Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 779

धामी सरकार है किसान भाइयों के साथ खड़ी, किसानों के हितों के लिए किया जायेगा कार्य : रेखा आर्या

0

देहरादून, प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या आज सहसपुर पहुंची, जहाँ उन्होंने राजकीय अन्न भंडार क्रय केंद्र और बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय मंत्री ने किसानों को धान खरीद में आ रही दिक्कतों को सुना, साथ ही किसान भाइयों के साथ फोन पर वार्ता कर उन्हें समय पर मिल रहे भुगतान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान किसान भाइयों द्वारा उन्हें बताया गया कि उन्हें धान खरीद का भुगतान समय पर प्राप्त हो रहा है। साथ ही खाद्य मंत्री ने क्रय केंद्र में विभागीय अधिकारियो से किसानों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें यह जानकर बड़ी ख़ुशी हुई कि हमारे किसान भाइयों को उनके धान खरीद का भुगतान समय पर प्राप्त हो रहा है और वह सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा ही हमारी सरकार किसान भाइयों के साथ खड़ी है और सरकार किसानों के हितों के लिए हर समय तैयार है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

 

किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही-रेखा आर्या

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज सरकार डिजिटल कृषि मिशन पर काम कर रही है, ताकि किसान सीधे सरकार तक पहुंच सकें और सरकार सभी किसानों तक पहुंच सके।देश के छोटे किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, ताकि खेती-किसानी की चुनौतियों को कम किया जा सके और किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर आरएफसी बी. एल. राणा , डिप्टी आरओ अनु जयकर , मोनिका अरोरा मार्केटिंग इंस्पेक्टर, किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव संजीव शर्मा , किसान भाई फुरकान, मीर हसन सहित विभागीय अधिकारी एवं किसान भाई उपस्थित रहे |

देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोकजत दीक्षांत समारोह में सफाई व्यवस्था बनाने में नगर निगम टीम ने लोगो को किया जागरूक

0

हरिद्वार 1 नवम्बर (कुलभूषण) देव संस्कृति विश्विद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह के दो दिवसीय आयोजन में नगर निगम एवं प्रोजेक्ट अविरल की संयुक्त सहभागिता से इस कार्यक्रम की सुव्यवस्थित कचरा प्रबंधन व्यवस्था को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आम लोगो तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।
विश्विद्यालय का इस वर्ष का दीक्षांत समारोह अपने आप में अलग था जिसमें भोजन परोसने एवं उसके ग्रहण करने तक विभिन्न तरीकों से उत्पन्न कचरे को कम करने का प्रयास किया गया। इसके लिए स्टील प्लेट का प्रयोगए खाना खाने के बाद बचे खाने को अलग पात्र में डालकर उसे स्वयं धोनाए डिस्पोजेबल का ना प्रयोग किया जाना पानी पीने के लिए पुन प्रयोग की जाने वाली बोतल का प्रयोग आदि तरीकों द्वारा समारोह के दौरान कचरे को कम किया गया। एक स्टॉल लगाकर नगर निगम एवं अविरल टीम द्वारा लोगो को कचरे के प्रकार एवं उसे अलग करने के फायदों के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में नगर निगम से सुनीत विकास अर्जुन मनोज सुनील मालिक एवं विकास चौधरी उपस्थित थे। कासा ग्रीन से हिमांशु भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें । देव संस्कृति विश्विद्यालय से डॉ० अश्विनी का टीम को काफी सहयोग मिला जिनका कहना था कि इस प्रकार के आयोजन एवं प्रक्रियाओं को हर आयोजन का हिस्सा बनाकर हम अनावश्यक कूड़े को उत्पन्न होने से बचा सकते है।

सुशीला तिवारी चिकित्सालय का मुख्यमंत्री धामी ने किया निरीक्षण

0

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सुशीला तिवारी चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पंजीकरण काउन्टर, कैन्टीन एवं वार्डों का निरीक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों एवं ओपीडी में आये वाहृय रोगियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुये। मुख्यमंत्री ने कहा यह कुमाऊं का सबसे बडा चिकित्सालय है यहां पर्वतीय क्षेत्र के साथ ही उत्तर प्रदेश के रोगी अपना उपचार हेतु आते है। उन्होंने प्राचार्य डा0 अरूण जोशी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर उपचार दें। उन्होेंने कहा चिकित्सालय हेतु जिन वस्तुओं की आवश्यकता है उनका प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेेषित करें ताकि कार्यो हेतु शीघ्र धन आवंटित किया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि अधिकारी ब्लॉक/न्यायपंचायत स्तर पर समाधान चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं से रूबरू होकर मौके पर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा अधिकारी अपने मनोयोग के साथ कार्य कर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, विधायक रामसिंह कैडा, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, डा अनिल कपूर डब्बू, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री हेमन्त द्विवेदी, चन्दन बिष्ट, योगेश रजवार, सुरेश तिवारी, संजय दुम्का, विकास भगत,भुवन जोशी, नवीन पंत, चतुर बोरा, प्रताप बिष्ट, दिनेश आर्य, प्रदीप जनौटी के साथ ही आयुक्त दीपक रावत,डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, प्राचार्य डा0 अरूण जोशी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

संस्कृति और पहाड़ी उत्पादों का संरक्षण करने की मुख्यमंत्री ने की अपेक्षा

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित केम्प कार्यालय में बेडू ग्रूप के सदस्यों ने स्थानीय उत्पादों की सामग्री के साथ भेंट की। उन्होंने इगास पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बेडू ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम की सार्थकता बताया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में इगास को लेकर इस बार कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसका स्वागत है, उन्होंने कहा कि इगास पर्व की सार्थकता तभी है जब हम इस पर्व को अपनी संस्कृति, प्रकृति और उत्पादकता से जोड़ें। हमें इगास पर्व को उत्पादकता से जोड़ना होगा। इससे हमारे पारम्परिक व्यंजनों को प्रचार एवं पहचान भी मिलेगी और नई पीढ़ी का इन व्यंजनों से भी परिचय हो सकेगी। इसके साथ ही पारंपरिक बाल मिठाई, सिंगोरी सहित अन्य मिठाइयों से एक-दूसरे का मुंह मीठा करें तो इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। इससे ना सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे जुड़े लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।
बेडू ग्रुप से जुड़े दया शंकर पांडेय, अवधेश नौटियाल एवं अमित अमोली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोगों को बेडू के शुद्ध हर्बल उत्पादों के साथ ही रोट, अरसे और सिंगोरी मिठाई की कंडी बनाकर समूण के तौर पर देने का अभियान चलाया है।

KIIT विश्वविद्यालय में हर्ष-उल्लास के साथ मनाई गई छठ पूजा, आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

0

भुवनेश्वर। उत्तर भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्व में से एक छठ पूजा का भव्य आयोजन KIIT विश्वविद्यालय में हुआ। लोक आस्था के इस महापर्व के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में किट और किस विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ० अच्युता सामंत, KIIT विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सश्मिता सामंत और कुलसचिव ज्ञान रंजन महंती मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में KIIT विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले उत्तर भारत के हजारों छात्र और छात्राओं ने भाग लिया और छठी  मैया की पूजा अर्चना की।
छठ पूजा के अवसर पर डॉ अच्युता सामंत ने छठ महापर्व के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, यह पर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक संस्कृति है जो लोगों में परस्पर सहयोग और भाईचारे का संदेश देती है। उन्होंने सभी छात्र और छात्राओं को बधाई दी और सभी के स्वस्थ्य रहने की कामना की। डॉक्टर सामंता ने सूर्य देव से सभी के जीवन में प्रेम, सुख-शांति और समृद्धि की चमक बिखेरने की कामना की।
गौरतलब है की KIIT विश्वविद्यालय में देश के हर राज्य के तीस हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। KIIT विश्वविद्यालय की खासियत है कि साल के अलग-अलग समय में देश के विभिन्न क्षेत्रों में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्व-त्योहारों का आयोजन यहां किया जाता है।

गौमाता की सेवा के प्रेरणा पुंज रहे महाराजा अग्रसेन

0
सितारगंज|श्रीकृष्ण प्रणामी महाराजा अग्रसेन गौशाला परिसर में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर महाआरती का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष शीतल सिंघल ने बताया कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है,इस दिन गौ माता की विशेष पूजा का विधान है,शास्त्रों के अनुसार गौमाता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए उनकी पूजा करने से भक्त को सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। महामंत्री महेश मित्तल ने बताया कि गौमाता की मन से की गई सेवा ही सर्वोच्च सेवा है, महाराजा अग्रसेन जी के द्वारा किये गये सेवा कार्य हमारे जीवन के  के लिए प्रेरणापुंज है।आज गोपाष्टमी पर सुबह से ही भक्तों का सैलाब गौशाला परिसर में जुटा रहा और महिलाओं ने गौमाताओं को हरा चारा गुड़ दलिया का भोग लगाया व 8 भक्तों के द्वारा इस पर्व पर सवामणी का भोग भी लगाया गया है। और इस पावन पर्व पर सुरेश मंगल द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में राधाकृष्ण जी का मंदिर बनवाकर गौशाला को समर्पित किया व ट्रस्ट के महामंत्री महेश मित्तल के द्वारा पूज्य पितामह महाराजा अग्रसेन जी के नाम से अग्रसेन वाटिका का निर्माण कर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा समाज को समर्पित की। इस मौके पर संरक्षक सुरेश सिंघल,दयाराम जिन्दल, बिशनस्वरुप जिन्दल,जगदीश प्रसाद मित्तल, अध्यक्ष शीतल सिंघल, महामंत्री महेश मित्तल, कोषाध्यक्ष भीमसेन गर्ग, सुनील गर्ग,रमेश अग्रवाल,अंकुर गर्ग,प्रदीप गर्ग,सुरेश मंगल, आकाश मित्तल,रविन्द्र अग्रवाल, योगेन्द्र बंसल,उमेश गर्ग,सुशील जैन,रुचि सिंघल,ममता गोयल,राखी गोयल,सीमा गोयल, वन्दना अग्रवाल,रेनू गर्ग, पूजा अग्रवाल मौजूद रहे।

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में शुरू हुई 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस

0
देहरादून। केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में संभागीय स्तर की 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का   उद्दघाटन आज बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रेनु सिंह  निदेशक एवं उपकुलपति, एफआरआई यूनिवर्सिटी व विशिष्ट आमन्त्रित अतिथि  कर्नल गगन आनंद,  ले० कर्नल सौरभ मैथानी जी  व प्राचार्य बसंती खम्पा   द्वारा  दीप  प्रज्ज्वलन से किया।
अपने संबोधन में मुख्य अथिति डॉ रेनू सिंह ने कहा बच्चों को आज के समय में पर्यावरण की रक्षा करते हुए प्रकृति को संजोने के प्रयास करने चाहिये तभी हम ग्लोबल वार्मिंग को रोककर अच्छा एवं स्वस्थ जीवन जी सकते है ! विशिष्ट अतिथि कर्नल गगन आनंद ने शिक्षकों को आह्वान किया कि बच्चे के मन की जिज्ञासा को शांत ना होने दे बल्कि अवसर प्रदान कर उसे एक नई अनुभूति एवं अविष्कार का अवसर प्रदान करें ।
शुभारंभ अवसर पर  वंदना एवं स्वागत गीत के साथ गोर्खाली नृत्य तथा विधुत की बचत पर आधारित प्रेणादायक मूक अभिनय नाटक प्रस्तुत किया गया , बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में 47 केंद्रीय विद्यालयों के 103 छात्र- छात्राओं के साथ 44 अनुरक्षको ने भाग लिया।
इस  बाल विज्ञान कांग्रेस में बच्चों ने  अपने परितंत्र को जानो, स्वास्थ्य पोषण और कल्याण को प्रोत्साहन देना,
पारितंत्र और स्वास्थ्य  के लिए सामाजिक और सांस्कृतिक प्रथाएँ , आत्मनिर्भरता के लिए पारितंत्र आधारित दृष्टिकोण एवं  पारितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार पांच  उपविषय पर अपनी परियोजना को  निर्णायक मंडल की 15 सदस्यीय समिति  के समुख प्रस्तुत किया ।  निर्णायक मंडल द्वारा उत्तम प्रतिभाओं का चयन करके राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली बाल विज्ञान कांग्रेस के लिये प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन  गुँजन श्रीवास्तव   व धन्यवाद ज्ञापन श्विदुषी नैथानी  ने किया ।
इस अवसर पर उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग मीनाक्षी जैन , सहायक आयुक्त सुकृती रेवानी, विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष ले.कर्नल सौरभ मैथानी, प्राचार्य बसंती खम्पा, मुख्यअध्यापिका आरती उनियाल ,सीमा श्रीवास्तव, मनीषा धस्माना, उर्मिला बामरु , पूनम शर्मा, दीपमाला, देवेंद्र सिंह, विनय कुमार, राजेश बिष्ट, एस डी मीणा, पी के थपलियाल, एम एस रावत ,  गौरव कांत, वर्षा खत्री , सरिता बिष्ट, मंजू शर्मा एवं अनुज कुमार आदि शिक्षक उपस्थिति थे ।

मोरबी हादसे में पुल रिपेयरिंग करने वाली कंपनी के 9 लोग अरेस्ट, 140 लोगों की हुई है मौत

0

मोरबी, गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल टूटने के मामले में सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस हादसे में करीब 134 लोगों की मौत हो गई। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक यादव ने बताया, हमने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, मामले में जांच जारी है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस जल्द ही मीडिया को ब्योरा देगी।
पुलिस ने केबल पुल के रखरखाव और संचालन का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज की है। भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) और 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है |
‘बी’ डिवीजन के पुलिस निरीक्षक प्रकाश देकीवाडिया द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मोरबी शहर में मच्छु नदी पर बना पुल लगभग आठ महीने से उपयोग में नहीं था क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने इसके रखरखाव के लिए एक ‘निजी एजेंसी’ को काम सौंपा था |

