Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 742

सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले ‘Good Samaritans’ का सम्मान

0

देहरादून, पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास हुई बस दुर्घटना में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में पुलिस का सहयोग एवं घायलों की सहायता करने वाले स्थानीय लोगों को Good Samaritans Scheme के तहत कुल 85 हजार रूपए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 04 अक्टूबर को जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत सिमड़ी गांव के पास देर सायं बारात की एक बस गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 34 लोगों की मृत्यु एवं 19 लोग घायल हुए थे। इस विषम परिस्थितियों में राहत, खोज एवं बचाव कार्य में स्थानीय लोगों (जनार्दन प्रसाद जोशी, राजेश कुमार, संदीप सिंह, दिनेश सिंह रावत, जितेंद्र सिंह, संदीप सिंह, आशीष जोशी व प्रवेन्द्र सिंह) द्वारा पुलिस का काफी सहयोग किया।

इस अवसर पर श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। उत्तराखंड में ही हर वर्ष हम 1000 जिंदगियां सड़क हादसे में खोते हैं। पूरे देश में यह आकड़ा लगभग डेढ़ लाख है, जो बहुत बड़ी संख्या है। इसके प्रति केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार बहुत गंभीर है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी लाये जाने के उद्देश्य से Good Samaritans Scheme प्रारम्भ की गयी है, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले अच्छे व्यक्ति/व्यक्तियों (Good Samaritans) को पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में राज्य सरकार के अनुमोदन से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा Good Samaritans पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गयी है, जिसके अन्तर्गत यदि कोई व्यक्ति निम्नलिखित कार्यों में से कोई कार्य करता है, तो उत्तराखण्ड पुलिस उसे नगद इनाम और प्रशंसा पत्र प्रदान करती है।

सड़क सुरक्षा के लिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आम लोगों की भूमिका है। लोग पुलिस को सूचना देने से डरते हैं कि पुलिस अनेक तरह के सवाल पूछेगी लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किसी की जिंदगी बचाना है इसीलिए यह स्कीम चलाई गई है। आप लोग इस राज्य में यह पुरस्कार पाने वाले पहले लोग हैं और आप सभी ने बहुत अच्छा किया बहुत मेहनत आप लोगों ने की है इतनी रात में घायलों को इतनी गहरी खाई से लाया गया। आप लोगों ने रिस्क उठाकर इतना बड़ा कार्य किया है उसके लिए हम आप सब के आभारी हैं।

सेवा का कार्य पुरस्कार के लिए नहीं बल्कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए किया जाता है। जिसे हमने स्कीम के साथ शुरू किया है जिससे सभी लोगों तक एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा। हमें लोगों के मन से यह भ्रांति निकालनी है कि अगर किसी की सहायता करेंगे तो पुलिस हमसे ही सवाल पूछेगी। ऐसा नहीं है आप आगे बढ़कर सहायता करेंगे तो पुलिस आपको सम्मानित करेगी। यही संदेश हम देना चाहते हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं Good Samaritans के साथ दुर्घटनाओं के कारण एवं उनसे बचाव के उपायों पर चर्चा भी की गयी।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी- श्री पी वी के प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात- श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र- श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- सुश्री पी0 रेणुका देवी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एसबीआई के चेयरमैन ने डिजिटल रुपया को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ये पलट सकता है पासा

0

नयी दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का खुदरा डिजिटल रुपया पासा पलटने वाला सबित होगा। इससे टिकाऊ प्रभाव के साथ काफी कम लागत पर मौद्रिक नीति का बेहतर तरीके से लाभ मिल सकेगा। खुदरा डिजिटल रुपये के लिये आरबीआई की केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) पायलट परियोजना बृहस्पतिवार को मुंबई, नयी दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में शुरू हुई।

 

भारतीय स्टेट बैंक इसमें भाग लेने वाले बैंकों में से एक है। खुदरा डिजिटल रुपया परियोजना चार बैंकों…एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक…और ग्राहकों एवं व्यापारियों के साथ शुरू हुई। खारा ने बयान में कहा कि आरबीआई सीबीडीसी पर पायलट परियोजना पासा पलटने वाली साबित होगी। टिकाऊ प्रभाव के साथ इससे काफी कम लागत पर मौद्रिक नीति का बेहतर तरीके से लाभ मिलना सुनिश्चित होना चाहिए।
उन्होंने बयान में कहा कि यह चलन में जारी मुद्रा व्यवस्था को सहयोग देगा और कुल मिलाकर मुद्रा ढांचे को पूर्ण करेगा। दूसरे चरण में चार अन्य बैंकों को शामिल करते हुए खुदरा डिजिटल रुपया परियोजना नौ अन्य शहरों में जारी की जाएगी। केंद्रीय बैंक ने 29 नवंबर को डिजिटल रुपये को लेकर पायलट परियोजना की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘नकद रुपये के उलट इसमेंकोई ब्याज नहीं मिलेगा और इसे बैंकों में जमा समेत अन्य रुपये के अन्य रूप में बदला जा सकता है। डिजिटल रुपये के उपयोग से भौतिक मुद्रा के प्रबंधन से संबंधित परिचालन लागत कम होने की भी उम्मीद है। साथ ही अर्थव्यवस्था में वित्तीय समावेश बढ़ने की संभावना है।

