देहरादून, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत श्री आशीष कुमार त्रिपाठी द्वारा पदोन्नति प्राप्त होने के बाद सोमवार को अपर निदेशक पद का पदभार ग्रहण किया गया। विभाग में उप निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. नितिन उपाध्याय द्वारा भी पदोन्नति के पश्चात संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक के.एस.चौहान, उप निदेशक रवि विजारनियां, मनोज श्रीवास्तव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सूचना भवन में पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपर निदेशक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को विभागीय कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी एवं महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उत्तराखण्ड सूचना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी द्वारा विभागीय कार्मिकों से संबंधित प्रकरणों के शीध्र समाधान करने का अनुरोध किया गया, जबकि महामंत्री सुरेश चन्द्र भट्ट द्वारा अनुरोध किया गया कि विभागीय ढांचे का कार्यहित में पुनर्गठन की कार्यवाही की जाय। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया कि कार्मिकों के हित में हर संभव कदम उठाये जायेंगे। किसी भी कार्मिक का अहित नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों से टीम भावना से कार्य करने की अपेक्षा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मीडिया के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। संघ के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, संगठन मंत्री अंकित चौहान, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत आदि द्वारा भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
विभिन्न संगठनों एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा भी अपर निदेशक श्री आशीष कुमार त्रिपाठी एवं संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया (पी.आर.एस.आई.) देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों द्वारा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, संयुक्त मंत्री राकेश डोभाल, सदस्य वैभव गोयल आदि द्वारा बधाई देते हुए पीआरएसआई के कार्यकलापों की जानकारी दी गई। श्री सती ने पी.आर.एस.आई. और सूचना विभाग के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। अपर निदेशक श्री त्रिपाठी ने कहा पीआरएसआई के सामाजिक योगदान को सराहा गया। उन्होंने कहा कि पीआरएसआई के साथ राज्य सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
नेशनल सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भेंट की गई। एसोसियेशन द्वारा बधाई देते हुए पत्रकारों के हित से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि सूचना विभाग पत्रकारों के कल्याण एवं उनके हित के लिए सदैव तत्पर है। सोशल मीडिया का वर्तमान समय में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा सकता है। लघु पत्रकार एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री बिजेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, उपाध्यक्ष स्वप्रिल सिन्हा, संगठन मंत्री प्रमोद बेलवाल आदि शामिल थे |
आशीष कुमार त्रिपाठी ने संभाला सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के अपर निदेशक का पदभार
ब्रेकिंग : प्रदेश सरकार ने शासन में कई आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले
देहरादून, प्रदेश में सत्तारूढ़ धामी सरकार ने शासन में 21 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया है।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी किए गए आदेश में भारतीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को सीनियर स्केल के पद पर पदोन्नति के फलस्वरूप, उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-3 में उल्लिखित पद से स्तम्भ – 4 में अंकित पद परतत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित / तैनात किया जाता है।
सड़क दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन नागरिक डीजीपी से होंगे सम्मानित
देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने यह घोषणा की है, दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत जी घायल हुए, उनकी मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज़ चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार की ‘गुड सेमेरिटन’ स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।
पुलिस महानिदेशक की अपील : अपने आस-पास घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आएं। उत्तराखण्ड पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगी।
सुश्री रेखा यादव, सर्वेश पंवार एवं चन्द्रशेखर आर. घोडके पुलिस अधीक्षक पद पर हुए पदोन्नत
देहरादून, सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत हुए सुश्री रेखा यादव, श्री सर्वेश पंवार एवं श्री चन्द्रशेखर आर. घोडके (समस्त आईपीएस 2019 बैच) आज दिनांक 02, जनवरी, 2023 को पुलिस मख्यालय में श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड से भेंट करने पहुंचे। पुलिस महानिदेशक ने उन्हें पुलिस अधीक्षक पद के बैच पहनाए और बधाई दी।
प्रमोशन : 139 महिला कांस्टेबल सहित 786 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल
देहरादून, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों को नए साल से पहले मिला प्रमोशन को तोहफा, 139 महिला कांस्टेबल सहित 786 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल
उत्तराखण्ड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए खुशखबरी है। सशस्त्र पुलिस के 647 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं। इसके साथ ही 139 नागरिक पुलिस की महिला कांस्टेबलों को भी प्रमोशन का ताहफा मिला है, वे सब भी हेड कांस्टेबल बन गयी हैं। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने सभी जवानों को बधाई दी है। हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है।
सीएम धामी से नववर्ष के अवसर पर मुख्य सचिव के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस महानिदेशक के साथ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने की भेंट
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु के नेतृत्व में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने भेंट की।
सभी ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनायें दी तथा मुख्यमंत्री के दीर्घ जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी को नववर्ष की बधाई दी तथा कामना की कि नववर्ष में सभी की नई ऊर्जा के साथ प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनंदबर्द्धन, डीजीपी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी उपस्थित रहे |
एएनटीएफ की टीम ने 177 नशीले इंजेक्शन के साथ नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
उधमसिंह नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में नशे व मादक पदार्थों की रोक थाम तथा उधमसिंह नगर क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
जिस पर रविवार को पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एएनटीएफ ऊधमसिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान सिब्बल सिनेमा के सामने खाली मैदान रुद्रपुर से दो सगे भाई अभियुक्तगण मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी मुरादाबाद वाले पुत्र घसीटा निवासी सुभाष कॉलोनी रूद्रपुर 2. नन्हे पुत्र घसीटा निवासी भूतबंगला रुद्रपुर को 177 प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार किया।
प्रतिबन्धित इन्जेक्शन के सम्बन्ध में पूछा तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो यह प्रतिबन्धित इन्जेक्शन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से लेकर आते हैं और रुद्रपुर व ट्रांज़िट कैम्प क्षेत्र में उचित दामों में बेचते हैं।
रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-माई गोविंद वेलणी रुद्रप्रयाग के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरि महराज की अध्यक्षता में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिहं चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमुदाय की खूब तालियां बटोरी। छात्रों द्वारा शहीद कैप्टन वीक्रम बत्रा व पलायन पर आधारित नाटक व चंडिका बन्याथ की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने संस्कारित शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि शिक्षक का कार्य केवल पड़ाने तक ही सिमित न होकर छात्रों की प्रतिभा को पहचानते हुये उसे समाज व देश हित के लिये तैयार करना भी है। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंशा करते हुये कहा कि हर वर्ष विद्यालय ने परिषदीय परीक्षाओ में प्रदेश भर में जिले का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम अध्यक्ष शिवानंद गिरि महराज ने कहा कि बच्चों की प्रगति व संस्कार युक्त बनाने में गुरुजनों के साथ साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी है।
इससे पूर्व विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला भवन का रिवन काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल, रेलवे विकास निगम के परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मालगुड़ी, विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गिरीश पुरोहित, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पुरोहित, विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि मोहन उनियाल सहित शिक्षक, छात्र व अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील वमोला, मयंक पुरोहित व प्रेरणा शुक्ला ने किया।
जी.जी.आई.सी कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक हरंबंस कपूर के नाम पर रखा जायेगा- मुख्यमंत्री
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास कोरबा के शिलान्यास के साथ शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक हरबंस कपूर के नाम से किए जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर उन्होंने संपर्क स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस के माध्यम से चल रही कक्षाओं का अवलोकन किया एवं छात्राओं से संवाद भी किया।
• सम्पर्क फाउंडेशन ने 2015 से उत्तराखंड में 7 लाख से अधिक बच्चों को प्रभावित किया है और लर्निंग आउटकम्स में 28% की वृद्धि हुई है ।
• सम्पर्क फाउंडेशन 5.5 लाख छात्रों को लाभ पहुँचाने और 25,000 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु राज्य में 25 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के लोगों को भी शिक्षा के लिए पूरे अवसर मिले इसके लिए राज्य में जहां भी आवासीय छात्रावास बनाने की आवश्यकता होगी, इस दिशा में तेजी से प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है। आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं। इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में भारत द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी प्रस्ताव रखे जाते हैं, उन पर गम्भीरता से सुनवाई भी होती है, और फैसले भी लिये जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत 2023 में जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है। भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2023 को अन्तरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष भी घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत के प्रस्ताव पर समर्थन मिलने पर पूर्व में संयुक्त राष्ट्र महासभा से प्रतिवर्ष 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने मंजूरी मिली थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड भी विकास पथ पर तेजी से अग्रसर है। 2025 तक उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में हो इस दिशा में निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो गई है। जिसके तहत 05 हजार बाल वाटिकाओं का संचालन पूरे राज्य में किया जा रहा है। प्रदेश में करीब 11 लाख छात्र – छात्राओं को किताबें, कपड़े, बैग, जूते, एवं अन्य सामग्री सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही। राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को भी मुफ्त में किताबें देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। राज्य में कक्षा 01 से 08वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को पहले से ही मुफ्त में किताबें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में ‘हमारी विरासत’ पुस्तक बच्चों को पढ़ाई जायेगी। इसमें उत्तराखण्ड के महापुरूषों की जानकारी के अलावा राज्य की ऐतिहासिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी भी बच्चों दी जायेगी। राज्य में स्कूलों के पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं कृषि से सबंधित जानकारियों का समावेश किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एलटी अध्यापकों को नियुक्ति दी जायेगी। इन शिक्षकों को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए अनेक कार्य किये गये हैं। बच्चों को हिन्दी के अलावा अंग्रेजी माध्यम में भी अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए अटल आदर्श विद्यालय खोले गये हैं। उन्होंने कहा प्रदेश के दूरस्थ गांवों में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम हो इसके लिए भी हमें प्रयास करने चाहिए।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, सम्पर्क फाउण्डेशन के सी.ई.ओ विनीत नायर, स्कूलनेट संस्था के सी.ई.ओ लोकेश बजाज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Electricity Bill : उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब हर महीने आएगा बिजली का बिल, जानिए
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की और से घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह बिजली का बिल दिया जाएगा। इसमें एक से चार किलोवाट भार वाले घरेलू उपभोक्ता शामिल किए जाएंगे। बता दें कि अब तक चार किलोवाट तक विद्युत भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को दो माह के आधार पर बिल दिया जाता है। लेकिन अब हर माह बिजली का बिल दिया जाएगा। नए साल से इसे लागू करने का फैसला
विद्युत नियामक आयोग के आदेश पर यूपीसीएल प्रबंधन ने नए साल से इसे लागू करने का फैसला लिया है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 31 मार्च 2022 को यूपीसीएल को आदेश दिए थे कि मासिक आधार पर विद्युत बिलों की बिलिंग की जाए। इसके पीछे उपभोक्ताओं की कंप्लेन भी मानी जा रही है। दरअसल दो माह में बिल देने की वजह से उपभोक्ताओं को कई बार ज्यादा बिल चुकाना पड़ता है। जो कि मीटर रीडिंग के आधार पर देना होता है। जितनी रीडिंग बढ़ती है विघुत भार उतना बढ़ता है। उदाहरण के लिए 100 यूनिट तक अगर 2 रूपए प्रति यूनिट है तो 200 यूनिट होते ही बिल 3 रूपए यूनिट हो जाता है। इस तरह जितना देरी से बिल आएगा उतना रीडिंग बढ़ती जाएगी और उस हिसाब से बिल भी अधिक भुगतान करना होगा। अगर हर माह बिल आएगा तो उपभोक्ता को कम बिल चुकाना होगा। इस तरह नई व्यवस्था से उपभोक्ता को फायदा होना तय है। आदेश में कहा गया है पहले चरण में विद्युत वितरण खंड देहरादून, ऋषिकेश के अधीन एक से चार किलोवाट विद्युत भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को जनवरी- 2023 माह के बिजली बिल मासिक आधार पर जारी किए जाएंगे। इसके बाद दो माह मार्च में होगी। फिर अप्रैल से नियमित एक माह का बिल दिया जाएगा।
6 दिन बाद प्राइवेट हो जाएगा ये बैंक, वित्तमंत्री ने दी जानकारी, हो गई पूरी तैयारी!
देशभर में कई सरकारी बैंकों को तेजी से प्राइवेट करने का काम किया जा रहा है. बैंक प्राइवेटाइजेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.
जनवरी महीने में सरकार एक और बैंक को प्राइवेट करने जा रही है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने इस बारे में जानकारी दी है. सरकार ने IDBI Bank के प्राइवेटाइजेशन (IDBI bank privatisation news) को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
7 जनवरी तक प्राइवेट होगा बैंक
सरकार इन दिनों कई बैंकों में हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रही है. इस बीच IDBI Bank Privatisation को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि 7 जनवरी तक यानी ठीक 6 दिन बाद सरकार इस बैंक को प्राइवेट करने जा रही है.
बोलियां दाखिल करने की बढ़ी समय सीमा
सरकार ने IDBI Bank के निजीकरण के लिए आरंभिक बोलियां दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर सात जनवरी कर दी है. सरकार और एलआईसी, आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं. इसके लिए आईडीबीआई बैंक ने संभावित खरीदारों से अक्टूबर में बोलियां आमंत्रित की थीं. अभिरुचि पत्र या आरंभिक बोली दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर थी.
नोटिस जारी की दी थी जानकारी
आपको बता गें सलाहकारों को समयसीमा में विस्तार के कई अनुरोध मिले, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एक नोटिस में कहा है कि अब अभिरुचि पत्र (EoI) जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2022 से बढ़ाकर सात जनवरी 2023 कर दी गई है. ईओआई की प्रतियां जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 दिसंबर से बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई.
कौन खरीद सकता है ये हिस्सेदारी?
आपको बता दें इस बैंक को खरीदने के लिए कार्लाइल ग्रुप, फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स और DCB Bank काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस खबर के बीच में बैंक के शेयरों में भी बुधवार को जोरदार तेजी देखी गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी IDBI Bank में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बोली लगा सकते हैं.
इनपुट – एजेंसी भाषा
नववर्ष की सौगात है गैस के बढ़े दाम, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का फूंका पुतला
देहरादून, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका । डालनवाला में एमडीडीए कालोनी चंदर रोड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे क्षेत्र में घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को नए साल का तोहफा दिया है केंद्र सरकार का महिलाओं की रसोई पर सर्जिकल स्ट्राइक है जिससे महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए और महंगाई के चाबुक से लगातार प्रहार कर रही हैं, ऐसे में इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है इसी वजह से ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं ।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार संवेदनहीन है जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है वहीं केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर लोगों घर की महिलाओ के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । 2022 पांच बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई साल के शुरुआत में घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपनी मंसा बता दी कि उनका जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही । महंगाई का आलम ये है कि दूध के दाम में दो रुपए की वृद्धि कर दी खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महंगाई में और इजाफा होगा ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी आनंद त्यागी पार्षद प्रवेश त्यागी रइस फातिमा, मुकेश रेगमी रिपु दमन सिंह, शशि बाला कन्नोजिया, अनिल उनियाल सोना लड्डू उज्जेनवाला अजय बेलवाल, संगीता शहनाज, नसरीन निलोफर आदि उपस्थित थे ।
घरेलू गैस के दाम में वृद्धि पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका
देहरादून, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका । चंदर रोड में कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे क्षेत्र में घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि संवेदनहीन है केंद्र सरकार जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है वहीं केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर लोगों घर की महिलाओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच कर नए साल की खुशियों में चिंता दे दी ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । 2022 पांच बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई साल के शुरुआत में घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपनी मंसा बता दी कि उनका जनता की परेशानियों से कोई लेना म देना नहीं । महंगाई का आलम ये है कि दूध के दाम में दो रुपए की वृद्धि कर दी, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महंगाई में और इजाफा होगा ।
बर्खास्त कार्मिकों ने सांकेतिक फांसी का फंदा बांधकर न्याय की लगाई गुहार
देहरादून, साल के पहले दिन भी उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कार्मिक सड़कों पर उतरे। बर्खास्त कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने के 14वें दिन अनोखे अंदाज में गले में सांकेतिक फांसी का फंदा बांधते हुए न्याय की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने जहां नववर्ष की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं गले में फांसी का फंदा बांधकर न्याय की अनोखी गुहार लगाई। बर्खास्त कार्मिकों ने बताया कि सोमवार को एक दिन का उपवास रखा जाएगा। चेताया कि कार्मिकों के साथ न्याय नहीं होता है तो चार जनवरी से कार्मिक एवं उनके परिजन आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस अवसर पर दीप्ति पांडे, हेमंत जोशी, अनिल रयाल, शिव चरण डबराल, कौशिक, प्रदीप सिंह, तुशांत बिष्ट, बबीता भंडारी, हरीश चंद्र भट्ट, आशीष शर्मा, निहारिका उनियाल, लक्ष्मी चिराल, अमित ममगाईं, कुंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।
विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन
देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त बैकडोर कर्मचारियों के आंदोलन को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया। 2016 के बाद की भर्तियों पर कार्रवाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
विधानसभा के समीप बर्खास्त कर्मचारियों ने अपना धरना लगातार जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक सहित कई नेता धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। कांग्रेस नेताओं ने निर्णय लिया कि वह कार्मिकों के साथ अनिश्चितकालीन रूप से धरने पर बैठेंगे। कर्नाटक ने कहा कि कोटिया कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा कि 2001 से 2022 तक सभी नियुक्तियों एक ही प्रकार से हुई हैं। ऐसे में कार्रवाई केवल 2016 और 2022 की भर्तियों पर ही क्यों की गई। यह विधानसभा अध्यक्ष के दोहरा चरित्र को दर्शाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि बर्खास्त कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 2016 से पहले की भर्ती पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीन माह में कोई भी विधिक राय नहीं ली है, जबकि कुछ कर्मचारियों को एक झटके में बाहर कर दिया। मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कार्की, गिरीश सिंह, , कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।