Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 778

सीएम धामी ने किया विकास कार्यो का औचक निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश

0

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने शहर के विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने अधिकारियों को नहर कवरिंग और हल्द्वानी की खराब सड़कों को लेकर तुरंत दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिये देते हुए। इस मौके पर उनके साथ अधिकारी और बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस को रवाना हुए जहां उन्होंने मण्डल और जनपद स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, वही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को समय सीमा के अंदर हर हाल में कार्य निबटाना होगा चाहे वह कोई भी कार्य क्यों न हो इसके लिए अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं दोनों की जवाबदेही होगी जिसमें कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । वही गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि हम स्थापना दिवस मनाएंगे जिसका स्वरूप भव्य होगा । विधानसभा सत्र पर उन्होंने कहा कि सभी से बात कर जो भी उपयुक्त होगा, भावनाओं और आपस में पंचायत कर आगे बढ़ने की सोच के साथ ही इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा। 2025 के विजन को लेकर उन्होंने कहा कि अग्रणी राज्य बनाने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा एक बेहतर विजन के साथ सुनहरे भविष्य की ओर उत्तराखंड को अग्रसर करना हमारा उद्देश्य है इसी पर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना है ।

स्व. विश्वम्भर दत्त चन्दोला का 143वां जन्मदिवस समारोह : वरिष्ठ पत्रकार सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’, जयसिंह रावत एवं भगीरथ शर्मा हुये सम्मानित

0

देहरादून, उत्तराखण्ड के मूर्धन्य पत्रकार व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पं. विश्वम्भर दत्त चन्दोला जी के 143वें जन्म दिवस के अवसर पर आज तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार श्री सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’, श्री जयसिंह रावत तथा श्री भगीरथ शर्मा रहे। सहस्त्रधारा रोड स्थित विश्वम्भर दत्त चन्दोला अध्ययन एवं शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’, श्री जयसिंह रावत तथा श्री भगीरथ शर्मा रहे।

सहस्त्रधारा रोड स्थित विश्वम्भर दत्त चन्दोला अध्ययन एवं शोध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन एवं भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज चाहे पत्रकार हों या राजनेता, उनमें पहले जैसी तत्परता व कार्यनिष्ठा का अभाव खलता है।
श्री उनियाल ने विश्वम्भर दत्त चन्दोला के पत्र ‘गढ़वाली’ और उनके उस दौर के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता से जुड़े लोगों को ‘आर्थिक मिशन’ के बजाय चन्दोला जी के पत्रकारिता मिशन के जज्बे से सीखने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने कहा कि अक्सर बौद्धिक कार्यक्रमों में नया सीखने को तो मिलता ही है, साथ ही सामाजिक संघर्षों के पुरोधाओं से प्रेरणा भी प्राप्त होती है।
वरिष्ट पत्रकार श्री सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’ ने पुराने दौर की पत्रकारिता के संघर्षों को इंगित करते हुए कहा कि वर्तमान में विभिन्न सुविधायें प्राप्त होने के बावजूद भी आज धारदार पत्रकारिता का विलुप्त होना कहीं न कहीं कचोटता है। ऐतिहासिक पत्र-पत्रिकाओं का समुचित सरकारी स्तर पर सहेजने व संयोजित करने के प्रयास पर जोर देते हुए वरिष्ठ पत्रकार जयसिंह रावत ने आगाह किया कि यदि ऐसा न किया गया तो भावी पीढी ऐतिहासिक संघर्षों व दस्तावेेजों की धरोहर को खो देंगे। पत्रकार श्री भगीरथ शर्मा द्वारा अपने पत्रकारिता जीवन के ढ़ाई दशकों के संघर्षों को साझा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शोध संस्थान के अध्यक्ष ओ.पी. सकलानी तथा संचालन लोकेश नवानी व विजयेश नवानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में 94 वर्षीय शम्भू प्रसाद नवानी, डा. मुनिराम सकलानी, विनोद चन्दोला, डा. योगेश धस्माना, डा. प्रदीप जोशी, विजय प्रताप मल्ल, आनन्द बहुगुणा, जयदीप सकलानी, अम्बुज शर्मा, ललित मोहन लखेड़ा, जगदीश बावला, प्रदीप कुकरेती, आशीष उनियाल, विक्रम गुसांई, स्वामी एस. चन्द्रा, अनिल रावत, महेश्वर सिंह बघेल, सुनील कुमार मेहता, विकास ठाकुर, डा. सहज विश्वास, सुनीता लखेड़ा, शोभा धस्माना, रंजना भण्डारी, बबीता उनियाल, छाया शर्मा, अनिता वोरा, ममता भट्ट आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

May be an image of 5 people, people standing, tree and outdoors

May be an image of 8 people, people sitting and people standing

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्मोड़ा में होगी बैठक, जुटेंगे कई दिग्गज : पीताम्बर पाण्डेय

0

अल्मोड़ा, आज प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 3 नवम्बर, 2022 को सरस्वती इन वैक्वाट हॉल निकट कपिसा पेट्रोल पंप धारानौला अल्मोड़ा में दोपहर 2 बजे से प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में जनपद अल्मोड़ा, पिथौरागढ़,नैनीताल,बागेश्वर,चम्पावत एवं जनपद चमोली के पूर्व सांसद,सांसद प्रत्याशी 2019, विधायकगणों,पूर्व विधायकगणों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशीगणों,पी.सी.सी. सदस्यों,प्रदेश पदाधिकारियों,जिला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व जिला पंचयात अध्यक्ष,मेयर,वर्तमान व पूर्व नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष,जिला/महानगर अध्यक्षगणों,ब्लाक/नगर अध्यक्षगणों,अनुषांगिक संगठनो,विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों की अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में संभागीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन

0
“47 केंद्रीय विद्यालयों के 103 छात्र-छात्राओ ने की भागीदारी”
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में संभागीय स्तर की तीसरी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का बुधवार को पुरष्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण  साथ समापन्न हुआ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपना दो दिवसीय  अनुभव बताया कि उन्होंने इस विज्ञान कांग्रेस में कितना सीखा व कैसा अनुभव किया है ,
देहरादून सम्भाग के 47 केंद्रीय विद्यालयो से आये अनुरक्षको के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। 15 सदस्यीय निर्णायक समिति ने प्रतिभाशाली 17 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया।
 कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बसंती खम्पा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सभी को देशहित में उत्कृष्ट योगदान की प्रेरणा दी और  सभी अनुरक्षको को धन्यवाद दिया
विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका  गुँजन  ने सभी प्रतिभागियों को विज्ञान से सम्बंधित दैनिक प्रयोगों से सीखने की प्रेरणा दी !

बसपा नेता पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की मांग की ग्रामीणों ने, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुंदरलाल आर्य से कथित तौर पर गरीबों की जमीनें कब्जाने और सूर्याजाला गांव में आतंक मचाए जाने से त्रस्त दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को दुबारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस मौके पर भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के राजेश राज अंबेडकर के नेतृत्व में नारेबाजी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।
दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नैनीताल जिले के सूर्याजाला गांव में सुंदरलाल ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। अनाथ बेसहारा गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करके उसने पूरे गांव में आतंक फैला रखा है। उसकी हरकतों के कारण कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं। गांव के ही किशोरीलाल व जितेंद्र आर्य को भी उसके द्वारा पीड़ितों की आवाज उठाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी ग्रामीण अपने शिकायती प्रार्थना पत्र थाना तल्लीताल, एसएसपी, कुमाँऊ कमिश्नर और जिलाधिकारी, डीआईजी को दे चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी सुन्दरलाल आर्या के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों की माँग है कि सुंदर के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाये जिससे ग्रामीण इसके अत्याचारों से मुक्ति पा सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सुन्दरलाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर ग्रामीणों को प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में किशोरीलाल, संगीता आर्य, अजय आर्या, मनीष चंद्रा, सोनी आर्य, जया देवी, भीमराम, गोविन्द राम सहित कई लोग रहे।

दलित की भूमि पर कब्जा करने का आरोप

0
रामनगर। अनुसूचित जाति की वृद्ध महिला की भूमि को सवर्ण व्यक्ति द्वारा कब्जाने के खिलाफ एक युवक ने अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजकर जमीन बचाने की गुहार लगाई है।
अनुसूचित जाति आयोग के सचिव व स्थानीय एसडीएम को दी गई शिकायत में मुकेश कुमार पुत्र उदयराम निवासी टेड़ा रोड ने आरोप लगाया कि उसकी बुजुर्ग ताई चना देवी उर्फ चन्द्रा देवी पत्नी स्व. जशी राम का पालन-पोषण तथा सेवा सुश्रुषा वही माथी ही करता है। उसकी ताई के कोई संतान नहीं है। इसलिए ताई ने ग्राम पुछड़ी की जमीन में से सवा दो बीघा भूमि संगीता पत्नी हरीश चन्द्र एवं मीनाक्षी पत्नी संजय कुमार को बेचकर शेष भूमि का वारिस मुझे बनाते हुए मेरे नाम भूमि की रजिस्ट्री कर दी है। लेकिन उस भूमि पर मोहन चन्द्र बिष्ट ने कब्जा किया हुआ है। जमीन खाली करने पर मोहन मुझे जान से मारने की धमकी तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे अपमानित करता है। मुझे मोहन से लगातार जान का खतरा बना हुआ है। इस मामले में मुकेश ने अपनी जमीन पर हुए नाजायज कब्जे को हटाकर उस पर अपना कब्जा  दिलाने जाने की मांग की है।

जन जागरूकता है भ्रष्टाचार मुक्त भारत का आधार: डाॅ. बत्रा

0

हरिद्वार ( कुलभूषण ), महाविद्यालय में आज बीएचईएल, हरिद्वार के विजीलेंस विभाग के माध्यम से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर पर ‘सतर्कता सप्ताह’ (31 अक्टूबर से 06 नवम्बर) का प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर सतर्कता सप्ताह का शुभारम्भ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।
इस सप्ताह को सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत को लेकर मनाया रहा है। बीएचईएल के सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक विवेक कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार तथा प्रबन्धक केशव कुमार शर्मा उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय से कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने की, जबकि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॅा. संजय कुमार माहेश्वरी, कार्यक्रम संयोजक रहे। मंच का संचालन विनय थपलियाल, अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वास्तव में जन जागरूकता ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की नींव का पत्थर है। प्रत्येक युवा का दायित्व है कि वह न तो रिश्वत दे और न ही रिश्वत ले। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक युवा अपने अधिकारों एवं नागरिक सुविधाओं को प्राप्त करने के अपने दायित्व के साथ न्याय करे और किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार का सहारा न ले। डाॅ. बत्रा ने छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार रोधी शपथ दिलवाते हुए रेखांकित किया कि विकसित भारत की नींव भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही रखेगा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय माहेश्वरी ने कहा कि भारत की जनता के मन मस्तिष्क में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्टाचार की सामाजिक सहमति बनती जा रही है और इसे बदलने की आवश्यकता है और युवा भ्रष्टाचार रोधी मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
भेल के वरिष्ठ प्रबन्धक विवेक कुमार ने छात्र-छात्राओं को सतर्कता क्विज की आधारभूत जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के गुणों से युक्त युवा ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत के स्वप्न को साकार कर सकता है। भेल के प्रबन्धक मनोज कुमार ने क्विज का संचालन किया तथा भेल के प्रबन्धक केशव कुमार शर्मा ने उसमें सहयोग किया। क्विज संचालन के सहयोग के लिए महाविद्यालय से श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा व दिव्यांश शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. सुगन्धा वर्मा , वैभव बतरा सहित काॅलेज के छात्र विशाल बंसल, अपराजिता, अमूल्य सक्सेना, कल्पना नेगी, सोनिया, पूजा, अमित कुमार सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

पवित्र कलश यात्रा हरिद्वार पहुँचीं

हरिद्वार ( कुलभूषण )गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ नेपाल के लिए निकली भव्य कलश यात्रा आज हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में स्थित चरण पादुका स्थल पर पहुँच गयी है . गंगोत्री धाम के रावल श्री शिव प्रकाश जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस कलश यात्रा का स्वागत श्री महंत राम रतन गिरी, श्री महंत दिनेश गिरी, श्री महंत केशव पुरी, एवं उपस्थित सन्तों , डॉ सुनील कुमार बत्रा डॉ विशाल गर्ग एवं श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया.
एक दिन विश्राम के पश्चात कलश यात्रा कल नेपाल के पशुपति नाथ मन्दिर के लिए रवाना हो जायेगी । इस यात्रा के तहत गंगोत्री धाम से लाए गए दिव्य भव्य कलश में पवित्र जल को पशुपतिनाथ नेपाल में भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा । पवित्र अमृत कलश का पूजन किया गया अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने अमृत कलश पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर इस अवसर पर रावल श्री शिव प्रकाश महाराज ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच हमेशा से ही मित्रता का संबंध रहा है ।यह कलश यात्रा विश्व के कल्याण के साथ-साथ भारत एवं नेपाल के मध्य मैत्री संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए परंपरागत रूप से निकाली जाती है ।शास्त्रों में वर्णित है की गंगाजल को शिवालय में अर्पित करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इस अवसर पर एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गंगोत्री धाम से कलश यात्रा पशुपतिनाथ नेपाल के लिए रवाना होती है । सौभाग्य से इस पवित्र यात्रा के पड़ाव से जुड़ने का सौभाग्य उनको भी प्राप्त हुआ है ।गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना आज की पहली महती आवश्यकता है। इस कलश यात्रा से मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संदेश भी समाज को मिल रहा है।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि गंगा विश्व की प्रसिद्ध पवित्र नदी है और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है। गंगोत्री धाम का जल वहां अर्पित करना हमारी सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों का समन्वय है जो हमारी मनोकामना ओं को पूर्ण करने वाला पवित्र अवसर हैं।उन्होने आगे कहा कि गंगा हमारी संस्कृति और सभ्यता की जननी है इसलिए इसे मां का पवित्रतम दर्जा प्राप्त है। गंगोत्री धाम मां गंगा का उद्गम स्थल है आज गंगोत्री से लाए गए कलश को स्पर्श करने मात्र से ही गंगोत्री धाम के दर्शन की अनुभूति प्राप्त हो रही है
इस अवसर पर मंहत राकेश गिरी, मंहत नरेश गिरी, महंत दिनेश गिरी, दिगम्बर रधुवन, दिगम्बर राज गिरी ,दिगम्बर धंनजय गिरी, गंगा गिरी, रत्न गिरी, मंहत ब्रिजेश गिरी, अमृत गिरी, रघुवीर गिरी, स्वामी आलोक गिरी, मनसा देवी मन्दिर के ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा, भोला शर्मा, राम कुमार , टीना आदि उपस्थित थे. कल कलश यात्रा प्रातः 11 बजे नैपाल के लिए रवाना होगी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित, 46 शिकायतें दर्ज,अधिकांश का मौके पर निस्तारण

0

(डी पी उनियाल) गजा। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी की अध्यक्षता में गजा तहसील के राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में तहसील दिवस आयोजित किया गया है, जिसमें क्षेत्र लोगों द्वारा 46 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं । जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। रतन सिंह रावत महामंत्री भा ज पा गजा मंडल ने बिरोगी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन चम्बा द्वारा अनियमितता बरतने तथा बाल विकास विभाग चम्बा का प्रकरण प्रस्तुत किया , वहीं बिरोगी ग्राम के भगवती प्रसाद ने सड़क व पेयजल योजना का मुद्दा रखा, माणदा की प्रधान श्रीमति रेनू खाती ने माणदा के तोली नामे तोक में सड़क का निर्माण करने व घंटाकरण मंदिर ठांक डांडा में बिजली की लाइन का मामला रखा, प्रधान खांड राजेन्द्र सिंह सजवाण ने सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त का मामला रखा, श्रीमति शीला देवी ग्राम कठूड ने उपनल के माध्यम से रोजगार दिये जाने का प्रकरण दर्ज किया, उम्मेद सिंह ने बडधार कुलपी सेरा,पयालगांव सड़क सड़क डामरीकरण किये जाने व गड्ढा भरान का मामला दर्ज किया, तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें पेयजल निगम, शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग, खाद्यान्न, समाज कल्याण, बन विभाग, विद्युत, पावर ग्रिड, राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान,सैनिक कल्याण, पी एम जी एस वाई, विकास खंड विभाग से संबंधित रही ,इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नई टिहरी ,उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लोकनिर्माण विभाग नरेन्द्र नगर अधिशासी अभियंता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता जल निगम,जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी नई टिहरी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, तहसीलदार गजा श्रीमती रेनू सैनी, खाद्यान्न निरीक्षक ऋतु खंडूरी, विकास खंड अधिकारी चम्बा , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा, उद्यान रक्षा सचल दल गजा कु.सुषमा चौहान उपस्थित रहे ,

डीजीपी ने सभी जिला प्रभारियों को दिए झूला पुलों की स्थिति जांचने के दिये निर्देश

0

देहरादून, गुजरात में पुल टूटने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिला के प्रभारियों को पत्र भेजकर झूला पुलों की स्थिति जांचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलों से संबंधित तकनीकी विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट सही होने के बाद ही इन पर आवाजाही होने दी जाए। जिन पुलों को बंद किया गया है उन पर किसी भी तरह की आवाजाही हुई तो संबंधित क्षेत्र के प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश में कई जगह आवाजाही के लिए झूला पुलों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें कुछ पुराने हैं तो कई नए भी बने हुए हैं। इनका समय-समय पर निरीक्षण भी किया जाता है। बीते वर्ष ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल कमजोर और बेहद पुराना होने के कारण रात में आवाजाही को बंद कर दिया गया था। इसके लिए वहां पर स्थानीय कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहता है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पुलों के संबंध में जो तकनीकी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाती हैं उनका भी समय पर अवलोकन कर लिया जाए।कहा कि जहां तक खतरे की जद की बात है तो ऋषिकेश में पुराना लक्ष्मण झूला पुल ही है। यहां पर अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी जिला पुलिस कप्तानों को प्रशासन के साथ तालमेल बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

मसूरी में इस बार आयोजित होगा विंटर लाइन कार्निवाल, 4 को धूमधाम से मनायी जाएगी ईगास बग्वाल

मसूरी। मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल मनाने को लेकर आज उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागोें के अधिकारियों सहित शहर के अनेक जन प्रतिनिधि व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिसमें इस बार पुनः मसूरी विन्टर लाईन कार्निवाल मनाने का निर्णय लियाग गया । उल्लेखनीय है कि गत 5 दिन पूर्व ही 25 अक्टूबर के अपने अंक में हिलीवुड न्यूज ने मसूरी विन्टर लाईन कार्निवाल आयोजित किये जाने की बात उठायी थी –
बैठक में विंटर लाइन कार्निवाल को आयोजित करने पर एसडीएम ने मौजूद प्रतिनिधियों से चर्चा की व बताया कि कोविड काल के दो सालों में यह आयोजन नहीं हो पाया है। लेकिन इस बार कार्निवाल का आयोजन करने का विचार है। बैठक में विंटर लाइन कार्निवाल करने को लेकर मौजूद प्रतिनिधियों ने कई सुझाव दिए ताकि इसका लाभ पर्यटन को बढाने के साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति के उत्थान में मिल सके।
विंटर लाइन कार्निवाल के बारे में जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी नेगी ने बताया कि मसूरी में विगत 2013 से विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन विगत 2 वर्षों से विंटर लाइन कार्निवल कोविड के कारण आयोजित नहीं किया जा सका था। मगर इस बार मसूरी होटल एसोसिएशन समेत अनेक स्तर पर लोगों द्वारा निरन्तर मांग की जा रही थी मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित होना चाहिए। उपजिलाधिकारी श्री नेगी ने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित करने के बावत जिलाधिकारी से भी वार्ता की गई जिस पर उन्होंने सहमति दे दी है और इसे इस बार इसे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ही शहर के प्रबुंद्ध लोगों, सामाजिक संगठनों के साथ विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि विंटर लाइन कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बाहर से भी कलाकार बुलाए जाएंगे । उन्हांने बताया कि अभी इसकी तिथि तय नहीं की गई है गत वर्षों में यह 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाता था लेकिन इस बार विंटर लाइन कार्निवाल की तिथि शीघ्र तय की जायेगी कि यह कब होना है, यह अगली बैठकों में तय हो जाएगा ।
बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, एमडीडीए के अधिशासी अभिंयंता अतुल गुप्ता, सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चैहान, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चैहान, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, लोनिवि के सहायक अभियंता नरेंद्र सिह, कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली, आर एन माथुर, व्यापार संघ के महा मंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, पालिका के पर्यटन अधिकारी महावीर राणा आदि मौजूद रहे।
वहीं बैठक में तय किया गया कि आगामी 4 नवंबर को पहाड़ी दीपावली ईगास कार्यक्रम को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसमें ढोल दमाऊ के साथ ही भैलो भी खेला जाएगा साथ ही कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में आने का आह्वान भी किया गया है। ताकि पर्यटकों व युवा पीढी को अपने पर्वों की जानकारी मिल सके। बैठक की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि राजकीय पर्व इगास पर राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित किया गया है और पर्यटन नगरी मसूरी में भी ईगास कार्यक्रम आयोजित किया जाना है । 4 नवंबर को इगास का लोक पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसे लोक संस्कृति व परंपरा के साथ मनाया जायेगा।

एचएमटी फैक्ट्री का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण, कर्मचारियों की सभी मांगों का होगा समाधान

0

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की प्रातः रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया। एचएमटी फैक्ट्री के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मास्टरप्लान बनाकर इस क्षेत्र का विकास किया जायेगा। जिससे यहां के क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिले यही प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण स्थल पर आयुक्त श्री दीपक रावत एवं जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर सम्भावनाओं पर विचार विमर्श किया। निरीक्षण दौरान एचएमटी फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। श्री धामी ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगों का समाधान किया जायेगा।एचएमटी फैक्ट्री का 1982 में कार्य प्रारम्भ हुआ तथा 1985 में फैक्ट्री का प्रोडेक्शन प्रारम्भ हुआ। नवम्बर 2016 में एचएमटी फैक्ट्री को बन्द कर दिया गया था। एचएमटी फैक्ट्री का कुल 45.33 एकड़ भूमि पर काबिज है पिछले दिनों केन्द्र सरकार द्वारा एचएमटी फैक्ट्री को राज्य सरकार को सौंप दिया है।

इस अवसर पर मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, विधायक रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, डा अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री हेमन्त द्विवेदी, चन्दन बिष्ट, योगेश रजवार, सुरेश तिवारी, संजय दुम्का, विकास भगत,भुवन जोशी, नवीन पंत, चतुर बोरा, प्रताप बिष्ट, दिनेश आर्य, प्रदीप जनौटी के साथ ही आयुक्त दीपक रावत,डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, उपस्थित थे।