Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 718

राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ : विधायक विक्रम सिंह नेगी

0

देहरादून, राजस्थान से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से लौटे टिहरी जनपद के प्रतापनगर विधानसभा विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राहुल गांधी जी के नेतृत्व में निकल रही पद यात्रा को अपार जन समर्थन मिल रहा है जिसमें जनता का हुजूम उमड़ रहा है ।
उन्होंने कहा कि राहुल जी की पदयात्रा भारत जोड़ो नफरत छोड़ो राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता का संदेश दे रही है।उन्होंने कहा कि भारत अनेकों जाति धर्मों वेश भूषा रीति रिवाजों विभिन्न संस्कृतियों का गंगा जमुनी तहजीब का खूबसूरत गुलदस्ता है। जिसने हमे एक सूत्र में बांध कर हम सब भारतीय है का मूलमंत्र देकर एक सूत्र में बांधा हुआ है और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लाया हूं का संदेश दे रहे हैं |
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अलवर के बुर्जा गांव से लोहिया का तिजारा मोदी गढ़ तक की पद यात्रा में चकराता विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी एवम जस पुर के विधायक आदेश चौहान एवम द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी संग पदयात्रा में मशामिल हुए ।
विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लाया हूं । पदयात्रा के दौरान वो अपने पैरों के छालों की परवाह न कर लोगों से गले मिल रहे हैं ।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और ज्वलंत मुद्दों देश में स्वास्थ्य शिक्षा बेरोजगारी महंगाई विकराल रूप ले रही है युवाओं किसानों मजदूरों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है । राहुल जी ने त्याग तपस्या करके लोगों को स्नेह प्यार के बंधन में जोड़ने का काम कर रहे हैं और मोहब्बत का संदेश दे रहे हैं । जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री टीटू त्यागी भी मौजूद थे।

अरुण टम्टा ने की विधायक विक्रम सिंह नेगी से शिष्टाचार भेंट

देहरादून, डीबीएस कालेज छात्र संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अरुण टम्टा ने प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की । इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने अरुण टम्टा को बधाई दी, उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने प्रदेश के महाविद्यालयों में अच्छा प्रदर्शन किया है | आज प्रदेश का युवा सरकार की नीतियों से हताश निराश है ऐसे में हम सबकी जिम्मेवारी बनती है कि युवाओं के हितों को लेकर लामबंद होकर संघर्ष किया जाए । इस अवसर पर छात्र नेता अजय शाह मयंक डिमरी सुबोध सेमवाल अंकुश शाह सतीश पीयूष एवम अन्य छात्र नेता उपस्थित थे ।

पहाड़ी समाज के लोग अपनी संस्कृति अपने समाज को एक नई पहचान दे रहे हैं : महेश जोशी

 

जयपुर, राजस्थान के जयपुर में उत्तराखंड सभा द्वारा आयोजित उत्तराखंड सांस्कृतिक महोत्सव “पछ्यान” में उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान उत्तराखंड द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव ‘पछ्यान’ की सराहना की । उन्होंने कहा कि देश विदेश के विभिन्न शहरों में रह रहे हमारे पहाड़ी समाज के लोग अपनी संस्कृति अपने समाज को एक नई पहचान दे रहे हैं आज हमारे सामने अपनी संस्कृति जो कि हमारी धरोहर है इसके संरक्षण एवं संवर्धन को बचाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति की वाद्य यंत्रों गीत संगीत नृत्य ने मन मोह लिया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पहाड़ी पकवानो को बनाने वाली महिलाओ को पुरुस्कृत किया गया । कार्यक्रम के संयोजक आनंद पांडे बी. एस. रावत, प्रहलाद सिंह अधिकारी, बीना भट्ट एवं अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से ही संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकता है जिसके लिए राजस्थान उत्तराखंड सभा के प्रयास सराहनीय है।

सड़क हादसा : गोमती घाटी में गिरी आल्टो कार , दो की मौत

0

हल्द्वानी, बागेश्वर में गोमती घाटी के दूरस्थ क्षेत्र में एक कार देर शाम 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस शवों गोमती से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए। घटना के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है।रविवार की देर शाम आल्टो कार संख्या यूके 11 टीए 2202 छ्त्यानी से भकुनधार की ओर लौट रही थी। भकुनधार पर चालक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू रोज अपनी कार खड़ी करते थे। वे सवारी छोड़कर वापस लौट रहे थे। तभी सौ मीटर पहले ही कार असंतुलित हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गोमती नदी में गिर गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक व मालिक बलवीर सिंह बिष्ट उर्फ जग्गू पुत्र हरिमोहन बिष्ट उम्र 34 वर्ष निवासी छत्यानी व कार में सवार मंगल नाथ पुत्र राम नाथ उम्र 37 वर्ष निवासी रौल्याना ( भकुनधार) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और रेस्क्यू में जुट गए। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे व तहसीलदार तितिक्षा जोशी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन में लगी रही ।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से दूरदर्शी, भविष्योन्मुख शिक्षा प्रणाली तैयार की जा रही है : पीएम मोदी

0

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के जरिये देश में पहली बार एक दूरदर्शी एवं भविष्योन्मुखी शिक्षा प्रणाली तैयार की जा रही है। उन्होंने पिछली सरकारों पर “गुलाम मानसिकता” के कारण देश के खोए हुए गौरव को वापस पाने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। राजकोट में श्री स्वामीनारायण गुरुकुल के अमृत महोत्सव को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि देश में आईआईटी, आईआईएम और मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 के बाद काफी बढ़ी है।

साल 2014 में मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पहली सरकार बनी थी। प्रधानमंत्री ने भारत की प्राचीन गुरुकुल प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि ज्ञान देश में जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य रहा है। मोदी ने कहा कि संतों और आध्यात्मिक नेताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में देश की खोई हुई महिमा को पुनर्जीवित करने में मदद की। उन्होंने कहा,“आप अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने में हमारी मौजूदा शिक्षा नीति और संस्थानों की बड़ी भूमिका है। इसलिए आजादी के इस अमृतकाल में शिक्षा अवसंरचना हो या शिक्षा नीति… हम हर स्तर पर काम कर रहे हैं।”

मोदी ने कहा, “देश में आज आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे बड़े शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ रही है। 2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 65 फीसद से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। नयी शिक्षा नीति के माध्यम से देश पहली बार एक ऐसी शिक्षा प्रणाली तैयार कर रहा है, जो दूरदर्शी और भविष्योन्मुखी है।” उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत आजाद हुआ तो देश के प्राचीन गौरव व शिक्षा के क्षेत्र में हमारे महान गौरव को पुनर्जीवित करना हमारी जिम्मेदारी थी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, “लेकिन गुलाम मानसिकता के दबाव में सरकारें उस दिशा में नहीं चलीं और कुछ मामलों में उल्टी दिशा में चली गईं। ऐसे में एक बार फिर हमारे संतों और आचार्यों ने देश के प्रति इस कर्तव्य को निभाने का बीड़ा उठाया है। स्वामीनारायण गुरुकुल इसका जीता जागता उदाहरण है।”मोदी ने कहा कि भारत ने आत्मतत्व से परमात्मा तक, अध्यात्म से आयुर्वेद तक, सामाजिक विज्ञान से सौर विज्ञान तक, गणित से धातु विज्ञान तक, और शून्य से अनंत तक के क्षेत्रों में अनुसंधान करके दुनिया को रास्ता दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब विश्व में लैंगिक समानता जैसे शब्द का जन्म नहीं हुआ था तब हमारे यहां गार्गी और मैत्रेयी जैसी विदुषियां शास्त्रार्थ कर रही थीं।’’

उन्होंने कहा, “भारत ने अंधकार से भरे युगों में मानवता को प्रकाश की वो किरणें दीं, जिनसे आधुनिक विश्व और विज्ञान की यात्रा शुरू हुई।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उस काल के गुरुकुलों ने गार्गी और मैत्रेयी जैसी महिला विद्वानों को शास्त्रार्थ की अनुमति देकर उनके लिए दुनिया को समझने का मार्ग प्रशस्त किया। मोदी ने कहा कि ज्ञान भारत में जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य रहा है, इसलिए जब अन्य देशों की पहचान राज्यों और शाही कुलों के आधार पर की जाती थी, तब भारत को उसके गुरुकुलों की वजह से जाना जाता था।

 

 

चीन के बाद अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत

नई दिल्ली, चीन के बाद अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत है। उत्तर पूर्वी अमेरिका में ओमिक्रॉन सब वैरिएंट के एक्सबीबी का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर पूर्वी अमेरिका में एक्सबीबी वैरिएंट में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने ये दावा किया है। अमेरिका में 18.3 प्रतिशत एक्सबीबी केस मिलने का अनुमान है। एक हफ्ते में एक्सबीबी केस 11.2 % से बढ़कर 18.3 % हो गए हैं। बता दें कि एक्सबीबी कोरोना के ओमिक्रॉन का म्यूटेशन है। सिंगापुर में भी इसी वैरिएंट के केस मिले हैं।

अमेरिका में भी खतरे की घंटी :

चीन के बाद अब अमेरिका में भी खतरे की घंटी बजी है। यहां कोरोना के मामलों में 18.3 फीसदी मामले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट एक्सबीबी के हैं। पिछले हफ्ते केवल 11.2 फीसदी मामले ओमिक्रॉन सब वैरिएंट एक्सबीबी के थे। जॉन हॉपकिग्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका में पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 10 करोड़ से अधिक हो गई थी। आंकड़ों से पता चला है कि तीन साल पहले महामारी फैलने के बाद से अमेरिका में कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 2 हजार 248 हो गई थी। जिसमें कुल 10 लाख 88 हजार 218 मौतें हुई थी।

कोरोना का नया वैरिएंट
पुराने लक्षण में :
गले में दर्द
भयंकर खांसी
बदन दर्द
सांस लेने में दिक्कत

नए लक्षण में :
जीभ में जलन
नसों में झनझनाहट
बाल झड़ना
पैरों की ऊंगलियों में सूजन

कितना खतरनाक है :
चीन समेत दुनिया भर में तेजी से वायरल हो रहा BF.7 ओमिक्रोन वेरिएंट BA.5 का ही एक उप-वंश है जिसकी संक्रामक क्षमता दूसरे वेरिएंट्स से अधिक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो ये वेरिएंट कोविड का टीकाकरण करा चुके लोगों को भी इंफेक्ट कर रहा है। इस वेरिएंट की संक्रामक क्षमता बहुत अधिक है और यह कम समय में ही लोगों को ज्यादा प्रभावित कर दे रहा है।

 

तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने कोएक्टर शीजान को किया गिरफ्तार, एफआईआर भी दर्ज हुई

मुम्बई, टीवी की चर्चित अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत का मामला अब चर्चा में आ गया है। पुलिस ने अभिनेत्री को कोएक्टर शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टीवी सीरियल के कोस्टार शीजान मोहम्मद खान तुनिशा की मां ने कई आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच को मर्डर और आत्महत्या दोनों तरीके से करने का फैसला किया है। पुलिस को अब तक घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

 

कोस्टार शीजान गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने तुनिशा के दोस्त और कोएक्टर शीजान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शीजान को अब वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभिनेता के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जीशान की गिरफ्तारी खुदखुशी के लिए उकसाने को लेकर की गई है। बता दें कि वर्ष 2015 में करियर की शुरुआत करने वाली तुनिशा घटना समय सेट पर दोस्त के मेकअप रूम में थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया है।

 

बता दें कि तुनिशा की मां द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिसके बाद पुलिस आत्महत्या के अलावा मर्डर के एंगल से भी जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक टीवी सीरियल के अन्य स्टाफ और एक्टर्स से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

 

तुनीशा की मां ने लगाए ये आरोप

इस मामले में तुनिशा की मां ने भी कई गंभीर आरोप शीजान पर लगाए है। तुनिशा की मां के मुताबिक उनकी बेटी ने शीजान से परेशान होकर ही आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। बता दें कि दोनों टीवी शो अली बाबा में साथ काम करते थे।

 

मेकअप रूम में मृत मिली अभिनेत्री

बता दें कि टीवी सीरियल के सेट पर जब शीजान अपना शॉट देकर वापस लौटे तो उनके मेकअप रूम का दरवाजा उन्हें अंदर से बंद मिला। दरवाजा बंद होने के कारण उन्होंने आवाज लगाई मगर कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तुनिशा फांसी के फंदे पर लटक चुकी थी। अभिनेत्री को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती आज, समाधि सदैव अटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली,भारतीय राजनीति के पुरोधा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज दुनिया भर में मनाई जा रही है। इस मौके पर उनकी समाधि सदैव अटल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सरकार के सभी बड़े नेता अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर मौजूद है। उनकी दत्त पुत्री भी इस मौके पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी है।
भारतीय राजनीति में 6 दशकों तक पुरजोर दखल रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी दूरदर्शिता और करिश्माई व्यक्ति के कारण देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ी है। अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राष्ट्रहित को राजनीति से ऊपर रखा है।

पीएम मोदी ने याद किया योगदान :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘भारत रत्न’’ अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होने कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।
वर्ष 1924 में हुआ था जन्म :
वर्ष 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया।

 

पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती को किया याद

प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मां भारती की महान संतान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश के शिक्षा जगत की समृद्धि के लिए उन्होंने अपना जीवन समर्पित कर दिया, जिसके लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।’’ पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को प्रयागराज में हुआ था। वर्ष 1909 में उन्होंने कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्हें वर्ष 2014 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न’’ से नवाजा गया था।

 

मोदी की मन की बात से हम सबको मिलती है प्रेरणा : गणेश जोशी

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी रविवार को देहरादून के राजपुर रोड विधानसभा के करनपुर मंडल के टैगोर विला बूथ संख्या 48 में बीजेपी नेता किशन लाल आहूजा के घर पहुँचे और पार्टी कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात का 96वा संस्करण सुना।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक देशवासी को सुनना चाहिए। यह हम सबके लिए एक प्रेरणा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें ऐसी जानकारियां मिलती हैं, जो हमें पहले ज्ञात नहीं होती। विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को क्रिसमश एवं नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने वोकल फोर लोकल के लिए भी पुनः देशवासियों से अनुरोध किया। मार्शल आर्टस की एक विधा का नाम गिनीज बुक में दर्ज होने पर भी उन्होंने बधाई दी। स्वच्छ भारत मिशन के प्रण को दोहराते हुए मोदी ने कहा कि 2014 में प्रारम्भ हुय जनआंदोलन को आज देश का प्रत्येक नागरिक कर्तव्यता के साथ निभा रहा है।
इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, बीजेपी नेता किशन लाल आहूजा, दीपक आहूजा, सुनील सोनकर, अरविंद सेनी, अमित जैन, सुनील अरोड़ा, अमित अरोड़ा, कुमरा, कुंदन सिंह नेगी, राजकुमार खत्री आदि उपस्थित रहे।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं निदेशक पंचायती राज चौपाल में हुए शामिल

0

देहरादून/ टिहरी। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं निदेशक पंचायती राज श्री बंशीधर तिवारी सुराज दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून के थानों तथा टिहरी के कुढारना गांव में आयोजित चौपाल में शामिल हुए। तथा ग्राम सभाओं में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के मध्य जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से गांव की समस्याओं पर चर्चा की तथा समस्याओं से भी अवगत हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत थानो में उपस्थित लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात भी सुनी।

ग्राम पंचायत थानों में पानी की समस्या के बारे में बताये जाने पर उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। साथ ही स्वयं सहायता समूह से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में प्रतिभाग करने के लिए श्रीमती सुरुचि मनाली को निर्देशित किया। उन्होंने लोगों से आजीविका सुधार के लिए गौपालन एवं पंचायत में गेस्ट हाउस बनाने की बात कही।

महानिदेशक शिक्षा एवं सूचना श्री बंशीधर तिवार ने ग्राम वासियों से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूकता पर ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि गांवों की समृद्धि विकास से जुड़ा विषय है। अतः सभी को गांवों की आर्थिकी के विकास पर ध्यान देना होगा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का उद्देश्य भी गांवों को मजबूती देना है।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी (पं) श्रीमती सुरुचि मनाली, ग्राम प्रधान श्रीमती बबीता तिवारी एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

जनपद पौड़ी के प्रभारी सचिव दिलीप जावलकर ने सुराज दिवस के अवसर पर यमकेश्वर में सुनी लोगों की समस्याएं

0

यम्केश्वर, सुराज दिवस के उपलक्ष्य में आज यमकेश्वर विधानसभा के ग्राम पंचायत मराल रत्तापानी में जनपद के प्रभारी सचिव श्री दिलीप जावलकर और स्थानीय विधायक यम्केश्वर श्रीमती रेनू बिष्ट की संयुक्त अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजित चौपाल में लोगों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की गई और सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी को एक समृद्ध और खुशहाल उत्तराखंड बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।

इस दौरान जनपद के प्रभारी सचिव श्री दिलीप जावलकर ने उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को लोगों की आजीविका और आर्थिकी में सुधार लाने, उनकी छोटी-मोटी समस्याओं को उनके ही द्वार पर उचित गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ निस्तारित करने तथा लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए उनको जागरूक करते हुए विभिन्न योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सर्विस डिलीवरी फास्ट होनी चाहिए, सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मानक के अनुरूप जो सेवाएं दी जानी चाहिये उन्हें गुणवत्तापूर्ण दी जाए तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तेजी से निराकरण किया जाए।

उन्होंने लोगों को ऐसी स्वरोजगारपरक गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने का आह्वान किया जिसमें उनको परंपरागत बेहतर ज्ञान प्राप्त है और उसको करने का उन्हें अच्छा अनुभव भी है साथ ही जिसका वर्तमान समय में मार्केट में डिमांड भी अधिक है।

इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण से संबंधित ज्ञापन सचिव श्री दिलीप जावलकर को सौंपा।

इस अवसर पर विधायक यमकेश्वर ने लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही जन कल्याणकारी और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को पेंशन योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, पर्यटन से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य और बाल विकास के अंतर्गत बच्चों और महिलाओं को समर्पित विभिन्न योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 23 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही निराकरण किया गया। प्राप्त शिकायतों में अधिकतर शिकायतें पेयजल, सड़क, विद्युत, रोजगार, पेंशन से जुड़ी हुई थी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी अपूर्वा पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, ज्येष्ठ उप प्रमुख दिनेश भट्ट, उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, ग्राम प्रधान मराल संदीप कुमार, कोठार गाँव नीरज पयाल, दमांद ध्यान पाल सिंह, तोली राजकुमारी देवी, जुडड़ा मीनाक्षी देवी, भादसी डबल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी -कार्मिक तथा स्थानीय जनमानस उपस्थित थे।

पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है देश: आशा

0

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वार्ड 23 खुडबुडा में सुना मन की बात कार्यक्रम

देहरादून। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जहां देश उन्नति और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है वहीं उनके संदेश देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करते हैं। यह बात रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के पश्चात भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कही। रविवार को अंबेडकर नगर मंडल राजपुर रोड विधानसभा वार्ड 23 खुडबुडा संख्या 28 ऋषि आश्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का मुकाम यदि हासिल करने की ओर अग्रसर है तो इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व है। कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन का जो बड़ा अभियान देश में चलाया गया उसके लिए प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ना केवल आत्मनिर्भर बन रहा है बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। पीएम मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड 2025 में देश के अन्य राज्यों में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। कहा, की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताई जाने वाले प्रेरणादायक संस्मरणों एवं आम लोगों के अनुभव को हमे अपनी दिनचर्या में उतारना चाहिए | उन्होने कहा, आज देश का प्रत्येक व्यक्ति व दुनिया के सभी देश उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है जिसका उदाहरण है दक्षिण के सुदूरवृति गाँव से लेकर देश के चारों कोनों से आम लोगों का G 20 बैठक की अध्यक्षता करना है। आशा नौटियाल ने कहा कि आज हम सभी के श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन है वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के हृदय में उनके लिए खास स स्थान है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के निर्देश पर दून अस्पताल में धात्री माताओं को फल वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती कमली भट्ट जी, पार्षद श्रीमती विमला गौड़ जी एवं व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राठ जन विकास समिति का 22वां स्थापना दिवस : हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की 13 छात्र-छात्राओं किया गया सम्मानित

0

“समिति शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा 9 से 12 तक के 16 मेधावी छात्र छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन भी वहन कर रही है”

देहरादून, राठ जन विकास समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर हरिद्वार रोड़ अवस्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह, में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राठ जन विकास समिति ने अपना 22 वाँ स्थापना दिवस समारोह पेशावर कांड के नायक स्व. श्री बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोचारण एवं मांगल गीत तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत (सेनि ) थे। स्थापना दिवस के अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र, विकास खण्ड थलीसैण एवं पाबौ के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2021 एव 2022 की परीक्षा में जिन 13 छात्र – छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को रू० 2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।

हाईस्कूल में बैभव पेखरियाल, मोहित सिह, कुमारी सुमन कुमारी गंगा पंजी, क०दीपिका, कु० गंगा तथा इण्टर मीडिएट में गौरव भण्डारी, श्री ओम मंमगांई, कु० तनिशा, कु० अंजली, कु० अनुमति एवं श्री मन्दीप भण्डारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। समिति द्वारा अभी तक इस मद में लगभग 7 लाख रूपये की धनराशि छात्र / छात्राओं को वितरित की जा चुकी है ।May be an image of one or more people, people standing, people sitting and indoor

समिति के मीडिया प्रभारी मातबर सिंह कण्डारी द्वारा बताया गया कि राठ जन विकास समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा-9 से कक्षा – 12 तक के 16 मेधावी छात्र – छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्र / छात्राओं की स्कूल / काँलेज की फीस, पाठ्य-पुस्तकों का व्यय और स्कूल ड्रेस इत्यादि का समस्त व्यय समिति द्वारा वहन किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र -2022-23 में समिति द्वारा लगभग 50 निर्धनतम परिवारों के छात्र / छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा अंगीकृत किया है ।

स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रोजैक्टर के माध्यम से राठ जन विकास समिति द्वारा अब तक की गतिविधियों से भी क्षेत्र वासियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष श्री शेखरानंद रतूड़ी एवं संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रवासी राठ के युवा कलाकारों और संगीतकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांधा गया।

कार्यक्रम में समिति के महासचिव श्री कुलानन्द घनशाला जी द्वारा उपस्थित राठ प्रवासियों को अवगत कराया गया कि समिति अपने उद्देश्यों के लिये कृत संकल्पित है एवं अपने मिशन में समिति के सभी सदस्य रात दिन अपना समय निकालकर कार्य कर रहें है। समिति द्वारा राठ क्षेत्र में विगत समय से संचालित किये जा रहे विविध स्वास्थ्य सफलता से समिति उत्साहित है एवं अगले वर्ष राठ क्षेत्र में पुनः समिति अपना स्वास्थय कैम्प के साथ बहुउददेश्यीय शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा इस वर्ष दून विश्वविद्यालय में एक भव्य ईगास 2022 महोत्सव आयोजित किया गया जो कि बहुत सराहा गया है जिससे निश्चित रुप से समिति के पदाधिकारियों का मनोबल बढा है। निकट भविष्य में समिति द्वारा अपना कार्यों का विस्तार किया जायेगा एवं शीघ्र समिति के लिये राठ भवन हेतु भूमि जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई उसके अनुरुप भूमि आंवटन हेतु शासन से वार्ता चल रही है। भूमि प्राप्त होते ही समिति उस पर भव्य राठ भवन का निर्माण करेगी।

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै. डीएस रावत, श्रीमती बीना रतूडी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसांई, संगठन सचिव पुरूषोत्तम ममंगाई, प्रकाशन सचिव, रामप्रकाश खंकरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अशोक रावत, राकेश मोहन खंकरियाल, महेश खंकरियाल, कमल रतूड़ी, श्रीमती तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, भगीरथ ढौंडियाल, कृपाल सिंह टम्टा, श्रीमती सरिता भट्ट, राकेश भट्ट, प्रेम सिंह रावत, विक्रम सिंह कण्डारी कै० गब्बर सिंह रावत, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सलाहकार पदम श्री कन्हैयालाल पोखरियाल, इंजी० के०एस० नेगी, डॉ० सुन्दर लाल पोखरियाल उपस्थित रहे ।

May be an image of 4 people, people standing and indoor

May be an image of 4 people, people standing and indoor

May be an image of 5 people, people standing and indoor

May be an image of 7 people, people standing and indoor

जब 51 दूल्हे…! एक साथ पहुंचे दुल्हन लेने, घोड़ी पर सवार इन दूल्हों की बारात को हर कोई देखता ही रह गया

0

देहरादून, जब 51 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार होकर अपनी-अपनी दुल्हन लेने पहुंचे तो हर कोई देखता रह गया, मौका था श्री-श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से कराए गए निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का। इस मौके पर दुल्हनों की आंखे भी नम थी, उनका कहना था कि उन्होंने कभी नही सोचा था कि इतने भव्य तरीक़े से उनका विवाह हो सकेगा।
श्री श्री बाला जी सेवा समिति की ओर से रविवार को सामूहिक विवाह का भव्य समारोह सहारनपुर चौक के समीप स्थित हिंदू नेशनल इन्टर कॉलेज में किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्म पत्नी गीता धामी ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया और कहा कि ये निर्धन नहीं बल्कि बेहद ही धनवान कन्याएं हैं। इनके सिर पर बालाजी सेवा समिति के माध्यम से हजारों लोगों का आशीर्वाद है। सांसद नरेश बंसल,विधायक खजानदास, विधायक दुर्गेश लाल, विधायक सविता कपूर, वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने आयोजन पहुंच वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले दोपहर 12 बजे समिति की ओर से मायके वालों की रस्म निभाते हुए बारात का स्वागत किया गया। 1 बजे मांगल गीत की परंपरा शुरू हुई। प्रीति भोज के पश्चात सात फेरे और विदाई हुई।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि हमारी ओर से निर्धन कन्याओं की संख्या हर वर्ष बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। इस वर्ष हमारी ओर से जो 51 कन्याओं का कन्यादान किया जा रहा है, ये सबके सहयोग से संभव हो पा रहा है। अगले वर्ष ये संख्या 108 होगी। अतुल्यम रिसोर्ट के ओनर श्रवण वर्मा ने बताया कि समिति के साथ मिलकर अप्रैल माह में रिसोर्ट में 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जाएगा।
इस आयोजन में मनोज खंडेलवाल,चंद्रेश अरोड़ा,श्रवण वर्मा,ओमप्रकाश गुप्ता,पंकज गुप्ता, उमाशंकर,रामपाल धीमान,सचिन गुप्ता, सौरव गुप्ता, प्रियम छेत्री, अशोक नागपाल, ममता गर्ग,रश्मि अरोड़ा,कविता खंडेलवाल आदि विशेष सहयोग कर रहे हैं। मंच संचालन सचिन गुप्ता ने किया।

हाथ नही है तो क्या…

निर्धन कन्याओ के विवाह में एक जोड़ी बेहद खास थी। ये जोड़ी थी तुनवाला में रहने वाली 25 वर्षीय नमिता और विशाल की। नमिता के माता-पिता नही होने की वजह से उनके चाचा ने उनको पाला और अब उसने जीवन में ऐसा जीवनसाथी चुना कि उसको अपने फैसले पर नाज़ है। नमिता के जीवनसाथी विशाल के दोनों हाथ नही है। ऐसे में जब भी कोई उनसे पूछता कि आपने ये फैसला कैसे लिया तो वो बोली क्यों हाथ नही है तो क्या, साथ तो है।

छह भाई बहनों में कभी न सोचा था :

उत्तरकाशी की रहने वाली कीर्ति के पिता ड्राइवर हैं। कीर्ति ने बताया कि वे छह भाई-बहन हैं। ऐसे में वह कभी नही सोच सकती थी कि उसके सपनों का राजकुमार इस तरह से उसको लेने आएगा। बड़े-भाई बहनों के बाद उसकी ही शादी इस तरह से हुई है, जो किसी सपने से कम नही है।

 

 

सीएम धामी ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्त को दिये निर्देश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ने सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिलों और नगर क्षेत्रों में प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें |
सीएम ने कहा कि बेघरों के सर्दी से बचाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कम्बल और गर्म कपड़ों का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम और तहसीलदारो की जिम्मेदारी होगी। इस काम में आम जन का भी सहयोग लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों का भी अधिकारी निरीक्षण करें।
शनिवार देर सांय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल सहित देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप स्थित रैन बसेरे व अन्य का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने रैन बसेरों में रुके लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों की स्थिति की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरो की स्थिति में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्‍यवस्‍था करने के भी निर्देश दिया।

उत्तराखंड में एंट्री करने के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखाने की खबर है फेक

0

देहरादून, कोरोना महामारी एक बार फिर पूरे विश्व भर में पैर पसार रही है। चाइना, जापान अमेरिका से लेकर तमाम देशों में कोविड का नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। ऐसे में भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया है,
इस बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड में एंट्री लेने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है। इस खबर को लेकर आपको बताना चाहते हैं कि अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक रूप से टिप्पणी नहीं की गई है और ना ही आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की गई है। दरअसल भारत में अलर्ट लगने के बाद से ही यह खबर आ रही है कि उत्तराखंड में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने जाने वालों को अपने साथ में आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट ले जाना जरूरी है।
लेकिन यूपी, दिल्ली सहित आने वाले पर्यटकों के लिए कोरोना जांच जरूरी है या नहीं इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। यह साफ लिखा है कि उत्तराखंड में वर्तमान में पर्यटकों के लिए कोविड-19 जांच की कोई भी बाध्यता नहीं है। दरअसल स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया में यह खूब प्रचारित किया जा रहा है कि उत्तराखंड में पर्यटकों का आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। मगर आगे से कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए वर्तमान में कोविड-19 जांच की कोई भी बाध्यता नहीं है। अगर किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो वह नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।इसी के साथ उन्होंने कहा कि पर्यटकों को किसी भी तरीके से घबराने की जरूरत नहीं है और उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और सतर्कता बरतने की अपील की है।