें रक्तदान शिविरों का आयोजन, देश में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत गतिमान नि:क्षय मित्र गतिविधि में उत्तराखंड का देश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से घर बैठे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जा रही है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार नियमित टीकाकरण में राज्य में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी, प्रतिरक्षण के क्षेत्र में मिजल, रूबेला की समाप्ति की ओर अग्रसर, 1400 वेलनेस सेंटर के माध्यम से लगभग 6 लाख लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, 18 डायलिसिस सेंटर के माध्यम से आमजन को डायलिसिस की सुविधा देना, एस.आर.एस. 2020 के अनुसार बाल मृत्यु दर में कमी आना व 266 प्रकार की जांचे नि:शुल्क दी जा रही है।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत सभी कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए टेलीमेडिसिन, 104 की सेवा, वैक्सीनेशन, टीबी उन्मूलन, तम्बांकू नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, आई.ई.सी., अंधता निवारण, वित विभाग, मानसिक स्वास्थ्य, आई.डी.एस.पी, सहित अन्य कई कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए मिशन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया।
दीपावली पर्व के अवसर पर डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, व मिशन के लिए कार्य कर रही इंद्रा अम्मा के सदस्यों को दीपावली की मिठाई भेंट स्वरुप देते हुए कहा कि, हर्ष-उल्लास के इस पर्व को हम सभी अपने परिवार के साथ सुरक्षा के साथ मनाएं।
इस कार्यक्रम में एन.एच.एम. निदेशक डॉ. सरोज नैथानी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय नागरकर, डॉ. सुजाता सिंह, डॉ. कुलदीप मर्तोलिया, डॉ. फरीदुज़फ़र, डॉ. अर्चना ओझा, महेंद्र मौर्य सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिये उत्तराखण्ड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है : सीएम धामी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम उत्साहित है कि दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखण्ड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। फिल्म निर्माताओं हेतु अनुकूल माहौल के तैयार करने के कारण राज्य को हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रत्येक वर्ष राज्य में 150 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य, फिल्म शूटिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी, शूटिंग हेतु बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, इज ऑफ फिल्मिंग, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा दी जारी सुविधाएं राज्य को फिल्म निर्माताओं की पहली पसन्द बना रही है।

गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में फिल्म निर्माता सत्यजीत मिश्रा की फिल्म ‘‘जान अभी बाकी है’’ के मोशन पोस्टर के विमोचन के अवसर पर फिल्म की टीम को शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपनी फिल्मों में उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ ही राज्य की अनूठी लोक संस्कृति व परम्पराओं के फिल्मांकन को भी प्राथमिकता दें। फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड में शूटिंग के दौरान अधिक से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं, फिल्म टेक्नीश्यन व युवाओं को अवसर दें। उत्तराखण्ड में युवा प्रतिभाओं की कमी नही है। आशा है कि राज्य में फिल्म उद्योग के अधिक से अधिक विस्तार से स्थानीय प्रतिभाओं के लिए भी अवसर के नए द्वार खुलेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम फिल्म नीति का और भी अधिक आकर्षक बनाने पर कार्य कर रहे हैं, ताकि राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सके। राज्य में फिल्म शूटिंग निःशुल्क कर दी गई है। फिल्म पॉलिसी में 1.5 करोड़ रूपये की सब्सिडी की व्यवस्था कर दी गई है, गौरतलब है कि आइजेएम प्रोडक्शन प्रा. लिमिटेड के बैनर तले बनी निर्देशक सत्यजीत मिश्रा की फिल्म ‘‘जान अभी बाकी है’’ की 95 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड के भीमताल, नौकुचियाताल, काठगोदाम, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, काशीपुर, बाजपुर में की गई है। फिल्म में काम कर रहे अभिनेता प्रांजल भी रूद्रपुर के निवासी है। फिल्म में अन्य कलाकार ब्रिजेन्द्र काला, स्वपनिल, राजेश जैस, रेशम टिपनिस है। फिल्म में लोकप्रिय संगीतकार अरजीत सिंह, जुबीन नौटियाल में संगीत दिया है। फिल्म में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध झोड़ा चांचरी और हिलजात्रा का भी फिल्मांकन किया गया है। इस अवसर पर वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी उपस्थित थे।

 

आपदाओं के प्रभाव को कम करने हेतु पूर्व में तैयारी ही आपदाओं से बचने का है उपाय : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने हेतु पूर्व तैयारी ही आपदाओं से बचने का उपाय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में डिजास्टर मैनेजमेंट पर होनी वाली तमाम कार्यशालाओं में आने वाले निष्कर्ष सिर्फ थ्योरी तक सीमित नही रहने चाहिए बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के समय उपयोगी सिद्ध होने चाहिए।

कार्यशालाओं के यह निष्कर्ष मुख्यमंत्री कार्यालय को भी ससमय उपलब्ध कराए जाए ताकि इन अनुभवों को समय पर उपयोग किया जा सके। सीएम धामी ने कहा कि हमें डिजास्टर मैनेजमेंट में थ्योरी से अधिक प्रैक्टिकल को महत्व देना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास से राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान तथा उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल के साझे प्रयासों से ‘‘ Reducing Risk: Capacity Building in the Mountain States” पर आयोजित कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड सहित हिमालयी राज्य आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरों के बीच पर्वतीय राज्यों की आपदा से लड़ने की चुनौती और भी बढ़ी है। जलवायु परिवर्तन से ग्लेशियरों की पिघलने की गति तेज हुई है। पेयजल स्रोत व्यापक रूप से सूखने लगे हैं। भविष्य में होने वाले बड़े संघर्ष का कारण पेयजल भी हो सकता है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ आपदा और उसके बाद राज्य में आई कई अन्य आपदाओं से सीख लेते हुए उत्तराखण्ड राज्य का आपदा प्रबंधन विभाग अपने अनुभवों एवं सम्बन्धित संस्थाओं के सहयोग से एक ऐसी प्रणाली विकसित करने में सफल होगा जिससे कि हम आने वाले समय में अपने राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों की भी आपदाओं के दौरान मदद करने में सफल हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ आपदा के बाद राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं, सशक्त संचार व्यवस्था, आल वेदर रोड, हेलीपैड्स के निर्माण, शहरी नियोजन जैसे पुनर्निर्माण कार्याे पर विशेष ध्यान दिया गया, फिर भी राज्य के बहुमूल्य संसाधन व समय इस आपदा से उबरने में लगा। केदारनाथ आपदा के उपरान्त मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पुनर्निर्माण कार्यों को युद्धस्तर पर सम्पादित किया गया, जिसके कारण ही बहुत कम समय में उत्तराखण्ड देवभूमि की पहचान बाबा केदार की स्थली का न केवल पुनर्निर्माण किया गया, बल्कि बाबा केदार के धाम को एक विहंगम एवं अलौकिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान से अपेक्षा की कि वह स्थानीय क्षमता निर्माण में उत्तराखण्ड राज्य एवं आपदा की दृष्टि से संवेदनशील समस्त राज्यों को सहयोग प्रदान करे। संस्थान उत्तराखंड और अन्य पर्वतीय राज्यों को तकनीकी और अन्य प्रकार की सहायता प्रदान करके आपदा प्रबन्धन में उनकी क्षमता विकास में मदद कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि आपदा प्रबन्धन हेतु क्षमता विकास के लिए वर्ष 1995 में कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा डॉ० आर. एस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल में आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ स्थापित किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा आपदाओं के न्यूनीकरण एवं क्षमता विकास हेतु साऊथ कैम्पस गुन्टूर आन्ध्र प्रदेश में स्थापित किया गया है और अब पर्वतीय राज्यों हेतु एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अकादमी, नैनीताल में स्थापित करने एवं आपदा प्रबन्धन में क्षमता विकास किए जाने में पूर्ण सहयोग एवं सहायता देने हेतु अपनी सहमति दी गई है। इसके साथ ही अकादमी में आज लगभग 247 लाख रू0 की लागत से किए गए ऑडिटोरियम के उच्चीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया गया जिससे भविष्य में अकादमी में प्रशिक्षण हेतु आने वाले प्रशिक्षु लाभान्वित होगे।

कार्यशाला में विधायक सरिता आर्या , पर्यावरणविद् चण्डी प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ इतिहासकार शेखर पाठक, भगवती प्रसाद पाण्डे, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति एन के जोशी, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान के अधिशासी निदेशक ताज हसन, प्रो सन्तोष कुमार, कुमाऊँ मण्डल के आयुक्त दीपक रावत तथा हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।

 

कश्मीरी विस्थापितों को सौंपो निवास प्रमाणपत्र, लगाया गया डोमिसाइज व रजिस्ट्रेशन शिविर

देहरादून, लद्दाख, जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र और कश्मीरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में शिमला बाईपास स्थित हरभजवाला तेलपुर चौक में दून में निवास कर रहे कश्मीरी विस्थापितों के लिए डोमिसाइज व रजिस्ट्रेशन शिविर लगाया गया। जिसमें करीब साढ़े तीन सौ परिवारों को कश्मीर के डोमिसाइल प्रमाण पत्र बांटे गए। इस प्रक्रिया से शरणार्थी जीवन बिता रहे कश्मीरियों को कश्मीर में वोट देने व कश्मीर का नागरिक होने का अधिकार प्राप्त होगा। वह कश्मीर में छूट गई अपनी सम्पत्ति पर भी कानूनी दावा कर सकेंगे। लद्दाख एवं जम्मू कश्मीर अध्ययन केन्द्र उत्तराखंड के प्रांतीय संयोजक बलदेव पाराशर ने बताया कि दून में यह इस तरह का दूसरा शिविर है।

ब्रैकिंग : चंपावत में रिश्तों का हुआ कत्ल, भतीजे ने धारदार हथियार से चाची की कर दी हत्या

0

चंपावत, उत्तराखण्ड़ के चंपावत में हत्या की वारदात से जनपद दहल उठा है। जिले के लोहाघाट नगर से लगी ग्राम सभा कलीगांव के एक युवक ने पिछले दिनों अपने रिश्तेदार वृद्धा के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वृद्धा की उपचार के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई है। पुलिस से आरोपित को बीते रविवार को ही गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। वृद्धा की मृत्यु के बाद हत्या की धारा बढ़ा दी गई है।
घटना 13 अक्टूबर की है। जब कलीगांव निवासी शेखर चंद्र राय पुत्र दुर्गा दत्त राय ने गांव के ही भुवन राय (34) पुत्र केशव दत्त राय के खिलाफ नशे की हालत में उसकी 80 वर्षीय माता लीलावती देवी के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। स्वजन गंभीर रूप से घायल वृद्धा को उपचार के लिए हल्द्वानी ले गए थे। मंगलवार को सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में आपस में चचेरे भाई का रिश्ता है। दोनों परिवारों में गाय बछियों को बांधने को लेकर आए दिनों विवाद होता रहता था। 13 अक्टूबर को लीलावती देवी की बकरियां भुवन राय के खेत में चली गई थी। बताया जा रहा है कि भुवन राय नेे अपनी चाची लीलावती पर कहासुनी के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया था।गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपित भुवन राय के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 504, 506, 307 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया था। वृद्धा की मृत्यु के बाद धारा 302 बढ़ा दी गई है।

 

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने फूंका भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला

(अशोक कुमार पांडेय)

 

अल्मोड़ा, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा महिलाओं के बारे मे की गई अनर्गल बयानबाजी की कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कड़े शब्दों मे निंदा की।इसके साथ ही अल्मोड़ा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय के नेतृत्व में चौहानबाटा में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया तथा जोरदार नारेबाजी की।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी द्वारा महिलाओं पर की गयी टिप्पणी बेहद शर्मनाक है।इसके लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी को माफी मांगनी चाहिए।पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला,जिला महामंत्री राधा बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष विनोद वैष्णव,यूथ प्रदेश प्रवक्ता वैभव पाण्डेय,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,प्रताप सत्याल,महेश आर्या,प्रमोद पवार भीमा,राबिन भण्डारी,बिन्दु रौतेला,अम्बीराम आर्य,जया जोशी,गीता मेहरा,एन डी पाण्डेय,गौरव जसवाल,शहाबुद्दीन, घनश्याम गुरूरानी,भारत रत्न पाण्डेय,विनोद नेगी,राहुल अधिकारी,उमेश गुरूरानी,बाल विक्रम रावत,रजत बिष्ट,विक्रम बिष्ट,बाबू अन्सारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

महापौर अनीता ममगाई बाजारों में उतरी, लगाया झाडू स्वच्छता का दिया संदेश

0

ऋषिकेश, दीपावली पर्व के आगमन पर नगर निगम प्रशासन ने महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में शहर के तमाम बाजारों में महा स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान महापौर ने झाड़ू थामकर शहर के तमाम व्यापारियों से पर्व पर अपने प्रतिष्ठानों सहित आस पास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखने की अपील की।

वृहस्पतिवार को नगर महापौर के दिशा नेतृत्व में ऋषिकेश के तमाम बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। घाट बाजार से शुरू हुआ अभियान झंडा चौक बाजार, मुर्खजी बाजार, क्षेत्र बाजार के साथ अन्य बाजारों में भी दिनभर लगातार जारी रहा। इस दौरान विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भी अभियान में सहयोग के लिए आगे आये और उन्होंने भी दुकानदारों से निगम के अभियान में सहयोग की अपील की।

महापौर ने बताया कि पर्व पर शहर बदरंग ना होने पाये इसके लिए महा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई एक साधना की तरह है। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। जिस प्रकार हम अपने घर और प्रतिष्ठानों को साफ रखते हैं, उसी प्रकार गली और मोहल्लों को भी साफ रखें। यदि सब जगह स्वच्छता होगी तो लोगों का स्वास्थ्य भी खराब नहीं होगा। बीमारी फैलने का प्रमुख कारण गंदगी है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहीं श्रीराम हैं। शबरी भी अपने निवास स्थान को बड़ा स्वच्छ और साफ रखती थी, इसलिए श्रीराम को वहां जाना पडा था। स्वच्छता ही सेवा है। इससे मन प्रसन्ना तथा वातावरण पवित्र रहता है। साथ ही ऐसे माहौल में रहने से मन में स्वच्छ विचार उत्पन्न होता है। इसीलिए हमें अपने आसपास के वातावरण व परिवार को स्वच्छ रखने की जरूरत है। गंदगी सभी रोगों की जड़ है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। निसंदेह यह कार्य कानून से नहीं। लोगों की सोच बदलने से होगा। इस दौरान पार्षद रीना शर्मा, पवन शर्मा, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, राहुल पाल, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

 

हॉस्टल में जबरन काटे छात्रों के बाल, फिर बुरी तरह पीटा, वार्डन की बर्बरता देख भागा छात्र

चंपावत, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के हॉस्टल में वार्डन पर छात्रों के बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगा है। इस प्रताड़ना से परेशान छात्र रात को थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपी वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रधानाचार्य ने आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया है।

छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने मंगलवार देर रात नौ बजे अपने हाथ से ही सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए। मंगलवार होने की वजह से छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो आरोप है कि वार्डन महेंद्र सिंह भड़क गए। उन्होंने छात्रों के बाल जबरदस्ती काटने के साथ ही डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

एक छात्र को बुरी तरह से पीट दिया। वह हॉस्टल से भाग गया। छात्र के भागने के बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने में पहुंच गए। उन्होंने एसओ जसबीर सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्र की खोज के लिए पुलिस को लगाया गया लेकिन पता चला कि वह विद्यालय परिसर में ही है। इस बीच प्रधानाचार्य गोपाल राम भी थाने पहुंचे। वह छात्रों को समझाकर विद्यालय ले गए। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने छात्रों की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताया है।
प्रधानाचार्य गोपाल राम का कहना है कि छात्रों की शिकायत के बाद आरोपी संविदा वार्ड महेंद्र सिंह घरती को निलंबित कर दिया है। उन्हें 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी है।

 

टिहरी में दीपावली आजीविका मेले का शुभारंभ, पूर्व जिलाधिकारी एस एस पांगती भी रहे मौजूद

टिहरी, दीपावली के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन टिहरी द्वारा आज विकास भवन और जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में ‘‘दीपावली आजीविका मेले‘‘ का शुभारम्भ किया गया है। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा द्वारा तैयार की गई सामाग्री एवं स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। मेले में आज सभी विकास खण्डों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खबर लिखे जाने तक कुल लगभग 45 हजार का सामान विक्रय किया जा चुका था। जिला कलेक्ट्रेट टिहरी गढ़वाल में यह मेला कल भी आयोजित किया जायेगा।

‘‘दीपावली आजीविका मेले‘‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं एस.एस. पांगती पूर्व जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला आयोजित करने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को पहचान दिलाना तथा उनकी आर्थिकी को मजबूत करना है। उन्होंने सभी अधिकारी/कर्मचारियों को स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों को खरीदने को तथा अन्य को भी खरीददारी करने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा। मेले में जिलाधिकारी, पूर्व जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सामान की खरीददारी की गई।

सीएम पुष्कर सिंह धामी का आंगनबाड़ी बहनों को दिवाली का तोहफा

0

सीएम ने आंगनबाङी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाङी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की

देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर आंगनबाङी बहनों को तोहफा दिया है। उन्होंने आंगनबाङी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाङी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की है।

धामी सरकार ने दिया राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस का तोहफा, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

0

देहरादून, राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों को दीवाली बोनस देने जा रही है। आज मुख्यमंत्री ने दीवाली बोनस पर अपनी मुहर लगाई है।
प्रदेश के लगभग सवा लाख कर्मियों को दीवाली बोनस का लाभ मिलेगा। बीते दिवस कैबिनेट ने बोनस व महंगाई भत्ते के लिए सीएम धामी को अधिकृत किया था। अब मुख्यमंत्री की सहमति के बाद राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को दीपावली बोनस मिलेगा। इस संबंध में आज शाम या कल तक आदेश जारी होने की उम्मीद है।

दीपावली से पहले इस बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब FD पर मिलेगा मैक्सिमम 7% इंटरेस्ट

0

नई दिल्ली, देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अपने-अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। इसी कड़ी में अगला नाम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का। सरकारी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 599 दिन की एफडी पर मैक्सिमम 7 पर्सेंट का ब्याज भी दे रहा है। बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए FD रेट्स :

बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 120 दिन की एफडी 20 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.30 पर्सेंट, 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर, बैंक 181 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर बैंक 6.30 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 443 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट और 444 दिन की एफडी पर 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

599 दिन की एफडी पर मिलेगा 7 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 445 दिन से 598 दिन की एफडी पर बैंक 6.60 पर्सेंट, 600 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर बैंक 6.60 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी 6.70 पर्सेंट, 3 साल से 5 साल की एफडी पर बैंक 6.70 पर्सेंट, 5 साल से 10 साल की एफडी पर बैंक 6.70 पर्सेंट और 599 दिन की एफडी पर बैंक हाईएस्ट 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी और बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 करोड़ रुपये तक की टर्म डिपॉजिट पर स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट से 0.50 पर्सेंट एडिशनल ब्याज देगा।