Friday, May 3, 2024
HomeTrending Nowजन जागरूकता है भ्रष्टाचार मुक्त भारत का आधार: डाॅ. बत्रा

जन जागरूकता है भ्रष्टाचार मुक्त भारत का आधार: डाॅ. बत्रा

हरिद्वार ( कुलभूषण ), महाविद्यालय में आज बीएचईएल, हरिद्वार के विजीलेंस विभाग के माध्यम से सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर पर ‘सतर्कता सप्ताह’ (31 अक्टूबर से 06 नवम्बर) का प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर सतर्कता सप्ताह का शुभारम्भ एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।
इस सप्ताह को सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत को लेकर मनाया रहा है। बीएचईएल के सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबन्धक विवेक कुमार, प्रबन्धक मनोज कुमार तथा प्रबन्धक केशव कुमार शर्मा उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय से कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने की, जबकि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॅा. संजय कुमार माहेश्वरी, कार्यक्रम संयोजक रहे। मंच का संचालन विनय थपलियाल, अध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि वास्तव में जन जागरूकता ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की नींव का पत्थर है। प्रत्येक युवा का दायित्व है कि वह न तो रिश्वत दे और न ही रिश्वत ले। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक युवा अपने अधिकारों एवं नागरिक सुविधाओं को प्राप्त करने के अपने दायित्व के साथ न्याय करे और किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार का सहारा न ले। डाॅ. बत्रा ने छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार रोधी शपथ दिलवाते हुए रेखांकित किया कि विकसित भारत की नींव भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही रखेगा।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय माहेश्वरी ने कहा कि भारत की जनता के मन मस्तिष्क में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भ्रष्टाचार की सामाजिक सहमति बनती जा रही है और इसे बदलने की आवश्यकता है और युवा भ्रष्टाचार रोधी मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।
भेल के वरिष्ठ प्रबन्धक विवेक कुमार ने छात्र-छात्राओं को सतर्कता क्विज की आधारभूत जानकारी देते हुए बताया कि सत्यनिष्ठा एवं ईमानदारी के गुणों से युक्त युवा ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत के स्वप्न को साकार कर सकता है। भेल के प्रबन्धक मनोज कुमार ने क्विज का संचालन किया तथा भेल के प्रबन्धक केशव कुमार शर्मा ने उसमें सहयोग किया। क्विज संचालन के सहयोग के लिए महाविद्यालय से श्रीमती रूचिता सक्सेना, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. विजय शर्मा व दिव्यांश शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. सुगन्धा वर्मा , वैभव बतरा सहित काॅलेज के छात्र विशाल बंसल, अपराजिता, अमूल्य सक्सेना, कल्पना नेगी, सोनिया, पूजा, अमित कुमार सहित अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

 

पवित्र कलश यात्रा हरिद्वार पहुँचीं

हरिद्वार ( कुलभूषण )गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ नेपाल के लिए निकली भव्य कलश यात्रा आज हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में स्थित चरण पादुका स्थल पर पहुँच गयी है . गंगोत्री धाम के रावल श्री शिव प्रकाश जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस कलश यात्रा का स्वागत श्री महंत राम रतन गिरी, श्री महंत दिनेश गिरी, श्री महंत केशव पुरी, एवं उपस्थित सन्तों , डॉ सुनील कुमार बत्रा डॉ विशाल गर्ग एवं श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया.
एक दिन विश्राम के पश्चात कलश यात्रा कल नेपाल के पशुपति नाथ मन्दिर के लिए रवाना हो जायेगी । इस यात्रा के तहत गंगोत्री धाम से लाए गए दिव्य भव्य कलश में पवित्र जल को पशुपतिनाथ नेपाल में भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा । पवित्र अमृत कलश का पूजन किया गया अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने अमृत कलश पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर इस अवसर पर रावल श्री शिव प्रकाश महाराज ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच हमेशा से ही मित्रता का संबंध रहा है ।यह कलश यात्रा विश्व के कल्याण के साथ-साथ भारत एवं नेपाल के मध्य मैत्री संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए परंपरागत रूप से निकाली जाती है ।शास्त्रों में वर्णित है की गंगाजल को शिवालय में अर्पित करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।इस अवसर पर एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गंगोत्री धाम से कलश यात्रा पशुपतिनाथ नेपाल के लिए रवाना होती है । सौभाग्य से इस पवित्र यात्रा के पड़ाव से जुड़ने का सौभाग्य उनको भी प्राप्त हुआ है ।गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाना आज की पहली महती आवश्यकता है। इस कलश यात्रा से मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने का संदेश भी समाज को मिल रहा है।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग ने बताया कि गंगा विश्व की प्रसिद्ध पवित्र नदी है और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है। गंगोत्री धाम का जल वहां अर्पित करना हमारी सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों का समन्वय है जो हमारी मनोकामना ओं को पूर्ण करने वाला पवित्र अवसर हैं।उन्होने आगे कहा कि गंगा हमारी संस्कृति और सभ्यता की जननी है इसलिए इसे मां का पवित्रतम दर्जा प्राप्त है। गंगोत्री धाम मां गंगा का उद्गम स्थल है आज गंगोत्री से लाए गए कलश को स्पर्श करने मात्र से ही गंगोत्री धाम के दर्शन की अनुभूति प्राप्त हो रही है
इस अवसर पर मंहत राकेश गिरी, मंहत नरेश गिरी, महंत दिनेश गिरी, दिगम्बर रधुवन, दिगम्बर राज गिरी ,दिगम्बर धंनजय गिरी, गंगा गिरी, रत्न गिरी, मंहत ब्रिजेश गिरी, अमृत गिरी, रघुवीर गिरी, स्वामी आलोक गिरी, मनसा देवी मन्दिर के ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा, भोला शर्मा, राम कुमार , टीना आदि उपस्थित थे. कल कलश यात्रा प्रातः 11 बजे नैपाल के लिए रवाना होगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments