(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, प्रथम बार हल्द्वानी आगमन दौरे पर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिव शंभू पोखरियाल के द्वारा सभी का धन्यवाद अदा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी एवं केंद्रीय नेतृत्व व समाजवादी हल्द्वानी के शुऐब अहमद एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए |
श्री पोखरियाल का कहना है कि पार्टी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे तराई से लेकर पहाड़ों तक समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी ,यह भी जानकारी दी गई है कि वर्ष 2023 में नगर निकाय उसके पश्चात पंचायती चुनाव एवं लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ पार्टी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी |
श्री पोखरियाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि विगत पिछले 21 वर्षों से पहाड़ की भोली भाली जनता को केवल बरगलाने का काम किया है प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है , उनके द्वारा उधम सिंह नगर के कुंडा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर पोखरियाल का कहना है कि उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी पुलिस सादे कपड़ों में ऐसे आती है जैसे कोई अनजान व्यक्ति आता है और एक बेटी को घर में घुसकर गोली मार दी जाती है |
सपा प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल ने इस जघन्य घटना को लेकर कहा हम घोर निंदा करते हैं एवं राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए एवं जो भी इसमें दोषी पाए जाए उसको फांसी की सजा दी जाए वही शंभू पोखरियाल के द्वारा विगत पिछले माह हुई गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्र अंकित आर्य पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पुलकित आर्य के द्वारा एक बेटी की निर्मम हत्या कर दी जाती है एवं सरकार लीपापोती करते हुए गेस्ट हाउस पर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बुलडोजर चला दिया जाता है | इस निर्मम हत्या कांड को लेकर पोखरियाल के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है कि इस निर्मम हत्या कांड की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, वहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में कम से कम ₹1 करोड़ की धनराशि मुआवजे दी जाए, साथ ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एवम समाजवादी संगठन को मजबूत करेंगे |