Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड में एंट्री करने के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने की खबर...

उत्तराखंड में एंट्री करने के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने की खबर है फेक

देहरादून, कोरोना महामारी एक बार फिर पूरे विश्व भर में पैर पसार रही है। चाइना, जापान अमेरिका से लेकर तमाम देशों में कोविड का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। ऐसे में भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है,
इस बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड में एंट्री लेने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। इस खबर को लेकर आपको बताना चाहते हैं कि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक रूप से टिप्पणी नहीं की गई है और ना ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है। दरअसल भारत में अलर्ट लगने के बाद से ही यह खबर आ रही है कि उत्तराखंड में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने जाने वालों को अपने साथ में आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना जरूरी है।
लेकिन यूपी, दिल्ली सहित आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना जांच जरूरी है या नहीं इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यह साफ लिखा है कि उत्तराखंड में वर्तमान में पर्यटकों के लिए कोविड-19 जांच की कोई भी बाध्यता नहीं है। दरअसल स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में यह खूब प्रचारित किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। मगर आगे से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए वर्तमान में कोविड-19 जांच की कोई भी बाध्यता नहीं है। अगर किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो वह नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।इसी के साथ उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी तरीके से घबराने की जरूरत नहीं है और उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments