Tuesday, May 20, 2025
Home Blog Page 787

प्लॉट कब्जाने के मामले में महिला ग्राम प्रधान सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

रामनगर(सलीम मलिक )।  एक व्यक्ति का प्लॉट कब्जाने के मामले में पुलिस ने महिला ग्राम प्रधान सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। धूमाकोट मूल तथा वर्तमान में गाजियाबाद खोड़ा निवासी वादी दर्शन सिंह के अनुसार उसने रामनगर तहसील के ग्राम भवानीपुर खुल्बे में 171 वर्ग मीटर भूमि घर बनाने के लिए जयप्रकाश डन्डरियाल पुत्र ईश्वरीदत्त डन्डरियाल निवासी ग्राम घटबगड़ तहसील सल्ट अल्मोड़ा से दो लाख चौहत्तर हजार रुपये में खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद जब वह आवास निर्माण के उदेश्य से मौके पर पहुँचा तो उसे पता चला की उसके प्लाट में ऊषा जोशी पत्नी लीलाधर जोशी निवासी बसई रामनगर द्वारा अवैध कब्जा कर सिमेंट के खम्बे गाड़ दिये गये हैं। उसने जब लीलाधर जोशी से सम्पर्क कर उन्हें जमीन खरीद के अभिलेख दिखाते हुये वस्तुस्थिति से अवगत करवाना चाहा तो लीलाधर ने यह कहकर मेरी बात सुनने से इन्कार कर दिया गया कि उनके द्वारा उक्त जमीन खरीदी गई है। जबकि भूमि क्रय करने के बाद मैंने अपनी जमीन न तो किसी भी व्यक्ति को बेची है और न ही इस भूमि के सम्बन्ध में किसी प्रकार का सौदा किया है। उषा जोशी और उसके पति द्वारा मेरी भूमि पर जबरन कब्जा किये जाने से मैं अपना आवास नही बना पर रहा हूं। साथ ही मेरी गाढ़ी कमाई के डूबने का भी खतरा बना हुआ है। इस मामले में पुलिस ने नामजद उषा व जयप्रकाश के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है

शिक्षक मण्डल ने किया बेसहारा बच्चों के जीवन में रोशनी का प्रयास

0

रामनगर(सलीम मलिक )। आमडंडा खत्ता के तीन बेसहारा बच्चों को दीपावली के पूर्व संध्या पर ढेर सारा सामान देकर रचनात्मक शिक्षक मंडल ने आपार खुशियां दी। इन बेसहारा बच्चों के पिता की सात साल पहले और छह पूर्व मां की मृत्यु हो चुकी है। रचनात्मक शिक्षक मंडल की टीम अपने संयोजक नवेन्दु मठपाल के नेतृत्व में आमडंडा खत्ता के रहने वाले पंकज आर्य, रिया व नैतिक को पिछले छह माह से लगातार शैक्षणिक मदद कर रही है। छह माह पूर्व इन बच्चों की माता की मृत्यु हो गयी थी, जबकि पिता की सात बर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गयी थी। तब ये बच्चे अपनी बूढ़ी अम्मा के साथ बेसहारा स्थिति में आ गए थे। रचनात्मक शिक्षक मंडल की टीम ने उसी समय से जनसहयोग से इन बच्चों के भरण पोषण व उनकी शिक्षा को नियमित बनाये रखने की जिम्मेदारी ली। शिक्षक मंडल की टीम के सदस्य संयोजक नवेन्दु मठपाल, पीएनजी महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. गिरीश चन्द्र पंत, घासमंडी राजकीय प्राथमिक के प्रधानाध्यापक नन्दराम आर्य, सीआरसी सांवल्दे प्रभारी सुभाष गोला, ग्रेफ़िक एरा भीमताल की छात्रा ज्योतिका पंत इन बच्चों के घर पर गए। बच्चों को जाड़ों के गर्म ऊनी कपड़े, कंबल, जूते, दीपावली की मिठाई और लगभग दस हजार रुपये की सामग्री के साथ साथ कहानियों की बालोपयोगी किताबें भेंट की। प्रो. गिरीश पंत ने कहा शिक्षक मंडल इन बच्चों को नियमित रूप से लगातार इनकी आवश्यकतानुसार मदद के लिए कृतसंकल्पित है। शिक्षक मंडल इनकी पढाई व्यवस्थित बनी रहे इसके लिए लगातार प्रयासरत है।

समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने प्रो मदान को कुलसचिव नियुक्त किया

0

हरिद्वार (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर प्रो पंकज मदान ने कार्यभार ग्रहण किया| समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूप किशोर शास्त्री ने प्रो मदान को कुलसचिव नियुक्त किया है | प्रो मदान ने 23 अक्टूबर को प्रात: कुलसचिव कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया| इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी प्रो विनोद कुमार सिंह ने कुलसचिव प्रो मदान को शुभकामनाए देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विकास के पथ पर अग्रसरित होगा| प्रो मदान प्रबंध विषय के अच्छे जानकार है इसलिए विश्वविद्यालय में उनके अनुभव से नवीन गतिविधियाँ अवश्य बढेंगी | इस अवसर पर प्रो नवनीत, डा दीनदयाल वेदालंकार, डा पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमंत सिंह नेगी, कुलदीप कुमार, वीरेंद्र पटवाल, श्याम कश्यप, नागेन्द्र राणा, राज राठौर, उमेन्द्र धीमान, वेद प्रकाश थापा, राधे श्याम निष्कर्ष सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे|

जरूरतमंद झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को निशुल्क सजावटी दीये बनाना सिखाकर उन्हें दीपावली उपहार स्वरूप दिए

0

हरिद्वार,(कुलभूषण )  रवि दास मंदिर के पास रहने वाले निर्धन व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को जागरूक युवाओं ने सजावटी मिट्टी के दीए बनाना सिखाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने में सराहनीय प्रयास किया है।

राजा ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन फाउडनेशन (आर एच आर प्रो फाउंडेशन) के अंतर्गत हनुमानगढ़ी ,कनखल में इन जरूरतमंद बच्चों के द्वारा बनाए गए सजावटी दीए, कुल्हड़ व मोमबत्ती की प्रदर्शनी लगाई गई। स्थानीय निवासियों के साथ ही महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश बंगाल आदि राज्यों के तीर्थयात्री व पर्यटको ने इन स्लम बस्तियों के बच्चों की कला को सराहा। साथ ही महज एक घंटे में सभी वस्तुएं लोगो ने खरीद ली। संस्था की उत्तराखंड उपाध्यक्ष अनन्या भटनागर ने बताया की निशुल्क झुगी झोपड़ी में रहने वाले बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने का ये लघु प्रयास है। बच्चों के बनाए गए उत्तराखंड लोक कला ‘ ऐपण’ की रंगकारी के कुल्हड़ वा मोमबत्ती के कुल्हड़ के साथ ही मिट्टी के एकरोलिक रंग के ग्लीटर दिये लोगो द्वारा पसंद किए गए। समाजसेवी मधु भाटिया, काजोल रौतेला,आकाश शर्मा,शुभम दुग्गल,रमण हंस,कोमल शर्मा,संदीप रावत,मानसी शर्मा,आकाश ,रितिक रौतेला आदि ने इस अवसर पर सहयोग किया।

अच्छी खबर : UKPSC ने मांगे 894 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

0

हरिद्वार, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने समूह ‘ग’ में उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 के लिए सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर रखी गई है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा के लिए 894 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें अनुसूचित जाति के 164 पद, अनुसूचित जनजाति के 37 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 126 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 94 पद, अनारक्षित 473 पद हैं।

इनमें क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के 18 पद, उत्तराखंड पूर्व सैनिक के 45 पद, उत्तराखंड के अनाज 24 पद और महिला 268 पद हैं।

हाईवे पर रातों रात के चला दी हरे आम के पेड़ों पर आरी

0

देहरादून, जनपद के हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे किनारे रामपुर कला में रातोंरात आम के हरेभरे तीस से अधिक पेड़ों पर आरी चलाकर आम के बाग को उजाड़ दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर तहसील प्रशासन, उद्यान विभाग और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध कटान का निरीक्षण किया। उद्यान विभाग ने मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

बीती रात को रामपुर कला में हाईवे किनारे बाग में हरे भरे भारी भरकम आम के पेड़ों का अवैध कटान कर दिया। मौके पर तीस से अधिक पेड़ों को काटकर बाग को उजाड़ दिया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर तहसीलदार विकासनगर चमन सिंह, उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा, एसएसआई सहसपुर थाना रविंद्र सिंह नेगी ने मौके पर जाकर अवैध कटान का निरीक्षण किया, जिसमें मौके पर तीस आम के भारी भरकम हरे भरे पेड़ों का कटान बिना अनुमति के पाया गया। जिस पर तहसीलदार विकासनगर ने उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा को बागान मालिक और अवैध कटाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर उद्यान निरीक्षक जेडी वर्मा ने सहसपुर थाना पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। एसआई सहसपुर रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है।

सीएम धामी सरकार ने निगम कर्मियों को दिया दिवाली बोनस का तोहफा

0

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने निगमों, निकाय, उपक्रमों और प्राधिकरणों के कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस देने का निर्णय लिया है। राज्य में लगभग 40 हजार कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। सचिव उद्योग डा. पंकज कुमार पांडेय ने शनिवार को यह आदेश किए हैं। राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभावित कर्मचारियों सहायता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को सरकार पहले ही बोनस दे चुकी है।

दिवाली से ठीक पहले सरकार ने निगमों के कर्मचारियों को भी यह तोहफा दिया है। 4800 ग्रेड पे के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस का लाभ दिया जाएगा। बोनस के रूप में कर्मचारियों को 7000 रुपये मिलेंगे। डा. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि निगम अपने वित्तीय स्थिति का आकलन के बाद ही बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में रिलीज करेंगे।
वहीं राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटि, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश नेगी और महामंत्री ललित शर्मा ने बोनस देने के फैसले पर सरकार का आभार जताया। अध्यक्ष रणाकोटि ने सभी निगमों के प्रबंधतंत्रों से दिवाली बोनस जल्द देने की मांग की है।

सूर्य ग्रहण मेला 25 को, दिल्ली व जींद रूट पर चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेन

0

हरियाणा, कुरुक्षेत्र में 25 अक्तूबर को सायं 4 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट पर सूर्य ग्रहण लगेगा। इस दौरान लगने वाले मेले में देश-प्रदेश से पांच लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है।

मेले में आठ स्पेशल ट्रेन चलेंगी और कुरुक्षेत्र जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव भी दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया गया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चौकसी भी बढ़ा दी है। जीआरपी, आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों का सामान भी जांचा।

जानकारी के मुताबिक रेलवे विभाग ने 25 व 26 अक्तूबर के लिए सूर्य ग्रहण के अवसर पर यह स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें चार ट्रेन ब्रांच लाइन और चार ट्रेन मेन लाइन पर चलेंगी। रेलवे विभाग की तरफ से ब्रांच लाइन पर जींद से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर, जींद से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर दो बजे, कुरुक्षेत्र से सायं पांच बजे चलकर जींद में रात्रि आठ बजकर 30 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से रात्रि आठ बजकर 50 मिनट से चलकर जींद में रात्रि 11.50 मिनट पर पहुंचेंगी।
इसी प्रकार मैन लाईन पर पानीपत से दोपहर 12 बजे चलकर कुरुक्षेत्र में दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर, कुरुक्षेत्र से दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर चलकर अंबाला सायं 3.15 बजे, अंबाला से सायं 5 बजकर 45 मिनट पर चलकर कुरुक्षेत्र में सायं छह बजकर 40 मिनट और कुरुक्षेत्र से रात्रि 7.25 मिनट पर चलकर दिल्ली में रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि रेलवे विभाग ने कुरुक्षेत्र पहुंचने वाली 11 और कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों के कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव का समय दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट कर दिया है। इनमें, झेलम एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट, मालवा एक्सपे्रस, पीएनपी-बीएनडब्लयू एकता एक्सपे्रस, जम्मू मेल, हिमाचल एक्सपे्रस, कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस, जेएटी-टाटा एक्सप्रेस शामिल है।

इस प्रकार कुरुक्षेत्र से जाने वाली 17 ट्रेनों जिनमें, अमृतसर एक्सप्रेस, बीएनडब्लयू-कालका एक्सप्रेस, शाने-ए-पंजाब एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, बीकेएन-एचडब्लयू एक्सपे्रस, पश्चिम एक्सप्रेस, नादंड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस, दिल्ली-बीटीआई एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली-कालका एक्सप्रेस स्पेशल, जम्मू मेल, हावड़ा-कालका नेता जी एक्सप्रेस, एसबीपी-जेएटी एक्सप्रेस स्पेशल, पुणे-जेएटी एक्सपे्रस, हिमाचल एक्सपे्रस, केआईआर-एएसआर एक्सपे्रस शामिल है, का भी कुरुक्षेत्र जंक्शन पर ठहराव भी पांच मिनट का किया गया है।

आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने पेश की मिसाल

0

देहरादून, अपनों के साथ त्यौहार तो हर कोई माना लेता है लेकिन त्यौहार के दिन गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों के साथ खुशियां बांटने का जज्बा हर किसी में नहीं होता। आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी इस बात को भली भांति जानते हैं कि अपने मन की खुशियों को अनाथ बच्चों के साथ साझा करने का एहसास हर सुख से कहीं ज्यादा होता है।

इसी सोच के साथ धनतेरस के पर्व पर बंशीधर तिवारी बनियावाला स्थित अनाथ आश्रम पहुंच गए, जहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा। खुशियां मनाईं और उपहार बांटे। उन्होंने बच्चों को प्रेरक प्रसंगों से भरी पुस्तकें भी प्रदान की। बच्चों से प्रोमिस भी लिया कि वो इन पुस्तकों को जरूर पढ़ेंगे और इनसे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। सबसे दिलचस्प बात यह है की तिवारी ने वो सारे उपहार भी बच्चों को बांट दिए जो उन्हें दीपावली पर अपने शुभचिंतकों से मिले थे |

Linkedin से 24 घंटे में गायब हुए 3 लाख Apple कर्मचारियों के अकाउंट; वजह हैरान करने वाली

0

LinkedIn से 24 घंटे में करीब 3 लाख ऐप्पल कर्मचारियों के अकाउंट्स डिस्कनेक्ट हो गए। दरअसल, हर साल वेब पर फर्जी अकाउंट बढ़ रहे हैं, इस बार एक रिपोर्ट के अनुसार, लिंक्डइन ने लाखों फेक प्रोफाइल को हटा दिया, जिन्होंने ऐप्पल को अपने नियोक्ता के रूप में लिस्ट किया था।

हालांकि, 24 घंटे की अवधि में ऐप्पल को अपने नियोक्ता के रूप में दिखाने वाले प्रोफाइल की संख्या आधी कर दी गई थी, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि क्या एक ही दिन में 3,00,000 से अधिक लोगों ने Apple छोड़ दिया। लेकिन मामला कुछ और ही निकला। दरअसल, यह लिंक्डइन द्वारा प्लेटफॉर्म पर फेक और स्पैम अकाउंट्स पर कार्रवाई थी। दरअसल, डिलीट किए गए अकाउंट्स, ऐप्पल के कर्मचारी होने का दिखावा कर रहे थे, जो वे नहीं थे।

दरअसल, इन अकाउंट्स में ऐसे प्रोफ़ाइल डिस्क्रिप्शन और तस्वीरों का उपयोग किया गया था, जो एडिटेड या फर्जी थे और वास्तविक कर्मचारियों से लिए गए थे। एक शोध से पता चला कि फेक अकाउंट और बॉट की समस्या इतनी बड़ी है कि बड़ी फर्मों ने बताया कि उनके कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आई है। उदाहरण के लिए, केवल एक दिन में, ऐप्पल के लिंक्डइन अकाउंट की संख्या 5,76,562 से घटकर 2,84,991 हो गई। लेकिन, लिंक्डइन पर ‘कर्मचारियों की संख्या’ में इतनी बड़ी गिरावट देखने वाली ऐप्पल एकमात्र कंपनी नहीं है। अमेजन ने भी ‘कर्मचारियों की संख्या’ में समान गिरावट देखी, जो रातोंरात 1.2 मिलियन से 8,38,601 हो गई।

लिंक्डइन ने इस बारे में क्या कहा
अकाउंट में तेजी से गिरावट को बॉट डिलीशन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। लिंक्डइन ने कहा कि वह प्लेटफॉर्म को फेक अकाउंट से मुक्त रखने के लिए लगातार काम कर रहा था। लिंक्डइन ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी बिनेंस के सीईओ द्वारा ट्विटर पर खुलासा किए जाने के बाद फर्जी खातों को हटाने के कारण हेडकाउंट में गिरावट आई है, “लिंक्डइन में ‘बिनेंस कर्मचारियों’ के 7000 प्रोफाइल हैं, जिनमें से केवल 50 या तो वास्तविक हैं।”

उन्होंने उपयोगकर्ताओं को ‘स्कैम’ के बारे में अलर्ट किया और अपने फॉलोअर्स को ‘सावधान’ रहने की चेतावनी दी। वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अक्सर लिंक्डइन पर फर्जी प्रोफाइल बनाए जाते हैं।

फेक अकाउंट्स की बात करते हुए, लिंक्डइन के प्रवक्ता ग्रेग स्नैपर ने बताया, “हम अपने प्लेटफॉर्म पर नकली खातों को रोकने के लिए नियमित रूप से कार्रवाई करते हैं और ऑनलाइन आने से पहले नकली को रोकने के लिए अपने सिस्टम में लगातार सुधार कर रहे हैं। हालांकि यह एक सतत चुनौती है, यह देखते हुए कि कैसे बुरे अभिनेता अधिक परिष्कृत होते जा रहे हैं, हम अपने समुदाय में पाई जाने वाली अधिकांश धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकते हैं- लगभग 96% नकली खाते और लगभग 99.1% स्पैम और घोटाले।”