Monday, May 13, 2024
HomeStatesUttarakhandराठ जन विकास समिति का 22वां स्थापना दिवस : हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट...

राठ जन विकास समिति का 22वां स्थापना दिवस : हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की 13 छात्र-छात्राओं किया गया सम्मानित

“समिति शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा 9 से 12 तक के 16 मेधावी छात्र छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन भी वहन कर रही है”

देहरादून, राठ जन विकास समिति द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर हरिद्वार रोड़ अवस्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह, में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी राठ जन विकास समिति ने अपना 22 वाँ स्थापना दिवस समारोह पेशावर कांड के नायक स्व. श्री बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उत्साह एवं धूम-धाम से मनाया गया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मन्त्रोचारण एवं मांगल गीत तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल गुलाब सिंह रावत (सेनि ) थे। स्थापना दिवस के अवसर पर राठ क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र, विकास खण्ड थलीसैण एवं पाबौ के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष 2021 एव 2022 की परीक्षा में जिन 13 छात्र – छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000 एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले को रू० 2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया ।

हाईस्कूल में बैभव पेखरियाल, मोहित सिह, कुमारी सुमन कुमारी गंगा पंजी, क०दीपिका, कु० गंगा तथा इण्टर मीडिएट में गौरव भण्डारी, श्री ओम मंमगांई, कु० तनिशा, कु० अंजली, कु० अनुमति एवं श्री मन्दीप भण्डारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। समिति द्वारा अभी तक इस मद में लगभग 7 लाख रूपये की धनराशि छात्र / छात्राओं को वितरित की जा चुकी है ।May be an image of one or more people, people standing, people sitting and indoor

समिति के मीडिया प्रभारी मातबर सिंह कण्डारी द्वारा बताया गया कि राठ जन विकास समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2020-21 से राठ क्षेत्र के निर्धनतम परिवारों के कक्षा-9 से कक्षा – 12 तक के 16 मेधावी छात्र – छात्राओं की शिक्षा का समस्त भार वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चयनित छात्र / छात्राओं की स्कूल / काँलेज की फीस, पाठ्य-पुस्तकों का व्यय और स्कूल ड्रेस इत्यादि का समस्त व्यय समिति द्वारा वहन किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र -2022-23 में समिति द्वारा लगभग 50 निर्धनतम परिवारों के छात्र / छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा अंगीकृत किया है ।

स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रोजैक्टर के माध्यम से राठ जन विकास समिति द्वारा अब तक की गतिविधियों से भी क्षेत्र वासियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष श्री शेखरानंद रतूड़ी एवं संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रवासी राठ के युवा कलाकारों और संगीतकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से समा बांधा गया।

कार्यक्रम में समिति के महासचिव श्री कुलानन्द घनशाला जी द्वारा उपस्थित राठ प्रवासियों को अवगत कराया गया कि समिति अपने उद्देश्यों के लिये कृत संकल्पित है एवं अपने मिशन में समिति के सभी सदस्य रात दिन अपना समय निकालकर कार्य कर रहें है। समिति द्वारा राठ क्षेत्र में विगत समय से संचालित किये जा रहे विविध स्वास्थ्य सफलता से समिति उत्साहित है एवं अगले वर्ष राठ क्षेत्र में पुनः समिति अपना स्वास्थय कैम्प के साथ बहुउददेश्यीय शिविर आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा इस वर्ष दून विश्वविद्यालय में एक भव्य ईगास 2022 महोत्सव आयोजित किया गया जो कि बहुत सराहा गया है जिससे निश्चित रुप से समिति के पदाधिकारियों का मनोबल बढा है। निकट भविष्य में समिति द्वारा अपना कार्यों का विस्तार किया जायेगा एवं शीघ्र समिति के लिये राठ भवन हेतु भूमि जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई उसके अनुरुप भूमि आंवटन हेतु शासन से वार्ता चल रही है। भूमि प्राप्त होते ही समिति उस पर भव्य राठ भवन का निर्माण करेगी।

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै. डीएस रावत, श्रीमती बीना रतूडी, कोषाध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसांई, संगठन सचिव पुरूषोत्तम ममंगाई, प्रकाशन सचिव, रामप्रकाश खंकरियाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, अशोक रावत, राकेश मोहन खंकरियाल, महेश खंकरियाल, कमल रतूड़ी, श्रीमती तारेश्वरी भण्डारी, गोविन्द सिंह रावत, बलवन्त सिंह गुसांई, भगीरथ ढौंडियाल, कृपाल सिंह टम्टा, श्रीमती सरिता भट्ट, राकेश भट्ट, प्रेम सिंह रावत, विक्रम सिंह कण्डारी कै० गब्बर सिंह रावत, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक सलाहकार पदम श्री कन्हैयालाल पोखरियाल, इंजी० के०एस० नेगी, डॉ० सुन्दर लाल पोखरियाल उपस्थित रहे ।

May be an image of 4 people, people standing and indoor

May be an image of 4 people, people standing and indoor

May be an image of 5 people, people standing and indoor

May be an image of 7 people, people standing and indoor

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments