Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 786

दीपावली तक राज्य में पुलिस के जवानों की छुट्टी पर रोक, जिला प्रभारियों को निर्देश जारी

0

देहरादून, पीएम नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे व त्योहारों के मद्देनजर पुलिस फोर्स की कमी को देखते हुए गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए कि किसी भी जवान को फिलहाल छुट्टी न दी जाए। देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार रात को वायरलेस सेट से अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिजर्व पुलिस लाइन, थाने व पुलिस कार्यालय से छुट्टी पर जाने वाले पुलिस के जवान शुक्रवार 12 बजे तक अपनी आमद करवाएं।

12 बजे के बाद आमद करवाने वाले जवानों की पोस्टिंग नए तरीके से होगी। आदेश जारी होने के बाद कुछ जवान तो ड्यूटी पर पहुंच गए हैं, जबकि कुछ में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वह लगातार पुलिस कार्यालयों में पूछताछ कर रहे हैं।

अचानक छुट्टियां रद करने व छुट्टी पर गए जवानों को ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश से महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ गई हैं। अधिकतर महिला जवान चाइल्ड केयर लीव, पूरे सेवाकाल में मिलने वाली छुट्टियों, इलाज करवाने और स्वजन की देखरेख के लिए छुट्टियों पर गई थी। इसके अलावा कुछ समय पहले जिन कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले किए गए थे। उन्हें ट्रांसफर की छुटि्टयां मिलती हैं और उन्हें बाद में छुट्टी में लेने की बात कही गई थी, ऐसे में उनकी छुट्टियां भी निरस्त हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे व त्योहारों के मद्देनजर व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे, और पुलिस फोर्स की कमी न हो इसलिए जवानों की छुट्टियों पर दीपावली तक रोक लगा दी गई है।

 

भाजपा की प्रदेश मीडिया टीम घोषित : 12 प्रदेश प्रवक्ता और 5 सह मीडिया प्रभारी बने

State BJP's new media team, 3 MPs, 2 ministers also included | प्रदेश भाजपा  की नई मीडिया टीम, 3 सांसद, 2 मंत्री भी शामिल | Patrika News
देहरादून 15 अक्तूबर , भाजपा ने प्रदेश की मीडिया टीम घोषित कर दी है, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर 12 प्रदेश प्रवक्ता और 5 सह मीडिया प्रभारी बनाये गए है।

प्रदेश प्रवक्ता में सुरेश जोशी, कर्नल अजय कोठियाल, खजान दास, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत द्विवेदी, विनोद सुयाल, विपिन कैन्थोला, प्रकाश रावत, नवीन ठाकुर, मधु भट्ट, हनी पाठक तथा सुनीता विधार्थी है। सह मीडिया प्रभारी मे माणिक निधि शर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, संजीव वर्मा, कमलेश उनियाल तथा राजेंद्र नेगी है।

 

टनकपुर स्थित ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले का सीएम धामी ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले का उद्घाटन  किया
देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा चंपावत के टनकपुर स्थित ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वृहद रोजगार मेले शुभारंभ करने के साथ ही चंपावत जिले की दोनों विधानसभा चंपावत व लोहाघाट अंतर्गत 8417.93 लाख की कुल 30 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्मित लाइब्रेरी, प्रयोगशाला एवं स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य किए जाने एवं कॉलेज के अतिथि शिक्षकों को उच्च शिक्षा की भांति तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत मासिक स्तर पर मानदेय दिए जाने की घोषणा की।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोजगार मेले में पंहुचे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी ली, साथ ही उन्होंने रोजगार हेतु विभिन्न क्षेत्रों से आए बेरोजगार युवाओं से भी वार्ता करते हुए कहा कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। रोजगार मेले में जहां एक ओर उत्तराखंड राज्य एवं बाहरी प्रदेशों से बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, वहीं संपूर्ण राज्य में आयोजित होने वाले इस तरह के रोजगार मेले से अनेकों युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। चंपावत विधानसभा में आयोजित इस मेले से कई युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के बलबूते पर हमारे युवा उत्तराखंड राज्य एवं देश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवी देवताओं की भूमि चंपावत हमेशा उनमें नई ऊर्जा प्रदान कराती है। उन्होंने कहा आज का दिन युवाओं के लिए बहुत विशेष है। आज प्रतिभावान युवाओं को नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने मेले में उपस्थित सभी युवाओं से अपील की कि वे रोजगार लेने के साथ-साथ रोजगार देने वाले बनें, यहां के युवा अपनी प्रतिभा से जिस भी क्षेत्र में जाएंगे, वहां अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार जहां एक ओर निजी क्षेत्र में रोजगार देने का कार्य कर रही है वहीं सरकारी विभागों में नौकरी हेतु UKPSC द्वारा आगामी भर्ती हेतु कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा लंबे समय से UKSSSC में चल रही गड़बड़ियों को सरकार ने गंभीरता से लिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में अब किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। UKSSSC प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच एसटीएफ और विजिलेंस के द्वारा कराई जा रही है। अब तक उनके द्वारा 45 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जब तक अंतिम आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक यह जांच चलती रहेगी। उन्होंने कहा सभी रिक्त पदों में जल्दी से जल्दी भर्तियां करवाई जाएंगी। विभिन्न विभागों में रिक्त 19 हजार रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है उनका उत्तराखंड राज्य से विशेष लगाव है। जिसके बदौलत आज उत्तराखंड में चौतरफा विकास देखने को मिल रहा है।

 

इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा,अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखंड कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, प्रदेश महामंत्री भाजपा विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, नगरपालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

आपदा पूर्व प्रशिक्षण एवं सुनियोजित प्रबन्धन से मानव जीवन की हानि को कम करना संभव है :अनिल वर्मा

0

देहरादून, शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रास सोसायटी की नेशनल डिजास्टर वाटसन रिस्पांस टीम के सदस्य व मास्टर ट्रेनर अनिल वर्मा , पेस्टालाॅजी चिल्ड्रंस सोसायटी की निदेशक चिमी पैल्डोन, पेस्टोरल ऑफिसर उपासना घाले तथा कु० शैलजा ने फीता काटकर किया।अनिल वर्मा ने बतौर मुख्य प्रशिक्षक कहा कि आपदा प्रबंधन केवल सरकारी दायित्व नहीं है। शत्रु देश से युद्ध , आतंकवादी घटनाओं अथवा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार का सहयोग करने के लिए आम जनता का प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।

आपदाएं प्राकृतिक हों या मानव जनित किसी भी क्षण घटित हो सकती हैं। प्राकृतिक आपदाओं को रोका तो नहीं जा सकता परन्तु नियंत्रित अथवा सीमित किया जा सकता है। आपदा पूर्व प्रशिक्षण एवं सुनियोजित प्रबन्धन से मानव जीवन तथा संपत्ति की हानि को काफी हद तक कम करना संभव है। वर्मा ने महिलाओं एवं पुरुषों को आपदाओं से पूर्व, दौरान तथा पश्चात लोगों के जान – माल की सुरक्षा के तरीकों का सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि आपदा घटित होने के पश्चात सबसे बड़ी समस्या मलबे या क्षतिग्रस्त भवनों के अंदर से घायलों तथा रोगियों को ढूंढने, सुरक्षित निकालकर ले जाने तथा प्राथमिक उपचार देकर उनका जीवन बचाने की होती है।*

शिविर में सर्च एण्ड रेस्क्यू में इमरजेंसी मैथड्स ऑफ रेस्क्यू के व्यावहारिक प्रशिक्षण के तहत हयूमन क्रैडल, ह्यूमन क्रच , क्लब्ड हैंड्स,पिक- अबैक, रिवर्स पिक – अबैक, क्लाॅथ लिफ्ट , फायरमैन्स लिफ्ट , टो- ड्रैग, टू-थ्री -फोर हैंड्स सीट,फोर एण्ड आफ्ट मैथड का प्रशिक्षण दिया।रोप रेस्क्यू के तहत रस्सी में विभिन्न प्रकार की गांठें लगाकर घायलों को सुरक्षित निकालने व ऊपर से नीचे उतारने अथवा नीचे से ऊपर ले जाने के विशेष तरीकों का प्रशिक्षण दिया।

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत रक्तस्राव , घाव , मूर्छा , हड्डी टूट एवं मोच, सांप -बिच्छू- ततैये या कुत्ते आदि द्वारा काटने ,नकसीर, घुटन, पानी में डूबना, वस्तु का निगलना, ज़हर निगलना, आग से जलना -झुलसना , मिर्गी का दौरा, ब्लड शुगर या बीपी आदि की प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया।

विशेष प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण के तहत हार्ट अटैक के दौरान पीड़ित व्यक्ति को सी० पी० आर० (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन ) प्रक्रिया के माध्यम से मृतप्राय व्यक्ति को कृत्रिम श्वसन एवं छाती पर दबाव द्वारा प्रदान करने का विधिवत् व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।शिविर संचालिका पेस्टालाॅजी ऑफीसर उपासना घाले ने कहा कि आपदाएं एवं दुर्घटनाएं बता कर नहीं आतीं इसलिए हमें किसी अनहोनी से निपटने के लिए पहले से ही सतर्क और तैयार रहना चाहिए। इसके लिए शिक्षित एवं प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है।

शिविर अध्यक्षा व संस्था की निदेशक चिमी पैल्डोन ने प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर की सफलता की सराहना करते हुए इसे युद्ध अथवा शांतिकाल में घर हो या बाहर प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति उपयोगी बताया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षक अनिल वर्मा को “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा पुरस्कार ” प्रदान करके सम्मानित कि शिविर का समापन टीम लीडर श्रीमती अनिला के नेतृत्व में रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड के कुशल प्रदर्शन से हुआ।

 

तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव शुरू, भारत नेपाल के कलाकारों ने बिखेरी संस्कृतिक छटा

देहरादून, तीन दिवसीय गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले का उद्घाटन महिंद्रा ग्राउंड, गढ़ी कैंट देहरादून में दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हो गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप श्री राजेंद्र गिरी, अध्यक्ष भेरी यातायात प्राइवेट लिमिटेड नेपाल, श्री चंद्र सिंह ग्वाल, पूर्व शिक्षा निदेशक उत्तराखंड, श्री राजेश मित्तल, प्रोपराइटर मित्तल क्लॉथ हाउस, श्री विवेक तोमर, चेयरमैन मैरी कॉन्वेंट स्कूल एवं श्री अमित सिंह वरिष्ठ समाज सेवक, श्री जसपाल सिंह सनोघी एवं पदम सिहं थापा मौजूद रहे।

वीर गोर्खा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं अति विशिष्ट अतिथिय एवं कार्यक्रम में मौजुद सभी महमानों को मैं धन्यवाद किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई । उन्होंने कहा, देहरादूनवासियों के लिए मेले में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजन, सरकारी व अर्ध सरकारी विभिन्न प्रकार के स्टॉलों की प्रदर्शनी, गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी, आर्मी का खुकुरी नृत्य, दशैदिपावली नाट्य-नाटिका प्रस्तुति, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल सामग्री के साथ झूले तथा विभिन्न संस्थानों एवं समूह द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है। उन्होंने बताया कि देहरादून वासियों ने महोत्सव में गोर्खाली स्वादिष्ट व्यंजनों का खूब आनंद ले रहे है एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉलों में गोर्खाली पारम्परिक वेष-भूषा एवं परिधानों की प्रदर्शनी में दिवाली के शुभ अवसर पर खरीदारी शुरू हो गई है।

कार्यक्रम में मौजुद वीर गोर्खाकल्याण समिति के महासचिव विशाल थापा ने बताया कि यह तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भारत और नेपाल के कलाकारो और उनके संस्कृतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मेले के द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

समिति के सांस्कृतिक सचिव देवकला दीवान ने बताया कि गोर्खा दशैं-दीपावली महोत्सव-2022 मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ताशी लामा एंड ग्रुप द्वारा बुद्धिष्ट डांस की प्रस्तुति दी गई एवं वैभवी नित्रा केंद्र की ओर से रामजी की निकली सवारी नृत्य की प्रस्तुति दी गई साथ ही साथ दिव्या एंड ग्रुप की तरफ से दिव्या और भूमि ने नेपाली नित्य पर लोगों का अपनी प्रस्तुति से दिल जीत लिया। वहीं हिन्दी गानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियां दी गई। वही बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार एवं गायिका शिकाएना मुखिया ने अपने प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान वीर गोर्खाकल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला तमांग , उपाघ्यक्ष श्री सूर्य विक्रम शाही, मनोज तमांग, महासचिव श्री विशाल थापा, कोषाध्यक्ष श्री टेकू थापा, सचिव श्री देविन शाही, सचिव श्रीमती आशु थापा,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती देव कला दीवान, सांस्कृतिक सह सचिव श्रीमती झगु राना, संरक्षक मेजर बि पी थापा, संरक्षक सुश्री सारिका प्रधान , सलाहकार कर्नल फुल माया गुरुंग, कर्नल एलबी खत्री वही समिति सदस्यों में बुदेश राई, दिल कुमारी शाही ,करमिता थापा,सूबेदार मीन प्रसाद गुरुंग एवं सूजन शाही मौजूद रहे।

बैकडोर भर्ती मामला : विधानसभा कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई अग्रिम आदेशों तक रोक

0

नैनीताल, उत्तराखंड विधानसभा में पूर्व में विधानसभा अध्यक्षों द्वारा नियुक्त कर्मचारियों को सेवा से निकाले जाने के सरकार के निर्णय पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने विधानसभा व सचिवालय से बर्खास्त किए गए 102 से अधिक कर्मचारियों की बर्खास्तगी आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई की। वहीं इस मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर अग्रिम सुनवाई तक रोक लगा दी है। वहीं कोर्ट ने इस मामले में विधानसभा सचिवालय से 4 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है, साथ ही कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि यह कर्मचारी अपने पदों पर कार्य करते रहेंगे। ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 दिसंबर नियत की गई है।

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा में बैकडोर से हुईं 250 भर्तियां रद्द कर दी थी। इनमें 228 तदर्थ और 22 उपनल के माध्यम से हुईं नियुक्तियां शामिल हैं। उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले मामले में विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी गई थी। विधानसभा में हुईं भर्तियों की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय विशेषज्ञ जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दे थी। इस रिपोर्ट की सिफारिश के आधार 2016 की जो 150 भर्तियां रद्द की गई हैं, वह कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल के कार्यकाल में हुई थीं। 2020 की छह, 2021 की 72 तदर्थ व 22 उपनल की भर्तियां भाजपा सरकार में विस अध्यक्ष रहे प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में हुई नियुक्तियां रद्द की गई थी।

छड़ी यात्रा का रुद्रप्रयाग पंहुचने पर सैकड़ो श्रद्धालुओं व सनातन धर्मावलंबियों ने किया भब्य स्वागत

0

रुद्रप्रयाग- श्री पंचदशनाम जूना अखाडा द्वारा हरिद्वार से शुरू हुई छड़ी यात्रा के जिला मुख्यालय पहुंचने पर श्रद्धालुओं के जयकारे के बीच पारम्परिक वाध्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कोटेश्वर धाम के महंत शिवानंद गिरी जी महराज की अगुवाई में स्थानीय सनातन धर्मावलंबियों ने रुद्रा बैंड से कोटेश्वर तक छड़ी यात्रा का भब्य स्वागत किया।
श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय सभापति एवं पवित्र छड़ी यात्रा के प्रमुख महंत प्रेम गिरी ने बताया कि, छड़ी यात्रा यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के बाद केदारनाथ को गमन करेगी। प्रदेश सरकार ने यात्रा को राजकीय यात्रा घोषित करने के बाद प्रशासन के साथ ही जगह ,जगह स्थानीय लोगों द्वारा भब्य स्वागत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार के मायादेवी मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई पवित्र छड़ी यात्रा प्रदेश के चारों धामों के साथ  अन्य पौराणिक स्थलों व मठ मन्दिरों से होते हुए जायेगी। छड़ी यात्रा का समापन एक नवम्बर को हरिद्वार वापसी के साथ होगा।
जगदगुरु सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेन्द्रा नंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने व जीर्णशीर्ण मठ मन्दिरों, सिद्ध स्थलों के प्रति जागरूकता लाने के ध्येय से  छड़ी यात्रा शुरू की गयी है। इससे प्रदेश में श्रद्धालुओं का आगमन बढ़ेगा। श्रद्वालुओं के आगमन बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले छड़ी यात्रा यमुनोत्री- गंगोत्री धाम पहुँची। कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी ने कहा कि सनातनियों को एकजुट करने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि सनातन धर्म  को संरक्षित रखने के लिए सन्त शास्त्र व शस्त्र का प्रयोग भी जानते हैं। कहा देश को आजाद करने में भी सन्त महंतों का योगदान रहा है, और जब तक सृष्टि है तब तक चलता रहेगा। इसी तरह छड़ी यात्रा सनातनियों का शक्ति प्रदर्शन भी है। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

शादीशुदा को दूसरी महिला के साथ मोहब्बत करना पड़ा भारी, सड़क पर हुआ हंगामा

0

बरेली, शादीशुदा व्यक्ति को दूसरी महिला के साथ मोहब्बत करना भारी पड़ गया जब सड़क पर पत्नी ने जब पति प्रेमिका की बाहों में बाहें डाले देखा तो इश्क का बुखार उतार दिया। मामला यूपी के बरेली जनपद का है, जहां बहेड़ी स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी को जब उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ उसे देख लिया। इसके बाद तो वहीं सड़क पर ही हंगामा हो गया। पति के सामने ही चप्पलों से प्रेमिका की पिटाई कर दी। थाने में महिला उसके पति और प्रेमिका के बीच लंबी पंचायत चली। इसके बाद तीनों को समझाकर छोड़ दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, इज्जतनगर रेल मंडल में एक कर्मचारी का पत्नी से दहेज एक्ट का मुकदमा चल रहा है। करीब पांच साल से दोनों अलग रहते हैं। पत्नी को पता चला कि उसके पति का किसी युवती से अफेयर है जो अक्सर दोनों साथ-साथ देखे जाते हैं। कई दिनों से वह नजर रख रही थी। शुक्रवार को उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वहां देखा तो उसका पति और प्रेमिका बैठे थे। यह देखकर उसने आपा खो दिया। स्टेशन पर ही युवती की पिटाई कर दी। युवती स्टेशन से भागी तो मामला सड़क पर पहुंच गया। महिला ने बीच बचाव में पति को भी पीट दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर श्रवण सिंह ने बताया, कि थाने लाकर तीनों को समझाकर छोड़ दिया है।

शहर में दौड़ रहे अवैध ऑटो-रिक्शा पर परिवहन विभाग सख्त, अब सत्यापन के बाद लगेगा स्टीकर

0

देहरादून, शहर में अवैध दौड़ रहे आटो रिक्शा पर परिवहन विभाग सख्त हो गया, अब परिवहन विभाग ऑटो-रिक्शा संचालकों का सत्यापन करेगा। इसके बाद ऑटो-रिक्शा पर स्टीकर लगाए जाएंगे। सत्यापन के लिए वाहन के प्रपत्र, ड्राइवर का लाइसेंस और पुलिस सत्यापन की आख्य का होना जरूरी है। यदि कोई वाहन का सत्यापन नहीं करता है तो ऐसे ऑटो-रिक्शा का परमिट रद किया जाएगा।

शहर में बड़ी संख्या में ऑटो-रिक्शा दौड़ रहे हैं। इसमें करीब 2394 ऑटो-रिक्शा आरटीओ में पंजीकृत हैं, जबकि कई अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। संचालक यात्रियों से अभद्रता के साथ मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं। कुछ ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों के पास लाइसेंस तक नहीं है। आरटीओ तक निरंतर ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं। जिस पर आरटीओ (प्रवर्तन) ने यात्री सुरक्षा और जनहित को देखते हुए ऑटो-रिक्शा के सत्यापन के आदेश किए हैं।
आदेश में आरटीओ (प्रवर्तन) सुनील शर्मा ने कहा कि सत्यापन की कार्यवाही सड़क सुरक्षा कार्यालय आशारोड़ी में 17 से 21 अक्तूबर तक सुबह एक बजे तक होगी। सत्यापन के लिए वाहन के प्रपत्र, ड्राइवर का लाइसेंस और पुलिस सत्यापन की आख्या का होना जरूरी है। इसके बाद वाहन में स्टीकर लगाया जाएगा।

 

“सत्यापन के लिए बनाया प्रारूप
आरटीओ ने सत्यापन के लिए प्रारूप बनाया है। इसमें वाहन संख्या, वाहन स्वामी का नाम, परमिट संख्या, वैधता, सत्यापन की तिथि, आवंटित स्टीकर संख्या और वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा।”

ऑटो-रिक्शा यूनियन से मांगी सूची:

आरटीओ ने दून ऑटो-रिक्शा यूनियन से सभी ऑटो-रिक्शा की सूची मांगी है। इसके साथ ही अधीनस्त वाहन स्वामियों को सत्यापन की जानकारी देने को कहा। यह भी चेतावानी कि जो वाहन स्वामी सत्यापन नहीं करवाएंगे उनके वाहन का परमिट एमवी ऐक्ट की धारा 86 तहत निलंबित या निरस्त किया जाएगा। यह अभियान सत्यापन के बाद चलेगा।

नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का पहला दिन, उत्तराखण्ड़ के सूरज पंवार ने जीता गोल्ड

0

देहरादून, 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पहले उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 20 किलोमीटर वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीता है। श्री कांतीरवा स्टेडियम बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में मेडल जीतकर सूरज ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। सूरज पंवार स्पोर्ट्स कॉलेज के एक्सीलेंसी विंग में देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। सूरज पंवार की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर उनको और उनके कोच अनूप बिष्ट ने बधाई दी है। साथ ही उत्तराखंड एथलेटिकस एसोसिएशन ने भी बधाई दी। उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव केजेएस कलसी ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है।

दिनदहाड़े महिलाओं को बंधक बनाकर नकाबकोशों ने लूटे करोड़ों रुपये

0

ऋषिकेश, राज्य के कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर आज दिनदहाड़े डकैतों ने डकैती को वारदात को अंजाम दिया है। जिन्होंने घर की महिलाओं को बंधक बनाने के बाद 1.5 घंटे तक घर के अंदर से बड़ी मात्रा में नगदी और ज्वेलरी को लूट कर अपने साथ लेकर गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कबीना कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई और डोईवाला के जाने-माने व्यापारी शीशपाल अग्रवाल उर्फ कोली के घर पर आज करीब सुबह 11:00 बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश शीशपाल अग्रवाल के डोईवाला में स्थित घराट रोड पर स्थित घर पर इस डकैती को अंजाम दिया है।
डकैतों ने आज सुबह करीब 11:00 बजे घर में पहुंचने के बाद स्वयं को उनका रिश्तेदार बताते हुए 10 मिनट रुकने की बात कहकर घर के अंदर प्रवेश कर गए। जहां पर घर में शीशपाल अग्रवाल की पत्नी ममता के अलावा दो नौकरानी उपस्थित थी डकैतों ने तमंचा और चाकू दिखाकर महिला को बंधक बना दिया और पूरे घर को खंगाल डाला । घर के अंदर से उन्होंने बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी को लूट कर वहां से चलते बने।

घटना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि डकैतों को शीशपाल अग्रवाल के घर की सभी मूवमेंट की पूर्व से जानकारी थी जिसमें उन्हें शीशपाल अग्रवाल के दोपहर में किस समय वह घर पर खाना खाने आते हैं और घर पर कौन-कौन मौजूद रहता है डकैतों द्वारा घर के अंदर लगभग डेढ़ घंटे तक घर की अलमारी लॉकर डबल बेड के बॉक्स इत्यादि तमाम जगहों से नगदी और ज्वेलरी पर ही हाथ साफ किया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने अपनी जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।

ब्रैकिंग : नगर निगम कोटद्वार में सामने आया फर्जीवाड़ा, तीन चेकों के माध्यम से डकारी लाखों की धनराशि

0

कोटद्वार, नगर निगम कोटद्वार के खाते से बीते वर्ष गायब हुई 22 लाख की धनराशि संबंधी मामले का पटाक्षेप भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर निगम में नया घोटाला हो गया। इस मर्तबा जहां एक ओर फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक महिला ठेकेदार को लाखों के बिलों का भुगतान कर दिया गया, वहीं तीन चेकों के माध्यम से भी लाखों की धनराशि डकार ली गई। नगर आयुक्त की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

नगर आयुक्त किशन सिंह नेगी की ओर से इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर में कहा गया है कि निगम की बैलेंस शीट तैयार करने के दौरान यह बात सामने आई कि निगम में कूटरचित चेक बनाकर 23.89 लाख के सरकारी धन का गबन किया गया। कहा गया है कि नगर निगम में एक महिला ठेकेदार को 2021 में पंजीकृत किया गया। इस ठेकेदार को उस कार्य का भुगतान किया गया, जिस कार्य का भुगतान 2019 में किशोर कुमार को किया जा चुका था।
भुगतान से पूर्व फर्जी तरीके से इस महिला ठेकेदार का नाम 2019 की निविदादाता सूची में अंकित किया गया। साथ ही अवर अभियंता के फर्जी हस्ताक्षरों से बिल तैयार कर 17 लाख से अधिक का भुगतान कर दिया गया। एक अन्य मामले में अखिलेश कुमार के नाम से एक चेक काटा गया, जिसका भुगतान बैंक से लिया गया। जबकि नगर निगम में अखिलेश कुमार के नाम से कोई ठेकेदार पंजीकृत नहीं है,
तहरीर में यह भी कहा गया है कि मोहम्मद आसिफ के नाम से भी दो चेक काटे गए, जिनका भुगतान भी सीधे बैंक से लिया गया। जबकि मोहम्मद आसिफ ने उन्हें किसी भी तरह का भुगतान होने से इन्कार किया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर ठेकेदार सुमिता देवी व पंकज रावत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया गया है।

खास खबर : दुकानदार ने बैंक प्रबंधन के साथ मिल कर बांट दिए ऋण, आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज

0

गंगोलीहाट, उत्तराखंड़ में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में हुए लोन घोटाले की परतें अब पुलिस खोलेगी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गंगोलीहाट थाने में इस मामले में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को नामजद कराया गया है।
मामला वर्ष 2019 का है। शिकायतकर्ता नीरज कुमार के अनुसार यूनियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक हितेश पांडे गंगालीहाट के एक व्यक्ति प्रकाश जोशी के साथ अग्रौन गांव में आए थे। उन्होंने गांव में लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही ऋण योजनाओं की जानकारी दी थी। इसके बाद श्किायतकर्ता नीरज कुमार व गांव के कई अन्य लोग बैंक की शाखा में गाए।

उनका कहना है कि शाखा प्रबंधक हितेश पांडे ने उन्हें बताया कि बैंक से उनका ऋण हो जाएगा लेकिन ऋण संबधी सभी फार्म प्रकाश जोशी की दुकान पर रखे हैं। इसलिए वे प्रकाश जोशी से ही संपर्क करें।
नीरज ने बताया कि इसके बाद वे लोग प्रकाश जोशी के पास गए, प्रकाश जोशी ने उनसे आधार कार्ड व पेन कार्ड की छाया प्रतियां हस्ताक्षर करवा कर मांगी। उन्होंने दोनों दस्तावेज प्रकाश जोशी को उपलब्ध करा दिए। इसके लगभग एक सप्ताह बाद अग्रौन गांव के सात लोगों नीरज कुमार,दिवान राम, नवीन राम, कृष्ण राम, कमलेश पन्त व पुष्कर राम को प्रकाश जोशी ने दुकान पर बुलाकर पचास से साठ हजार रूपये नकदी थमाते हुए कहा कि यह उनके ऋण की पहली किस्त है। अगली किस्त कुछ माह बाद उन्हें मिल जएगी। लेकिन इसके बाद वे बैंक के चक्कर काटते रहे लेकिन अगली किश्त न मिलनी थी और न ही मिली।
नीरज ने बताया कि इसके बाद बैंक के नोटिस उन्हें मिलने लगे। तब उन्हें पता चला कि बैंक से उनके नाम पर ढाई से साढ़े तीन लाख रूपये का ऋण निकाला जा चुका है। उनकी ऋण फाइलों में बाकायदा उनके हस्ताक्षर भी दर्ज है। जबकि उनका कहना हैकि उन्होंने किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करे ही नहीं है। सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की छायाप्रतियों पर उनके हस्ताक्षर हैं |
इसके बाद बैंक के नोटिस लगातार उनके घर पहुंचते रहे। बैंक के नाम पर लोग उन्हें फोन करके धमका रहे हैं कि उनकी जमीन व घर नीलाम करके बेंक अपना ऋण वसूल कर लेगा। इससे पहले ठगी का शिकार हुए डेढ दर्जन से अधिक लोगों ने बैंक के शाखा प्रंबंधक क ​घेराव भी किया था। लेकिन बैंक ने शाखा प्रबंधक का रातों रात स्थनांतरण करके कहीं और भेज दिया। प्रकाश जोशी की दुकान पर जाकर भी पीड़ितों ने खूब शोर शराबा किया।

लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। डरे हुए ग्रामीणों ने बैंक की किश्तें व ब्याज भी जमा करवाया लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर लोग लिए बिना सिर पर चढ़ गए इस लोन के कर्ज की किश्ते नियमित रूप से कैसे दे पाते। किश्ते टूटी तो बैंक से उन्हें धमकी भरे फोन आनेलगे। बैंक के अधिकारी उनके घरों पर ही आ धमकने लगे। अकेले अग्रौन गांव में ही सात पीड़ित हैं। दूसरे गांव के अभी तक 19 लोगों के नामों का खुलासा हो चुका है जो प्रकाश जोशी के बिछाए हुए जाल में फंसे |

गत दिनों नीरज कुमार अपनी व्यथा लेकर एसपी पिथौरागढ़ से मिलने पहुंचे। एसपी के निर्देश पर कल रत गंगोलीहाट पुलिस ने प्रकाश जोशी को नामजद करते हुए आपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब तीन साल बाद ग्रामीणों को आशा जगी है कि उनके साथ न्याय हो सकेगा।