Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 695

कोटद्वार विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों की विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने की समीक्षा बैठक

0

देहरादून, कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज अपने विधानसभा कार्यालय देहरादून में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई।

कोटद्वार के चौमुखी विकास के लिए नगर में एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण की व्यवस्था के लिए खेल विभाग को निर्देशित किया। इसी प्रकार चार धाम यात्रा के लिए कोटद्वार से हेली सेवा प्रारंभ करने के दिशा में एक हेलीपैड के निर्माण का आदेश उप जिलाधिकारी को दिया। पानी के जर्जर पाइप लाइन की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने जल संस्थान को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही कोटद्वार चेक पोस्ट से बी एल रोड मोटर मार्ग का मरम्मत भी विधानसभा अध्यक्ष का एक प्रमुख विषय रहा जिसके लिए की उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया। शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में कोडिया, सिद्धबली मंदिर आदि रमणिक स्थानों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण प्रारंभ करने का आदेश किया। नगर की लंबे समय से चल रही एक प्रमुख मांग बस अड्डे के विषय में भी विधानसभा अध्यक्ष ने परिवहन विभाग को स्थान को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, उप प्रभागीय वन अधिकारी लैंसडाउन सुधीर कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम कोटद्वार आशीष कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, सहायक महाप्रबंधक परिवहन निगम राकेश कुमार, सहायक अभियंता परिवहन मुख्यालय देहरादून प्रमोद कुमार दीक्षित तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा आकृति गुप्ता उपस्थित थे।

एआरटीओ रश्मि भट्ट की उपस्थित में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, 33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तीसरे दिन आज काठगोदाम पुलिस एवं संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत काठगोदाम टैक्सी यूनियन के माध्यम से रेलवे परिसर काठगोदाम मे नि:शुल्क नेत्र चेकअप एवं स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन एआरटीओ रश्मि भट्ट की उपस्थित में संपन्न हुआ | एआरटीओ रश्मि भट्ट द्वारा स्थानीय चौपहिया टैक्सी संचालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि वर्तमान में दो पहिया वाहन का प्रयोग करते समय वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी को हेलमेट धारण करना अनिवार्य है। इसके साथ ही चौपहिया वाहन चालक एवं उसमें सभी सवार यात्रियों को भी सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। क्योंकि यातायात नियमों का पालन ना किए जाने पर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है जिसका खामियाजा स्वयं वाहन चालक एवं मार्ग में चलने वाले अन्य यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है।
जन-जागरूकता अभियान के दौरान आरटीओ हल्द्वानी द्वारा स्थानीय लोगों एवं टैक्सी संचालकों को साइन बोर्ड के माध्यम से यातायात प्रतीक चिन्हो की बेसिक जानकारी से अवगत कराते हुए बताया गया कि मार्ग में चलते समय हमें यातायात प्रतीक चिन्हो का बेसिक ज्ञान अवश्य होना चाहिए क्योंकि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात प्रतीक चिन्हों की जानकारी ना होने एवं यातायात नियमों का पालन न करने के दौरान ही घटित होती हैं।

यातायात जन जागरूकता अभियान के दौरान काठगोदाम थाना अध्यक्ष प्रमोद पाठक, टीटीओ निखिल शर्मा, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष किशन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव संतोष कोहली, प्रविन्दर सेठी, मोहज्जम हुसैन, अजमत अली, प्रकाश पाण्डेय, पप्पी भाई आदि उपस्थित रहे |

राज्य के होमगार्ड्स जवानों का आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास 15 जनवरी तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में

0

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बाद प्रथम बार उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स जवानो का आधुनिकीकरण किये जाने व सशक्त बनाये जाने एवं सशस्त्र सुसज्जित बल तैयार करने के उद्देश्य से श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के निर्देशन में राज्य में प्रथम बार उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के जवानों को 13 दिवसीय एसएलआर से पुनरावृत्ति प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास 3 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, थानों में कराया जा रहा है।

जिसके क्रम में उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जनपद देहरादून एवं टिहरी गढ़वाल के जवानो का एस.एल.आर. से फायरिंग अभ्यास 13 जनवरी को भारतीय सेना की मोथरोवाला फायरिंग रेंज में विधिवत शस्त्र पूजन के उपरांत सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें प्रत्येक होमगार्ड्स से 20 से 25 राउण्ड फायरिंग करायी गयी। इस फायरिंग अभ्यास में मोथरोवाला फायरिंग रेंज पर श्री अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स मुख्यालय, डॅा0 राहुल सचान, स्टॅाफ अधिकारी (मुख्यालय)/जिला कमाण्डेन्ट देहरादून, श्री निर्मल जोशी, प्रशिक्षण अधिकारी/ जिला कमाण्डेन्ट रूद्रप्रयाग, श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, पर्यवेक्षक अधिकारी, होमगार्ड्स विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में आगामी दिवसो एवं माहो में 04 चरणो में होमगार्ड्स जवानो का फायरिंग अभ्यास कराया जाना निर्धारित है। उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश के द्वारा Refresher Training हेतु होमगार्ड्स को पूर्ण ड्यूटी भत्ता दिया जा रहा है।
इस फायरिंग अभ्यास का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में पुलिस विभाग, शासन/ प्रशासन, जिलाधिकारी कार्यालयों, तहसीलो, राज्य स्तरीय कार्यालयों, प्रतिष्ठानो, निगमों, विभिन्न राजकीय मेलो, राजकीय घरोहर स्थलो, निर्वाचन ड्यूटी में सुरक्षा के दृष्टिगत सशस्त्र होमगार्ड्स तैनात किये जाने की मांग के क्रम में श्री केवल खुराना, पुलिस महानिरीक्षक/ कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के कुशल नेतृत्व में होमगार्ड्स विभाग के द्वारा होमगार्ड्स जवानो को प्रथम बार शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास कराया जा रहा। जिससे सम्बन्धित विभाग की आवश्यकता/मांग के अनुसार सुरक्षा कार्यो हेतु सशस्त्र होमगार्ड्स को तैनात किया जा सकें। वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य में राजस्व क्षेत्रों को थाना क्षेत्र में सम्मिलित कर, नये थाना/चैकियां खोलने की कार्यवाही गतिमान है। उक्त नये थाना/चैकियो में पुलिस के सहयोग हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए सशस्त्र होमगार्ड्स को तैनात किया जाना है। इस कार्य से आम जनमानस में होमगार्ड्स विभाग की छवि ओर अधिक बेहतर प्रदर्शित होगी एवं राज्य सरकार को सशस्त्र होमगार्ड्स द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी में और अधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा राज्य व देशवासियों को सुरक्षा प्रदान की जा सकें। उक्त सशस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास में होमगार्ड्स द्वारा उच्च मनोबल के साथ प्रतिभाग कर फायरिंग अभ्यास किया जा रहा है।

 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की ली सांसद तीरथ सिंह रावत ने बैठक

पौड़ी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों के परिपालन में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। सांसद ने जिन विभागों के कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

आयोजित बैठक में सांसद ने निर्माण इकाईयों को सड़क निर्माण करते समय अनिवार्य रूप सेे पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने एकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत नौैंगांवखाल-चूनाखाल मोटर मार्ग की जद में आ रहे भवनों की क्षति का आंकलन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनासू मोटर मार्ग में रेलवे के कार्यों से गड्डो की शिकायत पर सांसद ने रेलवे विभाग को तत्काल मार्ग सुधारीकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पाईप लाइनों की गुणवत्ता, चिनवाड़ी-डांडा, भैरवगढ़ी पंपिंग योजना के पाइप लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने, जयहरीखाल के अंतर्गत होटल व्यवसायियों द्वारा मोटी पाईप लाईन बिछाने व ज्वाल्पा नौगांवखाल पंपिंग योजना में टैंकों के निर्माण की शिकायत उठाई गई। जिस पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को जल्द त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान कल्जीखाल के नलई गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाइन के अनियमितता से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि संबंधित प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल कर दिये गये हैं। प्रतिनिधियों द्वारा डॉक्टरों का अटैचमेंट की शिकायत पर सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल अटैचमेंट रद करने के निर्देश भी दिये। सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुए की सक्रियता की शिकायत पर वन विभाग को पिंजरा लगाने को कहा।
सांसद ने बैठक से पूर्व स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये पहाड़ी उत्पादों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मा0 सांसद का मांगल गीत गाकर स्वागत किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को पहाड़ी उत्पादों को ओर बढ़ावा देने को कहा।
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांसद के निर्देशों तथा सदस्यों के सुझावों का अनुपालन करें। उन्होंने उरेडा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विकासखंडों में खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थातिप करते हुए उरेडा से संबंधित योजनाओं का बैनर, पोस्टर, पीपीटी आदि के माध्यमों से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के लिए जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी, कल्जीखाल बीना राणा, कोट पूर्णिमा देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थि थे।

 

गतिरोध दूर हुआ, मलारी और माउंट व्यू के बहुमंजिला भवन गिराने का काम शुरू

चमोली, जोशीमठ में भूधंसाव के कारण खतरा बने दो होटलों मलारी और माउंट व्यू के बहुमंजिला भवन गिराने का काम आज शुक्रवार से शुरू हो गया है।

गुरुवार को प्रशासन, होटल स्वामियों व स्थानीय निवासियों के बीच चली कई दौर की वार्ता के बाद होटल गिराने पर सहमति बन गई। होटल मलारी इन और माउंट व्यू को डिस्‍मेंटल (विघटित) किया जा रहा है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित सभी भवनों का टेक्निकल टीमों के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ के भू धंसाव क्षेत्र में प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज दिया जा रहा है। अंतरिम पैकेज एवं पुनर्वास की दर निर्धारण करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए मुआवजा दिया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को प्रशासन, होटल स्वामियों व स्थानीय निवासियों के बीच चली कई दौर की वार्ता के बाद होटल गिराने पर सहमति बन गई। इसके बाद होटल मलारी इन और माउंट व्यू को डिस्‍मेंटल (विघटित) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। देर शाम इस होटल की टंकी को हटाया गया।

उधर, बुधवार शाम जोशीमठ पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह से ही एक के बाद एक बैठकों का दौर शुरू कर दिया था। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, विज्ञानियों, सेना व आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को बाजार भाव से मुआवजा दिया जाएगा।

जोशीमठ में पिछले पांच दिनों से दो होटलों के भवनों को हटाने को लेकर गतिरोध चल रहा था। इनमें एक होटल का भवन पांच मंजिला और दूसरे का छह मंजिला है। ये दोनों होटल लगातार झुक रहे हैं, जिन्हें आसपास के भवनों के लिए खतरा मानते हुए प्रशासन ने असुरक्षित श्रेणी में रखा है।

विज्ञानियों ने भी इन्हें ध्वस्त करने का सुझाव दिया था। इसमें गतिरोध इसलिए था, क्योंकि होटल स्वामी व अन्य होटल ध्वस्त करने से पहले मुआवजा की दरों को तय करने की मांग कर रहे थे। गुरुवार को इनमें दरारों के साथ ही झुकाव भी बढऩे लगा था। सुबह इस संबंध में वार्ता शुरू हुई और इसके बाद होटल स्वामियों ने इन्हें ध्वस्त करने को सहमति प्रदान कर दी, जोशीमठ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गुरुवार की सुबह भूधंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम राहत के वितरण व दर निर्धारित करने को गठित समिति के साथ बैठक से हुई।
इस दौरान प्रभावितों ने बदरीनाथ महायोजना के तहत तय पुनर्वास के फार्मूले के अनुसार ही मुआवजा देने की मांग की। इस फार्मूले में कुल संपत्ति के मूल्य का छह गुना मुआवजा दिया जाता है। समिति के सदस्य इसी मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावितों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाएगा।

उत्‍तरकाशी में देर रात को महसूस किए गए हल्के भूकंप के झटके, 2.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता

0

उत्तरकाशी, उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में गुरुवार देर रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के अनुसार जनपद की किसी भी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

दिसंबर माह में भी उत्‍तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 18 दिसबंर को उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली थी। धरती का कंपन महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्‍तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है।

बता दें कि 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। इसके बाद 1999 के भूकंप ने भी उत्तरकाशी को डराया था |

कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी, चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दर

0

 

देहरादून, जोशीमठ में भूधंसाव को लेकर आज धामी कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक में जोशीमठ में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास और राहत पैकेज को लेकर मंत्रिमंडल में कई अहम् फैसले लिए गए है। विशेष कैबिनेट बैठक में आज जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया गया। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बसाने की है।

45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की दी मंजूरी |
पांच जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट ने किया चिन्हित
चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दर, एक हजार की किराए राशि कैबिनेट ने बढ़ाई।
कैबिनेट में मौजूद मंत्रियों ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला।

जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन।
राहत शिविरों में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे।
यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा।

विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे
बड़े पशुओ के लिए चार 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे |

नवंबर महीने से 6 महीने के लिए बिजली और पानी के बिल माफ किये गए |
साल तक सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट |
वाणिज्यक व सरकारी बैंक की किस्त पर एक साल तक रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे |
लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराने वालों को नहीं देना पड़ेगा पेपर को लेकर कोई भी पैसा, बस का किराया भी नहीं देना होगा |
अगली कैबिनेट बैठक में आएगा सख्त नकल कानून |
नकल कराने वालों पर उम्र कैद तक की सजा और सारी संपत्ति जब्त की जाएगी, देश का सबसे सख्त क़ानून बनेगा |

खास खबर : पेपर लीक का मामला, पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा हुई निरस्त

0

हरिद्वार, उत्तराखंड़ में फिर पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पूरी भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा निरस्त होने से इस परीक्षा में शामिल हुए 114071 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर आठ जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

इस भर्ती परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोग के अनुसार पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा में 114071 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। जबकि 44139 अभ्यर्थी इस परीक्षा में गैरहाजिर रहे थे। प्रदेश के 13 जनपदों में 598 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मुख्यालय के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की ओर से पटवारी, लेखपाल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का मामला सामने आने के बाद आयोग की अन्य परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं।
यूकेएसएसएससी के बाद अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मुख्य मुख्यालय से परीक्षा लीक हो जाने से अभ्यर्थियों की उम्मीदें टूटती नजर आ रही हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक से परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

जोशीमठ में भू धंसाव से बढ़ रही घरो में दरारे, 723 भवन हुए चिन्हित, 131 परिवारों को किया गया अस्थाई विस्थापित

0

चमोली, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू धंसाव को लेकर जारी आपदा प्रबंधन संबंधी बुलेटिन के अनुसार भू-धंसाव के कारण नगर क्षेत्र में कुल 723 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है। जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर के साथ ही जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 2205 क्षमता के 491 कक्षों/हॉलों को चिन्हित किया गया है।
53 प्रभावित परिवारों को रू 5000.00 प्रति परिवार की दर से घरेलू सामग्री हेतु धनराशि वितरित की गयी है तथा 10 तीक्ष्ण/पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के प्रभावितों को प्रति भवन 1.30 लाख की दर से धनराशि वितरित की गई। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाधान्न किट एवं कंबल वितरित किये गये हैं, कुल 70 खाद्यान्न किट, 70 कम्बल एवं 570 ली. दूध प्रभावितों को वितरित किया गया है तथा कुल 80 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है।

प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए बेहतर से बेहतर मुआवजा दिया जाएगा : मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री बोले, हित धारकों काे बेहतर से बेहतर मुआवजा दिया जाएगा, समिति के साथ की बैठक - हिन्दुस्थान समाचार

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण एवं पुनर्वास पैकेज की दर निर्धारित किए जाने हेतु गठित समिति के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर गठित समिति के सदस्यों के सुझावों पर बाजार दर तय की जाएगी। प्रभावित हितधारकों के हितों का पूरा ध्यान रखते हुए बेहतर से बेहतर मुआवजा दिया जाएगा।

बाहर कोई गलत संदेश न जाए :

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को मानसिक रूप से भी सबल बनाना है। सरकार की ओर से अधिकतम जो हो सकता है, वह किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी में औली में गेम्स होने है। कुछ महीने बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। हमें यह भी देखना होगा की जोशीमठ से बाहर कोई गलत संदेश न जाए, ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित न हो। इसका हम सबको ध्यान में रखते हुए काम करना है।
इसके साथ साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनील आइटीबीपी कैंप में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, और भूधंंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों, जिला प्रशासन, पुलिस एवं आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। सीएम ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी सबसे बडी जिम्मेदारी है।
उन्होंने लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने भूधंंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों से भी वार्ता की और जोशीमठ में भूधंंसाव कारणों में चल रहे अध्ययन और शोध के बारे में जानकारी ली। जिसमें वैज्ञानिकों ने अब तक की जांच के बारे में अवगत कराया
मीटिंग की अगली कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को आपदा की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रभावित हैं, उनकी जान माल की सुरक्षा करते हुए उनके लिए आगे का रास्ता बनाना हमारी प्राथमिकता है, सीएम ने कहा की जिन लोगों के मकान, दुकान, व्यवसाय प्रभावित हुए है उन सभी को अंतरिम सहायता के रूप में 1.50 लाख तत्कालीक रूप से दिए जा रहे हैं। प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। कतिपय लोग जोशीमठ को लेकर गलत माहौल बना रहे है। इससे हमारे लोगों का नुकसान हो रहा है उनकी आर्थिकी प्रभावित हो रही है।

राज्य के आईएएस अधिकारी एक दिन का वेतन जोशीमठ पीड़ितों के लिए करेंगे दान

0

देहरादून, प्रदेश के जोशीमठ में आई आपदा को लेकर उत्तराखंड राज्य के आईएएस अफसर एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दान करेंगे।
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने दी जानकारी दी कि उत्तराखंड के सभी आईएएस अफसर एक दिन का वेतन आपदा निधि में जमा कराएंगे।

बालिका इंटर कालेज नमजला की 57 साल बाद 7.82 लाख से होगा रंगरोगन और मरम्मत कार्य

0

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की एक ओर मुहिम रंग लाई। मरम्मत तथा रंग रोगन से महफूज़ खंडहर जैसा दिख रहे बालिका इंटर कालेज नमजला को 57 साल के बाद 7.82 लाख रुपए स्वीकृत मिल गये है। अब विद्यालय भवन एक माह के बाद चमकने लगेगा। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को धनराशि भेज दी गई है।
विकास खंड मुनस्यारी में बालिकाओं की शिक्षा के लिए बने एकमात्र राजकीय बालिका इंटर कालेज नमजला का मुख्य भवन सन् 1965 में बनाया गया था।
57 साल में भवन की मरम्मत तथा रंग रोगन के लिए कोई भी बजट विद्यालय को नहीं मिला।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस कालेज की बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं ने इस समस्या से अवगत कराया। फिर क्या था जिपंस जगत मर्तोलिया विद्यालय की स्थिति में बदलाव की मुहिम में जुट गए। उन्होंने प्रस्ताव बनाकर मुख्य शिक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ से अग्रसारित कर प्रस्ताव को निदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड को भिजवाया।
बीते दिनों देहरादून जाकर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी से मुलाकात कर विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि डीजी शिक्षा ने 7.82 लाख रुपए स्वीकृत कर ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट को बजट जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राबाईका नमजला की भवन की स्थिति में सुधार के लिए यह कार्य बेहद जरूरी था।
उन्होंने बताया कि इस कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के लिए सामुहिक निगरानी की जायेगी। इस बजट की स्वीकृती मिलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

हिमालय क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए निकाली जायेगी “हिमालय बचाओ यात्रा”

0

पिथौरागढ़, उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य संगठन ने उत्तराखंड हिमालय क्षेत्र में 22 सालों के भीतर हिमालय को कुचलने पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग वर्तमान सरकार से की। उन्होंने कहा कि आज पक्ष एवं विपक्ष दोनों चिंताएं जाहिर करने की होड़ में लगी हुई है। हिमालय क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए शीघ्र “हिमालय बचाओ यात्रा” निकाली जाएगी।
संगठन की बैठक में पंचायत सदस्यों ने कहा कि उत्तराखंड में केरला की तरह पंचायतों की मजबूती तथा स्वायत्तता के लिए विधायी संस्था ने कुछ भी नहीं किया। यही स्थिति नगर निकायों की भी है।
बैठक में सदस्यों ने कहा कि उत्तराखंड में जोशीमठ जैसे अर्लाम की घंटी बहुत बार बज चुकी है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने कहा कि उत्तराखंड में हिमालयी क्षेत्रों के लिए एक वैज्ञानिक निर्माण कार्य की नीति बनाने के मांग की जाती रही है। हिमालय क्षेत्र को सुरंग वाली जल विद्युत परियोजनाओं, होटल एवं रिसोर्ट के लिए बेचने में सभी सरकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि हिमालय का बार बार कत्लेआम किया जा रहा है। मानवजनित आपदाओं से बेघर होने वाले परिवारों के पुनर्वास के लिए एक नीति तक नहीं बनी है। सरकार अपनी मर्जी से राहत एवं पुनर्वास करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र को इन सरकारों के कत्लेआम से बचाने के लिए हिमालय बचाओ यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तिथि जल्दी घोषित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि हिमालय का मूल्य जनता तथा सरकार समझे उसके लिए जागरुकता जरूरी हो गया है।
बैठक में हरेंद्र बिष्ट, ममता चौहान, दिव्या बिष्ट, राजेन्द्र सिंह धामी, कल्पना महर, राजीव जोशी, रामगोपाल वर्मा, हरीश राम, सुंदर आर्य आदि ने विचार व्यक्त किए।