Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedब्रैकिंग : भूधंसाव के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अभी तक 500...

ब्रैकिंग : भूधंसाव के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, अभी तक 500 मकानों में पड़ चुकी खतरनाक दरारें

चमोली (जोशीमठ), जनपद चमोली के जोशीमठ के कई मकानों में दरारें पड़ने से खफा लोगों सरकार के खिलाफ झीड़ा बुलंद कर दिया, आज क्षेत्र में लगातार हो रहे भूधंसाव के खिलाफ लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस निकाला। इसके बाद तहसील में धरना भी दिया। व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखकर समर्थन दिया।
शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जोशीमठ नगर के विविध वार्डों में स्थित मकानों के दरकने का सिलसिला जारी है। जिस कारण से नगरवासियों में डर का माहोल है। नपा द्वारा कराये गए सर्वे में अनुसार जोशीमठ नगर के गांधीनगर, सुनील, स्वी, मनोहरबाग, सिंहधार, रविग्राम आदि क्षेत्रों में 500 मकानों में अभी तक भारी दरारें आ चुकी हैं। दरकते आसियानों से गुस्साये लोगों ने शनिवार को जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर में व्यापक जुलूस प्रर्दशन किया। पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने कहा कि वे पिछले एक वर्ष से एसडीएम, डीएम, सचिवाल और मंत्रियों के कई चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कोई जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव की सुध नहीं ले रहा है। बताया कि सरकार द्वारा निर्मित एक उच्चस्तरीय कमेटी जोशीमठ का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है लेकिन अभी तक कोई ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया है जो चिन्ताजनक है। अतुल सती, कमल रतूड़ी ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से स्थानीय लोगों ने सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। प्रदर्शन में विधायक राजेन्द्र भंडारी, प्रमुख हरीश परमार, अतुल सती, कमल रतूड़ी, माधवी सती, नैनी भंडारी, आरती उनियाल, ठाकुर राणा, भगवती नंबूरी आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments