Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 775

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हो रहा है देश का सम्पूर्ण विकास- मुख्यमंत्री

0

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार सांय को रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित उत्तराखण्ड लोक विरासत कार्यक्रम – 2022 में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने मेले में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का भ्रमण कर उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की सराहना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे उत्तराखण्ड में विविध प्रकार की संस्कृति है, हर जिले में संस्कृति एवं रीति रिवाज बदल जाते हैं लेकिन यह लोक विरासत कार्यक्रम मन को मोह लेने वाला एक लघु उत्तराखण्ड का रूप है, जो कि प्रदेश की अलग अलग नृत्य शैली, भाषा एवं गायन शैली को प्रदर्शित कर हमें गौरवान्वित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन हेतु डॉ. के0पी0जोशी का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी संस्कृति एवं पूर्वजों के बनाए हुए जो हमारे संस्कार है उनसे जरूर जुड़ना चाहिए क्योकि इतिहास गवाह है जो लोग अपनी संस्कृति से दूर चले जाते हैं वह उस पेड की तरह होते हैं जो पेड़ तो होता है परन्तु जिसकी जड़े सुख चुकी होती है और धीरे धीरे वह पेड़ भी सुख जाता है। इसलिए हम सभी अगर अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे तो हम सभी को पोषण, ऊर्जा एवं प्रोत्साहन मिलता रहेगा साथ ही हमारे पूर्वजों को आर्शीवाद मिलता रहेगा। इन्ही सब को ध्यान में रखते हुए हमने इस बार इगास त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ऐसे ही प्रयासों से निश्चित रूप से जो हमारी संस्कृति है वह पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती रहेगी। ऐसे पर्वो से नई पीढ़ी भी कहीं न कहीं अपना जुड़ाव महसुस करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह अमृत महोत्सव आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के लिये अपना योगदान देने वालों के सम्मान के साथ देश ने जो उपलब्धियां हासिल की उनका स्मरण करने का महोत्सव है। अब हम आजादी की शताब्दी की ओर बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड की संस्कृति के विकास के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही है। आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण हुआ है, संपूर्ण परिसर में विभिन्न विकास कार्यों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे 2023 के अंत तक कर पुरा कर लिया जाएगा, लगातार नया भव्य और दिव्य केदार बन रहा है। बद्रीनाथ धाम के भव्य निर्माण हेतु मास्टर प्लान बन कर तैयार हो गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने उनके द्वारा माणा को भारत के अन्तिम गांव की बजाय देश का पहला गांव कहे जाने पर मुहर लगाते हुए कहा कि अब तो उनके लिये भी सीमाओ पर बसा हर गांव देश का पहला गांव ही है। यह हमारे सीमान्त क्षेत्र के निवासियों के भी सम्मान की बात है।

मुख्यमंत्री ने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल का जिक्र करते हुए देशवासियों से आग्रह किया है कि जहां भी जाएं एक संकल्प करें कि यात्रा पर जितना भी खर्च करते हैं उसका कम से कम 5 प्रतिशत वहां के स्थानीय उत्पाद खरीदने पर खर्च करें। इससे राज्य के उत्पादों को बढ़ावा मिलने के साथ देश व दुनिया में उनकी पहचान भी बनेगी। प्रधानमंत्री ने हमारी संस्कृति को भी पहचान दिलाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में सम्पूर्ण देश का विकास हो रहा है वहीं उत्तराखण्ड से उनका विशेष लगाव किसी से छुपा नही है। हमारी सरकार भी प्रदेश के सांस्कृतिक विकास के लिए कई कदम उठा रही है। उत्तराखण्ड की नई फिल्म नीति के तहत गढ़वाल, कुमाउनी एवं जौनसारी में फिल्म बनाने पर हमने 02 करोड़ रूपये की सहायता राशि का प्रावधान किया है। ऐसी अनेक योजनाये हमने भाषा एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए लाये हैं।

कार्यक्रम में जागर सम्राट पदमश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण, प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, सुश्री मीना राणा एवं सुश्री संगीता ढौंढियाल सहित विभिन्न गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री चन्दन राम दास, विधायक श्री विनोद चमोली, मेयर देहरादून श्री सुनिल उनियाल गामा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

पूर्व पुलिस अधिकारी की बेटी से सात लाख ठगे

0

रामनगर। अज्ञात साइबर अपराधियों ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी टीडी बेला की बेटी से सात लाख रूपये की ठगी कर ली है। भुक्तभोगी का कहना है कि बैंक खाते को इंटरनेशनल बैंकिंग में रजिस्टर्ड कराने को लेकर आरोपियों ने ठगी की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि शांतिकुंज लखनपुर निवासी शालिनी बेला पुत्री टीडी बेला ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि कुछ लोग उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज कर रहे थे। उनके बैंक खाते को इंटरनेशनल बैंकिंग में रजिस्टर्ड कराने को कह रहे थे। बताया कि इसके लिए पहले आरोपी ने पांच लाख रूपये एक खाते में ट्रांसफर करवाए। इसके बाद पेटीएम व नेट बैंकिंग के जरिए कुछ सात लाख रूपये की ठगी की। कोतवाल ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ से प्रकरण से जुड़े खातों की जांच भी हो रही है।बता दे कि ठगी का शिकार बनी युवती के पिता टीडी बेला पूर्व में पुलिस उपाधीक्षक पद पर रहे चुके हैं। रिटायरमेंट के बाद से वह अपने घर लखनपुर में रह रहे हैं।

रोशनाबाद के राजकीय बाल गृह से हुए तीन युवक लापता, तलाश में जुटी पुलिस

0

हरिद्वार, रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह से भेल सेक्टर एक में बने राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने गए तीन किशोर वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गृह के कर्मचारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू कर दी है।

राजकीय बाल गृह में सैकड़ों बच्चे रह रहे हैं। यहां रहने वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूल में दाखिले कराए गए हैं। जिनमें कई बच्चे रोजाना बाल गृह से स्कूल जाते हैं। शनिवार को भी बाल गृह से आठ बच्चे भेल सेक्टर एक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए गए थे। पुलिस के मुताबिक, स्कूल से छुट्टी होने के बाद आठ में से पांच किशोर वापस बाल गृह पहुंच गए, लेकिन तीन वापस नहीं लौटे। स्कूल से ही कहीं चले गए।

गृह के कर्मचारियों ने बच्चों से जानकारी ली तो उन्होंने कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया। इसके बाद स्कूल से लेकर सभी जगहों पर उन्हें ढूंढा, मगर कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद बाल गृह के कर्मचारी आदेश कुमार ने रविवार सुबह रानीपुर कोतवाली में शिकायत दी। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें ढूंढ लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी करेंगे निर्माणाधीन मां भगवती मंदिर का शिलान्यास, ग्रामीणों ने दिया है निमंत्रण

0

देहरादून, उत्तराखंड में आने वाले यात्राकाल के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ के उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के मसालगांव आने की संभावना है। मसाल गांव के ग्रामीणों के निमंत्रण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी जन्म स्थली मसाल गांव में चारधाम यात्राकाल के दौरान आने का ग्रामीणों को भरोसा दिया था।

मसाल गांव के ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल में शामिल मंदिर समिति अध्यक्ष सकलचंद राणा, ग्राम प्रधान खेमराज सिंह राणा, मंदिर समिति उपाध्यक्ष रणवीर सिंह राणा, कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह राणा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्हें मसालगांव में निर्माणाधीन मां भगवती मंदिर के शिलान्यास करने का न्योता दिया। योगी आदित्यनाथ की हामी के बाद ग्रामीण बेहद खुश हैं।

मंदिर समिति अध्यक्ष सकलचंद राणा ने बताया है कि केदार कांठा और केदार गंगा के तट पर स्थित ग्राम मसालगांव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सन् 1972 में जन्म हुआ था। उनके पिताजी आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में उस दौरान सेवारत थे तथा मसालगांव में निवास करते थे। ग्रामवासी उन्हीं के करकमलों द्वारा मां भगवती मन्दिर का शिलान्यास करवाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। इसी को लेकर गांव का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर आया है।

ऑपरेशन मुक्ति अभियान : एसपी सिटी हल्द्वानी बस्तियों और झुग्गियों में जाकर कर रहे हैं लोगों को जागरूक

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह द्वारा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित ढोलक बस्ती में जाकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वीरांगना संस्था के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से वहां उपस्थित सभी परिजनों और बच्चों को निम्न बातों को बताया गया :

बस्ती के लोगों को अपने बच्चों से कूड़ा बिनने व भिक्षावृत्ति वालों कार्यों को न कराने तथा स्कूलों में दाखिला दिलाकर शिक्षित करने की अपील की गई।

बच्चों को शिक्षा दिलाने में हर संभव सहयोग देने के लिए भी आश्वस्त किया गया।

सभी से स्वच्छ वातावरण बनाने तथा अच्छा खान पान अपनाने की भी अपील की गई।

वीरांगना संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती गुंजन अरोरा द्वारा सभी परिजनों तथा बच्चों को अच्छे विचार तथा कुशल जीवन शैली के लिए लाभकारी टिप्स दिए गए।

नैनीताल पुलिस का उद्देश्य जिले के हर बच्चे के भविष्य को उज्जवल करना तथा बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़ अच्छी शिक्षा दिलाना है।

 

ग्रीन हिल्स संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के साथ प्राकृतिक जल स्रोतों के बचाव के सन्दर्भ में आयोजित किया कार्यक्रम

(अशोक कुमार पांडेय)

अल्मोड़ा, ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ अल्मोड़ा में प्राकृतिक जल स्रोतों के बचाव के सन्दर्भ में विद्यालयों की भूमिका को देखते हुए अल्मोड़ा के प्रमुखों /प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में विचार विमर्श किया गया | पांच नवम्बर को आयोजित एक सादे आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश मल्होत्रा ने कार्यक्रम की समूर्ण पृष्ठभूमि रखते हुए इस बात पर जोर दिया कि जल ही जीवन है, इसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी बनती है | उन्होंने कहा की शिक्षकों द्वारा जल संरक्षण सम्बन्धी सुझाव प्रस्तुत किये जाने चाहिए व आने वाली पीढ़ी को विद्यालय के माध्यम से ही पर्यावरण से जोड़ा जा सकता है|

कार्यक्रम में पारंपरिक जल स्रोतों एवं जल संरक्षण एवं जल आपूर्ति की भी बात की गयी तथा प्राकृतिक जल स्रोतों की दयनीय स्तिथि व सूख रहे जल स्रोतों के पुनर्जनन की जरूरत पर विशेष ध्यान दिया गया|
लर्निंग सर्कल की संस्थापिका वंशिका ने इस बात पर जोर दिया कि हमें ‘बच्चों के अन्दर डर नहीं उत्सुकता जगानी है, विरासत में हम उन्हें डर न दे कर स्वस्थ पर्यावरण दें’| स्थानीय जल स्रोतों (नौले, धारे)के भ्रमण तथा भूमिगत जल भंडार प्रक्रिया पर पाठ्य योजना तैयार करने सम्बंधित उनका सुझाव सराहनीय है | जीजीआईसी की प्रधानाध्यापिका द्वारा कहा गया की स्कूलों द्वारा की जा रही पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की प्रक्रिया को लोगों द्वारा भी अपनाया जाना चाहिए| इसके द्वारा ही हम पर्यावरण को पूर्ण रूप से संरक्षित कर सकते हैं|
शारदा पब्लिक स्कूल की प्रतिनिधी राधा चिल्वाल द्वारा दिया गया सुझाव था कि ‘बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति आकर्षण बढ़ने के लिए समय समय पर पिकनिक आदि का आयोजन करके जल स्र्रोतों का भ्रमण कराया जाना चाहिए एवं कूड़ा निस्तारण की जानकारी दी जानी चाहिए |
मानस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कमल बिष्ट जी द्वारा ग्रीन हिल्स द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा गया तथा भविष्य में पर्यावरण सम्बन्धी आयोजनों में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा कथन के साथ ‘हमें काम से भागना नहीं, हमें काम के लिए आगे आना चाहिए’ पर विचार दिए गए|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जे एस रावत जी द्वारा जल संरक्षण के लिए ‘रिचार्ज जोन पर कार्य करने एवं वर्षा जल को संरक्षित कर नदियों तक पहुँचाने के लिए यांत्रिक विधियों के प्रयोग पर विचार दिया गया|
ग्रीन हिल्स संता की डा वसुधा पन्त द्वारा हर विद्यालय में एनवायरनमेंट स्टूडेंट एम्बेसेडर तथा एनवायरनमेंट प्रोटेक्टर (टीचर्स) बनाने का सुझाव दिया गया| उन्होंने इस बात पर जोर दिया की सिंगल उसे प्लास्टिक को कल्लेक्ट कराकर बच्चों से वेस्ट प्लास्टिक बोतलों में भरवाकर बग्गेचों आदि में प्रयोग किया जा सकता है इससे इधर उधर फैलने वाले पोलिथीन में भी कमी आएगी और साथ ही वेस्ट सेगरिगेट करने की आदत बनेगी| सवाल नदी के संरक्षण के लिए ग्रीन हिल्स की प्रतिबद्धता पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा की शीघ्र ही जन मानस को जोड़ने के लिए स्वाल नदी यात्रा आयोजित की जायेगी|
कार्यक्रम में अन्य विद्यालय प्रतिनिधियों के साथ ग्रीन हिल्स की प्रीती पांडे, बबीता, दीपक जोशी, मंजू, ऋतू, दीपक, बबीता, रंजन आदि उपस्तिथ थे|

लोक निर्माण विभाग में लाखों की फर्जी एफडीआर लगाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार

0

हरिद्वार, लोक निर्माण विभाग में लाखों की फर्जी एफडीआर लगाने वाला ठेकेदार पुलिस ने 5 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कुंवर तसव्वर अली को मुजफ्फरनगर के खतौली से गिरफ्तार किया है।

आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 साल पहले पीडब्ल्यूडी में टेंडर लेने के लिए फर्जी एफडीआर बनाकर आवेदन किया गया। विभाग ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्म की ओर से 7.31 एफडीआर फर्जी पाई गई। जिसके बाद 16 जुलाई 2018 को लोक निर्माण विभाग लक्सर के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया।

इस बार आरोपी मुजफ्फरनगर के खतौली में छिपा था। जिसके बाद शनिवार को दबिश देते हुए आरोपी कुंवर तसव्वर अली निवासी ग्राम केली थाना दौराला जनपद मेरठ हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को खतौली से गिरफ्तार कर लिया गया।

स्वामित्व योजना : पंचायत अध्यक्षा सोना देवी सजवाण ने किया उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

0

टिहरी, जनपद टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण ने स्वामित्व योजना और ग्रामीण नियोजन की मध्यप्रदेश में हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग किया | स्वामित्व योजना और ग्रामीण नियोजन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कल 3 और 4 नवंबर को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल मध्यप्रदेश में आयोजित हुई, केंद्रीय पंचायत राज्यमंत्री श्री कपिल मोरेश्वर पाटिल द्वारा उदघाटित इस कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि व अधिकारी प्रतिभाग कर स्वामित्व योजना के लक्ष्यों और कार्यान्वयन की स्थिति पर मंथन किया गया |

राष्ट्रीय कार्यशाला में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व टिहरी गढ़वाल की जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाणने किया, उत्तराखंड से जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना देवी सजवाण के साथ श्री दर्शन दानू प्रमुख देवाल, श्री रघुवीर सिंह सजवाण सदस्य जिला पंचायत टिहरी, श्रीमती ईला गिरी एडीएम पौड़ी, श्री मनोज तिवारी डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज उत्तराखंड, ने कार्याशाला के पहले दिन आयोजित सत्र में भाग लेकर स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन की रणनीति पर सर्वे आफ इंडिया के विशेषज्ञों के साथ उत्तराखंड की कार्यप्रगति साझा की, सर्वे आफ इंडिया के विशेषज्ञों ने अपने उद्बोधन में खास तौर पर ऐसे गांवों की मैपिंग पर अपने विचार साझा किए जिन गांवों के आबादी क्षेत्र का कोई पूर्व रिकॉर्ड मौजूद नहीं है |
बता दें कि राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे देशभर के प्रतिनिधियों को उनके राज्यों के ड्रोन सर्वे के लिए निर्धारित लक्ष्य पर तेजी से आगे बढ़ने व कार्य पूर्ण करने के लिए कई अनेक सुझाव दिए गए, खास बात यह है कि उत्तराखंड देश के उन राज्यों में शुमार है, जहां स्वामित्व योजना का फलांइग सर्वे पूर्ण हो चुका है |

 

डीडीहाट में व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़, जनपद में एक व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने व्यापारी को लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सानदेव घोरपट्टा में शुक्रवार देर शाम ननपांपो निवासी प्रहलाद सिंह (55)पुत्र धनराज सिंह और सोहन लाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद गहराने पर सोहन ने पास में पड़े डंडे से प्रहलाद पर ताबडतोड़ हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पहुंची प्रहलाद की पत्नी कलावती देवी के सिर, पीठ, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई है। बाद में स्थानीय लोग गंभीर अवस्था में प्रहलाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई महिपाल सिंह की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी सोहन को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सोहन मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है।
मृतक प्रहलाद नगर से करीब पांच किमी दूर सानदेव घोरपट्टा में होटल व राशन की दुकान का संचालक का कार्य करता था। शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ।

सर्राफ के फरार हमलावर मनोज अधिकारी और रमन कपूर पर पुलिस ने किया बीस—बीस हजार ईनाम का ऐलान

हल्द्वानी, सर्राफ पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों पर बीस बीस हजार रूपये का ईनाम का ऐलान कर दिया है। मनोज अधिकारी और रमन कपूर नामक दो आरोपी अभी फरार है जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी पंकज भअ्ट ने मनोज अधिकारी और रमन कपूर पर बीस बीस हजार रूपये के ईनाम का ऐलान किया।
पुलिस की कई टीमें उधमसिंह नगर और यूपी के सीमावर्ती इलाकों में दोनों को तलाश कर रही है।

भरकेश्वर महादेव मंदिर बष्टी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन

0

” मंदिर नवनिर्माण एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह में धार्मिक, समाजिक, सांस्कृतिक शिक्षा एवं पत्रकारिता जगत की हस्तियों को सम्मानित किया गया”।
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- बचन देवी भंडारी एंव दीवान सिंह भंडारी कल्याण समिति बष्टी के सौजन्य से ऐतिहासिक भरकेश्वर महादेव मंदिर पुनर्निर्माण एंव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भब्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उभरती प्रतिभाओं सहित धार्मिक, सांस्कृतिक, शिक्षा, पत्रकारिता एंव सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गढ़वाल क्षेत्र के मंहत शिवानंद गिरि जी महराज एंव केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बष्टी निवासी समाज सेवी व उद्यमी सुंदर सिंह भंडारी ने सभी आगन्तुकों का आभार जताया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथि गढ़वाल के श्री महंत शिवानंद गिरी महराज ने भगवान भरकेश्वर महादेव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गौरीशंकर के रूप में आदिकाल से स्थापित स्वंयभू शिवलिंग बष्टी ग्राम में जगत कल्याण के लिए स्थित है। भक्तों द्वारा इस प्राचीन मंदिर का निर्माण भव्य और दिव्य रूप में कर धर्म ध्वजा को पुनर्स्थापित किया गया है। अब युगों युगों तक इसकी ख्याति रहेगी।
समारोह में बतौर अतिथि शामिल हुई केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कार्यक्रम आयोजकों को बधाई देते हुऐ कहा गाँव समाज के प्रति इस तरह के कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि बष्टी गाँव के सफल उद्यमी और समाजसेवी सुदंर सिंह भंडारी क्षेत्र की प्रतिभाओं और गाँव की आधारशिला मातृशक्ति को सदैव प्रोत्साहित और सम्मानित करते है। गाँव के प्रति उनका यह स्नेह और समर्पण पूरे समाज के लिए गौरवपूर्ण है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुदंर सिंह भंडारी ने बताया कि भगवत प्रेरणा से श्री भरकेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ है। इस अवसर पर प्रतिभाओं का सम्मान कर हम सभी बष्टी ग्राम वासी धन्य हुए है। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण करने वाले स्थानीय शिल्पकार को स्वर्ण माला भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक, महंत तुंगेश्वर मंदिर त्यूंग भवनानंद पुरी, महंत भरकेश्वर मंदिर अमृतानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, उम्मेद सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित कलम सिंह राणा, प्रख्यात कवि ओमप्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि नवीन बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष भंडारी, राज्यपाल पुरस्कार सम्मानित शिक्षक माधव सिंह नेगी, वीरंगना संगठन की माधुरी नेगी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद गंगाराम सकलानी ने किया।

विवाह समारोह में हुई कहा सुनी : चाचा के साले ने भतीजे को गोली से उड़ाया

0

रूड़की, शादी समारोह में हुई मामूली कहासुनी में चाचा के साले ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी की तलाश में लक्सर से सहारनपुर तक दबिश दे रही है।

मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अकोढा कलां निवासी 21 वर्षीय विशाल सुल्तानपुर क्षेत्र के ओसपुर गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह में आया था। यहां उसकी अपने चाचा के साले सहारनपुर के नकुड1 के मूल निवासी और वर्तमान में लक्सर के सिमली में रहने वाले रजनीश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। रिश्तेदारों ने दोनों में बीच बचाव करा दिया। मामला शांत होने के बाद विशाल अपने घर आ गया।
बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे रजनीश, विशाल के घर पहुंचा। आरोपी ने विशाल के सिर से तमंचा सटाकर गोली मार दी। विशाल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर परिजनों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया |
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात एसके सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है।

पॉश सोसायटी में चल रहे सेक्स रैकेट में तीन ग्राहक-दो दलाल गिरफ्तार, तीन लड़कियां छुड़ाईं

0

हरिद्वार, शहर की पॉश सोसायटी जूर्स कंट्री में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिस्मफरोशी के लिए लाई गई पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों को मुक्त कराते ज्वालापुर पुलिस ने दो दलाल एवं तीन ग्राहक दबोच लिए। फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

इस संबंध में पांच आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम समेत प्रभावी धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

इधर, पीड़ित युवतियों के भी कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जुर्स कंट्री के एक फ्लैट में गैरकानूनी गतिविधियों के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात सोसायटी के फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा गया, जहां पुलिस टीम के हत्थे पांच युवक एवं तीन युवतियां चढ़ गए।

कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में सामने आया कि शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली एवं अरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल दलाल है, वे ही युवतियों को जिस्मफरोशी के लिए फ्लैट में लेकर पहुंचे थे।

बताया कि ग्राहकों के नाम अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर पथरी एवं अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा लक्सर है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि अनुज एक स्थानीय शिक्षण संस्थान में छात्र है जबकि योगेश की हरकी पैड़ी के पास दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में चूड़ी माला की दुकान है।

तीसरे आरोपी अभिषेक का खुद का डंपर है, जिसे वह खुद ही चलाता है। तीनों एक साथ ही फ्लैट में किराए पर रहते है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रहे है। मुक्त कराई गई तीनों युवतियां 24 परगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, जिनके बयान कराने के बाद उन्हें वापस भेजा जाएगा।
जूर्स कंट्री के जिस फ्लैट में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है, उस फ्लैट के स्वामी को भी पुलिस अब पूछताछ किे लिए बुलाएगी। पुलिस इस बिंदू पर भी जांच कर रही है कि किराए पर रह रहे ग्राहक युवकों का सत्यापन हुआ भी था या नहीं हुआ था। कोतवाली प्रभारी बोले कि इस संबंध में फ्लैट स्वामी पर कार्रवाई होना तय है।