Sunday, May 5, 2024
HomeTrending Nowगुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान एवं आईआईसी के द्वारा कम्प्युटर जनित...

गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान एवं आईआईसी के द्वारा कम्प्युटर जनित दवाओं के नवाचार पर संगोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार (कुलभूषण), गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान एवं आईआईसी के द्वारा राष्ट्रीय नवाचार दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों के शोध छात्रों एवं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन माध्यम से कम्प्युटर जनित दवाओं के नवाचार पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया I कम्प्युटर एडेड ड्रग डिज़ाइन के बारे में ग्राफिक एरा हिल यूनिवरसिटि, देहारादून के प्रो. प्रशांत गहतोरी ने विस्तार से जानकारी प्रदान की I उन्होने बताया कि दवाओं के अनुसंधान मे समय के साथ साथ बहुत अधिक धन का भी व्यय होता होता है I इस कारण ही विश्व की बड़ी बड़ी दवा कंपनियाँ ही इस क्षेत्र में अनुसंधान करा पाती हैं I जबकि अन्य कंपनियाँ दवाओं से संबन्धित अनेक उत्पादों के बारे में अनुसंधान कराती हैं I आज के समय में कम्प्युटर का सभी क्षेत्रों में बहुत बड़ा योगदान है I दवाओ के अनुसंधान में भी इसका बहुत बड़ा योगदान है I इसके द्वारा देश की जैव संपदा में पाये जाने वाले अनेकों उत्पादों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा सकता है तथा इससे रोजगार के बहुत से नए अवसर प्रदान हो सकते हैं तथा इस क्षेत्र में विश्व स्तर की पहचान मिल सकती है I इन्होने विभिन्न बीमारियों जैसे मलेरिया, कैंसर, एड्स इत्यादि की दवाओं के नवाचार में होने वाले नूतन अनुसंधानो, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया I इस अवसर पर आई आई सी के प्रेसिडेंट एवं विभागाध्यक्ष प्रो एस के राजपूत ने विश्वविद्यलाय के बहुत सी उपलब्धियों के बारे में बताया I विश्वविद्यालय में इंकुबेटोर सेंटर भी प्रारम्भ हो चुका है जिसमे छात्रों के नवाचार को स्टार्ट अप के रूप में मूर्त रूप प्रदान किया जा सकता है I
कार्यक्रम का संचालन डॉ. विपिन कुमार के द्वारा किया गया तथा आभार डॉ कपिल गोयल के द्वारा प्रकट किया गया I ऑनलाइन लिंक द्वारा अनेकों शिक्षकों, छात्रों, रिसर्च स्कॉलर ने ज्ञानार्जन किया I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments