Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 647

प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा स्वस्थ्य शरीर व मन से बढ़कर नही कोई धन

0

देहरादून, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित प्रेस क्लब में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जहां प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। रविवार को आयोजित हुये इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंची कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर बेहद खुशी है कि पत्रकार मित्रों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए क्लब द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन कई वर्षों से किया जा रहा है।कहा कि पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तंभ हैं ऐसे में वह दिन रात खबरों को लेकर भाग दौड़ के साथ काम करते हैं और वह स्वयं भी और अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिवरों के आयोजनों से उन्हें अपने शरीर की जांचे कराने का अवसर प्राप्त होता है व अपनी बीमारियों के बारे में भी पता चलता है ,ऐसे में ऐसे शिविर लगाए जाने चाहिए।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी लाइफ भागदौड़ भरी हो गई है ऐसे में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नही दे पाते हैं इसके बावजूद यह जरूरी है कि हम अपने लिए एक रूटीन तय करें और उस पर कायम रहें। हमारी दिनचर्या सुनिश्चित हो तो इससे तनाव घटता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। व्यायाम और योग से आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही बेहतर हो सकता है।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से हमारे डॉक्टरों ने कार्य किया ठीक उसी प्रकार से दिन रात हमारे पत्रकार साथियों ने भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए हम सब तक खबरों को पहुंचाया।आज हमारे पत्रकार मित्रो का जीवन चुनोतियो से भरा हुआ है वह अपने परिवार को समय नही दे पाते हैं ऐसे में उनके स्वास्थ्य के प्रति जो चिंता प्रेस क्लब व स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई वह सराहनीय है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डॉक्टरों जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ. निधि रावत, डॉ. राजेन्द्र खंडूरी,डॉ.डीएल शाह , डॉ. प्रेरणा गुप्ता, डॉ. दिव्या, डॉ. यूसुफ रिजवी सहित कई अन्य डॉक्टरों को सम्मानित किया साथ ही सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

स्वास्थ्य शिविर में परामर्श विशेषज्ञ नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं।इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए।वहीं क्लब में आयोजित कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा नेत्र रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं।

इस अवसर पर महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. विनीता शाह जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय जैन जी, दून मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष सयाना जी,प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, महामंत्री विकास गुसाईं, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, सम्प्रेक्षक मनोज जयाड़ा सदस्य कार्यकारिणी दयाशंकर पांडेय, बालम सिंह तोपवाल, प्रवीन बहुगुणा, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज, भगवती प्रसाद कुकरेती सहित पत्रकार साथी व उनके परिजन मौजूद रहे।

ग्राम तिवाड़, टिहरी की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण पर निकले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

0

पावर वीडर (आधुनिक कृषि यंत्र ) से की खेतों की जुताई।

थौलधार, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को तिवाड़ गांव ( वि०ख० थौलधार ), टिहरी में दिन की शुरुवात खेतों में जुताई से की। उन्होंने होमस्टे स्थित खेतों में पावर वीडर से जुताई की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री  धामी ग्राम तिवाड़ की पगडंडियों में प्रातः काल भ्रमण को निकले। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री  धामी ने गांव में स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया एवं ग्राम वासियों की सराहना की।

 

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं एवं बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने ग्राम वासियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन तक पहुंचे इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार एवं आमजन के बीच परस्पर संवाद भी विकास में अपनी अहम सहभागिता निभाता है। गांव के विकास से ही उत्तराखंड का विकास संभव है।May be an image of 1 person and outdoors

चार धाम हेतु अब तक हुए 1,14,553 पंजीकरण, जानिए कैसे करें

0

केदारनाथ के लिए 62,993 एवं बद्रीनाथ नाथ के लिए हुए 51,557 पंजीकरण

देहरादून / नई दिल्ली 25 फरवरी 2023 : 21 फरवरी से प्रारंभ हुए चार धाम के लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण की कुल संख्या 1 लाख से अधिक पहुँच गई है। राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी आँकड़े के अनुसार आज शनिवार तक कुल 1,14,553 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया ।

इस वर्ष चार धाम हेतु पंजीकरण के लिए चार माध्यम अपनाए गये हैं। श्रद्धालु यात्रा के लिए वेबसाइट, कॉल के द्वारा , व्हाट्सएप और मोबाइल ऐप के जरिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जहाँ अब तक वेबसाइट के जरिए 92,397 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया गया वहीं मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप
के जरिए क्रमश: 14,910 और 7,246 श्रद्धालु पंजीकृत किए गये। श्रद्धालु https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । व्हाट्सएप द्वारा रेजिस्ट्रेशन कराने के लिए +91 8394833833 नम्बर पर
“Yatra” टाइप कर भेजना होगा।

श्रद्धालुओं के लिए यात्रा संबंधी जानकारी एवं सुझावों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है । इन हेल्पलाइन नम्बरों में चार धाम टोल फ्री नं. 1364 तथा 0135-1364 (अन्य राज्यों के लिए) , चार धाम कंट्रोल रूम नं. 0135-2559898, 2552627, आपदा प्रबंधन नं. 0135-276066, 1070 (टोल फ्री) आदि नम्बरों पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

प्रशासन ने इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं जिनमें डॉक्टरों और चिकित्सीय पेशेवरों की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का भंडारण आदि शामिल हैं।

सीमा डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में ग्राफिक ऐरा फाईन आर्ट के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश

0

ऋषिकेश, स्वच्छता अभियान की मुहिम के तहत नगर निगम द्वारा सीमा डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में ग्राफिक ऐरा फाईन आर्ट के बच्चों ने पैंटिंग के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगांई ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छता के बिना न हम स्वस्थ रह सकते हैं और न ही हमारा देश। जमीन व पानी के साथ वातावरण को भी स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में स्वच्छता मुहिम के तहत स्कूल, कालेजों एवं इंस्टीट्यूटों मेंं चलाये जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम अंतगर्त शनिवार को सीमा डेंटल कालेज एण्ड हास्पिटल में आज फाईन आर्ट के बच्चों सहित सरस्वती विधा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ज्योति विशेष विधालय, केनद्रीय विधालय ,हरि चन्द गुप्ता आर्दश बालिका इण्टर कालेज के बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों एवं गीत संगीत के जरिए अपनी प्रतिभा के दर्शन कराये। साथ ही स्वच्छता के प्रति अपनी भावनाएं उकेंरने के अलावा ब्रश चलाकर सफाई के महत्व को इंगित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए महापौर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं एवं विभिन्न इंस्टीट्यूटों में पेंटिंग एवं विभिन्न कला प्रतियोगिताओं के आयोजित करने का एकमात्र उद्देश्य स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाना है ताकि इसके माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा सके।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गये गंदगी मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य यह भी है।

इस दौरान महापौर ने विजेताओं को पुरस्कृत करने केे साथ तमाम प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने निगम के स्वच्छता मिशन में सकारात्मक सहयोग के लिए संस्थान मैनेजमेंट टीम का आभार भी जताया । इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सीमा डेंटल प्रधानाचार्य हिमांशु एरन, प्रोफेसर प्रेम प्रकाश गुप्ता , सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सहायक नगर आयुक्त , चंद्रकांत भट्ट , जोत्सना आदि मोजूद रहे।

 

भाजपा ने भूमि सर्कल रेट बढ़ाकर महंगाई की आग में घी डालने का काम किया : रविंद्र सिंह आनंदभाजपा ने सर्कल रेट बढ़ाकर मंहगाई की आग में घी डाला :रविंद्र आनंद -

देहरादून, आप के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भूमि के सर्कल रेटों में एका एक 70% से 120% बढ़ाकर महंगाई की आग में घी डालने का काम किया है। उन्होंने कहा इससे आम जनता एवं मिडिल क्लास पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंडवासी पहले ही महगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे है और उस पर सरकार द्वारा एकाएक सर्किल रेट को इस कदर बढ़ाना देवभूमि की जनता की छाती पर कुठाराघात है।

उन्होंने कहा एक आम आदमी अपने पूरे जीवन काल में एक बार ही मकान बना पाता है और इस प्रकार सर्कल रेट बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी का मकान बनाने का सपना चकनाचूर कर दिया है उन्होंने कहा सरकार का कैबिनेट में लिया गया यह निर्णय जनविरोधी है जबकि सरकार सबको छत देने की बात करती है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5- 10 सालों में कभी भी इस प्रकार सर्कल रेटो में वृद्धि नहीं हुई है इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकार मनमानी एवं तानाशाही को बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड इस वक्त भू-धसाव का दंश झेल रहा है खासकर जोशीमठ के लोग विस्थापन के लिए जमीन खरीदने की सोच रहे हैं और उसी वक्त सरकार का यह निर्णय उत्तराखंड वासियों के साथ धोखा है उन्होंने सरकार से यह मांग की कि सरकार अपने कैबिनेट के इस निर्णय को निरस्त करते हुए पुराने सर्किल रेट को ही लागू करें।

उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि उत्तराखंड का युवा, ग्रहणी, व्यापारी, कर्मचारी आज सभी आंदोलनरत हैं एवं सड़कों पर है लेकिन सरकार का रवैया उनके प्रति उदासीन है एवं इस प्रकार के निर्णय लेकर सरकार जनविरोधी साबित हुई है उन्होंने कहा कि इसका सीधा प्रभाव आगामी चुनाव पर पड़ेगा एवं भाजपा सरकार चारों खाने चित्र दिखाई देगी प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक सेमवाल मौजूद रहे।

 

मुंस्यारी को मिला बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन अवार्ड, पर्यटन शिखर सम्मेलन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया ग्रहण

बड़ी खबर(नई दिल्ली) मुनस्यारी को मिला यह डेस्टिनेशन का अवार्ड. पर्यटन शिखर  सम्मेलन में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया ग्रहण।। - Uttarakhand ...
अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव एवं आगामी चारधाम यात्रा पर्यटन को नई ऊँचाई पर स्थापित करेगी : महाराज

नई दिल्ली/देहरादून, अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव और आगामी चार धाम यात्रा देश में पर्यटन उद्योग के लिए एक नया मानक स्थापित करते हुए पर्यटन उद्योग को अपने क्षितिज तक पहुँचाएगी, पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने आज नई दिल्ली में आयोजित पर्यटन शिखर सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए ये बातें कही। शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने उत्तराखंड में पर्यटन संबंधी अनेक गतिविधियों व योजनाओं के बारे में उपस्थित दर्शकों को अवगत कराया। इसके साथ ही टूरिज्म सर्वे अवार्ड में मुंस्यारी को बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन का अवार्ड मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पर्यटन के प्रति राज्य सरकार की दूरगामी सोच और उत्तराखंड को बेहतर राज्य बनाने में जुटे हर जन को समर्पित है।

उन्होंने बताया कि आगामी चार धाम यात्रा के लिए मंगलवार से प्रारंभ हुई पंजीकरण प्रक्रिया में अब तक लगभग 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पंजीकरण किए जा चुके हैं। इस बार चार तरह से पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। लोग ऑनलाइन, ऐप के द्वारा, ऑन कॉल और व्हाट्सएप के जरिए अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। उन्होंने कहा, “केवल तीन दिनों में इतना पंजीकरण होना अपने आप में ही विश्व रिकॉर्ड है तथा हम आशा करते हैं कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। प्रशासन ने चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की उचित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं जैसे डॉक्टरों और चिकित्सीय पेशेवरों की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का भंडारण आदि, साथ ही यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम में चल रहे परियोजना कार्य की पूर्ति यात्रा प्रारंभ से पूर्व हो जाएगी”।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड आने वाले यात्रियों के लिए शैव, शाक्त, वैष्णव, नवग्रह, गोल्जू, नरसिंह, गुरुद्वारा, हनुमान, नाग देवता, स्वामी विवेकानंद आदि धार्मिक सर्किटों का भी निर्माण किया है। श्रद्धालु इन धार्मिक स्थानों पर जाकर पूजा पाठ कर प्रश्नों का लाभ उठा सकते हैं।

महाराज ने बताया कि आगामी योग महोत्सव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में 1 से 7 मार्च, 2023 तक योग और आध्यात्मिकता की अंतरराष्ट्रीय राजधानी ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (IYF) 2023 का आयोजन किया जा रहा है। योग महोत्सव में देश के प्रसिद्ध योग संस्थानों जैसे ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ़ लिविंग, कृष्णामाचारी योग मंदिरम, कैवल्यधाम, शिवानंद आश्रम आदि के योगाचार्य भाग लेंगे। इसमें देश विदेश से लोग हिस्सेदारी करेंगे। उन्होंने आगे कहा, “योग महोत्सव में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन हो इसे सुनिश्चित करने के लिए पर्यटन विभाग ने टूर ऑपरेटर्स के लिए प्रोत्साहन योजना भी शुरू की हैI हाल ही में हमने गुजरात के चार शहरों में पर्यटन से संबंधित रोडशो आयोजित किये जिन्हें भारी सफलता मिली। इसके परिणाम स्वरूप गुजरात से बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त रोडशो के दौरान हुई B2B मीटिंग के जरिए पर्यटन संबंधी कारोबार में भी भारी वृद्धि होने की उम्मीद है। आगे भी हम अलग अलग राज्यों में रोडशो की योजना बना रहे हैं।
कल अनुबंधित हुए खरसाली से यमुनोत्री रोपवे परियोजना के बारे में बताते हुए श्री महाराज ने कहा कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए यमुनोत्री पहुंचना आसान हो जाएगा। खरसाली से यमुनोत्री धाम तक का यह रोपवे माँ यमुना के ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन धामों को एक साथ जोड़ने व उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाओं में एक और नये अध्याय का काम करेगा। इस रोपवे परियोजना के माध्यम से श्रद्धालुओं के अलावा आम पर्यटक को भी राज्य के अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देख आनंद का अनुभव कर पाएँगे। इस रोपवे परियोजना के पूरे होने से श्रद्धालुओं को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

नई दिल्ली स्थित एक होटल में आयोजित पर्यटन शिखर सम्मेलन और पुरस्कार समारोह में केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल व प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान, पर्यटन सचिव अरविंद सिंह, चैयरमैन आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़ व राज चेंगप्पा आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को मिली बड़ी राहत

0

देहरादून, उत्तराखंड वन विभाग के पूर्व प्रमुख राजीव भरतरी को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल(कैट) की तरफ से आज बड़ी राहत मिली है। उनके पूर्व के स्थानांतरण के आदेश पर रोक लगाते हुए न्यायाधीश ओम प्रकाश की एकलपीठ ने उनकी उसी पद पर बहाली के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड सरकार ने अपने 25 नवंबर 2021 के एक आदेश से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध पेड़ कटान, अवैध निर्माण और घोटालों को लेकर मुख्य वन संरक्षक (हॉफ) राजीव भरतरी को प्रशासनिक आधार पर हटा दिया था। इसके खिलाफ राजीव उच्च न्यायालय आए थे जिसके बाद न्यायालय ने नवनियुक्त विभागाध्यक्ष की शक्तियों पर रोक लगाई थी और वरिष्ठ आईएफएस राजीव भरतरी को सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) की नैनीताल बेंच से अपने मामले में न्याय लेने को कहा था।
उच्च न्यायालय ने कैट से शीघ्र सुनवाई कर निर्णय तक पहुंचने को कहा जिसके बाद 20 और 21 फरवरी को कैट ने अंतिम सुनवाई कर निर्णय को 21 फरवरी 2023 को सुरक्षित रख लिया था। आज कैट के न्यायाधीश ओम प्रकाश की एकलपीठ ने आदेश सुनते हुए भरतरी के स्थानांतरण आदेश को गलत बताया। साथ ही न्यायालय ने सरकार को उन्हें वापस उसी पद पर नियुक्ति देने के आदेश दिए हैं।

प्रदर्शनकारी को फंडिंग मामले का पर्दाफाश ना करने पर पुलिस पर उठाये सवाल, पत्थरबाजो से ज्यादा घातक है फंडिंग करने वाले : मोर्चा

0

प्रदर्शनकारी फंडिंग मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस क्यों लगी हांफने -मोर्चा #फंडिंग करने वाले हों शीघ्र बेनकाब | #फंडिंग करने वाले व पत्थरबाजों पर हो रासुका के तहत कार्रवाई | #पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते हुआ लाठीचार्ज | #डीआईजी का कथन कि असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, तो फिर बेरोजगारों पर क्यों दर्ज हुए मुकदमे.. !

देहरादून (विकासनगर), जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लगभग 10-12 दिन पहले एसएसपी/डीआईजी, देहरादून श्री दिलीप सिंह कुंवर ने दावा किया था कि बेरोजगार आंदोलन को कुछ कोचिंग सेंटर्स
व राजनीतिक दलों के कुछ नेताओं द्वारा किसी खास मकसद से फंडिंग की गई, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई, जोकि अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ा करता है !उक्त फंडिंग मामले का पर्दाफाश होना बहुत जरूरी है | अगर इसी प्रकार फंडिंग के माध्यम से आंदोलन हुए तो उत्तराखंड जैसे प्रदेश को जे एंड के जैसा बनने में देर नहीं लगेगी | अगर आंदोलन मेंकोई फंडिंग नहीं हुई है तो डीआईजी का बयान निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है | नेगी ने कहा कि फंडिंग के माध्यम से आंदोलन करने को उकसाने वाले व पत्थरबाजों के आकाओं/ साजिशकर्ताओं पर रासुका के तहत कार्रवाई होनी चाहिए | नेगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की नाकामी के चलते बेरोजगारों पर लाठीचार्ज की नौबत आई, जिसकी मोर्चा घोर निंदा करता है एवं पुलिस- प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग सरकार से करता है| मोर्चा पहले भी राज्य गठन से लेकर आज तक हुई तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर चुका है | नेगी ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि डीआईजी का कहना है कि असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की गई, तो फिर बेरोजगारों पर क्यों मुकदमे दर्ज किए गए ! पत्रकार वार्ता में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह व के.सी. चंदेल मौजूद थे |

 

 

उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिण्टन क्लब ने चलाया सफाई अभियान

0

देहरादून , सचिवालय बैडमिण्टन क्लब के तत्वाधान में नगर निगम, देहरादून के सहयोग से शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया। क्लब के सदस्यों द्वारा बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन, देहरादून के परिसर से प्रारम्भ करते हुए परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सफाई की गयी। इस अभियान में नगर निगम, देहरादून द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। क्लब के सदस्यों एवं नगर निगम, देहरादून के कर्मियों द्वारा परेड ग्राउण्ड के चारों ओर बिखरी पॉलिथीन की थैलियाँ, प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स इत्यादि के पैकेट एकत्रित किये गये। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर अत्यधिक मात्रा में कूड़ा बिखरा हुआ रहता है। शहर के मध्य स्थित होने तथा खेल के मैदान के कारण यहाँ पर अत्यधिक मात्रा में लोगों की आवाजाही रहती है। लोग अपने साथ लाई गयी खाद्य सामग्री के सेवन के उपरांत थैलियाँ, प्लास्टिक की बोतल इत्यादि इधर-उधर फेंक देते हैं। नगर निगम, देहरादून की ओर क्लब को दस्ताने, कूड़ा निस्तारण थैलियाँ तथा इकट्ठा किये गये कूडे़ को डपिंग ग्राउण्ड तक ले जाने के लिए वाहन भी प्रदान किया गया। इस अभियान के दौरान 02 ट्राली कूड़ा एकत्र किया गया।

क्लब के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल शुक्ल द्वारा अवगत कराया गया कि क्लब खेल के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में अपना योगदान देता रहता है। पूर्व में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग के विरूद्ध एवं जीरो वेस्ट के संबंध जागरूकता लाने के लिए क्लब कार्य करता रहा है। उन्होंने लोगों से यह अपील की कि कूड़े को कूड़ेदान में डाला जाय। जब तक व्यक्ति स्वयं में यह अनुशासन नहीं लायेगा, तब तक स्वच्छता अभियान का उद्देश्य को पूरा नहीं होगा।

इस अवसर पर क्लब के महासचिव  प्रमोद कुमार, संयुक्त सचिव  जे0पी0 मैखुरी एवं  संजय जोशी, कार्यकारिणी सदस्य  पुष्कर नेगी, संदीप कुमार,  राजीव नयन पाण्डे, डॉ आशीष कुमार मिश्र,  रमेश बर्त्वाल, सुनील लखेड़ा,  देवेन्द्र रावत,  राजेन्द्र रतूड़ी,  शारदा शर्मा,  गोदावरी रावत तथा क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, पहाड़ की बेटी रचिता जुयाल अल्मोड़ा की नई कप्तान

0

देहरादून, शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। अल्मोड़ा एसएसपी भी बदले गए है उनकी जगह पहाड़ की बेटी आईपीएस रचिता जुयाल को एसएसपी अल्मोड़ा बनाया गया है।आईपीएस अमित श्रीवास्तव को एडीसी राज्यपाल की जिम्मेदारी मिली है। आईपीएस प्रदीप कुमार राय को 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार कमांडेंट की जिम्मेदारी मिली है।

इससे पूर्व आईपीएस रचिता जुयाल एडीसी गवर्नर के पद पर तैनात थी। रचिता बागेश्वर जिले की एसपी भी रह चुकी हैं। पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें 2020 में अपना एडीसी नियुक्त किया था। गौरतलब है कि रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं। पिता की देखा-देखी उन्होंने भी पुलिस सेवा में आने का मन बनाया। साल 2015 में उन्होंने UPSC क्लियर किया और आईपीएस अधिकारी बन गईं।

उत्तराखंड : शासन ने किए 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले | LOKPAKSH हमारा उत्तराखण्ड

पंतनगर विश्वविद्यालय की बेटियों ने लहराया परचम, बड़ी कंपनी में देंगी अपनी सेवाएं

0

नैनीताल, उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ हवाई सेवा में भी अहम योगदान देने वाली उत्तराखंड की बेटियों ने एक बार फिर शिक्षा जगत में नया परचम लहराया है पंतनगर विश्वविद्यालय में लगातार छात्राएं अपने बौद्धिक विकास की क्षमताओं का जहां झंडा बुलंद किए हुए हैं, वहीं विभिन्न बड़ी कंपनियों में भी अपना अहम योगदान देकर देश की सेवा भी यहां की बेटियां कर रही है | इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला जब विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदान (प्रोफेशनल्स असिस्टेंट फाॅर डेवलपमेन्ट एक्षन) एनजीओ द्वारा साक्षात्कार के आधार पर 12 विद्यार्थियों क्रमशः गीतांषी लेखवार, ज्योत्सना फर्त्याल, वत्सला देउपा, हिमानी बिष्ट, प्रेरणा पखवाल, दिवेश चन्द्र चन्याल, हेमलता धामी एवं नीलम बोरा (बी.एससी. कम्यूनिटी साईंस); ज्योत्सना नेगी (बी.टेक. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर), श्रुति पाण्डेय, प्रियंका कुमारी दास (बी.एससी. एग्रीकल्चर) एवं हिमांषी यादव (बी.एससी. फिशरीज) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज 8.16 लाख प्रतिवर्ष देय होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं दीं। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डा. दीपा विनय ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई दीं।

May be an image of 5 people and people standing

May be an image of 3 people and text

विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी हरिद्वार में करेंगे प्रेसवार्ता

0

देहरादून, पूर्व कानून मंत्री एवं बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी 26-27 फरवरी को हरिद्वार के प्रवासी भ्रमण पर रहेंगे| इस दौरान स्वामी विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में प्रेस को संबोधित भी करेंगे |
बता दें कि विगत दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के अनुसार अपनी बेबाकी के लिए मशहूर पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विधानसभा कर्मियों के निष्कासन को पूरी तरह से गलत बताया और सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर या किसी अन्य स्तर से जो भी सम्भव हो, कर्मचारियों के पक्ष में न्याय संगत कार्यवाही करने का सुझाव दिया था| उन्होंने पत्र में कहा था कि एक ही राज्य में एक ही तरह से लगे कर्मचारियों के साथ अलग अलग भेदभाव किया जाना ठीक नही है | सुब्रमण्यम स्वामी ने पिछले दिनों विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों के पक्ष में उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखकर नई हलचल पैदा कर दी थी। बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी का हरिद्वार भ्रमण का दो दिवसीय प्रोटोकॉल भी जारी हो चुका है| गौरतलब है कि सुब्रमण्यम को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है, प्रशासन ने उनके आगमन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की है । उनके प्रोटोकॉल के अनुसार रविवार 26 फरवरी को वह 8 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग से चलेंगे उसके बाद हरिद्वार में पहुंचकर राज्य अतिथि आवास, डामकोठी में 2:30 बजे से 3:30 बजे तक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस को संबोधित करेंगे। इस बीच सुब्रमण्यम स्वामी हरिद्वार में गंगा आरती सहित अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे |