Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 669

महाराज ने हॉस्पिटल सहित अपने क्षेत्र को दी 100 करोड़ 70 लाख की योजनायें

0

एकेश्वर (पौडी)। प्रदेश के पंचायती राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूधार मे 100 करोड़ की लागत सेबन ने वाले हास्पिटल के साथ साथ 60 लाख की लागत के कुल 6 पंचायत भवनों सहित कुल 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किये।
प्रदेश के पंचायतीराज, पर्यटन, लोकनिर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज नेअपन ेविधानसभा क्षेत्र भ्रमण के पहले दिन बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूधार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बैड के शिवहरी उत्तराखण्ड फाउन्डेशन हास्पिटल का शिलान्यास करने के साथ-साथ राजीव नवोदय विद्यालय परिसर में कुल 60 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत कोटा, बल्यूली, ग्वाण तल्ला, जैंतोलीमल्ली, भैड़गांव, पवौली सहित 10-10 लाख की लागत के 6 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया। इसके अलावा श्रीमहाराज ने राजीव नवोदय विद्यालय छात्रावास भवन मुख्य परिसर में 10 लाख की विधायक निधि से कराये गये मरम्मत कार्यों का भी लोकार्पण किया।
इस मौके पर भाजपा पौड़ी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, शिव फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ०शिवहरि, मण्डल एकेश्वर अध्यक्ष गणेश रावत, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, एकेश्वर ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, श्रीबद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा सजवाण, बीरोंखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल, पोखड़ा मंडल अध्यक्ष प्रभु शरण बुड़ाकोटी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र डंडरियाल, जिलामंत्री महिपाल नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख मुकेश कंण्डारी, पाबौ, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी, उपजिलाधिकारी संदीप, राजीव नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य वन्दना, भारद्वाज सहित समस्त प्रधान, बीडीसी सदस्य उपस्थित थे।

सराहनीय- अब जिला चिकित्सालय से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम जिला अस्पताल के लिये मरीजों को मिलेगी निशुल्क वाहन सेवा

0

“जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के सहयोग से इस वाहन सेवा को जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ”|

( देवेंन्द्र चमोली)
रूद्रप्रयाग- जनपद में मरीजों के लिये जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से सौगात मिली है।आज जिला प्रशासन की पहल पर जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग से माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर तक रोगियों को लाने व ले जाने हेतु निःशुल्क वाहन सेवा का विधिवत शुभारंभ हुआ है।
बुधवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रोगियों हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निःशुल्क परिवहन सेवा शुरू होने से रोगियों को राहत मिल पाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि यह निःशुल्क परिवहन सेवा जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग व माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर के मध्य रोगियों को लाने व ले जाने हेतु संचालित की जा रही है, बताया कि यह सेवा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास रुद्रप्रयाग द्वारा वित्त पोषित है।
उक्त निःशुल्क परिवहन सेवा की पहली लाभार्थी इंद्रदेई देवी ने परिवहन सेवा को रोगियों के लिए कल्याणकारी बताया। उन्होंने कहा कि परिवहन सुविधा की अनुपलब्धता वाले रोगी जिला चिकित्सालय से माधवाश्रम चिकित्सालय तक करीब पांच किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर पाएगें, जो कि बहुत बड़ी राहत है।
इस अवसर पर नगर पालिका सभासद सुरेंद्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई, प्रभारी सीएमएस डाॅ. संजय तिवारी, पैथोलॉजिस्ट डाॅ. मनीष, डाॅ. शाकिब हुसैन, प्रधान सहायक कुलदीप कुमोला, कनिष्ठ सहायक अंकित, नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

 

वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया केंद्रीय बजट 2023-24 : महिला सम्मान और वरिष्ठ नागरिकों का बचत में रखा विशेष ध्यान

0

नई दिल्ली, अमृत काल में महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करते हुए कहा कि सरकार ने 2023-24 के लिए राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 5.9 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है। एफएम ने कहा कि सरकार 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.5 प्रतिशत तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच अब तक के सर्वाधिक परिव्यय, 2013-14 में किए गए परिव्यय का नौ गुना” की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे के लिए 2.40 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। उसने कहा कि यह “अब तक का सर्वाधिक परिव्यय” था, जो 2013-14 में किए गए परिव्यय का नौ गुना था। पूंजी निवेश परिव्यय को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 प्रतिशत होगा। राज्यों को प्रोत्साहन देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों को दिया जाने वाला 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक साल और जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग का राज्य समर्थन मिशन तीन साल तक जारी रहेगा।

अमृत काल में महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। जरूरत पड़ने पर इस पैसे की आंशिक निकासी भी की जा सकेगी। वहीं वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगी। 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगीमहिला सम्मान और वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान, मोदी सरकार के बजट में सामने आया ये खास प्रावधान - women respect and special attention to senior citizens in budget

 

इनकम टैक्स के मोर्चे पर लंबे समय बाद राहत, 7 लाख तक सालाना कमाने वालो को नहीं देना होगा कोई टैक्स

नई दिल्ली,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नई कर व्यवस्था का प्रस्ताव किया है, जिसके तहत आयकर छूट की सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है। 2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में नई कर व्यवस्था में आयकर सीमा में 7 लाख तक की छूट की घोषणा की। उसने स्लैबों की संख्या भी घटाकर 5 कर दी, जो इस प्रकार होंगे:

0-3 लाख-शून्य
3-6 लाख -5%
6-9 लाख – 10%
9-12 लाख -15%
12-15 लाख -20%
15 लाख से ऊपर – 30%

बड़े अर्जक के लिए उच्चतम प्रभावी कर की दर 42.7 प्रतिशत से घटाकर 39 प्रतिशत कर दी गई है। वित्त मंत्री ने एक्सचेंजों को खुश करते हुए एलटीसीजी में कोई बदलाव नहीं किया।Aam Budget in Aasan Bhasha: कैसे खींचा गया है पूरा खाका, क्या हैं सरकार की प्राथमिकताएं, बजट का लेखा-जोखा केवल 5 प्वाइंट्स में समझें - what are the priorities of the ...

 

बजट में क्या मिलेगा सस्ता और क्या हुआ महंगा :

आम बजट 2023-24 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। इस बार सराकर ने कई आम चीजों में छूट दिए जाने की घोषणा की है। वहीं सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा किए जाने का भी ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किया है।

आम बजट 2023-24 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है। इस बजट में आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ा है। इस बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए है। इसमें टैक्स स्लैब में भी बड़े ऐलान हुए है। इसमें सराकर ने पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म कर नया टैक्स स्लैब लाया है। इसके अलावा कई सामानों पर टैक्स को कम किया गया है। वहीं कुछ जीचें महंगी भी हुई है। आइए जानते हैं किन चीजों को खरीदने पर अधिक पैसे खर्च होंगे और कहां पैसों की बचत हो सकेगी।

ये हुआ सस्ता :
मोबाइल फोन
कैमरे के लैंस हुए सस्ते
एलईडी टीवी
बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती
टीवी के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटी
ई-कार, खिलौने, साइकिल

वित्त मंत्री के ऐलान के बाद टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क को 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। किचन चिमनी पर बुनियादी सीमा शुल्क 7.5% से बढ़ाकर 15% और हीट कॉइल पर 20% से घटाकर 15% किया गया। इस ऐलान के बाद देशी चिमनियों की कीमत में बढ़ोतरी होगी। एलईडी टीवी और बायोगैस से संबंधित चीजों के दाम भी सस्ते कर दिए गए है।

ईवाहन-मोबाइल होंगे सस्ते :

ईलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली बैटरी पर अब ग्राहकों को कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं करना होगा। वहीं मोबाइल फोन में उपयोग होने वाली लीथियम बैटरी पर लगने वाले सीमा शुल्क को सरकार ने हटा दिया है। इन बैटरियों की कीमत अब कम हो जाएगी। लीथियम बैटरी के दाम कम होने से मोबाइल की कीमतें भी घटेंगी। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर भी भी शुल्क कम होने का असर देखने को मिलेगा। मोबाइल और ई-वाहनों की कीमत कम होगी।

ये हुआ महंगा

सोना-चांदी और प्लेटिनम महंगा होगा। इन धातुओं से बनी इंपोर्टेड ज्वेलरी अब महंगे दामों पर मिलेगी। सिगरेट महंगी होगी, ड्यूटी बढ़ाकर 16 परसेंट की गई। सिगरेट पर आपदा संबंधी ड्यूटी बढ़ाई गई है।

इनकम टैक्स में नई छूट का फायदा इन्हें नहीं मिलेगा :

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम संपूर्ण बजट पेश किया, निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. बजट के दौरान वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब को लेकर बड़ा ऐलान किया है. आयकर छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है | वहीं, सालाना कमाई के अनुसार भी कर की दरों में बदलाव कर दिया गया है हालांकि, यह बदलाव नई टैक्स व्यवस्था में किया गया है यानी जो लोग नई कर व्यवस्था को चुनेंगे, बस उन्हें ही ये छूट मिलेगी, जो लोग पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत डिडक्शन क्लेम करते हैं, उन्हें 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट का फायदा नहीं मिलेगा |

इनकम टैक्स की नई दरों के अनुसार, तीन लाख तक सालाना कमाई पर अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, वहीं 3 से 6 लाख सालाना कमाई पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख सालाना कमाई पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख कमाई पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख कमाई पर 20 फीसदी और 15 से ज्यादा लाख सालाना कमाई पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा |

मालूम हो कि नई टैक्स व्यवस्था को केंद्र सरकार ने एक अप्रैल, 2020 को लागू किया था. नई टैक्स व्यवस्था में नए टैक्स स्लैब बनाए गए थे लेकिन इनकम टैक्स में मिलने वाले सारे डिडक्शन और छूट खत्म कर दिए थे, सरकार 2020 में जो नई टैक्स व्यवस्था लाई थी, उसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन, एचआरए और एलटीए जैसी सारी टैक्स छूट खत्म कर दी थी | इसके अलावा 80 सी के तहत ईपीएफ, एलआईपी, स्कूल फीस, पीपीएफ, होम लोन री पेमेंट, ईएलएसएस में मिलने वाली टैक्स छूट भी नहीं मिलती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 7 करोड़ टैक्सपेयर्स में से सिर्फ 5 लाख लोगों ने ही नई टैक्स व्यवस्था को चुना था. लेकिन अब टैक्स स्लैब में बदलाव के बाद शायद इसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी. जो लोग पीपीएफ, एनपीएस जैसी स्कीमों में निवेश नहीं करना चाहते हैं और तमाम डिडक्शन क्लेम नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए भी नया टैक्स सिस्टम ज्यादा बेहतर है |

2020 में आई नई टैक्स व्यवस्था में सात इनकम स्लैब्स बनाए गए थे, जिसके अनुसार, जिनकी सालाना आय 2.5 लाख तक है, उन्हें टैक्स नहीं देना पड़ता है. जिनकी आय 2.5 लाख से 5 लाख है, उन्हें 5 फीसदी और जिनकी सालाना आय 5 लाख से 7.5 लाख है, उन्हें 10 फीसदी टैक्स देना होता है. जबकि 7.5 से 10 लाख तक की सालाना आय पर 15 फीसदी इनकम टैक्स देना पड़ता है | 10 लाख से 12.5 लाख सालाना कमाई पर 20 फीसदी, 12.5 से 15 लाख सालाना कमाई पर 25 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा सालाना कमाई पर 30 फीसदी टैक्स देना पड़ता है |

नए बदलाव पर क्या बोले एक्सपर्ट्स :

पीएम मोदी सरकार के टैक्स स्लैब में बदलाव के ऐलान को इंडिया टुडे ग्रुप एडिटोरियल एडवाइजर रोहित सरन ने फायदा पहुंचाने वाला बताया | हालांकि, रोहित सरन ने कहा कि यह ऐलान उन्हीं लोगों के लिए फायदेमंद है, जो नई टैक्स प्रणाली से आयकर भर रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस नई टैक्स प्रणाली में लोगों को कम टैक्स देना पड़ता है लेकिन उसके लिए कई तरह की बाकी छूट छोड़नी पड़ती है |
रोहित सरन ने कहा कि केंद्र सरकार दो टैक्स प्रणाली को चालू रखना काफी कन्फ्यूजन वाला फैसला है | रोहित सरन ने आगे कहा कि केंद्र सरकार पिछली टैक्स प्रणाली को बंद करना चाहती है और खास बात है कि ऐसा वह नई टैक्स प्रणाली में छूट के ऐलान के साथ करना चाह रही है. लेकिन इसक असर नहीं दिख रहा है | वहीं केंद्र सरकार के इस ऐलान पर Know The Pulse और Koobera Group के सीईओ डॉ. रवि कुमार ने कहा कि टैक्स स्लैब में इस बदलाव का इंतजार हर कोई कर रहा था | इसका फायदा आम आदमी होगा. उन्होंने आगे कहा कि 7 लाख तक इनकम टैक्स फ्री होना काफी अच्छी बात है, वहीं अधिकतर स्लैब में बदलाव हुआ है, जो भी एक अच्छी खबर है |

जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण व कार्यों में पारदर्शिता लाने के डीएम ने दिए आदेश

0

रुद्रप्रयाग, जनपद के सभी कार्यालयों में आम जनमानस द्वारा दर्ज की जाने वाली समस्याओं एवं आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण करने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संपादन करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेश निर्गत किए गए हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उक्त के सम्बन्ध के आदेश निर्गत करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा सभी पत्राचार एवं पत्रावलियों का संचालन 01 अप्रैल, 2023 से ई-ऑफिस के माध्यम से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में सभी अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी को यह हिदायत दी है कि जन कार्यालयों द्वारा 01 अप्रैल, 2023 से ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संपादित नहीं किया जाएगा तो ऐसे अधिकारियों का माह मार्च का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि उन्हें इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा कि उनके द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तभी उनका माह मार्च, 2023 का वेतन आहरित किया जाएगा। ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य संचालन करने हेतु ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत से समन्वय स्थापित किया जाए।

 

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में, निकाली भव्य ध्वज यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ के बाद हुआ समापन

Bageshwar Dham:पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आए उत्तराखंड के संत, निकाली भव्य ध्वज यात्रा - Uttarakhand Saints Support Bageshwar Dham Baba Pandit Dhirendra Shastri - Amar Ujala ...

उधमसिंह नगर, आजकल चर्चाओं में आये पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में धीरे धीरे संत समाज आगे आने लगे हैं, अब मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उत्तराखंड का संत समाज भी आ गया है। बाजपुर में मंगलवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में विशाल व भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर शुगर फैक्ट्री रोड, मुख्य मार्ग रामलीला ग्राउंड पहुंची। जहां विभिन्न मंदिरों से पहुंचे महंत और संत शामिल हुए। हनुमान चालीसा पाठ के बाद ध्वज यात्रा का समापन किया गया। संतों ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान यात्रा में शामिल विभिन्न मंदिरों के महंत और साधुओं को विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक-एक तलवार देकर सम्मानित किया गया।

धर्म-संस्कृति की पताका विश्व में फहरा रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर : निरंजन स्वामी
भारतमाता पुरम स्थित पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की रीढ़ हैं। जो भारत सहित विदेशों में भी धर्म एवं संस्कृति की पताका को फहरा रहे हैं। जिससे सनातन विरोधी ताकतें उनके विरुद्ध खड़ी हो रही हैं, लेकिन समस्त संत समाज उनके साथ है।

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज समाज को पंडित देवेंद्र शास्त्री जैसे विद्वान महापुरुषों की आवश्यकता है। जो धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण संवर्धन में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।

 

भवन किराया मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन

भवन किराया मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन –  Idea for News

देहरादून (विकासनगर), आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बकाया भवन किराया मिलने पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं मोर्चा के साथियों का अभिनंदन किया | नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा भवन किराए की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था एवं शासन में किराया निर्गत किए जाने को लेकर दस्तक दी थी | नेगी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से अधिक समय से आंगनवाड़ी केंद्रों को भवन किराया नहीं मिल पाया था, जिस कारण भवन स्वामियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जोकि बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन गया था | लगभग एक माह पहले सभी केंद्रों को भवन किराया निर्गत हो चुका है | मोर्चा महासचिव आकाश पंवार एवं दिलबाग सिंह ने कहा कि भविष्य में भी आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे | अभिनंदन कार्यक्रम में- सरोज तिवारी, अंजुल गुप्ता, पिंकी, हिना, रुचि डोगरा, संयोगिता, जयंदरी, बरखा, अंजुम, ज्योति, बबीता, अंजू, रेनू, सारिका, अंजना, सुधा, शालिनी, अंजू गर्ग, सुनीता नेगी, विनीता, सरोज, रुबीना, बबली, एवं मोर्चा के हाजी असद, ओ.पी. राणा, भजन सिंह नेगी के.सी.चंदेल, महेंद्र सिंघल, खुर्शीद अहमद, भीम सिंह बिष्ट, जाबिर हसन, मौजूद थे |

प्रदेश में अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पॉवर पार्क्स की स्थापना हेतु

0

टी.एच.डी.सी. एव ंआर.आर.ई.सी.एल. के मध्य 10 हजार मेगावाट क्षमता के संयुक्त उपक्रम हेतु एग्रीमेन्ट निष्पादित

ऋषिकेश- भारत सरकार की मिनी रत्न ए-श्रेणी की कम्पनी टी.एच.डी.सी. लिमिटेड तथा राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के मध्य दिनांक 30 जनवरी को जयपुर में ज्वांइट वैंचर कम शेयरहोल्डिंग एग्रीमेन्ट पर हस्ताक्षर किए गए।टी.एच.डी.सी. एवं आर.आर.ई.सी. ज्वाइंट वैंचर कंपनी में 74:26 प्रतिशत हिस्से क्रमषः की भागीदारी होगी।राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अघ्यक्ष श्री आशुतोष ए.टी. पेडणेकर तथा प्रबंध निदेशक श्री अनिल ढाका की उपस्थिति में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के तकनीकी निदेशक श्री डी.के. शर्मा तथा टी.एच.डी.सी. के चीफ जनरल मैनेजर (सोलर) श्री एस.एस. पॅवार द्वारा उक्त समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष श्री आशुतोष ए.टी.पेडणेकर द्वारा इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि इस ज्वाइंट वेंचर कम्पनी द्वारा प्रदेश में 10,000 मेगावाट क्षमता की अक्षय ऊर्जा परियोजनायें प्रदेश के विभिन्न स्थानों में चरणबद्व रूप से विकसित की जाऐगी , जिससे सस्ती अक्षय ऊर्जा की प्राप्ति होगी। इस अवसर पर श्री पेडणेकर द्वारा टी.एच..डी.सी. अधिकारियों के साथ मिलकर फ्लोटिंग सोलर और पम्प स्टोरेज हाईड्रोप्लांट को भी राजस्थान में विकसित कराये जाने के लक्ष्यों पर विचार-विमर्ष किया।

श्री पेडणेकर के अनुसार प्रदेश में स्थापित होने वाले इस अल्ट्रा मेगा अक्षय ऊर्जा पॉवर पार्क्स की स्थापना प्रदेश में केन्द्र सरकार के उपक्रम के साथ अक्षय ऊर्जा के विकास की इस तरह की एक अनूठी पहल साबित होगी । राज्य सरकार प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के विकास हेतु हर संभव सहायता एवं सहयोग प्रदान करने हेतु कटिबद्व है।

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक श्री अनिल ढाका द्वारा अवगत करवाया गया कि प्रदेश में 10,000 मेगावाट क्षमता के अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पॉर्क्स की स्थापना से राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ-साथ राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के कार्य-कलापों के दायरे का विकास होगा। टी.एच.डी.सी. के सी.जी.एम. (सोलर) श्री एस.एस. पॅवार द्वारा बताया गया कि इस अल्ट्रामेगा अक्षय ऊर्जा पार्क्स की स्थापना पर लगभग 40,000 करोड रूपये का निवेश होगा तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा जिससे स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर का विकास होगा। पॅवार के अनुसार प्रथम चरण में वर्ष 2025 तक 2000 मेगावाट क्षमता के सोलर पॉर्क्स का विकास किया जाएगा।

खास खबर : फर्जी भर्ती सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चलाए जा रहे भर्ती सेंटर के 4 सक्रिय सदस्य दबोचे

0

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से लेकर आयकर विभाग तक कर डाली फर्जी नियुक्तियां

बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार के लिए लखनऊ के नामी होटल किए जाते थे बुक

फिल्मी अंदाज में चल रहा था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांटने का गोरखधंधा

सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगारों से ऐंठते थे लाखों की रकम, थमाते थे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

झांसे में आकर कई बेरोजगारों की लाखों की रकम डूबने का है अंदेशा

₹60,000 की नगदी, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, प्रिंटर, दर्जन से अधिक चेक बुक समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद

जिला जज कोर्ट समेत आयकर, स्वास्थ्य सहित कई अन्य विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र किए जाते थे जारी

जिलाधिकारी हरिद्वार की फर्जी ईमेल ID तैयार कर, अभ्यर्थियों को ईमेल के माध्यम से भेजे जाते थे नियुक्ति पत्र

बेरोजगार युवा फर्जी विज्ञप्ति से रहें सावधान, ठगी की संभावना होने पर तुरंत करें शिकायत : एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार, बेरोजगार युवाओं की भावनाओं से खेलकर लाखों का मुनाफा कमाने और फिर जिला कोर्ट, आयकर विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर रहे सिंडिकेट से पर्दा उठाते हुए हरिद्वार पुलिस ने गिरोह से जुड़े 04 शातिर अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की है।

ऐसे होता था महाठगी का सारा खेल

सरकारी नौकरी की बांट जोह रहे बेरोजगार युवाओं को फांसने के लिए यह गिरोह अखबारों में विज्ञप्ति निकालता था। गिरोह का बकायदा एक चैनल (कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एवं महिला कल्याण ट्रस्ट नई दिल्ली) बनाया गया था जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में तथा उसकी शाखा लखनऊ से संचालित होती थी तथाकथित ट्रस्ट की एक शाखा कनखल जगजीतपुर में बनाई हुई थी जहां अभियुक्तों को विभिन्न पदों पर तैनात किया गया था।
बेरोजगार युवाओं के आवेदन मिलने पर उन्हें लखनऊ स्थित नामी होटल में इंटरव्यू और पेपर के लिए बुलाया जाता था और फिर जिला कोर्ट आदि विभागों के नाम से जारी फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए हड़प लिए जाते थे।
फर्जी नियुक्ति पत्र ले दर-दर भटकने के बाद युवाओं को ठगी का अह्सास होता था।

जनपद में जगह-जगह चल रहे इस बड़े खेल पर फोकस करते हुए गठित पुलिस टीम ने लगातार एक्टिव रह कर सटीक सूचना के आधार पर कुल 04 अभियुक्तों को भारी मात्रा में इलैक्ट्रोनिक सामान कम्प्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, नकदी, घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले कई मोबाइल फोन तथा अन्य दस्तावेज आदि के साथ दबोचा।
चिन्हित किए गए अन्य फरार अभियुक्तों की भी तलाश की जा रही है।Big breaking :-एक और “फर्जी भर्ती सेंटर” का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़  , 04 सक्रिय सदस्य दबोचे - News Height

ऐसे हुई अभियुक्तों की एक दूसरे से पहचान

यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त खुर्शीद आलम चिश्ती पुत्र स्व0 मकसूद हुसैन निवासी 438/4 गली नम्बर 01 बन्दा रोड कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार द्वारा कनखल हरिद्वार में हरिराम आश्रम की बिल्डिंग में हिल्ट्रोन कम्प्यूटर सैन्टर के नाम से कम्प्यूटर सेंटर का संचालन किया जा रहा था जहां पर

मुख्य अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र शहीद हसन निवासी जैतपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार,
सौरभ कुमार पुत्र रेशम सिहं निवासी लोधीवाला थाना झबरेडा जिला हरिद्वार व
दिनेश डोगरा पुत्र ब्रहमपाल सिंह निवासी-सुल्तानपुर लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा कम्प्यूटर कोर्स किया जा रहा था।
जहां पर यह चारों एक दूसरे के संपर्क में आए।

अब्दुल कादिर द्वारा खुर्शीद आलम, सौरभ व दिनेश डोगरा एवं अपने अन्य साथी नरेन्द्र निवासी- तलहडी बुजुर्ग देवबंद उ0प्र0 की मुलाकात विजय श्रीवास्तव , हर्ष श्रीवास्तव (जिनका ऑफिस लखनउ उ0प्र0 में वेलंगटन चौराहे पर था) के साथ लखनउ में करायी।
विजय श्रीवास्तव व हर्ष श्रीवास्तव द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों के साथ मिलकर कम्यूनिटी हेल्थ महिला कल्याण ट्रस्ट की आड में ऐसे युवक व युवतियों, जिन्हे सरकारी नौकरी की तलाश रहती है व जिसके लिए बेरोजगार युवक/युवतियां मोटे पैसे भी खर्च करने को तैयार रहते हैं, को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल शुरू किया गया।
इसके लिए समाचार पत्रो में बकायदा नौकरी दिलाने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाती थी।
खुर्शीद आलम के हिल्ट्रान कम्प्यूटर सेंटर में ही नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवको/युवतियों के इन्टरव्यू लिये गये व उन्हे जिला प्रभारी, ब्लॉक प्रभारी, पंचायत मित्र, पंचायत शिक्षिका के पद पर लाखो रूपये लेकर नियुक्ति दी गयी व इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड एवं उत्तरप्रदेश में बेरोजगार युवको व युवतियों को जिला कलेक्ट्रेट, ड्रिस्ट्रिक कोर्ट, उपभोक्ता न्यायालय, इंनकम टैक्स विभाग, ओर्डनेंस फैक्टरी देहरादून में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो रूपये की ठगी की गयी व फर्जी नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को थमाये गये।
जब अभ्यर्थियों द्वारा सम्बन्धित विभाग में जाकर नियुक्ति पत्र दिखाने पर भी नौकरी नहीं मिली और नियुक्ति पत्र फर्जी पाये गये व जब इसके सम्बन्ध में अभ्यर्थियों द्वारा गिरोह के सदस्यो से जानकारी की गयी तो उनके द्वारा “वैकेन्सी फुल” होने का कारण बताकर दूसरे विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किया जाता रहा व 01-01 अभ्यर्थी को कई-कई विभागो के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी किये गये।
ठगी की जानकारी होने पर जब अभ्यर्थियों द्वारा गिरोह के सदस्यो पर हिल्ट्रान कम्प्यूटर सेंटर में जाकर दबाव बनाने पर गिरोह द्वारा तुरंत ही आफिस विकास कालोनी कनखल में किराये के कमरे पर शिफ्ट किया गया। लेकिन पुनः अभ्यर्थियों का दबाव बढ़ने पर उक्त आफिस बंद कर मुख्य अभियुक्त अब्दुल कादिर ने जैतपुर लक्सर स्थित अपने घर से गिरोह का संचालन शुरु कर दिया।

सरकारी नौकरी के पोस्ट/पद के हिसाब से तय किये जाते थे रेट

पकडे गये अभियुक्तों द्वारा बेरोजगार युवओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक पद के रेट तय किये गये थे। चपरासी के पद के लिए 05 लाख रूपये व क्लर्क के लिए 08 लाख रूपये व कार्यालय सहायक के लिए 10 लाख रूपये तय की गयी थी रकम।

ट्रेनिंग के नाम पर कई युवको को ओर्डिनेंस फैक्टरी देहरादून के बाहर ड्यूटी पर किया गया था नियुक्त

सम्पर्क में आए कई युवकों को ओर्डनेस फैक्टरी में नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी कर, कोई शक न रहे इसलिए बकायदा गिरोह के सदस्यों द्वारा ट्रेनर बनाकर कई दिनो तक ओडनेंस फेक्ट्ररी के बाहर ही ग्रुप डी की ट्रेनिंग भी करायी गई।

जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं मुकदमें
दिनांक 29.1.2023 को अभियुक्तों के विरुद्ध नौकरी का झांसा देकर पहले कंज्यूमर कोर्ट में, फिर मुजफ्फरनगर कोर्ट में और उसके बाद इनकम टैक्स विभाग गाजियाबाद में नौकरी लगाने के नाम पर ₹880000 की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

शुभम कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी भलस्वागज झबरेड़ा हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में अभियोग पंजीकृत कराया गया कि अभियुक्तगण द्वारा उसकी कंज्यूमर कोर्ट हरिद्वार में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी कर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया।

श्रीमति निशा शर्मा पत्नी शिवकुमार निवासी निवासी विष्णु गार्डन कनखल जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी की बेटी तनु शर्मा परिचित आफताब पुत्र समीम मिर्जा निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर को कंजूमर कोर्ट हरिद्वार, चरथावल, मुरादाबाद में नौकरी लगाने के नाम पर 900000 रुपए की धोखाधड़ी की तथा फर्जी नियुक्ति पत्र दिए गए।

कुमारी रोहिन पुत्री नसीम अहमद ज्वालापुर सराय के द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध सीएमओ ऑफिस हरिद्वार में नौकरी लगाने के नाम पर ₹200000 की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया।

सुरेंद्र प्रताप पुत्र रामगोपाल निवासी भगवानपुर ग्राम खेलपुर से अभियुक्तों द्वारा इनकम टैक्स कार्यालय गाजियाबाद में नौकरी लगाने के नाम पर 1000000 रुपए की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।

शाहरुख पुत्र मेहरबान निवासी रामपुर चुंगी कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कंज्यूमर कोर्ट सहारनपुर में नौकरी लगाने के नाम पर ₹160000 की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया।

अभियुक्तों द्वारा राकेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार से नगर निगम रुड़की तथा सिंचाई विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ₹285000 की धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया।

वादी मोहम्मद आमिर निवासी मोहल्ला घोसियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र साजिद नि0 जैदपुर लक्सर द्वारा प्राइमरी स्कूल में नोकरी लगाने का झांसा देकर 120000/ रुपये , व लखनऊ में ट्रैनिंग के बहाने ले जाकर 40000/ रुपये तथा हाईकोर्ट में क्लर्क के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर कुल ₹ 160000 की धोखाधड़ी की गई

गिरफ्तार अभियुक्त

1. कादिर पुत्र शहीद हसन निवासी जैतपुर लक्सर
2. दिनेश डोगरा निवासी सुल्तानपुर लक्सर
3. खुर्शीद आलम चिश्ती पुत्र मकसूद निवासी बंदा रोड रुड़की
4. सौरभ पुत्र रेशम सिंह निवासी लोधीवाला थाना झबरेड़ा

वांछित अभियुक्त

1- विजय श्रीवास्तव निवासी लखनऊ
2. हर्ष श्रीवास्तव निवासी लखनऊ
3. रिजवान पुत्र शहीद हसन निवासी जैतपुर लक्सर
4. सारिका बानो पत्नी अब्दुल कादिर निवासी जैतपुर लक्सर

बरामदगी-

1-फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र
2-भारी मात्रा में अभ्यर्थियों की शैक्षिक अंकतालिकायें
3-एक दर्जन से अधिक चैक बुक, पास बुक
4-नकदी ₹60000/-
5-मोबाईल फोन-06
6-कम्प्यूटर
7-प्रिंटर आदि

दून में “एप्पल” के नाम पर खुलेआम धोखाधड़ी, लाखों रुपये के नकली एसेसरीज हुई बरामद

0

देहरादून, एप्पल कंपनी की ऑडिट टीम के साथ पुलिस ने दून स्थित चकराता रोड़ में चार मोबाइल दुकानों से एप्पल कंपनी के लाखों रुपये के नकली एसेसरीज की बरामद की, एप्पल कम्पनी के ट्रेडमार्क एवं कापी राइट का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की पैकिंग आर्थोराइज कम्पनी ग्रिफिन आईपी सर्विस प्रा०लि० के ऑडिटर संदीप तंवर निवासी 35 सुमेर नगर, वार्ड न0 12, मानसरोवर जयपुर, राजस्थान, द्वारा कोतवाली नगर आकर तहरीर/सूचना दी गई कि चकराता रोड देहरादून में कुछ दुकानदारों द्वारा एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट मोबाइल एसेसरीज लोगों को गुमराह कर ओरिजिनल बताकर बेच रहे हैं, जिस सूचना में एप्पल कंपनी के ऑडिट टीम व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकराता रोड स्थिति चार मोबाइल की दुकानों
साई मोबाइल (दुकान स्वामी- आकाश चन्द्रा पुत्र ओमप्रकाश चन्द्रा नि0 84 मिलाप नगर रुढ़की हरिद्वार), गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड, देहरादून, (दुकान स्वामी – इंतजार हुसैन पुत्र मुक्तियाज नि0 शिवपुरी अधोईवाला रायपुर दे0दून), सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड, (दुकान स्वामी – शुभम नागपाल पुत्र संजय नागपाल नि0 102 आर्यनगर दे0दून), गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड, देहरादून, (दुकान स्वामी – हरजीत पुत्र अमरीक सिंह नि0 40 अंसारी मार्ग, कोत0 नगर)
पर छापा मारा तो साईं मोबाइल की चैकिंग के दौरान नकली एप्पल कम्पनी के नकली एप्पल मोबाइल कवर 77, नकली एप्पल मोबाइल यूएसबी केबल 09, नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 02 बरामद हुए, जिसमें से 01 एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकालकर शेष मोबाइल कवर, यूएसवी केवल एंव चार्जर को मौके पर सील किया गया।
इसके बाद गढ़वाल मोबाइल पता 13/10 चकराता रोड देहरादून से एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 एप्पल मोबाइल कवर, जिसमें से एक एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष कवरों को मौके पर सील किया गया.
तीसरी दुकान सतगुरु मोबाइल पता 61/57 नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 190, नकली एफ्पल मोबाइल बैटरी 08, जिसमे से एक मोबाइल कवर व एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण हेतु निकालकर शेष को सील किया |
गुरु कृपा मोबाइल 34 चकराता रोड देहरादून से नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एफ्पल यूएसवी केबल 13 व नकली एफ्पल मोबाइल चार्जर 07 मिले, जिसमें से एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष को मौके पर सील किया गया, अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 51/63 कापीराईट एक्ट से अवगत कराया गया।

 

शक्तिमान ट्रक यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमन ठाकुर की 152 वोटो से धमाकेदार जीत

Champawat News:अमन बने शक्तिमान ट्रक खनन यूनियन के अध्यक्ष - Khanan Union  In Tanakpur - Champawat News

टनकपुर(चंपावत)- रविवार को गाँधी मैदान के पालिका सभागार में माँ पूर्णागिरि शक्तिमान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुए, जिसमे अमन ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी मनोज गुप्ता को 152 मतों से शिकस्त दी l अमन को 239 और मनोज गुप्ता को 87 वोट मिले।

चुनाव अधिकारी मनोज कुमार ने बताया यूनियन में 642 वाहन पंजीकृत हैं l आज हुए चुनाव में 326 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमे से 239 वोट अमन ठाकुर और 87 वोट मनोज गुप्ता को मिले। 152 वोटो से धमाकेदार जीत हासिल कर अमन ठाकुर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा उनकी जीत के बाद हर वाहन स्वामी अध्यक्ष हैं, और उनके अधिकारों के लिए सदैव तत्पर रहना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार होगा।वही हम आपको बता दे की शक्तिमान यूनियन के पांच पदों में से चार निर्विरोध पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है। रविवार को केवल अध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न कराया गया जिसने अध्यक्ष पद पर अमन ठाकुर ने भारी मतों से विजय प्राप्त की, अमन ठाकुर के अध्यक्ष पद पर विजय होने के बाद उनके समर्थकों ने जहां जमकर जश्न मनाया वहीं अबीर गुलाल उड़ा व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। अमन ठाकुर के विजय होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सावंत, जीप यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार “मन्नू भाई” दीपक विट्ठल, सहित स्थानीय राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता व शक्तिमान ट्रक स्वामियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

 

‘कला सारथी’ पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. नंद लाल भारती को उत्तरांचल प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

कला सारथी' पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. नंद लाल भारती को उत्तरांचल प्रेस क्लब  ने किया सम्मानित | Voice of Uttarakhand

देहरादून, जौनसार बावर के प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. नंद लाल भारती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ‘कला सारथी’ पुरस्कार से सम्मानित होने पर उन्हें आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में जौनसार बावर महासभा और प्रेस क्लब ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। यह पुरस्कार डॉ. भारती को 26 जनवरी को बैंगलोर (कर्नाटक) में 180 देशों के प्रतिनिधियों औऱ करीब ढाई लाख लोगों की मौजूदगी ने दिया गया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब सभागार में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम के तहत लोक सांस्कृतिक विषयों के साथ-साथ पत्रकारों ने बंधुआ मजदूरी जैसी समस्या पर सवाल खड़े किए। डॉ नंद लाल भारती ने कहा कि मौजूदा समय में जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बंधुआ मजदूरी नहीं है। इस कार्यक्रम में बैठे जौनसार बावर महासभा के अध्यक्ष मुन्ना राणा ने कहा कि वर्षों पूर्व इस समस्या का समाधान किया गया है। यदि ऐसी समस्या जौनसार बावर क्षेत्र में पुनर्जीवित होती है तो जौनसार बावर महासभा इसका निराकरण स्थानीय स्तर पर कर देगी। सवाल-जवाब के दौरान नंद लाल भारती से जाना गया कि लोक संस्कृति को लेकर इतने वर्षों से आपके कार्यक्रम जारी है। इसलिए वे भविष्य में क्या रणनीति होगी, उनका जवाब था कि वे गांव घर और व्यक्ति से यही अपेक्षा करेंगे कि लोग अपनी दुधमुंही भाषा का प्रयोग करें और लगातार करें। इसको जिंदा रखने के लिए पारंपरिक गीत और नृत्य प्रमुख आधार है। इसलिए वे पिछले 37 वर्षों से जौनसारी जनजातीय क्षेत्र के गीत और नृत्य को प्रस्तुत कर रहे है और करते रहेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि कुछ ही माह बाद जौनसार बावर क्षेत्र की लोक भाषा का व्याकरण और शब्दावली सार्वजनिक होने वाली है जिस पर उनके क्षेत्र के दो आईपीएस आफिसर कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य बीएस तोपवाल, मंगेश कुमार, भगवती कुकरेती, विनोद पुंडीर के साथ ही भारतीय दलित साहित्य अकादमी, उत्तराखंड के अध्यक्ष जयपाल सिंह, जौनसार बावर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम पंचोली, आनंद चौहान, डॉ. पूजा गौड, अनिल वर्मा, लोक कलाकार भगत सिंह राही, जौनसारी गायक भारू निराला, जौनसारी गायिका कृपा रांगटा आदि मौजूद थे।

हाईकोर्ट ने समलैंगिक विवाहों को मान्यता देने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में किया स्थानांतरित

0

नई दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को विशेष विवाह अधिनियम, हिंदू विवाह अधिनियम और विदेशी विवाह के तहत अपने विवाह को मान्यता देने की मांग करने वाले कई समलैंगिक जोड़ों की आठ याचिकाओं को सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया। 6 जनवरी को, शीर्ष अदालत ने विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता प्रदान करने के संबंध में सभी याचिकाओं को क्लब और अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। इसने कहा था, चूंकि याचिकाओं के कई बैच दिल्ली, केरल और गुजरात उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित हैं, इनमें एक ही प्रश्न शामिल है, हमारा विचार है कि उन्हें इस न्यायालय द्वारा स्थानांतरित और तय किया जाना चाहिए। हम निर्देश देते हैं कि सभी रिट याचिकाएं इस कोर्ट को स्थानांतरित हो जाएंगी।

प्रधान न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की खंडपीठ ने सोमवार को अपने आदेश में कहा, इस अदालत की राय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में सभी मामले उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित किए जाते हैं। कार्यालय रिकॉर्ड को तुरंत स्थानांतरित करने का निर्देश दिया जाता है। याचिकाएं अब 13 मार्च को सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत के समक्ष सूचीबद्ध हैं। मामले में याचिकाकतार्ओं की ओर से अधिवक्ता अरुंधति काटजू पेश हुईं।

अभिजीत अय्यर मित्रा ने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत एलजबीटीक्यूआईए जोड़ों के बीच विवाह के पंजीकरण का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय से स्थानांतरित की गई याचिकाओं में से एक याचिका प्रस्तुत की। उन्होंने दावा किया है कि अधिनियम ऐसे शब्दों का उपयोग करता है जो लिंग-तटस्थ हैं और समान-लिंग विवाहों को प्रतिबंधित नहीं करते हैं।

ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारक जॉयदीप सेनगुप्ता और उनके साथी रसेल ब्लेन स्टीफंस द्वारा दायर एक अलग याचिका में अदालत से की प्रार्थना की गई है कि भारतीय नागरिक या ओसीआई कार्डधारक के विदेशी मूल के पति या पत्नी ओसीआई के रूप में पंजीकरण के लिए आवेदन करने के हकदार हैं।

पिछले साल 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक जोड़ों द्वारा विशेष विवाह अधिनियम के तहत समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की मांग वाली दो याचिकाओं पर केंद्र और अटॉर्नी जनरल को नोटिस जारी किया था। समलैंगिक जोड़े पार्थ फिरोज मेहरोत्रा और उदय राज द्वारा दायर एक अन्य याचिका में कहा गया है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता न देना अनुच्छेद 14 और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन के अधिकार का उल्लंघन है।

क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर अब लगेगा एक्सट्रा चार्ज, इस बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका

0

नई दिल्ली, देश में बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड से मकान का रेंट भी भरते हैं। पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ जैसे कई प्लेटफॉर्म्स ने क्रेडिट कार्ड से रेंट भरना फायदे का सौदा भी बना दिया है। हालांकि अब ऐसा करना महंगा पडऩे वाला है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1 फीसदी फीस वसूलेगा। यह नियम 1 फरवरी, 2023 से प्रभावी होगा।

अभी तक बैंक ऑफ बड़ौदा इस तरह के ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क वसूला नहीं करता था। इस कारण कई किराएदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिच्कि, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या क्कढ्ढ एड्रेस डाल देते थे और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे। हालांकि ये थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं।

इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रेंट का एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करने का ऐलान किया था। प्रोसिसिंग फीस 20 अक्टूबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं। वहीं, एसबीआई का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए रेंट पेमेंट्स पर एक्सट्रा चार्ज लग रहा है। कंपनी एसबीआई कार्ड के जरिए किए गए रेंट पेमेंट्स पर 99 रुपये और जीएसटी चार्ज कर रही है।

बड़कोट के राना गांव में तीन आवासीय मकानों में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

0

उत्तरकाशी, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में मध्य रात्रि को तहसील के राना गांव में तीन आवासीय मकानों में आग लग गई। सूचना पर रात को ही पुलिस व फायस सर्विस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जिसने ग्रामीणों के साथ कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मकानों में रखा सारा खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जन व पशुहानि नहीं हुई है।

विकास खंड नौगांव का राना गांव यमुनोत्री धाम से लगी गीठ पट्टी में स्थित हैं। यहां सोमवार रात करीब डेढ़ बजे गांव के बीचोंबीच अचानक आवासीय मकानों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने तीन मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास के साथ घटना की सूचना पुलिस व फायर सर्विस को दी।
जिस पर रात को ही फायर सर्विस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई थी। जिसने गांव वालों के साथ कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया और आग को अन्य मकानों में फैलने से रोक लिया गया। हालांकि तब तक इन तीनों आवासीय मकानों में रखा खाद्यान्न व घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था।

अग्निकांड में गांव के राजेंद्र सिंह, सोवेंदर सिंह व भरत सिंह का मकान जल कर राख हो गया है। जबकि एक अन्य मकान भी आंशिक रुप से प्रभावित हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि शॉर्ट सर्किट को भी आग लगने का कारण बताया जा रहा है। गांव के मुकेश पंवार ने तहसील प्रशासन से क्षति का आंकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।