मनोज नेगी के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं उत्तराखंड के लोगों को इंसाफ दिलाए उत्तराखंड सरकार : जगदीश भट्ट

0

देहरादून, उत्तराखंड के 17 साल के नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर बलजीत नगर के पटेल नगर में हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात की है जब मनोज नेगी इंस्टिट्यूट से घर वापस लौट रहा था तभी कुमाऊं गली में दो लड़कों ने चाकू से पेट ,कमर, गर्दन और शरीर के बाकी हिस्सों पर वार किया जिससे मनोज नेगी की मौत हो गई।
घटना से कुछ दिन पहले मनोज नेगी की नाबालिक 15 साल की छोटी बहन के साथ दो-तीन नाबालिक लड़के गली में छेड़छाड़ करते थे जिसका विरोध मनोज नेगी ने पहले भी किया था। मनोज नेगी के परिवार वालों को यह पता नहीं था कि अपनी छोटी बहन की रक्षा करने एवं छेड़छाड़ के विरोध करने पर मेरे पुत्र की हत्या कर दी जाएगी। मनोज नेगी का परिवार मूल रूप से रानीखेत के रहने वाले है।
मनोज नेगी को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के संस्थापक जगदीश भट्ट सामने आकर सैकड़ों उत्तराखंडी लोगों के साथ पटेल नगर थाने में धरना एवं प्रदर्शन किया साथ ही वे मनोज नेगी के इंसाफ के लिए शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर 2 घंटे तक प्रदर्शन भी किया।
उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के जनक जगदीश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए बहुत ही शर्मनाक घटना है और इस घटना से दिल्ली में रह रहे हैं लाखों उत्तराखंड के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के लोगों से अपील की है कि वे सब एकजुट होकर इस घटना का घोर विरोध करें एवं उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा के लिए आगे आकर उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का साथ दें।

उत्तराखंड बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बलजीत नगर के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर कुलदीप शर्मा, एसएचओ प्रवीण कुमार एवं एसीपी दीपक चंद्रा को फास्टट्रैक इन्वेस्टिगेशन एवं ट्रायल के लिए दरखास्त दिया है। जगदीश भट्ट ने उत्तराखंड सरकार से भी अपील किया है कि ’उत्तराखंड सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए साथ ही दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के लोगों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें एवं मनोज नेगी हत्याकांड में दिल्ली प्रशासन से बात कर त्वरित कार्रवाई की अपील करें’। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं हमारे उत्तराखंड से लोकसभा के सभी सांसदों से निवेदन है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें एवं उत्तराखंड के लोगों को इंसाफ दिलाएं।
इस अवसर पर 30 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड बचाओ आंदोलन की ओर से जगदीश भट्ट के साथ ओमकार कोली, हरीश खुल्बे, केएस मटियाली, अनूप चौहान, शेखर उप्रेती, जगत बिष्ट, संजय सोलंकी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।

डाक विभाग में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

0

देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी अच्छी खबर है। जो युवा नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए अच्छा मौका है। दरअसल, डाक विभाग गुजरात पोस्टल सर्कल के लिए मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट समेत कई पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांग रहा है।

आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर शुरू हो चुकी है। यह सलाह दी जाती है कि इच्छुक और योग्य व्यक्ति समय सीमा से पहले यानी 22 नवंबर, 2022 से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें। विभाग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करेगा जो 06 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वेबसाइट जल्द ही महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम के क्षेत्रों के लिए घोषणा पोस्ट करेगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी डिटेल्स को पढ़ लें।

Postal Assistant and Sorting Assistant: कैंडिडेट 12वीं क्लास पास होना चाहिए। नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले, उम्मीदवारों को एक अप्रूव्ड कंप्यूटर ट्रेनिंग सुविधा से कम से कम 60 दिनों के लिए बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण पूरा करने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 25,500 रुपये से लेकर 81100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

Postman/Mail Guard: 12 वीं कक्षा का प्रमाण पत्र और गुजराती भाषा का ज्ञान। नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले, उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से कम से कम 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग पूरी करने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

MTS: एमटीएस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा लोकल लेंगुएज की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए।

Sports Qualification

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व

इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व

स्टेट स्कूल टीमों में प्रतिनिधित्व

शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

How to apply?

आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करना होगा।