हल्द्वानी। पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार एक मजदूर ने लूट के उद्देश्य से हथौड़े से वार कर ममता की हत्या की थी। किच्छा ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को बहुउद्देशीय भवन में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने हत्याकांड का खुलासा किया।
डीआईजी ने बताया कि मुखानी थाने के ठीक सामने कालिका कॉलोनी में बीते गुरुवार को पुलिस कर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या हुई थी। जिसके बाद से पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा मुखानी और अन्य स्थानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
जांच में पाया गया कि ग्रिल लगाने का काम करने वाला मजदूर अशरफ उर्फ भूरा (39) पुत्र अब्दुल नवी निवासी किच्छा ऊधमसिंह नगर गुरुवार दोपहर 11:30 बजे लूट के उद्देश्य से पुलिसकर्मी के घर में घुसा था। ममता के बीच में आने पर हथौड़े से वार कर दिया, जिससे ममता की मौके पर ही मौत हो गई।
ममता की हत्या करने के बाद आरोपी लॉकर से ज्वेलरी और तीन हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को किच्छा में नई बस्ती नूरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद हुई है।
पुलिस टीम पर इनामों की बौछार: मामले का खुलासा करने वाली टीम को डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख रुपये, डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 50 हजार, एसएसपी पंकज भट्ट ने 25 हजार, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने 21 हजार और महापौर जोगेंद्र रौतेला ने 11 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
हथौड़ी से वार कर की थी पुलिसकर्मी की पत्नी ममता की हत्या
पीएम मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड में बढ़ी चारधाम यात्रा: महाराज
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड में पर्यटन तेज गति के साथ आगे बड़ा और चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में भी इस बार रिकार्ड वृद्धि हुई है। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के सोमवार को ऐतिहासिक शहर नवसारी (गुजरात) में आयोजित एक कार्यक्रम में बडी संख्या में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। महाराज ने गुजरात से बडी संख्या में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड में पर्यटन तेजी से आगे बड़ा और चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में भी इस बार रिकार्ड वृद्धि हुई है। उन्होने गुजरात के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या गुजरात के श्रद्धालुओं की है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महाराज ने कहा कि लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर जहां पूरे भारत में हर किसी व्यक्ति का निःशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई वहीं दूसरी ओर उन्होंने ष्वसुधैव कुटुंबकमष् की भावना को चरितार्थ करते हुए भारत के साथ-साथ अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन पहुंचाकर भारत का मस्तक दुनिया में ऊंचा किया।
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सतपाल महाराज व उपस्थित लोगों ने गुजरात के मोरबी में केबल पुल हादसे में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महाराज 9 नवम्बर को हिमाचल में करेंगे चुनावी सभा
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व, संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज 9 नवम्बर (बुद्धवार) को हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में आयोजित होने वाले चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 9 नवंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में रोहडू (शिमला) से भाजपा प्रत्याशी शशीबाला और रामपुर से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
सीएम धामी ने की हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों से दृढ़ इच्छा शक्ति एवं मेहनत के साथ विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि सफलता का एक ही मूलमंत्र है विकल्प रहित संकल्प। युवा खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिये पूरी मेहनत एवं एकाग्रता के साथ प्रयास करे। युवा जिस भी क्षेत्र में जाए वहां लीडर बनने का प्रयास करें।
सोमवार को स्थानीय पवेलियन ग्राउण्ड में दि हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी विभिन्न खेल की प्रतियोगिताओं में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे देश में उत्तराखण्ड की पहचान बन रही है। यह हमारे खिलाड़ियों की खेलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक है। हमारा यह भी प्रयास है कि भारत के पौराणिक खेलों जैसे कबड्डी , खो-खो, फुटबॉल अथवा प्राचीन मल्ल, अखाड़ों से निकला गतका और मलखम्ब को विश्व पटल पर पहचान दिलायी जाए। एक समय पर भुला दिए गए ये सभी खेल आज देश-विदेश में खूब प्रसिद्ध हो रहे हैं। हमारा निरंतर यह प्रयास है कि हम खेलों के माध्यम से भी सांस्कृतिक संवर्धन का कार्य करें ताकि हमें अतीत का ज्ञान रहे और लुप्त हो रही विधाएं जीवित रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी फुटबॉल के प्रशंसक रहे हैं। खेल के मैदान में भी उत्तराखंड अग्रणी राज्य बने, इसी के तहत राज्य में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु नई खेल नीति बनाई गई है। हमारी सरकार ने खेल दिवस-2022 के अवसर पर “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना“ प्रारंभ की थी तथा कुछ समय पहले राज्य के प्रतिभाशाली उभरते खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया था जो शुरू कर दी गयी है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 08 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को 1500 रूपये प्रतिमाह की खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है। हर जिले के 150 बालक और 150 बालिकाओं अर्थात प्रदेश के कुल 3900 उभरते खिलाड़ियों को खेल छात्रवृत्ति दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को अंतराष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। खेल छात्रावासों के खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता 175 रूपए से बढ़ाकर 225 रूपए प्रति छात्र किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर ओपन जिम के लिए 10 करोड़ रूपए का बजट में प्राविधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नये भारत, शक्तिशाली भारत और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। आज पूरे देश का युवा पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी के साथ है। पूरे विश्व में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र की भांति खेलों में भी भारत का मान सम्मान बढ़ रहा है। दुनिया में कहीं भी खेल का मैदान हो, आज भारत का तिरंगा लहराता दिख रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की। खेलो इंडिया कार्यक्रम इसी सोच का एक अच्छा उदाहरण है। आज खेल प्रतिभाओं को पहचानना, उन्हें हर जरूरी सहयोग देना शुरू किया गया है। बेहतर ट्रेनिंग सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही हैं। भारत खेल शक्ति के तौर पर भी उभर रहा है। हमारे खिलाड़ियों के जीते सोने और चांदी के पदकों ने देश के आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है। विश्व स्तर पर भी हमारे खिलाड़ियों को सम्मान प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा के अनुरुप वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को प्रत्येक क्षेत्र में आदर्श राज्य बनाने के लिए हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं तथा इसके लिये हम संकल्पबद्ध भी है। देवभूमि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के लिए पूरी निष्ठा से हमे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा तभी सबके समेकित प्रयासों से हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एम वी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित ऑल इण्डिया हिमालयन फुटबॉल कप टूर्नामेंट में विजेता टीम गढ़वाल हीरोज को ट्रॉफी प्रदान की।
समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर सुनील उनियाल गामा, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार एवं खेल विभाग के अधिकारी, खेल संघों के प्रतिनिधि, फुटबॉल के साथ ही अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
देहरादून। छात्र संघ चुनाव मांग पर डीएवी में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र गोविंद रावत की सोमवार सुबह तबियत बिगड़ गयी। जिस पर उसे एम्बुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया। वही अन्य छात्रो की हड़ताल जारी है। वहीं कॉंग्रेस के कई नेताओं ने डीएवी पहुंचकर हड़ताल को समर्थन दिया। कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने शनिवार दे कॉलेज परिसर में भूख हड़ताल शुरू की है। उनका कहना है कि जब तक चुनाव की घोषणा नहीं की जाएगी, आंदोलन जारी रहेगा। छात्र नेता अंकित बिष्ट ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले तीन साल से चुनाव नहीं हो पाया लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद भी सरकार चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि छात्र संघ चुनाव छात्रों के लिए बेहद जरूरी है। इस दौरान मनमोहन रावत, आकिब अहमद, ऋषभ मल्होत्रा, राहुल जग्गी रितिक, सुमित श्रीवास्तव और अमन भटनागर सहित कई छात्र मौजूद रहे।
UKSSSC परीक्षा घोटाले से सम्बन्धित प्रकरणों में एसटीएफ की प्रभावी पैरवी के चलते आयोग के अधिकारियों की जमानत खारिज
देहरादून, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में हुई धाधंली के संबंध में सर्तकता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून में पंजीकृत मु0अ0सं0 संख्या-1/2020 धारा 420, 465, 467, 468, 471, 409, 201, 120 बी, भा0द0वि एवं धारा 13(1)डी सपठित धारा 13(2) भ्र0नि0अधि0 जिसकी विवेचना उत्तराखण्ड शासन के आदेश से वर्तमान में एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग में श्रीमान SSP एसटीएफ़ के निर्देशन में एसटीएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डा0 रघुवीर सिंह रावत, तत्कालीन सचिव डा. मनोहर सिंह कन्याल सहित 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है।
उक्त अभियोग में अभियुक्त डा. रघुवीर सिंह रावत, डा. मनोहर सिंह कन्याल द्वारा अपनी जमानत हेतु माननीय न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें आज सोमवार 7 नवम्बर को विशेष न्यायाधीश सतर्कता/अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून के न्यायालय में सुनवाई हुयी। अभियुक्तो द्वारा माननीय न्यायालय में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्रो के विरोध में एसटीएफ देहरादून द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्तगणों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य व प्रभावी पैरवी की गयी। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों की जमानत निरस्त की गयी है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन करेंगे स्नान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात
हरिद्वार ( कुलभूषण ), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने सोमवार को कमलदास की कुटिया में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया।
ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जो भी निकासी वाले रास्ते हैं, उनमें कहीं पर भी भीड़ एकत्रित नहीं होनी चाहिये ताकि श्रद्धालु जो स्नान करके आ रहे हैं, वे सीधे अपने गन्तव्य की ओर बिना रूकावट के जा सकंे, जिसका प्रभाव स्नान घाटों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्नान घाटों आदि पर जिनकी भी तैनाती की गयी है, वे अपने-अपने तैनाती स्थलों से वाकिब हो लें तथा आपसी समन्वय बनाये रखें एवं घाटों आदि स्थानों पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये इसका पूरा ध्यान रखें और वे तत्कालिक संवेदनशीलता तथा परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पूर्व में मेला आदि स्नान पर्वों में ड्यूटी की है, उनके अनुभवों का भी लाभ उठायें तथा श्रद्धालुओं के साथ शालीनता का व्यवहार रखें।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0शाह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप में से अधिकतर अधिकारी किसी न किसी रूप में मेला आदि स्नान पर्वों में अपनी सेवायें दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को नौ जोन तथा 33 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि जहां पर भी जिस किसी की भी तैनाती की गयी है, उस स्थल का पूर्व में निरीक्षण जरूर कर लें तथा सतर्कता का पूरा ध्यान रखें।
ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, जिला बचत अधिकारी श्री एस0एस0 पाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री नलिनी ध्यानी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री लखमी चन्द, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने कोसी नदी में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा, जिला प्रशासन द्वारा आज कोसी नदी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता महाअभियान की शुरुआत कोसी बाजार स्थित नदी तट पर जिलाधिकारी वंदना ने उपस्थित सभी स्वयंसेवकों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को शपथ दिलाकर की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक दिवसीय अभियान प्राणदायिनी कोसी नदी की स्वच्छता तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास है। उन्होंने कहा इस एक दिवसीय स्वच्छता अभियान में लगभग 4500 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर पर हो रहे स्वच्छता अभियान से लोग प्रेरणा जरूर लेंगे तथा कोसी नदी सहित अन्य नदियों को भी स्वच्छ बनाए रखने में अपना योगदान जरूर देंगे। शुभारंभ के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्वच्छता अभियान में पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने भी कूड़ा एकत्रित किया तथा लोगों से अपील की है कि सभी अपना कूड़ा निर्धारित स्थल पर ही डालें। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि यह अभियान एक दिवसीय न होकर लगातार लोगों द्वारा जारी रखा जाएगा तथा नदियों की स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कोसी सफाई अभियान हेतु बनाये गये विभिन्न सेक्टरों का भ्रमण किया तथा स्वच्छता अभियान के संचालन का निरीक्षण करते हुए स्वयं भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता अभियान में भारी उत्साह से कार्य किया। जिलाधिकारी ने कोसी बैराज क्षेत्र में पहुंचकर नदी किनारे जमा कूड़े को एकत्र किया तथा अभियान में लगे हुए सभी स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया तथा उन्होंने स्वयं भी कूड़ा एकत्रित कर लोगों से नदियों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मनान गांव में पहुंचकर पुल के नीचे पड़े हुए कूड़े के ढेर को हटाने में स्वयं भी हाथ बटाया तथा सभी जुटे हुए स्वयं सेवकों के कार्यों की सराहना की। स्वच्छता अभियान में लगे हुए स्कूली बच्चों ने कोसी नदी के निकटवर्ती व्यापारियों एवं निवासियों से नदी की स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही अभियान से प्रेरित होकर स्थानीय लोगों ने भी इस महाअभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जनपद के अंतर्गत कोसी नदी के 51 किमी में (कांटली से क्वारब) यह स्वच्छता अभियान चलाया गया है। पूरे क्षेत्र को 31 जोन तथा नदी के दाईं एवं बाएं ओर 62 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। साथ ही सभी 62 सेक्टरों के लिए 62 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। स्वच्छता अभियान में लगे हुए सभी स्वयं सेवकों के लिए जिला प्रशासन द्वारा लंच पैकेट, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा किट, सफाई करने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी उपलब्ध कार्य गई है। इस अभियान में लगभग 28 टन कूड़ा एकत्रित किया गया। इस सफाई अभियान में सभी स्थानों से एकत्र हुये कूड़े को नगर पालिका अल्मोड़ा व नगर पंचायत द्वारा निर्धारित वाहन के माध्यम से चयनित स्थान पर निस्तारित किया गया।
इस सफाई अभियान में पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जिसमें पुलिस, फायर टीम, एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम, एसडीआरएफ तथा एसएसबी के जवान मुस्तैद रहे। सूचना के आदान प्रदान की सुलभता के लिए कोसी बैराज में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया था।
शीतकाल के लिये बंद हुये तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- पंचकेदारों में एक तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आज लग्नानुसार, विधिविधान के साथ शीतकाल के लिये बंद कर दिये गये है। शीतकाल में तुंगनाथ की पूजा मार्कडेय मंदिर मक्कूमठ में सम्पन्न होगी।
पंच केदारो में सबसे ऊंचाई पर विराजमान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट लग्नानुसार सुबह 11.30 बजे शीतकाल के लिये बन्द कर दिये गये। बाबा की डोली तुंगनाथ से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ के लिये रवाना हो गई।
आज तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी। 8 नवम्बर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली बनियाकुण्ड, दुगलविट्टा, मक्कू बैण्ड होते हुए वनातोली पहुंचेगी जहां पर ग्रामीणों द्वारा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को अर्घ्य अर्पित कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जायेगी व रात्रि प्रवास के लिए भनकुण्ड पहुंचेगी।
9 नवम्बर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल मार्कडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी। ग्रीष्मकाल तक बाबा तुंगनाथ की पूजा यहीँ सम्पन्न होगी।
महाबीर पंवार बने भाजपा के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी
रुद्रप्रयाग- वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महाबीर पंवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा की गई जिलाध्यक्षों की घोषणा में रुद्रप्रयाग भाजपा जिलाध्यक्ष महाबीर पंवार को नियुक्त किया गया। इसके साथ पिछले कई दिनों से जिलाध्यक्ष को लेकर लगाये जा रहे कयासों पर विराम लग गया। महाबीर पंवार इससे पूर्व भाजपा संगठन में दायित्वों का निर्वहन कर चुके है।
भाजपा ने घोषित किये नये सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा
देहरादून 6 नवम्बर , भाजपा ने नये सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह सिंह चौहान ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर निम्न ज़िला अध्यक्षों की घोषणा की गयी की गयी है।
उत्तरकाशी सतेंद्र राणा
टिहरी राजेश नौटियाल
चमोली रमेश मैखुरी
रुद्रप्रयाग महावीर पवार
देहरादून ग्रामीण मिता सिंह
देहरादून महानगर सीदार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश रविंद्र राणा
हरिद्वार संदीप गोयल
रुड़की सोभाराम प्रजापति
पौड़ी सुषमा रावत
कोटद्वार विरेंद्र सिंह रावत
पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
बागेश्वर इंद्र सिंह फ़र्शवाण
रानीखेत लीला बिष्ट
अलमोड़ा रमेश बहुगुणा
चम्पावत निर्मल मेहरा
नैनीताल प्रताप बिष्ट
काशीपुर गुंजन सुखीजा
ऊधम सिंह नगर कमल जिंदल
SBI में एक बार इनवेस्ट करो 5 लाख! हर महीने गारंटीड होगी 70000 की कमाई; जानिए कैसे
बिजनेस करना आसान नहीं है, क्योंकि यह टाइम और एफर्ट दोनों मांगता है. लेकिन यदि आपसे कोई कहे कि 5 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट पर 60 से 70 हजार रुपये महीने तक की कमाई हो सकती है.
ऐसा मौका शायद ही आप भी चूकना चाहे. यह पढ़कर शायद आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर पैसे कहां पर निवेश करने हैं तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के बारे में.
कॉन्ट्रैक्ट पर होता है एटीएम इंस्टॉलेशन का काम
शायद आप यह सोच रहे होंगे कि बैंक खुद ही एटीएम इंस्टॉल करता है. लेकिन ऐसा नहीं है, दरअसल एटीएम इंस्टॉलेशन का काम बैंक कॉन्ट्रैक्ट पर पूरा कराता है. बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं. एटीएम इंस्टॉलेशन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंडिया वन एटीएम (India One ATM) से करार है.
आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करें आवेदन
यदि आप भी एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उपरोक्त कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम सर्तकता रखनी जरूरी है, आप कोई भी आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जमा करें क्योंकि इस काम धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं.
SBI ATM Franchise के लिए आवेदन की शर्त
एटीएम केबिन के लिए आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है. साथ ही यह दूसरे एटीएम से करीब 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए. साथ ही यह जगह ऐसे स्थान पर होनी चाहिए, जहां लोग इसे आसानी से देख सकें. यहां लाइट का भी उचित प्रबंध होना चाहिए और 1KW का इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन भी जरूरी है. केबिन, कंक्रीट की छत और सीमेंट की दीवारें होना जरूरी है. यदि आपकी जगह किसी सोसायटी में या किसी अथॉरिटी के अंडर में है तो वहां से आपको NOC लेनी होगी.
जरूरी दस्तावेज
आधार, PAN कार्ड और वोटर आईडी
राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
बैंक अकाउंट और पास बुक
फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी और फोन नंबर
जीएसटी नंबर
कंपनी की तरफ से मांगे गए फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट
एटीएम फ्रेंचाइजी से होने वाली कमाई
आपको एटीएम फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपाजिट करना होगा और 3 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी. इस इनवेस्टमेंट को करने के बाद बैंक आपको हर कैश ट्रांजेक्शन पर 8 रुपये मिलेंगे और प्रत्येक नॉन-कैश ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस चेक और फंड ट्रांसफर आदि के लिए 2 रुपये मिलेंगे.