Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandसीएम धामी ने किया विकास कार्यो का औचक निरीक्षण, अधिकारियों के साथ...

सीएम धामी ने किया विकास कार्यो का औचक निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने शहर के विकास कार्यो का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने अधिकारियों को नहर कवरिंग और हल्द्वानी की खराब सड़कों को लेकर तुरंत दुरूस्त किए जाने के निर्देश दिये देते हुए। इस मौके पर उनके साथ अधिकारी और बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस को रवाना हुए जहां उन्होंने मण्डल और जनपद स्तर के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, वही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को समय सीमा के अंदर हर हाल में कार्य निबटाना होगा चाहे वह कोई भी कार्य क्यों न हो इसके लिए अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं दोनों की जवाबदेही होगी जिसमें कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी । वही गैरसैंण में विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि हम स्थापना दिवस मनाएंगे जिसका स्वरूप भव्य होगा । विधानसभा सत्र पर उन्होंने कहा कि सभी से बात कर जो भी उपयुक्त होगा, भावनाओं और आपस में पंचायत कर आगे बढ़ने की सोच के साथ ही इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा। 2025 के विजन को लेकर उन्होंने कहा कि अग्रणी राज्य बनाने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जाएगा एक बेहतर विजन के साथ सुनहरे भविष्य की ओर उत्तराखंड को अग्रसर करना हमारा उद्देश्य है इसी पर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments