Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 715

ब्रैकिंग : किराएदार की हत्या होने से मचा हड़कंप, लाश बोरे में बंद मिली

0

देहरादून, दून में गुरुवार दोपहर मोहिनी रोड स्थित एक घर में हत्या की सूचना से लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, एक घर के कमरे में किराएदार की लाश बोरे में बंद मिली। कमरे का दरवाजा 24 दिसंबर से बंद था। मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आई तक हत्या का राज खुला।

मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लड़के की शिनाख्त अशरफ निवासी नजीबाबाद के रूप में हुई है। वह कुछ महीनों से फंड इकट्ठा करने का बिजनेस चलाता था। जिसके लिए वह देहरादून में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक को जब कमरे से बदबू आई तब हत्या का राज खुला। मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की शिनाख्त अशरफ अली निवासी जफ्ता गंज नजीबाबाद के रूप में हुई है। वह कुछ महीनों से फंड इकट्ठा करने का बिजनेस चलाता था। जिसके लिए वह देहरादून में रह रहा था। बाकी मामले की जांच की जा रही है। सीओ डालनवाला जूही मनराल ने बताया कि युवक अशरफ मोहिनी रोड पर संजय कॉलोनी में शाहनवाज के मकान में किराए पर रहता था। जब युवक का शव मिला तो उसके पैर बंधे हुए थे। शव को रजाई में लपेटकर बोरे में डाला हुआ था।
युवक घर में ऊपर की मंजिल के कमरे में रहता था। 27 दिसंबर को कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने चौकी जाकर जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने घरवालों को बुलाने की बात कही
सूचना के बाद गुरुवार को युवक के ताऊ का बेटा सलमान आया। उसकी मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा का ताला तोड़ा। मृतक अशरफ अली ने दून फंड के नाम से कंपनी खोल रखी थी। बताया जा रहा है कि उसका साथी पैसे लेकर भाग गया।

पुलिस का कहना है कि हत्या का शक उसके साथियों पर ही है। प्रथमदृष्टया जांच मं पाया गया कि युवक के सिर को दीवार में मारा गया होगा। दीवार पर खून भी लगा हुआ मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रगतिशील किसान कपिल शर्मा के फार्म हाउस पहुंचे जिलाधिकारी ने कृषकों को आत्मनिर्भर व प्रोत्साहित करने की सरकारी योजनाओं की ली जानकारी

0

रुद्रप्रयाग- जनपद के प्रगतिशील किसानों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास खंड अगस्त्यमुनि के टेमरिया निवासी प्रगतिशील किसान कपिल शर्मा के फाॅर्म हाउस पहुंचकर उनके द्वारा डेयरी एवं उद्यानीकरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्रगतिशील कृषक कपिल शर्मा का फाॅर्म हाउस का निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा डेयरी, पशुपालन, मत्स्य, कुक्कुट एवं सब्जी उत्पादन में बेहतर ढंग से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनहें बधाई देते हुए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रगतिशील किसानों द्वारा उद्यानीकरण एवं पशुपालन के क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं लगन से बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसमें इनके द्वारा लगभग 8-10 लागों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है जो कि एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य कृषकों को भी इनसे प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दुगुनी करने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हुए उनकी आर्थिकी को मजबूत कर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन को भी रोका जा सके इस दिशा में शासन-प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रगतिशील किसान को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जिस भी योजना में सहयोग एवं धनराशि की आवश्यकता होगी उसके लिए उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विकास खंड स्तर से मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याकारी योजनाओं की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों से तत्परता से करते हुए उनका लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसान कपिल शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा लगभग 50 नाली भूमि में सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जिसमें बंदगोभी, मटर, आलू, प्याज, लहसून आदि एवं पशुपालन में 14-15 पशु भी रखे हैं जिसमें डेयरी का कार्य किया जा रहा है तथा पाॅल्ट्री एवं तीन तालाबों में मत्स्य पालन भी किया जा रहा है तथा उनके द्वारा 8-9 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सब्जी में लगभग 3 से 4 लाख रुपए की वार्षिक आय हो रही है। इसके अलावा भविष्य में किसानों को कृषि के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि आने वाले पर्यटक यहां आकर कृषि व उद्यानीकरण के कार्यों को भी करीब से देख सकें।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, मत्स्य निरीक्षक संजय बुटोला, तहसीलदार जखोली राम किशोर ध्यानी, वरिष्ठ प्रबंधक दुग्ध श्रवण कुमार शर्मा, पशुपालन विभाग से डाॅ. सतेंद्र सिंह यादव, ग्राम विकास अधिकारी हेमंत त्रिपाठी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश कुमार कोहली, रोजगार सेवक सीमा बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

जब तक पीड़ितों को बसाने का प्रबंध नहीं किया जाएगा तब तक कोई भी मकान तोड़ने नहीं दिया जाएगा : शुऐब अहमद

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं, साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है।

हल्द्वानी के बहुचर्चित रेलवे अतिक्रमण हटाने के विरोध में बनभूलपुरा के हजारों लोगों ने शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया, लोगों का कहना है कि अगर हमारे घर उजाड़ दिए जाते हैं तो हम कहा जाएंगे, उनका कहना है पिछले कई दशकों से हजारों की संख्या में परिवार बसे हुए है लेकिन आज उनको उजाड़ने का काम किया जा रहा है स्कूल में पढ़ रहे हमारे बच्चों का भविष्य भी खतरे में आ जाएगा। लोगों का कहना है कि उजड़ने वाले लोगों में बच्चें, महिलाएं और बुजुर्ग भी काफी बड़ी संख्या में है, ऐसे हालात में वह लोग कहा अपने सिर कैसे को छुपाएंगे। में क्षेत्र भारी फोर्स तैनात है, हजारों की संख्या में लोग बनभूलपुरा क्षेत्र में घरों से निकलकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुऐब अहमद ने कहा हमारे द्वारा हमेशा उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान है और भविष्य में भी हम उच्च न्यायालय हाई कोर्ट के फैसलों का सम्मान करते रहेंगे, शुऐब अहमद का कहना है कि वर्तमान सरकार के द्वारा उच्च न्यायालय हाई कोर्ट को गुमराह किया गया है | जिसकी वजह से हाई कोर्ट ने रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्णय दिया गया है कड़ाके की ठंड में आज गरीब जनता सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर है वही शुऐब का कहना है कि उनको सुप्रीम कोर्ट पर पूर्ण भरोसा है कि फैसला गरीब जनता की हक में ही आएगा यह भूमि रेलवे की नहीं है वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा पल्ला झाड़ दिया गया है कि यह भूमि हमारी भी नहीं है वहीं शुऐब अहमद के द्वारा वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा यदि भूमि वर्तमान सरकार की नहीं है , तो क्यों इस क्षेत्र में इतने वार्ड बनाए गए इतने मेंबर बनाए गए वही सरकारी धन से यहां पर डेवलपमेंट भी के गए हैं तो अब रातों-रात यह भूमि रेलवे की कैसे हो गई वही उनके द्वारा कहा गया कि अभी तक रेलवे ने कोई भी ऐसा मानचित्र यानी कि नक्शा नहीं दिखाया है जिससे यह साबित होता है कि भूमि रेलवे की है यदि रेलवे के विकास के लिए चिन्हित स्थान भूमि पर जो भी भवन या मकान आते हैं पहले वर्तमान सरकार ऐसे लोगों को विस्थापित करने का प्रबंध करें
जब तक बसाने का कोई प्रबंध नहीं किया जाएगा तब तक कोई भी मकान तोड़ने नहीं दिया जाएगा |

अभी मामला हाईकोर्ट में है उसके बावजूद भी हजारों मकान तोड़ने के आदेश दे दिए गए हैं लेकिन उनका यह भी कहना है कि हमको सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है, वहीं उनके द्वारा महानगर हल्द्वानी काठगोदाम के महापौर पर निशाना साधते हुए कहा कि कहां है आज हमारे शहर के महापौर , लोकसभा सांसद भी नदारद है वही उनका कहना है कि यह एक इंसानियत मानवता की लड़ाई है ना की किसी एक विशेष पार्टी या दल की लड़ाई है |

वहीं उनके द्वारा सबसे अहम बात यह कहीं गई कि सरकार की जो मंशा है जनता को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर तोड़ने की उसमें सरकार को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा जनता एक साथ थी है और हमेशा साथ रहेगी और हम आखरी दम तक जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे |

 

 

अवैध रूप से बने चार हजार से ज्यादा मकानों पर चलेगा बुलडोजर, सैकड़ों लोगों ने थाने के बाहर धरना देकर जताया विरोध

हल्द्वानी, नैनीताल हाईकोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। आज से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू होनी है। शहर के कई लोग अवानतिक्रमण ध्वस्त करने के पक्ष में हैं, तो वहीं कई विरोध भी कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में माहौल गर्म है। कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों लोगों ने थाने के बाहर धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के लिए पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक किया गया है। इस अभियान में 23 करोड़ खर्च किए जाएंगे और जिला अधिकारी ने अलग-अलग व्यवस्था के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। सात हजार पुलिस कर्मियों व 15 कंपनी पैरामिलिस्ट्री फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरजेगा। हजारों घरों को ध्वस्त करने से पहले ऊर्जा निगम साढ़े चार हजार घरों की बिजली काटेगा। निगम ने इसके लिए जिला प्रशासन को लाइन हटाने में आने वाले खर्च का बजट बनाकर भेज दिया है। अतिक्रमण टूटने से पहले विभाग बिजली के मीटर हटाने के साथ बेसमेंट को भी खाली करेगा।
रेलवे भूमि को लेकर पिलर लगाने की कार्रवाई के तहत पांच चौराहे से बनभूलपुरा का रास्ता ब्लॉक है। रेलवे बाजार, नया बाजार एवं ताज चौराहे के आसपास के क्षेत्र की दुकानें बंद की गई हैं। रेलवे और प्रशासनिक अमले की तैयारी पूरी है। सोमवार को रेलवे व प्रशासन की बैठक में तय हुआ था कि बुधवार से रेलवे पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा। इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अधिकारी स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा पहुंचेंगे। जहां तक अतिक्रमण टूटना है, वहां पिलर लगाए जाएंगे। रेलवे बुधवार को पिलर लगाने के बाद मुनादी कराना शुरू कर देगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बनभूलपुरा में पिलर बंदी व मुनादी को लेकर भारी विरोध की आशंका है। ऐसे में यहां बड़ी तादाद में पुलिस और पीएसी की तैनाती की गई है। खुफिया एजेंसियां भी नजर बनाए हुए हैं। बनभूलपुरा में आज बाजार बंद का ऐलान हो गया है। कारोबारियों, दुकानदारों व कर्मचारियों ने एक दिन विरोध में बाजार बंद करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि घर बचाने के लिए सब लोग एकजुट होकर आगे आएंगे। बता दें कि हाईकोर्ट ने रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रशासन व पुलिस से सहयोग करने के लिए कहा है। इस क्षेत्र में बसे हजारों घर राजनीतिक पार्टियों के लिए मजबूत वोट बैंक रहे हैं, इसलिए सालों से यहां बुलडोजर तो दूर कोई हथौड़ा तक नहीं चला। अब कोर्ट के दखल के बाद यहां के लोगों की चिंता बढ़ गई है।

विपुल मैन्दोली बने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री

0

देहरादून, पेशे से आर्किटेक्ट विपुल मैन्दोली को प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के अनुमोदनोपरान्त भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का प्रदेश महामंत्री नामित किया गया।
विपुल मैन्दोली का जन्म जनपद चमोली के सुदूरवर्ती विकासखण्ड घाट के ग्राम फाली में हुआ। सरकारी विद्यालयों से प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त डीआईटी से बी.आर्क उपाधि हासिल की। पढ़ने में होनहार विपुल मैन्दोली ने सरकारी नौकरी का मोह छोडकर खुद उद्यमी बनकर डिजायन स्टूडियो आर्किटेक्ट फर्म बनायी और प्रधान आर्किटेक्ट के रूप में कई सरकारी एवं प्राईवेट निर्माण में आर्किटेक्ट की भूमिका निभाई। राजनीति में उनकी दिलचस्पी उनकी माताजी से मिली। उनकी माताजी कई बार भाजपा महिला मोर्चा विकासखण्ड घाट की मण्डल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा चमोली, प्रदेश कार्यालय प्रमुख आदि पदों पर रह चुकी हैं। साथ ही विकासखण्ड घाट चमोली की ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। विपुल मैन्दोली इससे पूर्व देहरादून जनपद बुद्धिजीव प्रकोष्ठ के संयोजक, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून, कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रह चुके हैं।
पार्टी एवं संगठन ने उनकी कार्यकुशलता, ईमानदारी, कर्मठता, स्वच्छ छवि एवं पार्टी हेतु सर्मपण भावना के मध्येनजर बडी जिम्मेदारी दी है। उनके इस मनोनयन से पार्टी एवं युवाओं में हर्ष और उल्लास का माहौल है। शुभचिन्तकों का बधाई हेतु तांता लगा है।
उन्होंने इन मनोनयन के लिये पार्टी अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट, संगठन मंत्री श्री अजेय कुमार जी, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत आदि शुभचिन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विश्वास दिलाया कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसको पूर्ण समर्पण भाव से निभाउंगा।

खिलाड़ियों को विकासखण्ड, जनपद एवं राज्य स्तर पर दी जाने वाली धनराशि बढ़ाई जायेगी- मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने गुरूवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 31 करोड़ की लागत से बने शूटिंग रेंज का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार धनराशि प्रदान की और उन्हें सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को भोजन के लिए दी जाने वाली धनराशि 150 रूपये से बढ़ाकर 225 रूपये की जायेगी। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को क्रमशः 300 रूपये, 200 रूपये एवं 150 रूपये की धनराशि दी जायेगी। विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 500 रूपये, 400 रूपये एवं 300 रूपये की धनराशि दी जायेगी, जो पहले क्रमशः 300 रूपये, 200 रूपये एवं 150 रूपये थी। जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 800 रूपये, 600 रूपये एवं 400 रूपये की धनराशि दी जायेगी, जो पहले क्रमशः 700 रूपये, 500 रूपये एवं 300 रूपये थी। राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 1500 रूपये, 1000 रूपये एवं 700 रूपये की धनराशि दी जायेगी, जो पहले क्रमशः 1000 रूपये, 600 रूपये एवं 400 रूपये थी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाला यह खेल महाकुंभ उत्तराखण्ड के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। पहले पंचायत स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर फिर जिला स्तर पर खेलने के पश्चात खिलाड़ी यहां पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि इस खेल महाकुंभ में हमारे प्रदेश की बेटियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि यह युवाओं की प्रतिभा का ही कमाल है कि, आज विश्व पटल पर नए भारत का मान बढ़ रहा है। आज हमारे युवा खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य खिलाड़ियों को आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए भी तैयार करना है। 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी उत्तराखण्ड करेगा। जिससे राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार उत्तराखंड को “सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड“ बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार सरकार युवाओं को बेहतर शिक्षा और बेहतर खेल सुविधायें प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने जहां एक ओर नई शिक्षा नीति को प्रभावकारी ढंग से लागू करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर नई खेल नीति बनाकर अपने युवा खिलाड़ियों का भी ध्यान रखने का कार्य किया है। नई खेल नीति में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं। खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में खेल कोटा भी पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे हमारे युवा खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड व देश का नाम रोशन करेंगे।

खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि अब समाज में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति सोच में बड़ा परिवर्तन हुआ है। खेलों से भी उपलब्धि हांसिल की जा सकती है, जैसे शिक्षा के माध्यम से की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक खेल प्रतिभाओं को आगे लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट खिलाड़ी उन्नयन योजना से खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं। 2024 में उत्तराखण्ड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी तेजी से चल रही है।

विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में खेलों को नई ऊंचाई देने के लिए सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में अनुशासन एवं जीत के लिए लक्ष्य बनाकर प्रतिभाग करें।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रायपुर श्रीमती ममता देवी, खेल निदेशक श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक श्री राकेश चन्द्र डिमरी, खेल विभाग के अन्य अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर बैठक : एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को तलाशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिये निर्देश

0

(चन्द्रेश लखेड़ा)

पौड़ी, वनाग्नि की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रैट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत वर्षो में वनाग्नि के कारण जिन फायर फायटर्स की मृत्यु हुई है उनके नाम को यादगार बनाने के लिए लिए एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को तलाशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

बुधवार को आयोजित वनाग्नि रोकथाम की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि वन्य जीव-जन्तु व वनस्पतियों की सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारियों की सक्रियता के साथ-साथ जन-सहभागिता भी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फायर लाईन निर्माण को लेकर निर्धारित विगत वर्ष के लक्ष्य में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग, पुलिस महकमे व आपदा कन्ट्रोल रुम में आपसी समन्वय को बेहतर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी फायर सीजन में जीरो कैजुअल्टी के साथ आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें।
जिलाधिकारी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वनाग्नि की रोकथाम को लेकर आगामी एक सप्ताह के भीतर ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद क्षेत्रातर्गत समृद्ध जैव विविधता वाले क्षेत्रों का चयन करना सुनिश्चित करें ताकि इन क्षेत्रों आग से बचाने के लिए ठोस रुपरेखा तैयार की जा सके। साथ ही वनाग्नि की रोकथाम के लिए संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार करने, प्रयाप्त मेन पावर की सूची व संसाधनों की स्थिति सम्बन्धी सूची को अद्यतन रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं वनाग्नि की रोकथाम को लेकर विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रमों के अयोजन हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, डीएफओं पौड़ी वन प्रभाग मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, एसडीओ वन विभाग सुधीर, रेंजर ललित मोहन नेगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

थाना प्रभारियों को एसएसपी के कड़े निर्देश, नव वर्ष आगमन पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था रखेंगे दुरुस्त

अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने समस्त सीओ, थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उनि यातायात व प्रभारी इण्टरसेप्टर को नव वर्ष 2023 के आगमन पर जनपद में शांति/कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने हेतु कस्बा/बाजारों में पिकेट/गश्त ड्यूटी लगाने, होटल/ढाबों/रेस्टोरेण्ट/होम स्टे की चैकिंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के नेतृव में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा व अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेन्टों की चैकिंग कर आगमन/प्रस्थान रजिस्टर को चैक किया गया।
इस दौरान संचालकों को नव वर्ष के आगमन पर *सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सजग कर होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही रखने व आगन्तुकों को ठहराने से पूर्व उनकी आईडी/पहचान प्रूव दस्तावेजों आदि को भली-भाति चैक कर सत्यापित करने के उपरान्त ही कमरा किराये पर दें, किसी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।
इसके उपरान्त नगर के बाजार व गली-मोहल्लों में भ्रमण कर चैकिंग अभियान चलाकर अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गयी।
नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर हुड़दंग, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों व शान्ति व्यवस्था में खलल डालने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
टीआई/प्रभारी इण्टरसेप्टर द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निरन्तर चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है |

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी के बाद ऐसा हुआ कि उड़ गये दूल्हे के होश

हरिद्वार, जनपद के लक्सर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आने बाद परिवार के सभी सदस्यों के होश उड़ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लक्सर के युवक ने लव मैरेज की। शादी के बाद दूल्हा सुहागरात की तैयारी कर रहा था। दुल्हन अपने अपने पति दूल्हा के कमरे में आ चुकी थी। लेकिन, जब दूल्हे ने जब दूल्हन से बात करने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया।
युवक की मानें तो शादी के बाद लक्सर आने पर भी उसकी कथित पत्नी ने बीमारी आदि का बहाना बनाकर उससे दूरी बनाए रखी। युवक पहले तो उसका विश्वास करता रहा, बाद में उसने गंभीरता से जानकारी ली। पता चला कि जिसे युवती समझकर उसने शादी की है, वह किन्नर है। यह जानने के बाद दूल्हे के होश उड़ गए। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान और प्यार के बाद लक्सर के युवक ने हरियाणा की कथित युवती से लक्सर में लव मैरिज कर ली। महीनों बाद पता चला कि पत्नी किन्नर है। तलाक मांगने पर किन्नर ने पांच लाख रुपये मांगे। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के गांव निवासी युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है।

करीब साल भर पहले एक युवती के फोटो और नाम से बने एकाउंट से उसके पास फ्रैंड्स रिक्वेस्ट आई। उसे ओके करने के बाद युवक और युवती के बीच पहले बातचीत शुरू हुई। समय के साथ ही दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा। कहा कि उसके माता-पिता शादी करने को तैयार हैं।
इस पर युवक ने अपने परिजनों से बात कर उन्हें भी लव मैरिज के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी शादी हो गई। युवक की कथित पत्नी उससे दूरी ही बनाती रही। खोजबीन करने पर जब पता चला कि जिसे युवती समझकर उसने शादी की है, वह असल में किन्नर है।

इस पर युवक ने उसे वापस उसके घर भेज दिया, साथ ही उससे तथा उसके परिजनों से बात करके तलाक देने की मांग की। आरोप है कि किन्नर और परिजनों ने तलाक के बदले उससे पांच लाख रुपये की मांग की। युवक के पिता ने पुलिस को इसकी तहरीर दी थी। कहा कि धोखे में रखकर उसके साथ शादी रचाई गई है।

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस पर हरियाणा के हिसार जिला के मोहल्ला रामपुरा निवासी पवन गोयल, उसकी पत्नी निर्मला, पुत्री आरुषि उर्फ आशू, पुत्र अंकुर गोयल व अंकुर की पत्नी शिवानी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है

 

खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए प्रतिभा निखारने का मौका : चतर सिंह

टिहरी, विकास खंड नरेन्द्र नगर के कोटेश्वर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं ,खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को धनराशि दी जा रही है |
विशिष्ट अतिथि के तौर पर जे.एस.पी.कोटेश्वर के कमांडेंट आर.डी. शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ना है ।
इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष राजेश , उपाध्यक्ष दीपक सजवाण, कोषाध्यक्ष सौरभ सहित नेत्रपाल सिंह, श्याम सिंह, शीशपाल, विकास , दिनेश विजल्वाण,मुकेश , मनोज विजल्वाण, ने टूर्नामेंट में सहयोग किया, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धन सिंह सजवाण ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता आयोजित करना अच्छा प्रयास है ।

‘मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है’, राहुल ने किया ट्वीट

0

नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बां की तबीयत खराब है। फिलहाल वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचेंगे। दूसरी ओर इस खबर पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। अस्पताल का कहना है कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। सेंटर के अनुसार, हीराबेन मोदी (100) की हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कौन है..? अंकिता केस में वीआईपी, धरने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया सवाल

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अंकिता भंडारी केस में वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने पर जोर दिया और साफ किया कि इस केस की सीबीआई जांच कराई जाए। जांच की मांग को लेकर गांधी पार्क में चल रहा 24 घंटे का धरना मंगलवार को समाप्त भी कर दिया गया। इस दौरान ऐलान किया गया कि अगला धरना इकबालपुर चीनी मिल पर 300 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर किया जाएगा।
गांधी पार्क पर धरना समाप्त करने से पहले हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने को समाज के हर वर्ग से लोग बड़ी संख्या में जुटे। पूरी रात लोगों ने सर्द मौसम में सड़क पर गुजारी। इससे उनका भावनात्मक लगाव समझा जा सकता है। ये उत्तराखंड के लोगों का अंकिता के प्रति समर्पण है।

श्री हरीश रावत कहा कि ये धरना धरना सरकार के खिलाफ नहीं था। हालांकि भाजपा ने जरूर इसे अपने खिलाफ मान लिया। रावत ने कहा कि उत्तराखंड के भविष्य को बचाना है तो अंकिता को न्याय दिलाना होगा। वीआईपी का नाम सामने आना चाहिए। वीआईपी की खोज होनी चाहिए, वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी को लेकर राज्‍य सरकार के मंत्री का जो बयान आया है, वह भविष्य में मुकदमें को प्रभावित कर सकता है। कहा कि अगला धरना इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के तीन सौ करोड़ रुपए बकाया भुगतान कराने के लिए होगा। उन्होंने विभिन्न संगठनों से भी अपने इस धरने में शामिल होने का आह्वान किया।

एक दिवसीय धरना बाबा केदार और बदरी विशाल की पूजा कर समाप्त किया गया। पंडित शशि बल्लभ शास्त्री ने पूजा अर्चना को संपन्न कराया। इस दौरान मंगलवार को धरने को विधायक मदन बिष्ट, ममता राकेश, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भी अपना समर्थन दिया।

विधानसभा भर्ती मामले में भी सरकार को घेरा :
पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्‍तराखंड विधानसभा में हुई बैक डोर नियुक्तियों के मामले में भी सरकार को घेरा। कहा कि अगर ये नियुक्तियां अवैध हैं, तो नियुक्ति पाने वाला दोषी नहीं है, बल्कि नियुक्ति देने और दिलवाने वाला दोषी है। एक समान भर्ती होने के बावजूद सिर्फ कुछ ही लोगों की सेवाएं समाप्त करने पर भी सवाल उठाए।
धरने में उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी, शिव प्रसाद सेमवाल भी समर्थन देने पहुंचे। इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी, पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पांगती, कृष्ण सिंह मेहता समेत कई सामाजिक, राजनीतिक और ट्रेड यूनियन से जुड़े लोग पहुंचे।

 

कांग्रेस ने राष्ट्र की प्रगति, एकता एवं अखंडता की रक्षा का कार्य किया : महेश जोशी

देहरादून, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कांग्रेस की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि हमें गर्व की अनुभूति होती है कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र की प्रगति एकता एवं अखंडता की रक्षा को कार्य किया और हर वर्ग हर जाति हर धर्म के व्यक्ति को समानता से उनके उत्थान को कार्य किया । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू ने देश में कल कारखानों की स्थापना की भेल गेल सेल जैसी नवरत्न कम्पनियों की स्थापना कर देश को आत्म निर्भर बनाया । कांग्रेस ने समाज के निचले तबके के व्यक्ति को उसके जीवन स्तर में सुधार किया पूर्व प्रधामंत्री स्व इंदिरा गांधी जी की सोच ही थी जिन्होंने गरीबी हटाओ के जरिए गरीब व्यक्ति को भूमि उपलब्ध की जिसमे वो आवास बना कर रहे इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वालों घर उपलब्ध करवाए । कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना सौ दिन रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जो कोरोना काल में घर लोटे व्यक्तियों को आर्थिक लाभ मिला । कांग्रेस की विचारधारा विकासपरक है जिससे संपन्नता आत्मनिर्भरता स्वाबलंबी बन कर खुशहाल आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके |

सुर्खियों में एक मुर्गी : एक दिन में इतने अंडे देने का बनाया नया रिकॉर्ड

0

अल्‍मोड़ा, प्रदेश में अल्‍मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी इन दिनों खबरों की सुर्खियों में है। उसने एक दिन में 31 अंडे देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद मुर्गी और उसके अंडे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं। एक मुर्गी लगातार अंडे दिए जा रही है। इसे प्राकृतिक की देन कहें या फिर कोई चमत्कार। लेकिन मुर्गी ने एक ही दिन में 31 अंडे देकर लोगों को दांतों तले अंगुली चबाने को मजबूर कर दिया है। विश्व रिकॉर्ड की संभावना जताते हुए इस घटना को गिनीज बुक में दर्ज करवाने की मांग की जा रही है।
तहसील के बासोट में गिरीश चंद्र बुधानी ने यह मुर्गी पाली हुई है। मूंगफली और लहसुन की शौकीन मुर्गी ने अलग ही कारनामा कर दिया है। 25 दिसंबर यानी बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे जब गिरीश अपने घर पहुंचे तो उनकी मुर्गी लगातार दो-दो करके अंडे देती जा रही थी। सुबह आठ बजे से अंडे देने का दौर शुरू हुआ और पूरा दिन रुक-रुककर यह प्रक्रिया चलती रही। रात करीब 10 बजे तक मुर्गी ने 31 अंडे दिए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह बात तेजी से फैलने लगी। इस दौरान उनके घर इस मुर्गी को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।

बताया जा रहा है कि उनकी दो मुर्गियां हैं और वह मुर्गियों को सामान्य भोजन के साथ ही मूंगफली भी खिलाते हैं। प्रतिदिन मुर्गी करीब 200 ग्राम मूंगफली खा लेती है। आंखों के सामने मुर्गी के अंडे देने की घटना देख परिवार के सभी लोग चौंक गए। उन्हें मुर्गी के स्वास्थ्य के प्रति भी भय होने लगा। लेकिन पशु चिकित्सक ने उन्हें मुर्गी के पूरी तरह स्वस्थ होने की बात कही। वहीं इसके बाद ऊपरी हवा या अंध विश्वास को लेकर भी चर्चाए रहीं, लेकिन फिलहाल इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया चिकित्सा ईकाइयों का निरीक्षण । नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

0

रूद्रप्रयाग- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एच.सी.एस.मर्तोलिया ने छः चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर नियमिति टीकाकरण व स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के मद्देजनर यात्रा मार्ग पर चिकित्सा इकाईयों का भी जायजा लिया।
सीएमओ डा.एच.सी.एस.मार्तोलिया ने टीकाकरण दिवस बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र तिलवाड़, पठालीधार, बसुकेदार, बड़ेथ, गुप्तकाशी, फाटा, का भ्रमण कर नियमित टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आरसीएच रजिस्टर, वैक्सीन स्टॉक का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों को दी जाने वाली बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, मिजिल्स रूबेला, रोटा, डीपीटी आदि के बारे में एएनएम से जानकारी ली व नियमित टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बसुकेदार, गुप्तकाशी, फाटा में कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण कर वैक्सीन के स्टॉक व रखरखाव का भी जायजा लिया। आगामी श्रीकेदारनाथ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सोनप्रयाग तक स्थिति चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया।