Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 716

गृह जनपद पहुंचने पर प्रीति नेगी का जोरदार स्वागत

0

रुद्रप्रयाग। साइकिल से अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह कर नया विश्व रिकार्ड बनाने वाली बहादुर बेटी प्रीती नेगी का गृह जनपद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। पूरे विश्व में भारत का डंका बजाने वाली रुद्रप्रयाग की बेटी प्रीति नेगी का आर्मी जवान, सैनिक कल्याण विभाग, व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
रुद्रप्रयाग जिले के तेवड़ी गॉव की रहने वाली प्रीती नेगी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को साइकिल से चार दिन में फतह कर तिरंगा फहराया प्रीती की इस उपलब्धि से जनपद ही नहीं उत्तराखंड व देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हुआ।
18 दिसम्बर की सुबह छः बजे प्रीती ने साउथ अफ्रीका तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत देश का तिंरगा लहराते हुए और एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया। जबकि इससे पूर्व पाकिस्तान की समर खान ने चार दिन में यह समिट पूरा किया था और प्रीती ने रिकॉर्ड ब्रेक करके तीन दिन में ही समिट पूरा करके नया विश्व रिकार्ड भारत के नाम किया।
प्रीती के गृह जनपद पहुंचने की खबर सुनते ही लोग जगह-जगह स्वागत में खड़े थे। मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने प्रीती और उनकी माता भागीरथी देवी का जोरदार स्वागत किया। व्यापारियों ने चित्र स्वरूप में केदारनाथ भगवान के प्रतीक चिन्ह के साथ शाॅल ओढ़ाकर खुशी जताई। प्रीती ने स्थानीय लोगोें एवं व्यापारियों से मिले प्यार और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जनपद में पहुंचने पर काफी खुशी हो रही है।
प्रीती ने इस रिकॉर्ड को शहीद माउंटेनियर एवरेस्टर सविता कंसवा, नोमी रावत और भारतीय सेना के जाबांज सिपाही अपने शहीद पिता राजपाल सिंह को श्रद्धाजंली स्वरूप समर्पित किया है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” (टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप) का शुभारंभ

0

ऋषिकेश- टीएचडीसीआईएल द्वारा टिहरी झील में आयोजित “4th रैंकिंग और ओपन कैनो स्प्रिंट सीनियर (पुरुष और महिला) चैंपियनशिप” का शुभारंभ श्री आर. के. सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री पुष्कर सिंह धामी, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड द्वारा आईटीबीपी कैंपस, कोटी कॉलोनी, टिहरी-गढ़वाल में किया गया | इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी संस्थाओं को कम से कम एक स्पोर्ट्स को अडाप्ट करना चाहिए जिससे कि भारत में खेल प्रतिभा को और खेल सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा | साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिहरी में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय लेवल की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने हेतु एक स्पोर्ट्स अकादमी भी शुरू की जाएगी | इस आयोजन के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड ने कहा कि इस आयोजन से टिहरी को देश में एक नई पहचान मिलेगी |
इस अवसर पर माननीय सांसद (राज्य सभा), श्री नरेश बंसल, माननीय विधायक टिहरी, श्री किशोर उपाध्याय, माननीय विधायक प्रतापनगर, श्री विक्रम सिंह नेगी, माननीय विधायक देवप्रयाग, श्री विनोद कंडारी, अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी-गढ़वाल, श्रीमती सोना सजवाँण, सचिव ऊर्जा, उत्तराखंड सरकार, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, अध्यक्ष, इंडियन कयाकिंग एण्ड कैनोइंग एसोसिएशन, श्री. प्रशांत कुशवाहा भी इस इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे | इस दौरान श्री आर. के. विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसीआईएल द्वारा स्वागत संबोधन दिया गया व डॉ. डी. के. सिंह, सेक्रेटरी जनरल, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), श्री यू. के. सक्सेना, कार्यपालक निदेशक(टिहरी कॉम्प्लेक्स), श्री एल. पी. जोशी, कार्यपालक निदेशक (पीएसपी) एवं डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा. सं एवं प्रशा. & केन्द्रीय संचार) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |
उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, इंडियन ओलिम्पिक एसोसिएशन, उत्तराखंड ओलिम्पिक एसोसिएशन के सहयोग से और आईटीबीपी के तकनीकी भागीदार के रूप में इस टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक कर रहा है |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।

अनुसूचित जनजाति के राज्यस्तरीय ओपन पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, खेलमंत्री रेखा आर्या ने किया शुभारंभ

0

देहरादून, आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या पवेलियन ग्राउंड पहुंची जहां उन्होंने अनुसूचित जनजाति के ओपन पुरुष की राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि यह बेहद खुशी कि आज हमारे प्रतिभावान खिलाडी कई खेलो में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

आज हमने खिलाड़ियों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई है जिनके द्वारा हमारे बच्चो को अपने खेल को निखारने में लाभ मिल रहा है।खेल मंत्री ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।खेल मंत्री ने कहा कि वर्तमान में हम राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने जा रहे है यह महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ जो कि ब्लॉक और जिला स्तर से होते हुए अब राज्यस्तर पर आयोजित होने जा रहा है ।

इस खेल महाकुंभ में हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है साथ ही इसके जरिये हमारे खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार होंगे। इस अवसर पर सचिव खेल व युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर ,संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट ,संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल ,उपनिदेशक शक्ति सिंह ,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग सहित अधिकारीगण,कर्मचारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने किया टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन

0

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को टिहरी झील में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन किया इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आरके सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने आयोजन स्थल पर लगे विभिन्न स्टाल्स का निरीक्षण किया साथ ही पहले सत्र की विजेता टीमों मेडल प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पहला मौक़ा है जब टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में “समृद्ध खेल संस्कृति” का विकास हो रहा है, हाल के दिनों में हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे ऐतिहासिक प्रदर्शन इसका प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके ज़रिए खिलाड़ी न केवल अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करते हैं बल्कि इससे उनके प्रदेश और देश का नाम भी रोशन होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी के अनेकों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का सम्मान बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में जहां एक ओर सरकार ने “नई खेल नीति” लागू की है वहीं दूसरी ओर सरकार ने नौकरियों में पुनः “खेल कोटा” प्रारंभ करने का ऐलान भी किया है। उन्होंने टीएचडीसी का इस आयोजन हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस खेल से एक ओर जहां राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर टिहरी क्षेत्र में पर्यटन का विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि टिहरी में इस खेल के आयोजन से वाटर स्पोर्ट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले देश और प्रदेश के नौजवानों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने के संकल्प को पूरा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। वर्तमान में टिहरी में पर्यटन के विकास के लिए अनेकानेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन का केंद्र बनाने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा केंद्र सरकार की प्राथमिकता में है। ऊर्जा मंत्रालय द्वारा यह तय किया गया है कि ऊर्जा मंत्रालय की हर एक कंपनी एक खेल को अंगीकृत करेगी, इसी क्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कयाकिंग कैनोइंग खेल को अंगीकृत किया गया है । केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि टिहरी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर में बेहतर खेल प्रतिभाओं को टीएचडीसी द्वारा विदेश में भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
श्री सिंह ने कहा कि पहाड़ों में हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की अपार संभावनाएं हैं जिसको केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केंद्र और राज्य सरकार है एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आयोजकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, विधायक श्री शक्ति लाल शाह , श्री विनोद कंडारी, श्री विक्रम सिंह पांवर के अलावा सचिव ऊर्जा मीनाक्षी सुंदरम, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह, टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई समेत विभिन्न राज्यों के 15 टीमों ने प्रतिभागी मौजूद रहे।

ग्राम विकास विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक आभा बनी मिस उत्तराखंड 2022

0

हल्द्वानी, उत्तराखंड़ हल्द्वानी के हल्दूचौड़ पेशकारपुर निवासी व्यवसाई ललित गोस्वामी की पत्नी आभा अपनी मेहनत वह लगन से मिसेज इंडिया वन पीस मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है। शो का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित क्राउन प्लाजा में इसी माह 20 से 23 दिसंबर के बीच हुआ, शो का आयोजन स्वाति दीक्षित एवं प्रशांत चौधरी ने किया, वही जूरी मेंबर के रुप में डॉ. अदिति गोवातिकर, रोहित डिंगरा, अंजलि साहनी, पायल सिंह आदि मौजूद थे।

इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आभा वर्तमान में ग्राम विकास विभाग रुद्रपुर में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। उनका कहना है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने पति, माता-पिता पूरे परिवार का मुझे पूरा सहयोग मिला।भारतवर्ष के लगभग 70 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया आभा का हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफे नाम से रेस्टोरेंट भी है वह हाउल संस्था मैं बीमार चोटी जानवरों के लिए भी हर समय मर्म दवा के लिए काम करती हैं। आभा का विवाह मूलरूप से हल्दूचौड़ व्यवसाई ललित गोस्वामी के साथ हुआ । देश भर से लगभग 70 प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था। आभा का हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफ़े रेस्टॉरेंट है और वह हाउल संस्था जो चोटिल जनवरों के लिये काम करती है उस से जुड़ी हुई है |

पिटकुल का घनसाली में 220 केवी विद्युत स्टेशन बनाने का निर्णय सराहनीय : विक्रम सिंह नेगी

0

देहरादून, टिहरी जनपद की प्रताप नगर विधान सभा सीट विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में घनसाली में220 के वी विद्युत स्टेशन बनाने के निर्णय का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के हाइड्रो एवं सोलर प्रोजेक्ट को लाभ मिलेगा | क्षेत्र के विकास में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करते हुये विधायक विक्रमसिंह नेगी का कहना है कि अभी हाइड्रो एवं सोलर पावर प्रोजेक्ट से उत्पादित बिजली को 33 केवी लाइन पर डाला जाता है जो कि इतना लोड नहीं उठा पाती । पिटकुल द्वारा बोर्ड बैठक में 220 के वी की स्वीकृति स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में लगातार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम एवम पिटकुल के प्रबंध निदेशक पी सी ध्यानी से लगातार वार्ता हो रही थी और सदन में प्रश्न काल के दौरान इस महत्वपूर्ण प्रश्न को उठाया था जिसके परिणाम स्वरूप ये निर्णय लिया गया । इसके निर्माण से सोलर एवम हाइड्रो प्रोजेक्ट की उत्पादित बिजली बिना किसी रुकावट के सीधे ग्रिड को मिल सकेगी । जिसका लाभ पिटकुल को लाभ मिलेगा ।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी

0

*कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया*

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार, पूर्व आई.ए.एस. द्वारा आज दिनांक 27 दिसम्बर, 2022 को आयोग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों के क्रम में वर्ष 2023 के लिए परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया गया है। (छायाप्रति संलग्न है) तथा अभ्यर्थियों की सुविधार्थ परीक्षा कलेण्डर को आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है।

2. वार्षिक परीक्षा कलेण्डर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ० राकेश कुमार द्वारा अवगत कराया है कि शासन से प्राप्त विभिन्न अधियाचनों को समरूपता के आधार पर संयोजित करते हुए कुल 32 परीक्षाओं हेतु परीक्षा कलेण्डर जारी किया गया है। इसके अन्तर्गत शासन से प्राप्त यूकेएसएसएससी की कुल 15 परीक्षाओं को भी परीक्षा कलेण्डर में शामिल किया गया है तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यथा- पी०सी०एस० परीक्षा 2023 लोवर पी०सी०एस० परीक्षा-2023 सिविल जज जू.डि. परीक्षा 2023 आर०ओ० / ए०आर०ओ० परीक्षा- 2023 एवं जे०ई० परीक्षा 2023 वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा -2023, ए०पी०एस० परीक्षा 2023 आदि के संदर्भ में आयोग द्वारा अग्रेतर कार्यवाही प्रारम्भ की जा रही है तथा लगभग 5700 रिक्त पदों हेतु रिक्ति विज्ञापन जारी किये जायेंगे। इसी क्रम में डॉ० कुमार द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण हेतु प्रत्यावर्तित अधियाचनों को संशोधित किये जाने की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है, उक्त अधियाचनों का आयोग को यथासमय प्राप्त होना अपेक्षित है।

3. उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के परीक्षा कलेण्डर में विभिन्न परीक्षा तिथियों का निर्धारण करते समय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी परीक्षा तिथियों को भी ध्यान में रखा गया है, ताकि परीक्षाओं की तिथियाँ आपस में Clash न हों। डॉ० राकेश कुमार द्वारा इस अवसर पर यह दृढ संकल्प भी दोहराया है कि उपर्युक्त परीक्षा कलेण्डर के अनुसार ही समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी।

द पॉली किड्स के वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने अपना वार्षिक समारोह ’ हर पल जियो’ मनाया

0

देहरादून- द पॉली किड्स वसंत विहार और डीएल रोड की शाखाओं ने ’द सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम’, हाथीबरकला में दो अलग-अलग शिफ्टों में अपना वार्षिक समारोह ’पलचिन’ (हर पल जियो) और ’परिवर्तन’ मनाया। इस चार दिवसीय वार्षिक समारोह में लगभग 1800 छात्रों एवं लगभग 4000 मेहमानों और माता-पिता ने भाग लिया।

डीएल रोड शाखा की थीम ’परिवर्तन’ को छात्रों द्वारा सबसे अनोखे तरीके से दर्शाया गया। उन्होंने 1947 से 2022 तक भारत के परिवर्तन को अपने मनमोहक नृत्यों और कृत्यों के माध्यम से दिखाया।

वसंत विहार शाखा के छात्रों ने फैशन शो, रामायण गीत, सिंड्रेला स्किट, कव्वाली, सरस्वती वंदना और अन्य नृत्यों के माध्यम से अकबर और बीरबल की स्किट का अभिनय किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने सभा को संबोधित किया और छात्रों की कड़ी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की। समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में निदेशक श्रीमती रंजना महेंद्रू, श्रीमती नंदिता सिंह, कैप्टन रोहित सिंह, श्री उदय गुजराल, श्री रोहन गुजराल, सुश्री शगुन विश्नोई, श्रीमती श्रेया पाल शर्मा, श्रीमती सरोज पाल, श्री विश्नोई, सिस्टम कॉर्डिनेटर श्रीमती दिव्या जैन, आयोजन कॉर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति सेठी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता मल्होत्रा, श्रीमती शिवानी मज़ारी, श्रीमती गीतांजलि अहूजा, श्रीमती हरजीत सकलानी और द पॉली किड्स का पूरा स्टाफ। कार्यक्रम का समापन कैप्टन रोहित सिंह और एडवोकेट रोहन गुजराल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

प्रो. पुरोहित व डा. ऐश्वर्य को बेस्ट बिजनेस एकेडमी अवार्ड

0

देहरादून। भारतीय वाणिज्य संघ के 73वें अधिवेशन में दून विवि के बिजनेस स्टडीज के एचओडी प्रो. एचसी पुरोहित व शोध छात्र ऐश्वर्य प्रताप को बेस्ट बिजनेस एकेडमी ऑफ द इयर का स्वर्ण पदक दिया गया। मंगलवार को लौटने पर उनको दून विवि में वीसी प्रो. सुरेखा डंगवाल ने सम्मानित किया। इस दौरान प्रो.सुरेखा डंगवाल ने कहा कि विवि शिक्षण व शोध के क्षेत्र उत्कृष्ट संस्थान है और जो उत्कृष्टता बनी रहे इस दृष्टि से हम ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए संकल्पित है। विवि शिक्षा के हर क्षेत्र में विशिष्टता कायम करने के लिए काम कर रहा है। भारतीय वाणिज्य संघ के अधिवेशन में डॉ बाबा साहब भीमराव मराठवाड़ा विवि औरंगाबाद में दून विवि को ये सम्मान मिलना बड़ी उपलब्धि है। प्रो. पुरोहित को दूसरी बार फेलो पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विवि के कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मंदरवाल व प्रो. आरपी ममगाईं भी मौजूद रहे।

 

हाईटेंशन लाइन में अर्थिंग आने से ग्रामीण परेशान

चम्पावत। सैलानीगोठ में बिजली की हाईटेंशन लाइन में अर्थ आने से ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। सोमवार देर शाम तहसील में सैलानीगोठ के ग्राम प्रधाान रमिला आर्या ने तहसीलदार पिंकी आर्या को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गांव से जा रही हाईटेंशन लाइन में तीव्र आवाज आ रही है। इसके अलावा लाइन में अर्थ भी आ रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने विभाग से मुख्य लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है।

नए साल में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप, कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल, देखें लिस्ट

0

WhatsApp Alert: यदि आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, 31 दिसंबर के बाद से व्हाट्सएप कई स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा। यदि आपका फोन आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो इसमें व्हाट्सएप चलना बंद हो सकता है। नए साल से 49 स्मार्टफोन में व्हाट्सएप का समर्थन नहीं मिलेगा। इन फोन में एपल आईफोन भी शामिल हैं।

दरअसल, हर साल व्हाट्सएप कई सारे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है। सपोर्ट बंद करने का मतलब यह है कि कुछ डिवाइस के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट जारी नहीं किया जाता है। पहले से इंस्टॉल एप काम करता रहता है लेकिन अपडेट ना मिलने की वजह से एप को नए फीचर्स नहीं मिल पाते हैं और सिक्योरिटी का खतरा रहता है।

इस साल भी कई सारे स्मार्टफोन से व्हाट्सएप के लिए 31 दिसंबर से सपोर्ट बंद हो रहा है। Gizchina की एक रिपोर्ट में इन स्मार्टफोन की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट में एपल, सैमसंग से लेकर हुआवै तक के फोन शामिल हैं।

इन फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

एपल आईफोन 5
एपल आईफोन 5सी
आर्कोस 53 प्लैटिनम
एचटीसी डिजायर 500
हुआवै एसेंड डी
हुआवै एसेंड डी1
हुआवै एसेंडD2
हुआवै एसेंडG740
हुआवै एसेंड मेट
हुआवै एसेंड P1
क्वाड एक्सएल
लेनोवो A820
एलजी एनक्ट
एलजी ल्यूसिड 2
एलजी ऑप्टिमस F3Q
एलजी ऑप्टिमस F3
एलजी ऑप्टिमस F5
एलजी ऑप्टिमस F6
एलजी ऑप्टिमस F7
एलजी ऑप्टिमस L2 II
एलजी ऑप्टिमस L3 II
एलजी ऑप्टिमस L5
एलजी ऑप्टिमस L7
एलजी ऑप्टिमस L4 II
एलजी ऑप्टिमस L5 II
एलजी ऑप्टिमस L7 II
एलजी ऑप्टिमस 4X एचडी
एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस L5 डुअल
एलजी ऑप्टिमस एल3 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एच.डी
एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल
विको सिंक फाइव
मेमो जेडटीई V956
सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2
सैमसंग गैलेक्सी कोर
सैमसंग गैलेक्सी एस 2
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी
ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई
ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE
विको डार्कनाइट जेडटी
सोनी एक्सपीरिया मिरो
सोनी एक्सपीरिया आर्कएस
सोनी एक्सपीरिया नियो एल

(साभार -अमर उजाला।)