Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedसॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने...

सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया निरीक्षण

हरिद्वार (कुलभूषण), शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार नगर निगम के ग्राम सराय में स्थापित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली की भी जानकारी हासिल की।

शनिवार को शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ग्राम सराय में चल रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे। यहां निगम के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार शहर का कूड़ा करीब 230 टन प्रतिदिन एकत्र होकर इस प्लांट पर लाया जाता है। बताया कि इस प्लांट की क्षमता फिक्सड ट्रॉयल पर 150 टन प्रतिदिन तथा मूविंग मशीन पर 50 टन प्रति घंटा है। जिसका संचालन कार्यदायी संस्था मैसर्स आयुषी हाइजीन एंड केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माह जनवरी से किया जा रहा है।

उन्होंने मंत्री डॉ अग्रवाल को बताया कि सॉलि़ड वेस्ट की प्रोसेसिंग के दौरान तीन प्रकार के उत्पाद प्राप्त होते हैं, जिनमें प्रथम उद्योगों में भट्टी में जलाने में दौरान उपयोग में लाया जाता है। दूसरा भूमि भराव में उपयोग में लाया जाता है तथा कंपोस्ट को लोगों के आग्रह पर निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने मंत्री डॉ अग्रवाल को बताया कि हरिद्वार नगर निगम का गीला व सूखा कूड़ा परिवहन कर प्रोसेसिंग प्लांट पर लाया जाता है। यहां विन्ड्रो विधि से जैविक अपघटन के बाद बायो माइनिंग (छानना) से कूड़े को तीन घटकों में बदला जाता है। नगर निगम हरिद्वार द्वारा सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण के लिए एमआरएफ विकसित की जा रही है। जिससे सूखे कूड़े को दोबारा उपयोग में लाया जा सके।

इस मौके पर शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया पर नगर निगम के अधिकारियों को कार्यदाई संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने मौके पर प्लांट से उठ रही दुर्गंध को दूर करने के लिए नियमित छिड़काव करने के निर्देश दिए। कहा कि हरिद्वार में की प्रक्रिया में पहले से सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के आसपास ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा, जो देखने में आकर्षक होगा। बताया कि इस तरह से जर्मनी में भी कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर सफाई निरीक्षक विकास छाछर, कंपनी डायरेक्टर गिरिजेश चौबे, पूर्व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

 

डीपीएस रानीपुर में सीबीएसई (सीईओ) देहरादून द्वारा आयोजित

हरिद्वार (कुलभूषण), दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में सी0बी0एस0ई0 (सीईओ) देहरादून द्वारा भौतिक विज्ञान की कक्षा ग्यारह एवं बारह के शिक्षकों के लिए ‘भौतिक विज्ञान शिक्षण की चुनौतियाँ’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिं़ग कार्यशाला’ का आज समापन किया गया। द्वितीय दिवस की कार्यशाला में मुख्य वक्ता डा0 अनुपम जग्गा ने भौतिक विज्ञान के निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालाः
– शिक्षण पाठ योजना एवं रचनावाद के आधार पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा
– भौतिक विज्ञान में घर्षण से सम्बंधित विभिन्न संख्यात्मक समस्याओं को सुलझाने की विभिन्न युक्तियों एवं संकल्पनाओं का समाधान।
– प्रायौगिक क्रियाओं द्वारा विभिन्न तथ्यों जैसे घर्षण, चुम्बकीय प्रभाव, गैलेवेनोमीटर, प्रकाश के परावर्तन एवं अपवर्तन को प्रदर्शित किया गया।
– कक्षा में भौतिक विज्ञान सम्बंधी संख्या आधारित प्रश्नों की जटिलतों एवं उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का समाधान सरल विधि द्वारा बताया गया ।
डॉ0 जग्गा ने जोर देते हुए प्रतिभागियों को बताया कि कक्षा में सबसे पहले पठन पाठन हेतु एक सकारात्मक वातावरण बनाना सबसे आवश्यक है जिसमें छात्र बिना किसी तनाव व झिझक के अपने प्रश्नों का हल जान सकंे। किसी भी दशा में हमारा व्यक्तिगत तनाव बच्चों एवं कक्षा के वातावरण को प्रभावित ना करे।
इस कार्यशाला में आए विभिन्न प्रतिभागियों ने भी भौतिक विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा मॉडल के माध्यम से भी तथ्यों को प्रदर्शित किया। साथ ही डा0 जग्गा ने प्रतिभागियों द्वारा उठाई गयी भौतिक विज्ञान के पठनपाठन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया।
डा0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी में उत्कृष्ट शिक्षक समाहित है जरूरत है कि हम सभी अपने पूर्ण ज्ञान एवं अनुभव का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को समस्या का समाधान खोजने में सझम बनाएं व उनके अन्दर की वैज्ञानिक प्रतिभा उभारने का प्रयास करें।
समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में डीपीएस रानीपुर के प्रो-वाईस चेयरमैन एवं भेल के महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार सोमानी एवं डीपीएस रानीपुर के वित्त सदस्य श्री विवेक गोयल जी उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए एवं डॉ0 अनुपम जग्गा को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण सत्र के लिए मुख्यवक्ता डा0 अनुपम जग्गा को धन्यवाद दिया एवं इस आयोजन के लिए सीबीएसई (सीईओ) देहरादून का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments