Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 777

लोकपर्व इगास-बग्वाल पर महाराज ने दी शुभकामनायें, जानिए क्या है इगास-बग्वाल मनाने के पीछे की मान्यता

0

देहरादून, प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखण्ड के सांस्कृतिक लोक पर्व इगास-बग्वाल पर्व बूढ़ी दिवाली पर शुभकामनायें देते हुए प्रदेशवासियों को अपनी संस्कृति से जुड़ने के साथ-साथ उत्साह व उमंग के साथ मनाने का अनुरोध किया है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गढ़वाल में दीपावली त्योहार के 11 दिन के पश्चात बग्वाल, इगास मनाने की प्राचीन परंपरा है। प्रदेश सरकार ने इस लोक पर्व की महत्ता एवं पौराणिकता को देखते हुए ही इस बार बग्वाल, इगास पर (4 नवम्बर, 2022) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
महाराज ने कहा कि पहाड़ की लोकसंस्कृति से जुड़े इगास, बगवाल पर्व के दिन घरों की साफ-सफाई के बाद मीठे पकवान बनाए जाते हैं और देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। कार्तिक मास में इगास, बगवाल पर्व पर शाम के समय गांव के किसी खाली खेत अथवा खलिहान में नृत्य के साथ भैलो खेला जाता है। भैलो एक प्रकार की मशाल होती है, जिसे नृत्य के दौरान घुमाया जाता है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद जब अयोध्या लौटे थे, तो लोगों ने अपने घरों में दीये जलाकर उनका स्वागत किया था। कहा जाता है कि भगवान श्रीराम के वनवास से लौटने की सूचना गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में दीपावली के 11 दिन बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को पहुंची। तभी से यहां दीपावली के 11 दिन बाद बूढ़ी दिवाली इगास (बगवाल) मनाई जाती है। उन्होने कहा कि इगास, बगवाल पर्व को लेकर मान्यता है कि 17 वीं शताब्दी में गढ़वाल के प्रसिद्ध भड़ (योद्धा) वीर माधो सिंह भंडारी की सेना दुश्मनों को परास्त कर दीपावली के 11 दिन बाद जब वापस लौटी तो स्थानीय लोगों ने दीये जलाकर सैनिकों का स्वागत किया। तभी से गढ़वाल में यह लोकपर्व धूमधाम से मनाया जाने लगा |

 

लोकपर्व ‘इगास‘ पर बेडू ग्रुप की लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने की मुहिम

“सूचना महानिदेशक को भेंट की स्थानीय उत्पादों की ‘समूण”

देहरादून, उत्तराखंड के पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बिजनी छोटी में हर्बल उत्पादों का निर्माण कर रहे बेडू ग्रुप ने इस बार इगास पर स्थानीय उत्पादों की ‘समूण भेंट‘ करने की मुहिम शुरू की हुई है। राज्य सरकार ने जहां इगास पर अवकाश घोषित किया हुआ है वहीं बेडू ग्रुप का प्रयास है लोकपर्व इगास को सभी लोग अपने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मनाने के अलावा एक-दूसरे को स्थानीय उत्पादों की समूण भेंट करें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बेडू ग्रुप की पहल की सराहना करते हुए लोगों से अपील भी कि है कि इगास पर्व की सार्थकता तभी है जब हम इस पर्व को अपनी संस्कृति, प्रकृति और उत्पादकता से जोड़ें।

इसी कड़ी में बेडू ग्रुप के सदस्यों दयाशंकर पांडेय, अमित अमोली और अवधेश नौटियाल ने सूचना महानिदेशक/एमडी जीएमवीएन बंशीधर तिवारी जी से मुलाकात कर उन्हें बेडू के बने हर्बल उत्पादों के साथ ही स्थानीय उत्पादों की समूण भेंट की। इस समूण में पारंपरिक व्यजन रोट, अरसे, बाल मिठाई, सिंगोरी सहित बेडू ग्रुप के द्वारा तैयार की गई हर्बल उत्पादों की किट है।
बंशीधर तिवारी ने इस पहल की सराहना करते हुए आम जनमानस से इस मुहिम में जुड़ने का आहवान किया ताकि संस्कृति, व उत्पादकता के संबर्धन के साथ ही स्थानीय उत्पादों से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी इगास में खुशियां देखने को मिले। उन्होंने कहा बेडू ग्रुप के अलावा राज्य की जो सक्षम संस्थाएं अपनी माटी और थाती के लिए समर्पित हैं, उन्हें भी इस तरह का समूण अभियान चलाना चाहिए। इससे स्थानीय लोग अपने घरों में ही अरसा, रोट व अन्य स्थानीय उत्पादों का निर्माण करेंगे तो यह हमारी संस्कृति को बचाने व आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सकारात्मक प्रयास होगा।

बेडू द मिशन प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेडिंग एंड प्रोडक्शन डायरेक्टर अमित अमोली ने बंशीधर तिवारी जी को अवगत कराया कि हमने लोकपर्व इगास पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोगों को बेडू के शुद्ध हर्बल उत्पादों के साथ ही रोट, अरसे और सिंगोरी, बाल मिठाई की कंडी बनाकर समूण के तौर पर देने का अभियान चलाया है। हमारे पास अभी सीमित संसाधन हैं, ऐसे में कम ही लोगों तक पहुंच बन रही है, लेकिन भविष्य में इस अभियान को और विस्तृत किया जायेगा ताकि त्यौहारों पर उत्तराखंडी उत्पादों की भी धूम देखने को मिले।

अमित अमोली ने बेडू ग्रुप द्वारा तैयार किये जा रहे हर्बल प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमने यह सब प्रोडक्ट आमजनमानस के स्वास्थ्य औऱ पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाये है, साथ ही जन सामान्य के लिये किफायती दरों में उपलब्ध कराए है। हमारी हर्बल उत्पादों की टीम में स्थानीय 100 से अधिक लोगों की मेहनत जुड़ी हुई है यह सभी पूंजी लगाने के साथ बेडू को ब्रांड बनाने में योगदान दे रहे हैं। बेडू के जो प्रोडक्ट लांच हुए है उनमें सेनेटाइजर, हैंड वाश, बॉडी लोशन, हेयर ऑयल, हैंड मेड गोट मिल्क कोकोनट एंड वनीला साबुन, हैंड मेड चारकोल एंड वनीला साबुन, कंडेशनिंग हेयर क्लीनर, मॉश्चराइजिंग बॉडी वाश, हैड वाश, मॉश्चराइजिंग एंड बॉडी लोशन, फेस वॉश, सनस्क्रीन लोशन, प्यूरिफाइंग उबटन, हिमालयन पिंक साल्ट स्क्रब एंड बॉडी पॉलिशर, वालनट फेस स्क्रब आदि लॉन्च हो गए हैं जो बाजार में उपलब्ध हैं।

बेडु के उत्पादों की अगर बात की जाय तो इसने शैम्पू, साबुन, तेल इत्यादि के उत्पाद में यहां पर्याप्त मात्रा में होने वाले भेमल के पेड़ के पत्ते, रेशे, बीज इत्यादि का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल करते हुए इन उत्पादों को निर्मित किया है जो यकीनन बेहतरीन माने जा रहे हैं। बेडू द मिशन निकट भविष्य में भेमल, षण, भांग इत्यादि के रेशों से वस्त्र उत्पाद भी करेगी जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में खूब डिमांड है। उन्होंने कहा हमारा मकसद सिर्फ पलायन रोकना नहीं बल्कि रिवर्स माइग्रेशन करवाना भी है ताकि हमारे लोग अपनी जड़ों की ओर वापस लौटे।

देशभर में उत्तराखंड बना सर्वाधिक नि-क्षय मित्र बनाने वाला राज्य

0

 

देहरादून, 3 नवम्बर 2022
सूबे में टीबी रोग उन्मूलन में समाज के सक्षम लोग, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, राजनीतिक, काॅर्पोरेट संस्थान, गैर सरकारी संस्थान अपनी भागीदारी निभा सकते हैं, इसके लिये सभी को ‘नि-क्षय मित्र’ बनने का मौका दिया जा रहा है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने समाज के सक्षम वर्ग से अपील की है कि वह नि-क्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों की सहायता के लिये आगे आयें और प्रदेश को टीबी मुक्त करने में सहयोग करें। टीबी मरीजों की औसत संख्या के आधार पर उत्तराखंड देशभर में सर्वाधिक नि-क्षय मित्र पंजीकरण करने वाला राज्य बन चुका है, इसके लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 मनसुख मंडाविया ने खुशी व्यक्त की और इस उपलब्धि के लिये प्रदेश की जनता को बधाई दी।

टीबी मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिये प्रदेश भर में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इस महत्वकांक्षी अभियान को सफल बनाने बनाने के लिये समाज के सक्षम लोगों से आगे आकर नि-क्षय मित्र बनने की अपील की गई है, ताकि टीबी मरीजों के उपचार परिणामों में सुधार लाया जा सके। नि-क्षय मित्र के तौर पर आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिये निर्वाचित प्रतिनिधि, राजनीतिक दल, गैर सरकार संगठन, काॅर्पोरेट्स संस्थान और इच्छुक नागरिक भी प्रतिभाग कर सकता है। इसके अलावा सहकारी समितियां, पंचायती राज विभाग सहित अन्य सरकारी विभाग भी नि-क्षय मित्र की भूमिका निभाकर टीबी मुक्त उत्तराखंड में भागीदार बन सकते हैं। नि-क्षय मित्र के रूप में प्रत्येक व्यक्ति एक या एक से अधिक टीबी रोगियों को कम से कम एक वर्ष तक गोद लेगा और उपचार में सहयोग करेगा साथ ही भारत सरकार द्वारा सुझावित फूड बास्केट प्रत्येक माह रोगी को उपलब्ध करायेगा, जिसकी अनुमानित लागत रू0 एक हजार है। टीबी रोग उन्मूलन को लेकर राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर नि-क्षय मित्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। टीबी मरीजों की औसत संख्या के आधार पर उत्तराखंड सर्वाधिक नि-क्षय मित्र पंजीकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है। इस उपलब्धि पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने डाॅ0 मनसुख मंडाविया ने खुशी व्यक्त करते हुये प्रदेश की जनता को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड सबसे पहले टीबी उन्मूलन में कामयाबी हासिल करेगा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अभी तक राज्य में 5852 नि-क्षय मित्र बनाये गये हैं, जिसमें से 91 फीसदी नि-क्षय मित्रों का टीबी मरीजों के साथ लिंकेज कर दिया गया है। प्रदेश के तीन जनपद टिहरी गढ़वाल, चमोली और चम्पावत में शत-प्रतिशत नि-क्षय मित्रों का लिंकेज किया जा चुका है, जबकि पांच जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में 95 फीसदी से अधिक नि-क्षय मित्रों का लिंकेज किया जा चुका है।

*मंत्री जी का बयान*
समाज का प्रत्येक सक्षम व्यक्ति टीबी रोगियों की सहायता के लिये नि-क्षय मित्र बनने का संकल्प लें और इस राष्ट्रीय अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सच्ची मित्रता निभायें। इस अभियान में सभी सरकारी विभागों, निर्वाचित प्रतिनिधियों राजनीतिक दलों गैर सरकारी संगठनों और काॅर्पोरेट्स संस्थानों का सहयोग अपेक्षित है। आइये नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मुक्त उत्तराखंड का सपना साकार करें।- *डाॅ0 धन सिंह रावत, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड। ।

13 अक्टूबर को आईएसबीटी में मुख्यमंत्री ने 102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती रामप्यारी का चरण स्पर्श कर किया था सम्मान

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को कन्नौज निवासी 102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती रामप्यारी ने पत्र भेजकर 13 अक्टूबर को आईएसबीटी देहरादून में उनका आत्मीय सम्मान करने के लिये आभार व्यक्त किया है। श्रीमती रामप्यारी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र में लिखा है कि 13 अक्टूबर 2022 को आईएसबीटी पर आपके द्वारा प्रार्थनी का जो सम्मान किया, गया चाय पिलाई गई तथा 102 वर्षीय वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्नौज, उ.प्र. निवासी रामप्यारी पत्नी स्व. श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी के चरण छूकर जो आशीर्वाद लिया गया। प्रार्थिनी उन क्षणों को ताउम्र याद रखकर आपके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना परम पिता परमात्मा से करती है। इससे समाज में बुजुर्गों को सम्मान की भी प्रेरणा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने श्रीमती रामप्यारी को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि अपने गंतव्य कन्नौज पहुंचने पर उन्होंने जिस सहृदयता के साथ शुभकामनायें भेजी है, इसके लिये वे उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की भी कामना की है।

“हडको क्षेत्रीय कार्यालय में आर बी आई लोकपाल द्वारा निवारक सतर्कता के ऊपर सत्र

0

देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 31अक्टूबर से 6 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन किया जा रहा है । निवारक सतर्कता सत्र पर मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल श्री मनीष पराशर को आमंत्रित किया गया। जिसमे उनके द्वारा वित्तीय संस्थानों को सीवीसी ,एवम रेगुलेटरी अथॉरिटी के मार्गदर्शिका को मुलंकन प्रणाली में लागू करने का का आह्वान किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने अवगत कराया की सतर्कता जागरूकता के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आशुभाषण, स्लोगन, दिए गए चित्र से शीर्षक व लेख, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेताओं की भी घोषणा की गई। श्री अशोक लालवानी प्रथम, वैशाली द्वितीय एवं श्री शंकर चौधरी एवम धर्मानंद भट्ट संयुक्त रूप तृतीय स्थान पर रहे। श्री पराशर द्वारा अपने लंबे बैंकिंग अनुभव में सतर्कता संबंथी अपने अनुभव सांझा किए । कार्यक्रम का समापन नोडल अधिकारी सतर्कता श्री विवेक प्रधान के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।

 

निकाय के शताब्दी समारोह को लेकर प्रधानाचार्यों संग महापौर ने की बैठक

0

ऋषिकेश, नगर निगम द्वारा ऋषिकेश निकाय के शताब्दी समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए तीर्थ नगरी में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। बुधवार को ऋषिकेश नगर निकाय की सौंवी वर्षगांठ पर आगामी 9 नंवबर से आयोजित होने वाले दो दिवसीय शताब्दी समारोई को लेकर महापौर ने नगर क्षेत्र के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत मंत्रणा के साथ कार्यक्रम को यादगार आयोजन बनाने के लिए चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। इस महाउत्सव में उनकी भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराई जायेगी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रांगण में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए दुल्हन की तरह सजाया जायेगा। शताब्दी समारोह का बड़ा आर्कषण रंगारंग कार्यक्रम रहेंगे जिसमें उदयीमान कलाकार गढ़ संस्कृति के साथ भोजपुरी एवं पंजाबी संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम के जरिए समारोह में चार चांद लगायेंगे। महोत्सव में खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा जिसके विजेताओं को निगम सम्मानित करेगा। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, बंशीधर पोखरियाल, डॉ सुनील थपलियाल, राजेंद्र पाण्डेय, राजीव लोचन, विमला रावत, मीनाक्षी मैठानी, ममता, अनिता सैनी, हिमांशु गुप्ता, गिरीश चंद्र पांडे, राजीव थपलियाल, कविता ध्यानी, संजय थपलियाल, सीमा कोठियाल, लोकेंद्र सिंह, सुरेंद्र दत्त भट्ट, मनोज कुमार द्विवेदी, कमलेश्वर प्रसाद, रजनी सकलानी, संजय पांडे, राहुल रावत, मधुर ज़ख्मोला, दीपक सिंह बिष्ट, आदित्य डंगवाल, अरविंद कुमार, मनोज कुमार गुप्ता,देवेंद्र,किरन बाला, शिव कुमार, संजय थपलियाल, शबाना नरगिस, रश्मि काला, सविता शर्मा, लोकेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

ब्रैकिंग : पेपर लीक प्रकरण मामले में चार गैंगस्टर सहित 5 आरोपियों की जमानत टली, अगली सुनवाई कल 4 नवंबर को होगी

0

देहरादून, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पेपर लीक प्रकरण मामले में चार गैंगस्टर सहित 5 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज देहरादून जिला जज चतुर्थ कोर्ट में नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि अभियोजन पक्ष की तरफ से एसटीएफ के विवेचक मौजूद नहीं होने के कारण यह सुनवाई टल गई। अब आगामी 4 नवंबर 2022 को जमानत याचिका पर अगली सुनवाई होगी।

बता दे कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अभी तक 4 गैंगस्टर सहित 19 अभियुक्तों की देहरादून अपर जिला जज चतुर्थ कोर्ट से जमानत हो चुकी है। इसी क्रम में चार गैंगस्टर दीपक शर्मा, मनोज जोशी, हिमांशु कांडपाल, महेंद्र चौहान और एक अन्य अभियुक्त फिरोज हैदर द्वारा जमानत की याचिका दाखिल की गई थी, जिनकी सुनवाई आज नहीं हो सकी।

पांच आरोपियों की जमानत रद्द :

सचिवालय रक्षक पेपर लीक केस से जुड़े मुख्य अभियुक्तों में से राजेश चौहान, मनोज जोशी (पीआरडी) और नैनीताल (CJM) कोर्ट कर्मचारी जयजित दास के अलावा प्रदीप पाल और गौरव नेगी की जमानत याचिका देहरादून जिला कोर्ट से खारिज हो गई। इन सभी अभियुक्तों पर STF ने धारा 409/120 की वृद्धि की है, इसी कारण उनकी जमानत होना अब मुश्किल लग रही है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एक के बाद एक 4 गैंगस्टर सहित 19 लोगों की देहरादून कोर्ट से जमानत हो गई। जिसके बाद जांच एजेंसी की इन्वेस्टिगेशन और चार्जशीट पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए। ऐसे में अब जमानत मिलने वाले अभियुक्तों के खिलाफ एसटीएफ ने हाई कोर्ट याचिका दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है‌।

एसटीएफ की ओर से देहरादून जिला कोर्ट ADJ और जिला मजिस्ट्रेट से प्रक्रिया शुरू करते हुए अपील दायर की फाइल शासन को प्रेषित करने की कार्रवाई प्रचलित है। एसटीएफ के मुताबिक जल्द ही शासन द्वारा हाईकोर्ट में जमानत मिलने वालों के खिलाफ अपील दायर होगी।

छह: आईपीएस व चार पीपीएस पुलिस अफसर बदले, आईपीएस अजय सिंह हरिद्वार के नये एसएसपी बने

0

देहरादून, धामी सरकार ने एक बार फिर 6 आईपीएस व 4 पीपीएस पुलिस अफसर बदले हैं। आईपीएस अजय सिंह को हरिद्वार का नया एसएसपी बनाया गया है। इस संबंध में गृह विभाग के अपर सचिव अतर सिंह ने आदेश जारी किए हैं।

आदेश देखें….

लगातार बढ़ती महंगाई पर RBI गवर्नर का बड़ा बयान, बताया-पहले क्‍यों नहीं बढ़ाया रेपो रेट

0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लगातार बढ़ रही महंगाई से न‍िपटने के ल‍िए रिजर्व बैंक के तरीके का बचाव किया है. दास ने बैंकरों के वार्षिक एफआईबीएसी सम्मेलन (FIBAC) में कहा कि समय से पहले सख्त कदम उठाने से अर्थव्यवस्था और नागरिकों को भारी कीमत चुकानी पड़ती. यह स्वीकार करते हुए कि मुद्रास्फीति का लक्ष्य चूक गया है, दास ने कहा कि आरबीआई ने महंगाई दर में वृद्धि के कारण ब्याज दरों में आक्रामक रूप से वृद्धि नहीं करके अर्थव्यवस्था का समर्थन करने का फैसला किया.

लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती
उन्होंने कहा, ‘हमने ब्याज दरों को आक्रामक रूप नहीं बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावित होने से रोका और समय से पहले सख्त कदम उठाने से दूर रहे.’ दास ने कहा कि जल्दी सख्त या आक्रामक रुख अपनाने से अर्थव्यवस्था और लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती. उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब तैयार करने के लिए ब्याज दर तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) बृहस्पतिवार को बैठक कर रही है.

घरेलू मुद्रा ने व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शन किया
आरबीआई गवर्नर ने साथ ही सरकार को लिखे जाने वाले पत्र को सार्वजनिक न करने के आरबीआई (RBI) के कदम का भी बचाव किया. वहीं, रुपये में ग‍िरावट पर चल रही बहस के बीच दास ने सभी से स्थिति को भावनात्मक रूप से नहीं देखने को कहा और जोर दिया कि घरेलू मुद्रा ने व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) की शुरुआत देश की मुद्रा के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण है और यह व्यापार करने के तरीके को बदल देगा.

Egg असली है नकली, जमकर चल रहा है देश में नकली अंडे का कारोबार, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

0

देश के कई हिस्‍सों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सर्दी आते ही देश में अंडे (Egg) की डिमांड बढ़ने लगती है क्‍योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा-3 की अच्‍छी खासी मात्रा होती है.

डिमांड बढ़ते ही व्‍यापारी इस बात का फायदा उठाते हैं. कुछ कारोबारी नकली अंडे को मार्केट में बेचते हैं और आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिससे आपकी सेहत को कुछ फायदा नहीं होता है और आप इससे बीमार भी हो सकते हैं. भारत में सबसे ज्‍यादा अंडे का प्रोडक्‍शन आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होता है वहीं खपत की बात करें तो सबसे आगे तेलंगाना (Telangana tops egg consumption) है. एक रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में ही रोज 75 लाख अंडों की डिमांड होती है. अंडे का कारोबार एक लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का हो गया है.नकली अंडों की बाजार में भरमार, असली की ऐसे करें पहचान - false in the market  of fake eggs real identities like this

बढ़ रहा है नकली अंडे का कारोबार

अंडे की बढ़ती डिमांड की वजह से नकली अंडे का कारोबार दिनोंदिन बढ़ रहा है, ऐसे में लोग नकली अंडे खाकर अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन अगर आप अंडे खरीदते समय ही उसकी जांच परख कर लें तो ज्‍यादा अच्‍छा होगा और ये बड़ी आसानी से किया जा सकता है. आपको बता दें कि नकली अंडा ज्‍यादा चमकदार होता है. इसलिए अगली बार अंडा खरीदते समय इस बात का भी ध्‍यान रखें. अंडे की चमक देखकर आप खरीदारी न करें.

ऐसे करें असली और नकली अंडे की पहचान?

नकली अंडे बनाने के लिए उसके छिलके पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अगर आप नकली अंडे को आग के पास रखेंगे तो अंडे से जलने की महक आएगी और वह आग भी पकड़ सकता है.

ये बात रखें ध्यान

अगर आपके पास असली अंडा है तो उसे हाथ में लेकर हिलाए, उसमें से किसी भी तरह की आवाज नहीं आएगी, लेकिन नकली अंडे को हाथ में लेकर हिलाने पर उसमें से कुछ आवाज आएगी. इसलिए अंडा खरीदने से पहले इस तरह पहचान करें, क्योंकि इस तरह नकली अंडे खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है.(साभार ज़ी न्यूज़ )

पवेलियन मैदान में होंगे हिमालयन कप के नॉकआउट मुकाबले

0

देहरादून। हिमालयन कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के नाकआउट मुकाबले गुरुवार से पवेलियन मैदान में शुरू होंगे। जिसमें देश भर की कई टीमें भाग लेंगी। ये खेल प्रेमियों के लिए लंबे समय बाद एक बेहतरीन अनुभव होगा। बुधवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के सुभाष अरोड़ा व देवेंद्र सिंह बिष्ट मुख्य दौर के मुकाबलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह आयोजन शुरू किया गया है। 30 अक्तूबर को शुरू हुए टूर्नामेंट के लीग राउंड के मैच टनकपुर, रुद्रपुर व कोटद्वार में खेले गए। चार पूल में हुए मैचों में हर पूल से अंकों के आधार पर 2-2 टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जिसके मुक़ाबले वीरवार से पवेलियन ग्राउंड में देखने को मिलेंगे। इसके क्वालीफाई करने वाली टीमें देहरादून पहुंच चुकी हैं। बताया कि तीन व चार नवम्बर को क्वार्टर फाइनल, पांच को सेमीफाइनल, छह को थर्ड प्लेस और सात नवम्बर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश: पांच व तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रेसवार्ता में डीएम लखेड़ा भी मौजूद रहे।
नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने वाली टीमें:   हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, गढ़वाल राइफल्स, गढ़वाल हीरोज, कंचनजंगा एफसी, असम राइफल्स, सीआरपीएफ।