देहरादून, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने बुधवार, 30 नवंबर, 2022 को ओए नजीसी, तेल भवन, देहरादून में आयोजित एक समारोह में ‘प्रयास’ योजना के तहत ओएनजीसी के 06 लाभार्थियों को ईपीएस’ 95 पेंशन भुगतान आदेश सौंपे। ईपीएस अनुभाग, कर्मचारी संबंध, ओएनजीसी, देहरादून की यह योजना लाभार्थी की सेवानिवृत्ति / पात्रता के दिन पेंशन जारी करने के लिए ईपीएफओ की एक पहल का हिस्सा है।
श्री विश्वजीत सागर, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम ने समारोह की अध्यक्षता की और श्रीमती आर.एस. की उपस्थिति में लाभार्थियों को पेंशन भुगतान आदेश सौंपे। श्रीमती आर एस नारायणी, जीजीएम (एचआर)-प्रमुख, निगमित प्रशासन, ओएनजीसी और श्रीमती रिजवाना नकवी सीजीएम (एचआर)-प्रमुख ट्रस्ट, ओएनजीसी, श्री बी.एस. ईपीएफओ, देहरादून से बिष्ट एलईओ और श्री गौरव नेगी भी उपस्थित थे।
श्री विश्वजीत सागर ने अपने संबोधन के दौरान प्रयास योजना के बारे में विस्तार से बताया और ईपीएफओ से संबंधित मुद्दों पर उपस्थित लोगों के प्रश्नों को भी संबोधित किया। समारोह का समापन श्री सागर, अन्य गणमान्य व्यक्तियों और इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
‘प्रयास’ योजना के तहत ओएनजीसी के 6 लाभार्थियों को ईपीएस 95 पेंशन सौंपे गये भुगतान आदेश
महिला आरक्षण विधेयक पास : भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में जमकर जश्न मनाया
देहरादून, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद करते हुए पार्टी मुख्यालय में जमकर जश्न मनाया। इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला महिलाओं के सशक्तिकरण व संवर्द्धन में मील का पत्थर साबित होगा।
श्रीमती नौटियाल ने विधेयक पास होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस निर्णय से प्रदेश की मातृ शक्ति का विश्वास पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और पार्टी के प्रति बढ़ा है। उनके इस कदम के लिए समस्त महिला मोर्चा कार्यकर्ता समेत प्रदेश की सभी महिलाएं सरकार का हार्दिक धन्यवाद करती हैं। भाजपा सरकार सशक्त महिला-समर्थ समाज की भावना को आत्मसात करते हुए महिला हितों के लिए हमेशा संवेदनशील एवं क्रियाशील रही है।
अब इस महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा जो उनको आर्थिक व सामाजिक रुप से और अधिक सशक्त बनाने वाला साबित होगा। भाजपा सरकार हमेशा ही महिला हितों के प्रति संवेदनशील रही है। महिलाओं का सम्मान अगर कहीं है तो वह केवल भाजपा की सरकार में है। महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले इस इस प्रदेश में महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा, जिस पर वह आज खरे उतरे हैं। भाजपा सरकार का यह कदम सशक्त महिला-समर्थ समाज की भावना को परिलक्षित करने वाला है।
इस ऐतिहासिक निर्णय पर सीएम को धन्यवाद देने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताएं प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुई। इस अवसर पर उन्होंने एक दूसरे को बधाई देते व मिष्ठान खिलाते हुए मुख्यमंत्री धामी व मातृ शक्ति एकता के पक्ष में जबरदस्त नारेबाजी कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पार्टी राज्यसभा सांसद नरेश बंशल, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रवक्ता मधु भट्ट, विनोद उनियाल, डॉक्टर इंदुबाला, महिला मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, सविता गौड़, मंजु नेगी, सरिता जोशी, लक्ष्मी पंवार, शमीना सिद्दकी समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद थी।
पत्नी व प्रेमी ने दो लाख की सुपारी देकर करायी हत्या, पत्नी सहित पांच लोग को गिरफ्तार
देहरादून, ई रिक्शा चालक की हत्या उसकी पत्नी व प्रेमी ने दो लाख की सुपारी देकर करायी थी। पुलिस ने पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने बताया कि 29 नवम्बर को गुच्चूपानी में ई—रिक्शा चालक का शव मिला था जिसके सिर पर वार कर हत्या की गयी थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि घटना के दौरान क्षेत्र में काम करने वाले पांच संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की जांच की गयी तो एक नम्बर अरशद पुत्र इकबाल निवासी बागपत का था जिसकी लोकेशन निकाली गयी तो उसकी लोकेशन बल्लूपुर चौक की मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया। जिसने पुलिस को बताया कि मृतक मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा के शाबिर अली से अवैध सम्बन्ध थे जिसमें मोहसिन बाधा बन रहा था। साबिर अली व शीबा के कहने पर रईस खान ने उनको मोहसिन को मारने के लिए दो लाख रूपये की सुपारी दी थी।
जिसके बाद उसने अपने साथी शाहरूख व रवि को अपने साथ मिला लिया था। रईस ने उनको बीस हजार रूपये एडवांस दिये थे। घटना के दिन अरशद, रवि व शाहरूख मोहसिन का ई—रिक्शा से गुच्चूपानी आ गये तथा वहां पर उन्होंने शराब लेकर गुच्चूपानी पार्किग के पास शराब पीने लगे। जब अंधेरा हो गया और मोहसिन नशे मे हो गया तो रवि ने एक पत्थर उठाकर मोहसिन के सिर पर वार किया और उसके बाद उन्होंने ने भी उसके सिर पर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। वह आज रईस से बकाया रूपया लेने आये थे। अरशद की निशानदेही पर पुलिस ने रवि व शाहरूख को गिरफ्तार करने के पश्चात साबिर अली व शीबा को भी उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। रईस खान पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
छात्रा पर फायर करने वाले को गिरफ्तार किया, आरोपी का साथी फरार
देहरादून, पटेलनगर क्षेत्र में हुई छात्रा पर फायर किये जाने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास सेे घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 30 नवम्बर को पटेलनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिग पुत्री जब 29 नवम्बर की शाम ट्यूशन से स्कूटी द्वारा घर आ रही थी तो रास्तें में उसे दो लोगों ने रोका और उस पर फायर झौंक दिया, जिसमें वह बालकृबाल बची है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। छात्रा पर फायर करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह एक सूचना के बाद घटना के आरोपी अक्षय कुमार पुत्र जोगेन्द्र निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पीड़िता को दो साल से जानता है और बात करता है। लेकिन पिछले पांच माह से हमारे बीच विवाद हो गया और उसने बात करना बंद कर दिया। जिस कारण गुस्से में आकर मैने अपने दोस्त नकुल पुत्र जयकरण निवासी सहारनपुर के साथ मिलकर एक देशी तमंचे से उक्त जिसमें वह बच गयी।
बहरहाल पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी के दूसरे साथी नकुल की तलाश की जा रही है।
दून के सिल्वर सिटी मॉल में गढ़वाली फ़िल्म “मेरु गौं” फ़िल्म का हुआ प्रीमियर
देहरादून, राजधानी दून के सिल्वर सिटी मॉल में बहुप्रतीक्षित गढवाली फ़िल्म “मेरु गौं” का प्रीमियर किया गया। शो दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हाउसफुल रहा। दर्शकों में इस फ़िल्म के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। फिल्म का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी, मेयर सुनील उनियाल गामा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं लोकप्रिय लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी एवं आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान के द्वारा किया गया। इसके अलावा अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
‘मेरु गौं’ से लगता है उत्तराखंडी सिनेमा के नए दौर का आगमन हुआ है। फ़िल्म में जबरदस्त हास्य के साथ भावनाओं का ज्वार भी था। फ़िल्म के अंत मे दर्शक स्तब्ध रह गए और कई तो अपने आंसू भी नहीं रोक पाए। साथ ही कर्णप्रिय संगीत व अर्थपूर्ण संवादों ने दर्शकों को सीटों से चिपकाए रखा। मुख्य अभिनेता राकेश गौड़ ने अपने कंधों पर पूरी फिल्म को उठाए रखा। रमेश रावत व निशा भंडारी की जबरदस्त कॉमेडी ने विशेष प्रभाव छोड़ा। सुमन गौड़ बहुत ही स्वाभाविक दिखी। तीन बाल कलाकारों का काम भी अद्भुत था। फ़िल्म में पहाड़ों के गांवों का स्वर्णिम युग जब गांव जिंदा थे से लेकर आज मरते हुए गांवों की दुर्दशा का प्रभावी चित्रण है। साथ ही आश्चर्यजनक रूप से पलायन व परिसीमन के मुद्दों पर जबरदस्त बहस है। फ़िल्म का लेखन व निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक अनुज जोशी व निर्माता राकेश गौड़ हैं। गीत नरेंद्र सिंह नेगी व जितेंद्र पंवार ने गए हैं। संगीत संजय कुमोला का व सिनेमेटोग्राफी राजेश रतूड़ी की है। मुख्य कलाकारों में राकेश गौड़, मदन डुकलान, गोकुल पंवार, गम्भीर जायडा, रमेश रावत, गीता उनियाल, सुमन गौड़, निशा भंडारी व अजय बिष्ट आदि हैं।
डीएम ने ली मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण एंव वोटर आधार लिंक कार्यों की समीक्षा बैठक
देहरादून। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने एनआईसी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण एंव वोटर आधार लिंक कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए समस्त रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को युद्धस्तर पर सम्पादित करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त उप जिलाधिकारियों/रिटर्निंग अधिकारियों केा इस कार्य की प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड अधिकारी एवं सीडीपीओ की टीम गठित कर कार्यों में प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल, कालेजों में भी अभियान चलाकर नये मतदाताओं को जोड़ने तथा आधार लिंक कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए वे प्रतिदिन सभी उप जिलाधिकारी कार्यालयों से सूचना प्र्राप्त करते हुए प्र्रगति से अवगत कराए। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों को इस कार्य में सहयोग करने हेतु पत्र प्रेषित करें साथ ही उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूलों में टीम भेजकर अभियान चलाते हुए नये वोटरों को जोड़ने के निर्देश दिए। साथ इस कार्यों प्रचार-प्रसार करने को निर्देशित किया ताकि अधिक-अधिक मतदाता जो मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित है तथा जुड़ने योग्य हो रहे है वह इससे लाभान्वित हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान वर्चुअल माध्यम से जुड़ी रही तथा एनआईसी सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ० एस.के बरनवाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, मसूरी शेलेन्द्र नेगी, डोईवाला युक्ता मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत उपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी चकराता, विकासनगर, ऋषिकेश सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
14 रुपए तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल, 12 रुपए डीजल का गिर सकता है भाव, जानें कब से घटेंगे दाम
Petrol Diesel rates: देश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही उनकी जेब को थोड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में बड़ी कमी देखने को मिल सकती है. इंटरनेशनल मार्केट में लगातार गिरते क्रूड से पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने की उम्मीद बढ़ गई हैं. कुल मिलाकर आम आदमी के लिए पेट्रोल 14 रुपए और डीजल 12 रुपए तक सस्ता हो सकता है. क्रूड का भाव जनवरी 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर से नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, अमेरिकन क्रूड का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है. मार्च 2022 में ब्रेंट क्रूड का भाव 112.8 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा था.
ऑयल कंपनियों को हुआ बड़ा फायदा
तेल कंपनियों को क्रूड के घटते दाम का बड़ा फायदा हुआ है. उनके मार्जिन में सुधार हुआ और घाटा पूरा हो गया है. कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट से OMCs के लिए कच्चे तेल की औसत कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई है. पिछले 8 महीने में लगातार क्रूड का भाव नीचे गिरा है. मार्च 2022 में 112.8 डॉलर प्रति बैरल से घटकर क्रूड का भाव 81 डॉलर पर आ गया है. इन 8 महीनों में कंपनियों के लिए कच्चे तेल के दाम करीब 32 डॉलर प्रति बैरल घटे हैं. SMC ग्लोबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर क्रूड का भाव 1 डॉलर गिरता है तो कंपनियों को 45 पैसे प्रति लीटर की बचत होती है. एक्सपर्ट्स की मानें तो मौजूदा कीमतों को देखते हुए इंडियन बास्केट में क्रूड का भाव 85 डॉलर के आसपास होना चाहिए. लेकिन, अब ये घटकर 82 डॉलर के नीचे है. इस हिसाब से पेट्रोल में करीब 14 रुपए और डीजल पर 12 रुपए की कटौती हो सकती है. हालांकि, ये कटौती एक साथ होगी ये कहना मुश्किल है. क्योंकि, एक झटके में इतनी बड़ी कटौती तेल कंपनियों के लिए आसान नहीं होगी.
Petrol Diesel Price क्यों घटेंगे?
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि क्रूड का भाव आगे भी गिरेगा. 82 से घटकर क्रूड 70 डॉलर तक आ सकता है. हालांकि, अभी इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. कुछ वक्त पहले ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इशारा दिया था कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल का भाव कम हो सकता है. क्योंकि, सरकारी तेल कंपनियों को पेट्रोल की बिक्री से मुनाफा मिल रहा है. उसके बाद से क्रूड में और गिरावट आई है. ऐसे में कंपनियां फिलहाल मुनाफे में हैं. आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल के दाम कम होना तय है. हालांकि, इसमें वक्त इसलिए लग सकता है. क्योंकि, तेल आयात से लेकर रिफाइनिंग तक 30 दिन में प्रक्रिया पूरी होती है. इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव गिरने के लगभग एक महीने बाद ही घरेलू बाजार में इसका असर दिखता है.
कब से कम हो सकते हैं Petrol Diesel rates?
एक्सपर्ट्स और सूत्रों की मानें तो 15 दिसंबर से बाद पहली बार दाम में कटौती देखने को मिल सकती है. तेल कंपनियां एक साथ के बजाए चार-पांच किस्त में दाम घटा सकती हैं. इससे उनके मार्जिन पर भी असर नहीं होगा और 30 दिन की रिफाइनिंग साइकिल भी पूरी हो गई है. हर दिन सुबह 6 बजे नई रेट लिस्ट अपडेट होती है. हालांकि, पिछले 6 महीने से दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन, आने वाले दिनों में हर हफ्ते दाम घटाए जा सकते हैं. ऐसा करने से कंपनियों पर भी बोझ नहीं बढ़ेगा और क्रूड के भाव में अगर कोई उछाल आता है तो भी कंपनियों के मुनाफे पर असर नहीं होगा.
LPG गैस सिलेंडर सस्ता हुआ या महंगा? यहां चेक करें रेट
इंडियन ऑयल, एचपी जैसी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानी 1 दिसंबर 2022 को एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के रेट अपडेट कर दी हैं। घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में आज 1053 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये में मिल रहा है।
यानी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इसी तरह कामर्शियल एलपीजी के सिलेंडर पिछले महीने दिल्ली में 115.50 रुपये सस्ता हुआ था। लगातार छह बार से कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो रहा था, लेकिन इस बार 19 किलो वाले इस नीले सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में आज यह 1744.00 रुपये, कोलकाता में 1845.50 रुपये, मुंबई में 1696.00 रुपये और चेन्नई में 1891.50 प्रति सिलेंडर बिक रहा है।
एक साल में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव
6 अक्टूबर 2021 899.50 15 रुपये बढ़ा
22 मार्च 2022 949.50 50 रुपये बढ़ा
7 मई 2022 999.50 50 रुपये बढ़ा
19 मई 2022 1003 3.50 रुपये बढ़ा
6 जुलाई 2022 1053 50 रुपये बढ़ा
एक साल में कितनी बार बदले 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम (दिल्ली में रेट)
1 दिसंबर 2022 1744 कोई बदलाव नहीं
1 नवंबर 2022 1744 115.50 रुपये सस्ता
1 अक्टूबर 2022 1859.50 25.50 रुपये सस्ता
1 सितंबर 2022 1885.00 91.50 रुपये सस्ता
1 अगस्त 2022 1976.50 36 रुपये सस्ता
6 जुलाई 2022 2012.50 8.50 रुपये सस्ता
1 जुलाई 2022 2021.00 207 रुपये सस्ता
1 जून 2022 2219.00 135 रुपये सस्ता
19 मई 2022 2354.00 8 रुपये महंगा
7 मई 2022 2346.00 8.50 रुपये सस्ता
1 मई 2022 2355.50 102.50 रुपये महंगा
1 अप्रैल 2022 2253.00 250 रुपये महंगा
22 मार्च 2022 2003.50 9.50 रुपये सस्ता
1 मार्च 2022 2012.00 105 रुपये महंगा
1 फरवरी 2022 1907.00 91.50 रुपये सस्ता
1 जनवरी 2022 1998.50 102.50 रुपये सस्ता
1 दिसंबर 2021 2101.00 100.50 रुपये महंगा
स्रोत: आईओसी
इस साल 5 बार महंगा हुआ 14 किलो वाला सिलेंडर
इस एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Price 14 Kg ) के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ। इसके विपरीत 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 16 बार बदलाव हुए। इसमें 11 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 5 बार महंगा।
एक साल में कॉमर्शियल सिलेंडर 357 रुपये सस्ता
इस साल 6 जुलाई को उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव किया गया था। इस एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में जहां 153.5 रुपये महंगा हुआ, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हुआ।
रिक्त पदों पर जल्द हो नियुक्ति; दवाइयों की कमी हो दूर: सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार
देहरादून, प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय में स्वास्थ्य विभाग की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को मद्देनजर रखते हुए दवाइयों की कमी को दूर किया जाए।
प्रभारी सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने चिकित्सा इकाइयों में रिक्त पदों को शीघ्र-अति शीघ्र भरने के निर्देश दिए तथा नवसृजित व निर्माणाधीन चिकित्सा इकाइयों में पदों को सृजित कर शीघ्र भरें ताकि नव निर्माण चिकित्सा इकाइयों का लाभ आमजन को मिल सके।
प्रभारी सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्राय: यह देखा जा रहा है कि स्वास्थ्य इकाइयों में दवाइयों की कमी देखी जाती है जो कि निंदनीय विषय है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक दवाइयों की उपलबद्धता सभी चिकित्सा इकाइयों में हो जिसके लिए पूर्व में कार्य योजना बने ताकि समय पर दवाइयों के स्टॉक की पूर्ण जानकारी हो।
बैठक में प्रभारी सचिव द्वारा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर की समीक्षा की गई तथा 664 सी.एच.ओ. की नियुक्ति 15 दिन के भीतर सुनिश्चित कर आम-जनमानस को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मिल सके।
उन्होंने जनपद हरिद्वार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर में दवा जलाने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य को तुरंत जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट, निदेशक डॉ. विनीता शाह, एन.एच.एम. निदेशक, डॉ. सरोज नैथानी, अनु सचिव जसविंदर कौर, अपर निदेशक डॉ. यू.एस. कंडवाल, अपर निदेशक डॉ. मीतू शाह, प्रभारी अधिकारी डॉ. अजय कुमार नगरकर, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. अर्चना ओझा, डॉ. फरीदुज़फर, डॉ. सुजाता सिंह, डॉ. अभय कुमार, डॉ. कुलदीप मर्तोलिया व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
मात्र दो दिन विधानसभा सत्र चलाना उत्तराखण्ड की जनता के साथ धोखा- करन माहरा
देहरादून- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा सत्र को मात्र दो दिन चलाये जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धामी सरकार ने पॉच दिन चलने वाले सत्र को मात्र दो दिन चलाकर इति श्री कर दी। माहरा ने कहा कि जो सत्र गैससैंण में होना चाहिए था जनभावनाओं के विरूद्व जाकर धामी सरकार ने अपनी हनक के चलते उसे जबरन देहरादून में आहूत करवाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों द्वारा 619 प्रश्न लगाए गए थे क्या संभव है दो दिन के सत्र में इतने प्रश्नों के जबाव दिये जा सके? उन्होेंने कहा कि विधानसभा सत्र बडे लम्बे अन्तराल के बाद आता है उसमें भी राज्य को इतने संवेदनहीन मुख्यमंत्री मिले हैं कि सत्र के दौरान विधानसभा में उपस्थित होने के बजाय दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए चले जाते हैं। श्री करन माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र को छोड़कर दिल्ली चले गये और सत्र के दौरान जवाब देने के लिए प्रतिनिधि के रूप में पहले से ही विधानसभा बैकडोर नियुक्तियों में विवादित रहे मंत्री को जिम्मेदारी दे दी जो खुद सवालों के घेरे में है।
श्री करन माहरा ने विधानसभा अध्यक्ष का आज का बयान दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सत्र चलाना बेईमानी नही सत्र ना चलाना जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदन गतिमान था और देहरादून के कार्गी चौक पर बदमाशों ने नवीं में पढ़ने वाली छात्रा पर खुलेआम फायरिंग झौंक दी। उन्होंने कहा पिछले आठ महिनों में राज्यभर मेें 269 महिलाओं के अपहरण, 139 हत्याएं, 554 दुष्कर्म के मामले सामने आये हैं। जो कि औसतन दो दुष्कर्म प्रतिदिन होना देवभूमि के लिए शर्मनाक है।
श्री माहरा ने कहा कि खुद सरकार के मंत्री और उनके परिजन ही सुरक्षित नही हैं। स्वयं मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मुझे धमकियां मिल रही है। उन्होंने कहा कि रेसकोर्स जहां पुलिस लाईन है समस्त पुलिस बल तैनात है वहां बुर्जुग के घर पर लूटपाट और लाखों की चोरी हो जाती है। क्या यही राज्य की मित्र पुलिस का डर, भय और रसूख है? उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार के मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के भाई के घर पर हुई डकैती पर तो सरकार ने तत्परता दिखाई पर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को मिली धमकी प्रकरण पर ना तो सरकार और ना ही शासन ने कोई ठोस कार्रवाही की। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी विधायकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है जो स्वच्छ लोकतंत्र के अच्छा नही है। माहरा ने कहा कि इसे राज्य का दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि उत्तराखण्ड में विधानसभा सत्र एक बित्तीय वर्ष अपने न्यूनतम मानकों का भी पालन नही कर पा रहा है।
श्री माहरा ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में 161 लोग गुलदार/वन्य जीवों के शिकार बने, 641 लोग घायल हुए पर सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये हैं। उन्होंने प्रेम चन्द्र अग्रवाल के उस बयान की भी कटु आलोचना की जिसमें अग्रवाल द्वारा यह कहा गया है कि अंकिता प्रकरण में कोई भी वीआईपी था ही नही जो कि हतप्रभ करने वाला है।
करन माहरा ने कहा कि धामी सरकार रणछोड़ दास है।
माहरा ने कहा कि प्रदेश अंकिता हत्याकांड के अनुत्तरित सवालों के जवाब चाहता है ,केदार भंडारी लापता है या नहीं इस पर जवाब चाहता है, यूके ट्रिपल एससी को लेकर सरकार का आगे का रोडमैप क्या है यह जानना चाहता है विधानसभा बैक डोर नियुक्तियों में एक तरफा कार्यवाही क्यों की जा रही है यह जानना चाहता है, अंकिता हत्याकांड में डोजर क्यों चलाया किसने चलाया चलाया वीआईपी कौन है चार्जशीट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं हो पा रही है ,अनामिका को न्याय कब मिलेगा बेरोजगारों के द्वारा जो लगातार आत्म हत्या हो रही है उसके लिए राज्य सरकार क्या कर रही है ?उधम सिंह नगर में ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की हत्या हो जाती है। सिंचाई विभाग के 228 पदों पर चयनित छात्रों की नियुक्ति नहीं की जाती माहरा ने कहा कि प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की सरकार के बावजूद विपक्ष के सवालों से धामी सरकार कितना घबराई हुई है कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में भी सोमवार को कभी सत्र आहूत नहीं किया गया और वैसा ही कुछ इस वर्ष भी देखने को मिल रहा है क्योंकि सोमवार मुख्यमंत्री के अधीन जितने विभाग हैं उन पर प्रश्न लगे होते हैं जो कि सर्वाधिक विभागों के मंत्री हैं परंतु इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक प्रचंड बहुमत की सरकार के मुखिया होने के बावजूद भी इतना आत्मविश्वास खुद के अंदर नहीं पाते हैं कि वह सवालों का सामना कर पाए। करन माहरा ने मंत्री रेखा आर्या पर भी हमला बोलो कि हमारे प्रदेश की गरीब महिलाओं से टेक होम राशन किसी कम्पनी के साथ सांठ-गांठ के चलते किया गया है। क्या यही है भाजपा का महिला सशक्तिकरण?
महारा ने कहा कि पं्रचण्ड बहुमत की धामी सरकार से करबद्व निवेदन है कि विधानसभा सत्र को मजाक ना बनायें।