राहुल गांधी ने पूछा- बीजेपी वाले क्यों नहीं बोलते जय सियाराम, भगवा दल ने किया पलटवार

0

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विरोधी दल चुनावी हिंदू बताकर उन पर हमला करते हैं। शायद इसी छवि से छुटकारा पाने के लिए राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के हर पड़ाव में मंदिरों की सीढ़ियां जरूर चढ़ रहे हैं। दर्शन पूजन करते राहुल गांधी की तस्वीरों को धार्मिक श्लोकों और वीडियो को मंत्रोच्चारण की ध्वनियों के साथ कांग्रेस की ओर से जमकर वायरल भी किया जा रहा है। कांग्रेस जानती है कि भाजपा के राज में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का मुद्दा जितना प्रभावी हुआ है उसका मुकाबला सिर्फ राजनेता की छवि के सहारे नहीं किया जा सकता। लेकिन राहुल गांधी हिंदूवादी बनने के चक्कर में कई बार विरोधी दलों को अपने ऊपर हमला करने का मौका भी दे दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा है कि ‘‘भाजपा और आरएसएस के लोग’’ अपना जीवन भगवान राम की तरह नहीं जीते हैं। मध्य प्रदेश के आगर मालवा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शुक्रवार को एक रैली में एक पुजारी के साथ बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला वाक्यांश ”‘हे राम’ जीवन जीने का तरीका’’ है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘जय श्रीराम का मतलब है कि भगवान राम की जय हो, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग भगवान राम की तरह जीवन नहीं जी रहे और महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस वाले सिर्फ श्रीराम का नारा लगाते हैं जय सियाराम नहीं कहते |

यहां सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी बिना तैयारी किये कुछ भी कह देते हैं या कुछ भी आरोप लगा देते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी के इस आरोप में दम नहीं है कि भाजपा वाले जय सियाराम नहीं कहते। आपको हम प्रधानमंत्री के या अन्य भाजपा नेताओं के कई ऐसे भाषण सुना सकते हैं जिसमें उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही जय सियाराम के जयकारे से की। उदाहरण के लिए अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के समय दिये गये प्रधानमंत्री के भाषण की शुरुआत ही जय सियाराम के जयकारे से हुई थी।
भाजपा वाले अक्सर अपनी राजनीतिक रैलियों में जय श्रीराम का नारा लगाते हैं यह बात सही है, लेकिन वह ऐसा क्यों करते हैं इस बात को कुछ उदाहरणों के साथ समझते हैं। आपने जय गणेशा देवा का जयकारा ज्यादा सुना है या जय गणेश रिद्धि सिद्धि का जयकारा, आपने हर हर महादेव का जयकारा ज्यादा सुना है या हर हर गौरी महादेव का जयकारा, आपने जय शिवाजी का नारा ज्यादा सुना है या जय सईबाई शिवाजी का नारा। ऐसे ही अनेकों उदाहरण दिये जा सकते हैं इसलिए किसी को भी बेकार के विवाद खड़े करने से बचना चाहिए। जय श्रीराम और जय सीताराम नारों के बीच जो लोग तुलना कर रहे हैं या इसमें अंतर बता रहे हैं उन्हें समझना होगा कि माँ सीता के भी आराध्य श्रीराम ही हैं। यदि आप श्रीराम का ही नाम लेते हैं तो भी माँ सीता का मान बढ़ता है और यदि जय सियाराम बोलते हैं तो भी माँ सीता का मान बढ़ता है। राहुल गांधी को यह भी समझना होगा कि भगवान राम के आगे जो श्री लगाया जाता है वह सीता जी के लिए ही है। दरअसल पुराणों में उल्लेख मिलता है कि भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी जी का एक नाम श्री है। जो लोग राम के अस्तित्व पर विश्वास नहीं करते जाहिर-सी बात है कि उन्होंने रामायण तो पढ़ी नहीं होगी इसलिए वह नहीं जानते होंगे कि भगवान राम और माता सीता विष्णु और लक्ष्मी जी के अवतार हैं। बहरहाल, राहुल गांधी का यह संबोधन राजनीतिक विवाद का कारण भी बन गया है। राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने तगड़ा निशाना साधते हुए कहा है कि राजनीतिक मजबूरी के चलते राहुल गांधी को जय सियाराम कहना पड़ रहा है(साभार प्रभासाक्षी)।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ सड़क पर लोगों ने लगाया जाम, सैकड़ों वाहन फंसे, प्रदर्शनकारियों का आरोप छोटे लोगों का किया जा उत्पीड़न

0

देहरादून, मसूरी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ स्थानीय लोगों ने कोल्हुखेत के पानीवाला बैंड पर जाम लगा दिया। सैकड़ों वाहन यहां जाम में फंसे हैं, जिस कारण पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जाम खोलने को लेकर कर वार्ता की, लेकिन लोग नहीं माने। लोगों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान रोकने की मांग की।

शनिवार को मसूरी कोल्हुखेत में स्थानीय लोगों द्वारा जाम लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम को करना लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छोटे लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

मसूरी-देहरादून मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट, ढाबे, कमरे और निर्माणाधीन होटलों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। शुक्रवार को प्रशासन की दो टीमों ने 30 स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली।

एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में एमडीडीए, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रशासन की टीम ने 14 स्थानों पर अवैध रूप से बनाए गए ढाबे, खोले और कमरों को ध्वस्त किया।
इसके अलावा इस क्षेत्र में अवैध रूप से दो होटलों का भी निर्माण किया जा रहा था। इन्हें भी प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया। एसडीएम सदर ने बताया कि कुठालगेट से लेकर पानीवाला बैंड तक 73 स्थानों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पूर्व में चिह्नितकिये थे, इनमें से कुछ का चालान किया गया था, जबकि अन्य को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस दिए गए थे। उन्होंने बताया कि यहां अधिकांश ढाबे और रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जा रही थी और अन्य अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कहा कि आने वाले दिनों में यहां अवैध नौ भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी, दूसरी टीम का नेतृत्व एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी कर रहे थे। इन्होंने पानीवाला बैंड से मसूरी झील तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस क्षेत्र में आठ स्थानों पर एमडीडीए के मानकों के विपरीत बनाए गए भवनों और ढाबों, रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग की सड़क पर छह जगह किए गए अतिक्रमण को भी हटाया। एसडीएम मसूरी ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा दिया था।

एसीसी के 69 कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में हुये शामिल

0

देहरादून, आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) के 69 कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को अकादमी के चेटवुड सभागार में आयोजित एसीसी के 120 वें दीक्षा समारोह में इन कैडेट को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई।

अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल विजय मिश्रा ने कैडेट को दीक्षित किया। आईएमए में अब एक साल का प्रशिक्षण लेकर यह कैडेट बतौर अधिकारी सेना में शामिल होंगे। उपाधि पाने वालों में 31 कैडेट विज्ञान और 38 कैडेट कला वर्ग के हैैं। कमांडेंट ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर इन कैडेट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
10 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में होने वाली पासिंग आउट परेड में निरीक्षण अधिकारी सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे होंगे। इस दौरान देश-विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। जिनमें 10 मित्र देशों के 30 कैडेट शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को आईएमए में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।

 

पुरस्कार पाने वाले कैडेट,
चीफ आफ आर्मी स्टाफ मेडल
स्वर्ण-प्रबीन कुमार सिंह
रजत- आलोक सिंह
कांस्य- मनीष गिरी

ब्रैकिंग : बारात से लौट रही कार 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, चार की मौके पर मौत

0

अल्मोड़ा, जनपद के भैंसियाछाना ब्लॉक से एक सड़क दुर्घटना की खबर आई है जहां जमराडी बखरिया नामक स्थान पर बरात में शामिल होकर लौट रही एक ईको फोर्ड कार 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे कुल चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए।
इनमें से दो घायलों का सीएचसी धौलछीना व एक गंभीर घायल का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस व एसडीआरएफ के साथ ग्रामीणों ने खोजबीन बचाव कार्य चलाया। शुक्रवार को बागेश्वर जिले के मटेला गांव से बरात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट गयी थी। शनिवार को बरात सुबह वापस लौट रही थी।

सुबह करीब साढ़े 9 बजे बरातियों से भरी एक ईको फोर्ड कार यूके18एच 6578 नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी। कार में सात लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बची सिंह उम्र 65 वर्ष, भतीजा समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 वर्ष, दूल्हे की भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह निवासी मटेला बागेश्वर, दूल्हे की दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह डोटियाल गांव ताकुला की मौके पर मौत हो गयी।
दुर्घटना में दूल्हे का भाई मंगल सिंह पुत्र जयंत सिंह, अक्षित रौतेला पुत्र मंगल सिंह रौतेला व योगिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल मंगल सिंह को आपातकालीन सेवा 108 के जरिए बेस अस्पताल लाया गया। बताया गया कि कार मंगल सिंह चला रहा था। वह सेना में कार्यरत है, वह भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने घर मटेला आया हुआ था। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ पुलिस व एसडीआरएफ की टीमों ने खोजबीन और राहत कार्य चलाया। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुचांया। घटना के बाद दूल्हा-दुल्हन के घरों में मातम पसरा हुआ है। सभी मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रेस्क्यू किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी

राजभवन जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, कैंट थाने में हंगामा

0
देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के बैनरतले राजभवन के बाहर धरना देने जा रहे थे। इससे पहले पुलिस ने रास्ते से उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस कांग्रेस और आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं को कैंट थाने ले आई। कार्यकर्ता थाने में ही धरने पर बैठ गए। सूचना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को धरने से उठाने के दौरान पुलिस से धक्कामुक्की हुई। माहरा ने कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है। लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस अपराधियों को पकड़ती नहीं है और जो लोग आवाज उठाते हैं उनकी वीडियोग्राफी कराई जाती है। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए थे।

फिर गरजा अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर, 30 स्थानों पर ध्वस्त किया अतिक्रमण

0

देहरादून, जनपद में लगातार बढ़ते अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने फिर से कार्यवाही की, शुक्रवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर अवैध रूप से बनाए गए रेस्टोरेंट, ढाबे, कमरे और निर्माणाधीन होटलों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान प्रशासन की दो टीमों ने 30 स्थानों पर अतिक्रमण ध्वस्त किया। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन की कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली।

एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में एमडीडीए, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कुठाल गेट से लेकर पानीवाला बैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए ढाबे, खोले और कमरों को ध्वस्त किया। इसके अलावा इस क्षेत्र में अवैध रूप से दो होटलों का भी निर्माण किया जा रहा था। इन्हें भी प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया।

एसडीएम सदर ने बताया कि कुठालगेट से लेकर पानीवाला बैंड तक 73 स्थानों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण पूर्व में चिह्नित किए गए थे। इनमें से कुछ का चालान किया गया था, जबकि अन्य को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस दिए गए थे, उन्होंने बताया कि यहां अधिकांश ढाबे और रेस्टोरेंट में शराब पिलाई जा रही थी और अन्य अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कहा कि आने वाले दिनों में यहां अवैध नौ भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी |
जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी कर रहे थे। इन्होंने पानीवाला बैंड से मसूरी झील तक अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस क्षेत्र में आठ स्थानों पर एमडीडीए के मानकों के विपरीत बनाए गए भवनों और ढाबों, रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग की सड़क पर छह जगह किए गए अतिक्रमण को भी हटाया, एसडीएम मसूरी ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा दिया था। प्रशासन की टीम में ईओ नगर पालिका मसूरी राजेश नैथानी, नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार सदर जसपाल सिंह राणा, एमडीडीए के ईई अतुल गुप्ता, वन विभाग से डिप्टी रेंज अधिकारी जगजीवन, लोनिवि के एई राजेंद्र पाल सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।

छात्र पर चाकू से हमला : बीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

हल्द्वानी, ठंडी सड़क स्थित गुरु तेग बहादुर इंटर कालेज के गेट पर दो छात्र गुटों के बीच झड़प अैर एक छात्र को चाकू माारने के संबंध में पुलिस ने तीनो किशोरों के अपनी संरक्षा में लिया है। इस मामले में बीस के लगभग अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की चाकू मारने वाले तीनों नाबालिग छात्र लालकुआं के हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं, तीनों को पुलिस शनिवार को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी पूरे मामले में घायल छात्र परिजनों की तहरीर पर तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसके अलावा गुरु तेग बहादुर स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट और अभद्रता करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसपर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है की घटना से दो दिन पूर्व आपस में दोनों गुटों में लड़ाई हुई थी दोनों गुटों में आज समझौता होना था इस दौरान दोनों गुट फिर आपस में भिड़ गए जिसमें चाकू लगने से सक्षम आर्य नाम का गम्भीर रूप से घायल हो गया, फिलहाल सक्षम अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा हैं। सक्षम की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस घटना की वास्तविक जांच में जुटी है |

ब्रैकिंग : खाई में गिरी कार, हादसे में युवती की मौत, तीन घायलों की हालत गंभीर

0

ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरुड़ चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की शाम की है। कार में सवार लोग गरुड़ चट्टी से ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
लक्ष्मण झूला क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार की रात गरुड़ चट्टी से पहले दोबाटा तिराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को लगाया गया। करीब डेढ़ घंटा चले रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से चार लोग को निकालकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की हालत गंभीर है, पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की निवासी रिद्धि ( 19 वर्ष) पुत्री रोहित बब्बर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में ऋषिकेश निवासी वंश (20 वर्ष), हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अदिति (20 वर्ष), दिल्ली निवासी सानिया (19 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।