Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 741

भाजपा पार्षद दल ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जनहित की अनदेखी का लगाया आरोप

0

हरिद्वार 4 दिसम्बर (कुलभूषण) हरिद्वार नगर निगम में भाजपा पार्शदो ने मेयर पर जनहित के कार्यो की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन पर हमला बोला प्रेस क्लब में पत्रकारो को जानकारी देते हुए नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू उपनेता अनिरुद्ध भाटी उप नेता राजेश शर्मा ने प्रेस वार्ता कर मेयर पति के खिलाफ अपना विरोध जताया पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा मेयर पति के हस्तक्षेप से नगर निगम को मुक्त कराया जाए मेयर अनीता शर्मा शहर के हित में निर्णय लेने में अक्षम साबित हुई हैं शहर में जगह.जगह कूड़े के ढेर लगे हैं सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है ऐसे में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के स्थान पर मेयर पति नगर निगम के ठेके व टेंडर की बंदरबांट में व्यस्त हैं जिसका भाजपा पार्षद दल विरोध करता है सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस के पालिका अध्यक्ष ने नगर निगम की जन्मभूमि व संपत्तियों को किराए पर अथवा लीज पर दिया है उनकी जांच होनी चाहिए तथा शहर हित में उन संपत्तियों को नगर निगम को वापस लेना चाहिए।
पार्षद दल के उप नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा मेयर पूर्णतया नकारा साबित हुई है उनका चार वर्ष का कार्यकाल उनके पति के राजनीतिक व आर्थिक हितों की भेट चढ गया है दो दिन पूर्व हुई घटना अत्यंत निंदनीय व शर्मनाक है नगर निगम के टेंडर में जब टेंडर खुलने का स्थान नगर निगम कार्यालय निविदा में मुद्रित हुआ था ऐसे में मेरे पति को नगर आयुक्त के कार्यालय में नगर आयुक्त व जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता नहीं करनी चाहिए थी नगर निगम में नगर माता है महापौर हैं उनकी गरिमा का ध्यान अशोक शर्मा को रखना होगा अनिरुद्ध भाटी ने कहा अशोक शर्मा बौखलाहट में झूठे आरोप लगाते हैं नगर निगम ने ना तो प्रेम प्रकाश को भूमि लीज पर दी है ना किराए पर दी है ना पट्टे पर दी है ना ही आवंटित की है अवैध कब्जे वाली भूमि जहां आवारा पशु घूमते हैं कूड़े के ढेर लगे हैं क्षेत्र की जनता विशेषकर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों की सुविधा के दृष्टिगत वहां पर पाक बनाने का कार्य प्रेम प्रकाश आश्रम के सहयोग से किया जा रहा है पार्क नगर निगम की संपत्ति रहेगा तथा पार्क का संचालन भी नगर निगम द्वारा होगा प्रेम प्रकाश आश्रम पार्क बनाकर नगर निगम को ही सौंपा ऐसे में अपने स्वार्थ सिद्ध ना होने के चलते मेयर पति झूठे आरोप लगाकर जनहित के कार्य में बाधा डालने का काम कर रहे हैं ।उप नेता राजेश शर्मा ने कहा कि नगर निगम की विगत बैठक में पारित हुए प्रस्तावों की प्रोसीडिंग में बदलने का जो अपराध मेयर ने अपने पति के दबाव में किया है उसके खिलाफ जिला अधिकारी व नगर विकास मंत्री से भेंट कर जांच की मांग की जाएगी पार्षद विनीत जोली ने कहा ई नगर निगम के इस कार्यकाल में दलित वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है सफाई कर्मियों की भर्ती नहीं की जा रही है सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों को उनके पेंशन व भक्तों का भुगतान नहीं मिल रहा है जिस कारण शहर में नगर निगम की मेयर की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है नगर निगम के हालात बदतर हो चुके हैं मेयर पति के अत्याधिक हस्तक्षेप के चलते शहर की व्यवस्थाएं चौपट हो रही हो रही है पार्षद सचिन अग्रवाल ने कहा कीबोर्ड में पारित प्रस्तावों को बदलकर मेयर नैतिक ही नहीं अपितु कानूनी अपराध भी कर रही हैं प्रेस वार्ता में पार्षद शुभम मंडोला पार्षद विनीत जोली पार्षद प्रतिनिधि सचिन बेनीवाल उपस्थित रहे।

अवैध निर्माण कार्यो व अनधिकृत कॉलोनियों को प्राधिकरण ने किया सील

0

हरिद्वार 4 दिसम्बर (कुलभूषण)जिलाधिकारी  उपाध्यक्ष हरिद्वार.रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के चलते हरिद्वार.रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में अवैध निर्माण कॉलोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी।
सचिव हरिद्वार.रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के अर्न्तगत भगतनपुर आबिदपुर गांव इक्क्ड कलां शमशान के बगल में तहसील व जिला.हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया एबिलाल मस्जिद के आगे सराय.बहादरपुर रोड ए ज्वालापुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया मस्जिद से आगे डी0डी0 एन्कलेव ग्राम.सराय हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया बिलाल मस्जिद से आगे साई संस्कार स्कूल से आगे सराय जिला.हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गयाए ग्राम. सराय बहादरपुर रोड जिला.हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया के0जी0एन0 एन्कलेव निकट मस्जिद ऑक्सफोर्ड एकेडमी के सामने सराय फाटक से पहले जिला.हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को अवर अभियन्ता आकाश जगूडी क्षेत्रिय सुपरवाइजर व् स्टाफ ने सील किया । साथ ही हरिद्वार सेक्टर में विष्णु घाट पर चार मंजिला भवन का निर्माण जो अवैध रूप से निर्माण किया गया था प्राधिकरण ने सील किया ।
प्राधिकरण की टीम में सहायक अभियंता टीपी नौटियाल अवर अभियंता शिशुपाल सिंह राणा तकनीकी सहायक मोहित खर्कवाल आलोक नौटियाल उज्जवल शर्मा सुपरवाइजर संजय कुमार नंदन सिंह नेगी पुलिस फोर्स की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील किया गया।

जिलाधिकारी उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

नगर निगम पार्षद अनुज सिंह सहित कई नेता भाजपा में हुए शामिल

0

हरिद्वार 4 दिसम्बर (कुलभूषण)  हरिद्वार में कांग्रेस पार्शद अनुज सिंह सहित विभिन्न लोग प्रदेष भाजपा मुख्यालय देहरादून में प्रदेष के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी की मौजूदगी में भाजपा में षामिल हुए इस अवसर पर भाजपा में षामिल होने वालो में कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव धर्मपाल सिंह  नगर निगम जिला महामंत्री व्यापार मंडल राजन मेहता   शुभम  भारद्वाज  कुंवर बाली सरदार भूपेंद्र सती नरेंद्र अग्रवाल पूर्व सभासद राजकुमारी पूर्व सभासद राव गुड्डू इंद्रेश मोती सभासद नगर पंचायत झबरेड़ा पवन प्रधान किशनपाल नेपाल सिंह सहित विभिन्न लोगो को  भाजपा प्रदेश मुख्यालय  पर  प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉण् रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जो सबको साथ लेकर चलने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है देश के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति की भी चिंता हमारी सरकार कर रही है प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के विजन के साथ चलते हुए देश को विश्व के अग्रणीय देशों की पंक्ति में ला कर खड़ा कर दिया है अन्य दलों के कार्यकर्ता भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में लगातार शामिल हो रहे हैं
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जो जन कल्याणकारी कार्यों के लिए समर्पित रहता है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार बहुत बड़ा परिवार है और हमारे परिवार में लगातार लोग शामिल हो रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि हमारा परिवार अब और बड़ा हो रहा है। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डाण् रमेश पोखरियाल निशंक ने आज शामिल हुए सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को भाजपा में आने पर स्वागत किया और कहा कि मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ उन्होंने कहा कि आप सभी के आने से संगठन को भी मजबूती मिलेगी एवं हम आने वाले निगम तथा लोकसभा चुनाव में पंचायत चुनाव के परिणामों को दोहराएंगे हरिद्वार की जनता ने निगम चुनाव में जो परिणाम दिए हैं वह सर्वविदित है इससे स्पष्ट होता है कि हरिद्वार की जनता प्रदेश एवं केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी को रिकॉर्ड मतों से जीत आ रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी नीतियों से  स्वास्थ्य सेवाओंए मेडिकल कॉलेजए शिक्षाए सड़कों के क्षेत्र में प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट  हरिद्वार जिला अध्यक्ष संदीप गोयल पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी  यतीष्वरानंद जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी पूर्व विधायक संजय गुप्ता सुरेश अनिल अरोड़ा लव शर्मा  विक्रम भुल्लरए अभिनव चौहान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो न01

युवक की हत्या कर अनाज की टंकी में छिपाया शव, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

0

हरिद्वार (रुड़की), जनपद के भगवानपुर में किराए के मकान में रहे युवकों ने मिलकर पौड़ी गढ़वाल के युवक की हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को मकान में रखी अनाज की टंकी में डालकर फरार हो गए। कई दिन बाद मकान मालिक की ओर से मकान खोलने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही हत्यारों का पता लगा रही है।
भगवानपुर के नसीम ने अपना मकान कुछ युवकों को किराये पर दे रखा था। युवक आसपास लगी फैक्ट्रियों में काम करते थे। चार-पांच दिन पहले युवक मकान पर ताला लगाकर कहीं चले गए। शनिवार को मकान मालिक किसी काम से वहां पहुंचा। दूसरे किराएदारों से जानकारी लेने के बाद वह युवकों वाले कमरे का ताला तोड़कर अंदर गया, तो वहां रखी अनाज की टंकी पर खून लगा दिखाई दिया। उसने टंकी में झांककर देखा, तो भीतर एक शव मौजूद था। इसे देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर एसएचओ अमरजीत सिंह पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश की।

देवप्रयाग में अलकनंदा झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरह से बंद

0

नई टिहरी, राजशाही के जमाने में बने अलकनंदा झूला पुल को प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी आखिरकार लोगों की आवाजाही के लिये पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों सिरों लोनिवि ने पक्की दीवार लगाकर बंद किया है। विरोध करने आये लोगों को पुलिस ने डरा धमकाकर वापस खदेड़ दिया। पुल पर आवाजाही बंद किये जाने से स्थानीय लोगों में भारी रोष बना है, क्षेत्रवासियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

शनिवार को टिहरी व पौड़ी प्रशासन ने देवप्रयाग में अलकनंदा नदी पर बने झूला पुल पर आवाजाही को पूरी तरह से रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स के की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग ने पुल के दोनों सिरों पर दस फिट ऊंची पक्की ईट की दीवार लगवाई है। बलपूर्वक की जा रही इस कार्यवाही का नगर के लोगों ने विरोध किया, लेकिन मौके मौजूद पुलिस बल के आगे उनकी एक नहीं चली। शनिवार सुबह पुल के रास्ते स्कूल गये छात्र अपने-अपने विद्यालयों में फंस कर रहे गये, पुल पर आवाजाही बंद होने से अभिभावकों और शिक्षकों भी परेशान रहे। बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के पुल पर अवाजाही रोके जाने से क्षेत्रवासियों में गहरा रोष बना है।

प्रशासन द्वारा पुल पर आवाजाही रोके जाने से स्कूली बच्चों तथा अन्य लोगों को कुछ मीटर की दूरी तय करने के बजाय अपने घरों तक पहुंचने के लिये अब करीब तीन किमी. का पैदल सफर तय करना पड़ेगा। प्रशासन की इस कार्यवाही से भड़के लोगों ने विधायक, मंत्री, सांसद को क्षेत्र में नहीं घुसने की चेतावनी भी दी। पुल पर आवाजाही बंद करने की कार्यवाही के दौरान पौड़ी जिले से नायब तहसीलदार धर्मेंद्र खत्री,कानूनगो विनोद रतूड़ी, जेई दिग्विजय पुंडीर, थाना प्रभारी बाह बाजार सुनील पंवार, टिहरी जिले से तहसीलदार देवप्रयाग मानवेंद्र बर्तवाल, कानूनगो मदन लाल, कोतवाल देवराज शर्मा आदि मौके पर मौजूद थे। सुधीर मिश्रा, सब्बल सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, राजेश ध्यानी, प्रेमलाल, राकेश पंच भैया, अनुसूया सहित कई लोगों ने पुल को बंद किये जाने के विरोध में शामिल थे।

पत्रकार योगेश भट्ट बने राज्य सूचना आयुक्त, आदेश हुआ जारी

0

देहरादून, धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारी व पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनाया है। प्रभारी सचिव एस एन पांडे की ओर से 25 नवंबर को आदेश जारी किए गए। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल और कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास शामिल हैं। योगेश भट्ट उत्तराखण्डराज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे।नियुक्ति- पत्रकार योगेश भट्ट बने राज्य सूचना आयुक्त ,आदेश जारी | Khabar IBN  7

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 10 इलैक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 10 इलैक्ट्रिक बसों का विस्तारित मार्ग आई०एस०बी०टी० से मालदेवता एवं आई०एस०बी०टी० से सहसपुर रोड के संचालन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने टिकिट लेकर घंटाघर तक बस में यात्रा भी की। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून में पहले से ही किया जा रहा है। उन्होंने सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि इन बसों के आने-जाने की समयावधि की आम जन को जानकारी हो।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत अब जो 30 इलैक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही है। इससे देहरादून के विभिन्न यात्रा मार्गों पर जाने के लिए यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यात्रियों को आवागमन के लिए सहज एवं सरल सुविधा मिलेगी। इलैक्ट्रिक बसों के संचालन से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। ग्रीन एवं क्लीन सिटी के लिए भी इन बसों के संचालन से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है। इन बसों के संचालन से वायु एंव ध्वनि प्रदुषण कम होगा।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की दून कनैक्ट सेवा के अंतर्गत 20 बसों का संचालन देहरादून शहर के 04 मार्गों आई०एस०बी०टी से राजपुर, आई०एस०बी०टी० से रायपुर- सेलाकुई, आई०एस०बी०टी० से सहस्त्रधारा एवं आई०एस०बी०टी० से एयरपोर्ट तक पहले से ही संचालन किया जा रहा है। इनमें अभी तक कुल 12.47 लाख यात्रियों द्वारा सफर किया जा चुका है तथा कुल 2 करोड़ 41 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। पहले से चल रही बसों में यात्रियों की अधिक संख्या एवं स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों के द्वारा अतिरिक्त बसों की इस रूट पर मांग के दृष्टिगत स्थानीय जनता को अधिकतम लाभ पहुचाने के लिए आई0एस0बी0टी0 से रायपुर रूट को विस्तारित कर मालदेवता तथा आई०एस०बी०टी० से सेलाकुई रूट को विस्तारित कर सहसपुर तक नई बसों को संचालित किया जा रहा है ।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, श्री गणेश जोशी, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री सुरेश गड़िया, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती सोनिका उपस्थित थे।

प्रस्ताव जल्द होगा तैयार : अब पांच दिन में हो जायेगा आवास का नक्शा पास, आर्किटेक्ट प्राधिकरण दे सकता है अधिकार

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के प्राधिकरणों में आवास का नक्शा स्वीकृत कराना टेड़ी खीर के समान है, इस समस्या से जूझते लोगों को अब सुलभ सुविधा प्रदान करने की ओर सरकार एक कदम आगे बढ़ा रही है, अगर सब कुछ ठिक रहा तो आने वाले समय में घर का नक्शा पास कराने के लिए पेचीदा प्रक्रिया से नहीं जूझना होगा। पांच दिन के भीतर आर्किटेक्ट ही नक्शा पास कर देंगे। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण इस पर विचार कर रहा है, जिसका प्रस्ताव जल्द ही तैयार होगा |
आवास के नक्शे पास करने की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अगस्त 2019 में तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया था कि पंजीकृत आर्किटेक्ट को 105 वर्ग मीटर तक के आवासों के नक्शे पास करने का अधिकार दिया जाए। इसी क्रम में अब प्राधिकरण से पास लेआउट और जमीनों पर सिंगल स्टोरी आवास बनाने का अधिकार आर्किटेक्ट को देने पर विचार चल रहा है।
उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के अपर आवास आयुक्त पीसी दुमका ने इस संबंध में उत्तराखंड इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन और देवभूमि आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया। उत्तराखंड इंजीनियर्स आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस राणा ने बताया कि यह अच्छा प्रयास हो सकता है। उन्होंने इस पर सहमति दे दी है।

इसके तहत मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम नौ मीटर और पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम 7.5 मीटर तक की ऊंचाई वाले भवनों के नक्शे आर्किटेक्ट पास कर सकेंगे। इसकी समयसीमा भी तय की जाएगी। फिलहाल पांच दिन के भीतर नक्शा पास करने पर विचार किया जा रहा है। अपर आवास आयुक्त पीसी दुमका ने बताया कि इस संबंध में अभी विचार चल रहा है। प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, अनुमति के बाद ही लागू होगा।

अपराधों की प्रभावी रोकथाम एवं रात्रि गश्त व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये कड़े निर्देश

0

पौड़ी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्वेता चौबे द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर/पौड़ी/कोटद्वार की वीसी के माध्यम से गोष्ठी ली गयी। गोष्ठी में अन्तर्राज्जीय एवं अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर चैकिंग, रात्रि गश्त व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के सम्बन्ध में निम्न दिशा निर्देश दिये गये जिसमे
समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल क्षेत्र के थानों पर प्रभावी रात्रि गश्त/पिकेट व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करायेंगे।
जनपद के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य-मुख्य *महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पिकेट लगायेंगे तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल में लगातार भ्रमणशील रहकर गश्त/पिकेट व्यवस्था का पर्यवेक्षण करेंगे।
वर्तमान में सर्दियों का मौसम चल रहा है, जिस कारण आपराधिक तत्वों की गतिविधियां जैसे- लूट, चोरी/नकबजनी एवं महिलाओं से दुर्व्यवहार* की घटनायें घटित होने की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं। जिसका आम जनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश एवं रोकथाम हेतु पुलिस की और अधिक *सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिये गये। जिससे कि जन सामान्य में सुरक्षा की भावना व पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
बालिकाओं के स्कूल/ कॉलेजों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थानों के खुलने व बन्द होने के समय सम्बन्धित थाना प्रभारी तथा “PINK UNIT”* द्वारा गश्त व प्रेट्रोलिंग की जायेगी। साथ ही स्कूल/ कॉलेजों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आस पास अनावश्यक रुप से घूमने वाले मनचलों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों* पर कड़ी नजर रखते हुये उनकी चैकिंग की जायेगी।
समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सिटी पैट्रोल, चीता मोबाइल एवं हिल प्रेट्रोलिंग* को निरन्तर भ्रमणशील रखते हुये पुलिस की सक्रियता बनाये रखेंगे।
क्षेत्राधिकारी श्रीनगर, थाना श्रीनगर के पौड़ी चुंगी एवं कलियासौड़ (अन्तर्जनपदीय) बैरियरों पर रात्रि के समय सदिग्धों पर नजर रखते हुये प्रभावी चैकिंग करवायेगें। जिसमें थाना प्रभारी भी स्वयं अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर पुलिस टीम के साथ स्वयं चैकिंग करेंगे।
क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, थाना कोटद्वार के कौड़िया (अन्तर्राज्जीय), सिद्धबली, दुगड्डा एवं सनेह बैरियरों पर रात्रि के समय सदिग्धों पर नजर रखते हुये प्रभावी चैकिंग करवायेगें। जिसमें सम्बन्धित थाना प्रभारी भी स्वयं पुलिस टीम के साथ लगातार चैकिंग कर कार्यवाही करेंगे।
बैरियरों पर चैकिंग के समय वाहनों को रोककर वाहन चालकों एवं सवारियों की गहनता से चैकिंग कर उनके आधार कार्ड अथवा पहचान पत्र का मिलान कर सत्यापन करेंगे।
सम्बन्धित थाना प्रभारी प्रत्येक बैरियर पर एक चैकिंग रजिस्टर रखेंगे, जिसमें चैकिंग किये गये वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों का पूर्ण विवरण जैसे नाम, पता, मोबाईल नम्बर, आने/जाने का स्थान आदि अंकित करेंगे।
बैरियरों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों को भौतिक रुप से चैक कर, सीसीटीवी कैमरे सही प्रकार से कार्य कर रहें अथवा नहीं, की सूचना तत्काल उपलब्ध करायेगें जो सीसीटीवी कैमरे कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी मरम्मत कर सुचारु करायेंगे। क्षेत्राधिकारी कोटद्वार सुनिश्चित करेगें कि कोटद्वार के गोखले मार्केट में अतिक्रमण की स्थिति से जन सामान्य को असुविधा न हो। सम्बन्धित थाना प्रभारी आगामी शादी समारोहों के सीजन के दृष्टिगत भी बैरियरों पर उपरोक्तानुसार चैकिंग की कार्यवाही करेंगे। सम्बन्धित थाना प्रभारी बैरियरों पर चैकिंग की फोटो एवं वीडियो चेकिंग हेतु बनाए गये व्हाट्स एप ग्रुप* पर अपलोड करेंगे।

 

सुमन कुमार, महाप्रबंधक ने संभाला नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय का कार्यभार

देहरादून, महाप्रबंधक डॉ. सुमन कुमार ने नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। बैंकिंग की विभिन्न विधाओं में महारथ रखने वाले डॉ. सुमन कुमार 1999 से नाबार्ड में अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। पिछले 23 वर्षों की सेवा अवधि में डॉ. सुमन ने नाबार्ड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों यथा पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, प्रधान कार्यालय, मुम्बई, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारी के रूप में अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। डॉ. सुमन कुमार ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश से कृषि वानिकी में स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट की उपाधि ग्रहण की तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से विपणन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी किया है।

प्रसंगवश, श्री डॉ. सुमन कुमार ने 2002-2006 के बीच उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारी के तौर पर पहले भी कार्य किया है और राज्य की परिस्थितियों, चुनौतियों और अवसर से पूर्णतः अवगत हैं। 2001 में राज्य के गठन के समय से ही नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय, राज्य सरकार के साथ कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास तथा विशेष रूप सेग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहयोग कर रहा है। डॉ. सुमन कुमार का मानना है कि राज्य की सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण व पालयन है। जलवायु परिवर्तन के खतरों को समय से पहचान कर मजूबत कृषि तंत्र बनाने पर जोर देना होगा। नाबार्ड राज्य सरकार के साथ मिलकर इस तरह की आधुनिक व तकनीकी कृषि के विकास के लिए कार्य करेगा। साथ ही राज्य के सहकारी बैंकों / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संस्थागत विकास में सहयोग, अन्य हितधारकों के साथ समन्वय कर विकासात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने पर भी फोक्स रहेगा।

 

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकरजी पार्क  से अतिक्रमण हटाने के लिए दिया ज्ञापन

देहरादून, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जन जाति विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार गौतम एवं प्रदेश संगठन प्रभारी उत्तराखंड गीताराम जायसवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को दिया जा रहा हैं जो कुछ समय पहले भी प्रेस के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया था कि देहरादून का दिल कहे जाने वाले घन्टाघर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित है और चारों ओर बॉण्डरी की व्यवस्था की गई है, लेकिन उसके बावजूद भी लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा को चारों ओर से ढका हुआ है और लोगों पूजा अर्चना करने के लिए जगह नहीं मिल पाती है | ज्ञापन में नगर आयुक्त से अनुरोध किया जाता है उन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी जाए कि वह वहां पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अन्यथा आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी | इसके साथ ही जायसवाल ने कहा कि अगर निगम इन लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है, तो संगठन समाज के लोगों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा | संगठन के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने बताया कि 6 दिसम्बर को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आ रहा है, वह भी पूरे भारत ही बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाएगा | नगर निगम आयुक्त श्री गोयल ने आश्वासन दिया कि अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी | ज्ञापन देने वालों में सतेन्द्र कुमार संगठन के प्रदेश सलाहकार, आशा टम्टा अध्यक्ष सोसल जस्टिस फाउंडेशन,पूनम कंडारी, दिनेश खत्री, आरुषी सुन्द्रियाल, अशोक कुमार प्रदेश सचिव, अनूप पासी, संगीता सैनी नेमचंद आदि लोग उपस्थित रहे |

 

 

इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत कराए 600 मोतियाबिंद ऑपरेशन

0

हरिद्वार, इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड ने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जनपद हरिद्वार की ग्रामीण जनता के लिए जनपद में 16 निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों का आयोजन अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था दिल्ली के माध्यम से आयोजित किए गए | इन सभी 16 नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरों का आयोजन हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र जैसे धनोरी, मानकपुर, डालूवाला, इक्कर, श्यामपुर, लक्सर, लिब्राहेड़ी, चंडीघाट, गुर्जर बस्ती, चिड़ियापुर, लालडांग, बीएचएल सेक्टर 1, एवं धनपुरा आदि में आयोजित किए गए |
संस्था का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग जो अपनी आंखों की जांच नहीं करा पाते थे, वहां जाकर अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था ने नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविरो का आयोजन किया गया | इस अवसर पर 1200 लोगों को निशुल्क चश्मे वह 1000 से ज्यादा लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई एवं 600 से ज्यादा चयनित मरीजों का ऑपरेशन लेंस लगाकर निर्मल आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश एवं श्री भूमानंद अस्पताल में किए गए | संस्था की तरफ से मरीजों को लाने ले जाने उनके रहने व खाने की व्यवस्था के साथ ही साथ ऑपरेशन के बाद उनको गांव में वापस भेजने की व्यवस्था निशुल्क प्रदान की गई संस्था के अध्यक्ष डॉ. जोहरी लाल ने बताया कि इंजीनियर इंडिया लिमिटेड के सीएसआर के अंतर्गत यह सारी सुविधाएं हरिद्वार के ग्रामीण वासियों निशुल्क प्रदान की गई हरिद्वार के ग्रामीण वासियों ने इंजीनियर इंडिया लिमिटेड एवं अनुग्रह दृष्टिदान स्वयंसेवी संस्था का आभार व्यक्त किया |