Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 781

ब्रैकिंग : गुजरात के मोरबी में अचानक केबल ब्रिज टूटा, कई लोग नदी में गिरे, बचाव कार्य जारी

0

अहमदाबाद, गुजरात के मोरबी जिले में मच्छू नदी में रविवार शाम एक केबल पुल गिर गया, जिसमें 45 लोगों की मौत 126 लोगों को बचाया गया है, इस दौरान कई लोग घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, केबल ब्रिज को पांच दिन पहले नवीनीकरण के बाद फिर से शुरू किया गया था। पुल गिरने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से पुल गिरने के बाद नदी में गिरे लोगों को बचा रहा है। हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है।

घास काटने की मशीन से महिलाओं के जीवन में आया नया सवेरा

0

सरकार से मिल रही सब्सिडी का उठाया फायदा

असौज या आश्विन तथा कार्तिक मास पहाड़ की महिलाओं के कंधों पर भारी बोझ लेकर आता रहा है। असौज में घास काटने में सुबह से शाम तक महिलाएं पालतू मवेशियों के लिए सालभर की घास काटती हैं। घास काटने के बाद सुखाकर उसके लूट्टे लगाए जाते हैं। करीब दो माह तक महिलाएं व बेटियां धूप में घास काटती हैं तो इससे उनको अत्यधिक श्रम करना होता है। मगर अबकी बार विकास खंड स्तर पर घास काटने वाली मशीनों ने मानो महिलाओं के जीवन को आसान बना दिया तो काम का बोझ भी एक तिहाई हो गया है। यह बोझ कम हुआ घास काटने की मशीन से।

चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगनौला की प्रधान कमला जोशी व पूर्व प्रधान ललित मोहन जोशी के प्रयासों ने ग्राम पंचायत के तोक गांव चनोड़ा, गल्लागांव, रुपदे, अनुसूचित बस्ती बचकड़िया, गंगनौला की महिलाओं के जीवन में नया सवेरा आ गया।

पूर्व प्रधान ललित को पता चला कि ब्लॉक के माध्यम से समूहों को 90 प्रतिशत सब्सिडी में घास काटने की मशीन मिल रही है। जुलाई माह में उन्होंने उन पुरुषों के नाम से दो समुह बनाये, जो भूमिधर किसान हैं। इसके बाद समूहों के माध्यम से घास काटने की मशीन खरीदी गई। सब्सिडी के बाद घास काटने की मशीन के लिए प्रति चार हजार तो ट्रेक्टर के लिए 15 या 19 हजार जमा कराए गए। मशीन मिलने के बाद घास कटाई शुरू हुई तो महिलाओं के काम का बोझ 25 प्रतिशत से भी कम रह गया। हाथ से चलाने वाली मशीन को पुरुष चलाने लगे तो एक दिन में 20 महिलाओं के बराबर घास कटने लगी। अब तक ग्राम पंचायत में 40 मशीनें क्रय हो चुकी हैं तो 5 ट्रेक्टर आ गए हैं।

एक लीटर पेट्रोल से 20 महिलाओं की बराबरी
घास काटने की मशीन एक लीटर पेट्रोल की कटाई से एक दिन में 200 से अधिक तक घास की गठिया बन जाती हैं। जो 20 महिलाओं के बराबर श्रम है। गांव की लक्ष्मी जोशी, अनिता, भैरवी राय, कविता जोशी, उर्मिला आदि महिलाओं का कहना था कि इस मशीन ने उनके काम का बोझ बेहद कम हो गया है। पुरुष ही घास काटते हैं, उन्हें सिर्फ समेटना पड़ता है। जिन घरों में मशीन चलाने के लिए पुरूष नहीं हैं, आपसी सहभागिता से घास काटी जा रही है। पहले तक असौज माह हमारे लिए बेहद कष्टकारी होता था। अब घास के साथ खेत जुताई के लिए बैल पालने की जरूरत नहीं है। इससे बंजर खेतों को भी आबाद करने का अवसर मिल गया है। चनोड़ा के योगेश जोशी कहते हैं, पहले घास काटने में घर की महिलाओं को एक माह तक व्यस्त रहता पड़ता था, लेकिन अब उनका काम सीमित हो गया। जो पुरुष पहले कभी घास के खेतों तक नहीं जाते थे, अब मशीन लेकर घास काटकर महिलाओं के काम को कर रहे हैं। गंगनौला के साथ ही पास के गांव भूमलाई, ईड़ाकोट, कोयाटी में भी घास काटने की मशीन ने कामकाजी महिलाओं के जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आया है।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्रीय कार्यकारिणी का किया विस्तार, बनाये गये तीन केन्द्रीय उपाध्यक्ष और तीन महासचिव

हल्द्वानी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए 3 केंद्रीय उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, केंद्रीय कोषाध्यक्ष, 5 केंद्रीय सचिवों समेत केंद्रीय कार्यकारिणी में 42 लोगों को शामिल करते हुए संगठन का पहला विस्तार किया।
इसी माह 7व 8 अक्टूबर को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के छठे द्विवार्षिक महाधिवेशन में सर्व समिति से निर्वाचित हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने संगठन का विस्तार करते हुए 11 केंद्रीय पदाधिकारियों समेत केंद्रीय कार्यकारिणी में 42 लोगों को नियुक्त किया है।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी एवं प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी की ओर से जारी विज्ञप्ति में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप मधवाल (देहरादून), हरिद्वार के जेपी बड़ौनी के साथ पार्टी की सक्रिय नेत्री अल्मोड़ा की श्रीमती आनंदी वर्मा को केंद्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव के पद पर पौड़ी के नरेश नौड़ियाल, अल्मोड़ा के एडवोकेट नारायण राम एवं नैनीताल के दिनेश उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है।
केंद्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में पार्टी के पेशे से इंजीनियर शिक्षाविद् विनोद जोशी को नियुक्त किया है।
पार्टी ने इसके साथ ही चार केंद्रीय सचिवों की नियुक्ति भी की है जिसमें रुद्रप्रयाग के विक्रम सिंह फर्सवाण, रामगढ़ (नैनीताल) से गोपाल लोधियाल, कोटद्वार पौढ़ी से भूपाल सिंह रावत, अल्मोड़ा से अमीर्नुहमान एवं ट्रेड यूनियन कर्मचारी संगठनों में सक्रिय हल्द्वानी के दीवान सिंह खनी को जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके साथ केंद्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के वरिष्ठ नेता योधराज त्यागी (देहरादून), मनमोहन अग्रवाल (रामनगर), महेश फुलारा (द्वाराहाट), जसवंत सिंह, बी डी असनोड़ा (गैरसैंण), गीता सिंह (दिनेशपुर उधम सिंह नगर), भूपाल धपोला (हल्द्वानी), श्रीमती नंदी नैनवाल (भतरौजखान), विशन दत्त सनवाल (हल्द्वानी), हेम पांडे (पाटिया अल्मोड़ा), कौस्तुभानंद भट्ट (जागेश्वर), ज्ञानवीर त्यागी, किरन आर्या (सोमेश्वर अल्मोड़ा), गौतम भट्ट (उत्तरकाशी), देवेंद्र धामी (मुनस्यारी पिथौरागढ़),राजू गिरी (अल्मोड़ा), एडवोकेट रंजना सिंह (बागेश्वर), रतन सिंह किरमोलिया (बागेश्वर), गोविंद सिंह (थराली चमोली), किरन आर्या (रामनगर), चिंताराम (रामनगर), गिरधारी कांडपाल (कठपुड़िया अल्मोड़ा), जगदीश ममगई (देहरादून), जमन सिंह मनराल (चौखुटिया), प्रकाश चंद्र (चितई), भगवती तिवारी (द्वाराहाट), गोपाल राम (अल्मोड़ा), प्रकाश जोशी (द्वाराहाट), अनिल कार्की (मुआनी पिथौरागढ़),पृथ्वीपाल (पनुवाद्योखन)।
उपपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर उत्तराखंड में राजनैतिक बदलाव की मुहिम को तेज़ किया जाएगा और पार्टी के सामाजिक ढांचे को व्यवस्थित व सुदृढ़ किया जाएगा। पार्टी उत्तराखंड राज्य के सपनों को साकार करेगी।

पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने कुष्ठ आश्रम में चौतींस परिवारों को दिया पूरे माह का राशन

