देहरादून, कोरोना महामारी एक बार फिर पूरे विश्व भर में पैर पसार रही है। चाइना, जापान अमेरिका से लेकर तमाम देशों में कोविड का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। ऐसे में भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है,
इस बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड में एंट्री लेने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। इस खबर को लेकर आपको बताना चाहते हैं कि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक रूप से टिप्पणी नहीं की गई है और ना ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है। दरअसल भारत में अलर्ट लगने के बाद से ही यह खबर आ रही है कि उत्तराखंड में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने जाने वालों को अपने साथ में आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना जरूरी है।
लेकिन यूपी, दिल्ली सहित आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना जांच जरूरी है या नहीं इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यह साफ लिखा है कि उत्तराखंड में वर्तमान में पर्यटकों के लिए कोविड-19 जांच की कोई भी बाध्यता नहीं है। दरअसल स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में यह खूब प्रचारित किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। मगर आगे से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए वर्तमान में कोविड-19 जांच की कोई भी बाध्यता नहीं है। अगर किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो वह नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।इसी के साथ उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी तरीके से घबराने की जरूरत नहीं है और उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है।
उत्तराखंड में एंट्री करने के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने की खबर है फेक
शादी के लिए लड़का देखने गई थी लड़की से मारपीट, पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया
हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ का यूएस नगर अपराध के मामले में आगे है, यहां आए दिन अपराधिक घटनाओं का होना भी प्रशासन के लिये मुसीबत बनी हुई है, जनपद के रुद्रपुर में एक युवती को विवाह करने का झांसा देकर उसे एक लाख रुपये में बेचने का प्रयास किया गया। उसने शादी से इंकार किया तो उसे बुरी तरह पीट दिया गया। दरअसल हल्द्वानी की एक युवती रुद्रपुर के रम्पुरा में वर देखने गई थी। लेकिन वहां उसे एक लाख में बेचने का प्रयास किया गया। वह किसी तरह से बच बचाकर अपने घर पहुंची। उसने अपने स्वजनों को आपबीती सुनाई और पुलिस से भी शिकायत की।
मिली गई जानकारी के मुताबिक युवती को विवाह करने का झांसा देकर उसे एक लाख रुपये में बेचने का प्रयास किया गया। किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से बचकर पीड़िता घर पहुंची और आपबीती सुनाई। शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल हल्द्वानी के बोरा कालोनी कमलुआगांजा हल्द्वानी निवासी महिला ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसकी पुत्री है जिसके लिए वह लड़का देख रही थीं। हल्द्वानी निवासी आशा देवी पत्नी रामकुमार ने उससे कहा कि उसकी रुद्रपुर के रम्पुरा में रहने वाली बहन चमेली की रिश्तेदारी में एक विवाह योग्य युवक है,
आशा देवी की बातों पर विश्वास कर उसने अपनी पुत्री को युवक से मिलने के लिए रुद्रपुर भेज दिया। जब उसकी बेटी वापस लौटी तो घायल और फटे हुए कपड़ों में घर वापस आई। इस दौरान पुत्री ने बताया कि वह रम्पुरा गई तो एक व्यक्ति से उसे मिलवाया गया जो काफी उम्र दराज था। यह देख उसने शादी से इंकार किया तो चमेली, सुनील व चमेली के भतीजा योगेश पुत्र रामकुमार ने उसे एक कमरे में बंद कर पिटाई की। साथ ही धमकी दी कि शादी करो नहीं तो उसे जान से खत्म कर देंगे। युवती ने बताया कि इस दौरान वह फोन पर बात कर रहे थे कि तुम्हारी और हमारी जो पहले बात हुई थी उसके अनुसार 65 हजार रुपये दिए हैं और बकाया 35 हजार रुपये देकर लड़की को ले जाने के बाद देने के लिए कहा। जिसके बाद वे तीनों उसे फोन पर बात करने वाले व्यक्ति के पास ले जा रहे थे। वह तो बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग आई। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आशा देवी, योगेश, चमेली और सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की आहट से बूस्टर डोज लगाने का अभियान हुआ शुरु
हरिद्वार, एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की आहट से बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को पहले दिन हरिद्वार जिले में 50 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया। चीन में लगातार बढ़ते कोरोना के केस के बाद भारत में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चीन के बाद भारत में भी बीएफ-7 वेरिएंट का डर सताने लगा है। जिला प्रशासन की ओर से भी एसओपी जारी कर दी गई है। एसओपी के मुताबिक भीड़भाड़ वाली जगह से बचना, जाना ही जरूरी हो तो मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करने आदि के निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके साथ संक्रमण को मात देने के लिए बूस्टर डोज लगाने का अभियान फिर से शुरू कर दिया। प्रिकॉशन डोज से छूटे लोगों का टीकाकरण करना शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन सेंटर पर 50 लोगों ने टीकाकरण कराया। टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी ने बताया कि लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर रेडक्रॉस की टीमें तत्पर रहकर कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन साइट आवश्यकतानुसार 24 घंटे चलती रहेगी |
ब्रैकिंग : भूधंसाव के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अभी तक 500 मकानों में पड़ चुकी खतरनाक दरारें
चमोली (जोशीमठ), जनपद चमोली के जोशीमठ के कई मकानों में दरारें पड़ने से खफा लोगों सरकार के खिलाफ झीड़ा बुलंद कर दिया, आज क्षेत्र में लगातार हो रहे भूधंसाव के खिलाफ लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। इसके बाद तहसील में धरना भी दिया। व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखकर समर्थन दिया।
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जोशीमठ नगर के विविध वार्डों में स्थित मकानों के दरकने का सिलसिला जारी है। जिस कारण से नगरवासियों में डर का माहोल है। नपा द्वारा कराये गए सर्वे में अनुसार जोशीमठ नगर के गांधीनगर, सुनील, स्वी, मनोहरबाग, सिंहधार, रविग्राम आदि क्षेत्रों में 500 मकानों में अभी तक भारी दरारें आ चुकी हैं। दरकते आसियानों से गुस्साये लोगों ने शनिवार को जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर में व्यापक जुलूस प्रर्दशन किया। पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि वे पिछले एक वर्ष से एसडीएम, डीएम, सचिवाल और मंत्रियों के कई चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कोई जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव की सुध नहीं ले रहा है। बताया कि सरकार द्वारा निर्मित एक उच्चस्तरीय कमेटी जोशीमठ का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है लेकिन अभी तक कोई ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया है जो चिन्ताजनक है। अतुल सती, कमल रतूड़ी ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। प्रदर्शन में विधायक राजेन्द्र भंडारी, प्रमुख हरीश परमार, अतुल सती, कमल रतूड़ी, माधवी सती, नैनी भंडारी, आरती उनियाल, ठाकुर राणा, भगवती नंबूरी आदि शामिल रहे।
हाथों में लग गई मेंहदी, अब बजेगी शहनाई, 51 दुल्हनों का एक साथ होगा कन्यादान
देहरादून, निर्धन कन्याओं के लिए वो पल खास बन गया जबकि श्री श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से उनके हाथों में मेंहदी लगवा कर रस्मों के गीत गाए गए। इन मायके वालों ने बेटियों की शादी के लिए सभी तैयारी कर ली है और अब सबको इंतजार है रविवार को होने सामूहिक विवाह समारोह की।
सहारनपुर चौक के समीप स्थित हिंदू नेशनल इन्टर कॉलेज में होने वाले इस भव्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को देर शाम तक दुल्हनों के साथ ही यहां आने वाली सभी महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगी और सभी ने पारंपरिक गीत गाते हुए नृत्य भी किया। बताया कि मेंहदी की रात के बाद अब रविवार को भव्य शादी समारोह होगा। इस मौके पर सभी 51 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर अपनी अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचेंगे। इस दौरान शहर की कई हस्तियां भी यहां शिरकत करेंगी। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंच विवाह समारोह में जोड़ो को आशीर्वाद देने की बात कही। इस आयोजन में मनोज खंडेलवाल,चंद्रेश अरोड़ा,श्रवण वर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,पंकज गुप्ता, उमाशंकर,रामपाल धीमान,सौरव गुप्ता, प्रियम छेत्री, अशोक नागपाल, ममता गर्ग,रश्मि अरोड़ा,कविता खंडेलवाल आदि विशेष सहयोग कर रहे हैं।
मंथन-समाधान एवं चुनौतियां, पुलिस महानिरीक्षक स्तर के कुल 166 अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया प्रतिभाग
देहरादून, मंथन-समाधान एवं चुनौतियां के तहत आज पुलिस लाइन देहरादून में अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में एक वर्टिकल इंटरैक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध कानून एवं व्यवस्था डॉ0 वी0 मुरुगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, एससीआरबी/महा समादेष्टा होमगार्ड व सिविल डिफेन्स- श्री केवल खुराना, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- श्री बरिन्दरजीत सिंह सहित सभी जनपदों/पीएसी वाहिनियों एवं पुलिस विभाग की विभिन्न ईकाईयों के आरक्षी से पुलिस महानिरीक्षक स्तर के कुल 166 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया |
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यह वर्टिकल इंटरैक्शन कार्यशाला जमीनी स्तर पर पुलिसिंग कर रहे जवानों (पुलिस उपाधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, अपर उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षियों) से बेहतर पुलिसिंग हेतु उनके सुझाव लेने हेतु आयोजित की गयी है। साइबर क्राइम, ड्रग्स, ट्रैफिक की समस्या से निपटने हेतु पुलिस की कार्यप्रणाली में क्या सुधार की आवश्यकता है, इस पर मंथन किया जाएगा, साथ ही ऑपरेशनल कार्यक्षमता कैसे सुधारें, ऑपरेशनल कार्य करने के दौरान आ रही व्यवहारिक कठनाइयों, उसमें बदलाव की जरूरत, पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण, उनका कल्याण, कार्मिक सम्बन्धी मुद्दों, आदि पर बहुत ही गहरायी से मंथन किया जाएगा। कार्यशाला में प्राप्त समस्याओं एवं सुझावों को एकत्र कर पुलिस मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा, जिस पर मुख्यालय द्वारा मंथन कर कार्यवाही की जाएगी। शासन स्तर के मुद्दों के सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा।
बैंकिंग क्षेत्र की दिग्गज शख्सियत बनने से लेकर सीबीआई हिरासत तक का चंदा कोचर का सफर
नयी दिल्ली, कर्ज के बदले नकद घोटाले में गिरफ्तार की गईं चंदा कोचर कभी एक शक्तिशाली बैंकर हुआ करती थीं और उन्होंने अपनी अगुवाई में आईसीआईसीआई बैंक को देश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोचर फोर्ब्स की दुनिया के दिग्गज लोगों की सूची में नियमित रूप से शामिल रहती थीं। लेकिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को ऋण देने में बरती गई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
कोचर दंपती को शनिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई की दौरान अदालत ने चंदा कोचर और उनके पति को 26 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दोनों जवाब देने में आनाकानी कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने मई, 2018 में वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये के ऋण देने में कोचर की कथित भूमिका के बारे में शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू की थी। कर्ज देने से कोचर के पति दीपक कोचर को फायदा हुआ था।
विवाद गहराने पर कोचर छुट्टी पर चली गई थीं और समय-पूर्व सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। समूह के तत्कालीन चेयरमैन के वी कामत की पसंदीदा रहीं कोचर ने 1984 में एक प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में आईसीआईसीआई में काम शुरू किया था। इसके बाद 1990 के दशक की शुरुआत में आईसीआईसीआई एक वाणिज्यिक बैंक बन गया। उन्हें 2009 में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के रूप में कामत का उत्तराधिकारी चुना गया। उनके उत्थान के कारण शिखा शर्मा (एक्सिस बैंक की पूर्व प्रमुख) ने भी बैंक छोड़ दिया, जो समूह में उनसे वरिष्ठ थीं। जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में जल्द ही पहला आरोपपत्र दाखिल किए जाने की संभावना है, जिसमें वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के साथ कोचर दंपती को भी नामजद किया जा सकता है(साभार प्रभासाक्षी)।
टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने सेट पर ही किया सुसाइड
मुम्बई, टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सेट पर ही सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना तब की है जब वह मेकअप रूम में थीं। मेकअप रूम का गेट काफी देर तक बंद रहा। तुनिशा शर्मा फिलहाल टीवी के शो अली बाबा- दास्तान ए काबुल में लीड रोल प्ले कर रही थीं। फिलहाल उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है, इसको लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है। हालांकि, सूचना मिलने के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्टाफ और वहां मौजूद लोगों से इसकी जानकारी ली जा रही है। घटना के बाद अभिनेत्री को अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले को लेकर पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी हुई है।
सीरियल की शूटिंग मुंबई के वसई में एक स्टूडियो में हो रहा था। लेकिन सवाल यही है कि ऐसा अचानक क्या हुआ कि अभिनेत्री ने सेट पर मेकअप रूम में ही फांसी लगा लिया। तुनिशा शर्मा महज 20 साल की थीं। वह काफी चर्चित रह चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। तुनिशा शर्मा ने भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप से अभिनय की शुरुआत की। तुनिशा को चक्रवर्ती अशोक सम्राट में राजकुमारी अहंकारा, इश्क सुभान अल्लाह में ज़ारा/बबली और इंटरनेट वाला लव में आध्या वर्मा की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
तुनिशा शर्मा ने फितूर के साथ यंग फिरदौस की भूमिका निभाते हुए अपनी फिल्म की शुरुआत की और बाद में ‘बार बार देखो’ में यंग दीया की भूमिका निभाई। इन दोनों फिल्मों में उन्होंने कैटरीना कैफ के बचपन की भूमिका निभाई। तुनिशा शर्मा दबंग 3 में भी छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं।
सुर सम्राट मोहम्मद रफी के 98 वें जन्म दिवस के अवसर पर संस्था ने किया कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। स्वयंसेवी संस्था द्वारा नगर निगम प्रेक्षागृह में सुर सम्राट मोहम्मद रफी साहब के 98 वें जन्म दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा एक शाम मोहम्मद रफी के नाम”मस्त बहारों का मैं आशिक” का आयोजन शनिवार को नगर निगम टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि -महापौर सुनील उनियाल गामा,अति विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर,विशिष्ट अतिथि पूर्व पुलिस निरीक्षक पुष्पक ज्योति पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित,प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल,एम के पी कॉलेज मैनेजमेंट सचिव जितेंद्र नेगी,माम चंन्द एवं पार्षद अंकित अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रसिद्ध उभरती हुई नृत्यांगना अनन्या गोयल ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति,साहित्य,कला व संगीत को संरक्षित करने एवं उनका प्रचार-प्रसार करने हेतु उत्तराखंड की तीन विभूतियों- प्रसिद्ध लोक एवं जागर गायिका पदमश्री बसंती ,प्रख्यात ललित कलाकार सुश्री ममता सिंह एवं प्रदेश के प्रसिद्ध उभरते हुए शास्त्रीय एवं ग़ज़ल गायक हिमांशु दरमोडा को संस्था द्वारा *श्रंखला श्री* सम्मान से सम्मानित किया गया।
मोहम्मद रफ़ी साहब के सदाबहार गीतों को उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायकों ने गाकर श्रोताओं को झूमने में मजबूर कर दिया। पीयूष निगम ने सेमी क्लासिकल गीत नव कल्पना नवरूप से रचना रची जब नार की ….गाकर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया इस गीत पर हेमा मालिनी पर फ़िल्माया गया बेहतरीन नृत्य प्रसिद्ध नृत्यांगना स्वाति पालीवाल ने करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध गायिका मनीषा आले के गीत पत्ता पत्ता बूटा बूटा….को बहुत सराहा गया।राम सिंह अस्वाल के ऐसे तो न देखो.. संदीप अग्रवाल ने मस्त बहारों का मैं आशिक़,संजीव वर्मा के पुकारता चला हूँ मैं….अमित रावत व प्रीति रावत के गीत अच्छा जी मै हारी… सुनीता छेत्री के वादा करले…कमल थापा के तुम मुझे यूं भुला.. देवेंद्र शाही के छलकाएँ जाम… सुरेश राय के कोयल बोली दुनिया डोली…तरनजीत सिंह के एहसान तेरा होगा मुझपर…. आदि गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरे कार्यक्रम को रिकॉर्ड कर लाइव भी कई प्लेटफार्म में प्रसारित किया जा रहा था जिसका टेक्निकल सहयोग देहरादून के होनहार आयुष बामनिया अनुष्का बामनिया ने किया।
मंच समन्वय गरिमा जोशी व आलोक गुप्ता ने किया।
रफी साहब के अनेकों डुएट्स गीतों पर नृत्य भी पेश किए गए। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन पपेन्द्र पाल,सुमन,मेघा,सृष्टि और सिमरन ने किया। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथियों में हरिओम अग्रवाल,संजय श्रीवास्तव,योगेश अग्रवाल,सौरभ सक्सेना,चंद्रशेखर पांडेय, नवनीत सेठी,गौरव खंडेलवाल,राजन बस्नेत,चंद्रवीर गायत्री,जे.पी गर्ग,डी.एम.लखेरा, आशीष अग्रवाल,संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड पहुंच स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में किया प्रतिभाग
देहरादून, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। वह यहां स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंचे। विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षा समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मेडिकल के विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मंच पर मौजूद रहे। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, कुलपति विजय धस्माना भी मंच पर मौजूद रहे।
मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा के जरिए मानवता के कल्याण के कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में तरक्की की एक नई इबारत लिख रहा है। आने वाला 25 वर्ष में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से पहले जहां भारत का टॉप इकोनामिक साइज टॉप टेन था वही आज भारत टॉप फाइव में स्थान बना चुका है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा स्वयं के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए काम आने वाले सेवा है।
उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा ही पूरे विश्व का नेतृत्व किया है और आज भी हम वहीं क्षमता रखते हैं। हमारे चिकित्सक और वैज्ञानिक का आज भी अपनी उपलब्धियों से पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब पूरा विश्व एक दूसरे की ओर ताक रहा था तब भारत ने एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन बनाकर विश्व के सौ अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम किया।
उन्होंने कहा कि हम नई चुनौतियों के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। अब हम ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और वैक्सीन के लिए अपने आप को सक्षम बना चुके हैं। उन्होंने फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि टीम वर्क हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी टीम भावना के साथ काम करते हुए सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों से अपील की कि वे इसके बाद समाज में जाकर अपनी उपयोगिता को सार्थक करने का काम करें।
मुख्यमंत्री धामी ने किया स्वागत :
शनिवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे राजनाथ सिंह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।