Wednesday, May 8, 2024
HomeStatesUttarakhandनववर्ष की सौगात है गैस के बढ़े दाम, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार...

नववर्ष की सौगात है गैस के बढ़े दाम, कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का फूंका पुतला

देहरादून, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका । डालनवाला में एमडीडीए कालोनी चंदर रोड में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे क्षेत्र में घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को नए साल का तोहफा दिया है केंद्र सरकार का महिलाओं की रसोई पर सर्जिकल स्ट्राइक है जिससे महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे किए और महंगाई के चाबुक से लगातार प्रहार कर रही हैं, ऐसे में इसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है इसी वजह से ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं ।
प्रदेश कांग्रेस के सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार संवेदनहीन है जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है वहीं केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर लोगों घर की महिलाओ के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । 2022 पांच बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई साल के शुरुआत में घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपनी मंसा बता दी कि उनका जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही । महंगाई का आलम ये है कि दूध के दाम में दो रुपए की वृद्धि कर दी खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महंगाई में और इजाफा होगा ।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी आनंद त्यागी पार्षद प्रवेश त्यागी रइस फातिमा, मुकेश रेगमी रिपु दमन सिंह, शशि बाला कन्नोजिया, अनिल उनियाल सोना लड्डू उज्जेनवाला अजय बेलवाल, संगीता शहनाज, नसरीन निलोफर आदि उपस्थित थे ।

घरेलू गैस के दाम में वृद्धि पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका

देहरादून, घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका । चंदर रोड में कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में पूरे क्षेत्र में घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि संवेदनहीन है केंद्र सरकार जहां पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है वहीं केंद्र सरकार ने घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर लोगों घर की महिलाओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच कर नए साल की खुशियों में चिंता दे दी ।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर लोगों के हितों पर कुठाराघात कर रही है । 2022 पांच बार घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी की गई साल के शुरुआत में घरेलू गैस के दाम बढ़ा कर सरकार ने अपनी मंसा बता दी कि उनका जनता की परेशानियों से कोई लेना म देना नहीं । महंगाई का आलम ये है कि दूध के दाम में दो रुपए की वृद्धि कर दी, खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है घरेलू गैस के दाम बढ़ने से महंगाई में और इजाफा होगा ।

 

बर्खास्त कार्मिकों ने सांकेतिक फांसी का फंदा बांधकर न्याय की लगाई गुहार

देहरादून, साल के पहले दिन भी उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कार्मिक सड़कों पर उतरे। बर्खास्त कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन धरने के 14वें दिन अनोखे अंदाज में गले में सांकेतिक फांसी का फंदा बांधते हुए न्याय की गुहार लगाई। कर्मचारियों ने जहां नववर्ष की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं गले में फांसी का फंदा बांधकर न्याय की अनोखी गुहार लगाई। बर्खास्त कार्मिकों ने बताया कि सोमवार को एक दिन का उपवास रखा जाएगा। चेताया कि कार्मिकों के साथ न्याय नहीं होता है तो चार जनवरी से कार्मिक एवं उनके परिजन आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस अवसर पर दीप्ति पांडे, हेमंत जोशी, अनिल रयाल, शिव चरण डबराल, कौशिक, प्रदीप सिंह, तुशांत बिष्ट, बबीता भंडारी, हरीश चंद्र भट्ट, आशीष शर्मा, निहारिका उनियाल, लक्ष्मी चिराल, अमित ममगाईं, कुंदन सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त बैकडोर कर्मचारियों के आंदोलन को कांग्रेस नेताओं ने समर्थन दिया। 2016 के बाद की भर्तियों पर कार्रवाई को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

विधानसभा के समीप बर्खास्त कर्मचारियों ने अपना धरना लगातार जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक सहित कई नेता धरना स्थल पहुंचे और समर्थन दिया। कांग्रेस नेताओं ने निर्णय लिया कि वह कार्मिकों के साथ अनिश्चितकालीन रूप से धरने पर बैठेंगे। कर्नाटक ने कहा कि कोटिया कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा कि 2001 से 2022 तक सभी नियुक्तियों एक ही प्रकार से हुई हैं। ऐसे में कार्रवाई केवल 2016 और 2022 की भर्तियों पर ही क्यों की गई। यह विधानसभा अध्यक्ष के दोहरा चरित्र को दर्शाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि बर्खास्त कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं होता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 2016 से पहले की भर्ती पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीन माह में कोई भी विधिक राय नहीं ली है, जबकि कुछ कर्मचारियों को एक झटके में बाहर कर दिया। मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह कार्की, गिरीश सिंह, , कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments