Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 785

प्रधानमंत्री ने देश भर में 200 नये शैक्षिक टी वी चैनल खोलने की अनुमति दी – धर्मेन्द्र प्रधान

0

हरिद्वार 16 अक्टूबर (कुलभूषण) धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षाए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने रविवार को राजकीय इण्टर कॉलेज बीएचईएल में राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के लिये 200 नये शैक्षिक टी0वी0 चैनल खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी का उल्लेख करते हुये कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदीप नेगी से प्रभावित होकर मुझे इनके पढ़ाने के तरीके को देखने के लिये कहा तो उसी तारतम्य में आज राजकीय इण्टर कॉलेज बीएचईएल पहुंचा जहां मैंने कम्प्यूटर कक्ष में प्रदीप नेगी की कक्षा में प्रतिभाग किया जिसमें वे बच्चों को अर्थशास्त्र विषय के मांग एवं आपूर्ति पाठ को पढ़ा रहे थे। उन्होंने कहा कि इनके अध्यापन की शैली काफी अच्छी है इन्होंने अपनी वेब साइट भी बनाई है तथा यूट्यूब पर इनके 10 से 12 हजार छात्र.छात्रायें इनसे जुड़े हैं तथा कोराना काल में इन्होने ऑन लाइन के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई में काफी मदद की।
धर्मेन्द प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनकी कल्पना है कि दुनियाभर की अच्छी से अच्छी चीजें बच्चों तक पहुंचाई जायें क्योंकि बच्चा जब छोटा होता है तो वह प्रत्येक चीज अथवा विषय को जल्दी समझ लेता है।
केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे विषय को कैसे रोचक बनाया जाये उसमें व्यावसायिक टच कैसे दें आदि की ओर पूरा ध्यान दें जिसका आपके बच्चे ही नहीं बल्कि पूरे देश के बच्चे लाभ उठायेंगे।
धर्मेन्द्र प्रधान केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास मंत्री इण्टर कॉलेज में बच्चों से मिले तथा उनसे पढ़ाई के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की। उन्होंने कॉलेज के बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किये।
इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत प्रदीप नेगी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान डॉ0 धन सिंह रावत मंत्री उच्च शिक्षा विद्यालयी शिक्षा संस्कृत शिक्षा सहकारिता चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा हरिद्वार विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान आदि का पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र टोपी तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाशजमदग्नि शिवालिक नगरपालिका अध्यक्ष राजीव षर्मा भाजपा महामंत्री विकास तिवारी महानिदेशक सूचना एवं शिक्षा बंशीधर तिवारी अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ0 मुकुल सती मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी;प्रा0द्ध एस0पी0 सेमवाल जिला शिक्षा अधिकारी;मा0द्ध नरेश हल्दियानी सेवा योजन अधिकारी अनुभा जैन डॉ0 सन्तोष चमोला सहित सम्बन्धित पदाधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।

युवती की आत्महत्या में प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

0

देहरादून। युवती की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि युवक के उत्पीड़न ने तंग होकर युवती ने फांसी लगाई। सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज किया गया है। वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि काजल रावत ने तहरीर दी। कहा कि उनकी बुआ की बेटी शिवानी निवासी हरंवशवाला का शव शुक्रवार को घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला था। शक जताया कि निखिल नाम का लड़का उसे धमकिंया दे रहा था कि तेरी शादी नहीं होने दूंगा। जिस लड़के से शादी तय होगी, उसे भी मारने की धमकी देता था। इसका जिक्र शिवानी के सुसाइड नोट में किया। केस दर्ज कराते हुए काजल ने कहा कि शिवानी और निखिल पहले एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के घरवालों के बीच शादी की बात हो गई थी। बाद में निखिल ने शादी से मना कर दिया। इसके बाद शिवानी के लिए परिजन दूसरी जगह रिश्ता देख रहे थे। आरोप है कि इसे लेकर आरोपी निखिल उसे टार्चर करता था। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों को बम से दहला देने की धमकी, आतंकी संगठन के नाम से भेजा गया पत्र

0

हरिद्वार, आतंकी संगठन जैश- ए-मोहम्मद के नाम से उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों एवं वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम पत्र मिलने के बाद धार्मिंक स्थलों एवं रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही अलर्ट भी जारी किया गया है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ददनपाल ने चार टीमें गठित कर दी है। दस अक्टूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद किश्तवाड जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके तह 25 अक्टूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रूड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीवाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। पत्र आगे लिखा है कि 27 अक्टूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी |

पूर्व में भी मिल चुके हैं धमकी भरे पत्र :
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस अफसर रेलवे स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया गया। एसपी रेलवे ददनपाल ने बताया कि हरिद्वार, लक्सर एसओ जीआरपी के अलावा एसओजी प्रभारी की अगुवाई में चार टीमें गठित की है, जो धमकी भरे पत्र के संबंध में जांच करेगी। साधारण डाक से भेजे गए पत्र पर यह साफ तौर पर अंकित नहीं है कि पत्र आखिर किस डाक घर से पत्र भेजा गया है। पूर्व में भी जितने पत्र अब तक मिले है, उनकी भी यही स्थिति रही है। पत्र पर लगी मुहर बेहद ही धुधली होती है, जिससे कुछ स्पष्ट नहीं होता है। वहीं आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब किसी आतंकी संगठन के नाम से धमकी भरा पत्र मिला हो। पूर्व में भी रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम पर कई पत्र समय समय पर भेजे जा चुके है। यही नहीं शहर की अध्यात्मिक संस्थाओं के प्रमुखों के अलावा साधु संतों से लेकर हिंदूवादी संगठनों के नेताओं को भी पत्र मिल चुके है।

दून में खुला वात्सल्य डे केयर सेंटर, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी सहूलियत

0

देहरादून, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में जो काम चल रहे हैं। उन्हें समय से पूरा करवाने का सरकार के स्तर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह बात शनिवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीलू रौतेली महिला छात्रावास परिसर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बने वात्सलय डे केयर सेंटर के भवन के लोकार्पण के दौरान कही। उनके साथ मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छह योजनाओं का काम पूरा हो गया है। प्रयास किया जा रहा है कि अन्य योजनाओं का काम तय समय के भीतर पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि वात्सलय डे केयर सेंटर बनने से कामकाजी महिलाओं के बच्चों की बेहतर तरीके से देखरेख हो सकेगी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने तय टाइमलाइन के हिसाब से काम पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और मै. जेएमडी कंस्ट्रक्शन की टीम की सराहना की। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने सेंटर के बेहतर संचालन के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका ने डीपीओ अखिलेश मिश्रा से कहा कि नेशल क्रेच पॉलिसी के अलावा भी सेंटर के संचालन को जो ठोस कदम उठाने हों, वह उठाएं। जल्द जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति प्रतिमाह शुल्क निर्धारित करेगी। स्टाफ की तैनाती होगी। सेंटर में छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों को डे केयर की सुविधा मिलेगी। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी जगमोहन चौहान आदि मौजूद थे।

उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ

0

*केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ*

*बाल वाटिका से प्रारम्भिक शिक्षा में उत्तराखण्डमें इसकी सबसे पहले शुरुआत की जा चुकी है*

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा में इसका शुभारम्भ किया गया है। बाल वाटिका से प्रारम्भिक शिक्षा में उत्तराखण्ड ने ही इसकी सबसे पहले शुरुआत की। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड विद्वानों की भूमि है। इस देवभूमि से नई शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अभी अनेक विचार आयेंगे। अब प्रयास करने होंगे कि आने वाले समय में शत प्रतिशत बच्चे बाल वाटिकाओं में प्रवेश करें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश एवं समाज का विकास बेहतर शिक्षा से ही हो सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मानवीय जीवन के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। शिक्षा के साथ ही बच्चों के कौशल विकास, उनके व्यक्तित्व के विकास, भाषाई विकास एवं नैतिक मूल्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है। शिक्षा व्यक्ति की आत्मनिर्भरता से जुड़ी हुई है।

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को 03 साल से फार्मल एजुकेशन से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत बाल वाटिका शुरू की गई है, बाल वाटिका में 03 साल सीखने के बाद बच्चा पहली कक्षा में प्रवेश करेगा, तब उसकी उम्र 06 साल होगी। बच्चों को नवजात से उनकी 21-22 साल की उम्र तक बेहतर एवं गुणात्मक शिक्षा के लिए उत्तराखण्ड में 40 लाख बच्चों का टारगेट लेकर आगे बढ़ना होगा। स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा,मेडिकल, पेरामेडिकल एवं अन्य को मिलाकर 35 लाख की व्यवस्था उत्तराखण्ड के पास पहले से ही है। उन्होंने कहा कि देश डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से बढ़ा है। उच्च शिक्षा की दिशा में उत्तराखण्ड में जो नीति बन रही है, वह इस दिशा में बहुत बड़ा कदम है। प्रदेश के नौजवानों को विश्व की आवश्यकता के लिए तैयार कराना, यह उत्तराखण्ड के पास ताकत है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किए जाने के की दिशा में, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रभावी एवं चरणबद्ध रूप से सकारात्मक कदम बढ़ाए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में तैयार की गई नई शिक्षा नीति 21वीं सदी के नवीन, आधुनिक, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के नए आयाम खोलने वाली नीति है। इसे देश के ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों द्वारा तैयार किया गया है और ये नए भारत की, नई उम्मीदों नई आवश्यकताओं की पूर्ति का सशक्त माध्यम है। यदि हम एक समृद्ध भविष्य चाहते हैं तो हमने अपने वर्तमान को सशक्त बनाना होगा, ठीक इसी प्रकार से यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को और भी अधिक प्रतिभाशाली बनाना चाहते हैं तो हमें उसके बचपन और उसकी शिक्षा पर आज से कार्य करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत ने सम्पूर्ण विश्व को ज्ञान देने का कार्य किया है। हमारे नालंदा और तक्षशिला जैसे अद्वितीय शिक्षा मंदिर पूरी दुनिया में कहीं नहीं थे और यहां से ज्ञान अर्जित करने वालों ने संपूर्ण मानवजाति को एक नई राह दिखाई। हमारे देश में मेधा की कभी कोई कमी नहीं रही और एक से एक विद्वानों और शिक्षाविदों ने भारत की बौद्धिक संपदा को विस्तार दिया। लेकिन कालांतर में आए विदेशी आक्रांताओं और शासकों ने हमारी शिक्षा व्यवस्था पर ही सबसे अधिक चोट की और इसको तहस-नहस कर दिया। उस दौर में व्यवस्थाएं ऐसी बना दी गईं जिसके बाद से पढ़ाई का अर्थ और लक्ष्य केवल और केवल नौकरी पाने तक सीमित हो कर रह गया। उन्होंने कहा कि 2025 में राज्य स्थापना की रजत जयंती मनाई जायेगी। तब तक हम बेस्ट प्रैक्टिस के तौर पर क्या कर सकते हैं, जो देश के लिए आदर्श बने इस दिशा में सभी विभागों को तेजी से कार्य करने होंगे।

इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, श्री विनोद चमोली, श्री विनोद कण्डारी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, सचिव श्री शैलेश बगोली, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अलमस-नगुण मोटर मार्ग पर देर रात स्कॉर्पियो कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

0

टिहरी, बीती रात टिहरी के अलमस नगुण मोटर मार्ग पर एक स्‍कॉर्पियो खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता रविवार की सुबह चला। रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दोनों कार सवारों के शव खाई से निकाले गए। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।

मृतकों के नाम:
-अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष।
-अंकित रावत पुत्र बलबीर रावत ग्राम बसुन्गा उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष।

मंदाकिनी शरदोत्सव एंव कृषि ओद्योगिक विकास मेले की की तैयारियों को लेकर केदारनाथ विधायक ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

0

रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनि में 07 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने की तैयारियों को लेकर विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत की अध्यक्षता में विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधायक ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी एवं मेला समिति के पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर लें। विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह एक कृषि एवं औद्योगिक विकास मेला भी है, जिसके माध्यम से सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाना भी है। उन्होंने सभी सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागीय स्टॉल मेले में लगाना सुनिश्चत करें, ताकि अधिकाधिक लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो व लोग इनका लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि मेले एवं महोत्सव हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जिसके माध्यम से आपसी मेलजोल एवं भाईचारा बढ़ता है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर आम लोगों को उपलब्ध होती है। उन्होंने कहा कि जनपद में महिला समूहों द्वारा भी बेहतर कार्य हो रहे हैं एवं वे कई उत्पाद भी तैयार कर रही हैं, इस मेले में ऐसे समूहों को प्राथमिकता देते हुए उनके स्टॉल लगाए जाएं। इससे हमारे क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों एवं महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध होने के साथ ही व्यावसायिक लाभ मिलेगा।
विधायक ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों से कहा कि इस मेले में आने वाले अतिथियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चत करवाई जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को मेले में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करने एवं मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को मेले की भव्यता एवं आकर्षक बनाने के लिए उचित लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्त करने एवं विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इसके के उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सुचारु रखने रखने एवं पुलिस को मेले में शांति व अनुशासन व्यवस्था करने के साथ ही यातायात प्रबंधन की उचित व्यवस्था करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए उनके स्तर से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी हैं, एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए जाने हैं, उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। सभी स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध करवाई जाए, जिससे आम जनमानस को योजनाओं का लाभ ले सकें। मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं होंगी। जिसके लिए महिला मंगल दलों, युवक मंगद दलों की ओर से भी प्रतिभाग किया जाएगा, जिसके लिए अनिवार्य तैयारियां व व्यवस्थाएं आपसी समन्वय के साथ समय से पूर्ण कर ली जाएं।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमति अरुणा बेंजवाल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मेला अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, संयोजक विक्रम सिंह नेगी, महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल, थाना अध्यक्ष अगस्त्यमुनि योगेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी, मेला समिति के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया निरीक्षण

0

हरिद्वार (कुलभूषण), शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार नगर निगम के ग्राम सराय में स्थापित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली की भी जानकारी हासिल की।

शनिवार को शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ग्राम सराय में चल रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे। यहां निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार शहर का कूड़ा करीब 230 टन प्रतिदिन एकत्र होकर इस प्लांट पर लाया जाता है। बताया कि इस प्लांट की क्षमता फिक्सड ट्रॉयल पर 150 टन प्रतिदिन तथा मूविंग मशीन पर 50 टन प्रति घंटा है। जिसका संचालन कार्यदायी संस्था मैसर्स आयुषी हाइजीन एंड केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माह जनवरी से किया जा रहा है।

उन्होंने मंत्री डॉ अग्रवाल को बताया कि सॉलि़ड वेस्ट की प्रोसेसिंग के दौरान तीन प्रकार के उत्पाद प्राप्त होते हैं, जिनमें प्रथम उद्योगों में भट्टी में जलाने में दौरान उपयोग में लाया जाता है। दूसरा भूमि भराव में उपयोग में लाया जाता है तथा कंपोस्ट को लोगों के आग्रह पर निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने मंत्री डॉ अग्रवाल को बताया कि हरिद्वार नगर निगम का गीला व सूखा कूड़ा परिवहन कर प्रोसेसिंग प्लांट पर लाया जाता है। यहां विन्ड्रो विधि से जैविक अपघटन के बाद बायो माइनिंग (छानना) से कूड़े को तीन घटकों में बदला जाता है। नगर निगम हरिद्वार द्वारा सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण के लिए एमआरएफ विकसित की जा रही है। जिससे सूखे कूड़े को दोबारा उपयोग में लाया जा सके।

इस मौके पर शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया पर नगर निगम के अधिकारियों को कार्यदाई संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने मौके पर प्लांट से उठ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए। कहा कि हरिद्वार में की प्रक्रिया में पहले से सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के आसपास ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा, जो देखने में आकर्षक होगा। बताया कि इस तरह से जर्मनी में भी कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर सफाई निरीक्षक विकास छाछर, कंपनी डायरेक्टर गिरिजेश चौबे, पूर्व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

 

डीपीएस रानीपुर में सीबीएसई (सीईओ) देहरादून द्वारा आयोजित

हरिद्वार (कुलभूषण), दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में सी0बी0एस0ई0 (सीईओ) देहरादून द्वारा भौतिक विज्ञान की कक्षा ग्यारह एवं बारह के शिक्षकों के लिए ‘भौतिक विज्ञान शिक्षण की चुनौतियाँ’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिं़ग कार्यशाला’ का आज समापन किया गया। द्वितीय दिवस की कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा0 अनुपम जग्गा ने भौतिक विज्ञान के निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालाः
– शिक्षण पाठ योजना एवं रचनावाद के आधार पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा
– भौतिक विज्ञान में घर्षण से सम्बंधित विभिन्न संख्यात्मक समस्याओं को सुलझाने की विभिन्न युक्तियों एवं संकल्पनाओं का समाधान।
– प्रायौगिक क्रियाओं द्वारा विभिन्न तथ्यों जैसे घर्षण, चुम्बकीय प्रभाव, गैलेवेनोमीटर, प्रकाश के परावर्तन एवं अपवर्तन को प्रदर्शित किया गया।
– कक्षा में भौतिक विज्ञान सम्बंधी संख्या आधारित प्रश्नों की जटिलतों एवं उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का समाधान सरल विधि द्वारा बताया गया ।
डॉ0 जग्गा ने जोर देते हुए प्रतिभागियों को बताया कि कक्षा में सबसे पहले पठन पाठन हेतु एक सकारात्मक वातावरण बनाना सबसे आवश्यक है जिसमें छात्र बिना किसी तनाव व झिझक के अपने प्रश्नों का हल जान सकंे। किसी भी दशा में हमारा व्यक्तिगत तनाव बच्चों एवं कक्षा के वातावरण को प्रभावित ना करे।
इस कार्यशाला में आए विभिन्न प्रतिभागियों ने भी भौतिक विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा मॉडल के माध्यम से भी तथ्यों को प्रदर्शित किया। साथ ही डा0 जग्गा ने प्रतिभागियों द्वारा उठाई गयी भौतिक विज्ञान के पठनपाठन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया।
डा0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी में उत्कृष्ट शिक्षक समाहित है जरूरत है कि हम सभी अपने पूर्ण ज्ञान एवं अनुभव का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को समस्या का समाधान खोजने में सझम बनाएं व उनके अन्दर की वैज्ञानिक प्रतिभा उभारने का प्रयास करें।
समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में डीपीएस रानीपुर के प्रो-वाईस चेयरमैन एवं भेल के महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार सोमानी एवं डीपीएस रानीपुर के वित्त सदस्य श्री विवेक गोयल जी उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए एवं डॉ0 अनुपम जग्गा को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण सत्र के लिए मुख्यवक्ता डा0 अनुपम जग्गा को धन्यवाद दिया एवं इस आयोजन के लिए सीबीएसई (सीईओ) देहरादून का आभार प्रकट किया।

डेंगु व चिकनगुनिया की रोकथाम में लापरवाही : चिकित्साधिकारीयों को कारण बताओ नोटिस किया जारी

0

देहरादून, डेंगु व चिकनगुनिया की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा पूर्व में की डेंगु व चिकनगुनिया रोकथाम हेतु राज्य के 13 जनपदों को दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे। वर्तमान में देहरादून व हरिद्वार जनपदोें के द्वारा उक्त दिशा निर्देशों के क्रम में सही तरीके से अनुपालन नही किया जा रहा है, जिससे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
उक्त के दृष्टिगत प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डा. आर राजेश कुमार द्वारा हरिद्वार एवं देहरादून जनपदों के चिकित्साधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। साथ ही निर्देश दिये गये कि नोटिस जारी होने के 03 दिवस के भीतर जनपदों के चिकित्साधिकारी स्पष्टीकरण प्रभारी सचिव के समक्ष प्रस्तुत करें। प्रभारी सचिव का कहना है कि इस प्रकार के संवेदनशील विषय के सम्बंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही मान्य नही होगी।
इसी के साथ 04 जनपद हरिद्वार, पौडी गढवाल, रूद्रप्रयाग व चम्पावत को डेंगु व चिकनगुनिया रोग के प्रसार के संबंध में आहूत वचुर्अल बैठक से अनुपस्थित रहने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान एवं आईआईसी के द्वारा कम्प्युटर जनित दवाओं के नवाचार पर संगोष्ठी का आयोजन

0

हरिद्वार (कुलभूषण), गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान एवं आईआईसी के द्वारा राष्ट्रीय नवाचार दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों के शोध छात्रों एवं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से कम्प्युटर जनित दवाओं के नवाचार पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया I कम्प्युटर एडेड ड्रग डिज़ाइन के बारे में ग्राफिक एरा हिल यूनिवरसिटि, देहारादून के प्रो. प्रशांत गहतोरी ने विस्तार से जानकारी प्रदान की I उन्होने बताया कि दवाओं के अनुसंधान मे समय के साथ साथ बहुत अधिक धन का भी व्यय होता होता है I इस कारण ही विश्व की बड़ी बड़ी दवा कंपनियाँ ही इस क्षेत्र में अनुसंधान करा पाती हैं I जबकि अन्य कंपनियाँ दवाओं से संबन्धित अनेक उत्पादों के बारे में अनुसंधान कराती हैं I आज के समय में कम्प्युटर का सभी क्षेत्रों में बहुत बड़ा योगदान है I दवाओ के अनुसंधान में भी इसका बहुत बड़ा योगदान है I इसके द्वारा देश की जैव संपदा में पाये जाने वाले अनेकों उत्पादों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा सकता है तथा इससे रोजगार के बहुत से नए अवसर प्रदान हो सकते हैं तथा इस क्षेत्र में विश्व स्तर की पहचान मिल सकती है I इन्होने विभिन्न बीमारियों जैसे मलेरिया, कैंसर, एड्स इत्यादि की दवाओं के नवाचार में होने वाले नूतन अनुसंधानो, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया I इस अवसर पर आई आई सी के प्रेसिडेंट एवं विभागाध्यक्ष प्रो एस के राजपूत ने विश्वविद्यलाय के बहुत सी उपलब्धियों के बारे में बताया I विश्वविद्यालय में इंकुबेटोर सेंटर भी प्रारम्भ हो चुका है जिसमे छात्रों के नवाचार को स्टार्ट अप के रूप में मूर्त रूप प्रदान किया जा सकता है I
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन कुमार के द्वारा किया गया तथा आभार डॉ कपिल गोयल के द्वारा प्रकट किया गया I ऑनलाइन लिंक द्वारा अनेकों शिक्षकों, छात्रों, रिसर्च स्कॉलर ने ज्ञानार्जन किया I