0

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने आज बल्ढौटी स्थित कुष्ठ आश्रम में रह रहे सभी चौंतीस परिवारों को पूरे माह का राशन दिया।श्रीमती शोभा जोशी ने बताया कि विगत पांच वर्षों से उनके द्वारा हंस फाउन्डेशन के संस्थापक भोले जी महाराज और मंगला माता के सौजन्य से यह सामग्री कुष्ठ आश्रम में लगातार दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार को राशन,सब्जी के साथ दैनिक उपभोग की सभी वस्तुएं जो कि पैंतालीस किलोग्राम होती हैं दी जाती है।विदित हो कि पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी के द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों की लगातार मदद की जाती है।व्यक्तिगत रूप से भी श्रीमती जोशी लगातार जरूरतमंदों की राशन, आवश्यक वस्तुओं के साथ आर्थिक मदद भी करती हैं।कोरोनाकाल में भी उनके द्वारा हजारों की संख्या में जरूरतमंदों को आक्सीमीटर,नैबोलाईजर,सैनेटाईजर तथा मास्क बांटे गये।आर्थिक रूप से कमजोर कई बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी शोभा जोशी के द्वारा उठाया जा रहा है।श्रीमती जोशी के द्वारा अनेक ऐसी अनेक कन्याओं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है का विवाह भी स्वयं के खर्चे पर कराया गया है।

कर्नल शेखर जोशी के पोते सार्जेंट दीपांशु जोशी भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने

0

अल्मोड़ा, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 29 अक्टूबर को 114 ऑफिसर्स कोर्स की पासिंग आउट परेड का भव्य समारोह हुआ जिसमें मोहल्ला चौसार लोवर माल रोड अल्मोड़ा निवासी कर्नल शेखर जोशी के पोते सार्जेंट दीपांशु जोशी ने भारतीय थल सेना की कवचित कोर में लेफ्टिनेंट रैंक में कमीशन प्राप्त किया है इनके परिवार की चार पीढ़ियां वर्ष 1948 से ही सेना में रहकर देश की सेवा में अपना योगदान देती रही है इनके परदादा के छोटे भाई वर्ष 1948 से 1968 तक कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत थे इनके दादा कर्नल शेखर जोशी सन 1960 से 1993 तक सेना में रहे और उन्होंने अपने सैनिक जीवन काल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए 1961 के गोवा मुक्ति आंदोलन, 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारतीय पाकिस्तान युद्ध एवं 1971 के बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई इनके पिता कर्नल दिपेश जोशी भी 1992 से थल सेना की कवचित कोर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इन्होंने भी सी आई ऑपरेशन, ऑपरेशन विजय एवं ऑपरेशन पराक्रम में अपनी सेवाएं देने के अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इस अवसर पर चेन्नई में उनके दादा दादी, माता-पिता, मामा मामी एवं नाना श्री मोहन चंद्र पाठक जो कि भारत के प्रथम अंटार्टिका अभियान के सदस्य रह चुके हैं और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोवा से अवकाश प्राप्त हैं , भी उपस्थित थे। लेफ्टिनेंट दीपांशु जोशी की सफलता पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी सभासद मनोज जोशी कमलेश पांडे संजीव जोशी सुनील जोशी मनोज जोशी अचल जोशी अशोक पंत रविंद्र अग्निहोत्री देवेंद्र अग्निहोत्री दर्शन भोज मुकेश गुरुरानी यतिन जोशी आशुतोष रावत सुधीर कर्नाटक सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

किसान मजदूरों का शोशण करने में जुटी केन्द्र सरकार- नौटियाल

0

रुद्रप्रयाग- अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन का आज रुद्रप्रयाग में शुभारम्भ हुआ। सम्मेलन के प्रथम दिवस केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनपद भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने संगम बाजार से रुद्रा बैंड तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
का. किशोरी सिह़ सजवाण नगर में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री का. गंगाधर नौटियाल ने कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुये कहा कि 2014 से केन्द्र में बैठी सरकार केवल पूंजीपतियों को संरक्षण देने में जुटी है। सरकार मजदूर व किसानों का जमकर सरकार शोषण करने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि देश के 500 से अधिक किसान संगठनों के एक साल के धरने प्रदर्शन के सामने सरकार को क्षुकना पड़ा व किसान विरोधी कानून वापस लेने को सरकार को मजबूर होना पडा।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश में महगाई चरम पर है । देश की कानून ब्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है। सम्मेलन में जिला मंत्री ने किसान आंदोलन में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि का प्रस्ताव पेस किया गया व दिवंगतो के लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर का. जय सिंह नेगी, का. राजाराम सेमवाल, सीटू के जिला मंत्री का. वीरेन्द्र गोस्वामी, आशाड़ सिहं, दौलत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

चेस प्रतियोगिता सम्पन्न

0

हरिद्वार 30 अक्तुबर (कुलभूषण) शतभुजा की ओर से रानीपुर मोड़ स्थित कप ऑफ जॉय मे हरिद्वार चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ललित जिंदल को प्रथम छात्र अशेष अरोड़ा को द्वितीय और देवांशु को तृतीय स्थान मिला। टूनमिंट का स्पॉन्सरशिप कप ऑफ जॉय की ओर से किया गया। 9 दिन तक चले चैंपियनशिप में हरिद्वारए कनखल बीएचईएल शिवालिक नगर भूपतवाला खड़खड़ी सहित कई क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कप ऑफ जॉय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मुकुल बेंजवाल और शतभुजा के प्रबंध निदेशक सोम नारायण ने विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि और प्रमाण पत्र दिया।
अशेष अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई चिंतन अरोड़ा को दिया। उन्होंने कहा कि चिंतन अरोड़ा ने उन्हें शतरंज की बारीकियां सिखाई और उनके साथ कई सालो तक अभ्यास भी किया। अशेष अरोड़ा ने यह भी कहा कि उनके पिता संदीप अरोड़ा 2013 में देहरादून में हुए उत्तराखंड मूक बधिर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रहे।

 

पुलिस कप्तान ने 7 उप निरीक्षकों के तबादले किए

0

हरिद्वार, पुलिस कप्तान ने 7 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में एसएसपी ने स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए हैं। ( देखें सूची )

पुलिस कप्तान ने 7 उप निरीक्षकों के तबादले किए, आदेश सूची देखें - Patrika News

देहरादून मैराथन का आयोजन : जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पुलिस लाईन रेस कोर्स में ‘देहरादून मैराथन’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग आॅफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन और ओएनजीसी द्वारा भी सहयोग दिया गया।सीएम धामी ने 'देहरादून मैराथन' का किया फ्लैग ऑफ, राष्ट्रीय एकता एवं नशा  मुक्ति की दिलाई शपथ - Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar,  Breaking News, Latest Khabar

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। स्वस्थ मन, वचन, एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। हमारी युवा पीढ़ी जो आने वाले समय में देश के कर्णधार होंगे, उन्हें सही दिशा मिलनी जरूरी है।

पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने कहा कि रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित देहरादून मैराथन में 15 हजार से अधिक लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। अनेक देशों के एथलीट भी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति के उद्देश्य से देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया था ।

रिजर्व पुलिस लाइन से सुबह 7:30 बजे मैराथन दौड़ शुरू होकर आराघर टी जंक्शन, आराघर चौक, द्वारिका स्टोर चौक, सर्वे चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठबंगला से वापस इसी रूट से रिजर्व पुलिस लाइन पहुंची।

यहां डायवर्ट किया गया था यातायात

रिस्पना से ईसी रोड, प्रिंस चौक, राजपुर रोड जाने वाले वाहन रिस्पना से आइएसबीटी की ओर, आइएसबीटी से, सहारनपुर चौक, घंटाघर से राजपुर रोड।

धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बंद रहा।

सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नहीं भेजा।

एमकेपी, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक, रोजगार तिराहे सेकोई भी वाहन ईसी रोड की ओर नहीं भेजा।

राजपुर रोड पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के बीच वाहन एक ही लेन में चले।

आइटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नहीं भेजे।
कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नहीं भेजे।
इंदरबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे।

पुरानी चुंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे।

मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन रेसकोर्स को पांच जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया। जिसमें एक एसपी, पांच सीओ, छह इंस्पेक्टर, 28 दरोगा, आठ महिला दरोगा, 11 हेड कांस्टेबल, 134 सिपाही और 40 महिला सिपाहियों को नियुक्त किया गया।

 

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास, हसं फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज, माता मंगला, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, बाॅलिवुड गायक कैलाश खैर एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मां हाथों अंजाने में जहरीली चाय का सेवन, दो मासूम सहित चार की मौत

0

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अंजाने में ऐसी घटना हो गयी जिसे सुन सभी हदप्रद रह गये, घटना मैनपुरी के थाना औंछा के नगला कन्हई की है, जहां एक मां के हाथों अंजाने में एक ऐसी अनहोनी हो गई, जिसका खामियाजा उसके दो मासूमों को जान देकर चुकाना पड़ा। जहरीली चाय पीने से हुई घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पति भी मेडिकल कॉलेज सैफई में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई का रहने वाले दो भाई शिव नंदन और ब्रजनंदन के बीच महज एक बीघा खेत है। इसमें दो परिवारों का भरण पोषण करना मुश्किल है। जिस वजह से शिव दिल्ली में रह कर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है। दिवाली के त्योहार पर वह घर आया हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह ही उसके ससुर रविंद्र सिंह भी घर आए थे। पिता को घर पर आया देख पत्नी मधु बेहद खुश नजर आ रही थी। वहीं शिव नंदन के दो बच्चे शिवांग और दिव्यांश नाना के साथ खेल रहे थे। घर में त्योहार की खुशियां थीं, सब कुछ खुशनुमा था कि अचानक जहरीली चाय ने पूरे परिवार पर कहर बरपा दिया।
हादसे में दोनों मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सन्न रह गया। वहीं जिला अस्पताल में बच्चों के शव के पास मौजूद मधु को संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। वह चीखते हुए रोए जा रही थी, कभी पिता तो कभी बच्चों के नाम पुकारते हुए कई बार गिरी। उसे पता था कि उसके ही हाथों ये अनहोनी हुई है, जिसमें उसके दोनों बच्चे व पिता सहित चार लोगों की जान चली गई। शवों को मोर्चरी में रखवाए जाने के बाद परिजनों ने उसे घर ले जाने के लिए कई जतन किए लेकिन मधु साथ नहीं गई।
भाई से लिपट कर रोई मधु
दो बच्चों को खोने के बाद मधु बेतहाशा चीख रही थी, हर किसी को बता रही थी कि उसकी ही एक गलती की वजह से उसके बच्चों की जान चली गई, लेकिन उसकी आंखो से आंसू नहीं बह रहे थे। मानो उसके आंसू सूख गए थे। साथ आई महिलाएं उसे चुप करने का प्रयास करती रहीं लेकिन सभी नाकाम रहे। इस दौरान मधु का भाई वहां आया तो मधु उस से लिपट कर रोने लगी।

मधु बहकी बहकी बातें करने लगी, कभी कहती कि अपने भांजो को बाहर लेकर आओ और घर चलो, तब वह भाई दौज मनाएगी। तो कभी खुद को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताते हुए रोने लगती। कह रही थी कि उसने डायन बनकर अपने ही बच्चों को खा लिया। मां मधु की ये हालत देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं।

 

गांव नगला कन्हई में जहरीली चाय पीने से हुई घटना के बाद शिवनंदन का भाई ब्रजनंदन भी जिला अस्पताल पहुंचा, तीन लोगों की खबर सुनने के बाद वह भी पास ही बेड पर लेट गया। जब पूछा गया कि क्या उसने भी जहरीली चाय पी है तो इंकार कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही उपचार दिया।

नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, भनक लगते ही आरोपी फरार

0

हरिद्वार, बिना दवा लाइसेंस के नकली दवाएं बनाने की एक फैक्ट्री पर शनिवार को छापा पड़ा। जिसमें हिमाचल की एक कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में एंटीबॉयोटिक, मल्टी विटामिन एवं कई अन्य प्रकार के साल्ट की नकली दवाएं बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया।
टीम ने एसडीएम की मौजूदगी में चालू हालत में मिली दवा बनाने की मशीन एवं फैक्ट्री को सील कर दिया है। साथ ही भगवानपुर थाने में आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार को ड्रग विभाग, ड्रग विभाग की विजीलेंस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से भगवानपुर के डाडा जलालपुर में एक अवैध रूप से चल रही नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा।

जिसमें लाखों रुपये की नकली दवाएं, कच्चा माल, रेपर समेत दवा बनाने के लिए चालू हालत में रखी मशीन बरामद की गई है। एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता की मौजूदगी में मशीन और फैक्ट्री को सील करा दिया गया है। जो नकली दवाइयां बनाई जा रही थी, वे सोलन कोर हेल्थकेयर, हिमाचल के नाम से बनाई जा रही थी। जब्त की गई लाखों की नकली दवाओं में एंटीबॉयटेकिक और मल्टी विटामिन आदि की तैयार दवाएं हैं।

करीब दस पेटियों में दवाएं बरामद कर सील कर दी गई है। साथ ही भगवानपुर थाने में ड्रग एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। फैक्ट्री चलाने वाला आरोपी फरार हो गया है। टीम में ड्रग विभाग से ड्रग इंस्पेटक्टर हरिद्वार अनिता भारती, देहरादून मुख्यालय के सहायक ड्रग कंट्रोलर डा. सधीर कुमार, ड्रग विभाग की एफडीए (फूड सप्लाई एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस विंग) से एसआई जगदीश रतूड़ी, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं एसटीएफ देहरादून से इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल रवि पंत, चालक वीरेंद्र रावत शामिल रहे।