Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 743

सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

0

नई दिल्ली, हैकर्स ने आज सुबह केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया। सिक्योरिटी एजेंसी और साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच में जुट गए हैं। मंत्रालय का ट्विटर हैंडल ऐसे वक्त पर हैक हुआ, जब हाल ही में एम्स दिल्ली के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। हालांकि, बताया जा रहा है कि अब ट्विटर अकाउंट ठीक हो गया है। बता दें कि हैंकर्स ने गुरुवार की सुबह इस घटना को अंजाम दिया है।

हैकर्स ने एम्स दिल्ली अस्पताल के सर्वर को निशाना बनाने के बाद इस बार मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए स्वच्छ भारत और अन्य मंत्रालय को टैग किया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति के ट्विटर अकाउंट से जितने भी ट्वीट किए गए थे उन्हें डिलीट कर दिया गया है। बता दें कि ट्वीट के साथ कुछ बोट अकाउंट्स और कुछ रियल अकाउंट्स को भी टैग किया गया था। आपको ये बात हैरान कर देगी लेकिन यह सच है कि हैकर्स ने अकाउंट को अपने कब्जे में लेने के बाद 80 से ज्यादा ट्वीट किए थे।

गौर करने वाली बात यह है कि कुछ ट्विटर अकाउंट्स को लेकर ऐसा संदेह है कि वह बोट अकाउंट से संबंधित थे क्योंकि इन अकाउंट्स पर 10 से भी कम फॉलोअर्स थे। ट्वीट के साथ टैग किए कुछ रियल अकाउंट्स पर 2000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं। बता दें कि कुछ ट्वीट में तो पाकिस्तानी अकाउंट्स को भी टैग किया गया था। इसके अलावा क्रिप्टो-आधारित ट्विटर अकाउंट्स के लिंक भी मौजूद थे।

बता दें कि फिलहाल किसी भी हैकर ग्रुप ने इस हैकिंग की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हैकिंग की इस घटना के सामने आते ही सरकार इस मामले की जांच में जुट गई है। गौर हो कि मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल रीस्टोर कर लिया गया है। इसे करीब 2 घंटे से अधिक समय के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया था। हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी।

प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा की दशा सुधारने के लिए लिया बड़ा फैसला

0

देहरादून, प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा की दशा सुधारने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एकल शिक्षक व्यवस्था समाप्त कर न्यूनतम दो शिक्षक तैनात किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन सुधारने को प्रत्येक 15 दिन में आंतरिक परीक्षाएं होंगी। विद्यालयों को भवनों और संसाधनों की उपलब्धता की दृष्टि से चार श्रेणियों में बांटा गया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने गुरुवार को राजीव नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा स्थित आइसीटी केंद्र में विभागीय समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के सैकड़ों राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एकल शिक्षक व्यवस्था समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम दो शिक्षकों की तैनाती करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एकल शिक्षक विद्यालय में शिक्षक के अनुपस्थित होने पर इसका बुरा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। कई दिन तक विद्यालय बंद रहता है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। अतिरिक्त शिक्षकों को ब्लाक स्तर पर ही एकल शिक्षक विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।

डा रावत ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों का बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन सुधारने के लिए नई कार्ययोजना लागू की जा रही है। 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष तैयारी कराई जाएगी। प्रत्येक 15 दिन में आंतरिक परीक्षा होगी, ताकि बोर्ड परीक्षार्थियों को बेहतर तरीके से तैयारी कराई जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को सर्वे कराया जाएगा। भवन व संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उन्हें चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाएगा।

अगले वित्तीय वर्ष में विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण व मरम्मत, फर्नीचर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, चाहरदीवारी, विद्युत, पेयजल, शौचालय की आवश्यकता के अनुसार डीपीआर तैयार कराई जाएगी। ऐसे विद्यालयों को धनावंटन को बजट में व्यवस्था की जाएगी। बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, अपर सचिव योगेंद्र यादव, महानिदेशक बंशीधर तिवारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक आरके उनियाल, संयुक्त निदेशक एसपी जोशी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती

0

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ सहायक पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 के अंतर्गत कुल 445 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती चयन के लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। आयोग की ओर से कहा गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर दिनांक 20 दिसंबर 2022 तक विज्ञापन में उल्लिखित शर्तों के अनुसार आनलाइन आवेदन करें। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह सभी अपने अपने आरक्षण से संबंधित सभी श्रेणी / उप श्रेणी का उल्लेख आनलाइन आवेदन पत्र में अवश्य करें। आरक्षण का दावा न करने पर अभ्यर्थी को उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशानुसार आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं होगा। यह भी कहा गया है कि आरक्षण प्रमाण पत्र आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थी के पास होना चाहिए। साथ ही, आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक अभ्यर्थी के पास आवेदन करने वाले पद से संबंधित सभी शैक्षिक योग्यता पूरी होनी चाहिए।

वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पूर्व में आयोजित की गई एलटी सहायक अध्यापक, कनिष्ठ सहायक,स्टेनो और रैंकर्स भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थी उन्हें नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मिलेंगे।एलटी चयनित अभ्यर्थी अंकिता डंगवाल, संगीता भंडारी, सोनू जोशी, राजू थापा आदि ने बताया कि यूकेएसएसएससी नकल प्रकरण में उनकी परीक्षा पर भी जांच बैठाई गई। इसके लिए तीन सदस्सीय जांच समिति मामले की जांच कर रही है। कहा कि आयोग ने अभ्यर्थीयों को नवंबर अंतिम सप्ताह में जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है ।समस्त चयनित अभ्यर्थी मानसिक उत्पीड़न से गुजर रहे हैं इसीलिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समस्त चयनित अभ्यर्थी 1 दिसंबर को आयोग के अध्यक्ष से मिलने के लिए यूकेएसएसएससी कार्यालय में उपस्थित होंगे।

शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े

0

टिहरी, उत्तराखंड के कालेजों में इन दिनों छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन रणनीति बनाने में लगे है, वही टिहरी में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लक्ष्य ग्रुप से जुड़े छात्रों ने पीजी कॉलेज के गेट पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़ गये, उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए शिक्षा मंत्री पर जानबूझकर छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस और काॅलेज प्रबंधन ने बमुश्किल आंदोलित छात्रों को दो घंटे बाद छत से नीचे उतरा। छात्रों ने एक सप्ताह में चुनाव तिथि घोषित नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

शुक्रवार को अभाविप और लक्ष्य छात्र संगठन के छात्र पीजी कॉलेज के गेट पर एकत्र हुए। उन्होंने चुनाव नहीं किए जाने पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्र-छात्राएं कॉलेज की छत पर चढ़ गए।
छात्रों के छत पर चढ़ने की भनक लगते ही प्रभारी प्राचार्य व शिक्षक कमरों से बाहर आए। उन्होंने देखा कि जिशान, युवराज, मनु, स्वीटी राणा, सौरभ पंवार, अभिजीत, राहुल, कृष्णा आदि पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रभारी प्राचार्य डा. डीपीएस भंडारी ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। प्राचार्य का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव शासन स्तर का मामला है।
थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी और नायब तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश शाह ने मौके पर पहुंचकर आंदोलित छात्रों से वार्ता की। छात्रों ने कहा कि पूर्व में कोविड संक्रमण के नाम पर छात्रसंघ चुनाव को टाला गया लेकिन अब उच्च शिक्षा मंत्री जानबूझकर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। इससे छात्रों का अहित हो रहा है, लंबे समय से चुनाव कराने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार छात्रों की मांग को गंभीरता से नहीं ले रही है। अधिकारियों के काफी समझाने और उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद छात्र छत से नीचे उतरे।

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में चुनाव तिथि घोषित नहीं होने पर फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। वार्ता में डॉ. बीपी सेमवाल, डॉ. पीसी पैन्यूली, डॉ. एएम पैन्यूली, डॉ. डीएस तोपवाल, डॉ. आशा डोभाल, डॉ. सुशील कगडियाल, डॉ. सतेंद्र ढौंडियाल और छात्र नेता राहुल बुटोला आदि मौजूद थे।

ट्रेंचिंग ग्राऊंड में कूड़े के ढेर पर आग लगने की घटनाओं का महापौर ने लिया संज्ञान, कहा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही है बर्दाश्त

0

ऋषिकेश, ट्रेंचिंग ग्राऊंड पर आये दिन आग लगने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से महापौर अनिता ममगांई ने निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने अग्निशमन अधिकारियों को भी आग पर हर हाल में काबू पाने के लिए निर्देशित किया।

हरिद्वार रोड़ स्थित नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राऊंड में आग लगने की घटनाओं के बाद जहरीली गैस व प्रदूषण की समस्या को लेकर महापौर बुधवार को पूरे एक्शन में दिखी। मौके पर पहुंचकर महापौर ने परिस्थितियों का बारीकी से जायजा लिया और क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय दुकानदारों से आवश्यक जानकारियां जुटाई। उन्होंने तत्काल निगम अधिकारियों, लिगेसी वेस्ट का काम देख रहे ठेकेदारों को मौके पर तलब कर उन्हें सख्त हिदायत दी कि ट्रेचिंग ग्राऊंड में आये दिन आग लगने की घटनाओं से जहरीली गैस के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ वो बर्दाश्त नही करेंगी। उन्होंने नगर आयुक्त को घटना का संज्ञान लेकर इसकी मानिटरिंग कराने के निर्देश दिए। मेयर द्वारा अग्निशमन अधिकारियों को भी जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के लिए निर्देशित कर दो गाड़ियों को तुरंत कारवाई में लगा दिया गया। करीब दो घंटे तक मौके पर ही डटी रही महापौर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी में राजेश कबाड़ी का नाम आग लगाने की घटनाओं में सामने आया है। इसके अलावा कुछ अन्य शरारती तत्व भी इसमें शामिल हैं जिनके खिलाफ कारवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि निगम की कमान संभालने के बाद से ट्रेचिंग ग्राऊंड की समस्या के निस्तारण के लिए वह लगातार सक्रिय रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में शासन स्तर पर लगातार की गई कारवाई के बाद शहरवासियों के लिए सुखद समाचार भी सामने आया है। निगम की मांग पर ट्रेंचिंग ग्राऊंड में अब कुछ दिनों प्रश्चात फ्रेश कूड़ा नही गिराया जायेगा। हरिद्वार नगर निगम के सराये गांव में ऋषिकेश का कूड़ा पहुंचाने के आदेश मिल चुके हैं। वहां से एनओसी मिलते ही तत्काल ये व्यवस्था शुरू हो जायेगी। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, बीरबल सिंह (अग्निशमन अधिकारी ), सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, पार्षद विजय बडोनी, अनीता रैना, सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, पूर्व सभासद हरीश आनंद आदि मोजूद रहे।

 

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान : दो दिन के अंदर अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी

ॠषिकेश (मुनिकीरेती), अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने वाली लेडी सिंघम के नाम से क्षेत्र में चर्चित पटवारी निधि थपलियाल ने मंगलवार को थाना मुनि की रेती क्षेत्र के खारास्रोत क्षेत्र में बल्ली लगाकर किए जा रहे अवैध कब्जे पर जेसीबी मशीन चलाई साथ ही अन्य अवैध कब्जाधारियों को दो दिन के अंदर अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी दी।
मंगलवार को पटवारी निधि थपलियाल को खारास्रोत नदी के किनारे अवैध रूप से कब्जे किए जाने की सूचना मिली, जिस पर पटवारी ने नगर पालिका मुनिकीरेती कर निरीक्षक अनुराधा गोयल सहित नगर पालिका कर्मियों की टीम व पुलिस के साथ जेसीबी मशीन लेकर खारास्रोत नदी पहुंची और अवैध कब्जे को तुड़वाया साथ ही उन्होंने अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ियों को दो दिनों में हटाए जाने की चेतावनी भी दी है।

मेयरपति की हठधर्मिता से किया जाये नगर निगम को मुक्त : अनिरूद्ध भाटी

0

हरिद्वार, (कुलभूषण)। मेयरपति द्वारा नगर आयुक्त कार्यालय में अभद्रता करने व टेण्डरों को जबरन मेयर कैम्प कार्यालय पर खुलवाने हेतु दवाब बनाने के खिलाफ भाजपा पार्षद दल ने मेयरपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आज सायंकाल जनहित के कार्य हेतु भाजपा पार्षद नगर आयुक्त कार्यालय में नगर आयुक्त से वार्ता कर रहे थे तभी अचानक मेयर के साथ वहां पहुंचे मेयरपति अशोक शर्मा ने अभद्रता प्रारम्भ कर दी, वह अत्यन्त निंदनीय व गरिमा के प्रतिकूल है। नियमानुसार टेण्डर नगर निगम में ही खोले जाते हैं। मेयरपति अनावश्यक दवाब बनाकर चहेते ठेकेदारांे को लाभ पहुंचाने के लिए मेयर कार्यालय में जबरन टेण्डर खुलवाने का दवाब बना रहे हैं जिसे भाजपा पार्षद दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि मेयरपति ने मेयर कैम्प कार्यालय का कांग्रेसीकरण कर उसे भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। जनहित के कार्यों के स्थान पर वह टेण्डर आदि कार्यों में चहेते ठेकेदारांे को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। मेयर भी अपने पति के दवाब में विकास कार्यों की अनदेखी कर रही है।
पार्षद विनित जौली व लोकेश पाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर में डेंगू का प्रकोप अभी तक कायम हैं। बात-बात पर नालों में उतरने वाले मेयरपति व मेयर कूड़े की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। ठेकेदारों को लाभ पहंुंचाने के लिए मेयरपति उदण्डता की सीमा पार कर रहे हैं तथा नगर निगम के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।
पार्षद नेपाल सिंह, निशा नौडियाल, मोनिका सैनी, ललित सिंह रावत, प्रशांत सैनी, शुभम मंडोला, विवके उनियाल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन बेनीवाल समेत अनेक पार्षदों ने मेयरपति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मांग की कि नगर निगम के टेण्डरों में पारदर्शिता रखने हेतु सभी टेण्डर नगर निगम कार्यालय में टेण्डर समिति के समक्ष खुलने चाहिए।

तीर्थ पुरोहितों ने किया मां गंगा का दुग्धाभिषेक

0

हरिद्वार 2 दिसम्बर (कुलभूषण ) धर्मांतरण रोधी संशोधन विधेयक उत्तराखंड विधान सभा मे पारित होने पर तीर्थ पुरोहित समाज ने जयघोष के साथ माँ गंगा का दुग्धाभिषेक हरकी पौड़ी पर किया।इस अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान;रजिद्ध के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित इस विधेयक को विधान सभा मे पारित कराने वाले समस्त विधायको का आभार व्यक्त किया।पंचायती धड़ा फिराहेडियान के मंत्री सचिन कौशिक ने विधेयक में जबरन व दबाव में धर्म परिवर्तन कराने वालों के लिए 10 वर्ष तक कि सजा के प्रावधान का स्वागत किया।वही समाज सेवी सेवाराम मिश्रा ने इस विधेयक को आवश्यक व उपयोगी बताया।इस अवसर पर उमेश कौशिक मोहित गोस्वामी अभिषेक वशिष्ठ रजत सिखौला ब्रह्म अवतार शर्मा शिवम अधिकारी सुनील चाकलान पप्पू कुएवाले अनिल कौशिक वासु लूतिये शिव नारायण जोशी बृजेश वशिष्ठ राजेन्द्र वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे ।

मदन कौशिक को भाजपा केंद्रीय संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी

0

हरिद्वार 2 दिसम्बर (कुलभूषण) हरिद्वार विद्यान सभा क्षेत्र से विद्यायक पूर्व कैबनेट मंत्री पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक को भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी के केन्द्रीय संगठन में विशेष आमत्रिंत सदस्य नियुक्त किया गया है। जिसके चलते मदन कौशिक समर्थको में खुशी की लहर है विदित हो की 2002 से लगातार हरिद्वार विद्यान सभा सीट पर अपनी पकड बनाये रखने वाले मदन कौशिक को उत्तराखंण्ड भाजपा में कददावर नेता के रूप में जाना जाता है।
पिछले कुछ समय से राजनैतिक गलियारों में हाशिए पर माने जा रहे मदन कौशिक एक बार फिर भाजपा के केन्द्रीय संगठन में स्थान पाने के चलते अपने राजनैतिक विरोधियो को राजनैतिक जवाब देने में सफल हुए है। पूर्व में भाजपा सरकार में विभिन्न महत्तवपूर्ण मंत्रालयो की कमान संभाल चुके तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में  प्रदेश में सम्पन्न हुए चुनावों मंे भाजपा को जीत दिलाने वाले मदन कौशिक ने एक बार फिर पार्टी संगठन में अपनी पकड को साबित करते हुए राजनैतिक गलियारों मे अपनी पकड को साबित किया है।
मदन कौशिक को भाजपा के केन्द्रीय संगठन में विशेष आमत्रिंत सदस्य के रूप में स्थान मिलने के चलते उनके समर्थको में खुशी की लहर है। जिसके चलते उनके समर्थको द्वारा उन्हे बधाईया दिये जाने का क्रम जारी है।

युवकों के बीच विवाद : कक्षा 12 के छात्र को धारदार हथियार से मारकर किया घायल

0

हल्द्वानी, नैनीताल रोड स्थित गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज के सामने कुछ युवकों में अचानक विवाद हो गया। जिसके बाद बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और धारदार हथियार लहराकर एक दूसरे को धमकाने लगे। इसी दौरान कुछ लड़कों ने उनसे मारपीट शुरु कर दी। झगड़े के दौरान बाइक सवार युवक ने कॉलेज गेट पर खड़े कक्षा 12 के छात्र को धारदार हथियार मारकर लहूलुहान कर दिया, इसके बाद वहां से फरार हो गए। जान बचाने के लिए छात्र बमुश्किल 20 मीटर ही दौड़,म पाया और उसके बाद सड़क पर बेसुध होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

छात्र को वेंटीलेटर पर रखा गया है। इधर, मामले की छानबीन में जुटी हल्द्वानी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरु करते हुए दो हमलावरों और उनके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। घटना के पीछे रंजिश की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अभी जांच में जुटी है |
वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि घायल छात्र के पिता नवीन चंद्र आर्या आम आदमी पार्टी के सक्रिए कार्यकर्ता हैं और उसकी मां कमला देवी एक निजी अस्पताल में नौकरी करती हैं।

 

गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान की शासी निकाय की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान की शासी निकाय की बैठक सुश्री लीना नन्दन, सचिव पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय व अध्यक्ष शासी निकाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल ने संस्थान के शोध एवं विकास कार्यों की प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया जिसकी शासी निकाय की अध्यक्ष सुश्री लीना नन्दन एवं सभी सदस्यों ने सराहना की।
सुश्री लीना नन्दन ने संस्थान के शोध एवं विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा संस्थान हिमालयी क्षेत्र की पारिस्थितिकी एवं सामाजिक कार्यों हेतु बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जिसमें जैव विविधता संरक्षण पर्यावरण आँकलन, जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, ग्रामीण इकोस्टोेसन तंत्र, सामाजिक एवं आर्थिकी परिवेश, सिमित संसाधनों का वैज्ञानिक उपयोग इत्यादि पर शोध कार्य चल रहा है।
प्रो. सुनील नौटियाल, निदेशक गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने शासी निकाय की इस सफल बैठक पर संस्थान के प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण आयाम बताया |
इस बैठक में मंत्रालय से संयुक्त सचिव सुश्री नमिता प्रसाद, वित विभाग के श्री प्रवीन पाण्डे, पदम्श्री डा. पीपी डिमरी, पूर्व सचिव हेम पाण्डे, पूर्व सयुक्त सचिव वी.एम.एस. राठोर आदि शामिल थे। इस दौरान संस्थान के वैज्ञानिक डा0 जी.सी.एस. नेगी की किताब “Donbling farmers income in a village of Uttarakhand”का विमोचन किया गया।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून की वर्ष 2022-23 की द्वितीय छमाही बैठक सम्पन्न

0

देहरादून, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देहरादून (का-2), की वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही बैठक दिनांक 29 नवम्बर, 2022 को नराकास की अध्यक्ष एवं ओएनजीसी की प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती आर. एस. नारायणी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय के सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय कुमार चौधरी उपस्थित थे ।May be an image of 1 personMay be an image of 1 person and text that says '75 7. आज़ादी अमृत महोत्सव ओएनजीसी ओएन OnGC नगर राजभाषा कार्यानवयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून द्रितीय छमाही बैठक 2022-23 29 नवम्बर 2022 लघू सभागार, ओएनजीसी'

उक्‍त बैठक में लगभग 50 सदस्य कार्यालय शामिल हुए जिसमे भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण के निदेशक श्री प्रभाकर मिश्रा; भार.मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान संस्‍थान के निदेशक डॉ. एम मधु, भारतीय पैट्रोलियम संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज श्रीवास्तव, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, क्षेत्रीय मुख्यालय के उप महानिरीक्षक श्री मनु महाराजा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव एवं क्षेत्रीय अधि. डॉ. रणवीर सिंह, केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपायुक्त श्रीमती मीनाक्षी जैन, केन्‍द्रीय अकादमी राज्‍य वन सेवा की प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी जोशी, सहकारी प्रबंधन संस्थान के निदेशक श्री अजय रस्तोगी, राष्‍ट्रीय सहाकारी विकास निगम की कार्यकारी निदेशक श्रीमती दीपा श्रीवास्तव, आयुध निर्माणी, देहरादून- श्री कमलेश कुमार – अपर महाप्रबंधक, हडको क्षेत्रीय कार्यालय श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख दि ओरियंटल इंश्‍योरेंस क.लि. क्षेत्रीय कार्यालय श्री अहमद पी, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, दूरदर्शन केन्‍द्र, देहरादून श्री मनोज गुप्ता, उप महानिदेशक, भारतीय जीवन बीमा निगम, मंडल कार्यालय श्री आलोक गुप्ता, मंडल प्रबंधक; भारतीय खाद्य निगम मंडल का. श्री नेत्र प्रकाश मंडल प्रबंधक, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय श्री राकेश कुमार, उप निदेशक प्रभारी, पावर ग्रिड – श्री संजय कुमार अरोरा – उप महाप्रबंधक, केंद्रीय विद्यालय आई आई पी, मोहकमपुर श्रीमती मिक्की खुलबे प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, ओएनजीसी श्री प्रकाश चन्द्र तिवारी, प्राचार्य; केंद्रीय विद्यालय, क्र-2, भारतीय सर्वेक्षण विभाग- श्री विजय नैथानी, प्राचार्य, राष्‍ट्रीय इस्‍पात नि.लिमिटेड श्री तनुज दास वरि. शाखा प्रबंधक, केंद्रीय विद्यालय का-1, सालावाला श्री मयंक शर्मा प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय एफआरआई श्री विवेकानन्द बहुखंडी- प्राचार्य, केन्‍द्रीय विद्यालय बीरपुर- श्री बसंती खम्पा प्रधानाचार्य, जल विज्ञानी प्रेक्षण परिमंडल केंद्रीय जल आयोग, वसंत विहार- श्री राजेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, एयर इंडिया, जौली ग्रांट–श्रीमती अर्ति शर्मा, स्टेशन प्रबंधक मौजूद थे । इसके अतिरिक्त सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।May be an image of 1 person, sitting, standing and indoor

नराकास(का-2) देहरादून के सदस्‍य सचिव एवं ओएनजीसी के महाप्रबंधक – प्रभारी राजभाषा- श्री राम राज द्विवेदी ने स्वागत सम्बोधन से समस्त प्रतिभागियों का अभिनन्दन करते हुए विभिन्‍न संगठनों के कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा प्रस्तुत की । क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय , ग़ाज़ियाबाद के सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय कुमार चौधरी ने सदस्य कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा के मुख्‍य बिंदुओं को उदघृत किया । और कार्यालयों के प्रमुखों व राजभाषा अधिकारियों के साथ राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन में आने वाली समस्‍याओं पर विस्‍तृत चर्चा की तथा सदस्‍य कार्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का निराकर भी किया । सहायक निदेशक (कार्यान्‍वयन) श्री अजय कुमार चौधरी ने नराकास (का-2) द्वारा किए जा रहे कार्यों और बैठक के आयोजन व व्यवस्था की प्रशंसा की ।May be an image of 5 people, people sitting, people standing and text that says 'नगर राजभाषा कार्यानवयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून द्वितीय छमाही बैठक 2022-23 29 नवम्बर 2022 लघु सभागार, ओएनजीसी, केडीएमआईपीई परिसर, देहरादून संयो ऑयल एाड नेचुरल खव्यालय राजा रपोरेशन लिमिटेड देहरादून'

बैठक में नराकास(का- 2) की 2022-23 की वार्षिक ई-पत्रिका देवश्लोक का विमोचन, अध्यक्ष श्रीमती आर. एस. नारायणी के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर सदस्‍य कार्यालयों द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रकाशित गृह-पत्रिकाओं में से मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट पत्रिकाओं को पुरस्कृत किया गया । विजयी कार्यालयों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये । शील्‍ड एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्‍त करने वाले कार्यालयों में :– भारतीय जीवन बीमा निगम , देहरादून परिमण्डल- प्रथम , क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून – द्वितीय और हडको क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून- तृतीय स्‍थान पर रहे । प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार के लिए दि ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून और यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून है । बैठक में देवश्लोक पत्रिका के अतिथि संपादक – श्री सोमेश्वर पाण्डेय , वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, आईआईपी और पत्रिका मूल्यांकन निर्णायक – श्री ज्ञानेंद्र कुमार, पूर्व प्रभारी राजभाषा, ओएनजीसी और डॉ. एम. आर. सकलानी, पूर्व उप निदेशक (राजभाषा), आयकर विभाग, देहरादून भी उपस्थित थे ।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्‍यक्ष श्रीमती आर. एस. नारायणी ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन संदेश में सभी सदस्य कार्यालयों को राजभाषा के प्रति जागरूकता पैदा करने और कार्यशालाएँ , राजभाषा समारोह /संगोष्ठी एवं अन्य हिन्दी कार्यक्रम आयोजित करने तथा राजभाषा तिमाही रिपोर्ट क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय को ऑनलाइन और अध्यक्ष नराकास कार्यालय को छमाही रिपोर्ट समय से भेजने का आग्रह किया ।

कार्यक्रम का संपूर्ण कुशल संचालन श्रीमती मधुलिका श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री राम कुमार, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा ) द्वारा किया गया ।